खास खबर

खास खबर (1097)

नई दिल्ली.  कोई भी नहीं चाहता है कि वो समय से पहले ही बूढ़ा दिखने लगे. लेकिन खराब जीवनशैली और डाइट की वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लग सकती हैं. एक्सपर्ट्स खराब स्किन के पीछे मुख्य रूप से दो वजह मानते हैं. पहला धूप में जरूरत से ज्यादा रहना और दूसरा ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स (AGEs). ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स प्रोटीन या फैट के चीनी के साथ मिल जाने पर बनते हैं. हालांकि, इन दोनों चीजों को कंट्रोल करना आपके ही हाथ में है. धूप में जाने से पहले हमेशा सनस्क्रीन लगाएं और अपने खानपान पर ध्यान दें.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, खाने की कुछ चीजें स्किन को समय से पहले बूढ़ा कर देती हैं जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. अगर आप भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इन चीजों को खाने से बचें.

फ्रेंच फ्राइज़- फ्रेंच फ्राइज़ खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं लेकिन इनमें नमक और तेल भी बहुत ज्यादा होता है. इन्हें तेज तापमान पर बनाया जाता है जो फ्री रेडिकल्स निकालते हैं. इनकी वजह से स्किन खराब होती है. फ्री रेडिकल्स एजिंग प्रोसेस को तेज करते हैं. बहुत ज्यादा नमक खाने की वजह डिहाइड्रेशन होने लगता है. इसकी वजह से स्किन ढीली हो जाती है और झुर्रियां जल्दी पड़ने लगती हैं. अगर आपको फ्रेंच फ्राइज़ बहुत ज्यादा पसंद है तो आप इसे आलू की जगह शकरकंद से बनाएं और तलने की बजाय इसे बेक कर लें.
शुगर- मुंहासों जैसी स्किन की समस्या की सबसे बड़ी वजह चीनी होती है. चीनी कोलेजन को नुकसान पहुंचाने वाले ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स बनाती है. कोलेजन स्किन को साफ रखने का काम करती है. जब शरीर में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है तो AGEs अपने आप बनने लगते हैं. अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो चीनी से बने फूड आइटम की जगह मीठे फल खाएं. ये आपकी स्किन सेहतमंद रहेगी और मीठा खाना की इच्छा भी पूरी हो जाएगी.

सोडा और कॉफी- सोडा और कॉफी में बहुत ज्यादा कैफीन पाया जाता है. इसकी वजह से ठीक से नींद नहीं आती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, खराब स्लीपिंग पैटर्न का असर स्किन पर पड़ता है. आंखों के नीचे डार्क सर्किल और झुर्रियां ठीक से ना सो पाने की वजह से ही होती हैं. सोडा और कॉफी की मात्रा कम करें. कॉफी की जगह हल्दी वाला दूध पीने की कोशिश करें. ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो एंटी-एजिंग भी माना जाता है.

अल्कोहल- शराब की वजह से स्किन से जुड़ी कई तरही की दिक्कतें होने लगती हैं जैसे कि स्किन लाल हो जाना, सूजन, कोलेजन कम हो जाना और झुर्रियां पड़ना. शराब शरीर से पोषक तत्वों और विटामिन A को कम करता है साथ ही डिहाइड्रेशन को भी बढ़ाता है. ये सभी चीजें झुर्रियों को बढ़ाने का काम करती हैं. स्किन को चमकदार और टाइट बनाए रखने के लिए विटामिन A जरूरी है. अल्कोहल का सेवन बहुत ही सीमित मात्रा में करें. पानी खूब पिएं ताकि आप पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहें.

तेज आंच पर पकाया हुआ खाना- कॉर्न या सनफ्लावर ऑयल जैसे कुछ पॉलीअनसेचुरेटेड तेल में ओमेगा-6 फैटी एसिड ज्यादा मात्रा में होती है. ये सूजन और फ्री रेडिकल्स बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप हर दिन इन तेल में तेज आंच पर पकाया हुआ खाना खाएंगे तो इससे आपकी स्किन तेजी से खराब होगी. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मोनोअनसैचुरेटेड फैट का विकल्प चुनें. आप वेजीटेबल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ई और फाइटोस्टेरॉल ज्यादा होता है जो इंफ्लेमेशन को कम करता है.

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शोकौन बनेगा करोड़पतिसालों से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। इस शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार खेल खेलते हैं और साथ ही उनके साथ खूब सारी मस्ती भी करते हैं। इन दिनोंकौन बनेगा करोड़पतिमें चाइल्ड स्पेशल चल रहा है, जिसमें बच्चे अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना कर रहे हैं। लेकिन खेल के दौरान अक्सर बच्चे बिग बी से मजेदार सवाल करते नजर रहे हैं, जिससे अमिताभ बच्चन की बोलती बंद हो रही है।

कुछ ऐसा ही 9 साल के अरुणोदय शर्मा ने किया। हिमाचल प्रदेश के अरुणोदय बिग बी के साथ केबीसी का खेल खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान अरुणोदय की बातें सुनकर खुद अमिताभ बच्चन गेम खेलने से मना कर देते हैं। दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरुणोदय शर्मा बिग बी की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका अंदाज देखकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।

वीडियो में अरुणोदय शर्मा बिग बी के स्टाइल में कहते हैं, ‘अगर आपने बी ऑप्शन सेलेक्ट किया होता तो आप गलत होते, अगर आपने D किया होते तो भी आप गलत होते लेकिन आपने अगर C ऑप्शन चुना होता तो... ये क्या कर दिया मान्यवर आपने?’ अरुणोदय का ये स्टाइल देखकर अमिताभ बच्चन चुप हो जाते हैं।

अरुणोदय द्वारा की गई एक्टिंग को देखकर बिग बी कहते हैं, ‘मैं नहीं खेल रहा हूं आपके साथ भाईसाब।इस पर अरुणोदय कहते हैं, 'ऐसा बोलिए सर। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर बर्बाद हो जाएगा।' अरुणोदय की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘केबीसी 13 के मंच पर अरुणोदय शर्मा ने की अमिताभ बच्चन की नकल, जिसे देखने के बाद गई सभी के चेहरे पर हंसी, इस फनी मोमेंट को जरूर देखिएगा।' इस कैप्शन से साफ है कि ये एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है।

इससे पहले एपिसोड का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन अरुणोदय से ये पूछते हैं कि उन्हें किस तरह के गाने पसंद हैं? इस पर अरुणोदय मजेदार जवाब देते हैं। वह कहते हैं कि सर मेरे पास तो करोड़ों गाने हैं, जिसे मैं पसंद करता हूं। मैं बता नहीं सकता हूं आपको। दिन निकल और चार-पांच बार हूटर भी बज जाएगा। लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी। अरुणोदय की इस बात पर पहले तो अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं और फिर आखिर में वह हंसने लगते हैं। 

 

सोनीपत. कृषि सुधार कानूनों को वापस लिए जाने की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की घोषणा के बाद रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने बताया कि बैठक में कानून वापसी पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ फैसले हुए हैं. पहले से तय प्रोग्राम चलते रहेंगे. 27 नवंबर को फिर से संयुक्त किसान मोर्च की बैठक होगी. जो मांगे बाकी रह गई है, उस पर पीएम को ओपन लेटर लिखा जाएगा.
आज सिंघू बॉर्डर पर करीब तीन घंटे SKM की बैठक चली. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बैठक में लिए गए फैसलों को सामने रखा. बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि बैठक में आज पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लिए जाने पर चर्चा हुई. एसकेएम ने आगे की रणनीति बनाई है. जिसके तहत हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखेंगे जिसमें MSP, बिजली संशोधन बिल, किसानों पर दर्ज मुक़दमे और किसान आंदोलन पर किसानों की मौत वो क्या फैसले लेंगे ये पूछा जाएगा.
बैठक के बाद राजेवाल ने कहा कि हमने मीटिंग में तय किया है कि जो कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले तय किए थे वे आगे भी जारी रहेंगे. 27 तारीख को फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग होगी. जो मांगे बाकी रह गई है उसके बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च होगा. वहीं पराली कानून,  बिजली बिल, एमएसपी क़ानून को लेकर सरकार को खुली चिट्ठी लिखेंगे.
बता दें कि कृषि सुधार कानून वापस लिए जाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बावजूद किसान संगठन प्रदर्शन जारी रखेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बैठक कर निर्णय लिया कि आंदोलन के लिए पूर्व में जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे, वे जारी रहेंगे. 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत, 26 नवंबर को आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सभी मोर्चो पर भीड़ बढ़ाई जाएगी और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर 29 नवंबर को संसद कूच किया जाएगा.
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक से पहले योगेंद्र यादव ने आज मीडिया के साथ बातचीत की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि एसकेएम की बैठक से पहले हरियाणा स्कीम की एक बैठक हुई है. कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा का स्वागत है, लेकिन MSP और किसानों के खिलाफ दर्ज केस पर कोई बात नहीं की गई है. योगेंद्र यादव ने कहा कि एसकेएम की बैठक में इन सभी मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

नई दिल्ली. तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains in Tamil Nadu) का कहर जारी है. शुक्रवार को राज्य के वेल्लोर जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह (Building collapsed) गया. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. वहीं हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने दुख जाहिर किया है. साथ ही घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. तमिलनाडु में बारिश के कारण घर गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के हादसों की खबरें आ चुकी हैं. पिछले हफ्ते राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं, खेतों में पानी भर गया है, पेड़ और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. एक आंकड़े के मुताबिक भारी बारिश के कारण अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है. राज्य में एक अक्टूबर से शुरू हुए मौजूदा उत्तर-पूर्व मानसून के दौरान अब तक सामान्य से 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, उत्तरी तमिलनाडु के जिलों समेत राज्य के कई भागों में बारिश जारी है.
 भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. 19 नवंबर को तड़के तीन से चार बजे के बीच पुडुचेरी और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के तटों को पार कर गया. वहीं हाल ही में चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश से अब तक 14 लोगों की मौत हुई थी.

नई दिल्ली/ राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंगलवार रात नशे में धुत एक जोड़े ने राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जोड़ा राष्ट्रपति भवन के एक प्रवेश द्वार से घुसने की कोशिश कर रहा था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना. यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी एक्सप्रेस-वे (Express Way) बनेगा. बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता (Patna Kolkata Experss Way) के बीच बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पटना में दी. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो भारत माला (Bharat Mala Project) फेज-टू में बिहार की जिन सड़कों को शामिल किया गया है उसमें एक्सप्रेस-वे भी है. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो यह यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस की तर्ज पर ही इसका भी निर्माण होगा.

पथ निर्माण मंत्री ने नितिन नवीन ने कहा कि पटना में बन रहा रिंग रोड का काम भारतमाला फेज-वन के तहत ही चल रहा है. काम पूरा होने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी सड़कें पटना में भी देखने को मिलने लगेंगी. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में 15 सालों के कार्यकाल में सड़कों के कायाकल्प का दावा करते हुए पथ निर्मानमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गांव से 40 किलोमीटर की दूरी पर फोरलेन सड़क हो इस पर काम फिलहाल चल रहा है.

गौरतलब है कि भारत माला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत सड़कें बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी. पटना से कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार की पहली सड़क होगी जो ऐक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी, यानी इसमें बीच में कोई वाहन रोड पर नहीं दिखेग. यह रोड पटना-बख्तियारपुर फोरलेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगी . बिहारशरीफ के नालंदा से इस एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट अलग हो जाएगा. जिस रास्ते से यह रोड आगे बढ़ेगा उस पर फिलहाल अभी कोई सड़क नहीं है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शेखपुरा, सिकंदरा, चकाई, मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए यह रोड ढालकुनी से आगे बढ़ेगी.

भोपाल । पेंशन की खातिर सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त हो चुके पेंशनरों को खुद को जीवित साबित करने में जमकर फजीहत झेलनी पड़ रही है। उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके पेंशनरों को भी सुबह से लेकर शाम तक बैकों में लाइन लगा कर भौतिक सत्यापन करवाना पड़ रहा है। जिससे यह साबित हो सके कि वे जीवित है। इस बार पेंशनरों का सत्यापन अधिकांश बैकों में बायामेट्रिक मशीन के जरिए कराया जा रहा है।
 इसमें दिक्कत ये है कि अधिकांश वृद्ध पेंशनरों की अंगूठे व अंगुलियों की रेखाएं मशीन में नहीं आ रही। ऐसे में सुबह से लाइन में लगे पेंशनरों को लाइन से हटाकर नए सिरे से फार्म भरने कहा जा रहा है। जिसमें पेंशनरों का समय, श्रम के साथ धन भी खर्च हो रहा है। क्योंकि फार्म के साथ फोटो, आधारकार्ड, बैंक की पासबुक कापी सहित अन्य दस्तावेज जमा करने पड़ रहे हैं।
कई बैंकों में नहीं अलग काउंटर
 पेंशनरों की माने तो पेंशनरों का सत्यापन करने के लिए अधिकांश बैंको में अलग से कांउटर ही नही है। एक ही काउंटर से पेंशनरों का सत्यापन करने में समय लग रहा है। बीमार व अतिवृद्ध पेंशनरों इतनी परेशानी हो रही है कि वे बिना सत्यापन कराए ही घर लौटने विवश हो रहे हैं। उसमें भी कुछ बैंक कर्मियों का रवैया भी पेंशनरों के प्रति असंवेदनशील है।
पोर्टल बंद होने से नगरीय निकाय के पेंशनर भी पस्त
इतना ही नहीं समाजिक न्याय विभाग द्वारा जिन पेंशनरों को योजनाओं के तहत समाजिक पेंशन दी जाती है। वे पेंशनर भी भौतिक सत्यापन कार्य से पस्त है। क्योंकि नगर निगम द्वारा पेंशनरों के सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य में पहले दिलचस्पी नहीं ली गई और जब ली तो एम मिशन पोर्टल ही तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गया है। पेंशनर नगरीय निकाय के चक्कर ही लगा रहे हैं।

गोपालगंज: बिहार (Bihar) में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वोटर्स का विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशी वोटर्स से कई तरह के लोकलुभावन वादे भी कर रहे हैं. इस बीच बिहार के गोपालगंज जिले की शेर पंचायत से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर लोगों को वादे निभाने का भरोसा दिलाया.

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने झोंकी पूरी ताकत
बता दें कि गोपालगंज जिले की शेर ग्राम पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर अलग-अलग पदों पर किस्मत आजमा रहे सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

दहकते अंगारों पर चला प्रधान पद का प्रत्याशी
इस सिलसिले में शेर पंचायत में प्रधान पद के लिए भाग्य आजमा रहे मुन्ना महतो ने दहकते अंगारों पर चलकर किए गए वादों को निभाने का वादा किया. उन्होंने खुद को देवी मां का भक्त बताते हुए कहा कि आग पर चलकर अग्नि परीक्षा दी है. जीतने के बाद बेहतर काम करूंगा. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोग जयकारा भी लगाते रहे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रत्याशी चुनाव में किए गए वादों को भूल जाते होंगे लेकिन मैं भूलने वाला नहीं हूं. जो वादे कर रहा हूं, वो निभाऊंगा.

देवी मां की ताकत से जीत जाऊंगा चुनाव- प्रत्याशी
पहली बार किसी भी चुनाव मैदान में उतरे मुन्ना हर दिन देवीस्थान पर देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं. इस देवीस्थान पर रोज लोगों की भीड़ लगती है. इस दौरान प्रत्याशी मुन्ना बताते हैं कि वे जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक देवी की अराधना करते रहेंगे. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि देवी की ताकत से ही वे चुनाव जीत जाएंगें.

नई दिल्ली/रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनी लॉड्रिंग मामले में आयरियो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल को गिरफ्तार किया। ईडी 2010 से कंपनी के खिलाफ विदेशी मुर्दा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन की जांच कर रहा है।

नई दिल्ली । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने यूपी की जनता के साथ भेदभाव किया। परिवार का हित साधा, ऐसे लोगों को यूपी वाले हमेशा हमेशा के लिए हटा देंगे। 2017 में योगी और मोदी को अपनी सेवा का मौका दिया। यूपी के विकास कार्यों को देख कर कह सकता हुं कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। तेजी से भाग्य बदलने वाला है। यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कानून व्यवस्था की क्या हालत थी? मेडिकल की क्या स्थिति थी? सड़कों पर राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में है। गांव गांव नई राह बन रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में यूपी में हजारों किमी नई सड़के बनी हैं। यूपी के।विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज यूपी में नए मेडिकल कालेज,एम्स। बन रहा है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया। आज पूर्वांचल वे का उद्घाटन हो रहा है। इससे गरीबों, श्रमिकों, उद्यमी, दलित, वंचित, पिछडों सबको  लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश का संतुलित विकास करना भी जरूरी है। कुछ क्षेत्र आगे चले जाएं, कुछ क्षेत्र दशकों पीछे रह जाएं, यह असमानता किसी भी देश के लिए सही नहीं है। भारत में भी पूर्वी हिस्सा रहा है, पूर्वोत्तर के राज्यों में विकास की इतनी संभावना के बावजूद इन क्षेत्रों में विकास का वह लाभ नहीं मिला जितना होना चाहिए था। यूपी में भी जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी का यह क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबों के हवाले कर दिया गया था। मुझे खुशी है कि आज यही क्षेत्र विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मैं यूपी के ऊर्जावान, कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को पूर्वांचल एक्सप्रेस की बधाई देता हूं।

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक