छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (14717)

 

छत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में आंधी चलने की संभावना है। सुबह तेज धूप के बाद अब बादल छा गए हैं। इससे उमस भी बढ़ने लगी है। साथ ही बारिश होने की संभावना बनी हुई है। तापमान में अगले दो दिनों तक बदलाव की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद मध्य छत्तीसगढ़ में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदलवा हुआ है। आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, एमएमएसी, केसीजी, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद, जांजगीर, बलौदा-बाजार, जशपुर, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कबीरधाम, मुंगेली में अगले 3 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।

बारिश की संभावना

रविवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के एक-दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को तेज और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

 

बिलासपुर । मवेशियों को बचाने के चक्कर में बरातीयों से बरी बस पलट गई। जिससे 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने धारा 279, 337 कायम कर विवेचना में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम भैंसबोड से मंथन सिंह राजपूत की बारात बस क्रमांक सीजी 28 जी 0103 से बैठकर बिलासपुर बारात गई हुई थी। विवाह संपन्न होने के बाद बस बिलासपुर से बारातियों को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान लगभग 11.30 बजे ग्राम जोरापारा के पास सडक़ में बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में बस गड्ढे में जाकर घुसकर पलट गई। इस घटना में 15 यात्री घायल हो गए, जिसमें प्रकाश सिंह उम्र 22 वर्ष, मुरित सिंह 24 वर्ष, आशीष सिंह 15 वर्ष, संतोष नेताम 60 वर्ष, हरिहर सिंह, खेमपाल, मालिकराम नेताम, संदीप उम्र 26 वर्ष, देवेश, प्रासु 22 वर्ष को गंभीर चोटें आई है। इन सभी घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मदन सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 कायम कर विवेचना में ले लिया है।

 

बिलासपुर। नितिन अग्रवाल साकिन रामा लाइफ सकरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम करगीखुर्द में राधा रानी राइस मिल संचालन करता हूं, 22 अप्रैल के लगभग रात्रि 8 बजे राइस मिल में सुरक्षा में लगे गार्ड राइस मिल से घर चला गया था। 23 अप्रैल के सुबह 9 बजे राइस मिल में सुभाष यादव गया तो देखा राइस मिल का ऑफिस का गेट का सिटकनी टूटा हुआ, आलमारी खुला हुआ, आलमारी में रखे सामान व ऑफिस का सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना फोन से देने पर मैं राइस मिल करगीखुर्द आया और अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखे नगदी रकम 97500 रुपए को कोई अज्ञात चोर 22 अप्रैल के रात्रि 8 बजे से 23 अप्रैल की रात्रि में अलमारी का लाकर तोडकऱ चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में लिया गया। विवेचना जांच दौरान सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल व सकरी थाना की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही विनोद बंजारे हाल मुकाम बंधवापारा सकरी से पूछताछ किया गया। जिन्होंने राधा रानी मिल करगीखुर्द में चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना मस्तूरी के ग्राम खैरा में स्थित शांम्भवी राईस मिल में 300000 चोरी तथा थाना तखतपुर के जरौधा गांव में सिंग राईस मिल में एलईडी टीवी एवं 4000 नगदी तथा थाना कोटा के करगीखुर्द के राधारानी राईस मिल में लाकर में रखे 97500 रुपए को चोरी करना स्वीकार करने पर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 10 क्चरु 0674 को जप्त कर नगदी 20000 रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त लोहे का राड, घटना के समय पहने हुए टी-शर्ट, काले रंग का गमछा, लोवर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। वजह सबूत के आधार पर आरोपी विनोद बंजारे पिता जनक बंजारे उम्र 39 साल साकिन चंदली थाना पथरिया जिला मुंगेली हाल मुकाम बंधवापारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग) को विधिवत?् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

रायपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में 07 मई को “सब करें मतदान“ कैंपेन से कई संस्थाएं स्वमेव जुड़ने लगी है। कई बड़े हॉटल, रिसॉर्ट्स, अस्पताल, अपने ग्राहकों को 07 मई को मतदान के बाद उनके संस्थान आने पर कई तरह की छूट की घोषणा की है। इन संस्थाओं का मानना है कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान न सिर्फ अधिकार, बल्कि एक ऐसा संवैधानिक दायित्व है, जिसके माध्यम से आम मतदाता देश की प्रगति में अपनी बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है, इसलिए इन संस्थाओं ने मतदान की जिम्मेदारी निभाने वाले मतदाताओं और उनके परिजनों, मित्रों व परिचितों के लिए अपनी सेवाओं में विशेष ऑफर देकर लोकतंत्र का सम्मान किया जा रहा है। इन संस्थानों ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर अपने ऑफर संबंधी पत्र भी उन्हें सौंपा है।

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान करने वाले नागरिकों के लिए रायपुर शहर के प्रतिष्ठित हॉटल व अस्पतालों ने अपनी सेवाओं से संबंधित छूट की घोषणा की है। यह छूट उन मतदाताओं को मिलेगा, जिनकी अंगुलियों पर नीली स्याही होगी, अर्थात जो 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर भारतीय लोकतंत्र की उन्नति हेतु अपना मतदान करेंगे। ऐसे कई संस्थानों ने कलेक्टर डॉ. सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप से भेंट कर जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की जानकारी दी है।

मे-फेयर लेक रिसॉर्ट -
रिसॉर्ट प्रबंधन के अनुसार कार्ट ऑर्डर पर मतदाताओं को 30 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी, 03 बुफे के आर्डर पर एक अतिरिक्त ऑर्डर फ्री की घोषणा की है। यह ऑफर मतदान तिथि 07 मई से 12 मई 2024 तक लागू होगी।

बेबीलॉन इन एवं बेबीलॉन कैपिटल-
मतदाताओं को बेबीलॉन इन प्रबंधन द्वारा 07 से 12 मई 2024 तक रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट, फूड ऑर्डर पर 20 प्रतिशत, बुफे में 15 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 03 बुफे पर एक बुफे फ्री किए जाने की घोषणा की है।

गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर-
मतदाताओं के लिए फूड ऑर्डर 30 प्रतिशत और रूम टैरिफ पर 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।

स्प्री वॉक-
तेलीबांधा में संचालित स्प्री वॉक में अपने सभी फूड आउटलेट में 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है, साथ ही तेलीबांधा घूमने के लिए उपलब्ध कराई जा रही एम्यूजमेंट राइड पर 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।

हॉटल के अलावा कई अस्पतालों ने भी नीली स्याही का निशान दिखाने पर अपनी सेवाओं में छूट की घोषणा की है।

संजीवनी अस्पताल-
07 मई को मतदान पश्चात अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए आने वाले मतदाताओं को ओपीडी जांच में निर्धारित अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि मतदान तिथि को भर्ती होता है, तो उसे 07 मई का रूम रेंट नहीं देना होगा।

बालाजी हॉस्पिटल-
प्रबंधन द्वारा मतदाताओं के लिए 07 मई को ओपीडी शुल्क निःशुल्क किया गया है, 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट होगी एवं मतदान तिथि से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट के साथ ही बालाजी फैमली हेल्थ कार्ट मतदान तिथि को बनवाने वाले को 50 प्रतिशत की ओपीडी परामर्श और जांच में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, साथ ही यह कार्ट निःशुल्क बनाया जाएगा।

ग्लोबल स्टार हॉस्पीटल-
मतदान तिथि को निःशुल्क ओपीडी के साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत छूट तथा ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मतदान तिथि को अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेड चार्ज नहीं देना होगा।

श्री नारायणा एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पीटल-
मतदान तिथि ओपीडी व रूम रेंट निःशुल्क दिया जा रहा है। 07 से 12 मई तक ओपीडी चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल-
मतदान तिथि 07 से 12 मई तक मतदाता व उनके परिजनों के हेल्थ चेकअप पर 30 प्रतिशत की छूट, ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी।

श्री वेंकटेश हॉस्पीटल-
मतदान तिथि 07 मई को ओपीडी पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी।

ईसीएचटी कॉग्लोमरेट प्रा.लि.-
प्रबंधन द्वारा सभी एक्टिविटी पैकेज पर वोटर्स को फ्लैट 35 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है।

पीवीआर-
प्रदर्शित फिल्मों पर सभी मतदाताओं को शो टिकट पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इन संस्थानों के अलावा भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शहर के कई प्रतिष्ठानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाने कई तरह के ऑफर आम लोगों के लिए घोषित किए जा रहे है।

रायपुर : लोकसभा चुनाव-2024 में शहरी मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट करें। इसके लिए अनेक पहल किए जा रहे हैं। अब इनमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। आज उनके अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर अलग-अलग व्यापारिक समूह अपने उत्पादों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए छूट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अंगुली की स्याही उनके दुकानों, प्रतिष्ठानों में आकर दिखाएगा उसे तत्काल विभिन्न उत्पाद, रेस्टोरेंट में अलग-अलग छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायपुर के मतदाता प्रोत्साहित होंने और अधिक से अधिक संख्या में 07 मई को मतदान करेंगे। कलेक्टर ने श्री परवानी सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को बैच पहनाया और मग के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

श्री परवानी ने बताया कि फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत, प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा 5 प्रतिशत, शराफा एसोशिएशन द्वारा गोल्ड मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

वहीं रविभवन व्यापारी संघ अपने एसेसरीज उत्पादों में 10 प्रतिशत छूट देंगे एवं मोबाईल रिपेयरिंग के साथ मोबाईल गार्ड फ्री देंगे। साथ ही एफएमसीजी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ( बंजारी मार्केट) ने कहा कि वे 15 प्रतिशत ऑन एमआरपी पर छूट देंगे। कैफे एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा 10 प्रतिशत, राडा द्वारा कार के एसेसरीज द्वारा 10 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 5 टन से अधिक क्षमता वाले माल वाहकों के फ्रेट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे। कम्प्यूटर एसोसिएशन की तरफ से हर लैपटॉप पर आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा। एल्यूमीनियम एसोसिएशन के ग्राहकों को आकर्षण गिफ्ट मिलेगा। आईडीबीटी व्यापारी संघ (नया बस स्टैंड) द्वारा फूड आयटम पर 15 प्रतिशत की छूट, टॉय व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्बल टाईल्स एसोसिएशन, ड्राईफ्रूट एसोसिएशन, साईकिल एसोसिएशन, गोलबाजार व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, कार एसेसरीज व्यापारी संघ द्वारा आकर्षण गिफ्ट मतदाताओं को दी जाएगी। यह छूट 7 मई से 12 मई तक रहेगी। श्री राम थोक मंडी द्वारा 3000 सब्जी पैकेट का वितरण किया जाएगा यह वितरण 8मई से किया जायेगा

 

शहर के टिकरापारा इलाके में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी से परेशान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम की निगाह गोकुलनगर शराब भट्टी पर लगी थी। इसी दौरान डूंडा गांव निवासी गोवर्धन दास उर्फ विक्की खडी दोपहिया वाहन का लाक तोड़ते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक दोपहिया चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने पांचों आरोपितों के कब्जे से 22 दोपहिया वाहन बरामद कर लिया।

टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि इलाके में जनवरी महीने से लगातार वाहन चोरी की शिकायत को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों चोरी गए वाहनों को जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर फुटेज के आधार पर पुराने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपितों की जानकारी ली। मुखबीर से मिली सूचना पर सादी वर्दी में जवानों को अलग-अलग जगह पर तैनात कर नजर रखने कहा गया।

गुरूवार को गोकुल नगर शराब दुकान के पास शातिर चोर भाटापारा, डूंडा के गोवर्धन दास मानिकपुरी उर्फ विक्की (24) को खड़े दोपहिया वाहन का लाक तोड़ते देख जवानों ने पकड़ने की कोशिश की तो वह वाहन छोड़कर भागने लगा लेकिन घेराबंदी में फंस गया।

थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने डूंडा निवासी तारेंद्र साहू(23), तेजराम साहू(23),सेजबहार नीम चौक के मोनू बंजारे(18) और भाठापारा,सेजबहार के रोशन साहू(22) के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन वाहन चोरी कर बेचना बताया।विक्की की निशानदेही पर उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।


दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के गांव पोटली मिर्चीपारा में बीती रात नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस के नेता रह चुके जोगा पोडियामी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से परिवार में जहां शोक की लहर छा गई, वहीं इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जहां परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक जोगा पोडियामी विगत कई वर्षों से कांग्रेस में रहकर कार्य कर रहा था। इन्हीं कार्यों की वजह से वहां की जनता ने उसे जनपद सदस्य भी बनाया था, लेकिन क्षेत्र में लगातार लोगों को मतदान और अन्य कार्यो के लिए जागरूक किये जाने के कारण नक्सलियों के टारगेट पर भी चल रहे थे, शुक्रवार की रात को करीब 20 से अधिक नक्सली जोगा पोडियामी के घर पहुंचे। जहां से उसे घर के बाहर लाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव के समय भी और अब लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने उन्हें इन सब से दूरी बनाए रखने की बात कही थी, लेकिन इन सबके बाद भी जोगा पोडियामी क्षेत्र के लोगों को मतदान करने के लिए हमेशा से प्रेरित कर रहे थे। जिसके चलते नक्सलियों के टारगेट में थे, नक्सलियों ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीती रात जोगा पोडियामी के घर में जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बिलासपुर। नितिन अग्रवाल साकिन रामा लाइफ सकरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम करगीखुर्द में राधा रानी राइस मिल संचालन करता हूं, 22 अप्रैल के लगभग रात्रि 8 बजे राइस मिल में सुरक्षा में लगे गार्ड राइस मिल से घर चला गया था। 23 अप्रैल के सुबह 9 बजे राइस मिल में सुभाष यादव गया तो देखा राइस मिल का ऑफिस का गेट का सिटकनी टूटा हुआ, आलमारी खुला हुआ, आलमारी में रखे सामान व ऑफिस का सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना फोन से देने पर मैं राइस मिल करगीखुर्द आया और अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखे नगदी रकम 97500 रुपए को कोई अज्ञात चोर 22 अप्रैल के रात्रि 8 बजे से 23 अप्रैल की रात्रि में अलमारी का लाकर तोडकऱ चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में लिया गया। विवेचना जांच दौरान सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल व सकरी थाना की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही विनोद बंजारे हाल मुकाम बंधवापारा सकरी से पूछताछ किया गया। जिन्होंने राधा रानी मिल करगीखुर्द में चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना मस्तूरी के ग्राम खैरा में स्थित शांम्भवी राईस मिल में 300000 चोरी तथा थाना तखतपुर के जरौधा गांव में सिंग राईस मिल में एलईडी टीवी एवं 4000 नगदी तथा थाना कोटा के करगीखुर्द के राधारानी राईस मिल में लाकर में रखे 97500 रुपए को चोरी करना स्वीकार करने पर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक ष्टत्र 10 क्चरु 0674 को जप्त कर नगदी 20000 रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त लोहे का राड, घटना के समय पहने हुए टी-शर्ट, काले रंग का गमछा, लोवर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। वजह सबूत के आधार पर आरोपी विनोद बंजारे पिता जनक बंजारे उम्र 39 साल साकिन चंदली थाना पथरिया जिला मुंगेली हाल मुकाम बंधवापारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग) को विधिवत?् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

रायपुर :  लोकसभा निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 26 अप्रैल को आम नागरिक मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।


बिलासपुर । कोनी पुलिस ने अवैध कबाड पर बड़ी कार्यवाही की है। कबाड़ी को चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन कबाड़ी के कैंपस में अवैध कोयला भी था जिसे पुलिस ने अनदेखा कर दिया। मामले का विवरण इस प्रकार है कि 24 अप्रैल को कोनी थाना को सूचना मिली कि गाम गतौरी मे एक कबाड संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का लोहा - लंगड, पुराना साइकिल और कई तरह का सामान रखा हुआ है। सूचना पर कोनी पुलिस की टीम कबाड़ी के कैंपस में छापामार कार्रवाई की तो वहां पर भारी मात्रा में लोहे का सामान रखा हुआ था। कबाड़ के बीच में पुलिस को चापड़ भी मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। कबाड़ चलाने वाले अशरफ अली से कबाड रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर पाया। चापड़ के संबंध में पूछताछ करने पर उसके संबंध में भी उसने कोई जानकारी नहीं दिया। तब पुलिस ने धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपी अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। कोनी पुलिस ने अवैध कबाड़ को लेकर तो कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई कर दी लेकिन उसके कैंपस में भारी मात्रा में कोयला भी डंप करके रखा गया है, उसे अनदेखा कर दिया। पुलिस ने कोयले के संबंध में कबाड़ी से कोई पूछताछ नहीं की। इससे पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठ रही है।

Page 8 of 1052

Ads

फेसबुक