ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
गुयाना में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मैच में बाधा आ सकती है। भारत ने सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज शाम को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। तय शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे टॉस होना है और 8 बजे पहली गेंद फेंकी जाना है, लेकिन मौसम को लेकर आशंका बनी हुई है।
गुयाना की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की 80 फीसदी आशंका है। टीम इंडिया के लिहाज से अच्छी बात यह है कि यदि बारिश के कारण मैच पूरी तरह धूल गया, तो सुपर 8 में बेहतर प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा की टीम को फाइनल में स्थान मिलेगा।
टीम इंडिया के पास 2022 की सेमीफाइनल हार का बदल लेने का मौका
टीम इंडिया के फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश बंद हो जाए और मुकाबला खेला जाए। सभी चाहते हैं कि इंग्लैंड से 2022 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाया जाए। यह मुकाबला 10 नवंबर 2022 को एडिलेड ओवल में खेला गया था। तब भी दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था। जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली थी।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अफगानिस्तान 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर ढेर हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही 60 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के बाद कप्तान राशिद खान समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे मुरझाए नजर आए. राशिद खान ने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.
क्या बोले राशिद?
राशिद खान ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था. हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता, लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया. टी20 क्रिकेट यही है, जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है.' राशिद का मानना है कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लिये यह शुरूआत भर है. हमारे भीतर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ है. हमें प्रोसेस पर ध्यान देना है. हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है.'
भारतीय महिला टीम (IND W) और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (SA W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है।इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने पहले ही शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है।पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 143 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और उस मैच को भारत ने 4 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरा वनडे मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
पारी के 43वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने नादिन डी क्लार्क को बोल्ड किया। इस दौरान नादिन 46 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद अगली गेंद पर दीप्ति ने नॉनकुलुलेको म्लाबा को बोल्ड किया। 43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 178/8 रहा।
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को एक फिर सस्पेंड कर दिया है। बजरंग पूनिया को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही बजरंग पूनिया को नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है।दरअसल, सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में उन्होंने अपना डोप सैंपल देने से मना कर दिया था। इसके बाद नाडा ने ये बड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले भी उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। डोप सैंपल ना देने पर बजरंग ने कहा कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गई है वह एक्सपायर्ड किट भेजी गई थी।
पूनिया ने नहीं दिया था सैंपल
इसी वजह से बजरंग पूनिया ने सैंपल देने से मना कर दिया था। इसके चलते उन्हें 5 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। उस वक्त बजरंग पुनिया को कोई नोटिस नहीं भेजा गया था, लेकिन इस बार नाडा ने सस्पेंड करते हुए 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।गौरतलब हो कि बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने WFI के पूर्व चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने अगुआई की थी। महिला पहलवानों ने पूर्व WFI चीफ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा T20 World Cup अब सुपर-8 के रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है। रविवार को स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में एंट्री दिला दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की।
सुपर-8 में पहुंची टीमें:
– ग्रुप-ए: भारत, अमेरिका (USA)
– ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
– ग्रुप-सी: अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज
– ग्रुप-डी: साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश
सुपर-8 के ग्रुप:
– ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
– ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
भारत का शेड्यूल:
भारतीय टीम सुपर-8 चरण में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश से भिड़ेगी। 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपना आखिरी मैच खेलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे।
सुपर-8 के मैचों का शेड्यूल:
– 19 जून: यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
– 20 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
– 20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
– 21 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे
– 21 जून: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
– 22 जून: यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
– 22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
– 23 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
– 23 जून: यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
– 24 जून: वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
– 24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
– 25 जून: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
– 27 जून: सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
– 27 जून: सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
– 29 जून: फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 46 रन की धांसू पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक चौका जमाया जबकि पांच छक्के जड़े।
हालांकि, असलंका के एक सिक्स ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह सिक्स असलंका ने पारी के 16वें ओवर में लगाया था। नीदरलैंड्स के बास डी लीड गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर असलंका ने मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट जमाया।
असलंका के इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद जाकर छत से टकरा गई। आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर असलंका के इस सिक्स का वीडियो शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बूम'।
श्रीलंका की विजयी विदाई
बता दें कि श्रीलंका ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को 83 रन के विशाल अंतर से मात दी। श्रीलंका ने किंग्सटन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हुई।
श्रीलंका का प्रदर्शन
श्रीलंका की टूर्नामेंट से विजयी विदाई हुई। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी साख बचाने में कामयाब रही क्योंकि एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। श्रीलंका को लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका (6 विकेट) और बांग्लादेश (2 विकेट) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व गेंदबाज कामरान खान ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. कामरान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा है- गुडबॉय आईपीएल और वह खेल जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया, मैं अपने कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, साथ ही स्वर्गीय शेन वॉर्न सर का... वह आगे लिखते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया, फैमली और अपने दोस्तों का शुक्रगुजार हूं. बहरहाल, इस तरह कामरान खान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.
इन टीमों के लिए खेले कामरान खान...
आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था. शेन वॉर्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का टाइटल अपने नाम किया था. कामरान खान ने इसी टीम के लिए 2009 में डेब्यू मैच खेला. राजस्थान रॉयल्स के बाद कामरान खान पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले. बहरहाल, अब इस खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से कामरान खान आईपीएल और क्रिकेट से दूर थे. आखिरकार, इस तेज गेंदबाज ने अधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.
ऐसा रहा कामरान खान का आईपीएल करियर
कामरान खान के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी को बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. आईपीएल के 9 मैचों में कामरान खान ने 8.4 की इकॉनमी और 24.89 की एवरेज से 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आईपीएल में कामरान खान राजस्थान रॉयल्स के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले. बताते चलें कि शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 अपने नाम किया था. हालांकि, इसके बाद 16 साल बीत गए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है. इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर तक पहुंची, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
Bangladesh vs Netherlands Playing 11 Prediction, T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी से शीर्ष पर रहकर पहले ही अगले दौर में जगह बना चुका है। बांग्लादेश इस ग्रुप में अभी दूसरे स्थान पर है। उसके और नीदरलैंड के समान दो-दो अंक हैं। टी20 विश्व कप का ग्रुप चरण अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है जहां प्रत्येक ग्रुप से सभी टीमें सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करने को लेकर दम लगा रही हैं। ग्रुप-डी में गुरुवार को बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से है और दोनों ही टीमें अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने उतरेंगी। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी से शीर्ष पर रहकर पहले ही अगले दौर में जगह बना चुका है। बांग्लादेश इस ग्रुप में अभी दूसरे स्थान पर है। उसके और नीदरलैंड के समान दो-दो अंक हैं। बांग्लादेश की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर है।
वापसी करने उतरेंगे बांग्लादेश-नीदरलैंड
नेपाल और श्रीलंका के एक-एक अंक हैं लेकिन उनके पास भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर आठ में जगह बनाने का मौका है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके बल्लेबाज अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे थे और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड की टीम भी पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी और वह भी वापसी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
आंकड़ों में नीदरलैंड पर भारी है बांग्लादेश का पलड़ा
आंकड़ों में बांग्लादेश का पलड़ा नीदरलैंड पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से बांग्लादेश ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि नीदरलैंड की टीम एक बार ही सफलता हासिल कर सकी है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
बांग्लादेशः तंजिद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, जाकिर अली, महमूदु्ल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
नीदरलैंडः माइकल लेविट, मैक्स ओ डौड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगलेब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बिक, टिम प्रिंगेल, पॉल वान मीकेरेन, विवियन किंग्मा
युवराज सिंह। वो ऑलराउंडर जो भारत की दो वर्ल्ड कप जीत का हीरो रहा। युवराज की गिनती सीमित ओवरों के महान ऑलराउंडरों में होती है। युवराज को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है। इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के एक राज से पर्दा उठा है। युवराज सिंह एक अमेरिकी खिलाड़ी को क्रिकेट सीखा-समझा रहे हैं।
अमेरिका भी इस वर्ल्ड कप का मेजबान है और इसलिए वो इस वर्ल्ड कप में हिस्सा भी ले रहा है। इस टीम ने अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया। अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान जैसी टीम को मात दी। लेकिन युवराज सिंह जिस अमेरिकी खिलाड़ी को क्रिकेट समझा रहे हैं उसका क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है।
इस दिग्गज ने किया खुलासा
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी जॉन स्टार्क्स हैं। एनबीए के महान खिलाड़ी इस समय युवराज सिंह से क्रिकेट को समझ रहे हैं और ये खुलासा भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुआ। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले जॉन, युवराज सिंह के साथ स्टेडियम पर नजर आए। इस दौरान युवराज ने उन्हें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से मिलवाया। विराट ने जब जॉन से मुलाकात की तो उन्होंने पूछा कि क्या आपको क्रिकेट समझ में आता है? इस पर जॉन ने कहा,"हां, मैं समझता हूं, मुझे महान खिलाड़ी (युवराज सिंह की तरफ इशारा करते हुए) सिखा रहे हैं।"
इस दौरान तीनों ही मस्ती करते हुए नजर आए। युवराज सिंह ने भी कोहली के साथ मस्ती और जॉन भी इसमें शरीक हुए। उसके बाद जॉनी की मुलाकात बुमराह से हुई। बुमराह ने उनसे पूछा कि क्या आपने पहले कभी क्रिकेट मैच खेला है तो जॉन ने कहा कि ये पहली बार है जब वह क्रिकेट मैच देखने आए हैं।
भारत को मिली जीत
युवराज सिंह और जॉन ने मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ लिया। इस मैच में एक समय पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर ने बाजी पलट दी। 15वें ओवर में बुमराह ने पाकिस्तान के सैट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई। यहीं से मैच पाकिस्तान की गिरफ्त से निकल गया। और भारत ने उसके मुंह से जीत छीन ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज में टीमों के बीच सुपर-8 में जगह बनाने के लिए घमासान मचा हुआ है। चारों ग्रुप में कमजोर टीमों ने बड़े उलटफेर कर सभी को चौंका दिया है। इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को कमजोर मानी जा रही टीमों ने धूल चटाई है।
ग्रुप-ए की बात करें तो इसमें पाकिस्तान का हाल खराब है। पाकिस्तान को सुपर ओवर में टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका ने धूल चटाई थी। पाकिस्तान टीम दो लगातार मैच हार चुकी है। यूएसए ने पहले पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार बनाया फिर भारत के हाथों शिकस्त खाई। पाकिस्तान का अभी तक खात तक नहीं खुला है।
डिफेंडिंग चैंपियन का हाल बेहाल
ग्रुप-बी में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का हाल बेहाल है। इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ था। बारिश के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी। जोस बटलर की अगुआई में टीम का प्रदर्शन अभी तक लचर रहा है। टीम एक एक अंक साथ चौथे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड पर भी मंडरा रहा खतरा
ग्रुप-सी में अफगानिस्तान के हाथों शिकस्त झेल चुकी न्यूजीलैंड का हाल खराब है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अभी तक एक ही मैच खेला है और वह ग्रुप प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान पहले और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज दूसरे स्थान पर है। अगर न्यूजीलैंड को सुपर-8 में जगह बनानी है तो बेहतर नेट रन रेट के साथ बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
श्रीलंका को करना होगा चमत्कार
एक बार की चैंपियन श्रीलंका का ग्रुप-डी में हाल खराब है। श्रीलंका ने दो मैच खेलें हैं और दोनों मैच में उसे हार मिली है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश ने बड़ा जख्म दे दिया। श्रीलंका को सुपर-8 में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों के नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।
एक तरफ जहां भारतीय राजनीति में JDU नेता नीतीश कुमार के नाम की चर्चा है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक मैच से भी नीतीश कुमार का नाम सुर्खियों में आ गया। दरअसल, इस मेगा इवेंट का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात दी। अमेरिका की इस जीत में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
दरअसल, अमेरिका को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। उस समय नीतीश कुमार के साथ अरोन जोन्स बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर हारिस रऊफ करने आए। इस ओवर क पहली तीन गेंद पर मात्र 3 रन बने। जोन्स ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। पांचवीं गेंद पर मात्र एक रन बना। अब टीम की जीत की जिम्मेदारी नीतीश के कंधों पर आ गई।
नीतीश कुमार ने आखिरी गेंद पर जड़ा चौका
आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे। नीतीश कुमार ने हारिस रऊफ की लो-फुलटॉस गेंद पर जगह बनाते हुए मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला जो बाउंड्री के लिए चली गई। इस चौके की मदद से यूएसए ने मैच टाइ करा लिया। मैच सुपर ओवर में चला गया और आखिर में यूएसए ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 रन से हराया दिया। यूएसए की जीत से नीतीश कुमार का नाम चर्चा में आ गया। नीतीश ने 14 गेंद पर नाबाद 14 रन की पारी खेली।
कनाडा के लिए खेल चुके हैं नीतीश
नीतीश कुमार का जन्म 21 मई 1994 को ओनटेरियो में हुआ था। नीतीश ने कनाडा की अंडर-15, अंडर-19 और अमेरिका के लिए अंडर-15 टीम का हिस्सा रहे हैं। कनाडा की तरफ से खेलते हुए साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। केन्या के खिलाफ वनडे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला। इसके बाद नीतीश कुमार अमेरिका की टीम में शामिल हो गए। नीतीश ने 16 वनडे और 24 टी20I मुकाबले खेले हैं।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला। फीफा क्वालिफायर के लिए खेले गए इस मुकाबले में वह अपनी टीम को कुवैत के खिलाफ जीत नहीं दिला सके। यह मुकाबला 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद फैंस ने छेत्री को खड़े होकर सम्मानित किया और उन्होंने लैप ऑफ ऑनर लिया। छेत्री ने अपने संन्यास की घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर दी थी।
तेंदुलकर ने दी बधाई
छेत्री के आखिरी मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कोई भी लक्ष्य (गोल) हासिल करना आसान नहीं है, 94 अंतरराष्ट्रीय की तो बात ही छोड़ दीजिए, सुनील छेत्री आपने भारत का झंडा ऊंचा रखा। शानदार करियर के लिए बधाई।"
समर्थकों को दिया धन्यवाद
छेत्री ने संन्यास के बाद अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "जिन्होंने मुझे वीडियो में देखा है, जिन्होंने मेरे ऑटोग्राफ लिए हैं और मेरे पुराने समर्थकों, मैं सभी का दिल से धन्यवाद देता हूं। ये 19 साल आप सभी के बिना संभव नहीं थे।" सुनील ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेसी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
छेत्री ने अपने शानदार करियर में छह बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छेत्री 2008 में एएफसी चैलेंज कप, 2011 और 2015 में एसएएफएफ चैंपियनशिप, 2007, 2009 और 2012 में नेहरू कप के साथ-साथ 2017 में इंटरकांटिनेंटल कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं।
सुनील ने शौकिया तौर पर फुटबॉल खेलने की शुरुआत साल 2002 में की थी। 17 की उम्र में वह मोहन बागान क्लब से जुड़े। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल 20 की उम्र में भेजा। एफसी चैलेंज कप फाइनल 2008 में ताजिकिस्तान के खिलाफ सुनील ने तीन गोल किए थे। उनके इन्हीं गोल के दम पर भारतीय टीम ने 27 सालों बाद एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया था। 2010-11 में सुनील को कंसास सिटी विजार्ड फुटबॉल लीग ने अपनी टीम के लिए साइन किया था। भारत की आजादी के बाद विदेश में प्रोफेशनल लीग ज्वाइन करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने।
2013 में पुर्तगाली क्लब से हटने के बाद छेत्री बेंगलुरु फुटबॉल क्लब से जुड़े। इस दौरान उन्होंने 23 मुकाबलों में 14 गोल और सात एसिस्ट किए। 2015 में सुनील ने 50 अंतरराष्ट्रीय गोल पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने थे।
2017 में किर्गिस्तान के खिलाफ सुनील ने 69वें मिनट में गोल दागकर इतिहास रचा था। उनके इस गोल की बदौलत 2019 एशिया कप के लिए भारत ने क्वालिफाई किया था। इस गोल के साथ वह फीफा की शीर्ष 100 रैंकिंग में शुमार हो गए थे।
साल 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दौरान सुनील, डेविड विला के साथ दुनिया के तीसरे सबसे एक्टिव अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोरर बने थे। हाल ही में चार जून को सुनील ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। केनिया के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने दो गोल दागे। वह 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
छेत्री फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने ताजकिस्तान के खिलाफ एएफसी चैलेंज कप के फाइनल में हैट्रिक लगाई थी। उन्हें छह बार फुटबाल महासंघ की ओर वर्ष का फुटबालर चुना गया। मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में 2010 में कैंसास सिटी विजाड्र्स ने छेत्री को अनुबंधित किया था। वह पुर्तगाली क्लब स्पोर्टिंग सीबी बी के लिए भी खेले।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच 5 जून को खेला जाना है. यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच होगा. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) खेले जाने वाले इस मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. अब आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शिवम दुबे की तारीफ की है.
फ्लेमिंग ने कपिल देव से की शिवम दुबे की तुलना
स्टीफन फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा- "अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो मानो कपिल देव को देख रहे हों. उन्होंने काफी मेहनत की है. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस जारी रखी. वहां कई खिलाड़ी थे जो ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से ऐसे खिलाड़ियों का कमाल देखने को नहीं मिला. यह थोड़ा निराशाजनक है."
फ्लेमिंग ने की शिवम दुबे की तारीफ
फ्लेमिंग ने आगे कहा, "वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और उनका लोड भी बढ़ाया गया है. सही परिस्थिति में उनका सामना करना मुश्किल हो सकता है, खासकर धीमी पिचों पर. ऐसी पिचों पर उनकी कटर और धीमी गेंदें कारगर साबित हो सकती हैं. वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है."
फ्लेमिंग ने अंत में कहा, "उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है, यह काफी अहम है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल में तो यह साफ था. उन्हें स्पिनरों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था."
शिवम दुबे का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल: शिवम दुबे ने 21 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 145.26 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 21 मैचों में 36.3 ओवर गेंदबाजी भी की. शिवम ने 9.86 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए.
आईपीएल: शिवम दुबे ने 65 आईपीएल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 146.68 की स्ट्राइक रेट से 1502 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर नाबाद 95 रन है. उन्होंने 65 मैचों में 18.4 ओवर भी गेंदबाजी की है. दुबे ने 9.64 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे को आईपीएल 2024 में एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. इसलिए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की.
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ 06 जून, गुरुवार से करेगी. पाकिस्तान और अमेरिका के बीच यह मैच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को चोट लग गई है.
पाकिस्तान पहले ही खराब फॉर्म से गुज़र रही थी, ऐसे में इमाद वसीम का बाहर हो जाना उनके लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का समना करना पड़ा था. इमाद वसीम के चोटिल हो जाने की जानकारी कप्तान बाबर आज़म ने दी.
बाबर आज़म ने कहा, "इमाद को साइड स्ट्रेन की दिक्कत है. दुर्भाग्य से इसका मतलब यह है कि वह हमारे शुरुआती मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इमाद पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे."
इमाद वसीम ने वापस लिया था अंतर्राष्ट्रीय संन्यास
गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास वापस लिया था. इमाद वसीम के साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी अंतर्राष्ट्रीय संन्यास से बाहर आए थे. संन्यास वापस लेने के बाद इमाद को न्यूज़ीलैंड,आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गईं टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया था. इमाद ने मुख्यत: टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी की थी. लेकिन अब वह टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब उनकी वापसी होती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.