ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपना जन्मदिन मना रही हैं। मल्लिका का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। आज दुनियाभर में मल्लिका के हजारों फैन्स हैं, जो उनकी आने वाली हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मल्लिका को पहचान मिली साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से। मल्लिका ने कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले एक वेब सीरीज के जरिए वापसी की थी। दरअसल, मल्लिका हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में नजर आई थीं इसके बाद से वे फिर बड़े पर्दे से गायब नजर आ रही हैं।
शादी की बात को लेकर मल्लिका ने तोड़ी थी चुप्पी
मल्लिका शेरावत की शादी की चर्चा तेजी पर थीं जिसे लेकर मल्लिका ने कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि नहीं, मैं शादीशुदा नहीं हूं। मैं बिल्कुल सिंगल हूं। जब फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं तो ये बहुत ही दुखी कर देने वाली बात होती है। मैंने पहले बताया था कि मैं पेरिस नहीं गई थी। और न ही मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड है। हां, मैंने एक फ्रेंच लड़के को डेट किया था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं पेरिस में रहने लगी।
इसलिए मल्लिका से छीन ली गई थी फिल्म
मल्लिका ने इस बात का भी खुलासा किया था कि कैसे उन्हेंत एक फिल्म से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्यों कि उन्हों ने अपने को-स्टाकर के साथ शूटिंग के बाद करीबी बढ़ाने से इंकार कर दिया था। मल्लिका ने बताया, मुझे एक प्रोजेक्ट् से सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ताी दिखा दिया गया क्योंलकि हीरो ने कहा था, तुम मेरे साथ नजदीकियां क्यों नहीं बढ़ा रही हो? जब तुम ऑनस्क्री्न यह कर सकती हो तो प्राइवेट में ऐसा करने में क्यान दिक्कत है। इस सब के चलते मुझे कई प्रोजेक्ट्सह से हाथ धोने पड़े। दरअसल यह साफ करता है कि हमारे समाज में महिलाएं किन परिस्थितियों से जूझती हैं।
मल्लिका ने अपनी जिंदगी का एक अहम वाकया भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि उस वाकये को बताने का यह सही समय है। एक शख्स मुझे फोन करके और लेटर लिखकर बदसलूकी किया करता था। उसको इस बात से दिक्कत थी कि मैं छोटी स्कर्ट क्यों पहनती हूं। वह मुझसे कहता कि आप छोटी स्कर्ट क्यों पहनती हैं। उसको बहुत प्रॉब्लम होती थी कि हरियाणा से आई ये लड़की क्यों छोटे कपड़े पहनती हैं। स्क्रीन पर क्यों ऐसा करती है। उस पर ये पागलपन सवार था कि वह मुझे साड़ी पहनाएगा। वह साड़ी पहनाकर और सिर पर पल्लू लाना चाहता था। जैसा हरियाणा की महिलाएं करती हैं। उसकी अपनी निजी राय हो सकती है लेकिन मैं क्या पहनूंगी या करूंगी यह तय करने वाला वो कौन होता है।
कपिल के शो में पूछा गया एक चौंकाने वाला सवाल
मल्लिका से कपिल शर्मा के शो में पूछा गया था कि मल्लिका, हमने आपके बारे में अफवाहें सुनी हैं। मैं आपसे उनकी पुष्टि करना चाहूंगा। ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी न्यूज पेपर पर आपकी फोटो छपती है तो लोग उसमें अपना लंच पैक करते हैं ताकि वह काफी लंबे समय तक गर्म रहे।
मल्लिका ने कहा कि यह दावा सच है। उन्होंने आगे कहा, मैं एक फिल्म कर रही थी। उसमें एक गाना था। वह प्रोड्यूसर नौसिखिया लग रहा था, इसलिए समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह से दिखाए कि मल्लिका बहुत हॉट हैं। उसने एक कोरियोग्राफर के जरिए अपना विचार भेजा कि वह मेरे पेट पर अंडा फ्राई करना चाहता हैं। जब मल्लिका से यह पूछा गया कि क्या वह उस दृश्य को करने के लिए सहमत हो गईं तो अभिनेत्री ने कहा, मैंने वह दृश्य नहीं किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं। कल्कि ने ये बड़ी अनाउंसमेंट एचटी ब्रंच को इंटरव्यू देते हुए की। अब कल्कि के प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉट करते हुए दिखीं। इसके बाद कल्कि ने अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद फैंस सहित कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।
कल्कि की सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें कल्कि अलग-अलग ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। मल्टी कलर ड्रेस में कल्कि काफी प्यारी लग रही हैं। वहीं व्हाइट, ग्रीन, ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में खूब जंच रही हैं। कल्कि अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की हीरोइन बनने के बाद अब मेड इन चाइना में राजकुमार राव की हीरोइन बनकर आ रही हैं। इस मुलाकात में वे अपनी फिल्म, लुक, अपने मुश्किल दौर और लड़की होने के नाते अपने गर्व और हीनता के पलों को साझा कर रही हैं।
आप बंगाली हैं और आपने मेड इन चाइना में एक गुजराती लड़की के किरदार को अंजाम दिया है? मुश्किल था आपके लिए?
सबसे बड़ी चुनौती थी गुजराती दिखना, बोलने की बात तो दूर है। मेरा लुक और आंखें काफी हद तक बंगाली हैं। मेरी कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए यह बहुत मुश्किल था कि वह मुझे गुजराती लुक में ढालें। वह चाहते थे कि मैं फुलझड़ी हाउसवाइफ लगूं। उनकी ब्रीफ और वर्कशॉप से मुझे बहुत हेल्प मिली। इससे मुझे पता चला कि एक हाउसवाइफ अपने घर और किचन में कैसा बर्ताव करेगी? वह कैसे कपड़े पहनेगी? ये सारी डिटेल्स मुझे मिलीं। सच कहूं, तो डायलेक्ट के मामले में मुझे कोई परेशानी नहीं आई, क्योंकि मुझसे कहा गया कि मैं इसे गुजराती कैरिकेचरिश न बनाऊं। यह मुंबई और दिल्ली जैसी शहर में पली-बढ़ी लड़की है और बहुत ही महत्वाकांक्षी रहती है। मगर वह रघु (राजकुमार राव) के प्यार में पड़कर अहमदाबाद शिफ्ट हो जाती है।
फिल्म में सेक्शुऐलिटी की बात की गई है। क्या आप अपनी किशोरावस्था में कभी इस तरह की भ्रांति का शिकार हुईं कि किस करने से प्रेग्नेंट हो जाते हैं?
सच कहूं, तो मैं कोलकाता की एक प्रोग्रेसिव बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। मैं उस तरह के परिवार से कभी नहीं रही, जो कहे कि फिलहाल पढ़ाई करो और जब अच्छा रिश्ता आएगा, तो शादी कर लो। मेरे पापा ने मुझे हमेशा सीख दी कि मैं अगर तुम एक अच्छी जिंदगी जीना चाहती हो, तो उसे अर्न करो। हमारे घर में पढऩे-लिखने का भी खूब कल्चर रहा। बंगाली पैरंट्स एजुकेशन को बहुत अहमियत देते हैं, तो वो मेरे साथ भी था। हमारे टीचर्स और पैरंट्स दोनों ही हमें सेक्शुऐलिटी के नजरिए से नहीं बल्कि एजुकेशन के नजरिए से सारी बातें खुले तौर पर बताते थे। हमारे घर में मुझे एक बात मुझे बहुत पहले बता दी गई थी कि किसी चीज को लेकर तुम्हे उत्सुकता है, तो बेहिचक पूछो। मेरे पापा ने मुझे ना कहने की ताकत दी। उन्होंने बहुत पहले मुझसे कहा था, मान (उनका पेट नेम) तुमको निगेशन अर्थात ना कहने की ताकत से परिचित होना पड़ेगा। तुमको पता होना चाहिए कि कब ना कहना है? और ना कहना बुरा नहीं है। अगर तुम्हें लगता है कि कुछ गलत है, तुम उसमें राजी नहीं हो, तो बिंदास ना कहो। मुझे उन्होंने हर तरह से स्ट्रॉन्ग लड़की बनाया?
आप जिंदगी और करियर में संतुष्ट हैं?
काफी हद तक। मैंने सब्र और शुक्र जैसे दो विचारों को आत्मसात कर लिया है। मुझे लगता है जब आप अपनी जिंदगी में सब्र और शुक्र करना सीख जाते हैं, तो जीवन की कठिनाइयों से पार पा जाते हैं।
आपके जीवन का सबसे मुश्किल दौर कौन-सा था?
