छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14723)

 

जशपुर। आज दिनांक 10.05.2024 को विनय साय उम्र 20 साल निवासी गोमाला थाना कुरडेग जिला सिमडेगा एवं उसके साथ रही एक 18 वर्षीय युवती दोनों एक स्पोर्टस बाईक में सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करते हुये नेशनल हाईवे 43 में कुनकुरी की ओर जा रहे थे।


इसी दौरान वे दोनों पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह की कार को देखकर भाग रहे थे, उनका पीछा कर एवं पकड़कर कुनकुरी पुलिस को वैधानिक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिये मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत् कार्यवाही करते हुये 500 रू. का चालान काटा गया।


इस दौरान युवक विनय साय तरह-तरह की अर्नगल बातें कर रहा था, जिसे कड़ाई से हिदायत दिया गया एवं भविष्य में स्टंटबाजी नहीं करना कहा गया।

जशपुर पुलिस के समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा बाईक में स्टंटबाजी करने वालों, नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध महाअभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

रायपुर। केंद्रीय खनिज सचिव व्ही.एल. कान्ता राव की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर अटल नगर के न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, पर्यावरण तथा खनिज विभाग के सचिव और खनिज विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रदेश के उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा कर प्रदेश में खनन गतिविधियों की समीक्षा की गई।


बैठक में खनिज विभाग के सचिव पी.दयानंद ने प्रदेश में खनिज साधन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों और कार्यों के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राजस्व सचिव अविनाश चंपावत, पर्यावरण विभाग की सचिव आर. संगीता, खनिज विभाग के संचालक सुनील जैन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी सहित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

केन्द्रीय सचिव श्री राव ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर प्रदेश में खनन तथा खनिज उद्योगों की गतिविधियों और कार्याें की जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से उत्खनन कार्य को अधिक बेहतर बनाने और माईनिंग गतिविधियों के सुगम संचालन के संबंध में उनके सुझाव लिये।


केन्द्रीय सचिव श्री राव ने कहा कि उत्खनन क्षेत्र में ग्रीन माईनिंग की नवीन तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि खनन और खनिज उद्योगों में ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने खनिज संसाधनों का जीडीपी में वर्तमान में दो प्रतिशत की भागीदारी को बढ़ाने पर बल दिया।

केन्द्रीय खनिज सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों की उपलब्धता और खनन गतिविधियों में देश का अग्रणी राज्य है। खनन गतिविधियों में प्रदेश को और आगे लेकर जाना है, जो आर्थिक दृष्टि से भी देश और प्रदेश के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने क्रिटिकल मिनरल्स की प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुझाव दिया।


बैठक में औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भूमि संबंधी, खनिज लौह अयस्क की कमी, वन एवं पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिंगल विन्डो प्रणाली की जरूरत बताई। केन्द्रीय सचिव श्री राव ने कहा कि स्वीकृत खदानों को जल्द से जल्द ऑपरेशनल बनाने के लिए बिडर्स और संबंधित विभागों के बीच अधिक समन्वय से काम किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने खनिज साधन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में ऐसे समस्त विभागों के सचिवों, जिनसे स्टेकहोल्डर्स को सहमतियां लेनी होती है, की माईनिंग रिव्यू कमिटी गठित की जाए। साथ ही समय-समय पर बैठक आयोजित कर स्वीकृत ब्लाकों में खनन संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करने को कहा।

केन्द्रीय सचिव ने खनिज साधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी खदाने जो बंद हो चुकी हैं उनमें अवैध उत्खनन न हो, बंद खदानों में यदि खनिज है तो उनमें खनन के लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जहां डीएमएफ का ऑनलाईन पोर्टल संचालित है। केन्द्रीय सचिव ने डीएमएफ से हितग्राहीमूलक नवीन गतिविधियों को बढ़ाने, खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मांग पर अधोसंरचना विकास के काम किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि माईनिंग क्लोजर और बंद खदानों को हैण्ड ओवर करने की समीक्षा राज्य स्तर पर नियमित रूप से की जाए।

उन्होंने खनिज ब्लाक्स के ऑपरेशनल स्टेटस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केन्द्रीय सचिव श्री राव ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन के क्षेत्र में रिसर्च और डेव्लपमेंट का कार्य गंभीरता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए संस्थाओं को आवश्यक आर्थिक सहयोग भी मुहैया कराया जाता है। उन्होंने खनन क्षेत्र की नीलामी के बाद ऑपरेशनल बनाने के लिए आगे की कार्रवाई की सुगमता और मॉनिटरिंग के लिए सेल गठन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपॉजिटरी के संचालन और उसके उपयोगिता की जानकारी भी साझा की।

खनिज साधन विभाग के सचिव पी. दयानंद ने कहा कि खनन क्षेत्र से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स ने आज महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इन सुझावों पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा। उन्होंने केन्द्रीय सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात दोहराई। बैठक में खनिज विभाग के संयुक्त संचालक श्री अनुराग दीवान ने प्रदेश में खनन गतिविधियों और उनके महत्व पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा राजनांदगांव शहर के सिंगदई में बाल विवाह को रोका गया। टीम द्वारा वर एवं कन्या पक्ष को समझाईश दी गई कि बाल विवाह करना एवं करवाना एक कानूनी अपराध है। विवाह के लिए वर की आयु 21 वर्ष तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस अपराध के लिए 2 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो एक लाख रूपए तक हो सकता है या दोनों से दण्डित किया जाने का प्रावधान है। बाल विवाह कराये जाने पर बाल विवाह में शामिल परिजनों सहित विवाह करने वाले संस्थान, पुरोहित, टेन्ट हाऊस, प्रिटिंग प्रेस, नाई, बैंड बाजा बजाने वाले व्यक्ति से लेकर खाना बनाने वाले एवं सगे संबंधी के विरूद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधान अनुसार कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी सुरीना ठाकुर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सीके लाडे, पर्यवेक्षक सुदिव्या तिवारी सहित पुलिस, पटवारी, शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन अक्षय तृतीया के अवसर पर अधिक बाल विवाह होने की संभावना को रोकने के लिए सतर्क थी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया था। बाल विवाह रोकने के लिए जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टीम बनाई गई थी। जिसमें ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, शिक्षक, पंच अन्य शामिल थे। जिन्हें बाल विवाह होने की स्थिति में तत्काल सूचित किया जा सकता था। टीम के सदस्य द्वारा संभावित बाल विवाह को रोकने अपने आसपास निगरानी की जा रही थी। साथ ही जिले के नागरिकों से बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह की सूचना मिलने पर दूरभाष क्रमांक 07744-220405 एवं चाईल्ड हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1098 संपर्क करने का आग्रह किया गया था। कलेक्टर ने जिले के जनप्रनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों से बाल विवाह को रोकने में सहयोग की अपील की थी।


राजनांदगांव : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त स्काउट अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के 9 स्थलों पर नागरिकों के लिए ग्रीष्मकालीन प्याऊ घर सेवा 9 अप्रैल से 9 मई 2024 तक उपलब्ध कराई गई। जिसके अंतर्गत रौनक कैटर्स एण्ड टेन्ट हाउस, जिला सतनामी सेवा समिति, त्रिशंख मण्डल राजनांदगांव, गट्टानी परिवार डोंगरगढ़, सोमनी वस्त्रालय, सोमनी इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर के सहयोग से महावीर चौक, नया बस स्टैण्ड, संत कंवरराम चौक, ठाकुर प्यारेलाल चौक, हरदुवा मुख्य मार्ग, यात्री प्रतीक्षालय सकुलदैहान, सोमनी बस स्टॉप, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के सामने प्याऊ घर सेवा उपलब्ध कराई गई। प्याऊ घर सेवा संचालन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स की सराहनीय भूमिका रही।
प्याऊ घर सेवा कार्य के लिए बी संगीता राव, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहारे, जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी, नोडल स्काउट गाइड प्रशांत चितवरकर, नितिन हिरवानी, अंबिका देवांगन एवं 100 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, महंत राजा बलराम दास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेट स्कूल, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपरवाह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन मुढ़ीपार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदुमतरा, वेसलियन हिंदी मीडियम स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकुलदैहान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुन्दा, शाकसीय हाई स्कूल भण्डारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़, आम्बेडकर ओपन रोवर क्रू सरोजनी ओपन रेंजर टीम डोंगरगढ़ के स्काउट रोवर ने सेवा कार्य किया।
इस कार्य मे नोडल स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड उषा चटर्जी, जिला सचिव देवेंद्र अम्बादे, मयूख श्रीवास्तव, रमेश दास साहू, रामलाल चन्द्रवंशी, जीपी नेताम, राजेश साहू, राजाराम देवांगन, हेमन्त देशमुख, सुशीला नेताम, नीरेन्द्र नीलम साहू, आरती साहू, सरिता साहू, सोमिन साहू, सुअंजली वैदय, मनीषा भीमटे, शीला गुप्ता, भारती रजक, सीमा सिंह, ललिता पगारे, राकेश भावते, राकेश रामटेके, कमलेश्वर साहू, जनोहर वर्मा, डीडी साहू, नीलकंठ धुर्वे की सक्रिय सहभागिता रही।

 

 

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा एवं थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक देवाराम भास्कर के नेतृत्व में नशे एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


इसी क्रम में दिनांक 09/05/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से अत्यधीक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित शराब रखकर मध्य प्रदेश के लांजी से छत्तीसगढ सीमा की ओर से आ रही है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना गातापार एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर गातापार एवं घाघरा चेक पोस्ट में कडी नाकाबंदी कर घाघरा एवं गातापार के मध्य पेट्रोलिंग के दौरान घाघरा नाला के पास संदिग्ध् अवस्था में अंधेरे में एक स्वीप्ट कार खडी हुई मिली।


कार का चालक पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा जिसे स्टाप के द्वारा घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम ढाल सिंह विश्वकर्मा पिता जीवन विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन मुढिया मोहारा चौकी मोहारा थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव का होना बताया।

मौके पर विधिसम्मत कार्यवाही कर मौके पर स्वीप्ट कार को चेक करने पर गाडी के डिक्की एवं पीछे सीट पर 12 पेटीयों में 144 बोतल सभी बोतलों में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 108 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 64080 रूपये मिला उक्त व्यक्ति के पास मध्यप्रदेश निर्मित शराब परिवहन के संबंध में वैद्य दस्तावेज नही होने से उसके कब्जे में रखे शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 04 एचके 0905 कीमती 400000 रू. कुल 464080 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।


आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 18/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के कार्यवाही के दौरान ही मुखबीर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश की ओर से एक सफेद रंग के स्कार्पियों में मध्यप्रदेश निर्मित शराब भारी मात्रा में परिवहन छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा है सूचना पर थाना में उपस्थित थाना एवं सायबर टीम द्वारा सयुक्त रूप से थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान एक सफेद रंग स्कार्पियों वाहन पुलिस नाकाबंदी को देख कर कुछ दूर पहले गाडी मोडकर मध्यप्रदेश की ओर भागने लगा।

जिसे नाकाबंदी में उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया पुलिस टीम को अपना पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घाघरा गातापार के मध्य जंगल में कटेमा जाने के कच्ची रास्ते में ले गया पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते में भी पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घने जंगल के मध्य में वाहन को छोड कर घने जंगल एवं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

उक्त वाहन को गवाहो की उपस्थिति में चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में काले रंग के कपडो से ढका कुल 33 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला जिसके 30 पेटीयों में प्रत्येक में 50 नग पौवा कुल 1500 नग सभी में 180 एमएल भरा हुआ 270 बल्क लीटर कीमती 165000 रूपये एवं 03 पेटीयों में सभी पेटियों 12 नग कुल 36 नग सभी में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 27 बल्क लीटर शराब कीमती 19620 रूपये मिलने गवाहो के समक्ष विधिसम्मत कार्यवाही कर 297 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्कार्पियों वाहन सफेद रंग का कीमती 15,00,000 रूपये कुल कीमती 16,84,620 रूपये जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया।

अज्ञात फरार आरोपी के विरूद्व अप0 क्र0 19/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। फरार आरोपी एवं शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों का पता तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है पुलिस की इस कार्यवाही से शराब तस्कारो में हडकंप है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

वरिष्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में उक्त कार्यवाही में सायरब सेल से सउनि टैलेश सिंह, प्रआर. 1416 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, सत्यनारायण साहू, कमलकांत साहू एवं थाना गातापार से सउनि रोहित रजक, प्र0 आर0 793 तेजान सिंह, प्र0 आर0 1330 सुरेश खुटे, आर0 950, 1595, डीआरजी बल, सीएएफ बल कैम्प घाघरा का सराहनीय योगदान रहा है।

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।


रायगढ़। शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला आज दोपहर का है जब रायगढ़ शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग। समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू कोई जनहानि नहीं हुई, पर लाखों का कपड़ा जलकर हुआ खाक। रायगढ़ शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें सामने निकल कर आती रहती है। ताजा मामला आज दोपहर का है। शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। जब दुकान में आग लगी तब दुकान बंद थी क्योंकि बुधवार के दिन रायगढ़ शहर का मार्केट बंद रहता है। पर मुख्य सड़क में आवाजाही करने वाले लोगों ने बंद दुकान के भीतर से धुंआ और आज की लपटों को निकलते देखा। तो तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और निगम को साथ ही साथ पुलिस को दी गई। मौके पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और करीब आधे घंटे मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पर आग पर काबू पाते तक लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था। कोई जनहानि नहीं हुई, अगर आग फैलती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, क्योंकि यह छेत्र रियायशी और घने बस्ती के बीच है। फिलहाल आप पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियों के फायर फाइटर और पुलिस के जवानों ने मुस्तादी से अपने कार्य को बखूबी निभाया।


खैरागढ़। जिले के ग्राम देवरी में तेंदूपत्ता तोड़ने गए यादव दंपती पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। महिला के पैर में गंभीर चोट आई है, वहीं उसे बचाने गया उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसकी पत्नी पर भालू ने हमला कर दिया। पत्नी को बचाने वो भी भालू से भिड़ गया। भालू के साथ लड़ाई में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर खैरागढ़ एसडीओ मोना माहेश्वरी ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान दो ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गए हैं, जिनका इलाज खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वन विभाग ने जनहानि का प्रकरण बनाकर भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक दंपती और उनकी दो साल की बेटी धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में दंपती और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या का मामला है या नहीं।

पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची

कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह घटना उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कुकरीचोली गांव में हुई और कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने कहा, "फिलहाल हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और यह हत्या का मामला है या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा।"

तेज धार वाले हथियारों से किया गया हमला

उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम और फोरेंसिक कर्मियों को मौके पर भेजा गया। महिला और बच्चे के शव बिस्तर पर पड़े थे, वहीं पुरुष उनके घर के फर्श पर मृत पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक को तेज धार वाले हथियारों से चोटें लगी थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जयराम रजक (28), उनकी पत्नी सुजाता (25) और उनकी बेटी जैसिका के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

Page 4 of 1052

Ads

फेसबुक