मनोरंजन

मनोरंजन (5003)

जाह्नवी कपूर स्टाइल के मामले में बोल्ड होने से भी हिचकिचाती नहीं हैं। फिर भले ही बात बैकलेस ड्रेस की हो या फिर डीप नेक टॉप की यह ऐक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करती दिख जाती है। एक बार फिर जाह्नवी कुछ ऐसे ही लुक में नजर आई हैं, जिसे देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेक्सी ब्लू गाउन पहने तस्वीरें शेयर की हैं। इस ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लू गाउन की थाई हाई स्लिट डिजाइन जाह्नवी को जबरदस्त हॉट लुक दे रही है।

इस ड्रेस में यह अदाकारा अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए काफी कंफर्टेबल भी नजर आ रही है। गाउन के साथ उनका मैसी पोनी लुक फीचर्स को भी हाइलाइट कर रहा है। अब तक जाह्नवी के इन फोटोज को लाखों में लाइक्स मिल चुके हैं।

वैसे ऐक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही गुंजन सक्सेना पर बनी बायॉपिक फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'दोस्ताना 2', 'रूही अफ्जा' और 'तख्त' जैसी फिल्में भी हैं।

 

मुंबई। शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। ले‎किन फैन्स को उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है ‎कि वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर "ब्रह्मास्त्र" में कैमियो करेंगे। हालां‎कि वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हालां‎कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान आयान मुखर्जी की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" में गेस्ट अपियरेंस में नजर आने वाले हैं। दरअसल, फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की लंबे समय से चर्चा हो रही है। ‎जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं। ले‎किन , अब इसमें शाहरुख खान का भी छोटा ला रोल होगा। हालां‎कि उनका किरदार रणबीर के किरदार को आगे बढ़ने में मदद करेगा। बताया जा रहा है ‎कि उन्होंने पहले ही इसकी शूटिंग के लिए डेट्स दे दी हैं और वह जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी करेंगे। ‎फिलहाल, यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी। वहीं, इस खबर के बाद से उनके फैन्स में इस फिल्म को लेकर इंतजार और बढ़ गया है। बताया जा रहा है ‎कि हाल ही में शाहरुख खान अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, उनके फैन्स कई दिन पहले से ही उनके बर्थडे के लिए काउंटडाउन कर रहे थे। उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए आधी रात को फैन्स उनके बंगले के बाहर जमा हो गए। 

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म "दबंग 3" को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया है। बताया जा रहा है ‎कि इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। ले‎किन अब सलमान खान की एक और आने वाली फिल्म "राधे" की पहली तस्वीर सामने आ गई है। ‎जिसकी सलमान खान ने जोरों-शोरों से शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है ‎कि सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम है "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" है। वहीं, सलमान ने इस ‎फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी रिवील कर दी है। वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि इसमें सलमान खान के साथ एक बार फिर से अभिनेत्री दिशा पटानी दिखाई देने वाली हैं। दरअसल, सलमान खान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिशा पटानी, सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, प्रभु देवा और रणदीव हुड्डा नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है ‎कि "और यहां से शुरू होती है जर्नी।" इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में #राधेईद2020 के साथ ये साफ कर दिया है कि 2020 की ईद पर ही वह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेंगे। वहीं, दबंग 3 की तरह ही इस फिल्म को भी प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। 
 

तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता पर बन रही बायॉपिक "थलाइवी" के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। ले‎किन इस बीच फिल्‍म के लिए मुश्‍किलें खड़ी हो गई हैं। दरअसल, जयललिता की भतीजी दीपा ने मद्रास हाई कोर्ट से फिल्‍म पर स्‍टे की मांग की है। वहीं, रिपोर्ट्स से पता चला ‎कि दीपा ने अपने ऐफिडेविट में कहा है कि "थलाइवी" के डायरेक्‍टर एएल विजय ने उनसे फिल्‍म के लिए सहमति नहीं ली। दीपा को लगता है कि कुछ तथ्य और घटनाएं जयललिता को गलत तरीके से पेश कर सकती हैं। वह चाहती हैं कि मामले में कोर्ट दखल दे और यह सुनिश्‍चित करे कि फिल्‍ममेकर फिल्‍म में सही तथ्‍य दिखा रहे हैं। बता दें, फिल्‍म के लिए कंगना लॉस ऐंजिलस, कैलिफॉर्निया में तैयारियां कर रही हैं। हाल ही में उनकी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर आई थी जिसमें वह "थलाइवी" के लिए तैयारियां करती दिख रही थीं। कंगना के अलावा फिल्‍म में एमजीआर के रोल में अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि सीएम करुणानिधि के रोल में प्रकाश राज को अप्रोच किया गया है। फिल्‍म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

मुंबई,बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एडल्ट्री (व्यभिचार) के इर्द-गिद घूमने वाली अपनी आने वाली फिल्म 'पति-पत्नी और वो' को लेकर कहा है कि यह सेक्सिस्ट फिल्म नहीं है। कुछ लोगों की धारणा के विपरीत, उन्होंने कहा कि शादी के विषय पर एक सेक्सिस्ट संदेश देने का फिल्म का इरादा नहीं है। इसके विपरीत यह फिल्म लैंगिक समानता स्थापित करने की कोशिश करती है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर, यह पूछे जाने पर कि एडल्ट्री पर एक सेक्सिस्ट टिप्पणी होने के संबंध में क्या वह इस कहानी में काम करने को लेकर उलझन में थीं? उन्होंने इसके जवाब में कहा, "जैसे ही मैंने कहानी पढ़ी, जो भी सवाल मेरे मन में थे, सब गायब हो गए। फिल्म में कई मजेदार बाते हैं, लेकिन कहीं पर भी ओछापन नहीं है।"
दिवाली पर आई अपनी फिल्म 'सांड की आंख' की सफलता से उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फिल्म में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति पूराने विचारों का है, इसमें हम कलाकार भी शामिल हैं।"
उन्होंने कहा, "हम इस तथ्य के प्रति बेहद सचेत थे कि हम फिल्म को एक सेक्सिस्ट टिप्पणी के रूप में समाप्त ना कर दें। जिस पल मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि यह बहुत सुंदर है। यह एक ऐसा विषय है, जो गलत भी जा सकता है। लेकिन वे (फिल्म निर्माता) बेहद संवेदनशील और ध्यानपूर्वक कार्य कर रहे थे।"
अभिनेत्री की दूसरी फिल्म 'बाला' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

मुंबई,अक्षय खन्ना अभिनीत 'सब कुशल मंगल' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी, जिससे अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड में आगाज करेंगे।
करण विश्वनाथ कश्यप निर्देशित फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय ने प्रियांक पर बंदूक तान रखी हैं, जबकि दूसरे हाथ से वह रीवा को लाल रंग का गुलाब पेश कर रहे हैं।
इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता आगाज कर रही हैं।
प्राची ने कहा, "फिल्म तैयार है और हमने सोचा कि क्यों न यह नए साल में रिलीज होने वाली पहली फिल्म हो। यह फिल्म जबरदस्त हास्य से भरपूर है। आशा करती हूं कि जितना हमें इसे बनाने में मजा आया, दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा।"
 

हैदराबाद ,अभिनेता आयुष शर्मा फिलहाल अपने बहनोई और सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'दबंग टूर' के लिए हैदराबाद में हैं। इस दौरान उनका कहना है कि बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा करना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
आयुष ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो साझा करते हुए शनिवार रात को किया अपना डांस दिखाया। एक वीडियो में वह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'आज की पार्टी' में सलमान और प्रभुदेवा के साथ एक पैर हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आयुष ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “सपना सच हो गया। भाई और प्रभु सर के साथ मंच साझा करने का मौका मिला।”
इसके अलावा उन्होंने सलमान खान, जैकलीन व सोनाक्षी की तारीफ भी की। आयुष ने कहा, “आप सलमान भाई, जैकलीन व सोनाक्षी से काफी कुछ सीख सकते हैं। ये सभी मंच पर काफी अच्छे हैं और अनुभवी हैं।”
उन्होंने अपने गीत 'चोगड़ा' पर भी डांस किया, जो उनकी पहली फिल्म 'लवयात्री' का हिट गाना है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह और मनीष पॉल भी 'दबंग टूर' के लिए हैदराबाद में हैं।

जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं खुशकिस्मत और बदकिस्मत दोनों रहा हूं, जब मैं काम करने मुम्बई आया था तब मैंने अपना सबकुछ खो दिया था, माता-पिता, पैसा..मेरी एक बहन थी जो अस्वस्थ थी...मेरी शादी बस हुई ही थी और मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था।’’

 मुम्बई। अपने दम पर हिंदी सिनेमा की बादशाहत हासिल करने वाले शाहरुख खान का कहना है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। अभिनेता शनिवार को 54 वर्ष केहो गए। उपनगरीय बांद्रा में ‘सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम’ में शनिवार रात उन्होंने यह खास दिन अपने हजारों प्रशंसकों के साथ बिताया। शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अपने करियर बुरे दिन देख चुके हैं और उनका मानना है कि जिंदगी जीने का सबसे सही तरीका हर पल का आनंद उठाना ही है।

जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं खुशकिस्मत और बदकिस्मत दोनों रहा हूं, जब मैं काम करने मुम्बई आया था तब मैंने अपना सबकुछ खो दिया था, माता-पिता, पैसा..मेरी एक बहन थी जो अस्वस्थ थी...मेरी शादी बस हुई ही थी और मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगा कि जो होगा अच्छा ही होगा। तमाम नकारात्मकताओं के बावजूद मुझे यही लगता था कि कुछ गलत नहीं हो सकता। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कुछ खो दूंगा।’’

शाहरुख ने कहा कि वह फिल्म उद्योग में जूही चावला, फिल्म निर्माता अजीज मिर्जा, राजीव मेहरा और अभिनेता-निर्माता विवेक वासवानी जैसे दोस्त पाकर खुश हैं, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। निजी और पेशेवर जीवन में तालमेल बैठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कहीं भी तालमेल बैठाने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं शाहरुख खान ने कहा कि वह अपने जीवन में ऐसे अच्छे किरदार निभाना चाहते हैं, जिससे उनके बेटे अबराम समझ पाएं कि लोग उनसे प्यार क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि जब आर्यन और सुहाना बड़े हो रहे थे तब उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘कुछ कुछ होता है’...की । शाहरुख ने कहा, ‘‘आर्यन का कहना है कि अगले तीन-चार साल में मुझे ऐसी बड़ी फिल्में करनी चाहिए जिससे अबराम को पता चले कि लोग मुझसे प्यार क्यों करते हैं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा कि मुझे कुछ नए किरदार निभाने को मिलें।’’

ट्विटर पर एक प्रशंसक ने यह सुझाव दिया कि कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बारे में जब पूछा गया तो अभिनेता ने जवाब दिया कि वह ‘‘नायक’’ के रूप में अच्छे थे।
पुणे। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच गतिरोध के कारण सरकार बनाने में हो रही देरी के कारण तरह तरह की बातें निकल रहीं हैं और ऐसे में इंटरनेट पर एक शख्स ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया कि फिल्म ‘नायक’ के अपने किरदार की तरह अभिनेता अनिल कपूर को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करना चाहिए।
हालांकि अभिनेता ने रविवार को कहा कि वह एक अभिनेता के रूप में अच्छे हैं, न कि राजनेता के रुप में। उन्होंने यहां एक समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं अपने देश के लिए काम करने वाले किसी भी नेता को पसंद करता हूं।

ट्विटर पर एक प्रशंसक ने यह सुझाव दिया कि कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बारे में जब पूछा गया तो अभिनेता ने जवाब दिया कि वह ‘‘नायक’’ के रूप में अच्छे थे। 2001 में आई फिल्म में, एक टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं।

तब्बू के बड़ी बहन बॉवीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस फरहा नाज है। तब्‍बू ने अब तक शादी नहीं की है। शादी ना करने की वजह उन्होंने अपने दोस्त अजय देवगन को बताया था फिल्म गोलमान अगेन के प्रमोशन के दौरान। अव यह कितनी सहीं है और कितनी मजाक में ये तो तब्बू ही बता सकती हैं। तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 14 साल के उम्र में ही कर दी थी।

 

बॉलीवुड की खूबसूरत व बेहतरीन अदाकारा तब्बू को दर्शकों ने हर रूप में देखा है चाहे वो उनका हॉट अवतार हो या फिर दमदार अभिनय से अपने किरदार में जान फूक देना का जोश, तब्बू ने अपनी अदाकारी से हर किरदार को पर्दे पर जिंदा कर दिया था। तब्बू ने कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला भाषी फिल्मों के साथ-साथ एक अमरीकी फिल्म में भी काम किया है इसके साथ ही तब्बू ने कमर्शियल सिनेमा में अपनी साख बनाई और साथ-साथ समानांतर सिनेमा में भी अपने आपको को साबित किया। आज ऐसा हुनर बहुत कम एक्ट्रेस में देखने को मिलता है।

तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है और उनका जन्म आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 4 नवंबर 1971 को हुआ था। तब्बू के मां- पिता तब्बू जब बहुत छोटा थी तभी एक- दूसरे से अलग हो गये थे। इस लिए तब्बू ने अपने बयानों में कई बार कहा है कि वह अपने पापा के बारे में ज्यादा नहीं जानती। उन्होंने अपना ज्यादा वक्त अपनी मां रिजवाना के साथ बिताया।

तब्बू के बड़ी बहन बॉवीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस फरहा नाज है। तब्‍बू ने अब तक शादी नहीं की है। शादी ना करने की वजह उन्होंने अपने दोस्त अजय देवगन को बताया था फिल्म गोलमान अगेन के प्रमोशन के दौरान। अव यह कितनी सहीं है और कितनी मजाक में ये तो तब्बू ही बता सकती हैं। तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 14 साल के उम्र में ही कर दी थी।

उन्होंने सदी के पहले महानायक देवा आनंद की बेटी का किरदार फिल्म हम नौजवां में निभाया था। इस क्यूट सी लड़की ने तभी अपने अभिनय से सबको मन मोह लिया था और आज भी वह दर्शकों का मन मोहकर अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड पर राज कर रही है। आइये जानते है उन शानदार फिल्मों के बारे में जिससे तब्बू की किस्मत ही बदल गई।

 
चांदनी बार (2001)
चांदनी बार मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म थी जो 2001 में सिनेमाघरो मे रिलीज हुई थी। फिल्म में तब्बू ने एक वेश्या का किरदार निभाया था जिसे शुरूआत में तब्बू फिल्म में बार डांसर बनी थी जो बाद में पैसे की तंगी के कारण वेश्यावृत्ति का पेशा करने लगती हैं। फिल्म में तब्बू का किरदार काफी अहम था जिसे तब्बू ने शानदार तरीके से निभाया। था। यह फ़िल्म समीक्षकों द्वारा प्रशंसित थी और इसने चार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीते।
विरासत (1997)
'विरासत' 1997 की भारतीय हिंदी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। कहानी कमल हासन द्वारा लिखी गई थी और तमिल फिल्म थेवर मगन से अनुकूलित की गई थी। फिल्म में अनिल कपूर, तब्बू, अमरीश पुरी, पूजा बत्रा, मिलिंद गुनाजी और गोविंद नामदेव हैं। इस फिल्म में तब्बू को उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। 
द नेमसेक (2006)
द नेमसेक मीरा नायर द्वारा निर्देशित 2006 की एक अंग्रेजी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यास द नेमसेक पर आधारित सूनी तारापोरवाला द्वारा लिखी गई है। इसमें तब्बू, इरफान खान, काल पेन और साहिरा नायर हैं। फिल्म का निर्माण भारतीय, अमेरिकी और जापानी स्टूडियो द्वारा किया गया था। यह फिल्म संयुक्त राज्य अमेरिका में 9 मार्च 2007 को टोरंटो और न्यूयॉर्क शहर में फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई थी। द नेमसेक को अमेरिकी आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली। तब्बू ने कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ समानांतर सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई। 
माचिस (1996)
माचिस 1996 की भारतीय हिंदी दौर की राजनीतिक थ्रिलर फ़िल्म है, जो गुलज़ार द्वारा निर्देशित और आर वी पंडित ने प्रोड्यूस की गई थी। इसमें ओम पुरी, तब्बू, चंद्रचूर सिंह और जिमी शिरगिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 1980 के दशक में पंजाब में सिख उग्रवाद के उदय के आसपास की परिस्थितियों के पर बनाई गई फिल्म है। इस फिल्म से तब्बू से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया और एक शानदार कलाकार के रूप में उभर कर सामने आई। 
मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज (2004)
मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ 2004 की एक हिंदी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन एम.एफ. हुसैन ने किया था इस फिल्म में तब्बू, कुणाल कपूर और रघुवीर यादव ली-ड रोल में नजर आये थे। यह फिल्म भी समानांतर सिनेमा की श्रेणी में आती है। फिल्म हैदराबाद के उपन्यासकार नवाब (यादव) पर केंद्रित है, जिसने पांच साल से कोई कहानी नहीं लिखी।
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक