ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
IPL 2025: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की आखिरी तारीख आ गई है और अब गहमागहमी बढ़ गई है। अभी तक किसी भी टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की है। बीसीसीआई की ओर से 31 अक्टूबर की डेडलाइन तय की गई है, इसलिए सभी टीमें उसी दिन इसका ऐलान करेंगी, लेकिन लगातार कई चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही हैं। अब ऐसी ही एक चौंकाने वाली रिपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन करने की संभावना कम है। रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 2022 में भी कप्तान बनाया था, लेकिन उन्हें बीच सीजन में ही हटा दिया गया था।
क्या CSK जडेजा को रिलीज करेगी?
रवींद्र जडेजा पिछले 14 साल (2 साल के बैन को छोड़कर) से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि पिछले मेगा ऑक्शन की तरह इस बार भी उन्हें रिटेंशन में पहला स्थान दिया जाएगा। अब एक ताजा रिपोर्ट दावा कर रही है कि जडेजा को रिलीज किया जा सकता है। रेवस्पोर्ट्ज के यूट्यूब लाइव में दावा किया गया है कि रवींद्र जडेजा का रिटेन होना पक्का नहीं है। यानी फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज भी कर सकती है।
चेन्नई ने 2022 में उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार ऐसा होना तय नहीं लग रहा है। अगर चेन्नई ऐसा करती है तो जाहिर तौर पर मेगा ऑक्शन में जडेजा को लेने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। हालांकि, उसके बाद भी चेन्नई के पास 'राइट टू मैच' के जरिए सबसे ऊंची बोली लगाकर जडेजा को लेने का विकल्प रहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें 1 नवंबर को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पहले दो मैच हार चुकी टीम इंडिया इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर क्लीन स्वीप से बचने की भी जिम्मेदारी होगी। हालांकि यह मैच एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद खास होने वाला है।
यह खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई के इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगा
यह खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई में टेस्ट मैच खेलेगा रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई टेस्ट मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी। वहीं रोहित के लिए भी यह मैच बेहद खास होगा। वह 11 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था, यह टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के करियर का भी आखिरी टेस्ट मैच था। उसके बाद से रोहित शर्मा ने इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन अब उनका लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक लगाया था। उन्होंने मैच की पहली पारी में 127 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान रोहित ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उस सीरीज में रोहित के बल्ले से कुल 288 रन देखने को मिले थे, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
वानखेड़े में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे। अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया पिछले 12 सालों में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तब भारत ने यह मैच 372 रनों के अंतर से जीता था।
`
पुणे। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसर टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज 2-0 से उसके हाथ से निकल गयी है। भारतीय टीम को उसी प्रकार हार मिली है जिस प्रकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश से अपनी घरेलू धरती पर मिली थी। न्यूजीलैंड ने 35 साल पहले भारत में टेस्ट जीता था और लगातार दो टेस्ट जीतकर ना सिर्फ हार का सिलसिला खत्म किया बल्कि उसकी हालात पाकिस्तान टीम जैसी कर दी। अब भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का जैसा हाल बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था वैसा ही कुछ विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ है। विराट भी इस सीरीज में बाबर की तरह ही अहम अवसरों पर रन नहीं बना पाये। जिस प्रकार आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहली मैच में शून्य पर आउट हुए वैसे ही विराट भी कीवी टीम के खिलाफ खाता नहीं खोल पाये।
बाबर बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक बड़ी पारी खेल पाए और उसके बाद रन बनाने के लिए तरसते दिखे। इसी प्रकार विराट भी सीरीज में केवल एक बार बड़ी पारी खेल पाये। पिछली चार पारी में वह 0, 70, 1, 17 रन बना पाये। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।
पाकिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम में मौका नहीं दिया है। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद निराश फखर जमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान की मीडिया की मानें तो पीसीबी के इस फैसले ने फखर जमान को अंदर तक हिला दिया है और अब वह संन्यास का बड़ा कदम उठा सकते हैं।
फखर जमान को क्यों बाहर किया गया?
पाकिस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि फखर जमान को बाहर क्यों किया गया। पीसीबी ने बताया कि फखर जमान फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। वहीं फखर के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि बाबर आजम का साथ लेना इस खिलाड़ी को भारी पड़ गया। बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद फखर जमान ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर हैरानी जताई, जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें नोटिस भेजा। इसके बाद फखर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए, वह टीम से बाहर हो गए और अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनका नाम गायब हो गया है।
क्या फखर अगले साल तक बाहर रहेंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फखर जमान अगले दो महीने तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहेंगे। जनवरी 2025 में उनका फिर से फिटनेस टेस्ट होगा और इसमें पास होने के बाद ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह मिल पाएगी। आपको बता दें कि 34 साल का यह खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में 8 मिनट में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाया था, जिसके बाद उसे फेल कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि फखर के घुटने में चोट है, जिसके कारण वह तय समय में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाया था। वहीं उस्मान खान को फिटनेस टेस्ट पूरा न कर पाने के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया था।
टीम इंडिया: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होनी है। हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। वैसे तो गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे। गौतम गंभीर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया भारतीय टेस्ट टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी होनी है, इसीलिए एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। मैच डरबन, गाकाबेरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में होंगे।
साउथ अफ्रीका सीरीज में दिखेगा युवा खिलाड़ियों का जलवा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों से लैस टीम चुनी गई है। इस टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं लेकिन टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विश्क, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और यश दयाल।
गौतम गंभीर के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल
वैसे, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे हैं। दरअसल, टीम इंडिया अपने ही घर में टी20 सीरीज हार गई है। न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीत लिए हैं और अब टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे टेस्ट सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। तभी यह टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी।
साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 21 अक्टूबर को शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले दिन से ही साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने बांग्लादेशी बैटर्स का बुरा हाल किया था। कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वियान ने 3-3 विकेट चटकाए थे और टीम को 106 रन पर ढेर कर दिया था।
इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से काइल (114) और वियान (54) रन बनाकर 308 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम ने फिर दूसरी पारी में 307 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कगिसो ने 6 विकेट लिए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ।
लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन ने 'सुंदर' वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच घातक गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे। उनकी स्पिन को पढ़ पाना कीवी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। 1329 दिन बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद तो विकटों की झड़ी लगा दी।
वाशिंगटन सुंदर ने एक दो नहीं बल्कि सात विकेट चटकाए। अश्विन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अश्विन ने विकेट लेने की शुरुआत की और वाशिंगटन सुंदर ने उसे खत्म किया। टॉस जीतकर टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान लैथम 15 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके अश्विन ने विल यांग को 18 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कॉनवे 76 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने।
पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 पर था और उस समय ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से 300 के पार पहुंच जाएंगे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपने हाथ खड़े किए और अपनी गेंदबाजी से कहा ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होगा। सुंदर ने रचिन रवींद्र को अपना पहला शिकार बनाया। ऑफ स्पिन गेंद पर सुंदर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया।
India on World Test Championship Points Table 2023-2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. जिसके कारण यह मैच 17 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चला. न्यूजीलैंड इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रहा. न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस में बड़ा झटका लगते देखा जा रहा है. न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी 2023-2025 की पॉइंट्स टेबल में भी अपनी पोजीशन में सुधार किया है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की राह
इस हार के साथ ही भारत को अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 7 में से 5 मैच जीतने होंगे। हालांकि भारतीय टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन उसकी बढ़त काफी कम हो गई है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और टेस्ट मैच खेलने हैं, इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
पहले टेस्ट मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हार के बाद भारत का जीत प्रतिशत गिरकर 68.06% हो गया है. अब टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अगले टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वह छठे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई है और अब उसका जीत प्रतिशत 44.44% हो गया है.
दूसरी ओर, भारत के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं. ऑस्ट्रेलिया 62.50% जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पोजीशन पर है और श्रीलंका 55.56% जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2025) में खेलेंगे या नहीं? इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। नए नियम के मुताबिक, धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है। सीएसके उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीद सकती है।
नए नियम के मुताबिक, जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से इंटनेशनल क्रिकेट नहीं खेला या जिसके पास सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं है वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल सकता है।
वहीं, सभी फेंचाइजियों के पास 31 अक्टूबर का समय है अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को देने का। इस बीच सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने काशी विश्वानाथन (Kasi Viswanathan) ने तमिल न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्स विकातन से बातचीत करते हुए धोनी की उपलब्धि पर बयान दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
IPL 2025 में MS Dhoni को खेलते हुए देखा जाएगा?
दरअसल, सीएसके (CSK) के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि सीएसके फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें, लेकिन धोनी ने हमें अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का कहना है कि मैं 31 अक्टूबर से पहले आपको बता दूंगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलेंगे। अगर धोनी हां करते हैं, तो उन्हें केवल 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने 2019 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इससे धोनी ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के रूप में योग्य बन जाते हैं।
इस बीच एमएस धोनी को हाल ही में बिल्कुल नए लुक में देखा गया है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि उन्हें धोनी को आईपीएल 2025 में भी देखने का मौका मिलेगा।
MS Dhoni का ऐसा रहा IPL करियर
एमएस धोनी का आईपीएल करियर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने लीग का हर एक सीजन खेला है। उन्होंने IPL के 17 सीजन में 264 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक-रेट से 5243 रन बनाए हैं। धोनी के नाम इस दौरान 24 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी ने घुटने की सर्जरी के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की थी। उन्हें पिछले सीजन में कई बार आईसपैक लगाते हुए देखा गया था। उन्होंने फिर भी फिनिशर के तौर पर शानदार प्रदर्शन दिखाया और 14 मैच खेलते हुए 161 रन अपने नाम किए थे।
Virat Kohli and Anushka Sharma at Krishna Das Kirtan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार छह जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरी थी, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत भी शामिल थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और न्यूजीलैंड ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. दूसरे टेस्ट मैच से पहले करवा चौथ 2024 के मौके पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में कृष्ण दास कीर्तन में शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कीर्तन में शामिल हुए कोहली और अनुष्का
करवा चौथ 2024 के मौके पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में एक साथ नजर आए, लेकिन इस बार करवा चौथ का व्रत रखने की बजाय उन्होंने एक खास पूजा में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक, यह मशहूर कृष्ण दास कीर्तन था, जिसमें विराट और अनुष्का ने हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का खूबसूरत सफेद आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि विराट ने कैजुअल कपड़े पहने हुए थे और काफी सहज दिख रहे थे.
पुणे में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने अब तक पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो टेस्ट मैच खेले हैं. 2017 में अपने पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह हार विराट कोहली की कप्तानी के दौरान मिली दो टेस्ट हार में से एक थी. हालांकि, 2019 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी.
तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय ए टीम की पहली चुनौती
इमर्जिंग एशिया कप T20 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले के साथ करेगी। ये मैच ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय ए टीम के ये लिए इस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा संभाल रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी ए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों ग्रुप से टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी। भारतीय ए टीम को पिछली बार इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 128 रनों की हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर हिसाब बराबर करने पर होंगी।
UAE में ICC Women's T20 World Cup 2024 खेला जा रहा है जिसके पहले सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 6 बार की चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई। T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने में कामयाब हुई है। यही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सिर्फ तीसरी जीत है।
6 बार की चैंपियन का सफर खत्म
6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला T20 वर्ल्ड कप के नौ संस्करणों में केवल दूसरी बार फाइनल से पहले बाहर हुई। यही नहीं, साल 2009 के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल नहीं खेलेगी। इस सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हराया था। अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले सभी सातों मैच हारे थे। लेकिन इस बार टीम इतिहास बदलने में सफल हुई। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ पर लगाम लग गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप में लगातार 15 जीत दर्ज की थी। वे पिछले 7 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन इस बार उनका लगातार 8वीं बार फाइनल में जाने का सपना साउथ अफ्रीकी टीम ने चकनाचू कर दिया।
रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर उस वक्त देखने को मिला जब रेलवे की टीम ने चंडीगढ़ को 181 रनों से रौंद दिया। उलटफेर इसलिए, क्योंकि चंडीगढ़ के कप्तान 50 से अधिक आईपीएल मैच खेल चुके मनन वोहरा हैं, जबकि टीम में जबरदस्त रिकॉर्ड रखने वाले राज बावा, अर्सलान खान, टीम इंडिया खेल चुके स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जैसे धाकड़ हैं। दूसरी ओर, रेलवे की टीम हमेशा से दबी कुचली रही है। यह हैरान करने वाला रिजल्ट सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से आया। वह हैं उपेंद्र यादव।
उपेंद्र यादव ने खेली 124 रन की बेहतरीन पारी
उपेंद्र ने रेलवे के लिए दूसरी पारी में विध्वंसक बैटिंग करते हुए 123 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 124 रन ठोके। उनके अलावा विवेक सिंह अन्य बल्लेबाज रहे, जिन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। पहली पारी में सिर्फ 142 रन बना पाने वाली रेलवे ने यही वजह है कि दूसरी पारी में 307 रनों स्कोर खड़ा किया। वहीं, चंडीगढ़ की पहली पारी 109 रनों सिमटी थी तो दूसरी पारी 159 रनों पर समाप्त हो गई। अर्सलान खान ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली, जबकि अंकित कौशिक ने 45 रन बनाए।
उपेंद्र यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
रेलवे के जीत के हीरो उपेंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि वह कानपुर के रहने वाले हैं, जबकि उनके पिता दीवान सिंह यादव रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। 12 वर्ष की उम्र से एसएन सिंह के पास कोचिंग के लिए गए उपेंद्र फिलहाल रेलवे (पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल) में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं। इस पारी के बाद से संभव हे कि टीम इंडिया की नजरें भी उन पर जाएं।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की आक्रामक शैली
उल्लेखनीय है कि उनके बड़े भाई वरुण यादव ने उनकी सभी प्रशिक्षण आवश्यकताओं का ख्याल रखा और उनके प्रारंभिक वर्षों के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। उपेंद्र बेहतरीन दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह आक्रामक बैटिंग करते हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 शतक लगा चुके हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। आईपीएल 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।
भारत में भले ही सबसे प्रसिद्ध खेल इस समय क्रिकेट है, लेकिन एक वक्त पर हॉकी ने भारतीय फैंस के दिलों पर राज किया है। भारतीय हॉकी टीम के नाम ही सबसे ज्यादा 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है। लेकिन अब हॉकी का पुराना दौर लौटता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो उसका लगातार दूसरा मेडल था। अब हॉकी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए हॉकी इंडिया लीग का 7 साल बाद आयोजन होगा। इसके लिए हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसमें अभी तक भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे बिके हैं।
हरमनप्रीत सिंह ऑक्शन में बिके 78 लाख रुपये में
ऑक्शन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने 78 लाख रुपये में खरीदा है। पहले दिन ऑक्शन में बिके प्लेयर्स में से हरमनप्रीत की कीमत सबसे ज्यादा है। हरमनप्रीत एक शानदार ड्रैग फ्लिकर हैं, जो दबाव की स्थिति में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पेनाल्टी स्ट्रोक और कॉर्नर को गोल में बदलने में उन्हें महारथ हासिल है। वह अपने दम पर टीम को जिताने की काबिलित रखते हैं। उन्होंने नेशनल टीम के लिए खेलते हुए 234 मैचों में 205 गोल किए हैं। भारतीय उप-कप्तान हार्दिक सिंह की सेवाएं भी यूपी रुद्रस ने 70 लाख रुपये में हासिल कीं। वह पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर है हॉकी इंडिया लीग
नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मैं वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पंजाब टीम ने चुना है। हमारी टीम का नाम सूरमा हॉकी क्लब है। यह और भी खुशी की बात है कि हॉकी इंडिया लीग वापस आ रहा है। यह हमारे युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर है और हॉकी का भविष्य उज्जवल है। हॉकी इंडिया लीग की 7 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले पांच सीजन हो चुके हैं और पिछली बार साल 2017 में कलिंगा लैसर्स ने दबंग मुंबई को हराकर खिताब जीता था।