देश

देश (9132)

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह 7 बजे एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गए। हादसा सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा गांव के पास हुआ। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला ऋषिकेश (उत्तराखंड) में भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी, जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना के बाद परिजन ऋषिकेश पहुंचे। परिजन ने शव घर लाने के बजाय उसका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही किया। अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन घर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। वह कार का बैलेंस खो बैठा और कार पीछे से ट्रक में घुस गई।

 

देश के अधिकतर हिस्सों में इस वक्त मॉनसून अलर्ट मोड पर है। पहाड़ी इलाकों सहित कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल है। राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल हल्की बारिश हुई। आज दिल्ली NCR में बादल के साथ तेज बारिश का अनुमान है। कल से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

बिहार, झारखंड और झारखंड से सटे दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बिहार के भागलपुर किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, सिवान, पटना, नालंदा, वौशाली, शिवहर, सीतापुर, मधुबनी में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में तीन दिन होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 6 अगस्त तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 7 से 9 के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब की अगर बात करें तो यहां आगामी तीन दिन में तेज बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में अगले 4 दिन खूब बरसेंगे बादल

महाराष्ट्र के पुणे में बारिश से हालत बेहद खराब हैं, भारी बारिश के बाद पूरे पुणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। आज महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 4 दिन तेज बारिश का अनुमान है।

यूपी के इन इलाकों में होगी तेज बारिश

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है, महोबा, ललितपुर, झांसी, और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, छह अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है।

केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला और मुंडक्कई में सेना का राहत व बचाव कार्य सातवें दिन भी जारी है। अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। विभिन्न राहत शिविरों में ढाई हजार से अधिक लोग रह रहे हैं।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केरल के वायनाड में विभिन्न राहत शिविरों में 599 बच्चों और छह गर्भवती महिलाओं समेत 2,500 से अधिक लोग रह रहे हैं।

723 परिवारों का सहारा बना शिविर

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहाड़ी जिले में मेपादी और अन्य ग्राम पंचायतों में कुल 16 बचाव शिविर हैं। यहां भूस्खलन प्रभावित लोग रह रहे हैं। 723 परिवारों के करीब 2,514 लोग शिविरों में रह रहे हैं। इनमें से 943 पुरुष, 972 महिलाएं और 599 बच्चे हैं।

सीएमओ के मुताबिक, राहत शिविरों में रह रही कुल महिलाओं में से छह गर्भवती हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को हुए बड़े भूस्खलन में मरने वालों की संख्या दो अगस्त तक 308 है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, 220 शव बरामद किए गए। रविवार तक 180 लोग लापता थे।

इको सेंसिटिव जोन के लिए बनानी चाहिए कोई योजना

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वायनाड भूस्खलन पर घटना पर कहा, 'इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय समाचार पत्रों में आ रही खबरों के अनुसार राज्य सरकार के संरक्षण में जो अवैध बस्तियां बनी हैं, उनके बारे में राज्य सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए और इको सेंसिटिव जोन के लिए कोई योजना बनानी चाहिए। इको सेंसिटिव जोन में इस तरह की अवैध गतिविधियां और खनन नहीं होना चाहिए, इससे वहां बहुत नुकसान हुआ है। हमने पूर्व वन महानिदेशक संजय कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। स्थानीय सरकार के संरक्षण में अवैध मानव निवास और अवैध खनन गतिविधि हुई है।'

वायनाड। वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद बचाव टीमें लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। रेस्क्यू के सातवें दिन टीम को दो शव मिले हैं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 380 से ज्यादा हो गई है। अभी भी 180 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है, उनकी तलाश की जा रही है। वहीं इस त्रासदी के सात दिन बाद स्कूल खोले गए लेकिन अभी छात्रों की आमद कम है।
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम को दो शव मिले हैं। वहीं केरल सरकार ने भी शवों की पहचान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। केरल सरकार ने लापता लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण के लिए जीवित बचे लोगों और रिश्तेदारों के खून के सेम्पल लेना शुरू कर दिया है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग भी लापता लोगों की पहचान के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और लिंक किए गए फोन नंबरों का विवरण जुटाने में लग गया है।
वायनाड जिले में 599 बच्चों और छह गर्भवती महिलाओं समेत दो हजार पांच सौ से ज्यादा लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक वायनाड जिले के मेप्पडी और अन्य ग्राम पंचायतों में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए 16 राहत शिविर बनाए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक इन राहत शिविरों में 723 परिवारों के 2,514 लोगों ने शरण ली है, जिनमें 943 पुरुष, 972 महिलाएं और 599 बच्चे शामिल हैं। राहत शिविरों में छह गर्भवती महिलाएं भी रह रही हैं।

लखनऊ । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के संयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में लखनऊ के रहने वाले कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए चुने गए सभी अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। इस मौके पर शुभांशु शुक्ला के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। मैं सभी को मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं हमेशा ही शुभांशु की सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।

उन्होंने बताया कि मैं चाहता था कि शुभांशु सेना में जाने के बजाय सिविल सेवाओं में जाए पर जब वायु सेना के लिए उसका चयन हो गया तो मैंने बिल्कुल भी उसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं उन पलों को कभी नहीं भूल सकता जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन के लिए शुभांशु के नाम की घोषणा की और उन्हें बैज दिया। मैं कभी भी नकारात्मक नहीं सोचता। जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है। इस मौके पर शुभांशु की मां ऊषा शुक्ला ने कहा कि शुभांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में बड़ा होशियार थे। वो शुक्रवार को प्रशिक्षण के लिए अमेरिका रवाना हो गए। बता दें कि जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो और नासा के संयुक्त अभियान मिशन गगनयान की घोषणा की थी।

ओडिशा के सिंचाई विभाग में कार्यरत एक मुख्य निर्माण इंजीनियर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जो क्योंझर जिले में एक बैराज परियोजना में तैनात था। जब उसके खिलाफ जांच की गई तो उससे जुड़ी संपत्तियों की तलाशी में इंजीनियर के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई।

40 साल की नौकरी में जुटाई इतनी संपत्तियां

अधिकारियों ने बताया कि इनमें एक पांच मंजिला इमारत, एक मार्केट कॉम्प्लेक्स, 85 भूखंड, 335 ग्राम सोना, 78 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि और 11.7 लाख रुपये नकद शामिल हैं। बालासोर जिले का रहने वाला आरोपी 40 साल की नौकरी में इतनी संपत्तियां जुटा चुका है। सतर्कता अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता टीम ने दी थी जानकारी

बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा की भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता टीम ने एक उच्च पदस्थ इंजीनियर के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता लगाया था, जिसमें 85 प्लॉट, एक सोने का बिस्किट और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। ये के बड़ी मात्रा में जमीन रखने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़ी श्रृंखला का तीसरा मामला है। पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आबकारी विभाग के एक अधिकारी के स्वामित्व वाले 52 प्लॉट और एक अन्य वरिष्ठ इंजीनियर और उसके परिवार के पास 34 प्लॉट का पता लगाया था।

एक बयान में सतर्कता विभाग ने कहा कि उनके जासूसों ने आनंदपुर बैराज डिवीजन के मुख्य निर्माण इंजीनियर प्रवास कुमार प्रधान के कब्जे से एक मार्केट कॉम्प्लेक्स, एक पांच मंजिला इमारत और 85 प्लॉट - जिसमें पश्चिम बंगाल में एक प्लॉट भी शामिल है - के साथ-साथ 218 ग्राम सोना, एक सोने का बिस्किट और 11.7 लाख रुपये की नकदी का पता लगाया है।

अपने और परिवार के लोगों के नाम पर खरीदे प्लॉट

बयान में कहा गया है, प्रवास कुमार प्रधान ने अलग-अलग वर्षों में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर प्लॉट खरीदे थे। कुल पंजीकृत बिक्री विलेख का मूल्य 2 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, वास्तविक मूल्य अधिक होने की संभावना है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा कि बैंक, डाक, बीमा और अन्य जमाओं का भी पता लगाया जा रहा है और तलाशी जारी है।

इससे पहले भी में राज्य में की गई कार्रवाई

राज्य में इस हफ्ते की शुरुआत में, आबकारी के संयुक्त आयुक्त राम चंद्र मिश्रा को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास छह बहुमंजिला इमारतों और दो अपार्टमेंट के अलावा 52 प्लॉट पाए गए। एक अन्य घटना में, सतर्कता विभाग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक और बोलनगीर के लोअर सुकटेल प्रोजेक्ट के मुख्य निर्माण अभियंता सुनील कुमार राउत के कब्जे में आठ एकड़ में फैले एक फार्महाउस सहित 34 भूखंडों का पता लगाया था।

उत्तर से दक्षिण भारत तक मानसून की बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। मैदान से पहाड़ी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते कई राज्यों में तबाही मच गई है।

केरल, हिमाचल, उत्तराखंड, असम और गुजरात के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं।

आईएमडी के अनुसार, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है। ठाणे, पालघर, नांदेड़, हिंगोली, नासिक, नंदुरबार, धुले, जलगांव और सोलापुर जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने लोगों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की हिदायत भी दी है।

बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कई इलाकों में 3 से 6 अगस्त के बीच तेज बारिश होगी। वहीं, अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में 6 अगस्त तक अलर्ट

राजस्थान में आज यानी कई 3 अगस्त को बाड़मेर में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 6 अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के कई इलाकों में 5 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 6 से 9 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है।

वायनाड में भूस्खलन से 344 की मौत

केरल में भारी बारिस का दौर अभी तक जारी है। वायनाड में बारिश के बाद भूस्खलन होने से कई गांव तबाह हो गए। इस तबाही में 344 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के लापता होने का संदेह है। आज पांचवें दिन भी बचाव अभियान जारी है।

 

15 अगस्त को लेकर एक दिल्ली में आज विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में एनएसजी, एसपीजी, आईबी, सेना और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। आतंकी हमले जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिसबल की तैयारियों पर चर्चा की गई।

खुफिया विभाग से मांगी जा रही जानकारी

बैठक में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। इस मामले पर खुफिया विभाग उससे जुड़े सम्बंधित विभागों, सुरक्षा यूनिट्स, तमाम फोर्स से जानकारी मांगी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

 

पटना । दानापुर मंडल ने ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक नया सिस्टम लगाया है। सिस्टम से ट्रेन के पहियों में गर्मी या आग लगने की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। यह सिस्टम मोकामा और जमानिया अप लाइन पर लगाया है। यह सिस्टम कोचिंग और मालगाड़ी दोनों में काम करेगा। इस सिस्टम में इंफ्रारेड टेंपरेचर सेंसर का उपयोग होता है, जो बिना किसी संपर्क के ही तापमान का पता लगा लेता है।
बताया गया कि अगर ट्रेन के पहिये में अधिक गर्मी या आग लगती है, तब यह सिस्टम तुरंत अलर्ट देगा। यह अलर्ट एसएमएस के द्वारा दानापुर कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को भेजा जाएगा। साथ ही यह अलर्ट मॉनिटर स्क्रीन पर भी दिखेगा। इससे रेलवे कर्मचारी समय रहते कार्रवाई कर किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाल सकते है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक डिटेक्टर सिस्टम है, इसके तहत हॉट एक्सेल का पता लगता है। ट्रेन में किसी भी तरह का आग लगे या फिर किसी तरह के ट्रेन में प्रॉब्लम होने पर गुजरने वाले ट्रेन की जानकारी को डिडेक्ट कर निकटतम स्टेशन और कंट्रोल रूम को जानकारी देगा और ट्रेन में आग लगने के बाद उसमें यात्रियों को सुरक्षित कर सकेगा।

 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह से बातचीत कर कहा कि पिछले एक दशक में हमारे संबंधों के आयाम विस्तृत एवं प्रगाढ़ हुए हैं। बीते 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष के साथ बातचीत के बाद कहा कि 30 करोड़ डॉलर की स्वीकृत ऋण सुविधा से वियतनाम की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लोगों ने आतंकवाद रोधी कार्रवाई, साइबर सुरक्षा पर सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है। पिछले साल जुलाई में, भारत ने दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार पर चिंता जताकर बढ़ती द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा साझेदारी के प्रतिबिंब के रूप में वियतनाम को अपना इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस किरपान उपहार में दिया था।
यह पहली बार था कि भारत ने किसी मित्र विदेशी देश को पूरी तरह से ऑपरेशनल कार्वेट सौंपा। वियतनाम का दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है। भारत की दक्षिण चीन सागर में वियतनामी जलक्षेत्र में तेल खोज परियोजनाएँ हैं। भारत और वियतनाम पिछले कुछ वर्षों में साझा हितों की रक्षा के लिए अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ा रहे हैं।

 

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक