स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4416)

रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर उस वक्त देखने को मिला जब रेलवे की टीम ने चंडीगढ़ को 181 रनों से रौंद दिया। उलटफेर इसलिए, क्योंकि चंडीगढ़ के कप्तान 50 से अधिक आईपीएल मैच खेल चुके मनन वोहरा हैं, जबकि टीम में जबरदस्त रिकॉर्ड रखने वाले राज बावा, अर्सलान खान, टीम इंडिया खेल चुके स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जैसे धाकड़ हैं। दूसरी ओर, रेलवे की टीम हमेशा से दबी कुचली रही है। यह हैरान करने वाला रिजल्ट सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से आया। वह हैं उपेंद्र यादव।

 

उपेंद्र यादव ने खेली 124 रन की बेहतरीन पारी

उपेंद्र ने रेलवे के लिए दूसरी पारी में विध्वंसक बैटिंग करते हुए 123 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 124 रन ठोके। उनके अलावा विवेक सिंह अन्य बल्लेबाज रहे, जिन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। पहली पारी में सिर्फ 142 रन बना पाने वाली रेलवे ने यही वजह है कि दूसरी पारी में 307 रनों स्कोर खड़ा किया। वहीं, चंडीगढ़ की पहली पारी 109 रनों सिमटी थी तो दूसरी पारी 159 रनों पर समाप्त हो गई। अर्सलान खान ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली, जबकि अंकित कौशिक ने 45 रन बनाए।

 

उपेंद्र यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

रेलवे के जीत के हीरो उपेंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि वह कानपुर के रहने वाले हैं, जबकि उनके पिता दीवान सिंह यादव रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। 12 वर्ष की उम्र से एसएन सिंह के पास कोचिंग के लिए गए उपेंद्र फिलहाल रेलवे (पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल) में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं। इस पारी के बाद से संभव हे कि टीम इंडिया की नजरें भी उन पर जाएं।

 

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की आक्रामक शैली

उल्लेखनीय है कि उनके बड़े भाई वरुण यादव ने उनकी सभी प्रशिक्षण आवश्यकताओं का ख्याल रखा और उनके प्रारंभिक वर्षों के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। उपेंद्र बेहतरीन दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह आक्रामक बैटिंग करते हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 शतक लगा चुके हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। आईपीएल 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।

भारत में भले ही सबसे प्रसिद्ध खेल इस समय क्रिकेट है, लेकिन एक वक्त पर हॉकी ने भारतीय फैंस के दिलों पर राज किया है। भारतीय हॉकी टीम के नाम ही सबसे ज्यादा 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है। लेकिन अब हॉकी का पुराना दौर लौटता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो उसका लगातार दूसरा मेडल था। अब हॉकी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए हॉकी इंडिया लीग का 7 साल बाद आयोजन होगा। इसके लिए हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसमें अभी तक भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे बिके हैं। 

 

हरमनप्रीत सिंह ऑक्शन में बिके 78 लाख रुपये में

ऑक्शन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने 78 लाख रुपये में खरीदा है। पहले दिन ऑक्शन में बिके प्लेयर्स में से हरमनप्रीत की कीमत सबसे ज्यादा है। हरमनप्रीत एक शानदार ड्रैग फ्लिकर हैं, जो दबाव की स्थिति में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पेनाल्टी स्ट्रोक और कॉर्नर को गोल में बदलने में उन्हें महारथ हासिल है। वह अपने दम पर टीम को जिताने की काबिलित रखते हैं। उन्होंने नेशनल टीम के लिए खेलते हुए 234 मैचों में 205 गोल किए हैं। भारतीय उप-कप्तान हार्दिक सिंह की सेवाएं भी यूपी रुद्रस ने 70 लाख रुपये में हासिल कीं। वह पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे। 

 

युवाओं के लिए बड़ा अवसर है हॉकी इंडिया लीग

नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मैं वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पंजाब टीम ने चुना है। हमारी टीम का नाम सूरमा हॉकी क्लब है। यह और भी खुशी की बात है कि हॉकी इंडिया लीग वापस आ रहा है। यह हमारे युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर है और हॉकी का भविष्य उज्जवल है। हॉकी इंडिया लीग की 7 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले पांच सीजन हो चुके हैं और पिछली बार साल 2017 में कलिंगा लैसर्स ने दबंग मुंबई को हराकर खिताब जीता था। 

 

मुल्तान टेस्ट की पिच सच में गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई है. पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रनों का आंकड़ा पार किया और इसके बाद इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 650 से ज्यादा रन बना डाले. एक ओर जहां पाकिस्तान के 3 बललेबाजों ने शतक लगाए थे. वहीं दूसरी ओर दो इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने दोहरे शतक जड़ दिए. अब अगर ऐसी पिच पर कोई खिलाड़ी कैच भी छोड़ दे तो क्या ही कहेंगे. कुछ ऐसा ही काम बाबर आजम ने किया. मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन बाबर आजम ने जो रूट का आसान सा कैच टपका दिया और उनकी इस गलती की वजह से जो रूट ने दोहरा शतक जड़ दिया.

 

पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 556 रन

बाबर आजम ने नसीम शाह की गेंद पर जो रूट का कैच टपकाया. नसीम की शॉर्ट गेंद पर रूट ने पुल शॉट खेला और शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े बाबर आजम सीधी हाथ में आई गेंद को नहीं लपक पाए. बाबर की खराब फील्डिंग देख नसीम शाह निराश हो गए. बाबर ने जब रूट का कैच छोड़ा, उस वक्त वो 186 रनों पर खेल रहे थे. बाबर की इस गलती के बाद उन्होंने ना सिर्फ दोहरा शतक लगा दिया और वो 250 से ज्यादा के स्कोर तक भी पहुंच गए.

 

रन बनाने में असफल बाबर आजम की फील्डिंग पर उठे सवाल

बाबर आजम ने रूट का कैच छोड़ा तो पाकिस्तानी टीम के फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल बाबर आजम ना तो रन बना पा रहे हैं और ना ही उनकी फील्डिंग अच्छी चल रही है. हाल ही में बाबर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर निशाने पर आ गया है. एक बार फिर ऐसी पिच बनाई गई है जिसमें गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी ऐसी ही पाटा पिच बनाई थीं और अब मुल्तान में भी फिर वही देखने को मिला है.

जो रूट इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से रनों और शतकों के साथ रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए हैं. हर सीरीज में वह कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने 72 रन बनाकर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा रूट ने 35वें टेस्ट शतक से ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और यूनिस खान के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब उन्होंने मुल्तान टेस्ट में करियर का छठा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंन सचिन की भी बराबरी कर ली है. सचिन ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 डबल सेंचुरी लगाई थी.

 

मुल्तान टेस्ट में शानदार पारी का प्रदर्शन

जो रूट मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन 176 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज चौथे दिन के पहले सेशन में उन्होंने 24 रन जोड़ते ही दोहरा शतक जमा दिया. इसके लिए उन्होंने कुल 305 गेंदों का सामना किया. हालांकि, रूट जब 186 के स्कोर पर थे, तब पाकिस्तान के पास उन्हें आउट करने का मौका था. लेकिन बाबर आजम ने नसीम शाह की गेंद पर एक आसान कैच टपका दिया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम को कोई मौके नहीं दिए और अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.

इन्दौर  आल इंडिया आइपीएससी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्लाइंबिग स्पर्धा में मेजबान इंदौर के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप जीत शहर का मान बढ़ाया। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की थी। जिसमें एमरल्ड हाइट्स की टीम ओवरआल चैंपियन बनी जबकि अजमेर के मेयो कालेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण खेल अधिकारी अकरम खान एवं ज्यूरी प्रमुख प्राजक्ता गोडे के आतिथ्य में हुआ। बालक और बालिका वर्ग में खेली गई स्पर्धा में खिलाड़ियों को खड़ी दीवार कर चढ़कर टारगेट पांइट पर पहुंच लक्ष्य हासिल करना होता है। अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग के बोल्डरिंग इवेंट में एमरल्ड हाइट्स स्कूल के आरव जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेजबान स्कूल के ही धैर्य सोनी को दूसरा स्थान मिला जबकि देहरादून के वेलम बायज स्कूल के संस्कार जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने भारत को अपना ससुराल बनाया है और इस कड़ी में अब एक नया नाम भी शामिल होने जा रहा है. पाकिस्तान के लिए 11 इंटरनेशनल मैच खेल चुके Raza Hasan ने हाल ही में भारतीय हिंदू लड़की Pooja Boman से सगाई कर ली है. यह कपल अगले साल जनवरी या फरवरी तक निकाह कर लेगा. हसन ने बताया कि इस निकाह से पहले पूजा इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगी. दोनों ने कुछ दिनों पहले अमेरिका में ही यह सगाई की है.

 

2012 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू

बता दें Raza Hasan पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अगले दो साल तक अपने देश के लिए कुल 10 T20 इंटरनेशनल और एकमात्र वनडे मैच खेला. वह स्लो लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने T20I में 10 और वनडे में सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni की दीवागनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब IPL में वह बैटिंग के लिए मैदान पर आते हैं, तो शोर मीटर सबसे ऊपर पहुंच जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई कोनों में माही के फैंस मौजूद हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के कुछ फैंस तो ऐसे हैं, जो उनसे मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक जबरा फैन सामने आया है, जिसने माही से मिलने के लिए 5350 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय किया. 

 

गौरव ने दिल्ली से चेन्नई और फिर रांची का किया सफर

फैन का नाम गौरव कुमार है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए रांची पहुंचने की कहानी साझा की. वीडियो में गौरव ने बताया कि उन्होंने थाला (Dhoni) से मिलने के लिए कैसे कुल 5350 का सफर साइकिल से किया. इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी उन्हें धोनी से मिलने के लिए करीब एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ा. वीडियो में गौरव ने बताया कि धोनी से मिलने के लिए वह पहले दिल्ली से चेन्नई गए, लेकिन वहां वह थाला से नहीं मिल पाए. इसके बाद वो चेन्नई से दिल्ली वापस आए और फिर दिल्ली से रांची गए. गौरव ने यह सारा सफर साइकिल से तय किया. उन्होंने बताया कि पहले वह माही से मिलने के लिए दिल्ली से चेन्नई 2100 किलोमीटर साइकिल चलाकर गए . फिर वहां से वह वापस दिल्ली आए. इस तरह उन्होंने 4200 किलोमीटर साइकिल चलाई. फिर गौरव दिल्ली से रांची गए, जिसके लिए उन्होंने साइकिल से 1150 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय किया. इस तरह गौरव ने धोनी से मिलने के लिए 5350 किलोमीटर की दूरी तय की.

 

गौरव को मिला एक हफ्ते का लंबा इंतजार

रांची पहुंचने के बाद थाला के जबरा फैन गौरव को करीब एक हफ्ते तक फॉर्महाउस के बाहर डेरा डालकर बैठना पड़ा था. फिर एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद उन्हें एमएस धोनी से मिलने का मौका मिला. शुरुआती एक हफ्ते तक गौरव को सिर्फ धोनी की झलक देखने मिली. फिर एक हफ्ते के बाद उन्हें मिलने का मौका मिला. 

टेस्ट के बाद अबभारत-बांग्लादेश के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच ग्वालियर में होगा। इस बीच अगर आप स्टेडियम से लाइव मैच देखने नहीं जा रहे हैं तो टीवी और मोबाइल पर ही मुकाबला देखना होगा। इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको जानना चाहिए ​किभारत-बांग्लादेश के बीच ये पहला मैच आप कैसे देख सकते हैं।

 

जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव प्रसारण

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब T20 सीरीज की बारी है। टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले आपने मोबाइल पर जियो सिनेमा और टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखे थे। अब T20 मैचों को भी आप इसी तरह से देख पाएंगे। यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपके पास जियो सिनेमा का एप होना चाहिए। वहीं टीवी पर तो आप स्पोर्ट्स 18 पर देख ही सकते हैं। खास बात ये भी है कि अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप टीवी पर भी जियो सिनेमा का एप के माध्यम से मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश का होना जरूरी है। इसके अलावा और किसी भी चैनल पर आप मैच नहीं देख पाएंगे। 

 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी

भारतीय टीम ने भले ही अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ एक ही T20 मैच हारा हो और बाकी 13 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की हो, लेकिन पिछले कुछ वक्त से बांग्लादेश की टीम काफी अच्छा खेल दिखाती आई है। ऐसे में भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान हैं और हार्दिक पांड्या बतौर सीनियर प्लेयर टीम में नजर आएंगे। हालांकि बाकी टीम नई और युवा है, जिसे बहुत ज्यादा अनुभवन नहीं है। लिहाजा मुकाबला कड़ा और बड़ा भी हो सकता है। 

 

2010 के बाद ग्वालियर में पहला मुकाबला

ग्वालियर में खेला जाना वाला पहला मुकाबला इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि यहां पर लंबे अर्से बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां साल 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ है। ये वही मैच जब सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का काम किया था। हालांकि तब से लेकर अब तक वहां कोई मैच नहीं हुआ है, लेकिन अब ग्वालियर में भी क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए मिलेगा। 

भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लंदन में अपने टखने की सफल सर्जरी कराई है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिये इसकी जानकारी दी। देशपांडे ने बताया कि वो मजबूत वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आईपीएल 2024 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेले देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। वह चोट के कारण हाल ही में संपन्‍न दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। पता हो कि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के कारण जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में देशपांडे को भारतीय टीम में जगह दी गई थी।

वैसे, दलीप ट्रॉफी के बाद आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के पहले मैच में भी तुषार देशपांडे का खेलना मुश्किल है। उन्‍हें 30 संभावित खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट से बाहर होना पड़ा। बहरहाल, देशपांडे ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिये जानकारी दी कि उनकी सर्जरी अच्‍छी बीती और वह लंबे समय से इस चोट से जूझ रहे थे। तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि सर्जरी के बाद वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

Board of Control for Cricket in India(BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह अब ICC के चेयरमैन बन गए हैं. वह 1 दिसंबर को अपना पद संभालेंगे. उनके स्थान पर बोर्ड को अब नए सचिव की तलाश है. नए नामों को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसके अलावा बोर्ड की राजनीति भी अब सामने आ रही है. BCCI में हर बार बड़े पद पर किसी के चयन के लिए बड़े स्तर पर राजनीति होती है.

 

रविवार को BCCI की 93वीं वार्षिक आम बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने जय शाह से अनुरोध किया कि वे नए सचिव की खोज में तेजी लाएं. हालांकि एजीएम का मुख्य मुद्दा यह नहीं था, लेकिन सदस्यों ने खुले तौर पर इस विषय पर चर्चा की. जय शाह नवंबर के अंत तक पद पर बने रहेंगे. वह Asian Cricket Council(ACC) के भी मुखिया हैं. जय शाह उस पद को भी छोड़ेंगे. उनके स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी अध्यक्ष बन सकते हैं.

 

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, BCCI के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल इस पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं.

 

एजीएम की एक अन्य प्राथमिकता ICC बैठकों में भाग लेने के लिए भारत के दो प्रतिनिधियों का नामांकन था. अरुण धूमल और अभिषेक डालमिया को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में सामान्य निकाय के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था. धूमल कम से कम आईपीएल 2025 तक लीग के अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे.

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर वी चामुंडेश्वरनाथ को भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया था. उन्हें आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया था. एजीएम ने 2024-25 सीजन के लिए वार्षिक बजट को भी मंजूरी दे दी और सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक सोसायटी के रूप में BCCI की कानूनी स्थिति को बनाए रखने का संकल्प लिया.

 

  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक