ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों पर्थ में पहले टेस्ट की तैयारी कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 22 नवंबर से आगाज होगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के साथ एक और तेज गेंदबाज जुड़ गया है।
यश दयाल की टीम में हुई एंट्री
लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया गया है। खलील अहमद की चोट के बाद ये बदलाव किया गया। खलील चोट के बाद घर वापस लौट आए हैं। चोट लगने के बाद वह नेट्स में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने राजस्थान के बाएं हाथ के खिलाड़ी को आराम करने की सलाह दी थी।
यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला था। खलील सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेल पाएंगे या नहीं अभी यह भी क्लियर नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में वह मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ में रिटेन किया था।
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू होने वाला है. उससे पहले खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर, उन्हें मिलने वाली रकम को लेकर, बड़े-बड़े क्रिकेट पंडित अपनी बात रख रहे हैं. ऐसी ही भविष्यवाणी मोहम्मद शमी को लेकर भी हुई. बड़बोले मिजाज वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को कम पैसे मिलने का अनुमान जताया. मगर मांजरेकर का ये अनुमान शमी को सही नहीं लगा और उन्होंने उनका सरेआम मजाक बना दिया.
शमी ने मांजरेकर का उड़ाया मजाक!
शमी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डाला और संजय मांजरेकर की कम रकम मिलने वाली बात पर लिखा- बाबाजी की जय हो. शमी यहीं नहीं रुके. ये तो बस शुरुआत थी. उन्होंने मांजरेकर को नसीहत भी दे दी. शमी ने लिखा कि थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी?
संजय मांजरेकर की बातों का मजाक उड़ाते हुए शमी ने अपने फैंस के लिए भी कुछ लिखा. उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपना फ्यूचर जानना हो तो वो सर से मिले.
मांजरेकर ने शमी को लेकर क्या कहा था?
भारतीय स्पीडस्टार की बातों से इतना तो साफ है कि संजय मांजरेकर ने उन्हें लेकर जो कुछ भी कहा है, उससे वो आहत हैं. भारत के पूर्व ओपनर ने कहा था कि उनका ऐसा अनुमान है कि IPL 2025 में शमी को मिलने वाली रकम में गिरावट देखने को मिल सकती है. मांजरेकर के ऐसा कहने के पीछे की वजह शायद शमी की फिटनेस एक मुख्य वजह रही हो.
शमी की फिटनेस एक बड़ा सवाल
अपनी फिटनेस के चलते शमी एक साल से भी ज्यादा लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. हालांकि, उन्होंने अब इंजरी को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. शमी की ये वापसी भारतीय टीम में तो अभी नहीं हो पाई है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा दिखना शुरू हो गया है. इंजरी से लौटकर खेले पहले मैच में ही उन्होंने 4 विकेट लिए.
गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में शमी को था खरीदा
शमी IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. IPL 2022 में वो 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात का हिस्सा बने थे. उन्होंने गुजरात के लिए 33 मैच में 48 विकेट चटकाए. इस दौरान IPL 2023 में 17 मैचों में 28 विकेट के साथ उन्होंने पर्पल कैप भी जीता. हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद भी गुजरात ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया.
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 संस्करण के लिए आगामी मेगा प्लेयर नीलामी 24 और 25 नवंबर, 2024 को जेद्दा सऊदी अरब में होगी। बोली के लिए इंग्लैंड के जोस बटलर के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, भारत के अर्शदीप सिंह, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिनर युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज भी तैयार हैं। यह सभी खिलाड़ी दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ रजिस्टर हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग ने 2025 संस्करण के लिए बहुप्रतीक्षित खिलाड़ी नीलामी सूची जारी हो चुकी है। इसमें कुल 574 खिलाड़ी सऊदी अरब में मेगा नीलामी में शामिल होंगे। नीलामी सूची में शामिल 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी दावेदार हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
नीलामी इस बार खास होगी क्योंकि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स और केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिटेन नहीं किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि दो करोड़ रुपए उच्चतम आरक्षित मूल्य है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने उच्चतम ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है। 27 खिलाड़ी हैं जिनका आरक्षित मूल्य 1.50 करोड़ है, जबकि 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य के साथ मेगा नीलामी में शामिल हो रहे हैं।
नीलामी की शुरुआत में दो मार्की प्लेयर सेट होंगे। बटलर, श्रेयस अय्यर, पंत, रबाडा, अर्शदीप सिंह और स्टार्क मार्की सेट एक में होंगे, जबकि मोहम्मद शमी, चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल मार्की सेट 2 में होंगे। फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुल मिलाकर 558.5 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और उद्घाटन सीजन के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को सुरक्षित करते हुए पूर्ण रिटेंशन का विकल्प चुना था। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने 4, 3 और 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आईपीएल खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक तौर पर 4 नवंबर को बंद हो गया है, जिसमें कुल 1574 खिलाड़ियों जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी ने टूर्नामेंट के 2025 संस्करण के लिए मेगा नीलामी का हिस्सा बनने के लिए साइन अप किया था।
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय टीम ने पर्थ के डब्ल्यूएसीए मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला। मैच में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ के लिए शॉर्ट-पिच गेंदों ने चुनौती खड़ी कर दी। मैच में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की। राहुल ने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अच्छी तकनीक दिखाई, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर से उनकी कोहनी चोटिल हो गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। दूसरी ओर, यशस्वी ने आक्रामकता के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही स्लिप में कैच देकर आउट हो गए। विराट कोहली ने अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए, लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने 28 रन बनाए लेकिन शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे।
ऋषभ पंत, जिन्होंने शुरुआत में वादा दिखाया, थकावट के कारण संघर्ष करते नजर आए। नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार गेंदबाजी ने पंत को बोल्ड कर दिया। गेंदबाजी विभाग में वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ने शॉर्ट गेंदों के जरिए बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाया। मैच के दूसरे चरण में यशस्वी और गिल ने बेहतर बल्लेबाजी की। यशस्वी ने नाबाद 52 रन बनाए, जबकि गिल ने 42 रन बनाए। कोहली ने भी संयम दिखाते हुए 30 रन जोड़े। बल्लेबाजों ने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार किया।
मैच सिमुलेशन से यह स्पष्ट हुआ कि भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि, जायसवाल और गिल का प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। रोहित शर्मा की चोट और राहुल की फिटनेस पर टीम प्रबंधन की नजर रहेगी। भारत को 2018 के पर्थ टेस्ट में मिली हार की यादें ताजा हैं। इस बार टीम का लक्ष्य मजबूत मानसिकता और तैयारियों के साथ मैदान पर उतरना होगा। पहला टेस्ट भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक और धैर्य की कड़ी परीक्षा लेगा। इस अभ्यास मैच ने टीम की तैयारियों के मजबूत और कमजोर पहलुओं को उजागर किया।
मैड्रिड । स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल के दम पर पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से हराकर नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। स्कॉटलैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से हराकर नौ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के शीर्ष स्तर पर बने रहने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं है।
इस बीच बुखारेस्ट में रोमानिया और कोसोवो के बीच मैच को इंजरी टाइम में रोक दिया गया और बाद में इस मैंच को गोल रहित ड्रॉ पर रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई और कोसोवो के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूईएफए ने नहीं बताया कि खेल को बीच में क्यों रोक दिया गया लेकिन कथित तौर पर कोसोवो के खिलाड़ी सर्बियाई समर्थक नारे सुनकर नाराज थे। यूईएफए ने जारी बयान में कहा, ‘रोमानिया और कोसोवो के बीच यूईएफए नेशंस लीग मैच रद्द कर दिया गया है। यूईएफए उचित समय पर आगे की जानकारी देगा। ग्रुप ए4 में पहले ही अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुके स्पेन ने कोपेनहेगन में डेनमार्क को 2-1 से हराया। फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन और पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
रोनाल्डो ने पोर्टो में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने पेनल्टी किक पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 134वां गोल किया और फिर बाद में ओवरहेड किक पर गोल करके पुर्तगाल की तरफ से अपने कुल गोल की संख्या 135 पर पहुंचा दी। पोलैंड की इस हार से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 4th T20I)के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का चौथा मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होना है। भारतीय टीम ने तीसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
अब भारतीय टीम की नजरें आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें चौथा टी20I मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। चौथे टी20I मैच से पहले आइए आपको बताते हैं जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, किसको फायदा मिलेगा?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 4th T20I ) के बीच चौथा टी-20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। वांडरर्स का मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहता है। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्कों की बौछार लगाते हुए देखा जाता है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जबकि शुरुआत में पिच में नमी होने की वजह से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है।
IND vs SA: क्या कहते हैं आंकड़ें? (The Wanderers Stadium T20I Stats)
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर कुल 33 मैच अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 20 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए इस मैदान पर 28 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते, जबकि 6 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते।
वहीं, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए 25 मैच खेले गए, जिसमें 11 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने, जबकि 14 मैच बाद में फील्डिंग करने वाली टीम ने जीते। इसके अलावा बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने सभी मैच में जीत हासिल की है। इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 1896 रन बनाए है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर 4 मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
चौथा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। अब तक खेले गए सीरीज के 3 मुकाबलों में फेल रहे फिनिशर रिंकू सिंह का पत्ता कट सकता है।
संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग
पारी की शुरुआत एक बार फिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। संजू ने पहले टी20 में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद अगले 2 मैच में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा पहले 2 टी20 में फेल रहे।
हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया। पिछले मैच में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। ऐसे में आखिरी टी20 में भी उन्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।
तिलक वर्मा (नाबाद 107) के पहले T20I शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में हेनरिक क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे. मार्को यानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आए थे और 17 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. अर्शदीप सिंह ने मार्को यानसेन को तीन गेंद बाकी रहते LBW आउट करके भारत को चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त दिला दी. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए और मार्को यानसेन ने 17 गेंदों में 54 रन ठोके. दक्षिण अफ्रीका की टीम सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी. चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.
कौन था टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा हीरो?
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की थी, हमने उसी तरह का क्रिकेट खेला. हमने टीम मीटिंग में जिस पर चर्चा की थी, यही हम खिलाड़ियों को करने के लिए कह रहे थे. वे फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करते हैं, वे नेट्स में ऐसा करते हैं. जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. आक्रामकता और इरादे हमेशा बात करने के बारे में नहीं होते.
नंबर 3 पर तिलक वर्मा को क्यों दिया मौका?
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जब मैं टीम के बल्लेबाजों को इस तरह से बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो उससे मेरा काम आसान हो जाता है. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में हैं. पहली बार हम मैदान पर 6-7 मिनट आगे थे. वह (तिलक) गेकेबरहा में मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दो, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और मैंने कहा कि वहां जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो. उन्होंने इसके लिए कहा और उन्होंने इसे पूरा किया. उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं.'
तिलक वर्मा ने खोल दिया राज
तिलक वर्मा को उनके शानदार शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. तिलक वर्मा ने मैच के बाद कहा, 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. देश के लिए खेलना मेरा सपना था और शतक सही समय पर आया, जब टीम को इसकी जरूरत थी. इसका पूरा श्रेय हमारे कप्तान मिस्टर सूर्यकुमार यादव को जाता है. उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया और मुझे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहा. फिर से उनका शुक्रिया. मैंने बस अपने बेसिक्स पर भरोसा किया. पिच शुरू में दो गति वाली थी और अभिषेक के आउट होने के बाद नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं थी. मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था और एक साझेदारी का इंतजार कर रहा था.'
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं। उन्हें बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच जारी रणणी मुकाबले में खेलते देखा जा रहा है। बुधवार को इस मैच के पहले के दिन वह खामोश रहे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।
दूसरे दिन शमी ने चटकाए चार विकेट
अनुभवी गेंदबाज ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब मैदान पर वापसी की है। 360 दिनों तक खेल से दूर रहने के बाद वह एक बार फिर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 2.84 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और महज 54 रन खर्च कर चार विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया है।
चोट से उबरने के बाद की वापसी
मालूम हो कि, शमी विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें इस साल के शुरुआत में टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बंगाल ने उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है टीम में जगह
इस मुकाबले में सभी की निगाहें शमी पर हैं। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह विराट कोहली की कप्तानी में कहर बरपा चुके हैं। कंगारुओं के खिलाफ वह आठ मैचों में 31 विकेट चटका चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि अगर टीम में कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो उन्हें मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई ‘हिटमैन’ की आलोचना कर रहा हैं। रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स इस सीरीज के बाद आराम पर हैं, जबकि युवाओं से सजी टी20I टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई ‘हिटमैन’ की आलोचना कर रहा हैं। रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स इस सीरीज के बाद आराम पर हैं, जबकि युवाओं से सजी टी20I टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
बता दें कि 22 नवंबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिससे पहले भारत की खराब फॉर्म ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रोहित को बीसीसीआई से अल्टीमेटम मिला हैं। आइए जानते हैं अजय जडेजा ने क्या कहा?
अजय जडेजा ने बताई अंदर की बात, Rohit को BCCI से मिला अल्टीमेटम
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सूपड़ा साफ कराने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सामने दो चुनौतियां है। एक तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करना और दूसरा WTC Final में जगह बनाना। न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत का WTC Final में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
इस बीच पूर्व भारतीय टीम के कप्तान अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हम फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन हम सीरीज जीत सकते हैं।
अजय जडेजा ने राजस्थान में स्पोर्ट्स्टार स्पोर्ट् कॉन्क्लेव के दौरान कहा कि कभी-कभी आपको जागने के लिए ऐसी हार की जरूरत होती है। हमने इस साल (टी20 विश्व कप 2024) जीता है, हम सर्वश्रेष्ठ टीम है, हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान है, लेकिन अचानक रोहित आलोचना का शिकार हो जाते हैं कि वह अच्छा नहीं कर रहे। मुझे उनके लिए काफी दुख है।
अजय जडेजा ने आगे कहा कि हो सकता है,
"हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहींपहुंचे, लेकिन मेरा मानना है कि हम सीरीज जीत सकते हैं। हमारी टीम के पास कई बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का अनुभव है, जबकि पहले के दौर में खिलाड़ी हर 8 साल में एक बार ही ऑस्ट्रेलिया जाते थे। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं, हम एक खतरनाक टीम बन जाएंगे।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के इस बयान से ये कही-न-कही माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रोहित को वॉर्निंग दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित अपनी फॉर्म बेहतर करते हुए नजर आते हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज जीत पाती है या नहीं?
साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में दमदार वापसी करते हुए भारत को दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए कम स्कोर वाले इस मुकाबले में दोनों टीम के गेंदबाज हावी रहे लेकिन जेराल्ड कोएत्जी (1 विकेट, 19 रन) के बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन और ट्रिस्टन स्टब्स की जुझारू पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला जीत लिया. सिर्फ 124 रन बनाकर भी टीम इंडिया को इस मैच में जीत की उम्मीद जगाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे दमदार नजर आए लेकिन उनके 5 विकेट भी साउथ अफ्रीका को नहीं रोक सके. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली.
सेंट जॉर्ज पार्क में रविवार 10 नवंबर को सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा. इसकी शुरुआत टीम इंडिया के साथ हुई, जिसने पिछले कई मैच में बड़े-बड़े स्कोर बनाए थे. पहले टी20 में भी 202 रन बनाने वाली टीम इंडिया इस बार 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फेल रहा, जिसमें मुश्किल पिच और दमदार गेंदबाजी का अहम रोल रहा. पिछले लगातार 2 टी20 मैच में शतक जमाने वाले ओपनर संजू सैमसन तीसरे मैच में इसे दोहराने में नाकाम रहे और पहले ही ओवर में 3 गेंद में खाता खोले बिना आउट हो गए.
वहीं लगातार नाकाम हो रहे अभिषेक शर्मा इस बार भी फेल हुए और आक्रामक बल्लेबाजी की उनकी जिद भारी पड़ गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी इस बार कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 45 रन तक टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे. यहां से अक्षर पटेल (27 रन, 21 गेंद) ने तेजी से कुछ रन बटोरे लेकिन उनके रन आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या (39 रन, 45 गेंद) ने मोर्चा संभाला. हालांकि हार्दिक भी खुलकर बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए लेकिन आखिर तक टिके रहकर उन्होंने टीम को मुकाबले लायक स्थिति में पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया का दौरा है तो माहौल में गर्मी तो रहेगी ही. और, इसकी शुरुआत बयानबाजियों से हो चुकी है. विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने निशाना साधा तो अब गौतम गंभीर ने उसका करारा जवाब दिया है. गंभीर ने पॉन्टिंग को आड़े हाथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया. उन्होंने विराट कोहली के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट तक सीमित रहने की नसीहत दी.
गौतम गंभीर ने जो कहा उस बारे में विस्तार से बताएं, उससे पहले जरा रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली पर जो जुबानी हमला बोला है, उस बारे में जान लीजिए. पॉन्टिंग ने कहा कि विराट ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 2 शतक ठोके हैं. कोई और खिलाड़ी होता तो ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम में बना नहीं रह सकता था.
पॉन्टिंग के इसी बयान पर जब ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले गौतम गंभीर से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया क्या है? वो ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में सोचें वही बेहतर है. उन्हें विराट या रोहित के बारे में फिक्र करने की जरूरत नहीं है.
गंभीर ने आगे कहा कि विराट-रोहित ने काफी कुछ हासिल किया है. उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. वो अपने खेल को लेकर काफी फोकस हैं और लगातार कड़ी मेहनत करते हैं.
गौतम गंभीर ने विराट-रोहित के फेवर में कसीदे तो पढ़े हैं लेकिन इससे उनके मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. रोहित ने इस साल 11 मैच में 29.40 की औसत से सिर्फ 588 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 22.72 की औसत से 1 अर्धशतक के साथ केवल 250 रन ही बनाए हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना जरूरी है और इसके लिए विराट और रोहित की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इसका फैसला सीरीज शुरू होने से पहले होगा. ऐसे में जब सवाल हुआ कि रोहित नहीं रहे तो कप्तान कौन होगा? इसके जवाब में गंभीर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने कहा कि टीम के उप-कप्तान वो हैं, वही कप्तानी करेंगे. इससे पहले रोहित
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए। इसके बाद 19वें ओवर में ट्रिस्टन स्टबस की मदद से अफ्रीका ने इस टारगेट को चेज कर लिया और सीरीज में 1-1 से भी बराबरी भी हासिल कर ली। टीम इंडिया भले ही मैच हार गई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने टीम इंडिया की वापसी करवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाकी गेंदबाजों की तरफ से सपोर्ट नहीं मिला और अंत में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी।
5 विकेट लेकर भी वरुण को हारना पड़ा मैच
वरुण चक्रवर्ती ने मुकाबले में चार ओवर करके 17 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला पांच विकेट हॉल है। वह भारत की तरफ से T20I में 5 विकेट हॉल लेने वाले कुल 5वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ऐसा कर चुके हैं। खास बात ये है कि वरुण के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने जब भी T20I में पांच विकेट हॉल हासिल किया, तब टीम को जीत मिली है। जबकि वरुण चक्रवर्ती के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनके खाते में हार आई है। वह T20I में पांच विकेट हॉल लेकर मैच हारने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में किया था डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भी चुन लिया गया। जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते। फिर सूर्या की कप्तानी में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ किस्मत खुली और टीम इंडिया में एंट्री हो गई। वरुण ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
कप्तान सूर्या ने भी तारीफ की
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एक टी20 मैच में 5 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है और ऐसे हालात में। वरुण ने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसमें उनकी कड़ी मेहनत की, जो हम सभी को अब रिजल्ट के रूप में देखने को मिल रही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस राज के ऊपर से पर्दा उठा दिया कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो किसे टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी. बता दें कि रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह जल्द ही दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है. इसके अलावा रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस है.
पर्थ टेस्ट में बदल जाएगा टीम इंडिया का कप्तान!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब यह भी साफ कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं तो जसप्रीत बुमराह उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा के नहीं होने पर जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. जसप्रीत बुमराह उपकप्तान हैं, इसलिए रोहित शर्मा के नहीं होने पर वह कप्तानी करेंगे.' गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे. गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है. गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा,‘भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है.’
'दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं'
गौतम गंभीर ने कहा,‘मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं. भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. गंभीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी, उन्होंने कहा ,‘मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं. बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.’