ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप क्रिकेट में शायद ही खेलने का अवसर मिले। डीविलियर्स ने कहा कि फॉर्म और फिटनेस उनके टी-20 विश्वकप में वापसी में बाधा बन सकते हैं। डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था पर कोच मार्क बाउचर के पद संभालने के बाद ही उनकी टीम में वापसी की संभावनाएं बनने लगीं थीं। इस साल की शुरुआत में ही इस स्टार खिलाड़ी ने कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बार फिर खेलना चाहते हैं पर उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी-20 क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि डीविलियर्स को विश्व कप के लिए भी टीम में जगह मिलना संभव नहीं है। टीम मैनेजर सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना टीम की टीम में वापसी से पहले डीविलियर्स को अपने को साबित करना होगा। दक्षिण अफ्रीका को जून में श्रीलंका के खिलाफ और जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। कोरोना वायरस के कारण इस साल टी-20 विश्वकप का आयोजन भी खतरे में है।
नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण देश में स्वास्थ सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है जिससे पीड़ितों के इलाज में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से अस्पतालों में रक्त की कमी हो गयी है।ऐसे में भारतीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने स्वयं रक्तदान करने का फैसला किया है। ‘यंग मिजो एसोसिएशन’ (वाईएमए) से जुड़े अस्पतालों को सहायता की जरूरत है। इस बात की जानकारी मिलने पर लालपेखलुआ ने अपने साथियों के साथ स्वयं रक्तदान के लिए जाने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा,‘आप ऐसी परिस्थितियों में शांत नहीं बैठ सकते हैं।’
इसके बाद वह रक्तदान के लिए मिजोरम के डर्टलैंग के साईनोड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हमने योजना बनाई। हम वाईएमए के अस्पताल में पहुंचे। हम 33 लोग गये थे जिनमें से 27 को रक्तदान करने के लिए फिट माना गया।’ इस फुटबॉलर ने कहा, ‘मैंने बहुत छोटी सी भूमिका अदा की लेकिन यह काफी संतोषजनक है। मैं भगवान का आभार अदा करता हूं जिसने मुझे ऐसा करने की हिम्मत दी।’
जमैका । 2016 के टी20 विश्व कप में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज टीम को खिताब जिताने वाले ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि इसके बाद ही उन्हें भारत में आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल सा सम्मान मिलना शुरु हुआ। ब्रैथवेट ने तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के लगाकर अपनी टीम को विश्व टी20 चैंपियन का खिताब दिलाया था, उसके बाद भारत में उन्हें गेल की तरह का सम्मान दिया गया था। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम को मैच के अंतिम ओवर में छह गेंद में 19 रन की जरुरत थी तब ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स की एक गेंद पर 4 छक्के लगाये थे। ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। पहले हवाईअड्डे पर प्रशंसक गेल को घेर लेते थे पर विश्व कप के बाद जब मैं भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने गया तो प्रशंसकों का मेरे प्रति भी इसी प्रकार का व्यवहार देखने में आया था।'
नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने अचानक से पूरी दुनिया की रफ्तार को अचानक रोक दिया है। संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इस वैश्विक महामारी की वजह से पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। चीन के वुहान से आए इस वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। आईपीएल का आगाज 29 अप्रैल को होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का संकेत दिया है कि इस टूर्नामेंट को आगे खिसकाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो भारत सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को 15 और दिनों के लिए बढ़ाने जा रही है। 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो जाहिर है कि आईपीएल भी खुद-ब-खुद स्थगित हो जाएगा। आईपीएल को लेकर अपडेट देते हुए सौरव गांगुली ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, ''वर्तमान स्थितियां पूरी दुनिया में किसी भी खेल के लिए मुनासिब नहीं हैं। आईपीएल इसलिए भी संभव नहीं है क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को ला पाना बहुत कठिन होगा।''
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन
उन्होंने कहा, ''हम स्थितियों पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है। और अब कहने को है भी क्या। सभी एयरपोर्ट बंद हैं, लोग अपने अपने घरों में कैद हैं, सारे ऑफिस में लॉकडाउन है, कोई कहीं नहीं जा सकता। ऐसा लग रहा है कि मध्य मई तक यही स्थिति रहेगी। यह सामान्य कॉमन सेंस है कि इस समय किसी भी तरह के खेल ईवेंट की कोई संभावना नहीं है।''
इसके साथ ही सौरव गांगुली ने यह भी संकेत दिए कि इस टूर्नामेंट की नई तारीखें तय होंगी, जिसकी जल्द ही घोषणा होगी। टीम के सभी मालिकों की बीसीसीआई अधिकारियों के साथ पिछले महीने कांफ्रेंस कॉल पर बैठक हुई थी। गांगुली ने कहा, ''मैं सोमवार (13 अप्रैल) तक बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात करके कुछ ठोस कह पाऊंगा। लेकिन व्यावहारिक रूप से देखूं तो जब पूरी दुनिया में जीवन ही रुक गया है तो खेलों का क्या भविष्य होगा।''
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 7529 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के चलते 242 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6634 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद ही खेल को अलविदा कह देना चाहिये था। अख्तर ने कहा कि अब लॉकडाउन के कारण वह फंस गये हैं। धोनी आईपीएल के जरिये वापसी कर सकते थे पर अब वह भी स्थगित हो गया है। ऐसे में उनके सामने सीमित विकल्प रह गये हैं। साथ ही कहा कि धोनी ने यह फैसला इतने लंबे समय तक क्यों टाले रखा यह समझ से परे है। अख्तर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी को शानदार विदाई दी जाएगी, भले ही अभी यह पता नहीं कि खेल कब शुरू हो पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘इस खिलाड़ी ने अपनी पूरी क्षमता से क्रिकेट की सेवा की है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। मैं नहीं जानता कि उन्होंने इसे इतना लंबा क्यों खींचा। उन्हें विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उनकी जगह होता तो मैंने संन्यास ले लिया होता। मैं छोटे प्रारुप में तीन-चार साल और खेल सकता था पर मैंने विश्वकप 2011 के बाद ही संन्यास ले लिया क्योंकि मैं खेल को अपना सौ फीसदी नहीं दे पा रहा था, ऐसे में इंतजार का कोई अर्थ नहीं था।’
लुसाने । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले करीब 6500 खिलाड़ियों का कोटा नये सिरे से बनाए गए क्वालीफाइंग नियमों के तहत 2021 में भी बरकरार रहेगा। आईओसी ने क्वालीफिकेशन का नया प्रारुप जारी किया है। कोरोना वायरस के कारण स्थगित ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे। ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 है। व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालीफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे। आईओसी ने महासंघों से यह भी कहा है कि उन खिलाड़ियों का हित भी सुरक्षित रहे जो क्वालीफाई करने के करीब थे और यह भी तय करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले रहे हैं जिसके लिये 2021 में सभी संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा सके।
मुंबई । एथलीट के.टी इरफान ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्थगित होने से लाभ ही हुआ है क्योंकि इससे उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है। इरफान ने पिछले साल एशियाई पैदल चाल चैम्पियनशिप में 20 किलोमीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इरफान ने कहा, ‘‘ यह अच्छा है कि टोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित हो गये हैं। हम इसके अनुसार अभ्यास कर सकते हैं और पदक जीतने के करीब पहुंच सकते है। पैदल चाल एक तकनीकी से जुड़ा मामला है, इसलिए मुझे इस पर अधिक ध्यान देने का समय मिलेगा। इससे हमें ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने में भी सहायता मिलेगी।’’ इरफान ने कहा, ‘‘ अगर मैं ज्यादा मेहनत करता हूं तो पदक मिलने की संभावना है। मैंने मानसिक रूप से खुद को तैयार किया है और पदक जीतने का लक्ष्य बनाया है।’’ लॉकडाउन के कारण इरफान अभी बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र के अपने छात्रावास में रह रहे हैं। साथ ही कहा कि इस परिसर के बाहर अभ्यास करने के लिए अच्छी जगह है क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के कारण हम परिसर से बाहर नहीं जा सकतें। ऐसे में हम अलग-अलग अभ्यास कर रहे हैं ताकि सामाजिक दूरी भी बनी रहे।
नई दिल्ली। आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप स्थगित हो गयी है। फ्रेंच निशानेबाजी महासंघ ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगित करने की घोषणा की है। यह चैंपियनशिप नौ से 19 जून तक वहां होनी थी। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक सहित कई बड़े खेल मुकाबलों को अभी स्थगित या रद्द कर दिया गया है। इसी वजह से रनिंग टारगेट विश्व चैंपियनशिप को भी स्थगित करना पड़ा है। इस बारे में फ्रेंच महासंघ ने कहा कि टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण लिया गया है। अब यह टूर्नमेंट अगले साल यानी 2021 में होगा। कोरोना महामारी के कारण निशानेबाजी के सारे निर्धारित टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक खेलों को भी साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिन्स ने कहा है कि वह दर्शकों के बिना भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए तैयार हैं। कमिन्स आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने कहा कि टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण कोरोना महामारी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी हालांकि अब भी पहली प्राथमिकता लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा होनी चाहिए।
आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से मुंबई में शुरू होना था पर कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा है। इस महामारी के कारण यह टी20 टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। कमिन्स से पूछा गया कि क्या वह बिना दर्शकों के ही मैचों का आयोजन करने का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर। मैं उस हर चीज का समर्थन करूंगा जिसमें इस बड़े टूर्नामेंट का सुरक्षित आयोजन हो सके।'
कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था इस कारण वह लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये थे। उन्हें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट होगा पर अगर जल्द ही इसका आयोजन होता है तो उन्हें हैरानी होगी। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक गेंद पर चाहे छक्का पड़े या विकेट मिले जो जबरदस्त शोर उठता है, वहां जो माहौल बनता है उसी को देखकर हमें भारत में खेलना अच्छा लगता है।'
कमिन्स ने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं होता तो इसकी कमी खलेगी पर अगर दर्शकों के बिना भी इसका आयोजन किया जाता है तो मुझे इसमें कोई शक नहीं कि यह टूर्नामेंट शानदार रहेगा।''
मिलान । इटली के ओलंपियन एथलीट दोनातो साबिया की कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है। इतालवी ओलंपिक समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी। साबिया 56 साल के थे। समिति ने अपने एक बयान में कहा कि साबिया को पिछले कुछ दिनों से सैन करलो अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था।
साबिया 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 800 मीटर में पांचवें और 1988 के सोल ओलंपिक में सातवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने इसी स्पर्धा में 1984 की यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ओलंपिक समिति के अनुसार साबिया कोरोना से मरने वाले विश्व के पहले ओलंपिक फाइनलिस्ट हैं।
टोक्यो। जापान में आपातकाल की घोषणा के साथ ही फुकुशिमा शहर में ओलंपिक खेलों की मशाल प्रदर्शनी बंद दी गई है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा टोक्यो सहित 6 अन्य जगहों पर आपातकाल की घोषणा के बाद इस मशाल की प्रदर्शनी रोकने का फैसला किया है।
ये आदेश लगभग एक महीने तक जारी रहेगा। ओलंपिक मशाल 20 मार्च को यूनान से जापान लाई गई थी हालांकि मशाल जलाने और इसे जापान तक लाने की प्रकिया में कम ही लोग शामिल हुए थे। वहीं 25 मार्च को मशाल रिले की शुरुआत होनी थी पर ओलंपिक खेलों को स्थगित करने के बाद से ही इस रिले को रद्द कर दिया गया। इसके बाद इस मशाल को 2 अप्रैल तक जे विलेज में प्रदर्शनी के लिए रखा गया था पर अब लोग इस मशाल को नहीं देख पायेंगे।
इससे पहले कोरोना महामारी को देखते हुए आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया था।
नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज रोबिन उथप्पा पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं पर उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उथप्पा अभी एक और विश्वकप खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही वह ‘फिनिशर’ के तौर पर टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं। उथप्पा एकदिवसीय विश्व कप 2007 की टीम में शामिल थे और पहले पहले टी20 विश्व कप की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे दौरे में खेला था। उथप्पा ने कहा, ‘‘अभी मैं प्रतिस्पर्धी बनना चाहता हूं। अब भी मेरे अंदर यह जज्बा है। मैं वास्तव में खेलना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं पूरी ईमानदारी से यह मानता हूं कि मैं अभी एक विश्व कप में खेल सकता हूं। इसलिए मैं इसके लिये अपने को तैयार रख रहा हूं।’’वह हालांकि जानते हैं कि इसके लिये उन्हें भाग्य की भी जरूरत पड़ेगी। उथप्पा ने कहा, ‘‘भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए। यह अहम भूमिका निभाता है। विशेषकर भारत में इसकी भूमिका स्पष्ट होती है। विदेशों में यह बहुत अधिक महत्व नहीं रखता पर उपमहाद्वीप विशेषकर भारत में जहां इतनी अधिक प्रतिभा है, यह महत्वपूर्ण बन जाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी अपने को बेकार नहीं मान सकते। विशेषकर तब जबकि आप मानते हैं कि आपके पास क्षमता है और और अवसर बन सकता है। जब ऐसा मौका है मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। ’’उथप्पा ने कहा, ‘‘मैं अब भी मानता हूं कि चीजें मेरे अनुकूल हो सकती हैं और मैं विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बन सकता हूं और उसमें अहम भूमिका भी निभा सकता हूं।’’
लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन नहीं होना एक प्रकार की असफलता ही रहेगा। इसलिए इसका आयोजन जरुर होना चाहिये। बटलर को उम्मीद है कि ग्लैमर से भरा यह टूर्नामेंट इस साल बाद में समय मिलने पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले बटलर ने कहा, ‘‘ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आईपीएल कब खेला जाएगा या स्थगित होगा। अभी कुछ भी तय नहीं है क्योंकि कोई नहीं जानता कि यह (कोविड-19 का प्रकोप) कब तक चलेगा। इसलिए अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा या नहीं।’’ बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल नहीं होने पर खिलाड़ियों के साथ ही इससे जुड़े सभी लोगों को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट को देखें तो यह काफी बड़ा आयोजन है। इसके अलावा आईपीएल में बहुत अधिक धनराशि लगी होती है। यह क्रिकेट की एक अहम प्रतियोगिता है और अगर टूर्नामेंट को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यह बड़ी नाकामी होगी। इसे स्थगित कर बाद में आयोजित करने पर विचार किया जाना चाहिए।’’आईपीएल को हालांकि अगर बाद में आयोजित किया जाता है तो द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।
कराची। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनूस ने साल 2018 में भारतीय टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली 2-1 की जीत को लेकर कहा कि ये सफलता बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में नहीं होने के कारण मिली थी। स्मिथ और वार्नर गेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण प्रतिबंधित थे। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो गयी थी। वहीं वकार से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया में 1995 के बाद एक भी टेस्ट नहीं जीता है, तब उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय टीम से कोई श्रेय लेने का प्रयास नहीं कर रहा हूं, उन्होंने अच्छा खेला और वे बहुत अच्छी टीम हैं पर जब उनकी टीम आस्ट्रेलिया में जीती थी तब आस्ट्रेलियाई टीम एक कठिन दौर से गुजर रही थी और उनके ड्रेसिंग रूम में भी अनेक प्रकार की समस्यायें थीं। उस टीम में स्मिथ और वार्नर की भी कमी महसूस की गयी।’’