स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4256)

भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन ने राष्ट्रीय महासंघ द्वारा सम्मान और अहमियत नहीं दिए जाने का दावा करके हंगामा करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डच कोच ने 2021 में सोर्ड मरीन की जगह ली थी, जिन्होंने टीम को टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाया था।शॉपमैन का अनुबंध इस साल पेरिस ओलंपिक के बाद अगस्त में समाप्त होना था, लेकिन उनकी हालिया आलोचनात्मक टिप्पणियों के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह इस पद पर जारी नहीं रहेंगी। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बताया कि 46 वर्षीय कोच ने ओडिशा में एफआईएच हॉकी प्रो लीग के घरेलू चरण में टीम का अभियान खत्म होने के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को अपना इस्तीफा सौंप दिया।हॉकी इंडिया ने इस मामले पर प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'हाल ही में ओलंपिक क्वालिफायर में निराशा के बाद उनके इस्तीफे ने हॉकी इंडिया के लिए महिला हॉकी टीम के लिए एक उपयुक्त मुख्य कोच की तलाश का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जो 2026 में अगले महिला विश्व कप और 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए भारतीय टीम को तैयार कर सके।'

 

बेटियों ने एशियाई साइक्लिंग चैंपियनशिप में भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई। आईजी स्टेडियम वेलड्रोम में बुधवार को जूनियर वर्ग में सरिता कुमारी, निया सेबेस्टियन, जायना मोहम्मद अली पीरखान और सबीना ने स्प्रिंट इवेंट में मजबूत कोरिया को हराकर चैंपियनशिप में देश का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने चैंपियनशिप के पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। भारत ने एक रजत पैरा टीम स्प्रिंट इवेंट में, दूसरा रजत पुरुषों की जूनियर टीम स्प्रिंट इवेंट में जीता, जबकि कांस्य पदक लड़कियों की जूनियर टीम परस्यूट इवेंट में मिला।

अंतिम रेस में कोच ने बदला रायडर

स्प्रिंट टीम के कोच राहुल के मुुताबिक उन्होंने रणनीति के तहत तीसरी और अंतिम रेस में सबीना की जगह पर जायना को उतारा, जिसका फायदा मिला। जायना थकी हुई नहीं थीं, जिसके चलते भारत ने 53.383 सेकंड का समय निकाला, जो कोरियाई रायडरों से बेहतर था। राहुल के मुताबिक उन्होंने पहली दो रेस में सरिता, निया और सबीना को उतारा था। तीसरी रेस में कोरिया रायडर के फाल्स स्टार्ट का भी भारतीय टीम को फायदा मिला। केरल की निया ने कहा कि एशिया की सबसे मजबूत टीम को हराना किसी सपने के सच होने जैसा है।

18 देश शिरकत कर रहे हैं

सीनियर और जूनियर वर्ग में हो रही पेरिस ओलंपिक क्वालिफाइंग इस चैंपियनशिप में 18 देश शिरकत कर रहे हैं। पैरा टीम स्प्रिंट में अरशद शेख, जलालुद्दीन अंसारी, बासवाराज की टीम को फाइनल में मलयेशिया से हार का सामना करना पड़ा। जूनियर वर्ग की पुरुष टीम स्प्रिंट में नारायण महतो, सैयद खालिद बागी, एम वताबा मितेई की तिकड़ी ने 47.93 सेकंड का समय लिया, लेकिन कोरियाई टीम ने उनसे बेहतर समय निकालकर स्वर्ण जीता। जूनियर परस्यूट में हर्षिता जाखड़, सुहानी कुमारी, जेपी धन्याधा, भूमिका ने ताइवान को हराकर कांस्य जीता। द. कोरिया ने स्वर्ण और कजाखस्तान ने रजत जीता।

 

हांगझोऊ एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दोहरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के ऐश्वर्य ने पहले 10 मीटर एयर राइफल का व्यक्तिगत स्वर्ण जीता। इसके बाद उन्होंने विदित जैन और मनप्रीत सिंह बसरा के साथ मिलकर इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण भी अपने नाम किया। जैन यूनिवर्सिटी का इन खेलों में दबदबा जारी है। सात स्वर्ण पदक के साथ यह यूनिवर्सिटी पदक तालिका में शीर्ष पर है।

जैन यूनिवर्सिटी को बास्केबाल का स्वर्ण

ऐश्वर्य 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन फाइनल में उन्होंने 252 का स्कोर कर एम उमामहेश को 2.1 के अंतर से हराया। 1871.7 के कुल योग के साथ जीएनडीयू ने इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण भी जीता। ऐश्वर्य ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने गे्रनाडा विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन यहां उन्होंने अपनी कमियों पर काम किया। जैन यूनिवर्सिटी ने महिला बास्केटबाल के फाइनल में मद्रास यूनिवर्सिटी को 68-58 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को कबड्डी का स्वर्ण

चार स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है। वेटलिफ्टिंग में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की तृप्ति माने ने 76 भार वर्ग में 177 किलो वजन के साथ स्वर्ण जीता। इसी यूनिवर्सिटी के अभिजीत दिसाले ने 89 भार वर्ग में 302 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। जीएनडीयू के सुरिंदर पाल ने रजत जीता। महिला कबड्डी के फाइनल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारती विद्यापीठ को 34-32 से हराकर स्वर्ण जीता।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे और खेलों से जुड़ी सुविधाओं के मिलने से इस केंद्र शासित प्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के शहरों और गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में खेलों के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हुई है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से खेल क्षेत्र को भारी प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे।

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीता था। उसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। उसने विशाखापत्तनम और राजकोट में अगले दो टेस्ट जीत लिए। अब भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रोहित शर्मा की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है कि अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल अगले मैच में खेल सकते हैं।राहुल झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राहुल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। हैदराबाद में पहले टेस्ट में चमकने वाले इस स्टार बल्लेबाज को आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण वह राजकोट में नहीं खेल पाए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीसरे टेस्ट से पहले अपने बयान में कहा था कि केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हैं और टीम प्रबंधन को लगता है कि स्टार बल्लेबाज को क्वाड्रिसेप्स समस्या से पूरी तरह से उबरने के लिए अधिक समय की जरूरत है। भारत की 434 रनों की जीत के बाद राजकोट में कप्तान रोहित शर्मा ने भी राहुल की चोट से उबरने पर सकारात्मक अपडेट दिया था। हिटमैन ने कहा था कि उन्हें (राहुल) ठीक होना चाहिए।राहुल की अगर वापसी होती है तो रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। रजत को विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद उन्हें रांची में फिर से मौका दिया गया। रजत एक बार फिर से फेल हो गए। वह पहली पारी में पांच रन ही बना पाए थे। दूसरी पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले रजत को राहुल के फिट होने पर बाहर बैठना पड़ सकता है।

मनिका बत्रा ने अपने दोनों एकल मैच जीते जिससे भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) चैंपियनशिप में हंगरी को 3-2 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। भारतीय पुरुष टीम को हालांकि ग्रुप चरण के अपने दूसरे मैच में पोलैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।मनिका ने इससे पहले शुक्रवार को चीन के खिलाफ भी दोहरी सफलता हासिल की थी लेकिन भारतीय टीम को वह मुकाबला 2-3 से गंवाना पड़ा था। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी मनिका को शुरुआती एकल मुकाबले में डोरा मदारास के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा लेकिन विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर काबिज मनिका ने 8-11, 11-5, 12-10, 8-11, 11-4 से जीत दर्ज की। इसके बाद हंगरी की जॉर्जिना पोटा ने दूसरे एकल में श्रीजा अकुला को 11-3, 11-7, 9-11, 9-11, 11-8 से हराकर बराबरी कर ली।

शुक्रवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सन यिंगसा को हराने वाली अयहिका मुखर्जी ने बर्नाडेट बालिंट को 7-11, 11-6, 11-7, 11-8 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। चौथे एकल में मदारास ने श्रीजा को 11-4, 11-6, 5-11, 11-7 से हराकर मुकाबले को रोचक बना दिया। मनिका ने पोटा के खिलाफ अपना धैर्य बरकरार रखते हुए 11-5, 14-12, 13-11 से जीत हासिल की। भारत को ग्रुप के अन्य मैचों में स्पेन और उज्बेकिस्तान का सामना करना है।पुरुष वर्ग में पोलैंड के खिलाफ सिर्फ हरमीत देसाई भारतीयों में जीत दर्ज कर सके। उन्होंने दूसरे एकल में मैकी कुबिक को 12-10, 13-11, 9-11, 11-5 से हराया। शरत कमल और मानव ठक्कर अपने-अपने एकल हार गए। हरमीत चौथा एकल खेलने के लिए लौटे लेकिन जैकब डायजस के खिलाफ 7-11, 7-11, 11-8, 12-14 से पराजित हो गए।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर बॉल लगी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से ही आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

लिटन दास के शॉट पर लगी चोट

तेज गेदबाज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस के साथ रविवार (18-02-23) प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें बॉल से चोट लग गई। सिर पर चोट लगने के बाद चट्टोग्राम के अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि लिटन दास के एक शॉट उन्हें चोट लग गई। लिटन नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे।

खतरे से बाहर हैं तेज गेंदबाज

क्रिकबज के हवाले से टीम के फिजियो जाहिदुल इस्लाम ने कहा, "उन्हें इंपीरियल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था।" सीटी स्कैन के बाद हम संतुष्ट हैं कि उन्हें केवल बाहरी चोट लगी थी। कोई इंट्राक्रानियल रक्तस्राव नहीं होआ है। सर्जिकल टीम ने उनके घाव पर टांके लगा दिए।

 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया है। हैदराबाद टेस्ट में यशस्वी के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे। इसके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में यशस्वी का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने लगातार दोहरा शतक ठोककर इंग्लैंड के गेंदबाजों की बैंड बजाई और इस दौरान यशस्वी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

केन विलियमसन का टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्‍टन में चल रहे दूसरे टेस्‍ट की चौथी पारी में केन विलियमसन ने शतक जड़कर एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विलियमसन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

न्‍यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को दूसरे टेस्‍ट में 267 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। केन विलियमसन ने एक छोर पर डटकर प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना किया और अपने टेस्‍ट करियर का 32वां शतक जड़ दिया। वो 260 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे।

विलियमसन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने 203 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। केन विलियमसन ने अपने टेस्‍ट करियर की 172वीं पारी में 32वां शतक पूरा किया। उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने 174 पारियों में 32 शतक जमाए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग सबसे तेज 32 टेस्‍ट शतक जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पूर्व कंगारू कप्‍तान पोंटिंग ने 176वीं पारी में 32वां सैकड़ा जड़ा था। भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने 179वीं पारी में 32वां शतक जमाया था। पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज यूनिस खान ने 183 पारियों में 32वां शतक पूरा करके टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा किया।

विलियमसन ने जड़ा तीसरा शतक

केन विलियमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने पिछली चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा। विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे। तब उन्‍होंने क्रमश: 118 व 109 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में वो 43 रन पर आउट हुए और दूसरी पारी में रिकॉर्ड नाबाद 133 रन बनाए।

न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका का किया क्‍लीन स्‍वीप

न्‍यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक की मदद से शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्‍ट में 7 विकेट से पराजित किया। इसी के साथ कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में प्रोटियाज का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्‍ट में 281 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।

 

केन विलियमसन (133*) के रिकॉर्ड शतक और विल यंग (60*) की उम्‍दा पारी के दम पर न्‍यूजीलैंड ने शुक्रवार को हैमिल्‍टन में दूसरे टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने पहला टेस्‍ट 281 रन के विशाल अंतर से जीता था।

हैमिल्‍टन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पहली पारी में 242 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पारी 211 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 31 रन की बढ़त मिल गई। फिर प्रोटियाज की दूसरी पारी 235 रन पर ऑलआउट हो गई और न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्‍य मिला। मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

न्‍यूजीलैंड की पारी का हाल

याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी 40/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। डान पीड्ट ने टॉम लैथम (30) को हमजा के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विलियमसन ने रचिन रवींद्र (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को 100 रन के पार पहुंचाया।

पीड्ट ने रवींद्र को ब्रांड के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से विलियमसन ने विल यंग (60*) के साथ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और चौथे विकेट के लिए 152 रन की अविजित साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को सात विकेट की जीत दिलाई।

विलियमसन का रिकॉर्ड शतक

केन विलियमसन ने इस दौरान अपने टेस्‍ट करियर का 32वां शतक जमाया। उन्‍होंने 203 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। केन विलियमसन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जमाने वाले बैटर बने। उन्‍होंने 172 पारियों में 32 शतक ठोके। विलियमसन ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 174वीं पारी में 32वां शतक जमाया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से राजकोट में खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

बीसीसीआई ने दिया अपडेट

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया गया है।

जडेजा ने की वापसी

इस बीच वह अपनी रणजी ट्रॉफी टीम बंगाल के साथ जुड़ेंगे। हालांकि वह रांची में चौथे मैच में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। उनकी जगह एक बार फिर मोहम्मद सिराज ने टीम में वापसी की है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी टीम में वापसी की है।

टीम इंडिया में हुए ये बदलाव

पहले मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब जडेजा ने फिट होकर इस मैच में टीम में वापसी की है। इसके अलावा अक्षर पटेल और केएल भारत भी इस मैच में टीम इंडिया के साथ शामिल नहीं हैं। टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया है।

सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने किया डेब्यू

रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान आज टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप सैंपी। इसके अलावा आईपीएल में धमाल मचाने वाले ध्रुव जुरैल को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप पहनाई। अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कुल कमाल कर पाते हैं या नहीं।

 

  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक