स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

तुरिन । इटली के शीर्ष क्लब युवेंटस के स्टार फुटबॉलर अर्जेंटीना के पाउलो डायबाला कोरोना वायरस से पीड़ित पाये गए हैं। यह अर्जेंटीनीं फॉरवर्ड क्लब युवेंटस का तीसरा खिलाड़ी हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। माना जा रहा है कि इटली में क्लब की ओर से खेलने के दौरान ही पाउलो को यह संक्रमण हुआ है। इटली ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अबतक कोरोना के 53578 मामले सामने आये हैं जिसमें करीब 5000 लोगों की मौत हुई है। पाउलो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित हैं। सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और एक मॉडल हैं। पाउलो ने लिखा, 'मैं और ओरियाना कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि हम अच्छी स्थिति में हैं। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद।' क्लब के अनुसार पाउलो 11 मार्च से ही घर में ही अलग-थलग रह रहे हैं।
 

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण इस समय भारत में ही नहीं बल्कि सभी देशों में क्रिकेट पर बैन लगा है। द्विपक्षीय सीरीज से लेकर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी स्थगित किए जा चुके हैं। जहां एक ओर सभी खिलाड़ी इससे निराश हैं, वहीं एक ऐसा भारतीय गेंदबाज भी है, जिसके लिए यह समय वरदान की तरह साबित हुआ है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। चाहर पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण लंबे समय से एनसीए में थे, हालांकि 19 मार्च को एनसीए को बंद करने का फैसला किया गया, जिसके बाद अब वह अपने घर आगरा आ गए हैं। चाहर इन दिनों आगरा में अपनी ही अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
चाहर ने बताया कि एनसीए के दौरान होटल में रहना और खाना सुरक्षित नहीं है और इसी वजह से वह वापस लौट आए हैं। हालांकि वह इस समय में पूरी तरह फिट होने पर ध्यान दे रहे हैं जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले चाहर ने कहा, हमारी आगरा की अकेडमी बंद हो गई, लेकिन मैं वहां अकेले ही प्रैक्टिस करूंगा। उन्होंने कहा दो दिन पहले ही मैंने जिम की कुछ मशीनें भी घर मंगा ली हैं, ताकि मेरे अभ्यास में कोई कमी न आए। मेरे लिए आईपीएल का स्थगित हो जाना वरदान जैसा साबित हुआ है। मेरे पास इंजरी से पूरी तरह उभरने का काफी समय होगा। अगर आईपीएल समय पर शुरू होता है, तो शायद मैं शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होता। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं चाहर घर पर रहते हुए गिटार बजाना भी सीख रहे हैं, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

लाहौर । पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि अगर वह अपने तय समय के अंदर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाए तो पद छोड़ देंगे। वकार का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ तीन साल का करार है। वकार ने कहा,  वह एक साल के बाद गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। उन्होंने ने आगे कहा, ‘मैं एक साल के बाद खुद की समीक्षा करूंगा और अगर हम अपना काम अच्छी तरह नहीं करते हैं या मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पाया तो तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। मेरा काम टीम के साथ बेकार में समय बिताना नहीं है। हाल के कुछ दिनों से पाक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। एक समय जहां टीम के पास आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण होता था वह अब नहीं है। पाक बोर्ड ने ऐसे में नई प्रतिभाओं को निखारने की जिम्मेदारी यूनिस को सौंपी है। यूनिस ने कहा कि परिणाम सकारात्मक आने पर ही उनके कोच बने रहने का कोई मतलब रहेगा। 
 

