ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ने के बावजूद वह तोक्यो में 2020 में होने वाले खेलों के आयोजन के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।जापान और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के फैलने के कारण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर चिंता जतायी जा रही थी।
तोक्यो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ने के बावजूद वह तोक्यो में 2020 में होने वाले खेलों के आयोजन के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। क्योडो न्यूज के अनुसार बाक ने जापानी मीडिया से कहा कि आईओसी ‘‘24 जुलाई से तोक्यो में शुरू होने वाले सफल ओलंपिक खेलों के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’
यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि जापान और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के फैलने के कारण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर चिंता जतायी जा रही थी। इससे पहले कई खेल प्रतियोगिताएं इस वजह से रद्द कर दी गयी थी। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने वायरस को रोकने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर उपाय तेज कर दिये है। उन्होंने बड़े आयोजनों के आयोजकों उन्हें रद्द करने या फिर बाद में आयोजित करने की अपील की है।
फुटबाल मैचों से लेकर संगीत समारोह और मार्च के शुरू होने वाले सूमो टूर्नामेंट की तैयारियां तक सभी प्रभावित हुए हैं। बाक ने आईओसी के वरिष्ठ सदस्य डिक पाउंड की टिप्पणी पर सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी जिन्होंने संकेत दिये थे कि अगर स्वास्थ्य अधिकारी यात्रा से मना करते हैं तो खेलों को रद्द किया जा सकता है।
पाउंड ने इसके साथ ही कहा था कि खेलों को रद्द करने के बारे में आईओसी सदस्यों के बीच औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। इस बीच क्योदो के अनुसार बाक ने कहा , ‘‘अब प्राथमिकता क्वालीफिकेशन प्रक्रिया और उसी के साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम जापानी अधिकारियों, विश्व स्वास्थ्य संगठन, चीनी ओलंपिक समिति और कई अन्य राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के साथ मिलकर यह काम कर रहे हैं। ’’तोक्यो ओलंपिक के आयोजक लगातार कहते रहे हैं कि वह आईओसी के सहयोग से सुरक्षित ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं।
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की है। 16 साल की शेफाली ने अपने पदार्पण के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। महिला टी20 विश्व कप के अब तक के मुकाबले में भी शेफाली के खेल की सभी ने तारीफ की है। मंधाना ने कहा कि शेफाली के आने के बाद से ही टीम और संतुलित हो गई है। मंधाना ने कहा कि शेफाली ने दिखा दिया कि वह भी मेरी तरह खेल सकती है। मंधाना ने कहा, ‘पिछले 2-3 वर्षों में मैंने काफी रन बनाए विशेषकर पावरप्ले में वहीं अब शेफाली भी उसी तरह से रन बना रही है जैसे मैं बनाती थी। इससे टीम अधिक संतुलित बन गई है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करती है, वैसे में उसके साथ बल्लेबाजी करना आसान है।' शेफाली ने विश्व कप में अब तक दो मैचों में 68 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 212 है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 39 रन बनाने के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना बुखार के कारण इस मैच में नहीं खेल पाई थी। मंधाना ने कहा, ‘मैं पावरप्ले में अहम भूमिका निभाती रही हूं लेकिन अब शेफाली भी इन ओवरों में तेजी से रन बना रही है। उसने बड़ा प्रभाव छोड़ा है और टीम और अधिक संतुलित बन गई है।' न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच के बारे में मंधाना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम कुल स्कोर के बारे में सोचकर मैच में उतरेंगे लेकिन हम उस तरह से खेलना जारी रखेंगे जो कि हमारे बल्लेबाजों के अनुकूल है।'
ढ़ाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि विश्व एकादश और एशिया एकादश के बीच यहां होने वाले 'बंगबंधू 100 ईयर सेलीब्रेशन' मैच में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसलिए जगह नहीं मिली है क्योंकि उस समय पाक खिलाड़ी पीएसएल में व्यस्त रहेंगे। बीसीबी ने कहा कि इसी कारण किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। बीसीबी के अनुसार इन मैचों का आयोजन 16 से 20 मार्च के बीच होगा और इस दौरान पाकिस्तान में टी20 लीग के मुकाबले हो रहे होंगे। यही कारण है कि पाक खिलाड़ी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पहली बार पीएसएल का आयोजन पाकिस्तान में करा रही है और वह इसे सफल बनाने के प्रयासों में लगी है। बीसीबी ने इस सीरीज को 'बंगबंधू 100 ईयर सेलीब्रेशन' का नाम दिया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फैफ डु प्लेसिस कर रहें हैं। वहीं एशिया एकादश की कप्तानी पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
एशिया एकादश : लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और संदीप लामिचाने।
विश्व एकादश : एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रेंडन टेलर, जानी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाइ और मिशेल मैक्लेनाघन।
सिडनी। आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जॉय रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। रिचर्डसन को फिट नहीं होने के कारण विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह मिली थी। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 13 मार्च से सिडनी में शुरू होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डी'आर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा।
हैम्लटन। न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया की लगातार आसफलता के बाद टीम इंडिया के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं और कहा जा रहा है कि टीम को जितना आक्रमक रुख रखना चाहिये वह नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ समय में जिस प्रकार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कीवी कप्तान के बीच दोस्ताना रुख रहा है, उससे भी टीम की जुझारु क्षमता पर प्रभाव पड़ता दिख रहा है। टीम उसे अंदाज में खेलती नहीं दिख रही जिसमें उसे खेलना चाहिये। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में अपने पुराने आक्रामक अंदाज में उतरना होगा।
इस मामले में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि अच्छा’ बनने की चाहत टीम इंडिया पर भारी पड़ने लगी है। इससे मैदान पर टीम इंडिया की आक्रमकता प्रभावित हो रही है और शालीन नजर जरूरत से ज्यादा शालीन दिख रही है। उनके खेल में वह उग्रता की कमी । कैफ ने अपने एक ट्वीट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार पर कहा कि भारत को दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले अपने कुछ पहलुओं पर दोबारा विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम को अपनी शुरुआती साझेदारी भी बेहतर करनी होगी। बल्लेबाजों को बोर्ड पर बड़े स्कोर बनाने होंगे और साथ ही अपने खेल में थोड़ी और तेजी लानी होगी। वहीं कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों का भी मानना है कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पैनापन लाते हुए मेजबानों पर कोई रहम नहीं करना होगा।
जीत के लिए सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
नई दिल्ली। एमएस धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया की नीली जर्सी में नहीं दिखे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि धोनी की अब भारतीय टीम में वापसी नहीं होगी, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ऐसा नहीं मानते। वेणुगोपाल राव ने एक साक्षात्कार में कहा कि धोनी 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप नहीं, बल्कि 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल धोनी का कोई विकल्प नहीं है। धोनी के अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। वेणुगोपाल राव ने उम्मीद कहा कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे। मुझे लगता है कि धोनी को 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप भी खेलना चाहिए। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए वह बेहद अहम खिलाड़ी हैं। राव ने कहा मैं जानता हूं कि वह 2019 में हुए विश्वकप के बाद से मैदान से बाहर हैं, लेकिन उनके लिए वापसी जरा भी मुश्किल नहीं है। वह धोनी हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि ऐसी स्थिति का कैसे सामना किया जाता है। वेणुगोपाल राव ने कहा धोनी ने सभी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। कोई भी दूसरा खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं बैठता चाहे कप्तीनी हो, चाहे विकेट कीपिंग हो या फिर फिर बल्लेबाजी।
वेलिंगटन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद अपने खिलाड़ियों के कौशल को लेकर कहा कि उनकी टीम ने अपेक्षित प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा। भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर आउट हो गई। उसका यह प्रदर्शन आखिर में निर्णायक साबित हुआ। कोहली ने कहा, ‘टास महत्वपूर्ण साबित हुआ। लेकिन इसके साथ ही हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी होने पर गर्व करते हैं लेकिन यहां हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई।’ उन्होंने कहा, ‘अगर 220-230 रन भी बने होते तो इससे अंतर पैदा हो सकता था। गेंदबाजी में हमने अच्छा खेल दिखाया। पहली पारी के खराब प्रदर्शन से हम पिछड़ गये और इसके बाद (न्यूजीलैंड की) पहली पारी की बढ़त से हम अधिक दबाव में आ गये। आखिर के तीन विकेटों और उन 120 रन ने हमें मैच से बाहर कर दिया था।’
कोहली ने कहा, ‘हम उनकी बढ़त 100 रन से कम रखना चाहते थे लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने जो रन बनाये उससे मुश्किलें बढ़ी। गेंदबाज अब भी अधिक अनुशासित हो सकते हैं, वे अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश नहीं थे।’ पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल जैसे युवा बल्लेबाजों के बारे में कोहली ने कहा, ‘आप साव जैसे बल्लेबाजों को लेकर कड़क रवैया नहीं अपना सकते हो। उसका विदेशों में यह पहला टेस्ट मैच था। वह रन बनाने के तरीके ढूंढ लेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की। (अजिंक्य) रहाणे के अलावा वह अन्य बल्लेबाज था जिसने बल्लेबाजी में हमारी तरफ से थोड़ा भरोसा दिखाया। हमारा मजबूत पक्ष बड़े स्कोर खड़ा करना है जो हम इस मैच में नहीं कर पाये।’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी भारत को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के महत्व पर बात की और अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की। विलियमसन ने कहा, ‘यह चार दिन के अंदर किया गया बेजोड़ प्रदर्शन है। हम जानते हैं कि भारत का दुनिया भर में कितना दमदार प्रदर्शन रहा है।
पहली पारी का प्रयास और इसके बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाना शानदार रहा। अच्छी बढ़त हासिल करने में निचले क्रम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।’ पिच ने भी उनके तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाई। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने भारत की दूसरी पारी में मिलकर नौ विकेट लिये। विलियमसन ने कहा, ‘टेस्ट की पहली सुबह पता नहीं था कि पिच कैसा व्यवहार करेगी क्योंकि इस सप्ताह हवा नहीं चल रही थी। गेंदबाजों ने थोड़ी स्विंग हासिल की। गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन यह जीत सामूहिक प्रयास से मिली।’ मैन आफ द मैच साउदी उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसे भारत ने 5-0 से शिकस्त दी थी। उन्होंने मददगार परिस्थितियों में वापसी पर खुशी जाहिर की। साउदी ने कहा, ‘यह शानदार जीत है। हमने मजबूत भारतीय टीम को हराया है। घरेलू परिस्थितियों में लौटना सुखद अहसास है। मेरा मानना है कि आज की सुबह मैच के लिये अहम रही। दूसरी नई गेंद से पहले सुबह जल्दी दो विकेट लेना महत्वपूर्ण रहा। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने 20 विकेट लिये यह काफी सुखद है।’
पुर्तगाल के कप्तान और इटली के क्लब यूवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी स्टायलिश जीवनशैली और महंगी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के सबसे धनी खिलाड़ियों में वह शामिल हैं। अपने खेल के जरिये ही रोनाल्डो यहां तक पहुंचे हैं इसलिए वह खेल पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। रोनाल्डो जानते हैं कि खेल को बेहतर करने उन्हें अपनी फिटनेस बनाये रखनी होगी और इसके लिए वह दिन-रात प्रयास करते रहते हैं।
पुर्तगाल के कप्तान और इटली के क्लब यूवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रोनाल्डो ने कहा है कि फिटनेस बरकरार रखने के लिए वह आईस बाथ लेते हैं। इस फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह बर्फ से भरे टब में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। रोनाल्डो की इस तस्वीर को 17 घंटे में ही करीब 58 लाख लाइक मिल चुके थे। उनका मानना है कि टे्रनिंग और मैच के बाद आईस बाथ थैरेपी से शरीर तरोताजा होने के साथ ही ताकतवर होता है।
वहीं रोनाल्डो इससे पहले 44 डिग्री तापमान वाले हॉट टब में भी 5 मिनट की थैरिपी लेते थी। आईस थैरेपी के अलावा वह 3 मिनट तक ठंडे पानी के पूल में रहते हैं। रोनाल्डो के पुराने क्लब रियाल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसोलोट्टी ने भी एक साक्षात्कार में उनकी फिटनेस के प्रति गंभीरता का खुलासा किया था। एंसोलोट्टी ने कहा था कि रोनाल्डो फिटनेस को लेकर इतना सतर्क है कि वह सुबह 3 बजे उठते हैं। 3 घंटा जिम में बिताने के बाद वह दिनचर्या के बाकी कार्य करते थे।
वहीं क्लब इर्वटन के प्रमुख भी रोनाल्डो की फिटनेस के लिए समर्पण के कायल हैं। उनका कहना था कि यूरोपीय लीग के दौरान जब अन्य खिलाड़ी खेल के बाद सीधे आराम के लिए चले जाते हैं तो उस समय भी रोनाल्डो ही ऐसा फुटबॉलर होता है जोकि आईस बाथ लेने के लिए जाना जाता हो। इसके अलावा यह फुटबॉलर अपने आहार हो लेकर भी सतर्क रहता है।
रोनाल्डो बर्गर, पिज्जा की जगह सेहतमंद खाना खाते हैं। इसके अलावा पर्याप्त नींद भी लेते हैं।
रोनाल्डो गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज पर हर महीने 74 लाख रुपए खर्च करते हैं। रोनाल्डो को जुवैंटस क्लब से 28 मिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ रुपए सलाना वेतन मिलता है। हाल ही में रोनाल्डो ने जॉर्जिना को करोड़ों रुपये की एक कार भी उपहार में दी थी।
रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या 200 मिलियन से भी ऊपर है। वहीं जॉर्जिना के इंस्टाग्राम पर 16.5 मिलियन फॉलोअर हैं। वह प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6600 पाऊंड भी कमाती हैं।
जॉर्जिना का बचपन इतना अच्छा नहीं रहा था। स्पेन में फुटबॉलर पिता के घर में जन्मी जॉर्जिना बचपन से ही बैलेट डांसर बनना चाहती है। वह स्कूल टाइम पर भी डांस क्लास के लिए जाती थी। रोनाल्डो से एक शो रूम में मिलने के बाद उसकी जिंदगी ही बदल गयी।
जॉर्जिना ने घर का खर्च चलाने के लिए वेट्रेस का भी काम किया था। 19 साल की उम्र में वह ब्रिस्टल आ गई थी जहां उन्होंने साढ़े 9 पाऊंड प्रति घंटे से काम किया। इसके बाद अपने सपने पूरे करने के लिए वह मैड्रिड चली गई। यहां गूची के स्टोर में काम करते हुए उनकी मुलाकात रोनाल्डो से हुई थी। उसी के बाद दोनो का नया सफर शुरु हुआ।
नई दिल्ली। जितेंदर कुमार ने रविवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का किया जिससे अनुभवी सुशील कुमार के लिए तोक्यो खेलों का द्वार बंद हो सकता है। दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील ने चोट का हवाला देते हुए इस चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया। पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा के दूसरे दिन भारत के खाते में कोई गोल्ड मेडल नहीं जुड़ सका, क्योंकि दीपक पूनिया (86 किग्रा) और राहुल अवारे (61 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। कजाखस्तान के गत चैंपियन दानियार कैसानोव के खिलाफ जितेंदर ने शानदार रक्षात्मक रणनीति अपनाई लेकिन आक्रमण की कमी दिखाई दी जिससे वह गत चैंपियन से 1-3 से हार गए। हालांकि उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय महासंघ को भरोसा दिलाने के लिए काफी था कि उन्हें ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए किर्गिस्तान के बिशकेक जाना चाहिए और इस वर्ग के लिए दोबारा ट्रायल की जरूरत नहीं पड़ी।
हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और 132 रन ही बना पाये थे। विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और उन्होंने बड़े स्कोर नहीं बनाये हैं।
पर्थ। मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सोमवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पैल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी। जेमिमा रोड्रिग्स और पहले मैच में 15 गेंदों पर 29 रन बनाने वाली 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं लेकिन अगर भारत को बांग्लादेश को हराना है तो शीर्ष क्रम में इन दोनों की भूमिका अहम होगी।
इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते। भारत अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नाकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा। भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और 132 रन ही बना पाये थे। विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और उन्होंने बड़े स्कोर नहीं बनाये हैं। अगर पूनम ने 19 रन देकर चार विकेट नहीं लिये होते तो आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना पिछले मैच खास योगदान नहीं दे पायी थी। टीम को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है। दीप्ति शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों पर 49 रन बनाये और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और हरमनप्रीत को खुशी है कि अब उनकी टीम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। ’’ जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका दारोमदार आलराउंडर जहांनारा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरगाना हक पर टिका रहेगा। छब्बीस वर्षीय हक के नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी दर्ज है। बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकती है। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में आस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। इन दोनों टीमों ने अपने पहले मैच गंवाये थे। श्रीलंका को शनिवार को न्यूजीलैंड ने सात विकेट से हराया था। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से। बांग्लादेश: सलमा खातुन (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातुन, फरगना हक, जहानारा आलम, ख़दीजा तुल कुबरा, सोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातुन, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोष, रितु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना में से। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
कोलंबो । श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और 1 मार्च को पल्लेकेल में तीसरा एकदिवसीय मैच खेलना है। इसके बाद दोनों टीमें 4 और 6 मार्च को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 31 साल के करुणारत्ने ने अब तक 28 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 586 रन बनाये हैं। इसके साथ ही उनके 66 टेस्ट में 4524 रन हैं। उन्हें अभी तक एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। करुणारत्ने ने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में श्रीलंका टीम के कप्तान थे।
टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा
लंदन । भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा गर्मियों में अब इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में ग्लूस्टरशायर की ओर से खेलेंगे। पुजारा 12 अप्रैल से 22 मई तक काउंटी चैंपियनशिप के पहले छह मैचों में खेलेंगे। पुजारा ने कहा, "मैं इस सत्र में ग्लूस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने को लेकर उत्साहित हूं। क्लब का शानदार क्रिकेट का इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देना अहम मौका है।" पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में इससे पहले डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर की ओर से खेला है। वह 1995 में जवागल श्रीनाथ के बाद ग्लूस्टरशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
भारत के बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया।उन्होंने कहा कि भारत के लिये इस स्तर पर खेलना हमेशा से मेरा सपना था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कि तनाखुशकिस्मत हूं कि मेरा सपना पूरा हुआ ।
नयी दिल्ली। भारत के बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। ओझा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में आखिरी बार भारत के लिये खेला था। उन्होंने 2009 से 2013 के बीच 24 टेस्ट में 113 विकेट लिये हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले रहा हूं।’’ओझा ने अपने फैसले का कारण नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि भारत के लिये इस स्तर पर खेलना हमेशा से मेरा सपना था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कि तनाखुशकिस्मत हूं कि मेरा सपना पूरा हुआ । मुझे देशवासियों का इतना प्यार और सम्मान मिला।’ उन्होंने तेंदुलकर से टेस्ट कैप लेने को अपने कैरियर का सबसे यादगार पल बताया । उन्होंने कहा ,‘‘ यह सौ टेस्ट विकेट लेने के बराबर था । मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेने जाने में हरसंभव योगदान देता रहूंगा ।’’अपने कैरियर के शुरूआती चरण में ओझा ने टेस्ट में आर अश्विन के साथ कामयाब स्पिन जोड़ी बनाई । उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 की घरेलू श्रृंखला में 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट लिये ।
ओझा ने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर में मैने कई उतार चढाव देखे । मुझे अहसास हुआ कि एक खिलाड़ी की महानता उसके मेहनत और समर्पण का ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन, साथी खिलाड़ियों, कोचों, ट्रेनर और प्रशंसकों द्वारा जताये गए भरोसे और उनके मार्गदर्शन का भी फल है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बीसीसीआई का ऋणी हूं जिसने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह असाधारण मौका दिया ।’’
ओझा ने कहा ,‘‘ इंडियन प्रीमियर लीग में मेरा सफर यादगार रहा और परपल कैप जीतना मेरे लिये कभी न भूलने वाली स्मृति रहेगी । डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस टीमों का खास तौर पर शुक्रिया ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वीवीएस लक्ष्मण का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बड़े भाई की तरह मुझे मार्गदर्शन दिया । वेंकटपति राजू मेरे रोलमॉडल रहे , हरभजन सिंह लगातार सलाह देते रहे और एम एस धोनी ने मुझे भारत के लिये खेलने का मौका दिया ।’’
ओझा ने रोहित शर्मा और मनोज तिवारी के साथ हैदराबाद के अमोल शिंदे को भी धन्यवाद दिया। तेरह बरस के कैरियर में ओझा हैदराबाद के लिये खेले और रणजी ट्राफी में बिहार के कप्तान रहे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 14 साल तक हैदराबाद क्रिकेट संघ का हिस्सा रहा और यह अनुभव अविस्मरणीय है । मैं बंगाल क्रिकेट संघ और सौरव गांगुली का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने खराब दौर में मेरा साथ दिया । मैं बिहार क्रिकेट संघ को भी धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे कप्तानी का मौका दिया ।’
मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले से पहले कहा कि टीम में युवा खिलाड़ियों के होने से भारतीय टीम उत्साह से भरी हुई है। स्मृति ने कहा कि इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा। यह मजेदार होने वाला है। हमारे युवा खिलाड़ी हमारी ताकत बनेंगे। स्मृति ने कहा कि पिछले एक या दो वर्षों से टीम और बेहतर हुई हैयुवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आते हैं। उनके पीछे कुछ भी नहीं होता है। वे बहुत निडर हैं, उन पर बहुत दबाव नहीं है। उन्हें लगता है कि विश्व कप किसी अन्य मैच की तरह है। यही बात उनको खास बनाती है। इससे वे आक्रामक खेल खेल सकती हैं। टीम इंडिया को इस बार 19 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज और 16 साल की शैफाली वर्मा से खास उम्मीदें हैं। इसके अलावा हरलीन देओल पर भी नजरें रहेंगी। 16 साल की रिचा घोष भी खेल का रुख बदल सकती हैं। टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।