स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडॉउन में जहां लोगों को कामकाज नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान भी घर में बैठे-बैठे ही 3.6 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। विराट को यह रकम केवल तीन इंस्टाग्राम प्रायोजित पोस्ट के जरिये हुई। इस प्रकार लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई करने वाले स्टार खिलाड़ियों में विराट एकमात्र क्रिकेटर हैं। इतनी भारी कमाई के बाद भी वह छठे नंबर पर हैं। विराट ने लॉकडाउन के दौरान कुल 3 प्रायोजित पोस्ट किए। उन्हें हर पोस्ट से औसतन 126431 पौंड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई। विराट के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम प्रायोजित पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और युवेंट्स क्लब की ओर से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।  पहले स्थान पर  छठे स्थान पर हैं। 
रोनाल्डो ने 12 मार्च से 14 मई के दौरान 1,882,336 पौंड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) की कमाई की। रोनाल्डो के 22.2 करोड़ फॉलोवर हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं।भारत में लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया था। रोनाल्डो के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान और बार्सिलाना क्लब की ओर से खेलने वाले लियोनल मेसी हैं। मेसी ने 4 पोस्टों से 1299373 पौंड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की है, उनके 15.1 करोड़ फॉलोवर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील के स्टार खिलाड़ी जूनियर नेमार हैं। नेमार को 4 पोस्ट करने के लिए 1,192,211 (लगभग 11.4 करोड़ रुपये) पौंड मिले हैं।
वहीं अमेरिकी एनबीए बास्केटबाल स्टार शकील ओ’नील के इंस्टाग्राम पर 1.7 करोड़ फॉलोवर हैं। शकील ने 16 पोस्टों से 583,628 पौंड (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए हैं। वह लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले शीर्ष-5 खिलाड़ियों में एकमात्र गैर फुटबॉलर हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का प्रभाव अब तक बना हुआ है। बेकहम ने इस दौरान सिर्फ 3 पोस्ट कर 405,359 पौंड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) बटोर लिए। इस दिग्ग्ज खिलाड़ी के इंस्टाग्राम पर 6.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं और इसी के साथ ही वह पांचवें नंबर पर हैं।
 

सिडनी । पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने कहा है कि कोरोना संकमण के खतरे को देखते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है पर इसे न्यूजीलैंड में कराया जा सकता है। टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है पर कोरोना संक्रमण के खतरे को इसकी संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी आईसीसी से कहा है कि वह इस साल इस विश्वकप का आयोजन नहीं कर सकता है। इसी के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोन्स ने आईसीसी को सलाह दी है कि वह इस बार विश्व कप उसके पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में आयोजित करे क्योंकि वहां कोरोना संकमण के हालात नियंत्रण में है। न्यूजीलैंड में अभी कोरोना का केवल एक मामला ही बचा है। जोन्स ने अपने टि्वटर अकाउंट पर प्रशंसकों से सवाल-जवाब के दौरान यह बात कही।
जोन्स ने कहा, 'न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अगले एक सप्ताह में उनका देश लेवल 1 पर आ जाएगा। इसका अर्थ है सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की भीड़ पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा। ऐसे में यह भी संभव है कि वहां टी20 विश्व कप खेला जा सके।' इससे पहले जोन्स ने माना था कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व नहीं होने जा रहा है। जोन्स ने कि मौजूदा हालात में 16 टीमों के खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को सुरक्षित माहौल में रखना संभव नहीं दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया में इन हालात से निपटने के लिए प्रतिबंध बहुत कठिन हैं और इन हालात में विश्व कप की मेजबानी से वह किसी प्रकार का आर्थिक लाभ भी हासिल नहीं कर पाएगा।

मुम्बई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए किसी कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। आईसीसी समिति ने इससे पहले कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का सुझाव दिया था। वहीं इसके बाद कई दिग्गज गेंदबाजों ने कहा था कि ऐसे में गेंद चमकाने के लिए किसी कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए नहीं तो खेल बल्लेबाजों के पक्ष में चला जाएगा। इसपर आईसीसी पैनल के प्रमुख और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि गेंद को चमकाने की जरुरत केवल टेस्ट में पड़ी है और ऐसे में यह कमी दो स्पिनरों को शामिल कर पूरी की जा सकती है। कुंबले ने कहा कि पिच की स्थिति के अनुरूप टीम संयोजन तैयार करके भी बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाया जा सकता है। कुंबले ने एक कार्यक्रम में कहा, 'क्रिकेट में आपके पास पिच होती है, जिसके हिसाब से आप खेल सकते हैं तथा बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं।'
वहीं गेंदबाजों के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में लार के उपयोग की कमी महसूस होगी क्योंकि इससे उन्हें परंपरागत और रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। इसपर कुंबले ने कहा, 'आप पिच पर घास छोड़ सकते हो या दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हो। साथ ही कहा कि टेस्ट मैचों में स्पिनरों को जगह दें क्योंकि एकदिवसीय मैच या टी20 में आप गेंद को चमकाने को लेकर परेशान नहीं रहते हैं। केवल टेस्ट में ही इसकी जरुरत पड़ती है।' इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'टेस्ट मैचों में हम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दो-दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं पर खेलते नहीं हैं तब गेंद चमकाने की परेशानी नहीं आयेगी।' कुंबले ने पहले भी कहा था कि लार पर प्रतिबंध अंतरिम उपाय है और उन्होंने कहा कि कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की अनुमति से खेल में रचनात्मकता समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा, 'हम गेंद पर कुछ अन्य पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं। गेंद पर क्या उपयोग करना है और क्या नहीं, इसको लेकर इतने वर्षों तक हमारा रवैया विरोध में रहा है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाये गये हैं।' कुंबले ने हालांकि स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के लिए लार का उपयोग नहीं करने से तालमेल बिठाना मुश्किल होगा। साथ ही कहा कि यह अभ्यास की बात है, जिसे उन्हें धीरे-धीरे शुरू करना होगा।'
 

भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था। उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सत्र ‘ माइंड , बॉडी एंड सोल’ में कहा ,‘‘ मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था।

नयी दिल्ली। भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अपने कैरियर में वह दो साल तक अवसाद और आत्महत्या के ख्यालों से जूझते रहे जब क्रिकेट ही एकमात्र वजह थी जिसने उन्हें ‘बालकनी से कूदने’ से रोका। भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सत्र ‘ माइंड , बॉडी एंड सोल’ में कहा ,‘‘ मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था। मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहा था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा , मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं। क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जेहन से निकाला। मैच से इतर दिनों या आफ सीजन में बड़ी दिक्कत होती थी।’’ उथप्पा ने कहा ,‘‘ मैं उन दिनों में इधर उधर बैठकर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं। लेकिन किसी चीज ने मुझे रोके रखा।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

उथप्पा ने कहा कि इस समय उन्होंने डायरी लिखना शुरू किया। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक इंसान के तौर पर खुद को समझने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद बाहरी मदद ली ताकि अपने जीवन में बदलाव ला सकूं।’’ इसके बाद वह दौर था जब आस्ट्रेलिया में भारत ए की कप्तानी के बावजूद वह भारतीय टीम में नहीं चुने गए। उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं क्यो , मैं कितनी भी मेहनत कर रहा था लेकिन रन नहीं बन रहे थे।मैं यह मानने को तैयार नहीं था कि मेरे साथ कोई समस्या है। हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि कोई मानसिक परेशानी है।’’ इसके बाद 2014 . 15 रणजी सत्र में उथप्पा ने सर्वाधिक रन बनाये। उन्होंने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है लेकिन उनका कहना है कि अपने जीवन के बुरे दौर का जिस तरह उन्होंने सामना किया, उन्हें कोई खेद नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने नकारात्मक अनुभवों का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इससे मुझे सकारात्मकता महसूस करने में मदद मिली। नकारात्मक चीजों का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश हो सकते हैं।

वॉशिंगटन । अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट को अब दर्शकों के बिना ही आयोजित किये जाने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिकी ओपन का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होना है, पर अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा है कि इस साल अमेरिकी ओपन का आयोजन दर्शकों की सीमित संख्या या फिर बिना दर्शकों के ही होने की संभावनाएं हैं। यूएसटीए के मुख्य संचार अधिकारी क्रिस वाइडमेयर ने कहा, '2020 अमेरिकी ओपन को लेकर यूएसटीए कई अलग-अलग पहलुओं पर गौर करना जारी रखेगा। अभी हमारा प्रमुख लक्ष्य तय कार्यक्रम के मुताबिक न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन का आयोजन है। इसलिए हम कई पहलूओं पर चर्चा कर रहे हैं। इनमें दर्शकों की सीमित संख्या और बिना दर्शकों के भी इसका आयोजन शामिल है। अमेरिकी ओपन का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होना है। वाइडमेयर ने कहा कि जून के मध्य में इस बात का फैसला होना है कि टूर्नामेंट का आयोजन कैसे होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए सहित सभी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट स्थगित हैं।  
 

लंदन । विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मर्रे अपनी चोट से उबरने के बाद 23 जून को एक सहायतार्थ मुकाबले से कोर्ट पर वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी मर्रे कर रहे है जिसका लक्ष्य ब्रिटेन की ‘नेशनल हेल्थ सर्विस'के लिए राहत कोष जमा करना है। इस टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। और इसका आयोजन 23 से 28 जून तक लॉन टेनिस एसोसिएशन के रोहैम्पटन बेस में होगा। इसमें दो बार के विम्बलडन चैम्पियन मर्रे के अलावा ब्रिटेन के ही काइल एडमंड और डैन इवांस भी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार से आयोजकों का लक्ष्य इससे 1,22,000 डॉलर की रकम एकत्र करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए सत्र अभी स्थगित है और ऐसे में नवंबर में डेविस कप के बाद पहली बार स्टार खिलाड़ी मर्रे को टेनिस खेलते हुए देखने के लिए  प्रशंसकों में भारी उत्साह है। जैमी ने कहा, ‘पिछले कुछ महीने सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से बेहद कठिन रहे हैं और अब हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से एक बार फिर खेल की वापसी होगी।

नई दिल्ली । विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया अब अगले साल ही फिर शुरू होगी और इसमें खिलाड़ियों को मिले रैंकिंग अंक भी बरकरार रहेंगे। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि इस साल संशोधित कैलेंडर में घोषित टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर नहीं माने जाएंगे। इससे पहले खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम को अति व्यस्त बताते हुए इसकी काफी आलोचना की थी। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘बढी हुई क्वालीफिकेशन अवधि 2021 में पहले से 17वें सप्ताह के बीच होगी। इसमें स्थगित हुए, निलंबित हुए और रद्द किये गए टूर्नामेंट कराये जाएंगे। ये सारे टूर्नामेंट 2021 के 17वें सप्ताह से पहले हो जाने चाहिए।' कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बाधित हो गया है। बैडमिंटन महासंघ एक साल की क्वालीफाइंग अवधि में से आखिरी छह सप्ताह के टूर्नामेंट नहीं करा सका था। इसमें कहा गया कि स्थगित ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल भी उसी सप्ताह में होंगे जिस समय 2020 में होने थे। महासंघ ने यह भी कहा कि 29 अप्रैल 2019 से 26 अप्रैल 2020 के बीच खिलाड़ियों द्वारा हासिल किए गए रैंकिंग अंक भी बरकरार रखे जाएंगे। इससे पहले बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग पर रोक लगा दी थी और 17 मार्च की रैंकिंग को खेल की बहाली के समय टूर्नामेंटों में प्रवेश और वरीयता का आधार बनाया था।

रोम । रोम डायमंड लीग अब इटली की राजधानी में ही आयोजित की जाएगी। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ ने एक बैठक में कहा कि यूरो 2020 के कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो जाने के बाद अब यह यह लीग 17 सितंबर को रोम में ही आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन हालांकि ओलिंपिक स्टेडियम में नहीं बल्कि स्टेडियम डि मरामी में किया जाएगा। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष एल्फियो गोमी को उम्मीद है कि इसका आयोजन दर्शकों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बंद दरवाजों नहीं बल्कि खुले दरवाजों और दर्शकों के बीच आयोजित करने की सोच रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की खबरें अभी शांत होती नजर नहीं आ रही हैं। बुधवार रात को अचानक टि्वटर पर धोनी के रिटायमेंट की खबरें ट्रेंड करने लगीं। #DhoniRetiers टॉप ट्रेंड में आ गया। ऐसा लगा कि लॉकडाउन के दौरान ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिकेट से विदा ले लेंगे। पर जल्द ही उनकी पत्नी साक्षी ने मोर्चा संभाला और धोनी की रिटायरमेंट की खबरे उड़ा रहे लोगों का करारा जवाब दिया। हालांकि बाद में साक्षी ने वह ट्वीट अपने हैंडल से डिलीट कर दिया। अब इसकी क्या वजह है यह तो साक्षी खुद ही बता सकती हैं। हालांकि इससे धोनी के रिटायरमेंट पर सस्पेंस और बढ़ गया है।
बीते साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से धोनी मैदान पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में उनके करियर को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। सेमीफाइनल में धोनी की धीमी पारी की आलोचना भी खूब हुई थी।
साक्षी ने इस सब खबरों को फेक बताया। उन्होंने कड़ा बयान देकर धोनी के संन्यास को लेकर चल रहीं अफवाहों को विराम देने का काम किया। उन्होंने कड़े शब्दों में ऐसी खबरें फैलाने वालों पर निशाना साधा।
साक्षी ने ट्वीट किया, ‘यह सब सिर्फ अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है! #DhoniRetires’ ट्वीट करने वालों जाओ अपना काम करो।’
कुछ महीने पहले भी सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें ट्रेंड हुईं थी तब भी साक्षी ने ही इनका खंडन किया था। अब एक बार फिर ऐसी खबरें आ रही हैं। हालांकि धोनी या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बुधवार रात अचानक एक बार फिर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें उड़ने लगीं। लोग धोनी के करियर को लेकर ट्वीट करने लगे। कुछ लोग इमोशनल भी हो गए लेकिन इस सबके बीच साक्षी ने मोर्चा संभाला और ऐसी खबरों को कोरी बकवास बताया।

नई दिल्ली । कोरोना की वजह से क्रिकेट पिछले तीन महीनों से थमा हुआ है। लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि जुलाई में फैंस इंटरनेशनल मैच का लुत्फ भी उठा सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार होकर वहां अपनी 25 सदस्यीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भेजेगी।इनमें से 15 खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे, वहीं 10 अन्य खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे।अगर सबकुछ सही रहा तब कोरोना के बाद पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव ने जानकारी दी है कि उनकी 25 सदस्यीय टीम खाली स्टेडियम में खेलने के लिये तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा कि वो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ पिछले 6 हफ्तों से सीरीज पर चर्चा कर रहे हैं और अब उन्हें ईसीबी के औपचारिक न्यौते का इंतजार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने जून में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आ सकती है।इंग्लैंड रवाना होने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा, तभी वहां दौरे पर जा सकते है। इसके बाद वहां इंग्लैंड में क्वारंटीन रहना होगा और जुलाई में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। सबकुछ सही रहा,तब 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा और 16 जुलाई को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 28 जुलाई को होगा। बता दें ये दौरा 4 जून से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में 1 जुलाई तक सभी खेल प्रतियोगिताएं बंद हैं। वैसे इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज सीरीज के मद्देनजर व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। बता दें सिर्फ वेस्टइंडीज ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक