स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

नई दिल्ली । इस बार टोक्यो ओलंपिक में पहली बार दो ध्वजवाहक होंगे।  अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने उद्घाटन समारोह में महिला एवं पुरुष दो ध्वजवाहकों के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। आईओसी ने कहा है कि ये ओलम्पिक खेल इतिहास में पहले ऐसे खेल होंगे, जिनमें लिंग-समानता को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाएगी। इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में तकरीबन आधी 48.8 फीसदी खिलाड़ी महिला होंगी। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने तय लिया है कि इस साल ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली 206 टीमों और शरणार्थी ओलम्पिक टीम में से हर टीम में एक महिला और एक पुरुष ध्वाजवाहक होंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा उद्घाटन समारोह में संयुक्त रूप से महिला एवं पुरुष ध्वाजवाहक को नामांकित किए जाने वाले नियमों में भी बदलाव किये गये हैं। बाख ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति इस विकल्प का पूरा उपयोग करें।

चेन्नई । भारत के पहले एफ1 रेसर नारायण कार्तिकेयन ने कहा है कि आने वाले समय में वह एक बार फिर यूरोपियन ले मैंस सीरीज में भाग लेंगे। उन्होंने इससे पहले 2009 में भी इसमें भाग लिया था पर रेस के दिन वह चोटिल हो गए थे और इस कारण उन्हें हटना पड़ा । यूरोपियन रेस 13 और 14 जून को फ्रांस के सर्किट डी ला साथ्रे में आयोजित होनी है। नारायण ने कहा, "हां, यह मेरी सूची में शामिल है हालांकि मुझे इस पर संदेह है कि यह 2020 में होगा कि नहीं।" 43 साल के कार्तिकेयन ने पिछले साल जापान में सुपर जीटी में अपनी रेस पूरी की थी। उन्होंने सीजन की पिछली रेस होंडा एनएक्स-जीटी के रूप में जीती थी, जोकि 2013 में ऑटो जीपी के बाद से उनकी पहली जीत है। कार्तिकेयन ने अपने पिछले साल के अनुभव को याद करते हुए कहा, "सिंगल सीटर में 20 साल बिताने के बाद स्पोर्ट्स कार में स्विच करना काफी रोमांचक था। कोई भी नई चुनौती हमेशा अच्छी होती है। सुपर जीटी में जीतना मेरे सीजन का सबसे खास समय रहा।"

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का खतरा अब विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) पर भी पड़ा है। फीफा अब आगामी 2022 विश्व कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलिफायर मुकाबलों को स्थगित करने जा रहा है। इसमें कतर के खिलाफ होने वाला भारत का घरेलू मुकाबला भी शामिल है। फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के बीच हुई बैठक में इसको लेकर बातचीन भी हुई है। कोरोना के कारण आगामी टोक्यों ओलंपिक खेलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। जापान ने कहा है कि हालात ठीक नहीं हुए तो वह इन खेलों को  स्थगित भी कर सकता है। कोरोना के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं पहले ही प्रभावित हुई हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में होने वाली आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग्स टूर्नांमेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। सत्र का शुरुआती पहले चरण का मुकालला 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है।
वहीं इटली में कोरोना के कारण सभी मैच खाली स्टेडियमों में होंगे। इसके लिए स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त भी किया जा रहा है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है। इसके अलावा भी बैडमिंटन से लेकर हॉकी सहित सभी खेल मुकाबलों को या तो स्थगित कर दिया गया है या उनके मैच स्थल बदल गये हैं।
 

जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आगामी श्रीलंका दौरै से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। डिविलियर्स इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किये जा सकते हैं। टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल होने के लिए एक जून की समय सीमा दी है। डिविलियर्स ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भाग नहीं लिया था। डिविलियर्स के अलावा क्रिस मोरिस और इमरान ताहिर को भी समयसीमा दी गयी है। मार्क बाउचर ने कहा, 'आईपीएल आ रहा है तो हमने इन खिलाड़ियों को फिलहाल जाने दिया है। हमने इनसे कहा है कि आईपीएल में खेलें और इसके बाद स्वयं को टीम के लिए उपलब्ध रखें। विश्व कप से पहले हमारे पास कुछ मैच बचे हैं, जिसमें श्रीलंका दौरा भी शामिल है। इन खिलाड़ियों को अगर विश्व कप के लिए दावेदारी बनाये रखनी है तो श्रीलंका दौरे के लिए अपने को उपलब्ध रहना होगा। डिविलियर्स ने कुछ समय पहले कहा था कि वह टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। इसके लिए वह अपने संन्यास के फैसले को बदलने के लिए भी तैयार हो गये थे। डिविलियर्स ने कहा था, 'मैं वापसी करना चाहूंगा। मैं इस बारे में बाउचर क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ से और कप्तान फैफ डु प्लेसी से बात कर रहा हूं।' 
 

सिडनी में बारिश थमी नहीं और भारत को अपने ग्रुप में टॉप पर होने का फायदा मिला। भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहला सेमीफाइनल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया।  साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

पहली बार फाइनल में भारतीय महिलाएं

सिडनी में बारिश थमी नहीं और भारत को अपने ग्रुप में टॉप पर होने का फायदा मिला। भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहला सेमीफाइनल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया।  साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

सिडनी में अभी भी बारिश हो ही रही है। कवर्स मैदान पर मौजूद हैं। नतीजे के लिए 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि भारतीय समयानुसार 11:06 बजे तक टॉस हो 11:20 तक मैच शुरू हो जाए।

पिछली बार इंग्लैंड से मिली थी मात

भारतीय टीम अभी तक इस टी-20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। पिछली बार में उसे इंग्लिश टीम ने ही सेमीफाइनल में हराया था।

10-10 ओवर का खेल होना जरूरी

सिडनी में भारी बारिश की आशंका पहले ही थी। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार नतीजा निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

आज बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह लीग राउंड में अपने ग्रुप में चारों मैच जीतकर टॉप पर है।

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग सोशल मीडिया पर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वीरू के नाम से लोकप्रिय सहवाग आमतौर पर अपने प्रशंसकों के लिए तस्वीरें और विडियो शेयर करते हैं। सहवाग ने इस बार पत्नी आरती के साथ इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना फोटो शेयर किया है। सहवाग ने फोटो पोस्ट करते हुए पत्नी आरती को टैग भी किया। उन्होंने साथ ही लिखा, 'मेरा ही किस्सा, मेरा ही हिस्सा।' उनकी इस तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा 600 से ज्यादा कॉमेंट्स भी आए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी इस पर कॉमेंट किया है। गांगुली ने लिखा, 'क्या बात है वीरू।' सहवाग की इस तस्वीर की कई लोगों ने तारीफ की है। गौरतलब है कि साल 2013 में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले सहवाग के नाम 17 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं।

विजेताओं को मिलने वाली ईनामी राशि भी घटेगी
मुंबई। दुनिया भर में जारी आर्थिक संकट का प्रभाव क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल पर भी पड़ा है।  इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब आईपीएल में होने वाले खर्च कम कर रहा है। इसी के तहत बीसीसीआई ने आईपीएल की आठ फ्रैंचाइजी सहित सभी हितधारकों को जानकारी दी है कि इस सत्र से आईपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं होगा। इसके साथ ही प्ले-ऑफ स्टैंडिंग कोष भी इस 13 वें सत्र के लिए कम किया जाएगा।
बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि आईपीएल-2020 के फाइनल में विजेता को 10 करोड़ रुपये, रनरअप फाइनल हारने वाली टीम को 6.25 करोड़ रुपये और तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों क्वॉलिफायर 2 के प्लेऑफ में हारने वाली और एलिमिनेटर प्लेऑफ मैच हारने वाली टीम को 4.375 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बोर्ड ने 2020 के लिए प्लेऑफ स्टैंडिंग कोष में करीब 50 फीसदी की कमी का प्रस्ताव रखा है। वहीं इससे पहले आईपीएल 2019 सत्र में विजेता मुंबई इंडियंस ने पुरस्कार राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपये कमाए थे और मानदंडों से तय किया गया था कि खिताब जीतने वाले फ्रैंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच इसे समान रूप से बांटा जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले और उसकी ओर से राज्य संघ को प्रति मैच 50 लाख का भुगतान किया। उसी समझौते के तहत, राज्य संघ अब प्रति आईपीएल मैच एक करोड़ रुपये कमाएंगे।
पहले के नियम के मुताबिक, जहां तीन घंटे से अधिक समय की उड़ान के लिए सीनियर कर्मचारियों के लिए एक बिजनस क्लास टिकट की व्यवस्था थी पर अब यदि फ्लाइट का समय 8 घंटे से कम है तो इकॉनमी क्लास में ही सफर करना होगा। जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि दो या तीन वरिष्ठतम कर्मचारियों को छोड़कर संचालन प्रमुखों सहित, सभी पर यह नियम लागू होगा।

बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर ने कहा है कि भारतीय महिला हॉकी टीम बेहतर होती जा रही है। गुरजीत का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक के पहले यह टीम लय में आ जाएगी। गुरजीत के अनुसार दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार बना है कि टीम ओलंपिक तक लय में आ जाये। समय के साथ- साथ टीम का प्रदर्शन बेहतर होता जाएगा। भारतीय टीम ने स्पेन, आयरलैंड, जापान, चीन और कोरिया जैसी मजबूत टीमों पर जीत के साथ ही ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल किया है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने घरेलू टीम की डेवलपमेंट टीम, सीनियर टीम और ब्रिटेन पर जीत दर्ज की थी। गुरजीत ने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे में हम जिस तरीके से खेले, हम अपने प्रदर्शन में सुधार को महसूस कर सकते थे। हमने उनके खिलाफ बड़ी जीत हासिल कीं। हमारे कोचिंग स्टाफ ने हमारे लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं, हम उन्हें हासिल करने की ओर काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि हम सही समय पर लय में आने की राह पर हैं।' टीम ने पिछले कुछ समय के अंदर विश्व की शीर्ष टीमों को हराया है, इससे भी उसका मनोबल बढ़ा है। 

क्राइस्टचर्च ।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद माना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी विफल रही है। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह हार के लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें एक अच्छी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी खराब रही क्योंकि हम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले पाये। ऐसे में जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती। कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमने पहले टेस्ट में जज्बा नहीं दिखाया और यहां भी वही गलतियां दोहरायीं हालांकि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की पर दूसरे पारी में हम फिर लड़खड़ा गये। वहीं दूसरी ओर मेजबानों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी कर हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया।' हमारे बल्लेबाजों ने इतने कम रन बनाये कि गेंदबाजों के लिए लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं रहा।
कोहली ने कहा, 'कुल मिलाकर यहां कई चीजों का मेल रहा। हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां कीं और न्यूजीलैंड ने लगातार दबाव बनाए रखा।' विराट अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खासे निराश दिखे। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हम पर लगातार दबाव बनाए रखा और हम अंत तक उससे निकल नहीं पाये। वहीं मेजबान गेंदबाजों ने अपने घरेलू हालातों का बेहतर तरीके से लाभ उठाया। वहीं टॉस हारने से भी भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा पर विराट ने कहा कि यह आपके नियंत्रण में नहीं होता। इसलिए इसपर ध्यान नहीं दिया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है जो हमारी टीम नहीं दे पायी। न्यूजीलैंड के सामने हम कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। यह बात हमें स्वीकार करनी होगी।

हार्लेम। भारत की तसनीम मीर डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के क्वार्टर में पहुंच गयी हैं। तसनीम ने थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेनयापा एमसार्ड पर शानदार जीत के साथ ही महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। गत वर्ष एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप और दुबई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता तसनीम ने थाई खिलाड़ी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। तसनीम ने बेनयापा पर 21-9 17-21 21-15 से जीत दर्ज की। अब तसनीम का सामना अपने ही देश की तृषा जॉली और इंडोनेशिया की आयशा गुलाह महेश्वरी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं पुरूष एकल के अंतिम 16 के मैच में भारत के ही रोहन गुरबानी कड़े संघर्ष के बाद रूस के जार्जी लेबेदोव के हाथों 18-21 21-19 21-18 से हार गये। मिश्रित युगल में भी भारतीय जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक