देश

देश (9132)

महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में हुई हत्या के बारे में दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि उनके अंतिम शब्द 'राम राम' थे। चार घंटे से भी अधिक समय बाद तक प्राथमिकी में अपराधी के सामने का खाना खाली छोड़ा गया था और नाथूराम गोडसे के नाम का उल्लेख नहीं था बल्कि एक चश्मदीद के बयान में नारायण विनायक गोडसे का नाम लिया गया था। राष्ट्रीय अभिलेखागार में सहेजी गई इस प्राथमिकी में इन तथ्यों का उल्लेख है जिसकी प्रति महात्मा गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय में भी मौजूद है। गांधी संग्रहालय से मिली प्राथमिकी की छाया प्रति के अनुसार कनाट प्लेस के निवासी नंदलाल मेहता ने पुलिस को गांधी जी की हत्या का सिलसिलेवार बयान दिया था। इसमें शिकायतकर्ता के तौर पर मेहता के नाम का उल्लेख है। दिलचस्प रूप से इसमें अपराधी के नाम के आगे कुछ भी दर्ज नहीं किया गया। सिर्फ मेहता के बयान में अपराधी का उल्लेख है पर नाम नाथूराम की बजाय नारायण विनायक गोडसे निवासी पुणे दर्ज किया गया। तीस जनवरी 1948 की शाम पांच बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बिड़ला भवन के प्रार्थना सभा स्थल पर आए और करीब पांच बजकर सत्रह मिनट पर नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी।
 
हत्या के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोडसे को पकड़ा और तुगलक रोड़ पुलिस थाने पर घटना की प्राथमिकी रात 9 बजकर 45 मिनट पर दर्ज की गई। इस थाने में 60 वर्ष तक रखी उनकी हत्या की प्राथमिकी दिल्ली पुलिस ने बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंपी। इससे पहले एक प्रति महात्मा गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय को भी दी गई थी। संग्रहालय के पुस्तकालय प्रमुख के मुताबिक, गांधी हत्या की प्राथमिकी हमने उस घटना से संबंधित अन्य दस्तावेजों के साथ रखी है। तुगलक रोड थाने की एफआईआर नंबर 68 को वर्ष 2002 में हमने दिल्ली पुलिस से हासिल किया था। वह बताते हैं कि गांधी की हत्या से जुड़े रिकार्ड में गोडसे और अन्य दोषियों के खिलाफ विशेष अदालत के फैसले, दिल्ली सीआईडी की रिपोर्ट, गोडसे का जेल प्रशासन को माता−पिता से मिलने के अनुरोध के लिए लिखा पत्र और मामले से जुड़े अन्य दस्तावेजों की प्रतियां शामिल हैं। प्राथमिकी दिल्ली पुलिस से हासिल हुई वहीं अन्य दस्तावेज राष्ट्रीय अभिलेखागार ने उपलब्ध कराये। वह बताते हैं कि प्राथमिकी के लिए हमने फरवरी 2002 में दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। उसी वर्ष हमें उर्दू में 18 पंक्तियों में लिखी प्राथमिकी की प्रति हासिल हुई। दिल्ली पुलिस ने बाद में प्राथमिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंपी। अभिलेखागार के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि वर्ष 2008 में प्राथमिकी हासिल हुई थी जिसे अब यहां सहेज कर रखा गया है।
 
संग्रहालय में रखे हत्याकांड से जुड़े दस्तावेजों में यह भी उल्लेख मिलता है कि मामले के शुरुआती जांच अधिकारी तुगलक रोड पुलिस थाने के तत्कालीन एसएचओ दसौंधा सिंह, पुलिस उप अधीक्षक जसवंत सिंह और कांस्टेबल मोबाब सिंह थे। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के मुताबिक मेहता ने बयान में कहा कि वह पांच बजकर 10 मिनट पर बिड़ला भवन के प्रार्थना सभा स्थल पर थे तभी गांधीजी बिड़ला भवन में अपने कमरे से प्रार्थना के लिए बाहर निकले। उनके साथ आभा गांधी और मनु गांधी भी थीं। उनके बयान के मुताबिक गांधी सीढ़ियों से आगे छह−सात कदम चले थे कि हुजूम में से एक आदमी जिसका नाम बाद में नारायण विनायक गोडसे (निवासी) पूना मालूम हुआ आगे बढ़ा और महात्माजी के दो से तीन फुट के फासले से उसने पिस्तौल से तीन फायर किये। उनके पेट और छाती से खून निकलना शुरू हो गया। महात्माजी राम−राम कहते हुए गिर पड़े। प्राथमिकी में लिखा है हम महात्माजी को बेहोशी की हालत में उठाकर बिड़ला हाउस के रिहायशी कमरे में ले गए और उनका उसी वक्त इंतकाल हो गया। पुलिस मुलजिम को थाने ले गई।

नोएडा (उत्तर प्रदेश)। पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने एवं जबरन वसूली के आरोपों में यहां गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बुधवार को बताया, ‘‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।’’

 

 उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। कृष्णा ने कहा, ‘‘वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे।’’ एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जो पृथमदृष्ट्या किसी ‘‘आपराधिक गतिविधि’’ से संबंधित प्रतीत होती है।
 
उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘कुल आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

नयी दिल्ली। राष्ट्र ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर बापू के समाधि स्थल पर सुबह श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू एवं प्रधानमंत्री ने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। समारोह के दौरान बापू का प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम...’’ भी बजाया गया।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।’’ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जा कर उनकी पावन स्मृति में श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गांधी जी सत्य और अहिंसा के शाश्वत मूल्यों का साकार रूप थे, उनका सम्पूर्ण जीवन ही मानवतावाद की अभिव्यक्ति रहा। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए एक आदर्श पुरुष हैं।’’ नायडू ने ट्वीट किया कि आज भी उनके विचार और आदर्श, विश्व में नई चुनौतियों से जूझती मानवता के लिए प्रासंगिक और अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि जीव मात्र के प्रति उनका करुणा भाव, उनका समन्वय भाव, अपने आदर्शों के प्रति संकल्प तथा उन आदर्शों का अपने जीवन में दृढ़ता से पालन करना, उनके इन महान गुणों ने विश्व के कई महान नेताओं और व्यक्तियों को प्रेरणा दी। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा हूं। हम उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं। ’’ मोदी ने कहा कि हम उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिये कुर्बानी दी। यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा।’’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा के लिए प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।' 
 

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को न्यायालय की रजिस्ट्री में 10 करोड़ रुपए जमा कराने की शर्त पर विदेश जाने की अनुमति दी। शीर्ष अदालत ने कार्ति से आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया और कहा कि वह ‘‘कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करें।’’

 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, ‘‘आपको 10 से 26 फरवरी के बीच जहां जाना हो वहां जाएं लेकिन पूछताछ में सहयोग जरूर करें।’’ पीठ ने कहा, ‘‘कृपया अपने मुवक्किल से कहें कि उन्हें सहयोग करना होगा। आपने सहयोग नहीं किया है। हम कई चीजें कहना चाहते हैं। हम उन्हें अभी नहीं कह रहे हैं।’’ पीठ ने कार्ति से 10 करोड़ रुपए जमा कराने के अलावा लिखित में यह देने को कहा है कि वह वापस आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
कार्ति ने 10 से 26 फरवरी और फिर 23 से 31 मार्च के बीच विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। पीठ कार्ति की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने 'टोटस टेनिस लिमिटेड' कंपनी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी। 'टोटस टेनिस लिमिटेड' का कार्यालय ब्रिटेन में पंजीकृत है।

गुवाहाटी। असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों के आदेश पर ठंड के बावजूद अपने तीन वर्षीय रोते बच्चे की काली जैकेट उतारनी पड़ी। बिश्वनाथ जिले में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यक्रम में भाग लेने आई मां और बच्चे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें मां अपने रोते हुए बच्चे की जैकेट उतार रही है। असम के स्थानीय टीवी चैनलों ने भी इसे प्रसारित किया है। इस घटना की कड़ी आलोचना होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। 

 

एक वीडियो में बच्चे की मां पत्रकारों से कहती दिख रही है, ‘‘मेरा तीन वर्षीय बच्चा काली जैकेट पहने हुए था। सुरक्षा बलों ने उसे जैकेट पहनकर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी। सुरक्षा बलों ने मुझसे उसकी जैकेट उतारने को कहा।’’ जैकेट उतरने के बाद बच्चे ने कड़कड़ाती ठंड में केवल एक कमीज पहन रखी थी। स्थानीय लोगों ने विधेयक के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को काले रंग से डर लगने लगा है। उन्होंने एक बच्चे को भी ठंड में काली जैकेट उतारने पर मजबूर किया। उन्हें डर है कि काले कपड़े प्रदर्शन करने का जरिया हो सकते हैं।’’
 
गुवाहाटी में गणतंत्र दिवस समारोह में असम पुलिस के सुरक्षा कर्मियों ने प्रत्येक व्यक्ति से पूछा था कि कहीं उनके पास काले रंग का रूमाल तो नहीं है। असम पुलिस के एक सिपाही में बताया ‘‘हमने लोगों से पूछा कि क्या उनके पास काले रंग का कोई भी कपड़ा है ? उन्हें मैदान में काले रंग का कोई भी सामान लाने की अनुमति नहीं है।’’ साथ ही सिपाही ने काले कपड़ों, रूमालों, मफलरों, शॉल, स्वेटरों, यहां तक कि सर पर लगाए जाने वाले बैंड का ढेर दिखाया। यह सामान लोगों से लिया गया था। 

बलिया (उप्र)। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' और उनकी बहन प्रियंका गांधी को 'शूर्पणखा' बताया है। बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा, 'आप जानते हैं कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो पहले रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा को भेजा था।'

 

 उन्होंने कहा, 'राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण की भूमिका में राहुल हैं जिन्होंने अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है। मान कर चलिये कि लंका विजय हो गयी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।' सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।

रालेगण सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केन्द्र और महाराष्ट्र सरकार पर लोकपाल नियुक्त करने और राज्य में लोकायुक्त कानून बनाने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी के पद्मावती मंदिर में सुबह पूजा की। इसके बाद उन्होंने छात्रों, युवाओं और किसानों के साथ यादवबाबा मंदिर तक यात्रा निकाली और फिर वहीं नजदीक में भूख हड़ताल पर बैठ गए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के उस फैसले का स्वागत करते हैं जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तब सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए अपने वादों जैसे लोकायुक्त कानून बनाने, लोकपाल नियुक्त किये जाने तथा किसानों के मुद्दे सुलझाने को पूरा नहीं कर देती।

 

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और सरकार तथा अन्ना हजारे के बीच दूत की भूमिका निभा रहे गिरीश महाजन ने मंगलवार को अन्ना से भूख हड़ताल को रद्द करने की अपील की थी। उन्होंने दावा किया था कि अन्ना की लगभग सभी मांगों को पूरा किया जा चुका है।

कानपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज विपक्षी दलों से अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे देश के लिये बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इतनी संख्या में सीटें जिताएं कि विरोधियों के ‘दिल दहल‘ जाएं। शाह ने भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट हो रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बताए कि आपका प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है। सुन लो! अगर गठबंधन बना तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को ममता, बृहस्पतिवार को शरद पवार, शुक्रवार को देवगौड़ा प्रधानमंत्री बनेंगे। शनिवार और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। ये लोग परिवर्तन करने चले हैं और नेता का पता नहीं।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के फोर बी हैं- बढ़ता भारत, बनता भारत। जो गठबंधन करने चले हैं उनके फोर बी हैं- बुआ, भतीजा, भाई और बहन। इन लोगों की सरकार देश को आगे नहीं ले जा सकती। हम चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बने। विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार मजबूर हो। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि यह लड़ाई देश के लिये महत्वपूर्ण है। यह लड़ाई जीतना भाजपा के साथ-साथ भारत के लिये भी जरूरी है। हमारा कार्यकर्ता 50 प्रतिशत लड़ाई जीतकर ही आएगा। सीटों की संख्या ऐसी हो कि विरोधियों के दिल दहल जाएं।’

उन्होंने एनआरसी का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि चुनाव में जाने से पहले गठबंधन के सभी नेताओं को इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिये। भाजपा दोबारा सत्ता में आयी तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। शाह ने कहा कि वह कांग्रेस के सभी नेताओं का आह्वान करना चाहते हैं कि राम जन्मभूमि का नाम लेने का आपको कोई अधिकार नहीं है। वह उत्तर प्रदेश की जनता से कहने आये हैं कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर जल्द से जल्द बने इसके लिये भाजपा कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन कांग्रेस सरकार ने अधिग्रहीत कर ली थी। न्यास ने वह जमीन वापस मांगी, तो हमने इसका फैसला कर लिया। वह बहुत बड़ा फैसला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद है कि उन्होंने यह साहसी कदम उठाया है। हम आशा करते हैं कि जल्द से जल्द अयोध्या मामले का निपटारा हो और श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर जनता का कल्याण करें।

नयी दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के अध्यक्ष अजीत जोगी से मुलाकात की। जोगी ने मायावती को उनके जन्मदिन की बधाई दी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि बसपा और जेसीसी के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हुआ था। इसे दोनों दल लोकसभा चुनाव में भी जारी रखते हुये राज्य की 11 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

 

 बसपा अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास पर हुयी मुलाकात के दौरान जोगी के साथ उनके पुत्र अमित जोगी भी मौजूद थे। पिछले दिनों बीमार होने पर इलाज के लिये दिल्ली आये जोगी से मायावती ने उनकी सेहत की जानकारी भी ली। गौरतलब है कि बसपा प्रमुख ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर आमागी आम चुनाव के लिये हाल ही में लखनऊ में गठबंधन की घोषणा की थी। लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में आयोजित जन्मदिन समारोह में शिरकत करने के बाद देर शाम मायावती दिल्ली पहुंच गयीं। 
 
समझा जाता है कि इस सप्ताह दिल्ली प्रवास के दौरान मायावती की रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला से भी मुलाकात की संभावना है। वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावनाओं को तलाशते हुये विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। 

मुंबई। कर्नाटक की कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद, महाराष्ट्र से भाजपा के एक मंत्री ने मंगलवार को दावा किया कि कुमारस्वामी नीत सरकार दो दिन में ‘‘गिर जाएगी।’’ जल संरक्षण, प्रोटोकॉल और ओबीसी मंत्री राम शिंदे ने ये टिप्पणियां कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच की हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक की जनता ने (2018 में) भाजपा के समर्थन में जनादेश दिया था, लेकिन हम (सरकार बनाने से) कुछ अंकों से कम रह गये। चूंकि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन अस्थिर है, ऐसे में संकेत हैं कि (कुमारस्वामी) सरकार दो दिन में गिर जाएगी।’’ 

 

 इस बीच, मीडियाकर्मियों ने उस आलीशान होटल में घुसने का नाकाम प्रयास किया जहां कर्नाटक के कुछ कांग्रेसी विधायकों को रखा गया है। इस पांच सितारा रिजार्ट की सुरक्षा बढा दी गई है जहां दो निर्दलीय और कथित रूप से कांग्रेस के चार विधायक मौजूद हैं। मंगलवार की सुबह, कुछ मीडियाकर्मियों ने होटल में घुसने का प्रयास किया लेकिन वे होटल लॉबी से आगे नहीं बढ पाए।
 
मुंबई के एक होटल में मौजूद दो विधायकों एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला को पत्र लिखकर अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस लेने के फैसले से अवगत कराया। इस पत्र ने राजनीतिक गरमागहमी बढा दी है। कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार ने कहा था कि कांग्रेस के तीन विधायक ‘‘भाजपा के कुछ नेताओं की मौजूदगी में’’ मुंबई के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक