राजनीति

राजनीति (6705)

 

पटना: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी का मामला चल ही रहा था कि अब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम पर दो वोटर आईडी का मामला सामने आने से सियासी गलियारों में हलचल है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम पर दो वोटर आईडी हैं। विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है। बिहार कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा है कि सबसे बड़े फ्रॉड तो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा निकले। साहब दो जगह के मतदाता हैं-लखीसराय और बांकीपुर, पटना। साहब ने दोनों जगह एसआईआर फार्म भी भरा है। दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि महत्त्वपूर्ण सवाल है कि यह कैसे हुआ? क्या वे पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे, तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए हैं। नियम के खिलाफ जाकर दो जगह से एसआईआर फार्म क्यों भरा? चुनाव आयोग ने दो जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिया। कब होगी इस फ्रॉड पर एफआईआर, कब होगा इस्तीफ़ा। क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं। उधर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

उन्होंने कहा कि एक जगह से नाम हटाने का फॉर्म मैंने भरा है। उन्होंने कहा कि पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोडऩे के लिए आवेदन किया। यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था। किसी टेक्निकल कारण से उनका नाम एक जगह से नहीं हट पाया था, इसलिए दोबारा बीएलओ को आवेदन देकर नाम हटाने को कहा है। पांच अगस्त को ही इसका फार्म भर दिया था। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में सिर्फ लखीसराय से ही वोटिंग की थी। उधर, तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के दो आईडी को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया। तेजस्वी ने कहा कि यह हैं मोदी जी के खासमखास बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा। ये दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दो अलग-अलग जगह के मतदाता हैं। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से और पटना जिले की बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से। इनके पास दो दो अलग-अलग वोटर आईडी हैं। बता दें, हाल ही में एनडीए ने चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। आरोप था कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर आईडी हैं। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से भी जवाब मांगा है। अब विजय सिन्हा के नाम पर यह दावा सामने आने से मामला और भी गंभीर हो गया है।

 

 

भारत की विदेश नीति में 'न सिद्धांत, न लक्ष्य : अय्यर का हमला

नई दिल्ली।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने देश की विदेश नीति को लेकर नई सियासी बहस छेड़ दी है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत करते हुए सवाल उठाया कि जब भारत चीन के साथ कूटनीतिक बातचीत करने को तैयार है, तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं?

अय्यर ने मौजूदा विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था, उस समय चीन पूरी तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा था और उसे सैन्य सहयोग भी दे रहा था। इसके बावजूद भारत चीन के साथ वार्ता कर रहा है। फिर पाकिस्तान के प्रति यह शत्रुतापूर्ण रुख क्यों?

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा में बड़ी राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है। पार्टी के सांसदों की संख्या अब 100 के पार पहुंच गई है, जो अप्रैल 2022 के बाद पहली बार हुआ है. वर्तमान में राज्यसभा की कुल ताकत 240 सांसदों की है, जिसमें 12 मनोनीत सदस्य शामिल हैं और 5 सीटें खाली हैं। BJP के पास अब अकेले 102 सांसद हैं, जबकि इसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास 134 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े 121 से काफी अधिक है।

 

आयोग के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, रिटायर हो या पोस्ट पर - राहुल गांधी ने कहा

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली पूरी तरह खत्म हो चुकी है और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा।

राहुल गांधी ने यह बयान कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में “भारी धांधली” हुई, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को बहुत ही मामूली बहुमत मिला।

 

पटना/नई दिल्ली।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार (2 अगस्त, 2025) को दावा किया कि उनका नाम चुनाव आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कहा, “मैंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान फॉर्म भरकर सबमिट किया था, लेकिन नई सूची में मेरा नाम नहीं है। ऐसे में मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”

तेजस्वी ने मीडिया के सामने अपना EPIC नंबर डालकर वोटर लिस्ट चेक करने का प्रयास किया, जिसमें "No Record Found" का मैसेज आया। उन्होंने इस पर सवाल उठाया कि जब उन्होंने सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की, तो उनका नाम कैसे हट गया?

 

बिहार SIR पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा - “अगर सबूत हैं तो सामने लाएं”

पटना। बिहार में जारी SIR (Special Intensive Revision) अभियान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मुद्दे पर जहां एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं, वहीं अब केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है।

चिराग पासवान ने कहा, “अगर राहुल गांधी, कांग्रेस या आरजेडी के पास वोट चोरी के सबूत हैं, तो वे उन्हें देश के सामने रखें। ये केवल हंगामा करते हैं, सदन नहीं चलने देते। कोई भी घुसपैठिया भारत में वोटिंग का अधिकार नहीं पा सकता — यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

 

लगातार अपराध की घटनाओं से परेशान चिराग बोले – 'बिहार की स्थिति भयावह हो सकती है'

पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है। गया में महिला अभ्यर्थी से गैंगरेप की वारदात के बाद चिराग ने प्रशासन को "निकम्मा" करार दिया और कहा कि उन्हें दुख होता है कि वह ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं।

 

नई दिल्ली । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया सिर्फ लोकसभा में शुरू करने की बात करके दोहरे रवैये और पाखंड का परिचय दिया है क्योंकि इससे संबंधित प्रस्ताव मिलने का उल्लेख तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में किया था और ऐसे में कानून के मुताबिक इस प्रक्रिया में उच्च सदन की भी भूमिका होनी चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया कि सरकार शर्मिंदगी से बचने के लिए यह कह रही है कि राज्यसभा में प्रस्ताव स्वीकार नहीं हुआ है।
सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और होते हैं। न्यायपालिका के विषय की जवाबदेही में भाजपा बिलकुल ऐसा ही दोहरा रवैया अपना रही है। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार और भाजपा के राजनीतिक शब्दकोश में दोहरा रवैया और ‘पाखंड’ पर विशेष जोर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘21 जुलाई 2025 को कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने प्रस्ताव संबंधी नोटिस राज्यसभा में दिया, जो कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के विषय से जुड़ा था। इस प्रस्ताव के नोटिस पर 63 राज्यसभा सदस्यों के दस्तखत थे। इसके अलावा, लोकसभा में दिए गए एक अन्य प्रस्ताव पर 152 सदस्यों के दस्तखत थे।’’

 

नई दिल्ली । भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बात से हताश है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी के कार्यकाल से भी अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव से असहज है।
प्रसाद ने कहा, उन्हें इस बात से दिक्कत है कि लंदन में एक बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे भारत और भारतीयों को फायदा होगा... आप प्रधानमंत्री से जो भी कहना चाहते हैं, कह दीजिए। आपको शर्म आनी चाहिए कि एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते आप भारत के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस बीच, केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना करते हुए उन पर असंगति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। चंद्रशेखर ने दावा किया कि गांधी अक्सर मुद्दों पर अपना रुख बदलते रहते हैं, और उनमें दृढ़ विचारों या विश्वासों का अभाव है।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि जब पुराने मुद्दे गति नहीं पकड़ पाते, तो गांधी नए मुद्दे उठाते हैं, जिससे उनकी छवि एक असंगत राजनेता की बन जाती है। भाजपा नेता ने कांग्रेस पार्टी पर उन राज्यों में अभूतपूर्व भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया, जहाँ वे सत्ता में हैं, जो गांधी के सार्वजनिक बयानों के विपरीत है।
चंद्रशेखर ने बताया, राहुल गांधी हर कुछ दिनों में अपने सारे मुद्दों को दोहरा देते हैं। जब एक मुद्दा विफल होता है, तो वह दूसरा मुद्दा उठा देते हैं और यह सिलसिला चलता रहता है... वह कोई मज़बूत विचार या विश्वास रखने वाले राजनेता नहीं हैं। कांग्रेस की तीन राज्यों (तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक) में सरकारें हैं, और वह कहीं भी अपनी बातों को लागू नहीं कर रहे हैं।

 

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा पर हकीकत बयान करने जैसा तंज कसा है। ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि बिहार में बिजली मुफ्त है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब बिजली सप्लाई होगी।
इसी के साथ यूपी के ऊर्जा मंत्री शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्लान को घेरे में लेते हुए तंज करते हुए कहा, ना बिजली आएगी और ना ही बिल आएगा... फ्री हो गई बिजली। हम बिजली दे रहे हैं। यहां बताते चलें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के संदर्भ में आया है।
यहां मंत्री शर्मा ने बयान दिया वहां राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया। दरअसल बिहार में नीतीश सरकार भाजपा के समर्थन से चल रही है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। वैसे तो सीएम की इस घोषणा को चुनावी वादे के तौर पर ही देखा जा रहा है, लेकिन यूपी के मंत्री शर्मा के बयान ने इस पर न सिर्फ सवाल खड़े कर दिए, बल्कि लोग तो यही कह रहे हैं कि उन्होंने हकीकत बयान कर दिया है। आखिर उत्तर प्रदेश में भी तो भाजपा की ही योगी सरकार है, जिसके कि शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं। उनसे ज्यादा सरकार के बयानों की हकीकत कौन जान सकता है। ऐसे में कहा यही जा रहा है कि मंत्री शर्मा के बयान से स्पष्ट हो रहा है कि बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर यूपी सरकार आशंकित है और इसे व्यवहारिक रूप से लागू करने की संभावनाओं पर संदेह जताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि बिहार की तर्ज पर यूपी में बिजली फ्री करने की मांग उठे उससे पहले ही मंत्री ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जहां बिजली जलेगी वहां तो बिल आएगा ही आएगा। बहरहाल मामला जो भी हो इस चुनावी बेला में राजनीतिक गलियारा तो गरमाने का काम हो ही गया।

 

Page 4 of 479

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक