छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14569)

कांकेर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता सुप्रकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रकाश मल्लिक युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर भी रहा था।

सुप्रकाश मल्लिक पर आरोप है की पिछले 6साल से वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा।

तंग आकर नाबालिग ने इसकी शिकायत बांदे थाना में कर दी। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने तत्काल आरोपी सुप्रकाश मल्लिक की खोजबीन की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आइपीसी 376 और पाक्सो 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया।

 रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेस भर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं रायपुर का भी अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। शनिवार छह अप्रैल से प्रदेश में बारिश के आसार है। साथ ही रविवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आना भी शुरू होगा।

गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग हलाकान होने लगे है। गरुवार को रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। साथ ही पेंड्रा रोड व अंबिकापुर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहे।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश में बारिश के आसार है।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित अध्ययनशालाओं में प्रवेश के लिए  आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका हो अथवा अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।


विश्वविद्यालय में संचालित अध्ययनशालाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। सभी अध्ययनशालाओं को उनके अध्ययनशाला में प्रवेश के लिए पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं की सूची प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अलग-अलग अध्ययनशालाओं की सीटों की संख्या अपलोड कर दी गई है। प्रत्येक अध्ययनशाला अपने अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम और सीटों की संख्या को वेबसाइट में जाकर सत्यापित कर लें। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में अलग-अलग 29 अध्ययनशालाओं में पढ़ाई हो रही है। इस वर्ष से एमकाम, फोरेंसिक साइंस, मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट, चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

शुरू हो रहे नए अध्ययनशालाओं के लिए भी होंगे पंजीयन

पीआरएसयू में शिक्षा सत्र 2024-25 से अलग-अलग नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इस वर्ष से विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में एमकाम की भी पढ़ाई होगी। इसके लिए भी पंजीयन होगे, इसे अलावा मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट, फोरेंसिक साइंस और चार वर्षीय बीएड में भी प्रवेश दिए जाएंगे। अभी तक विश्वविद्यालय परिसर में सिर्फ साइंस और आर्ट्स विषयों की पढ़ाई होती थी, लेकिन इस वर्ष से वाणिज्य संकाय भी शुरू हो रहा है।

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली व लेंड्रा के जंगल में बीते दिनों हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने 3 महिला समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया हैं। वही घटनास्थल से पुलिस ने एलएमजी, 303 रायफल, बीजीएल लांचर एवं भारी मात्रा विस्फोटक सामान के साथ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत सोमवार को नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडियम व अन्य 70 से 100 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर एसटीएफ कोबरा 210, 205, 202 व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली हुई थी।

सर्च अभियान के दौरान मंगलवार की तड़के 6 बजे कोरचोली व लेंड्रा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 12 घण्टे चली मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव व हथियार 1 नग 7.62 एलएमजी -58 राउंड, 1 नग 303 रायफल -39 राउंड, 12 बोर सिंगल शॉट 1 नग, बीजीएल लांचर 3 नग - 17 सेल, एयर गन 2 नग, विस्फोटक - हेण्ड ग्रेनेड 1, यूबीजीएल सेल 1, टिफिन बम 7 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण -लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी व नक्सली वर्दी, पिट्ठू, सोलर प्लेट, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री नक्सली साहित्य व रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया हैं।

हालांकि खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पंचनामा व अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। मीटिंग में डीआईजी कांकेर केएल ध्रुव, पुलिस अधीक्षक कांकेर, बालोद एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी व आईटीबीपी के कमांडेंट उपस्थित रहे।

 

मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने सरहदी जिले से आपसी तालमेल बढ़ाने, परस्पर सूचना तंत्र मजबूत करने तथा बॉर्डर सीलिंग को लेकर इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दुर्ग रेंज अंतर्गत जिला बालोद के सीमावर्ती जिले क्रमशः कांकेर एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अधिकारीगणों की अंतर्जिला समन्वय बैठक में जिला बालोद की सीमा से जुड़े क्षेत्रों की संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए आपसी तालमेल बढ़ाने व अन्य अवैधानिक व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा की गई एवं विभिन्न मुद्दों पर कार्यवाही की सहमति हुई। मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, पुलिस अधीक्षक मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी वायपी सिंह सहित आईटीबीपी के सेनानी 27वीं वाहिनी मॉनपुर विवेक कुमार पांडेय, मुकेश कुमार दशमाना सेनानी 44वीं वाहिनी मोहला, सिद्धार्थ कुमार सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी छुरिया एवं अन्य वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग को स्टेनो श्रीनिवास राव एवं पीआरओ दुर्ग प्रशांत शुक्ला द्वारा क्रियान्वित किया गया।

दुर्ग । विद्युत नगर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के तीसरे दिन राजा परीक्षित की कथा सुनाई गई। कथा व्यास से पंडित युगल कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सतयुग में धर्म के चार चरण थे। सत्य, तप, पवित्रता और दान। हर युग में एक एक चरण की कमी होते जाती है। कलयुग में दान का बड़ा महत्व है। धर्म से पृथ्वी माता को प्रसन्नता होती है। पाप का भार अधिक होता है, जिससे पृथ्वी को कष्ट होता है।

 

पंडित युगल कृष्ण ने आगे बताया कि कलयुग मशीन का युग है। यह साधन का युग है, मगर जीवन में सुख शांति गायब है। द्वापर का जाना और कलयुग का आना साथ हुआ।

 

मालूम हो, विद्युत नगर दुर्ग में एक अप्रैल से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत नगर स्थित शिव मंदिर में कार्यक्रम हो रहा है । विद्युत नगर विकास एवं सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पंडित युगल कृष्ण महाराज के श्रीमुख से चल रहा हैं। कथा 9 अप्रैल तक चलेगी। कार्यक्रम के पहले दिन 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसने विधायक गजेंद्र यादव भी शामिल हुए। विद्युत नगर विकास एवं सेवा समिति कथा के आयोजन को भव्य रूप दिया गया है। परिक्षित के रुप में पूर्व पार्षद कल्पना जोशी एवम ललित जोशी कथा स्थल में लगातार उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोग कथा सुनने प्रतिदिन बड़ी संख्या में जुट रहे हैं।

दुर्ग । ग्राम बोरई से नगपुरा के बीच  सार्थी फ़ायर वर्क्स के पटाखों से भरे ट्रक में आग लग थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्गा के दमकल टीम ने दो गाड़ी पानी की बौछार कर आज पर काबू पाया और करीब 400 मीटर दूर पर स्थित पटाखे के गोदाम तक आग को फैलने से रोका जबकि ट्रक से निकलकर खेत तक पहुंचे पटाखों के कारण खेत में भी आग लग गई थी। उसे भी बुझाया गया।


अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए दुर्ग नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सार्थी फ़ायर वर्क्स के पटाखों से भरे ट्रक में आग लग जाने की सूचना दोपहर 12:00 के करीब प्राप्त हुई थी। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दो टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग को बड़ी सावधानी से दो गाड़ी पानी की मदद से क़ाबू पाया। और आग की चपेट में आने से आस पास के खेतों में आग लगी उस पर भी समय पर क़ाबू पा लिया गया। जबकि पटाखों का गोदाम 400 मीटर की दूरी पर था आग को गोदाम की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, शिफ्ट प्रभारी डालाराम, भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मी मुख़्तार अली, रामनाथ कुर्रे, धर्मेन्द्र, शैलेंद्र, जागेंद्र, नितिन उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ । किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन कार्यालय नंबर 0788-2320120 पर डायल करने की अपील अग्निशमन विभाग ने की है।

दुर्ग : छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णयानुसार समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने जा रही है। शासन के आदेश के परिपालन में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नये शिक्षण सत्र से लागू किया जाना है।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा लगातार विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं। राज्य शासन द्वारा राज्य स्तर पर गठित समितियों ने विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमित अग्रवाल को शामिल किया गया है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यशासन के मंशा के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु विश्वविद्यालय स्तर, संभाग स्तर, जिला स्तर तथा महाविद्यालय स्तर पर अनेक कार्यशाला एवं सेमीनार ऑनलाईन तथा ऑफलाईन रूप से आयोजित किये जायेंगे। जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित किसी भी बिन्दु पर कोई शंका न रहे।

अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को छात्रहित में अत्यंत लाभकारी बताते हुए कुलपति, डॉ. पल्टा ने कहा कि इसमें विद्यार्थी को अपने रूचि के अनुसार विषय चयन करने की सुविधा है तथा उसे मूल्यपरक शिक्षा एवं कौशल विकास का भी अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान में राज्यशासन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम निर्माण की तैयारी कर रहा है। जिसे केन्द्रीय अध्ययन मंडल में विचार-विमर्श के पश्चात् अनुमोदित किया जायेगा। डॉ. पल्टा के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यह भी सुविधा है कि यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश एक वर्ष के पश्चात् अध्ययन बंद कर देता है तो उसे सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। दो वर्ष के अध्ययन के बाद अध्ययन में व्यवधान आने पर विद्यार्थी को डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। इसके अलावा स्नातक स्तर पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम भी संचालित किया जायेगा। इस पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में शोध कार्य से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी।
डॉ. पल्टा ने बताया कि राज्यशासन द्वारा गठित विषयवार पाठ्यक्रम निर्माण समितियों में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से अनेक वरिष्ठ प्राध्यापकों को भी शामिल किया गया है। डॉ. पल्टा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में वें शीघ्र प्राचार्यों की बैठक लेकर उन्हें जानकारी प्रदान करेंगी।

 

रायपुर : अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सेवा मतदाताओं से डाक मतपत्रो की वापसी के संबंध में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा डाक विभाग के अधिकारियों को सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के वितरण हेतु लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालय जिलों में नोडल अधिकारी तथा पोस्टमैन नामित करने निर्देशित किया गया, जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन अपरान्ह 03.00 बजे डाक मतपत्र वितरित करेंगे।

बैठक में डाक मतपत्र वितरण हेतु अधिकृत पोस्टमैन के लिये रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर परिचय पत्र जारी करवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि पोस्टमैन को मतगणना के दिन मतदान केंद्र में प्रवेश के दौरान असुविधा ना हो। मतगणना के दिन निर्धारित समय पर डाक मतपत्र वितरण हेतु विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। डाक सेवा अनिवार्य सेवाओं की श्रेणी में शामिल है। अतः निर्वाचन में डाक कर्मियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डाककर्मियों को निर्धारित समयावधि में फार्म 12डी में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन कर मतदान हेतु डाकमतपत्र प्राप्ति के संबंध में भी जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अधिसूचित “अनिवार्य सेवाओं” के राज्य स्तरीय विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक में जानकारी दी थी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किये जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तीन चरणों में सम्पन्न किए जा रहे हें। प्रथम चरण हेतु दिनांक 30 मार्च 2024 को 1603 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट प्रसारित किये गए है। द्वितीय चरण हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2024 एवं तृतीय चरण हेतु दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।

बैठक में सहायक संचालक डाक विभाग श्री आलोक गोमास्ता, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (डाक मतपत्र) श्री विनय कुमार अग्रवाल तथा प्रदीप कुमार बैध उपस्थित थे।

नगर निगम इस वित्तीय वर्ष अपने लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली तो कर चुका है। लेकिन अभी भी निगम के खाते में मौजूद 90 हजार संपत्तिधारकों ने टैक्स नहीं पटाया है। अब ये कर दाता छह से लेकर 17 प्रतिशत तक सरचार्ज देकर टैक्स का भुगतान करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक इन संपत्तिधारकों से रायपुर नगर निगम का राजस्व विभाग सालभर टैक्स की वसूली करेगा। अगर लोग खुद से तत्परता दिखाते हुए टैक्स का भुगतान कर दिए होते तो निगम इस वित्तीय वर्ष 370 करोड़ से अधिक के राजस्व का आकंड़ा पार कर देता। वर्तमान में 70 हजार से अधिक की राजस्व वसूली निगम को अब अप्रैल माह से अगले वित्तीय वर्ष तक करनी है। बड़ी बात तो यह है कि अब जनता को सरचार्ज के साथ टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

वर्तमान में निगम के 90 हजार संपत्तिधारकों के पास छह प्रतिशत सरचार्ज देकर टैक्स पटाने का मौका है।संपत्तिधारक खुद से जिम्मेदारी दिखाते हुए अगर अप्रैल माह में टैक्स का भुगतान कर देते हैं, तो उन्हें मात्र छह प्रतिशत सरचार्ज देकर संपत्तिकरण का भुगतान करना होगा।

अगर अप्रैल के बाद संपत्तिधारकों द्वारा टैक्स का भुगतान किया जाएगा तो हर महीने एक प्रतिशत सरचार्ज बढ़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर मई में संपत्तिधारक द्वारा सपंत्तिकर पटाया जाता है, तो उसे सात प्रतिशत के साथ टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

दिसंबर तक यह सरचार्ज 12 प्रतिशत तक बढ़ेगा। वहीं, दिसंबर के बाद संपत्तिधारकों को 17 प्रतिशत सरचार्ज के साथ टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। एक वर्ष बीत जाने के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ संपत्तिधारकों को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

61 हजार संपत्तियां कर के दायरे से बाहर
निगम क्षेत्र में 61 हजार संपत्तियां हैं, जिनसे निगम को टैक्स नहीं मिलता है। इसमें सरकारी, स्लम बस्ती सहित धार्मिक संपत्तियां मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 लाख 21 हजार संपत्तियाें का खाका निगम के पास मौजूद है। निगम इनमें 2 लाख 60 हजार संपत्तियों से टैक्स की वसूली करता है। लेकिन सालभर की भारी मशक्कत के बाद भी निगम के सभी 10 जोन के राजस्व विभाग मात्र 1 लाख 70 हजार संपत्तिधारकों से ही टैक्स की वसूली कर सका।

नगर निगम रायपुर राजस्व उपायुक्त आरके डोंगरे ने कहा, 1 लाख 70 हजार संपत्तिधारकों ने संपत्तिकर का भुगतान जिम्मेदारी पूर्वक कर दिया है। लेकिन अभी भी बचे हुए संपत्तिधारकों द्वारा संपत्तिकर का भुगतान नहीं किया गया है। इनसे अब सरचार्ज के साथ वसूली की जाएगी।

घर बैठे आनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा
नगर निगम नागरिकों को घर बैठे टैक्स पटाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। नागरिक आनलाइन और आफलाइन दोनो माध्यमों से टैक्स पटा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी समय से नागरिकों ने टैक्स का भुगतान नहीं किया और समय बीत जाने के बाद भी लगभग 30 प्रतिशत से अधिक लोगों का टैक्स बकाया रह गया है। हालांकि निगम को इस बार लक्ष्य से ज्यादा करों का भुगतान हुआ है। जिसकी वजह नियमितीकरण को भी माना जा रहा है।

निगम ने नियमितिकरण के तहत 1,700 अवैध मकानों, दुकानों और कांप्लेक्स को वैध किया है, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। टैक्स अदा करने के लिए च्वाइस सेंटर का भी विकल्प है। नगर निगम का संपत्तिकरण इस वर्ष 200 करोड़ को पार गया गया। जो अब तक का सबसे ज्यादा संपत्तिकर कहा जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक निगम इस वित्तीय वर्ष अन्य करों को जोड़कर 300 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार किया है। इसमें संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्ज, समेकित कर, शिक्षाउपकर शामिल हैं। इसके अलावा निगम की दुकानों से मिलने वाला किराया, विभिन्न तरह के शुल्क सहित अन्य करों से निगम को यह पैसा मिला है।

फैक्‍ट फाइल

- 70 करोड़ की सरचार्ज के साथ वसूली करेगा निगम
- 214 करोड़ रुपये अब तक संपत्तिकर की वसूली

- शहर में हैं तीन लाख 21 हजार कुल संपत्तियां

- 1 लाख 70 हजार संपत्तियों का जमा हुआ टैक्स

- 2 लाख 60 हजार हैं टैक्स वाले संपत्तिधारक

Page 6 of 1041

Ads

फेसबुक