वाकई बहुत मुश्किल दौर था, जब मैं एलफोर-एलफाइव के डीजनरेशन का शिकार हो गई थी। यह स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जहां आपकी डिस्क, जॉइंट्स, नर्वस सिस्टम और सॉफ्ट टिश्यूज प्रभावित होते हैं। मेरा कंप्लीट डीजनेरेशन हो गया था। बहुत कम लोगों को मेरी इस बीमारी की जानकारी है। मैं ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती थी। मेरा पूरा बदन टेढ़ा हो गया था। मुझे एक दिन में 36 गोलियां खानी पड़ती थीं। तब लगता था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। उसी दौर में मैंने अपने पिता को भी खो दिया। मेरी मॉम एक अलग तरह के डिप्रेशन से गुजर रही थीं। शारीरिक तौर पर दर्द और अक्षम होने के कारण मैं काम भी नहीं कर पा रही थी। 6 महीने तक मैं बिस्तर से लगी रही। मगर मैंने हिम्मत से काम लिया और आज आपके सामने हूं। मैं एक और फलसफे पर यकीन करती हूं, मन का हो, तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा।
००
फिल्मों में किसी किरदार को निभाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है उससे बाहर निकलना। लेकिन ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे की मानें तो वह हर किरदार को डूबकर तो करती हैं पर कभी भी उसके साथ अटैच नहीं होती। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह बड़ी ही आसानी से अपने किरदार से बाहर आ जाती हैं।
राधिका ने कहा कि हर किरदार के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत करने की आवश्यकता होती है। किसी के लिए कुछ ज्यादा रिसर्च करनी होती है तो किसी में ज्यादा प्रैक्टिस करनी होती है। यानि कि हर बार अलग तरह की तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह उनमें से नहीं हैं जो अपने किरदार के साथ अटैच हो जाते हैं। बल्कि शूटिंग खत्म होते ही वह खुद को उस रोल से बड़ी आसानी से डिटैच कर लेती हैं।
राधिका ने साल 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं की भी फिल्में की हैं। इसके अलावा इंटरनैशनल स्पेस के बारे में बात करें तो जल्दी ही वह वर्ल्ड वॉर 2 की सत्य घटनाओं पर आधारित बनने वाली फिल्म में बतौर स्पाई की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। साथ ही वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म रात अकेली है में भी दिखाई देंगी।
बता दें कि राधिका को फिल्म मैडली के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस इन इंटरनैशनल कैटिगरी के लिए ट्राइबेका अवॉर्ड भी मिल चुका है।
००
अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्होंने भारत फिल्म को एक चुनौती के रूप में लिया और उन्हें खुशी है कि यह उनके लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रहा। सलमान खान अभिनीत भारत में कैटरीना कुमुद रैना की भूमिका में हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास द्वारा अली अब्बास जफर का प्रोजेक्ट छोड़ दिए जाने के बाद कैटरीना ने यह रोल निभाया था।
कैटरीना ने कहा, जिस समय अली ने स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क किया, मैंने हां कह दिया। फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजबूत और असामान्य है और मुझे इस भूमिका के लिए तैयार होने में ठीक दो महीने लगे थे। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे खुशी है कि काफी अच्छा रहा और यह उस तरह से पूरा हुआ, जैसा मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम में पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, चूंकि फिल्म दशकों की कहानी बयां करती है, इसलिए टीम ने इस पर बहुत शोध किया है कि किरदार कैसे दिखेंगे। मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, ताकि भाषा पर बेहतर कमांड हो। सभी के लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है।
इस फिल्म में सलमान व कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का आधिकारिक रूपांतरण है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को छोटे पर्दे पर जी सिनेमा चैनल पर प्रसारित हुई।
००
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की तीन फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। आने वाले समय में भूमि सांड की आंख, बाला और पति पत्नी और वो में नजर आएंगी। भूमि का कहना है कि एक अभिनेत्री के तौर पर उनको विविध किरदारों को करने की ललक है।
भूमि ने कहा, एक कलाकार होने के लिए भिन्न किरदारों को करने की मुझमें ललक है और मेरी आने वाली तीन फिल्में, फिल्मों को चुनने की मेरी विविधता को दर्शाएगी। इन तीनों ही फिल्मों की कहानी बेहतरीन है और ये मेरे दिल के बेहद करीब है।
भूमि ने आगे कहा, मजे की बात तो यह है कि सांड की आंख और बाला के पास एक महत्वपूर्ण संदेश है जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी क्योंकि स्क्रिप्ट में सोशल कमेंट्री (परिवर्तन को बढ़ावा देने की बात) निहित है।
भूमि का कहना है कि इन तीन फिल्मों ने एक कलाकार के तौर पर उन्हें चुनौती दी थी।
उन्होंने कहा, यह अच्छी कहानियों का दौर है और हमारी इंडस्ट्री में हाल ही में तैयार की गई बेहतरीन फिल्मों के बीच ये फिल्में अपनी जगह बना लेंगी। एक कलाकार के तौर पर इन तीनों ही फिल्मों ने मुझे चुनौती दी थी और अधिक बेहतर करने की दिशा में प्रेरित भी किया था एवं मुझे निश्चित तौर पर इस बात की उम्मीद है कि मैंने जो कुछ भी किया है उसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे क्योंकि इन किरदारों को जीवंत करने के लिए मैंने अपना दिल और अपनी आत्मा दी है।
००
भिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा का कहना है कि वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के अभिनेता आदित्य सील के साथ वेब सीरीज फितरत में काम करने को लेकर शुरू में काफी घबराई हुई थीं। क्रिस्टल ने कहा, ट्रेलर देखने के बाद हमें (क्रिस्टल और अनुष्का रंजन) कई दोस्तों के फोन आए, उन्होंने कहा कि हम दोनों लड़कियां अच्छी दिख रही हैं, लेकिन आदित्य सील छा गए हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा, आदित्य की आखिरी फिल्म में उनकी परफॉर्मेस देख उनके साथ शूटिंग के शुरुआती दिनों में मुझे थोड़ी घबराहट हुई थी, क्योंकि मैं उन्हें करीब से नहीं जानती थी। लेकिन, बाद में हमारी आपसी तालमेल अच्छी बन गई।
डिंग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फितरत एएलटी बालाजी और जी5 की आगामी वेब सीरीज है, जिसमें तारिणी बिष्ट (क्रिस्टल) की कहानी दिखाई गई है। वह अमीर होना चाहती है और उसने अपने लक्ष्य को निर्धारित कर रखा है।
००
नागिन 3 में बेला के किरदार से नई पहचान बनाने वालीं सुरभि ज्योति अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सुरभि जल्द ही एक फिल्म के जरिए बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम है सोनम गुप्ता बेवफा है। इस फिल्म में सुरभि के ऑपोजिट जस्सी गिल होंगे।
बता दें कि नागिन 3 के अलावा सुरभि ने कई पॉप्युलर टीवी शोज में काम किया। वह पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन बॉलिवुड में उनकी पारी की शुरुआत अब होगी। कहा जा रहा कि सोनम गुप्ता बेवफा है एक रोमांटिक कॉमिडी होगी और इस फिल्म में नीलू कोहली और ब्रजेंद्र काला भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरभि ज्योति ने इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और वह अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सुरभि टीवी की दुनिया में तो खूब पॉप्युलैरिटी बटोर चुकी हैं, अब देखना यह होगा कि बॉलिवुड में वह अपनी छाप छोड़ पाती हैं या नहीं। ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि नागिन के जल्द शुरू होने वाले चौथे सीजन में भी सुरभि नजर आ सकती हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पिछले सीजन की जो कहानी थी, उसे देखते हुए तो यही लग रहा है कि सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी नागिन 4 का भी हिस्सा होंगी।
००
दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते में आने से पहले रणवीर सिंह ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे। दोनों का रिश्ता टूटा और फिर दोनों ने कोई फिल्म तक साथ नहीं की। हालांकि, दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में अनुष्का जब मेहमान बनकर पहुंची तो यह साफ हो गया कि अब दोनों के रिश्तों में कड़वाहट नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण अब फिर से देखने को मिला है। दरअसल, रणवीर ने अनुष्का के लेटेस्ट फोटो पर तारीफभरा कॉमेंट किया है।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बॉस लेड लुक में तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह ब्लू ऐंड ग्रे कॉम्बिनेशन का चेक जंपसूट पहनी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने कान में ईयर के शेप का ही ईयरकफ पहना हुआ है जो उनके पूरे कान को कवर किया हुआ है।
इन फोटोज को लोगों ने काफी पसंद किया और अब तक इन्हें लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। यहां तक कि इंडियन फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी ऐक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। उनकी तारीफ करने वालों में रणवीर सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने अनुष्का के लुक को प्रेज करते हुए उसे सुपर बताया।
वहीं अपने विटी कॉमेंट्स के लिए पहचाने जाने वाले अर्जुन कपूर ने अनुष्का की तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा, सोना कितना सोना है। इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी बनाते हुए ऐक्ट्रेस के लुक को हॉट बताया।
बता दें कि, अनुष्का शर्मा फिलहाल अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं। उनका खुद का फैशन क्लोदिंग ब्रैंड है। इसके साथ ही वह बतौर प्रड्यूसर भी तीन वेब शो प्रड्यूस कर रही हैं।
००
कई टीवी शोज और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस आमना शरीफ करीब 6 साल बाद शोबिज में वापसी करने जा रही हैं। वह एकता कपूर के पॉप्युलर टीवी शो कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका के किरदार में नजर आएंगी।
आमना से पहले ऐक्ट्रेस हिना खान कोमोलिका के रोल में थीं। लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। इसके बाद फैन्स को बड़ा झटका लगा था क्योंकि एक वैम्प के रोल में फैन्स हिना को पसंद करने लगे थे। हिना के शो छोडऩे के बाद फैन्स के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई थी कि आखिर हिना के बाद अब कौन कोमोलिका का रोल प्ले करेगा? कौन उस किरदार में फिट होगा।
यह उत्सुकता भी उस वक्त शांत हो गई जब हाल ही में शो के मेकर्स ने नई कोमोलिका यानी आमना शरीफ के साथ शो का प्रोमो रिलीज किया। आमना के लुक और ऐक्ट ने सभी को इम्प्रेस कर दिया।
अपने रोल के बारे में बात करते हुए आमना शरीफ ने कहा, उर्वशी ढोलकिया और हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को काफी पॉप्युलर कर दिया है। लेकिन एकता कपूर पर मेरा पूरा विश्वास है और मुझे साइन करने के उनके फैसले पर मैं सवाल नहीं उठाना चाहती। मैं नहीं चाहती कि वह यह सोचें कि आखिर उन्होंने मुझे कोमोलिका के रोल के लिए क्यों साइन किया। तुलना तो हमेशा ही होगी लेकिन मैं कोशिश करूंगी कि अलग दिखूं। मैंने कसौटी जिंदगी के अब तक नहीं देखा क्योंकि मैं कोमोलिका को अपना ही रंग और फ्लेवर देना चाहती थी।
शो में अपने लुक के बारे में बात करते हुए आमना शरीफ ने कहा, मेरा लुक काफी स्टाइलिश है और इसकी हरेक बारीकी पर काफी काम किया गया है, खासकर जूलरी पर। दर्शकों ने सोचा भी नहीं था कि वे मुझे इस अवतार में देखेंगे लेकिन मैं कोमोलिका प्ले करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।
बता दें कि आमना शरीफ ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए ऐक्टिंग से 6 साल का ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब वह अपने कमबैक के लिए कमर कस चुकी हैं और उम्मीद करती हैं फैन्स उन्हें कोमोलिका के किरदार में जरूर पसंद करेंगे।
००
पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 18 साल पहले फिल्म रहना है तेरे दिल में के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस दौर को याद करते हुए दीया ने कहा कि उनकी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपने वक्त से आगे बढ़कर थी.
फिल्म 18 साल पहले 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, दिया ने इसे याद करते हुए कहा, पहली चीज हमेशा खास होती है, लेकिन रहना है तेरे दिल में एक ऐसी फिल्म है जो अपने समय से पहले की थी और यह एक खूबसूरत कहानी थी जिसमें रोमांस भरपूर था. मेरे एक्टिग करियर के लिए एक यादगार शुरुआत के अलावा इसने मुझे जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए हैं. आज भी यकीन करना मुश्किल है कि फिल्म को शूट किए 18 साल हो गए हैं.
गौतम मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल मूवी मिन्नाले की रीमेक है जिसमें दीया के साथ आर.माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दीया मिर्जा ने तलाक की खबर से अपने फैंस को बुरी तरह से हैरान कर दिया था. दीया मिर्जा ने अपनी 11 साल लंबी शादी को तोडऩे का फैसला लिया. दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने एक ज्वाइंट बयान जारी कर अपने अलग होने की बात कही थी. इंस्टाग्राम पर जारी बयान में उन्होंने लिखा, 11 साल तक अपनी जि़ंदगी को एक दूसरे से बांटने और साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है. हम दोस्त रहेंगे और हमेशा प्यार और इज्जत के साथ एक दूसरे के लिए खड़े रहेंगे.
००
ऐक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी कूल तस्वीरों से फैंस को ट्रीट देते रहते हैं। उनके फोटोज वायरल हो जाते हैं और उन पर काफी लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं।
हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक बिना शर्ट वाली पिक्चर शेयर की। इसमें वह अपनी बेहतरीन बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐक्टर यहां बेहद हैंडसम दिख रहे हैं और उन्होंने तस्वीर पर चॉकलेट वाला इमोजी कैप्शन के रूप में दिया।
जैसे ही वरुण ने यह फोटो शेयर किया, फैंस इस पर अपना प्यार बरसाने लगे। यही नहीं, वरुण की मैं तेरा हीरो की को-स्टार इलियाना डिक्रूज ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, चॉकलेट बॉय?
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण अब रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर 3डी में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हो सकती है। बात करें इलियाना की तो वह अनीस बज्मी पागलपंती में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी।
००
शाहिद कपूर इन दिनों सफलता के आसमान पर है। साल ही सबसे बड़ी हिट फिल्म कबीर सिंह देने के बाद शाहिद ने अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा किया है। इस फिल्म के बाद शाहिद ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। ये फिल्म भी साउथ की सुपरहिट फिल्म की हिन्दी रीमेक होगी।
शाहिद कपूर साउथ स्टार नानी की सुपरहिट फिल्म जर्सी के हिन्दी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि इस फिल्म में शाहिद के साथ साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काम करती नजर आएंगी।
हालांकि अब लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है। खबर के मुताबिक, रश्मिका से फिल्म जर्सी के हिन्दी रीमेक को लेकर बातचीत चल रही थी। ये डील पक्की हो ही गई थी लेकिन रश्मिका और फिल्म के मेकर्स पैसों को लेकर सहमत नहीं हो पा रहे थे।
इसके अलावा फिल्म के मेकर्स अगले महीने ही इसकी शूटिंग शुरू करना चाहते थे और रश्मिका उस समय किसी और साउथ फिल्म को शूट करने वाली हैं। इसलिए अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेस को फिल्म में लीड रोल निभाने का ऑफर दे दिया है।
खबरों के अनुसार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि मृणाल का इस फिल्म को साइन करना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स दिल राजू चाहते थे कि रश्मिका इस फिल्म में काम करें और इससे अपना हिन्दी फिल्म डेब्यू करें।
००
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम जल्दी ही फिल्म बाला में एक बार फिर से आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में यामी गौतम टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अपने किरदार की तैयारियों को लेकर उनका मानना है कि वीडियो शेयरिंग एप ने किरदार की तैयारी करने में उनकी काफी मदद की. किरदार की तैयारी करने के लिए यामी ने टिकटॉक पर अपना निजी अकाउंट बनाया था.
इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए यह मायने रखता है कि लोग आएंगे फिल्म में मेरा अभिनय देखेंगे न कि मैं कैसी इंसान हूं वो ये देखने आएंगे. मैंने किरदार के हर हाव-भाव में ढलने के लिए अपनी जी जान लगा दी है, ताकि लोग मेरे किरदार के प्रति आर्कषक हों. मैं नजाकत से लेकर छोटे शहर के लोगों के व्यवहार की हर बारीकी पर पकड़ बनाना चाहती थी.
अभिनेत्री ने आगे कहा, टिकटॉक वीडियो को देख कर मुझे किरदार पर काम करने में बहुत मदद मिली. वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, बेहतरीन कंटेंट के दौर में बाला की कहानी बाकी फिल्मों से अलग है और उम्मीद है कि फिल्म देश में सभी का मनोरंजन करेगी. यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है और मुझे गर्व है कि बाला मेरी फिल्मोग्राफी का हिस्सा है.
अभिनेता ने आगे कहा, स्क्रिप्ट पढ़ते ही मैं इससे प्रभावित हो गया. इसकी कहानी मजेदार, व्यंग्यपूर्ण और भावनात्मक है. आयुष्मान के अनुसार बाला दर्शकों को एक अर्थपूर्ण संदेश देगी. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित बाला में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
००