मुम्बई । युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे ने कहा है कि वह अपनी क्षमताओं के आधार पर टीम में जगह बनाना चाहते हैं। शिवम को टीम में जगह हार्दिक पांड्या के बार होने के कारण दी गयी थी। ऐसे में उनसे हार्दिक के जैसे ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। शिवम ने कहा कि वह टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर मैच विजेता बनना चाहते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या को लेकर उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दो आलराउंडरों के रहने से टीम को को लाभ ही होगा। इससे टीम की जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि कप्तान के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अधिक विकल्प हो जाते हैं। टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना पर्दापण करने वाले शिवम अभी तक मिले अवसरों का पूरा लाभ नहीं उठा पाये हैं। उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में गेंदबाजी करते हुए 34 रन दे दिये थे। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अपना एकदिवसीय पदार्पण भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किया पर इसके बाद खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए चयनित टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये हालांकि बाद में यह सरीज कोरोना वायरस के कारण नहीं पायी। अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें तो हार्दिक की वापसी के बाद शिवम को शायद ही अवसर मिले।

नई दिल्ली । कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और स्टार खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ओलंपिक खेलों का आयोजन करने के पक्ष में नहीं हैं। इन दोनो का ही कहना है कि ओलंपिक खेलों के आयोजन का कोई मतलब नहीं है। कश्यप ने आईओसी के खिलाड़ियों को टोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को बेवजह बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह एक प्रकार का मजाक है।’ कश्यप बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने अपने को अलग-थलग बनाये रखा है।
गोपीचंद का मानना है कि कोरोना के कारण दुनिया अभी एक बड़े संकट का सामना कर रही है उसे देखते हुए टोक्यो ओलंपिक स्थगित कर देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मौजूदा हालात में सारी दुनिया अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए हालातों को ध्यान में रखते हुए ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

सिडनी ।  ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि कोरोना वायरस फैलने के कारण सरकार ने जो ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उससे उनके देश के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा है।  फिंच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी से हालात काफी बदल गये हैं। आईपीएल को भी कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। फिंच आईपीएल के इस सत्र में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसे देखकर कार्यक्रम बनाना कठिन हो गया है।
फिंच ने कहा, 'हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यातायात संबंधी नियमावली बदली गयी है। यह दो या तीन सप्ताह में बदल भी सकती है। कार्यक्रम तय करना काफी कठिन हो रहा है पर यह इसलिए जरूरी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके पास जो लोग रह रहे हैं वो सुरक्षित रहें और आप इस बीमारी को फैलने से जितना संभव हो रोक सकें।' यह समय सभी क्रिकेटरों के लिए मुश्किल है पर मुझे लगता है कि यह सही समय है जब हमें ब्रेक लेना चाहिए। मुझे पता है कि साल के इस मुकाम पर जब फाइनल्स होने हैं और कई ट्रॉफियां होनी है तब ऐसा होना काफी बुरा है, पर यह हम सभी से बड़ा है, क्रिकेट से भी बड़ा है।

नई दिल्ली । भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा है कि भारतीय मुक्केबाजों की तैयारियों पर कोनोना का अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। नीवा का मानना है कि यात्रा पर लगी पाबंदियां अगर नहीं हटती हैं तो भी मुक्केबाजों को नुकसान नहीं होगा क्योंकि वह घर पर अभ्यास कर लेंगे। उन्होंने कहा, यात्रा प्रतिबंध नहीं हटने पर हमारे पास भारत में ही बेहतरीन बुनियादी ढांचा है जिससे तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा।' भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक से पहले विदेश में तैयारी करते हैं। उन्हें मई में रूस में एक टूर्नामेंट खेलना था जो अब संभव नहीं दिखता। नीवा ने कहा कि पेरिस में विश्व क्वालीफायर नहीं हो रहे हैं। हमने 13 वर्गों में से नौ में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है जिसका फायदा मिलेगा। हम पर कोई दबाव नहीं है। भारतीय टीम जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर से पहले इटली में तैयारी कर रही थी। इटली में चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर रहा है। इसी के कारण नीवा ने 27 मार्च तक एहतियातन खुद को टीम से अलग कर लिया है।

नई दिल्ली । भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) ने कहा है कि इंडियन ग्रां प्री सीरीज की 20 मार्च को होने वाली पहली प्रतियोगिता तय समय से ही होगी हालांकि इसमें केवल राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में भाग लेने वाले एथलीट ही शामिल होंगे।  एएफआई ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए साई एनआईएस पटियाला में होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री प्रतियोगिता केवल उन्हीं एथलीटों के लिये होगी जो राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का हिस्सा हैं। एएफआई ने इससे पहले कहा था कि इंडियन ग्रां प्री सीरीज की पहली दो प्रतियोगिताएं दर्शकों के बिना ही आयोजित की जाएगी तथा बाहर से आने वाले सभी एथलीटों को चिकित्सकीय जांच के बाद एनआईएस परिसर में आने की अनुमति दी जाएगी।
कोरोना वायरस के कारण सभी राष्ट्रीय शिविर आगामी आदेश तक स्थगित कर दिये गए हैं हालांकि 'टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के शिविर जारी रहेंगे। वहीं भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अपने प्रशिक्षुओं के घर लौटने का इंतजाम करने में लगा है। खेलमंत्री किरण रिजिजू कहा कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों पर प्रशिक्षण भी निलंबित रहेगा।

टोक्यो । कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल आयोजनों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इस कारण ओलंपिक स्थगित होने और रद्द होने तक की अटकलें हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ओलिंपिक के आयोजन को लेकर यह कड़ा फैसला लेने का सही समय नहीं है।
टोक्यो ओलिंपिक वर्ष की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक स्थगित नहीं किया गया है। आईओसी ने अपने बयान में कहा, ‘आईओसी अब भी ओलिंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिये पूरी तरह से वचनबद्ध है। अभी इन खेलों के आयोजन में चार महीने से अधिक का समय है इसलिए अभी कड़े फैसले लेने का समय नहीं है। इस समय कोई भी अटकलबाजी सही नहीं होगी।’ टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने हैं। कोरोनावायरस के कारण अब तक कई बड़े टूर्नामेंट और लीग रद्द की गयी हैं। मौजूदा समय में किसी भी खेल की कोई बड़ी लीग या टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो रहा है। जापानी अधिकारी बार बार दोहरा रहे हैं कि जुलाई अगस्त में होने वाले ओलिंपिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे पर ऐसी अटकलें हैं कि ओलिंपिक या तो रद्द होंगे या स्थगित। इस बीच जापान के पीएम शिंजो आबे ने टोक्यो ओलिंपिक स्थगित करने के संकेत दिए हैं।

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के आलोचकों को आड़े हाथों लिया है। मदन लाल ने कहा कि आक्रामक रुख के लिए विराट की क्यों आलोचना की जा रही है यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि लोग विराट को क्यों नीचा दिखाना चाहते हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन जब पहली पारी में आउट होकर लौटे तो विराट कोहली ने बहुत उग्र अंदाज में जश्न मनाया। विराट मीडिया पर भी भड़क गये थे।  
क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य मदनलाल ने कहा, 'पहले तो सभी आक्रामक कप्तान चाहते थे। अब हमारे पास कोहली हैं तो लोग चाहते हैं कि वह अपनी आक्रामकता पर रोक लगाएं। विराट का मैदान पर किया गया व्यवहार मुझे पसंद है। पहले लोग कहते थे कि भारतीय मैदान पर आक्रामक नहीं होते अब विराट आक्रामक हैं तो लोग कहते हैं कि वह इतने आक्रामक क्यों हैं? मुझे विराट पसंद हैं और हमें वैसा ही कप्तान चाहिए।' गौरतलब है कि विराट का न्यूजीलैंड दौरा उतना बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान 4 पारियों में केवल 38 रन बनाए थे। यही नहीं, पिछले सात ओवर के मैचों में वह सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ पार कर सके हैं। इस बारे में इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय कप्तान बेहतर तरीके से वापसी करेंगे।
 

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक