स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट मैचों में रिद्धिमान साहा से पहले विकेटकीपर के रुप में टीम प्रबंधन ने रिषभ पंत को मौका दिया। टीम प्रबंधन के फैसले पर कप्तान विराट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ा था।इसके बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने कहा कि अगर टीम रिषभ पंत को खिलाना चाहती हैं,तब मुझे कोई आपत्ति नहीं है। साहा ने कहा कि आमतौर पर हर खिलाड़ी को मैच से पहले टीम का पता चल जाता है, टीम का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा। मुझे वहाँ जाने के बाद पता चला। यह कठिन नहीं है क्योंकि आप अभी भी टीम का हिस्सा हैं। आपको परिस्थितियों के आधार पर टीम प्रबंधन के फैसले से सहमत होना होगा। लेकिन हां अंदर आपको लगता है कि आप टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को खेलेंगे। मुझे व्यक्तिगत रूप से अभी तक कुछ भी सूचित नहीं किया गया है। लेकिन मैं टीम को अपने से पहले टीम को आगे रखता हूं। अगर टीम तय करती है कि ऋषभ खेलेगा तो मैं इसके साथ ठीक रहूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि टीम जीत जाए।

नई दिल्ली । कोरोना वायरस को कोहराम से खेल भी अछूते नहीं रहे हैं।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) को टालने के अपनी राय रखी है। गांगुली ने कहा है कि फिलहाल यह टूर्नामेंट स्थगित है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, 'फिलहाल यह लीग स्थगित है। हर किसी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।' शुक्रवार को बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह के लिए टालने का ऐलान किया। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड- 19 से सावधानी बरतते हुए हमने इसे टालने का फैसला किया है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा। लेकिन बीमारी के फैलाव को देखते हुए बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट को करीब दो सप्ताह के लिए टाल देना ही बेहतर समझा। बोर्ड ने फ्रैंचाइजियों को यह जानकारी दे दी है और साथ ही कहा है कि वह टीम मालिकों से शनिवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके बाद अब इस टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। 12 मार्च को सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। धर्मशाला में यह मुकाबला नहीं हो पाया था। इसके बाद 15 और 18 मार्च को होने वाले मैच जो क्रमश: लखनऊ और कोलकाता में होने थे, को भी रद्द कर दिया गया है। अब सीरीज बाद में खेली जाएगी।

बर्मिंगम । विश्व चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जापान की नोजोमी ओकुहारा से तीन सेट तक चले महिला एकल क्वॉर्टरफाइनल में पराजित हो गई  और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरूआत की लेकिन इसे गंवा बैठीं और 68 मिनट में हार गईं। अंतिम आठ के मुकाबले में ओकुहारा ने सिंधु को 12-21 21-15 21-13 से मात दी। सिंधु की हार से भारत का इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया। इस मैच से पहले सिंधु का ओकुहारा पर रेकॉर्ड 9-7 था। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में इस जापानी खिलाड़ी केा मात दी थी। सिंधु ने पहले गेम में 3-0 से बढ़त बनानी शुरू की और इसे 7-2 तक ले गईं। ओकुहारा ने अंतर कम करने की कोशिश में स्कोर 5-8 कर दिया लेकिन ब्रेक तक सिंधु ने पांच अंक की बढ़त बनाए रखी और ओकुहारा की गलती से जल्द ही 21-12 से इसे जीत लिया। ओकुहारा ने इसके बाद सिंधु को बैकफुट पर रखने की कोशिश की और 5-2 से बढ़त बना ली और फिर उन्होंने तेज रैलियों से भारतीय को गलतियां करने पर मजबूर करते हुए इसे 7-3 कर दिया। हालांकि सिंधु ने ओकुहारा की अनफोर्स्ड गलतियों का फायदा उठाया और अंतर कम किया जो 8-10 हो गया। ब्रेक तक जापानी खिलाड़ी ने तीन अंक की बढ़त बनाए रखी। सिंधु इसके बाद रैलियों में लय नहीं बना सकीं और ओकुहारा ने 16-9 की बढ़त बना कर इसे 21-15 से अपने नाम कर 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। निर्णायक गेम में ओकुहारा का दबदबा जारी रहा जिसमें उन्होंने 5-2 से शुरूआत की। जापान की खिलाड़ी ने सिंधु को आक्रामक होने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-5 से बढ़त बना ली। भारतीय के लिए गलतियों का दौर जारी रहा और ओकुहारा 19-11 से आगे हो लीं। अंत में जापान की खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट जुटाकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इन्दौर। शहर व प्रदेश की स्टार खिलाड़ी अमी कमानी ने अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए गत दिनों अहमदबाद में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यह अमी का सिक्स रेड में लगातार चौथा खिताब है।
म.प्र. एसोसिएशन के चेयरमेन भोलू मेहता व भारतीय संघ के उपाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया की नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में अभ्यास करने वाली अमी ने खिताबी मुकाबले में कर्नाटक की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विद्या पिल्लै को 4-2 से पराजित कर दिया। शुरुआत में खिताबी मुकाबला काफी रोचक हुआ, लेकिन कुछ फ्रेमों के बाद अमी पूरी तरह से हावी हो गई और दमदार प्रदर्शन के बल पर उन्होंने बाजी अपने नाम कर ली। सेमीफायनल में अमी को महाराष्ट्र की अरांक्ता सांचेस के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पडा, लेकिन अमी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए मुकाबला 4-3 से अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फायनल में प्रदेश की इस होनहार खिलाड़ी ने कर्नाटक की उमा देवी को 3-2 से पराजित किया था। इसके पूर्व भी अमी कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी सफलता अर्जित कर म.प्र. एसोसिएशन का नाम गौरवान्वित कर चुकी है।

ढ़ाका। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपना पाकिस्तान दौर रद्द कर सकता है। बीसीबी ने कहा है कि वह खिताड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अप्रैल में होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के बारे में विचार कर रहा है। बीसीबी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है पर जिस तरह पाक में कोरोनो वायरस संक्रमण बढ़ रहा है उससे खिलाड़ियों को खतरा पैदा हो सकता है। बांग्लादेश ने हाल ही में दो बार पाक का दौरा किया है क्योंकि जब दोनो बोर्डों ने दौरे को तीन अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने का फैसला किया। बीसीबी अगर पाक दौरा नहीं करती तो यह पाक बोर्ड के लिए करारा झटका होगा। पाक में सुरक्षा हालातों के ठीक नहीं होने के कारण एक दशक से अधिक समय बाद कोई टीम पाक दौरा कर रही है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और अब बांग्लादेश ही पाक दौरे पर जाती है। बांग्लादेश का पहला पाकिस्तान दौरा जनवरी में हुआ था और इस दौरान तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। इसके बाद फरवरी में बांग्लादेश टीम एक टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर पाक गई। ये मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 का हिस्सा था और दूसरा टेस्ट 5 से 9 अप्रैल तक होना था। वहीं इस मैच से पहले एक वनडे मैच भी खेला जाना था, लेकिन इसके रद्द होने की संभावना है।

राजकोट ।  सौराष्ट्र के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की परेशानीयां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में अहम पारी खेलने वाले पुजारा अब पीठ के दर्द से परेशान हैं और ऐसे में वह शायद ही बल्लेबाजी के लिए उतरें। पुजारा पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, ‘‘ अभ्यास के दौरान पुजारा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिये अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में वह आवश्यकता पड़ने पर ही बल्लेबाजी करेंगे।’’ पुजारा ने युवा खिलाड़ी अर्पित बासवदा के साथ शानदार साझेदारी कर सौराष्ट्र को 425 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। अब अगर वह नहीं खेल पाते तो यह सौराष्ट्र के लिए करारा झटका होगा।
 

ढाका । सलामी बल्लेबाज लिटन दास के शानदार अर्धशतक से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। लिटन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। उनका यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने एकदिवसीय सीरीज में भी दो शतक लगाये थे। वहीं सौम्य सरकार 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 119 रन बनाये थे। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने लिटन की पारी की सहायता से 15.5 ओवर में ही एक विकेट पर 120 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। लिटन ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद नईम 33 के साथ पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी बनायी। इससे पहले जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 48 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए थे।

नई दिल्ली । जिस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या ने छक्के-चौकों की बारिश कर टीम इंडिया में वापसी की, उसी टूर्नामेंट में एक और बल्लेबाज ने कोहराम मचाया। इस बल्लेबाज ने पंड्या से ज्यादा रन बनाए,बल्लेबाज ने 6 पारियों में 37 छक्के लगाए। बावजूद इसके इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। जिसमें हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की वापसी हुई। लेकिन इस स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव का नाम नदारद था। मुंबई के सूर्यकुमार ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर सभी टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप में भी सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
सूर्यकुमार ने डीवाई पाटिल टी20 कप में खेली 6 पारियों में 3 शतक लगाए, उन्होंने 80 से ज्यादा के औसत से 441 रन बना दिये। एक मुकाबले में तो सूर्यकुमार ने महज 63 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 14 छक्के जमाए लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स की नजर सूर्यकुमार यादव पर नहीं पड़ी। बता दें हरभजन ने कई बार सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिलने पर निराशा जताई है। हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए में ना चुनने पर हैरानी जताई थी और ट्वीट कर लिखा था, आखिर उसने गलत क्या किया है?हाल ही में खुद सूर्यकुमार ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मैसेज कर कहा था कि वहां इसतरह रन बनाते रहें जल्द उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि अबतक ऐसा हुआ नहीं, जाने कब सूर्यकुमार का नंबर आएगा?

नई दिल्ली । भारत की पुरुष क्रिकेट टीम हो या फिर महिला क्रिकेट टीम, दोनों ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। हर बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाई है लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि वहां चैंपियन नहीं बन पा रही है। रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 85 रनों से हार गई।इस हार के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गांगुली को एक सलाह दी हैं, अगर बीसीसीआई अध्यक्ष उसपर काम करते हैं तो शायद महिला क्रिकेट टीम जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जल्द से जल्द महिला आईपीएल पर काम करना चाहिए। गावस्कर ने कहा, बीसीसीआई की बात करें तो काफी काम कर रही है और इसी वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतनी तरक्की है। महिला टीम एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया चली गई थी जहां उसने ट्राई सीरीज खेली। उस सीरीज की वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के हालात समझे और इस वजह से वो फाइनल में भी पहुंची, इसका श्रेय बीसीसीआई को देना चाहिए।
गावस्कर ने कहा, मैं सौरव गांगुली और बीसीसीआई को कहना चाहता हूं कि अगले साल वो महिलाओं का आईपीएल कराएं जिससे महिला क्रिकेट टीम को ज्यादा टैलेंट मिलेगा। वैसे महिला टीम में पहले से ही अच्छी खिलाड़ी हैं लेकिन आगे और मौके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड अपनी महिला टीम के लिए काफी समय से काम कर रहा है। वहां पर महिला बिग बैश लीग आयोजित करता है। यहां तक कि हमारी खिलाड़ी हरमनप्रीत और मंधाना भी वहां खेलती हैं। गावस्कर ने कहा, आईपीएल ने भारत के अंदरूनी इलाकों में अपनी जगह बना ली है। हमारे पास भारत के कई छोटे इलाकों से अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं। इस वजह से सेलेक्शन के विकल्प ज्यादा हुए हैं। ऐसा ही वीमेंस बिग बैश लीग में भी हुआ।

मेलबर्न । सीनियर खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने कहा कि महिल क्रिकेट टीम को अकेला छोड़ देना चाहिए।  मंधाना ने मैच के बाद कहा,‘‘यह समय आत्ममंथन का है। हार आपको जीत की तुलना में काफी चीजें सिखाती है। टीम को अकेला छोड़ दीजिये और सोचिये कि हम अगले कुछ वर्षों में कैसे बेहतर कर सकते हैं।’’ यहां बता दें कि गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने टीम को सभी विभागों में पस्त कर पांचवां टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 85 रन की हार को लेकर मंधाना का मानना है कि छोटे प्रारूप में टीम काफी बदल गयी है और उन्होंने इसका श्रेय मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन को दिया। उन्होंने कहा,‘‘टी20 में हम इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे, वनडे निश्चित रूप से थोड़ा बेहतर होता था। अब हम हर प्रारूप में बराबर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।कोच ने हमें इस चीज में काफी मदद की है और हमने इसमें काफी सुधार किया है।’’मंधाना ने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियों के आने से काफी बदलाव हुआ और टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन चीज ‘टीम प्रदर्शन’ रहा। रमन सर ने सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नहीं सुधारा बल्कि पूरी टीम का विकास किया। आज यह कारगर नहीं रहा लेकिन हम बतौर टीम काफी अच्छे हुए हैं।’’मंधाना ने कहा,‘‘जब हम पदक हासिल कर रहे थे, तब शेफाली और मैं एक साथ खड़े थे। वह रो रही थी। मैंने उसे कहा कि उसे अपने प्रदर्शन पर गर्व करना चाहिए। जब मैं 16 साल की उम्र में अपना पहला विश्व कप खेली थी तो मैं उसकी तुलना में गेंद 20 प्रतिशत भी हिट नहीं कर पाती थी।’’उन्होंने कहा,‘‘वह खुद के आउट होने के तरीके से काफी निराश थी। वह अभी से ही सोच रही है कि वह कैसे बेहतर हो सकती है। उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, मैं उसे यही कह सकती हूं।’’उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रो रही शेफाली वर्मा से कहा कि उन्हें उसके प्रदर्शन पर गर्व है, भले ही फाइनल काफी खराब रहा हो। शेफाली दो रन पर आउट होने और एलिसा हीली का कैच छोड़ने से काफी निराश थीं।  

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक