ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली । सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं। रोहित न्यूजीलैंड दौरे में चोटिल होने के कारण एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गये थे। अब रोहित का प्रयास आईपीएल से पहले वापसी करना है। रोहित की चोट को लेकर टीम इंडिया सहित मुंबई इंडियंस भी चिंता में थी, क्योंकि अगले महीने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके अलावा मार्च से आईपीएल(आईपीएल) का 13वां सीजन भी शुरू होने वाला है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी रोहित के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि रोहित तेजी से उबर रहे हैं। वीडियो में रोहित डेडलिफ्ट वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वर्कआउट वीडियो में रोहित फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि शुक्रवार से भारत के खिलापफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में उनकी नजरें विराट कोहली का विकेट लेने पर टिकी रहेंगी। बोल्ट फिट नहीं होने के कारण अब तक टीम से बाहर थे। इस तेज गेंदबाज का कहना है कि वह विराट को आउट कर शानदार वापसी करना चाहते हैं। पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद बोल्ट ने कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरा प्रयास कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट कर अपने को साबित करने का रहता है। मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं हालांकि सबको पता है कि वह महान खिलाड़ी है।' इस तेज गेंदबाज ने माना कि भारतीय टीम से उसे कठिन चुनौती मिलेगी। बोल्ट ने कहा, ‘भारतीय टीम मजबूत हैं और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड की ओर से 65 टेस्ट में 256 विकेट लेने वाले 30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयारी कर रहा हूं। आमतौर पर यहां कि पिच अच्छी होती है और मैच आखिर पांच दिन तक चलता है। मुझे यहां खेलना पसंद है। मैं मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं।' बोल्ट ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत से हारना निराशाजनक था पर इसके बाद हमारी टीम ने एकदिवसीय में वापसी की और 3-0 से जीत दर्ज की। इससे टीम का मनोबल बढ़ा है और अब वह जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। साथ ही कहा कि टेस्ट और सीमित ओवरों का प्रारुप अलग रहता है, ऐसे में यह मुकाबला आसान नहीं होगा।
मुम्बई । बीसीसीआई ने 5 अप्रैल को राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले का स्थल जयपुर/गुवाहाटी वहीं 9 अप्रैल को राजस्थान बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के सामने भी ऐसा ही लिखा गया है। इसका कारण यह है कि गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित करने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि तीन याचिकाकर्ताओं ने इस मामले को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ में जनहित याचिका दायर की है। इस पर गुरुवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है।
याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि जयपुर के बाहर मैचों को शिफ्ट करना 'राज्य के लिए अपमानजनक' होगा। इससे पहले भी राजस्थान ने अपने मैच जयपुर में खेले थे। इस बीच, बीसीसीआई ने रॉयल्स का समर्थन किया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है और टीम ने दूसरे घरेलू स्थल का अनुरोध किया था।
लाहौर । पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि अभी उनका ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और फिर आगे आने वाले मैचों पर है। साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के दौरान वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार करेंगे। पूर्व कप्तान मलिक ने कहा कि अपनी फिटनेस देखने के बाद ही वह कोई अंतिम निर्णय लेगें। मलिक पिछले कुछ समय से खराब फार्म से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में वह नाकाम रहे थे और तीन मैचों में दो बार तो खाता भी नहीं खोल पाये थे। इसी कारण विश्व कप के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने टी20 पर ध्यान देने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 38 साल के मलिक ने पाक की ओर से 35 टेस्ट, 287 एकदिवसीय और 113 टी-20 मैच खेले हैं।
हैम्लिटन । भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसके नाम सात टेस्ट में 360 अंक हैं। इस प्रकार भारतीय टीम पहली बार हो रहे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और खिताबी दौड़ में सबसे आगे है। वहीं टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज रुप में पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की जीत किसी भी मायने में एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने से ज्यादा रहेगी। पुजारा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब आप टेस्ट चैम्पियन बनेंगे, तो मैं कहूंगा कि यह एकदिवसीय या टी20 विश्व कप जीतने से बड़ा खिताब होगा। इसकी वजह है इसका खास प्रारूप।' पुजारा ने कहा, अगर आप गुजरे जमाने के किसी महान क्रिकेट खिलाड़ी या मौजूदा क्रिकेटरों से भी पूछें, तो वे कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। जब आप टेस्ट क्रिकेट के विश्व चैंपियन बनते हैं तो इससे बड़ा कुछ नहीं होता है।' भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज पर 2-0 से जीत से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को 3-0 और 2-0 से हराया। पुजारा ने कहा, ‘ज्यादातर टीमों ने अपने घरेलू मैदानों में अच्छा प्रदर्शन किया है पर जब वे विदेशी धरती पर खेलती हैं तो उनके लिए यह आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने लगी है। हमने अब विदेशों में श्रृंखला जीतना शुरू कर दिया है।' टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए विदेशों में जीतना सबसे जरुरी है।
नई दिल्ली । टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इशांत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट में सफल रहे और वह 21 फरवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। बीसीसीआई से मिले संकेतों के अनुसार इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे।’’ इसके लिए इशांत शीघ्र वेलिंगटन रवाना होंगे। इससे पहले इशांत रणजी ट्राफी के मैच में चोटिल हो गये थे। न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के लिए चार फरवरी को चयनित टीम में इशांत को शामिल करते समय ही कहा गया था कि फिट होने पर ही उन्हें टीम में जगह दी जाएगी।
आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में आपत्तिजनक व्यवहार के लिए आईसीसी ने बांग्लादेश के मोहम्मद तौहीद रिदय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। इस मामले में भारत के दो खिलाड़ियों आकाश सिंह और रवि बिश्नोई पर भी आचारसंहिता उल्लंघन के आरोप लगे थे। इस मामले में आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘पांच खिलाड़ियों को सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के लेवल तीन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।उन पर धारा 2.21 के और बिश्नोई पर 2.5 के भी उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।’
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘सभी पांच खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली है।’ बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी पहली बार जीत के बाद अतिउत्साह का शिकार हो गये थे, हालांकि उनके कप्तान अकबर अली ने इसके लिए माफी मांगी है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की बातें नहीं होनी चाहिये थीं। बांग्लादेश के खिलाड़ियों का व्यवहार आक्रामक था।
आईसीसी ने कहा, ‘भारत के आकाश ने सजा स्वीकार कर ली है और उस पर आठ निलंबन अंक लगाए गए जो छह नकारात्मक अंकों के बराबर है। यह दो साल तक उसके रिकॉर्ड में बने रहेंगे।’ वहीं बिश्नोई पर पांच निलंबन अंक करीब पांच नकारात्मक अंक लगाए गए हैं।
आईसीसी ने कहा, ‘बिश्नोई ने धारा 2.5 के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप भी स्वीकार कर लिया है, उनपर 23वें ओवर में बांग्लादेश के अभिषेक दास के आउट होने के बाद आक्रामक तेवर दिखाने का आरोप है। इसके लिए उन्हें दो नकारात्मक अंक भरने पड़ेंगे इस प्रकार कुल सात नकारात्मक अंक उनके रिकॉर्ड में दो साल तक रहेंगे।’
वहीं बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह नकारात्मक अंक लगाए गए हैं। वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह नकारात्मक अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच नकारात्मक अंक) लगाए गए हैं।
कार्रवाई करे बीसीसीआई : कपिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल के बाद भारत-बांग्लादेश टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच हुए विवादास्पद वाकये पर नाराजगी व्यक्त की है। कपिल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और एक नया उदाहरण पेश करे। क्रिकेट का मतलब विपक्षी टीम को उपशब्द कहना नहीं है। इसलिए मेरा मनाना है कि कि बीसीसीआई को इन युवा खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिये, जिससे सभी को एक सबक मिले।'
कपिल ने कहा, 'मैं आक्रामकता का स्वागत करता हूं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन इसमें नियंत्रण होना चाहिए। प्रतिस्पर्धी होने का मतलब सीमा से बाहर होना नहीं है। मैच के बाद इस प्रकार का व्यवहार कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता।' आचारसंहित उल्लंघन के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को निलंबित किया है। बांग्लादेश के तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन के नाम शामिल हैं, जबकि भारत की तरफ से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को सजा मिली है। वहीं अजहर ने भी कपिल की बात पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'मैं अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं पर मैं साथ ही जानना चाहता हूं कि इन युवाओं को सिखाने में सहयोगी स्टाफ की क्या भूमिका रही है उसे भी देखा जाना चाहिये। इससे पहले कि समय निकल जाये हमें इन्हें अनुशासन सिखाना होगा।'
इंदौर । वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। लेकिन अपने संन्यास के बारे में उन्हें खुद फैसला करना है। शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। लेकिन अपने संन्यास का समय उन्हें खुद ही तय करना है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के बारे में बीसीसीआई की तय नीति है कि यह फैसला उसे ही करना है कि वह क्रिकेट से कब संन्यास लेगा। गौरतलब है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं। लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं। धोनी के मार्च के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद है जहां वह चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़खानी मामले के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रहे हैं। वॉर्नर और स्मिथ ने कहा कि वह मानसिक तौर पर दर्शकों की हूटिंग का सामना करने को तैयार हैं हालांकि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनके प्रति थोड़ा सम्मान दिखाएंगे और नरम व्यवहार करेंगे। दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले गये केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में वॉर्नर और स्मिटा पर प्रतिबंध लगाया गया था। उसके बाद इन दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगया गया था। प्रतिबंध से वापसी के बाद से ही दोनो ने शानदार खेल दिखाया है। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' भी चुना गया जबकि स्मिथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्व कप और एशेज श्रृंखला इन दोनो में ही दोनों को दर्शकों की खासी हूटिंग झेलनी पड़ी थी। अब दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। वॉर्नर ने कहा कि मुझे उतना फर्क नहीं पड़ता। मैं मैदान पर उतरकर रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हमने दर्शकों का सम्मान किया और हूटिंग के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया। उम्मीद है कि इस बार दर्शक हमारे लिए भी थोड़ा सम्मान दिखाएंगे। आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका में टी-20 और एकदिवसीय दोनो खेलेगी। वॉर्नर और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों में शामिल हैं।
नई दिल्ली । बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। वहीं रैना भी इसी टीम से खेलते हैं। रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान था जिसने भारतीय टीम को बदलकर रख दिया। अब यही कप्तान सीएसके ड्रेसिंग रूम में भी है।' रैना पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं पर खराब फार्म के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली है। धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं और उनकी संन्यास की अटकलें लगायीं जा रही हैं पर इस पूर्व कप्तान ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। यह भी माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश करेंगे। दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान धोनी 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में सीएसके की कप्तानी संभालेंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन स्टैंड को खोलने की मंजूरी मिलने के बाद रैना ने प्रशंसकों से अपील की कि वे सीएसके के प्रत्येक मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। भारत के लिए पिछली बार 2018 में खेलने वाले रैना सीएसके के साथ जुड़ने वाले नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल सत्र में हमारे पास नये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों से भरी टीम है जो बेहतर प्रदर्शन करेगी।
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन को लगता है कि उनकी टीम 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है। भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी। रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी। भारतीय महिला टीम ने कभी भी आईसीसी ट्रोफी हासिल नहीं की है। रमन ने कहा, 'निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी। उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है।
नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला होनी चाहिये। युवराज ने द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को अहम बताते हुए कहा कि इससे क्रिकेट को ही लाभ होगा। युवराज से पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी कहा था कि दोनो देशों के बीच अगर खेल होता है तो यह सभी के लिए अच्छा होगा। अब युवराज ने कहा, ‘मुझे पाक के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के बारे में याद है। इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता पर ये बातें हमारे हाथ में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं। हम स्वयं यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है। मैं केवल यह कह सकता हूं कि भारत और पाक एक दूसरे से जितना अधिक खेलेंगे उससे क्रिकेट को भी लाभ होगा।’ युवराज और अफरीदी खेल को अलविदा कहने के बाद से ही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं। अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर दोनो देशों के बीच श्रृंखला हुई तो यह एशेज से बड़ी होगी पर हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को लेते आते हैं।’ दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन आपसी तनाव के कारण दोनो के बीच 2008 के बाद से कोई द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं हुई है।
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार दुनिया भर में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है। आईसीसी के अनुसार इसका पता इससे चलता है कि मैचों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 2019 के असोसिएट सदस्यों से जुड़े आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में क्रिकेट मैचों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। आईसीसी ने कहा कि सदस्य देशों के बीच 2018 में खेले गए सभी टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के आईसीसी बोर्ड के फैसले और इस प्रारूप में वैश्विक रैंकिंग शुरू करने से खेल पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। आईसीसी के बयान के अनुसार 2018 की तुलना में 2019 में असोसिएस्ट सदस्यों के बीच महिला द्विपक्षीय टी20 मैचों में 110 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं पुरुष टी20 मैचों में 34 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसमें 92 में से 71 असोसिएट सदस्यों ने सबसे छोटे प्रारूप में मुकाबले खेले। 49 पुरुष टीमों ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जबकि 29 महिला टीमों ने इस प्रारूप में पदार्पण किया। आईसीसी के 50 लाख डालर से अधिक के निवेश से 2019 में 23 वैश्विक, क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन किया गया जिसमें 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया और इससे खेल की प्रगति में मदद मिली। इन टूर्नामेंटों के कारण तीन असोसिएट सदस्य 2020 में अपना पहला आईसीसी विश्व कप खेलेंगे जबकि हाल में संपन्न अंडर-19 विश्व कप में जापान और नाईजीरिया ने हिस्सा लिया। थाइलैंड इस महीने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगा। इसके अलावा 2020 में विभिन्न विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली 11 एसोसिएट सदस्यों की टीमें 10 अलग-अलग देशों से है जिससे पता चला है कि खेल में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 37 गेंद में 66 रन भी भारत को जीत नहीं दिला सके और ऑस्ट्रेलिया ने उसे 11 रन से हराकर महिला टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम कर ली।भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया।
मेलबर्न। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 37 गेंद में 66 रन भी भारत को जीत नहीं दिला सके और ऑस्ट्रेलिया ने उसे 11 रन से हराकर महिला टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम कर ली। जीत के लिये 156 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 144 रन पर आउट हो गई । एक समय भारत का स्कोर 15वें ओवर में तीन विकेट पर 115 रन था।
बायें हाथ की स्पिनर जोनासन ने चार ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट लिये। वह महिला टी20 क्रिकेट में एक पारी के पांच विकेट लेने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग ने कहा कि यह बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन था। मंधाना का विकेट निर्णायक मोड़ रहा जो शानदार फार्म में थी।’’पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में भारत के लिये मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 12 चौके जड़े।
वह 15वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठी। डीप मिडविकेट में निकोला कारे ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद से मैच भारत की पकड़ से निकलता चला गया । कप्तान हरमनप्रीत कौर के 16वें ओवर में आउट होने के बाद भारत की रही सही उम्मीदें भी चली गई। हरमनप्रीत ने कहा कि आखिरी तीन ओवर में हम दबाव नहीं झेल सके और विकेट गंवा दिये।’’
इससे पहले भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले जिससे आस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया। प्लेयर आफ द सीरिज रही सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 54 गेंद में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाये । आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर के आखिर में पांच विकेट पर 136 रन बना लिये थे। आखिरी छह गेंद में मूनी और रशेल हैंस ने 19 रन बनाकर उसे 150 रन के पार पहुंचाया ।
इससे पहले दीप्ति शर्मा ने पहले ही ओवर में एलिसा हीली (चार) को आउट करके आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया था । मूनी और एशले गार्डनर (26) ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़े। इसके बाद लानिंग ने तीसरे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की। भारत के लिये पहला मैच खेल रही रिचा घोष ने 23 गेंद में 17 रन बनाये ।