छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14717)

दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् एक और अभिनव पहल की गई है। मतदान फीसदी बढ़ाने के उद्देश्य से पंचायत सचिव, बीएलओ एवं युवोदय दुर्ग के दूत स्वयंसेवकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी बोली में आमंत्रण पत्र वितरित किये जा रहे है। जिसमें मतदातागणों को मतदान का महत्व बताते हुए चुनई तिहार में शामिल होकर मतदान करने की अपील की गई है।

 

सोने चांदी के जेवरात सहित 12 लाख रुपए का जुमला जप्त

रायपुर। प्रार्थी राजेश बरई ने थाना टिकरापरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लक्ष्मीनगर झण्डा चौक रायपुर में रहता है तथा उसकी मंदिर हसौद में जे.सी.बी. रिपेयर की शॉप है। दिनांक 13.04.2024 को अपने निवास स्थान में ताला लगाकर परिवार के साथ मैनपाट घुमने चला गया था। दिनांक 15.04.2024 को प्रार्थी जब घर वापस आया तो पाया कि उसके घर के पीछे का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था, कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थो तथा उनमे रखे आलमारियों तथा उनके लॉकरो के भी ताले टूटे हुए थे एवं उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के चैनल गेट का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।


जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को विभिन्न चोरी/नकबजनी के प्ररकणों में जेल निरूद्ध रह चुके आरोपी राजू सिक्का को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजू सिक्का की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ घटना को अंजाम देने हेतु थाना सिविल लाईन क्षेत्र से एक्टिवा वाहन को चोरी करना बताया गया जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 574/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


आरोपी राजू सिक्का को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, चोरी के पैसो से क्रय की गई दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/पी आर/9928 तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के एक्स/8885 जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 243/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र साहू एवं किशन जांगड़े को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, एक नग मोबाईल फोन तथा चोरी के चारपहिया वाहन की चाबी जप्त कर कार्यवाही किया गया था तथा प्ररकण में आरोपी राजू सिक्का लगातार फरार चल रहा था। जिसमें भी आरोपी राजू सिक्का की गिरफ्तारी की जा रही है।

आरोपी राजू सिक्का पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के 02 दर्जन से अधिक प्रकरणों में रायपुर के अलग-अलग थानों सहित अन्य जिलों से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी- राजू सिक्का पिता परसुराम सिक्का उम्र 40 साल निवासी संकल्प कॉलोनी लाभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर परिहार, सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, हरजीत सिंह, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, सुरेश देशमुख, लालेश नायक, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना टिकरापारा उनि पवन पटवा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

पीला चावल देकर मतदान के लिए दिया आमंत्रण

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर की पाती वितरित करने आईएएस अफसरों के निवास पर पहुंचे। महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा ने सभी अफसरों के माथे पर टिके लगाए। फिर कलेक्टर डॉ सिंह ने अफसरों को कलेक्टर की पाती व पीले चावल देकर मतदान करने का आग्रह किया। सभी को आई एम वोटर का बैच भी लगाया।

देवेंद्र नगर में आईएएस ऑफिसर काॅलोनी में एसीएस रेणु पिल्ले के माथे पर निशा मिश्रा ने टीका लगाया। इसके पश्चात डाॅ. गौरव सिंह ने उन्हें कलेक्टर की पाती सौंपी। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ के निवास पर पहुंचकर उन्हें और उनकी पत्नी को कलेक्टर की पाती देकर मतदान करने का आग्रह किया।

सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उनकी पत्नी को डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर की पाती देकर मतदान का आग्रह किया। साथ ही पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह को भी कलेक्टर की पाती सौंपी गई। सचिव एस. प्रकाश को भी कलेक्टर की पाती दी गई। साथ ही जज सहाबुद्दीन कुरैशी को कलेक्टर ने उनके निवास पहुंच कर कलेक्टर की पाती दी और मतदान करने का आग्रह किया।


पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार कुजूर के निवास पर कलेक्टर की पाती दी गई। आईएएस अफसर यशवंत कुमार, सौरभ कुमार, भीम सिंह, डाॅ फरिहा आलम सिद्धकी, प्रतीक जैन, दिनेश श्रीवास्तव आईपीएस अमित कुमार के निवास पर कलेक्टर ने पहुंचकर कलेक्टर की पाती सौंपी और मतदान का आग्रह किया।

इस पहल की सभी ने सराहाना की। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल, एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने पत्रकार खोमन साहू, नितिन नामदेव व अनमोल को कलेक्टर की पाती देकर मतदान का आग्रह किया। कलेक्टर ने उन्हें आई एम वोटर का बैच भी लगाया। माथे पर टिका लगाकर पीले चावल देकर मतदान करने की अपील की।


बिलासपुर। थाना सीपत में दिनांक 01.05.2024 को रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ग्राम सेलर के एक खेत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कुशल प्रसाद साहू का शव मिला है। सूचना पर तत्काल सीपत थाने की टीम घटना स्थल पर पहुँची.
प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाए जाने से धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा उक्त अंधेकत्ल के अपराध में त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार घटनास्थल में कैम्प करके तकनीकी साक्ष्य संकलन एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तथा मृतक की पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर विवेचना प्रारंभ की गई।


विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक का बेटा दीपक साहू घटना के बाद से फरार है एवं मृतक के अंतिम संस्कार में भी नहीं आया है। मृतक और दीपक साहू के बीच खेत जमीन बटवारा की बात को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा हैं।

जानकारी मिलते हैं पुलिस की टीम लगातार संदेही दीपक साहू की पतासाजी में जुट गई, सभी संभावित स्थानों में संदेह की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम बनाकर भेजा गया, मुखबिर तैनात किए गए तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन किया गया।


मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही आज तड़के ग्राम सेलर आने वाला है जिस पर एंबुश लगाकर पुलिस की टीम बैठी रही एवं संदेही के गांव में पहुंचने से पहले ही उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिस पर उसने जमीन विवाद को लेकर अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के अनुसार वर्ष 2016 में उसके पिताजी के द्वारा जमीन बटवारा के विवाद की बात को लेकर थाना में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था तथा उसका पिता उसकी पत्नी को गलत दृष्टि से देखते थे, जिससे क्षुब्ध होकर उसने लोहे के चाकू से हमला कर उसकी हत्या करना बताया। आरोपी दीपक साहू के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा इस अंधे कत्ल पर त्वरित कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी श्री निमितेश सिंह की प्रशंसा की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान, राजेश मिश्रा प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर सउनि शिव सिंह बक्साल प्र. आर. उमाशंकर राठौर आरक्षक – धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, दीपक साहू, विनोद केंवट, एसीसीयू आरक्षक बोधुराम कुम्हार, निखिल जाधव, की विशेष भुमिका रही।

नाम आरोपी- दीपक साहू पिता स्व. कुशल प्रसाद साहू उम्र 37 साल निवासी सेलर, गुड़ी पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.


रायपुर। अमरनाथ यात्रा के लिए 33 दिनों में छत्तीसगढ़ के 1100 लोगों ने पंजीयन कराया है। पहलगाम होकर अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों को अब 19 जुलाई के बाद की तारीख मिल रही है। वहीं बालटाल के रास्ते जाने वाले श्रद्धालुओं को शुरुआती तारीखें मिल जा रही हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन 29 मार्च से जारी है। इन 33 दिनों में 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन करा लिया है। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड जम्मू-कश्मीर की ओर से 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक यात्रा की तारीख निर्धारित की गई है। इस बार ये यात्रा 52 दिनों की होगी। 2023 में 61 और 2022 में 42 दिन की यात्रा थी। पंजीयन कराने के लिए लोगों को पहले जिला चिकित्सालय पंडरी से शारीरिक मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लेना होगा। अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज हेमंत दुबे ने बताया कि रोजाना 60-65 लोग स्वास्थ्य जांच के फॉर्म ले जा रहे हैं। अब तक 4 हजार से अधिक लोग प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म ले जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी पीड़िता गरिमा साहू ने पूर्व में आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ शिकायत की थी। हाल ही में जेल से छूटने के बाद अपराधी अमित जोश वापस लौटा था। 30 अप्रैल को पीड़िता अकेली अपने घर पर थी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के टाउनशिप क्षेत्र के आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने जेल से छूटते ही अपने घर के पास रहने वाली एक युवती को घर में घुसकर पीटा है। हथियार दिखाकर धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई- इसी दौरान आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसका रिप्लाई नहीं करने पर आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचा। दरवाजे को लात मारकर खोलकर अंदर गया। उसने लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई की।अपने पास रखे धारदार हथियार को दिखाकर डराया और जान से मारने की धमकी दी।


राजनांदगांव। दिनांक 28.04.2024 को सुबह लगभग 06.30 बजे से 07.00 बजे के बीच ग्राम जामसरार कला में सिचाई मोटर पंप को स्टाट करने के दौरान वहा काम करने वाले मजदूर नरेश कुमार ओटी की ब्लास्ट से मौके पर मृत्यु हो गई जिससे उसक चहेरा, सिर, हाथ क्षत विक्षत हो गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था की मौके पर ढाई से तीन फिट गड्ढा बन गया व मृतक का शव करीब 26 फिट दूर जा गिरा। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन पर दुर्ग एफएसएल की टीम, सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरी0 जितेन्द्र वर्मा की टीम एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण करने व आरोपी की पतातलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव मे अज्ञात हत्यारा आरोपी के खिलाफ अप0 क्र0 104/24 धारा 302 भादवि विस्फोटक पदार्थ अधि0 की धारा- 3, 5 अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। इस दौरान प्रार्थी से उसके फार्म में काम करने वाले मजदूरों व पूर्व रंजीस रखने वाले की संबंध में जानकारी ली गई। जो जामसरार गांव का कुमान कंवर का पूर्व से वैष्णव परिवार से रंजीस होना व बिजली मिस्त्री का काम करना व पूर्व अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया।

कुमान कंवर का वैष्णव परिवार के साथ छोटी-छोटी बातों पर पूर्व से विवाद होते रहना व सन 2015 में संतोष वैष्णव के मां मनोरमा वैष्णव नगर पंचायत में खड़ी हुई थी तथा आरोपी की पत्नि जमुना बाई ग्राम जामसरार कला की पंचायत चुनाव लड़ी थी इसी चुनावी माहौल में पूर्व में वैष्णव परिवार व आरोपी के मध्य वाद विवाद हुआ था। पूर्व में आरोपी के पूर्वज के द्वारा पैतृक जमीन को वैष्णव परिवार को बेचा गया था।

जिसका प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है। नवंबर-दिसबंर 2023 में सुनील वैष्णव उर्फ पप्पू के साथ फसल कटाई के संबंध में पूनः वादविवाद हुआ था जिससे आरोपी के मन में वैष्णव परिवार के प्रति बदला लेने और आक्रोश की भावना आ गई थी।

आरोपी पूर्व से बिजली इलेक्ट्रीश्यन का काम भली भाती जानता है व बिजली विभाग में भी अस्थाई तौर पर ठेकेदारी में बिजली मिस्त्री का काम करता है। आरोपी के द्वारा पूर्व से ही दिवाली में फोडने वाला फटाका (बम) को लाकर अपने घर की बाड़ी में छोटा बम तैयार कर सेल बैट्ररी के माध्यम से फोडा था। जिसमें सफल रहा धीरे-धीरे दीवाली के समय से अत्याधिक मात्रा में बम पटाखा का बारूद ईकठ्ठा कर कचरे के डिब्बे से एक प्लास्टिक का डिब्बा में बारूद भर कर वायर कनेक्शन कर बम तैयार कर अपने घर में छुपा कर पूर्व से रखा था।

बम फोड़ने के लिये कनेक्शन के लिये बिजली दुकान से वायर पूर्व से खरीद कर रखा हुआ था। आरोपी जानता था की पानी मोटर को रोज सुबह सुनील वैष्णव आकर चालू करता है। केवल समय का इंतजार कर गड्डा खोद कर कनेक्शन करना शेष था। दिनांक 28.04.2024 की रात्रि करीब डेढ़ बजे बेटी को डाक्टर को दिखाकर व शादी से बेटी को लेकर पत्नि के साथ वापस ग्राम जामसरार आया तो देखा की संतोष वैष्णाव का फार्म हाउस का लाईट बंद था।

जिससे उसने अंधेरे में फार्म हाउस के अंदर जाकर जुगाड़ बम फिट करने का इससे अच्छा मौका नही मिलेगा एैसा तत्काल योजना बनाया। रात्रि करीब 2ः30 बजे संतोष वैष्णव के फार्म हाउस जाकर देखा की सिढी के निचे बोर पंप का स्टार्टर लगा हुआ था। सिढी के निचे ही सब्बल रखा हुआ था। जिससे करीबर डेढ़ से दो फिट गढ्ढा खोदकर स्वंय के बनाया हुआ जुगाड़ बम प्लास्टिक डिब्बे को गढ्ढे के अंदर गाड़ कर मिट्टी और झिल्ली व बोरियों से ढक दिया।

कनेक्शन बाहर निकाल कर मोटर पैनल से कनेक्ट कर दिया और घर में जाकर सो गया। दिनांक 28.04.2024 को सुबह करीब 6ः30 से 7ः00 के बीच जब बाड़ी काम करने वाला मजदूर नरेश कुमार ओटी ग्राम मनेरी का रहने वाला जो मोटर स्टार्ट करने गया तो ब्लास्ट से नरेश की मौके पर मृत्यु हो गई।

आरोपी कुमान कवंर पूर्व में घटना दिनांक को ग्राम में व घटना स्थल में अपनी उपस्थिति न होने के कारण पुलिस को गुमराह करता रहा परन्तु घटना स्थल निरीक्षण पर एफएसएल टीम व पुलिस टीम द्वारा मौके पर मोटर पंप पैनल कनेक्शन में उपयोग लाये गये अतिरक्ति कॉले रंग के एक एमएम के वायर जो विस्फोट में उपयोग किया गया था जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला और उक्त वायर तलाशी पर कुमान कुमार कवंर के घर से बरामद किया गया। जो सख्ति से पुछताछ करने पर कुमान कंवर द्वारा घटना करना स्विकार किया व पुरानी रंजीश के चलते सुनील वैष्णव को मारने के लिये जुगाड़ बम फिट करन स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश जा रहा है।

उक्त हत्या के मामले को सुलझाने मे थाना प्रभारी निरी0 उपेन्द्र कुमार, सायबर सेल प्रभारी निरी0 जितेन्द्र वर्मा , उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव , सउनि ईश्वर प्रसाद यादव , सउनि देवकुमार रावटे , प्र0आर0 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 योगेश साहू, गौरव शेण्डे , सगनु निषाद , आशाराम ध्रुव , राजेन्द्र नाविक, राकेश कुमार साहू , सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष , आर0 मनोज खुटे , अमित सोनी , योगेश राठौर , हरीश ठाकुर, मनीष , आदित्य , का विशेष योगदान रहा है।

आरोपीः- कुमान कंवर पिता नरेंद्र कंवर उम्र 38 साल निवासी जामसरारकला थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव (छ०ग०)

पूर्व अपराधीक रिकार्डः- अप0क्र0 :- 276/2012 धारा दृ 147,148, 159, 186 , 244, 341 , 353, 332, 427 , 506 दृ बी , 307 भादवि 3,5 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधि0।

रायपुर। विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में सर्व प्रथम होने का मानसिक दबाव देने की जगह पालकों व शिक्षकों को उनकी नैसर्गिक प्रतिभा के बल पर निश्चिंत भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर सर्वश्रेष्ठ नागरिक के तौर पर पहचान बनाने की दिशा में स्कूल व परिवार को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। असफलताएं हमेशा उम्मीद व सफलता के नए अध्याय की पहली सीढ़ी होती है, इसलिए किसी भी बच्चे की असफलता को उनके श्रेष्ठता का मापदंड नहीं माना चाहिए।
उक्ताशय के उद्गार रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शहीद स्मारक ऑडिटोरियम के खचाखच भरे हॉल में “पैरेंट्स मीट“ में व्यक्त किया। स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर के विद्यार्थियों को दिशा देने पालकों के साथ यह संवाद विशेष तौर पर आयोजित किया था।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों के पालकों से लगभग एक घंटे तक संवाद किया और बच्चों के मनोविज्ञान, उनके समग्र विकास, चुनौतियों से जूझने की प्रवृत्तियों पर गहनता से विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता अंक आधारित न होकर व्यक्तित्व आधारित होना चाहिए, जिससे कि विद्यार्थी अपने सकारात्मक पक्षों को आगे लेकर जीवन की चुनौतियों को पार करने की राह स्वयं निकाल सके।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के युग में बच्चों के समक्ष सूचनाओं के स्त्रोत असीमित है, ऐसे में सदाचार, आत्मानुशासन व सत्यनिष्ठ प्रयासों से आगे बढ़ने की प्रेरणा घर की दहलीज़ से स्कूल की कक्षाओं में एक समान मिलनी चाहिए। इस संवाद कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल सहित 700 से भी अधिक शिक्षक व पालक उपस्थित थे।

आसन्न लोकसभा निर्वाचन के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने सभी से मतदान की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में आम नागरिकों को मतदान का अधिकार लंबे संघर्ष व कई चुनौतियों के बाद मिला है एवं कई महा नायकों को इस हेतु शहादत देनी पड़ी है। मतदान केवल वर्तमान व भविष्य के आयाम निर्धारण का काम नहीं करती, अपितु अतीत में देश में लोकतंत्र के निर्माण में शहादत देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि की जिम्मेदारी होती है, ऐसे में हर नागरिक का दायित्व है कि 07 मई को सबसे पहले मतदान कर देश के प्रति अपनी उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।


उन्होंने कहा कि 05 मई को “आओ जाने अपने बूथ को“ कार्यक्रम के तहत प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक अपने मतदान केन्द्र का अवलोकन करें एवं वहां उपलब्ध समस्त सुविधाओं से अवगत होकर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। संवाद के पश्चात उपस्थित लोगों को कलेक्टर डॉ. सिंह ने मतदान की शपथ दिलाई एवं उपस्थित पालकों ने सारगर्भित उद्बोधन से मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर डॉ. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के केम्प-1 में शारदा पारा तालाब के समीप आयोजित एक समारोह में मसीही समाज के लगभग 500 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक रिकेश सेन, निगम भिलाई के पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा सहित जिला और मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वैशाली नगर विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी रहे पूर्व पार्षद डाक्टर दिवाकर भारती सहित दो अधिवक्ताओं ने भी इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है। दिवाकर भिलाई केम्प क्षेत्र के सक्रिय जनप्रतिनिधि रहे हैं और कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की है कि उनके सैकड़ों समर्थक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक रिकेश सेन एवं पूर्व सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा की उपस्थिति में सभी को प्रवेश दिलाया गया है। दिवाकर के साथ अधिवक्ता सुशील कुमार तिवारी और अमित चौहान ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।
इसी कार्यक्रम में भिलाई मसीह समाज के केम्प मंडल के अध्यक्ष एस बाला राजू ने अपने समाज के 500 लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ली है।


भिलाई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में तृतीय चरण अंतर्गत लोकसभा क्रमांक 07 जिला दुर्ग में दिनांक 07.05.2024 को मतदान दिवस नियत है। जिले में शांतिपूर्ण, निर्भिक एवं निर्विध्न चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्रीय अद्धसैनिक बल की तैनाती की गई है, जिसके तहत जिले में चुनाव ड्रयूटी हेतु के्द्रीय अर्द्सैनिक बलों को आगमन हुआ है।
जिन्हें जिले के विभिन्न स्थानों में ठहराया गया है। केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी/कर्मचारियों को जिलें की सामान्य जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु दिनांक 02.05.2024 को कला मंदिर सेक्टर 06 भिलाई में इंडक्सन एवं ब्रीफिंग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा केन्द्रीय अर्दधसैनिक बल के अधिकारी एवं जवानों का विनम्रता से स्वागत करते हये उन्हें जिलें में पदस्थ अधिकारियों से परिचय कराया गया।

बाहर से आये अधिकारी/ कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक की जानकारी देते हुये विधानसभावार बनाये गये सामान्य एवं संवेदनशील केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिले में चुनाव प्रबंथन की दृष्टि से स्थापित एफएसटी/एसएसटी लोकेशनों के बारे में बताया गया।
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं एवं कानूनी प्रावथानों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी दीगई। मतदान दिवस के पूर्व जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस द्वारातैयार कार्योजना के अनुरुप उन्हें डिप्लाय किये गये।
थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च, मोबाईल चेकिंग पाइट, फुट मार्च की कार्यवाही करने हेत् अवगत कराया गया। अंत में सभी अधिकारी एवं जवानों को चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके गतव्य हेतु रवाना किया गया।

Page 6 of 1052

Ads

फेसबुक