देश

देश (8800)

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

पेट्रोल पंप पर लगी कतारें

महाराष्ट्र के नागपुर में वाहनों चालकों की हड़ताल का दूसरे दिन असर दिखाई दे रहा है। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

भोपाल में दिखा हड़ताल का असर

वाहन चालकों की हड़ताल का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कॉलेज और स्कूल वाहन नहीं चले, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं, ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते ईंधन आपूर्ति बाधित होने से भोपाल में कई पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें लग गई हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को दिया निर्देश

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को कहा है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

क्या है कानून?

बता दें कि नए कानून के तहत टक्कर मारकर भागने और दुर्घटना की सूचना न देने पर चालकों को 10 साल तक की जेल की सजा और जुर्माने का प्रविधान किया गया है। पहले आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत आरोपित को केवल दो साल तक की जेल हो सकती थी।

 

रांची। नव वर्ष का पहला दिन आज से शुरू हो रहा है । आज सुबह के समय कुछ कुहासे की स्थिति बनी रह सकती है इसके बाद मौसम आमतौर पर खुला रहेगा । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं । आगामी 2 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के दर्ज की बारिश हो सकती है । यही हालत 3 जनवरी को भी बने रह सकते हैं । आगामी 4 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे का वर्षापात हो सकता है । आगामी 5 और 6 जनवरी को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है । ठंड की अगर बात की जाए तो राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा हुआ है । अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है । कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 या 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है । 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है उसके बाद न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है ।

 

इम्फाल । मणिपुर में उग्रवा‎दियों के हमले से 4 कमांडो घायल हो गए हैं, वहीं पु‎लिस बैरक ध्वस्त कर ‎दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के सीमावर्ती शहर मोरे में उग्रवादियों ने शनिवार रात मणिपुर पुलिस कमांडो पर उनके बैरक के अंदर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) भी दागे। इस हमले में बैरक क्षतिग्रस्त हो गए और चार कमांडो को मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल-मोरेह राजमार्ग पर यात्रा कर रहे मणिपुर कमांडो की एक अन्य इकाई पर दिन के दौरान हमला होने के कुछ घंटों बाद मोरेह से कमांडो पर हमले की सूचना मिली। शनिवार दोपहर करीब 3.45 बजे काफिले पर भारी गोलीबारी की चपेट में आने से एक कमांडो घायल हो गया था। अधिकारी ने कहा ‎कि दोपहर की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन आधी रात के आसपास उग्रवादियों ने बैरक के अंदर सो रहे कमांडो पर हमला करने के लिए आरपीजी फायरिंग की और भारी गोलीबारी की। उनमें से चार को मामूली चोटें आईं। विस्फोट के कारण उनमें से एक के कान को नुकसान हो सकता है।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ियों में छिपे उग्रवादियों ने रात में छिपकर बैरकों पर लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी की। चारों कमांडो को असम राइफल्स के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद असम राइफल्स के शीर्ष अधिकारी भारत-म्यांमार सीमा के पास सीमावर्ती शहर मोरेह के लिए रवाना हो गए हैं। मोरेह शनिवार दोपहर से हाई अलर्ट पर है। यहां गौरतलब है कि मोरेह तेंगनौपाल जिले के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में आता है। ‎मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। बता दें ‎कि जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में लगभग एक महीने से चली आ रही शांति शनिवार सुबह उस समय बाधित हो गई जब मैतेई और कुकी गांव के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 

मुंबई। नए साल का स्वागत करते समय सावधान रहें... क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी काफी ज्यादा देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य भर में कोरोना के 134 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. कर्नाटक में 131 नए मरीज मिले हैं.. जबकि बिहार, कर्नाटक और केरल में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है. इसलिए प्रशासन ने आज थर्टी फर्स्ट मनाते हुए कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.

नवादा । बिहार में साइबर गैंग ने ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी के नाम पर ठगी का नया तरीका ‎निकाला, ले‎किन इसका भंडाफोड़ होते ही आठ लोगों को पु‎लिस ने ‎‎गिरफ्तार कर ‎लिया गया है। जानकारी के अनुसार ठगों ने जो तरीका अपनाया उसे जानकर हर कोई हैरान है। ये गैंग नवादा जिले में ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी चला रहा था। जिसका काम महिलाओं को गर्भवती करना था। और एवज मे उनको मोटी रकम देने का झांसा देते थे। इस फर्जी एजेंसी का ये ऑफर सेक्स के चक्कर में पड़े युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए काफी था। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जो पहले भोले-भाले लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए ऐंठते थे। और फिर ऐसे महिलाओं को गर्भवती करने का ऑफर देते थे, जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ थीं। सफलतापूर्व गर्भवती करने पर 13 लाख का रिटर्न देने का झांसा देते थे। हालांकि इस गैंग का सरगना मुन्ना भागने में सफल रहा है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के काम करने का तरीका चौंकाने वाला था। पहले व्हाट्सएप नंबरों पर लोगों से संपर्क करते थे। और फिर ऐसी महिलाओं को गर्भवती करने के लिए मदद मांगते थे जो पतियों और लिव-इन पार्टनर से प्रेग्नेट होने में असमर्थ थीं।
ऐसी महिलाओं की मदद करने वाले इच्छुक लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए वसूले जाते थे। और फिर उन्हें महिलाओं की तस्वीरें भेजी जाती थी। ताकि वो खुद पसंदीदा महिला को चुन सकें। जिन्हें वो गर्भवती करना चाहते हैं। ये प्रोसेस पूरा होने पर उन लोगों से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 5 हजार से 20 हजार रुपए की राशि जमा करने को बोला जाता था। महिला जितनी सुंदर होगी, सिक्योरिटी अमाउंट उतना ही ज्यादा होगा। एजेंसी के साइबर ठग ये भरोसा भी दिलाते थे कि सफल गर्भधारण होने पर 13 लाख रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दिए जाएंगे। और असफल रहने पर 5 लाख रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिया जाएंगे। ऐसे लुभावने ऑफर के चक्कर के सेक्स भूखे युवा फंस जाते थे। जिनसे ये गैंग बाद में मोटी रकम वसूलता था।

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल (यूनाइटेड) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय बैठक हो रही है. ललन सिंह ने खुद अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था.

दिल्ली में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कयासों पर मुहर लग गई है. ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. 'तीर' चुनाव चिह्न वाली पार्टी की कमान अब ललन सिंह के हाथ से छूट गई है और नीतीश के हाथों में आ गई है. इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए ललन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक ही कार में बैठकर पहुंचे थे. जेडीयू में तख्तापलट की काफी समय से सुगबुगाहट चल रही थी. दिल्ली की बैठक में पहले से लिखी स्क्रिप्ट को मूर्त रूप दे दिया गया है.

इस बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है. बाकी के नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी है. यानी जेडीयू के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद होंगे. वे ही संगठन और सरकार के बॉस होंगे. आने वाले दिनों में नीतीश दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालते देखे जाएंगे. इस्तीफा देते वक्त ललन सिंह ने कहा, नीतीश कुमार जी के कहने पर ही मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. आगे मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है, ऐसे में एक साथ पार्टी की जिम्मेदारी संभालना चुनौती होगी. इसलिए मैं नीतीश कुमार जी को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव रखना चाहता हूं.

 

 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने लुटिएंस जोन में स्थित सुनहरी मस्जिद को गिराने के प्रस्ताव पर जनता से राय मांगी है. लोकसभा सांसद दानिश अली सहित कई मुस्लिम नेताओं ने एनडीएमसी के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते जताई है और कहा है कि मस्जिद का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व है, इसे गिराया नहीं जाना चाहिए.

राजधानी दिल्ली में स्थित 150 साल पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा हैं जिसे लेकर विरोध तेज हो गया है. राजनेताओं से लेकर प्रमुख मौलानाओं ने इस मस्जिद को हटाने का विरोध किया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने तो पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को तक इसे लेकर पत्र लिख दिया है.

 

हरियाणा के रोहतक में सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. डॉक्टर पीजी के लिए एक करोड़ का बॉन्ड व सीएमओ की सीधी भर्ती का विरोध कर रहे हैं. इसकी वजह से ओपीडी सेवाएं बाधित हैं. रोहतक में सभी डॉक्टर हड़ताल में शामिल रहे. उनका कहना है कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो हड़ताल जारी रहेगी.
हरियाणा में प्रदेशभर के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए. इन डॉक्टर्स ने 27 दिसंबर को भी नौ बजे से तीन बजे तक सांकेतिक हड़ताल की थी. सरकार और डॉक्टर्स के बीच हुई बातचीत में समाधान नहीं निकला तो आज फिर डॉक्टर्स हड़ताल में शामिल हो गए.

हड़ताल की वजह से इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवाएं और अन्य मेडिकल सेवाएं बंद हैं. रोहतक में सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स हड़ताल के चलते मरीजों को नहीं देख रहे हैं. मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व भाजपा सांसद राम विलास वेदांती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अयोध्या लाने की व्यवस्था करें. राम विलास वेदांती ने कहा, 'आडवाणी को अपनी आंखों से रामलला को सिंहासन पर विराजमान देखना चाहिए...यह न केवल देश की, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की इच्छा है, क्योंकि राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी का योगदान बहुत बड़ा है'.

वेदांती का यह बयान 18 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा आडवाणी और भाजपा के एक अन्य दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को उनकी उम्र के कारण समारोह में शामिल न होने की 'सलाह' देने के कुछ दिनों बाद आया है. राम विलास वेदांती ने कहा कि भाजपा आज जहां है वहां तक ​​पहुंचने में अटल (बिहारी वाजपेयी), आडवाणी और जोशी ने बहुत योगदान दिया है. उन्होंने कहा, 'आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक अपनी रथ यात्रा के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया है. मैं चाहता हूं कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही हो तो यूपी सरकार, खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को, आडवाणी को गर्भगृह में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए'.

 

 

तरनतारन । सरबत दा भला ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय ने चारों की फांसी की सजा माफ करने के लिए 46 लाख की ड्रग मनी दी है। सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से 46 लाख रुपए ब्लड मनी देकर 4 युवाओं की जान बचाई गई है। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में चारों युवाओं को भारतीय युवक की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई थी। इनमें से तीन युवक पाकिस्तानी हैं और एक भारतीय है। ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय की बदौलत चारों युवाओं की सजा माफ होने की उम्मीद कायम हुई है। चारों युवकों को 2019 में शारजाह में एक भारतीय युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन युवाओं में भारत से पंजाब के गुरदासपुर जिले से संबंधित गुरप्रीत सिंह और पाकिस्तानी पंजाब से संबंधित राव मोहम्मद आदिल, राणा ताबिश राशिद और आदिल जावेद चीमा शामिल हैं।

Ads

फेसबुक