ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बार्सिलोना । ब्राजील के रोनाल्डिहो के अनुसार अर्जेंटीना के कप्तान और बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलने वाले लियोनन मेसी सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मेसी इस खेल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी है। जो उन्होंने किया वह कोई नहीं कर पाया। युवेंटस के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो भी शानदार है लेकिन मुझे मेसी का स्टाइल ज्यादा पसंद है.' रोनाल्डो भी इससे सहमत दिखे और कहा कि मेसी के खेलने का तरीका शानदार है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने भी मेसी को सबसे अलग खिलाड़ी बताया था। उन्होंने कि मेसी एक खिलाड़ी के रूप में अपनी क्लास में अकेले हैं और यह असंभव है कि उनके जैसे कोई दूसरा हो। इसके अलावा ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले ने कहा, 'मेसी के पास काफी स्किल है, वह सिर्फ गोल ही नहीं करता उसके लिए मूव बनाता है, पास करता है ड्रिबल करता है। अगर हम दोनों किसी टीम में होते तो विरोधियों को दोनों के बारे में सोचना पड़ता। आज मेसी सबसे संपूर्ण खिलाड़ी है।' इसके साथ ही उन्होंने जिको, रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो नाजारियो, फ्रांज बेकबाउर और जोहान क्रूफ को भी बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। इन सभी को पेले ने ऑल टाइम फेवरेट खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल किया है। इस बीच हैरानी की बात यह है कि पेले ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का नाम नहीं लिया, जो उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।
सेंट विंसेंट । कोरोना महामारी के बाद सबसे पहले कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में क्रिकेट की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को विंसी प्रीमियर टी10 क्रिकेट लीग का पहला मैच खेला गया। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट मुकाबले रुके हुए थे। यहां हुए विंसी प्रीमियर लीग के पहले मैच में सॉल्ट पाउंड ब्रेकर्स ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। पहले मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को तीन विकेट से हराया। डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 68 रन ही बना पायी। ब्रेकर्स की ओर से वेसरिक स्ट्रग ने अंतिम ओवर में लगातार तीन विकेट लेने के साथ ही हैटट्रिक बनायी। इस प्रकारब्रेकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीता। वहीं दूसरे मैच में ला सॉफ्रिएरे हाइकर्स के कप्तान डेसरन मलॉनी ने अपनी टीम को 4.2 ओवर पहले ही जीत दिला दी। इसके बाद दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला डार्क व्यू एक्सप्लोर ने भी 8 विकेट से जीत लिया। इस टी10 टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें वेस्टइंडीज के तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय भी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे।
जोहानिसबर्ग । बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का आईसीसी के शीर्ष पद के लिए समर्थन करने वाले ग्रीम स्मिथ के बयान से सीएसए ने असहमती जताई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ के बयान से अलग रुख अपनाया है। उसने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जाएगा। सीएसए के क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान स्मिथ ने आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गुरुवार को गांगुली का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था मौजूदा परिस्थितियों में गांगुली की तरह का व्यक्ति आईसीसी के नेतृत्व के लिए आदर्श होगा। इसके एक दिन बाद ही हालांकि सीएसए ने स्मिथ के बयान से अलग रुख अपनाया।
सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘किस उम्मीदवार का समर्थन करना है, यह तय करने से पहले हमें आईसीसी और अपने स्वयं के ‘प्रोटोकॉल’ का सम्मान करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, अभी तक कोई उम्मीदवार नामित नहीं किया गया है और उम्मीदवारी तय होने के बाद सीएसए बोर्ड अपने प्रोटोकॉल के मुताबिक निर्णय लेगा। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष को अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार देगा।’
स्मिथ ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था, ‘हमारे लिए सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर को आईसीसी के अध्यक्ष पद की भूमिका में देखना शानदार होगा।’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल के लिए भी अच्छा होगा, यह आधुनिक खेल के लिए भी अच्छा होगा। वह इसे समझते हैं, वह उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, उनका सम्मान किया जाता है और उनकी नेतृत्व क्षमता इसके लिए अहम होगी।’
दुबई । कोरोना महामारी के कारण जब फिर खेल शुरु होगा तो खिलाड़ियों को अपनी आदतों में काफी बदलावा करना होगा। इसके तहत खिलाड़ी अभ्यास के बीच में शौचालय नहीं जा पायेंगे। इसके अलावा वे मैदानी अंपायरों को अपनी कैप, सनग्लास आदि नहीं दे पायेंगे। अभी तक गेंदबाज अपने ये सामान गेंदबाजी के दौरान अंपायर को दे देते थे। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ी अपने निजी सामान जैसे कैप, तौलिया, सनग्लास, जंपर्स आदि अंपायर या अन्य साथी खिलाड़ियों को नहीं दे सकेंगे इसके साथ ही उन्हें खेल के दौरान आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। वहीं आईसीसी ने यह नहीं बताया गया है कि खिलाड़ियों का सामान अब कौन रखेगा। इसके साथ ही अंपायरों को भी दस्तानों का उपयोग करना होगा। खिलाड़ी अपनी कैप और धूप के चश्मों को भी मैदान पर नहीं रख सकते क्योंकि इससे पेनल्टी रन जा सकते हैं, जैसे कि हेलमेट के मामले में होता है।आईसीसी इसके साथ ही चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कम समय रहें। आईसीसी क्रिकेट समिति ने पहले ही गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अब खिलाड़ियों को गेंद छूने के बाद आंखें, नाक और मुंह पर हाथ नहीं लगाने को कहा गया है। इसके अलावा गेंद के संपर्क में आने के बाद अपने हाथ साफ करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब खिलाड़ियों के लिए अभ्यास आसान नहीं रह जाएगा। आईसीसी ने ये सभी सावधानियों खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रखी हैं।
जोस बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिये बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है।
लंदन। जोस बटलर को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है और साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यह लुभावना टी20 टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है। बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिये बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है।
2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रायल्स का हिस्सा बने। बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसमें खेलने के लिये बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है। ’’ बटलर ने कहा, ‘‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें।
नई दिल्ली । बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अच्छी बल्लेबाजी तकनीक और प्रतिभाशाली होने के बाद भी टीम इंडिया में अधिक समय तक नहीं रह पाये। पिछले पांच साल से वह एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम में वापसी नहीं कर पाये हैं। अब इस बल्लेबाज ने कहा है कि 25 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में खेलने की महत्वाकांक्षा के कारण ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीकी में बदलाव किया था जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। उथप्पा अब 34 साल के हैं और उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने राजस्थान रायल्स के पोडकास्ट सत्र के दौरान कहा, 'मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना था। अगर मैं 20-21 की उम्र में ऐसी कोशिश करता तो टेस्ट क्रिकेट खेल लिया होता। मैं अपने करियर के आखिर में पछताना नहीं चाहता था और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था।' उथप्पा ने तब प्रवीण आमरे की सेवाएं ली और अपनी तकनीक में कुछ बदलाव किया पर इससे उनके आक्रामक तेवर खो गए। उन्होंने कहा, ' मैंने 25 साल की उम्र में आमरे की देखरेख में अपनी बल्लेबाजी तकनीकी में बदलाव करने का फैसला किया जिससे तकनीकी तौर पर लंबे समय तक क्रीज पर टिककर खेला जा सके हालांकि इस प्रक्रिया में मैंने अपनी बल्लेबाजी की आक्रामकता खो दी।' इसी के बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट के लिए सही पसंद नहीं रहे। उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
ल्युब्ल्याना । स्लोवेनिया फुटबॉल संघ (एनजेडएस) ने अगले माह पांच जून से फुटबॉल लीग फिर शुरु करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यहां पिछले दो महीने से सभी मुकाबले रुके हैं। एनजेडएस ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘एनजेडएस उम्मीद करता है कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जाएंगे।’’एनजेडएस ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये लीग मुकाबले खाली स्टेडियमों में खेले जायेंगे या दर्शकों को आने की अनुमति रहेगी। संघ ने कहा कि बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम अगले सप्ताह तय किया जाएगा। एनजेडएस ने 12 मार्च को लीग को निलंबित कर दिया था उस समय सत्र में 36 में से 25 दौर का खेल हो गया था।
लंदन । ब्रिटेन के मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने कहा है कि वह युक्रेन के व्लादिमीर क्लिटश्को की तरह लंबे समय तक विश्व चैम्पियन बने रहना चाहते हैं। फ्यूरी ने कहा कि वह संन्यास लेने तक विश्व चैंपियन बने रह सकते हैं। क्लिटश्को चार साल से अधिक समय तक विश्व चैंपियन रहे जिसके बाद साल 2015 में फ्यूरी ने इस मुक्केबाजी को हराकर खिताब जीता था ।फ्यूरी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इसके बाद अपने खिताब को बचा नहीं पाये पर उन्होंने कुछ कुछ समय में अच्छी वापसी की है। वह फरवरी में डियोनटे विल्डर को हराकर डब्ल्यूबीसी हैवीवेट खिताब जीतने के बाद से ही शीर्ष पर हैं। कोरोना वायरस महामारी का खतरा थमने के बाद ये दोनों एक बार फिर आमने सामने होंगे। फ्यूरी ने कहा, ‘‘मैंने मुक्केबाजी में प्रत्येक खिताब जीता है। इंग्लिश खिताब से लेकर हैवीवेट विश्व चैंपियन का। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं दोबारा मुक्केबाजी नहीं करता हूं तो मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन अगर दोबारा मुक्केबाजी करता हूं तो मुक्केबाजी जारी रखना चाहता हूं। मैं नाम और पैसे के लिए जबकि अपनी खुशी के लिए मुक्केबाजी करता हूं।
मुम्बई । कोरोन महामारी के बाद के हालातों को देखते हुए सिंगापुर एफवन के आयोजकों ने खाली सर्किट में रेस का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इससे फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप की परेशानी और बढ़ सकती है। फार्मूला वन सत्र की 10 रेसों के स्थगित या रद्द होने के बाद फार्मूला वन प्रमुखों ने जुलाई में आस्ट्रिया में दो रेस के साथ शुरू करने की योजना बनाई थी। ये दोनों ही रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली सर्किट में होनी थी। वहीं अन्य देशों में भी दर्शकों के बिना ही रेसों के आयोजन की उम्मीद थी। आयोजकों ने कहा कि वे रेस के आयोजन की विभिन्न संभावनाओं के लिए फार्मूला वन, सिंगापुर सरकार और अन्य हितधारकों के संपर्क में हैं। वहीं सिंगापुर फार्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिंगापुर एफवन रेस सड़क पर होने वाली रेस है, इसलिए रेस को दर्शकों के बिना आयोजित करना व्यावहारिक नहीं होगा।’’गौरतलब है कि फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे। इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी।
मुंबई । पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य निगरानी मंच ‘एफवाईआई हेल्थ’ में निवेश किया है। हालांकि यह निवेश कितना है इसका खुलासा नहीं किया गया है। यह मंच कई प्रक्रियाओं के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के संपर्कों पर भी नजर रखता है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एफवाईआई हेल्थ कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। यह प्रणाली प्रतिदिन कर्मचारियों, नियोक्ता और आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर नजर रखने के काम आएगी। इस स्टार्टअप कंपनी की यह एप ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित संपर्कों का पता लगाने की प्रणाली पर काम करती है। कंपनी ने बयान में कहा कि गंभीर का निवेश उनकी समुदाय की मदद करने की इच्छा के अनुरूप है।
किंग्सटन । महान फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट पापा बन गए हैं। बोल्ट की पार्टनर केसी बेनेट ने एक बेटी को जन्म दिया है। बोल्ट को इस अवसर पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे महान फर्राटा धावक बोल्ट और बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई।’ स्थानीय मीडिया के अनुसार बोल्ट की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। बोल्ट ने मार्च में ही सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया था कि बेनेट प्रेगनेंट है। ओलिंपिक खेलों में आठ बार के स्वर्ण विजेता और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रेकॉर्ड धारी बोल्ट पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक छाये रहे थे। बोल्ट ने 2017 में ऐथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था। बोल्ट इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉलर बनने गये थे पर सफल नहीं हुए।
नई दिल्ली । देश में चल रही कोरोना महामारी के समय खिलाड़ियों को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के द्वारा एक ऑनलाइन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें खिलाड़ियों द्वारा अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी फिटनेस गतिविधियों का एक विडिओ मांगा गया था।
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कालीरामण ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक पहलवानों (महिला-पुरुष) ने अपनी वीडियो हमें भेजी है। इसके बाद सभी विडिओ को हमने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोड किया गया। अब निर्णायक मंडल ने उन विडिओ को इनाम देने के लिए चुना है, जिसको सबसे ज़्यादा लाइक मिले हैं।
इस प्रतियोगिता में यूथ ओलिम्पिक पदक विजेता दिल्ली की कुमारी सिमरन अहलावत को प्रथम स्थान मिला है, जिसे 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। हरियाणा से जींद के अनुज सिवाच ने दूसरा स्थान पाया जिसको 31,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहे चंदगी राम अखाड़ा दिल्ली के मिंटू को 21,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत गौरव अवार्ड में सम्मानित किया जाएगा।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने रिकी पोंटिंग को अपना सर्वश्रेष्ठ कोच बताया है। 12 साल के अपने करियर में ईशांत पोंटिंग के खिलाफ भी खेले हैं और कई बार उनका विकेट भी लिया है। कैपिटल्स में उन्हें पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने का मौका मिला।
भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं जितने भी कोच से मिला हूं पोंटिंग उसमें सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं जब पिछले साल आईपीएल में वापसी कर रहा था तो काफी नर्वस था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मैं पहली बार खेलने जा रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझे पहले दिन से काफी आत्मविश्वास दिया।”
ईशांत ने बताया कि पोंटिंग ने मुझसे कहा कि तुम सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें युवा खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। किसी बारे में चिंता मत करो, तुम मेरी पहली पसंद हो।
ईशांत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बात करते हुए स्वीकार किया कि वह लॉकडाउन के शुरू में काफी परेशान थे, लेकिन अनुशासन में रहने के लिए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल लिया। 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, “मैं सुबह पांच बजे उठता हूं और रनिंग सेशन करता हूं और फिर फिट रहने के लिए वर्कआउट करता हूं। मुझे लगता है कि अगर आपको शीर्ष स्तर पर खेलना है तो अनुशासन में रहना ज्यादा जरूरी है।”
क्रिकेट का वापसी पर कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा और पसीने के उपयोग को बंद करने की बातें चल रही हैं।
ईशांत ने हालांकि कहा है कि वह इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं और इस समय वर्तमान में रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा,“हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर नए नियमों के आदि हो जाएंगे, चाहे वो जो भी हों। अगर सलाइवा का उपयोग बंद होता है तो आप अपनी इच्छा के अनुसार गेंद चमका नहीं पाओगे, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है आपको इसका आदि होना होगा।”
उन्होंने कहा, “लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा। मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना जरूरी है बजाए ज्यादा दूर की सोचने।”
कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी दुनिया भर में क्रिकेट सहित सभी खेल रुके हुए हैं पर अब एक बार फिर इनकी शुरुआत होने जा रही है। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन समाप्त होने जा रहा है और ऐसे में अन्य खेलों की तरह ही क्रिकेट की भी शुरुआत का प्रयास हो रहा है। वेस्टइंडीज में सबसे पहले घरेलू टूर्नामेंट से क्रिकेट की वापसी हो सकती है।
22 मई से खेला जाएगा वीपीएल टी10 टूर्नामेंट
विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल)- छह टीमों का एक टी10 टूर्नमेंट है। यह 22 मई से 31 मई के बीच खेला जाएगा। पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर यह लीग खेली जाएगी हालांकि पैसेफिक में वनातू में महामारी के बाद क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले हुई है, पर वीपीएल पहली लीग होगी जो मार्च में वैश्विक महामारी के बाद आईसीसी के किसी पूर्ण सदस्यीय देश में शुरू होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
इसमें 6 फ्रैंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी भाग लेंगे। फ्रैंचाइजी ने 11 मई को ही खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें तीन केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय भी शामिला हैं। यह तीनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। इस लीग में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इस प्रकार कुल 3 मैच होंगे।
नजर आयेंगे ये बदलाव
वीपीएल में गेंदबाज गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लार के इस्तेमाल पर यह रोक लगायी गयी है हालांकि दर्शकों के स्टेडियम में आने पर कोई रोक नहीं लगी है। सैंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा, 'बेशक, हमने खिलाड़ियों के लिए अलग जगह तय की हैं, पेविलियन इस तरह तैयार किए हैं कि खिलाड़ियों को भीड़ से बचाया जा सके। हर टीम के पास अपनी जगह होगी और वह पर्याप्त शारीरिक दूरी रख सकती है।'