स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4412)

भारतीय क्रिकेट में अभी तक तो ये सवाल नहीं सुलगता दिखा है कि बुमराह और शमी में बेहतर कौन है? लेकिन, वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज रहे एंडी रॉबर्ट्स के सामने आए बयान के बाद अब ऐसा हो सकता है. 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की पेस अटैक की चौकड़ी का हिस्सा रहे एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को भारत का बेस्ट गेंदबाज बताया है. उन्होंने कहा कि बुमराह विकेट लेते हैं मगर शमी बेस्ट हैं. कैरेबियाई ग्रेट ने शमी को जल्दी से ऑस्ट्रेलिया बुलाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया शमी के साथ खेले.

भारत का बेस्ट गेंदबाज शमी- एंडी रॉबर्ट्स
एंडी रॉबर्ट्स ने मिड डे से बातचीत में कहा कि शमी फिलहाल भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि बेशक वो बुमराह जितने विकेट नहीं लेते लेकिन शमी कम्पलीट पैकेज हैं. उनके परफॉर्मेन्स में कंसिस्टेंसी है. शमी गेंद को सीम और स्विंग दोनों कराने में सक्षम हैं. इसके अलावा वो अपनी गेंदबाजी में बुमराह जैसा कंट्रोल भी रखते हैं. ऐसे में एंडी रॉबर्ट को लगता है कि शमी को खेलना चाहिए.


विनोद कांबली की आर्थिक तंगी देख अफसोस होना लाजमी है. लेकिन, वो अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें क्रिकेट से अलग होने के बाद बुरा दिन देखना पड़ा. जो अर्श से फर्श पर आ गिरे. कई ऐसे क्रिकेटर भी रहे, जिनकी विनोद कांबली से भी खराब हालत हुई. और, जिन्हें पेट पालने के लिए दिहाड़ी मजदूर की तरह काम करना पड़ा है. कांबली की तरह ही जिन स्टार क्रिकेटरों को बुरे दिनों से दो-चार होना पड़ा है, उनमें लू विंसेंट, क्रिस केयर्न्स, अरशद खान, जनार्दन नेवी जैसे नाम शामिल हैं.

विनोद कांबली को तो BCCI से 30000 रुपये पेंशन मिलते हैं, जिनसे उनका घर चलता है. लेकिन हमने जिन क्रिकेटरों के नाम लिए उनके पास वो भी नहीं था. उन सबने रोज कमाए और रोज खाए. किसी ने मजदूरी करके तो किसी ने गाड़ियों को साफ करके, वहीं किसी ने पेट पालने के लिए टैक्सी चलाई.


Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला भारतीय टीम ने 10 विकेट से गंवाया. इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे. बुमराह वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सवाल उठा.

बुमराह को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट झटके थे. लेकिन ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के बाद बुमराह पर भी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. बुमराह वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. खिलाड़ियों के लगातार ज्यादा मैच खेलने से चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है.

एडिलेड की हार के बाद तुरंत प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया -

भारतीय टीम के लिए एडिलेड की हार सिरदर्द की तरह बन गई. मीडिया से सोशल मीडिया तक इस हार की काफी चर्चा हुई. लेकिन कप्तान रोहित के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी ब्रिसबेन टेस्ट की तैयार में जुट गए हैं. एडिलेड में हार के बाद विराट कोहली भी नेट्स में बैटिंग के लिए पहुंच गए थे. रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल भी खूब पसीना बहा रहे हैं.

ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव -

टीम इंडिया ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. यह मुकाबला भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काफी अहम होगा. फिलहाल दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया था. वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी दमदार शतकीय पारी खेली थी.

 

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी लेकिन अगले ही मुकाबले में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में फैंस ने कभी ना सोचा होगा. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट की पहली गेंद पर आउट हो गया. यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन स्विंग गेंद पर LBW आउट किया. यशस्वी जायसवाल जैसे ही गोल्डन डक पर आउट हुए उनके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए.

डे-नाइट टेस्ट में हीरो से जीरो बने यशस्वी !
एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होते ही यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में पहली बार ये दिन देखा. जायसवाल अपने टेस्ट करियर में पहली बार 0 पर आउट हुए. यशस्वी कुल तीन बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल पिंक बॉल टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले ओपनर हैं. उनसे पहले 2017 में हैमिल्टन मसाकद्जा और 2021 में जैक क्रॉली डे-नाइट टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए हैं.
यशस्वी जायसवाल डे-नाइट टेस्ट में आउट होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले आर अश्विन 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पहली गेंद पर आउट हुए थे.
पिंक बॉल टेस्ट में अबतक 8 भारतीय खिलाड़ी 0 पर आउट हुए हैं जिनमें चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, अश्विन, उमेश यादव शामिल हैं. अब यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एडिलेड में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है. उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में भारत के खिलाफ 6 विकेट झटके हैं. स्टार्क ने सभी 6 विकेट 48 रन खर्च कर चटकाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15वीं बार 5 य़ा उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. हालांकि, 13 साल के करियर में भारत के खिलाफ 5 प्लस विकेट लेने का कारनामा वो पहली बार ही कर सके हैं. यही नहीं भारत के खिलाफ 48 रन पर लिए 6 विकेट टेस्ट की एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन भी बन गया है.

स्टार्क ने इस तरह से भारत के खिलाफ खोला ‘पंजा’
एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने पंजा खोलने की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के विकेट से की. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर जायसवाल के पांव क्रीज से उखाड़ दिए. इसके बाद उन्होंने राहुल का विकेट लेकर गिल के साथ बन रही उनकी साझेदारी तो तोड़ा. स्टार्क ने विराट को आउट कर अपनी झोली में तीसरा विकेट गिराया. चौथा विकेट उन्होंने अश्विन का लिया जब हर्षित राणा के विकेट के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. स्टार्क यहीं नहीं रुके, इसके बाद नीतीश रेड्डी को आउट कर उन्होंने अपना छठा विकेट लेते हुए भारतीय पारी का अंत भी किया.

13 साल के करियर में भारत के खिलाफ पहली बार 5+ विकेट
मिचेल स्टार्क ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच उन्होंने जनवरी 2012 में खेला था. अपने 13 साल के करियर में उन्होंने 15 बार 5 या उससे ज्यादा टेस्ट की एक इनिंग में झटके लेकिन भारत के खिलाफ ये पहली बार है जब स्टार्क ने 5 प्लस विकेट लिया. बड़ी बात ये है कि भारत के खिलाफ ऐसा कर स्टार्क टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में वो बस वसीम अकरम से पीछे हैं, जिन्होंने 25 बार ऐसा किया है.

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ अपने 5 प्लस विकेट का खाता डे-नाइट टेस्ट में खोला. वो पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. स्टार्क के नाम डे-नाइट टेस्ट में अब तक 72 विकेट दर्ज हो चुके हैं.

 


एडिलेड टेस्ट में ओपनर बदल गया, रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदल गया लेकिन नहीं बदला तो उनका फ्लॉप होना. सफेद कपड़ों के खेल में रोहित शर्मा मानो रन बनाना ही भूल गए हैं. भारतीय कप्तान एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी फेल हो गए और उनके बल्ले से 23 गेंदों में सिर्फ 3 रन निकले. रोहित शर्मा को स्कॉट बोलैंड ने अंदर आती गेंद पर LBW आउट किया. रोहित शर्मा इस मैच मे मिडिल ऑर्डर में आए थे. उन्हें ओपनिंग की तरह नई गेंद का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वो जल्दी आउट हो गए. एडिलेड में जल्दी आउट होने के साथ ही एक बार फिर वही सवाल बरकरार है कि आखिर कब उनका बुरा दौर खत्म होगा?

बल्ले से रोहित शर्मा का बुरा हाल
रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म की बात करें तो आप पाएंगे कि भारतीय कप्तान अपने करियर के सबसे बुरे दिन देख रहे हैं. रोहित का ये बुरा दौर साल 2022 से ही चल रहा है. पिछले दो सालों में रोहित शर्मा ने 38 टेस्ट पारियों में महज 33 की औसत से 1226 रन बनाए हैं. पिछली 11 टेस्ट पारियों में तो रोहित का हाल और बुरा है. ये खिलाड़ी 12.36 की औसत से 136 रन ही बना सका है.

दहाई का आंकड़ा नहीं छू पा रहे रोहित
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो रोहित ने इस टूर्नामेंट में काफी निराश किया है. ये खिलाड़ी तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहा है और अबतक ये खिलाड़ी इस साइकिल में 10 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है. ऐसा रोहित के करियर में पहली बार हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा का औसत 32.15 है जो कि उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019-21 टेस्ट चैंपियनशिप में 60.77 की औसत से 1094 रन बनाए थे. 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में इस खिलाड़ी ने 42.11 की औसत से 758 रन बनाए लेकिन इस बार रोहित के हालात काफी खराब हैं.

IND vs AUS: दिसंबर 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट खेला था. वहीं अब चार साल बाद इसी मैदान पर फिर से दोनों टीमें गुलाबी गेंद के टेस्ट में आमने-सामने हैं. 6 दिसंबर से इस मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें फिलहाल कंगारु टीम भारत पर दबदबा बनाए हुए हैं. भारतीज टॉप और मिडिल ऑर्डर जहां फ्लॉप रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी से समा बांध दिया. लेकिन इस मैच पर कंगारु खिलाड़ी बांह पर ‘काली’ पट्टी’ पहने हुए खेलते दिख रहे हैं. इसकी वजह 10 साल पुराना एक हादसा है.

काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आपने अक्सर ही क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को ब्लैक कलर के आर्मबैंड पहनकर खेलते हुए देखा होगा. ऐसा ही नजारा भारत और औस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिल रहा है. सभी कंगारु खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेलने उतरे हैं. आइए आपको इसके पीछे की वजह भी बताते हैं.

10 साल पुराना हादसा है वजह
ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों द्वारा ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरने की वजह 10 साला पुराना एक हादसा है. बता दें कि ब्लैक आर्मबैंड खिलाड़ी जब पहनते हैं जब वे किसी के प्रति शोक व्यक्त करते हैं. कंगारु खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि अर्पित की. ह्यूज के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा गया था. पिंक बॉल टेस्ट के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने दिवंगत खिलाड़ी को लेकर कहा कि, ‘हम समझते हैं कि यह उन कई लोगों के लिए चिंतन का समय होगा जो फिलिप ह्यूज को जानते थे और उनकी प्रशंसा करते थे.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार, विशेष रूप से, किसी भी स्मरणोत्सव के साथ सहज हो और हम फिलिप के जीवन और अविश्वसनीय उपलब्धियों का उचित रूप से जश्न मनाएं.’

2014 में गेंद लगने से हो गई थी ह्यूज की मौत
ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले थे. साल 2014 में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान उन्हें सीन एबॉटकी एक बाउंसर लग गई थी जो कि जानलेवा साबित हुई. उनका 27 नवंबर 2014 को 25 साल की उम्र में निधन हो गया था.

 

MS Dhoni Dance IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. धोनी के रिटेन होने के साथ ही साफ हो गया कि वह इस बार भी आईपीएल में जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले पहाड़ों के बीच थाला के डांस का जलवा देखने को मिला.

वायरल वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माही पहाड़ी गानों पर वहां मौजूद लोगों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले शायद ही थाला कभी इस अंदाज में नजर आए हों. यह वाकई उनका अनोखा अंदाज है.

पिछले सीजन में छोड़ दी थी चेन्नई की कमान

बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से दूर हो गए थे. धोनी के बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

अब इस बार यानी आईपीएल 2025 में धोनी चेन्नई के लिए अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. अनकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि धोनी कैसे अनकैप्ड प्लेयर बन गए? तो आपका बतात चलें कि आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक नियम लागू किया कि ऐसे सभी खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा, जिसने पिछले 5 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो. धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था.

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 264 मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) के लिए खेला है. माही ने आईपीएल की 229 पारियों में बैटिंग करते हुए 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा.

 


India Playing 11 Vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट है, इसी वजह से पिंक बॉल से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए एडिलेड पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस टेस्ट से टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित पारी की शुरुआत नहीं करेंगे.

एडिलेड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस और पीएम इलेवन के खिलाफ मैच को देखें तो यह लगभग साफ है कि दूसरे टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की जीत की नींव रखी थी. ऐसे में कप्तान रोहित मिडिल ऑर्डर में खेलते दिख सकते हैं.

शुभमन गिल अब फिट हो गए हैं. वह पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में तीन नंबर पर बैटिंग करने आए थे. ऐसे में एडिलेड में उनका खेलना भी तय है. चार नंबर पर पर्थ के 'शतकवीर' विराट कोहली का खेलना कंफर्म है. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा नज़र आ सकते हैं. यानी एडिलेड में हिटमैन पांच नंबर पर खेलते दिख सकते हैं.

इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना तय है. पंत पर्थ में कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन एडिलेड में अपना जलवा जरूर दिखाना चाहेंगे. फिर वाशिंगटन सुंदर के खेलने की संभावना है. इसके बाद आठ नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी का खेलना भी तय है. इसके बाद तीन तेज गेंदबाज. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.

 


Yashasvi Jaiswal Stuck At Airport: भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए 161 रन (भारत की दूसरी पारी के दौरान) बनाए थे. जायसवाल की इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शतकवीर यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए नजर आए.

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही एडिलेड पहुंच चुकी है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से आज टीम के एडिलेड पहुंचने का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए नजर आए.

जायसवाल को देख रोहित शर्मा ने कहा, "फंस गया वो." फिर शुभमन गिल ने कहा, "उधरा लिखा भी है कि नहीं जाना है. उधर जाएंगे तो खुलेगा. रुको-रुको. पास में जाएंगे तो वो गेट खुलेगा. अगर हम पास में जाएंगे तभी खुलेगा वो." फिर वीडियो में सुनाई पड़ता है कि कोई जायसवाल से पूछता है, "आप वहां गए क्यों थे."

फिर वीडियो में टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ी नजर आए. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर और सफराज खान कुछ शॉपिंग करते हुए दिखे. दोनों स्टार खिलाड़ियों को देखकर अश्विन ने कहा, "बहुत बढ़िया."

06 दिसंबर से खेला जाएगा एडिलेड टेस्ट

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाना है. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. मुकाबले की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच खेला था. वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का वॉर्म मैच में हिस्सा लिया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13207/72 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13207/72 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक