छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14717)

 

बिलासपुर। तारबहार थाना इलाके में भीषण सडक़ हादसा सामने आया है जिसमे कार सवार ने एक एक कर 5 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार शिव टाकीज चौक के पास स्मार्ट बाजार घूमने आए लोगो को सामने से आ रही टाटा टियागो कार क्रमांक सीजी 24 के 8779 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए 5 लोगो को टक्कर मार दी इस सडक़ हादसे में शिव टाकीज चौक के पास स्मार्ट बाजार के गार्ड को चोटे आई है वही एक एक्टीवा, बाइक समेत कई गाडिय़ों को छतिग्रस्त हो गई है।हादसे का शिकार हुए लोगों के अलावा अन्य लोग भी कार चालक को लेकर थाने पहुंच गए, बताया जा रहा है की कार सवार युवक बेमेतरा निवासी है जो शादी में शामिल होने जांजगीर जा रहे थे इसी बीच शिव टॉकीज के पास ये हादसा हो गया, बहरहाल तारबहार पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

दुर्ग: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने दुर्ग लोकसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में चुनावी सभा करने कल 26 अप्रेल को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का बेमेतरा में विशाल आम सभा आयोजित हैं इस सभा में शामिल होने दुर्ग से भी हजारों कार्यकर्ता कल शुक्रवार सुबह 9बजे बेमेतरा रवाना होंगे सभा की तैयारी को लेकर आज विधायक गजेंद्र यादव ने भाजपा पार्षदों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में लिया जिसमें भाजपा पार्षदों को अपने-अपने वार्डो से अधिक से अधिक लोगों को सभा में के जाने का टारगेट दिया गया बैठक में नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा,उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये,विनायक नातू,अल्का बाघमार,अरविंदर सिंह खुराना,विनोद अरोरा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,चैनसुख भट्टड़,अजय तिवारी,मंडल अध्यक्षगण विजय ताम्रकार,मदन वढ़ई,डॉ.सुनील साहू, सुनील अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि हमारे पार्टी के सबसे बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में आगमन हो रहा है जिन्हें सुनने सभी वर्ग के लोग लालायित रहते हैं ऐसे में हम भाजपा कार्यकर्ताओं का भी जिम्मेदारी है कि उक्त सभा में दुर्ग से भी अधिक से अधिक लोगो की सम्मिलित हो इसकी चिंता सभी पार्षदों एवं पदाधिकारी को करनी है ईसके लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा शहर से 5हजार लोगो को ले जाने का टारगेट दिया गया है जिसे पूरा करने सभी पार्षद पूर्व पार्षद व पदाधिकारी हर संभव प्रयास करें व कल बेमेतरा की सभा में शामिल होने जरूर पहुंचे उन्होंने कहा मतदाता भाजपा के पक्ष में है और मतदान की तिथि की प्रतीक्षा कर कर रहे हैं ऐसे समय में हम सब कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर सभा में शामिल हो ताकि चुनाव पूर्व एक नई ऊर्जा मिल सके।बैठक में डॉ देवनारायण तांडी,चंद्रशेखर चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,अरूण सिंह,शिवेन्द्र परिहार,निलेश अग्रवाल अनूप सोनी सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव,मनोज सोनी,नरेन्द्र बंजारे,कन्हैया यादव,गौतम वैद्य निरंकारी,जितेन्द्र सिंह चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन,शशि साहू,कुमारी साहू,मनीष साहू, हेमा शर्मा,अजीत वैद्य,मीना सिंह,कविता तांडी,रीता मेश्राम,नरेश शर्मा,नरेश तेजवानी,चंद्रप्रकाश मेश्राम,ग़ुलाब वर्मा,कमल देवांगन, जगदीश शर्मा,कुलेश्वर साहू,जितेंद्र सिंह योगेन्द्रनाथ साहू,राकेश साहू,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू जयश्री जोशी,खिलावन मटियारा,गुड्डू यादव,राहुल पंडित,राकेश साहू,दीपक सिन्हा गौतम वैद्य निरंकारी गोविंद देवांगन,उदय शंकर त्रिपाठी,टीकम साहू,राकेश यादव,सुनील सही,अनिल साहू,दुष्यंत साहू सहित अनेक पार्षद गण उपस्थित थे।

दुर्ग: आबकारी आयुक्त श्रीमति आर शंगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाये रखने हेतु चुनाव में मादक द्रव्यों की उपयोगिता के रोकथाम के उद्देश्य से अलग-अलग संदिग्ध एवं अपराधिक क्षेत्रों में सतत् जांच की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा दुर्ग के अन्तर्गत आने वाले होटल, ढाबों तथा रेलवे स्टेशन दुर्ग से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा दिनांक 24.04.204 की रात्रि 2.30 से प्रातः 5.00 बजे तक महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से आने वाली यात्री बसों एवं चार पहिया वाहनों का पुलगांव चैक पर सघन जांच किया गया। जांच के दौरान बस ड्राइवरों एवं कण्डक्टरों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध सामग्री का पहचान होने पर कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर तत्काल सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यवाही मेंे सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, सुप्रिया तिवारी ,पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सेंगर ,हरीश पटेल, भूपेन्द्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक सन्तोष दुबे, ड्राईवर जे. दीपक राजू एवं प्रकाश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


_ संमझाइस का असर नहीं होने पर लिया निर्णय

रिसाली : बार बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं उनके घरों से निगम के कर्मचारी कचरा लेना बंद भी कर देंगे। यह फरमान गुरुवार को निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने जारी की है।


निगम आयुक्त ने ऐसे घरों को सूची बद्ध करने निर्देश दिए है जो संमझाइस के बाद भी मिक्स कचरा दे रहे है। तैयार सूची का प्रकाशन सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता के दुश्मन के नाम से किया जाएगा। सूची के आधार पर नाम वाला फ्लैक्स तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए है कि अंतिम चेतावनी के बाद सुधार नहीं होने पर उस घर से निगम कर्मचारी कचरा लेना बंद कर दे। गीला व सूखा कचरा अलग अलग देने पर ही कर्मचारी संग्रहण कार्य को नियमित करे।उल्लेखनीय है कि रिहायसी क्षेत्रों से निकलने वाले कचरे को पूर्ण रूप से डिस्पोज करने रिसाली निगम पिछले ३ दिनों से अभियान चला रही है। लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग अलग देने अपील कर रहे है। इसके बाद भी कई घरों से मिक्स कचरा निकल रहा है।


वार्ड वार बनेगी सूची

खास बात यह है कि रिसाली निगम के 70 से भी ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी अभियान में लगे है। सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखने अपील कर रहे है। शुक्रवार से कचरा संग्रहण कार्य में लगे 64 कर्मचारी सूची बनाने का कार्य करेंगे।


डस्ट बीन की जगह पालीथीन

उल्लेखनीय है कि चार माह पहले रिसाली निगम ने घर घर डस्ट बीन का वितरण किया था। कर्मचारी हरा व नीला बाल्टी घरों तक पहुंचाया था। वर्तमान में कचरा रखने कुछ लोग ही बाल्टी का उपयोग कर रहे है। अधिकाश घरों में पुरानी बाल्टी में कचरा रखा जा रहा है, वही कई लोग पालीथिन में कचरा एकत्र कर दे रहे है। ऐसे लोगों को भी निगम चेतावनी दे रहें है।

, मतदाताओं हेतु पेय जल,छांव वाले स्थान,प्रसाधन एवं कूलर की व्यवस्था की जाएं:

दुर्ग!जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत में मतदान केंद्रों का आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुँचे,जहाँ उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और परेशानी मुक्त तरीके से कराने के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश देते कहा कि गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल, छाँव में बैठक की व्यवस्था के साथ कूलर सुनिश्चित की जाए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी लिया गया ।उन्होंने निर्वाचन एवं मतदान केंद्रों की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी में मतदाताओं को परेशानी ना हो इसके लिए मतदाताओं हेतु पेय जल, छांव वाले स्थान, महिला पुरुष अलग अलग प्रसाधन एवं कूलर की व्यवस्था की जाएं। शहर क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम सहित अन्य मौजूद रहें निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर आश्वित न्यूनतम सुविधाएं जैसे पीने का पानी, समियाना शेड, शौचालय की सुविधा के साथ दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था,दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थायी रैम्प और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित हेतु व्यवस्थिति करने को कहा,मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु,मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था,मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मतदाता रथ इ-रिक्शा की व्यवस्था के साथ सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर AMF (आश्वीत न्यूनतम सुविधा) ,बिजली, पानी, साफ सफाई , व्हील चेयर, कूलर , मतदान केंद्रों में प्रवेश और निकास हेतु दो दरवाजा, वेब कास्टिंग हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड ,रैम्प,शौचालय,फर्निचर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिशित करें।उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा।गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखों एवं कूलर की व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी से गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट लगवाने की बात कही।

घायल जयप्रकाश चौहान ने भास्कर को बताया कि वो हुडको क्वार्टर बैकुंठ धाम वार्ड 33 में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि कुछ लड़के उसकी बेटी के साथ काफी समय से छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। बुधवार शाम को उसने देखा कि वो अपने मोबाइल में उसकी बेटी की फोटो एक दूसरे को दिखा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के भिलाई में 6 से ज्यादा मनचले लड़कों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी बेटी की वॉट्सऐप डीपी से फोटो हटा दी थी। घायल पिता को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम का है।

 

आयकर के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है। टीडीएस के नियमों (TDS Rules) के अनुसार अब नौकरीपेशा के साथ ही गृहिणी व किसानों को भी टीडीएस देना होगा। टीडीएस छिपाने पर 15 प्रतिशत ज्यादा टीडीएस देना पड़ेगा। साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। बैंक में आपने फिक्सड डिपाजिट (Fixed Deposit) करवाया है तो जान लीजिए एफडी का ब्याज वर्ष में 40 हजार से ज्यादा है तो 10 प्रतिशत टीडीएस काटा जाएगा।

जानकारी के अनुसार अगर आप वरिष्ठ नागरिक नहीं है तो आपकी एफडी पर ब्याज 40 हजार रुपये से अधिक आता है तो बैंक ब्याज पर टीडीएस काटते हैं। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो 50 हजार रुपये के बाद टीडीएस काटा जाता है। टीडीएस तब काटा जाता है जब एफडी पर ब्याज जोड़ा जाता है या क्रेडिट किया जाता है, न कि एफडी मैच्योर होती है। यानी पांच वर्ष की एफडी कराई है तो बैंक हर साल ब्याज देते समय टीडीएस काटेगा

इस प्रकार करें कैलकुलेट
एफडी पर भी इनकम टैक्स वाला फार्मूला ही लागू होगा, यानी आपकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक है तो टीडीएस नहीं कटेगा। इसके लिए फार्म 15जी या 15 एच जमा करना होता है। वहीं, अगर पैन कार्ड को केवायसी के तौर पर जमा नहीं किया गया है तो बैंक 20 प्रतिशत टीडीएस काट सकता है।

50 हजार से ज्यादा किराया पर भी टीडीएस
अगर किराया 50 हजार रुपये महीने से ज्यादा है तो भी टीडीएस काटना होगा। किराये के घरों में रहने वाले लोगों के लिए ही नियम बनाए गए हैं। नियमानुसार 50 हजार से ज्यादा किराया पटाते हैं तो पांच प्रतिशत टीडीएस किराया काटकर भरना होगा।naidunia_image
विशेषज्ञों के अनुसार कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को 50 लाख या उससे अधिक का भुगतान करता है तो पहल पांच प्रतिशत टीडीएस काटना होगा। हालांकि आपको किसी भी प्रकार से टेन नंबर लेने की आवश्यकता नहीं है। केवल पैन नंबर से ही टीडीएस काट सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के नेता डबल इंजन की सरकार की बातें तो करते हैं, लेकिन सच यह है कि एक ओर एक इंजन लगातार महंगाई बढ़ा रहा है और दूसरा इंजन कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जो सुविधाएं मिली थीं, उसमें कटौती कर रहा है। ये डबल इंजन की डबल परेशानी वाली सरकार है। राजनांदगांव में जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल भाजपा सरकार की नीतियों और वादा खिलाफियों के खिलाफ जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, आदिवासी और महिला विरोधी है। एक ओर कांग्रेस जहां गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखती है तो वहीं भाजपा गरीब को और गरीब बना रही है। उनसे सुविधाएं छीन रही है।

भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती: भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन आज 10 सालों बाद महंगाई दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बढ़ी हुई महंगाई की सबसे अधिक मार घर में सबके भोजन का प्रबंध करने वाली माताओं-बहनों पर पड़ा है और अब तो भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती कर दी है।

हनुमान जयंती पर मानव मंदिर चौक पहुंचे भूपेश
अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर भूपेश बघेल शहर के मानव मंदिर चौक पहुंचे। जहां स्थानीय नेताओं और जनता के साथ वहां खड़े होकर हनुमान जयंती शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी की गदा भी लहराई। शहर में कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेंद्र मुदलियार आदि शामिल थे।

आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत तीन वर्षों में मिली शिकायतों की जानकारी मांगी गई। राज्य नोडल एजेंसी की तरफ से वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में आयुष्मान योजना की कितनी शिकायतें मिलीं। इस पर राज्य नोडल एजेंसी की तरफ से 995 शिकायतों की जानकारी दी।
गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को पांच लाख तक का इलाज निश्शुल्क
उन्होंने बताया कि 26 पर निलंबन, 25 पर जुर्माना और पांच का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। 45 अस्पतालों पर कार्यवाई की गई है। विभाग को ये शिकायत टोल फ्री नंबर और अन्य माध्यमों से शिकायत मिली है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को पांच लाख तक का इलाज निश्शुल्क है। सामान्य लोगों के लिए 50 हजार का इलाज निश्शुल्क है, लेकिन आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के दौरान अस्पताल प्रबंधन को मरीज से एक भी रुपये नहीं लेना है।

अधिकतर अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान से इलाज करने के बावजूद मरीजों से भी बिल के पैसे वसूलते हैं जो नियम के खिलाफ है। इस योजना से इलाज कराने वाले मरीज का कितना भी पैसा खर्च हो उसे मरीज से लेने का प्रविधान नहीं है, नियम के खिलाफ जाकर अस्पताल प्रबंधन पैसे लेता है। शिकायत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पतालों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, यही वजह से है कि प्रबंधन बिना किसी डर-भय के मरीजों के स्वजन से मोटी रकम वसूलते हैं।


रिसाली: में हनुमान जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा आशीष नगर रिसाली के विभिन्न मार्ग होते हुए डी .पी .एस. चौक स्थिति मंदिर पहुंची। हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। और भगवा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने क्षेत्र वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और इस भव्य व ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजक समिती को धन्यवाद ज्ञापित किया
मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया,हनुमान जयंती पर पूरा क्षेत्र अबीर, गुलाल के साथ केसरिया रंग से पटा रहा। वाद्ययंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा
शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की संख्या इतनी थी कि हर तरह हुजूम ही दिख रहा था। बुढ़े, युवक व बच्चों के साथ महिलाओं ने भी शोभायात्रा में भारी उत्साह के साथ शिरकत किया। शोभायात्रा में शामिल तमाम देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान युवाओं ने शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शोभायात्रा के मुद्देनजर जगह-जगह शीतल जल, शरबत, जलपान आदि के स्टाल लगाए गए थे। लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते श्रद्धालुओं की आवभगत की। विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ भाग लिया। सेल्फी लेने की रही होड़
शोभायात्रा में शामिल अधिकांशत: युवा व महिलाएं भीड़ एवं झांकी के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मचाई रहीं। श्रद्धालु तस्वीरें कैद कर दूर-दराज में रह रहे अपने परिचितों व परिजनों को यहां की अलौकिक छटा दिखाते रहे।
इस अवसर पर श्री केशरी समिति के सचिव शोभायात्रा के आयोजक व पार्षद मनीष यादव ने क्षेत्र वासियों को हनुमान जन्मोत्स्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया आयोजन में शामिल सभी भक्त जनों प्रमाण कर आयोजन सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर पप्पू चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि, दुर्ग ग्रामीण विधान सभा चुनाव प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास जी,सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंद्न जी,प्रेद्श महा मंत्री उपकार चंद्राकर, व बड़ी संख्या में देव तुल्य श्रद्धालू जन उपस्थिति रहे

Ads

फेसबुक