ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दुर्ग। शहर कांग्रेस सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में लोगों का देशभक्ति सिर चढ़कर बोला। लोगों ने छत्तीसगढ़ी गीत.संगीत के भीष्म पितामह स्व. खुमान साव द्वारा निर्देशित चंदैनी गोंदा के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति का देर रात तक आनंद उठाया, वहीं छत्तीसगढ़ वाइस प्रतियोगिता के विजेता उभरते बाल गायक ओम तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा कर दिया। उनके गीतों ने श्रोताओं से जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन शहीदों के बलिदान को याद करने व शहीद परिवारों को सम्मान देने का होता है। इसलिए यह आयोजन केवल औपचारिकता तक सिमट कर न रह जाए। आयोजन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम शहीदों के बलिदानों को आगे पीढ़ी तक ले जाकर उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक अरुण वोरा व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरएन वर्मा ने आयोजन की सराहना की। स्वागत भाषण में शहर कांग्रेस सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शहीदों के बलिदानों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वरी मेश्राम ने किया। इस अवसर पर श्री साई बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, खालसा एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ढिल्लों, कोषाध्यक्ष गुरुचरण सिंह कब्बरवाल, प्राचार्य रेखा तिवारी, राजू भाटिया, ईश्वर सिंह राजपूत, राजकुमार पाली, निखिल खिचरिया, प्रकाश गीते, सन्नी साहू, ओमप्रकाश जोशी, निलेश चौबे, जितेन्द्र तिवारी,प्रकाश शिवणकर, संतोष खिरोडकर, आकीब खान,मनोज चंद्राकर, मुकुंद कौशल, लल्लन चौहान, मनहरण साहू, ललित ढीमर, रवि साहू, अजहर जमील, बृजमोहन तिवारी,रंजना गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थेे।
घनश्याम सिंह गुप्त को नहीं मिला हक का सम्मान
दुर्ग। अंग्रेजी गुलामी से आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के अनेक लोगों में दुर्ग जिला के दाऊ घनश्याम सिंह गुप्त की भूमिका कहीं कम न था। अंग्रेजी हुकूमत से आजादी के बाद डा. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित संविधान सभा में छत्तीसगढ़ के कुछ ही लोग सदस्य थे, उनमें दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त भी शामिल थे।
भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित मसौदा समिति द्वारा बनाये गये संविधान के हिंदी अनुवाद के लिये बनाई गई समिति को अध्यक्ष बनाकर दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त को अहम जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका उन्होने बखूबी निर्वाह किया था। इतना ही नहीं दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त 1955 में भाषावार राज्यों के पुनर्गठन और मप्र बनने से पूर्व सीपी एवं बरार विधान सभा के अध्यक्ष रहे हैं, उन दिनों ऐसा गौरव पाने वाले दाऊ घनश्याम सिंह गुप्त पहले और एकमात्र छत्तीसगढिय़ा रहे हैं। इसके अलावा अस्पृश्यता निवारण और समाज सुधार में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनकी प्रेरणा से दुर्ग में कन्याओं के लिये आवासीय विद्यालय गुरूकुल की स्थापना की गई थी, जो आज कन्या महाविद्यालय का रूप धारण कर चुका है। छत्तीसगढ़ में अनेक विभूतियां हुए हैं किंतु दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त जैसे बहुमुखी प्रतिभा वाले विरले ही मिलेंगे। Óदेश की स्वतंत्रता के बाद केंद्र में अधिकांश समय तक कांग्रेस की और कुछ समय के लिये भाजपा की और गैर कांग्रेसी सरकारें सत्ता में रही है। इसी प्रकार मप्र और 20 वर्ष में छग में भाजपा, कांग्रेस की सरकारें रहीं है, किंतु किसी भी दल की सरकार नें दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार हैंÓ।
छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि छत्तीसगढिय़ों की अपनी सरकार खाटी छत्तीसगढिय़ा दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त को उचित सम्मान प्रदान करेगी, किंतु अफसोस छग की अब तक की सरकारों ने भी छत्तीसगढ़ के रत्न दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त को सम्मान प्रदान करने में उपेक्षा का ही बर्ताव किया है, छत्तीसगढ़ में महाविद्यालय या विश्व विद्यालय का या अन्य किसी संस्था, स्मारक, सड़क, पुल आदि को उनका नाम दिया जा सकता था, किंतु ऐसा करने के बजाय कांग्रेस की सरकारों ने नेहरू, इंदिरा और राजीव का नामकरण किया तो भाजपा ने दीनदयाल, श्यामाप्रसाद मुखर्जी का,Óछत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक भाजपा के तत्कालीन सांसद स्व. ताराचंद साहू ने दुर्ग के वाई शेप ओवर ब्रिज को दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त का नाम देने का प्रस्ताव किया था. जिसे ठुकराकर तत्कालीन रमन सरकार नें ब्रिज को संघ के डा. पाटणकर का नाम दे दियाÓ।Óसीपी एवं बरार विधान सभा का छत्तीसगढिय़ा अध्यक्ष होने के नाते दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त का तैलचित्र छत्तीसगढ़ विधानसभा के सेंट्रल हाल में तो लगाया ही जाना चाहिये था, दुर्भाग्य से छग की अब तक की सरकारों ने यह तक नहीं किया, राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में गठित सरकार छत्तीसगढिय़ों के हित में अनेक कार्य कर रही है आशा है, कि उनकी सरकार खाटी छत्तीसगढिय़ा दाऊ घनश्यामसिंह गुप्त को भी वह सम्मान प्रदान करेगी जिनके वे हकदार हैं।
००००००००००००००००००००००००००००
दुर्घटनाग्रस्त के घर पहुंचे विधायक एवं आयुक्त
दुर्ग। अमृत मिशन के पाइप लाइन संबंधित कार्य शहर की जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। 17 माह पूर्व कार्य प्रारम्भ करने वाली ठेका एजेंसी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के कारनामों को दिखाने के लिए विधायक अरुण वोरा नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को लेकर 3 घंटे तक प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों की वस्तुस्थिति दिखाई तथा पाइप लाइन डालने के समय हुई जर्जर सड़क से दुर्घटनाग्रस्त हुई गंभीर रूप से घायल प्रेमा कुंजाम के घर जाकर भी मुलाकात की एवं हालचाल पूछा।
श््री वोरा ने आयुक्त व कार्यपालन यंत्री मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पांडेय को लेकर 40 वर्ष पुराने इंदिरा मार्केट के समस्याग्रस्त क्षेत्र की समस्याएं भी दिखाई। जिसमे जर्जर मछली मार्केट, प्रेस काम्प्लेक्स, कुंआ, बोर, सड़क नाली की गंभीर समस्या शामिल हैं। मार्केट के व्यापारियों ने शिकायत करते हुए बताया कि आए दिन दुकानों का छज्जा गिर रहा है। कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। वहीं इंदिरा मार्केट में चारों ओर फैली गदंगी निगम की सफ ाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। पार्किंग का एक मात्र सुलभ साफ -सफ ाई नहीं किए जाने से वातावरण को दूषित कर रहा है। कभी लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने वाला वर्षों पुराना कुंआ प्लास्टिक के दलदल में बदल गया है। क्षेत्र वासियों की समस्याओं को दिखाते हुए वोरा ने निगम आयुक्त को 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा खत्म होने के बाद पुन:इन क्षेत्रों का दौरा कर कार्य की समीक्षा की जाएगी।
इस दौरान सभापति राजकुमार नारायणी, राजेश शर्मा, कन्या ढीमर, भोला महोबिया, राजकुम
चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में 15 अगस्त व रक्षाबंधन अनूठे तरीके से मना
जांजगीर-चांपा। चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की राखी वृक्ष को भाई मानकर बांधी गई। इसके अलावा रासेयो प्रतीक राखी बांधकर वृक्ष की सेवा व रक्षा का संकल्प लिया गया।
चैतन्य कॉलेज में सर्वप्रथम भारतमाता व महापुरूषों का पूजन कर महाआरती की गई। इसके बाद कॉलेज संचालक वीरेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। श्री तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब हर भारतीय नागरिक को यह निश्चय करना चाहिए कि वह आने वाले समय में ऐसे कार्य करे जिससे देश का मान और अधिक बढ़ सके। श्रीमती डॉ गरिमा तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज को राखी व रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि यह सांकेतिक संदेश है कि इस तिरंगे की आन बान और शान के लिए भारत माता के वीर सपूत भाइयों ने बलिदान दिया और देश की रक्षा की है। इसलिए हम सबको देश की रक्षा और सुरक्षा करना है। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन का शुभकामना संदेश दिया। खास बात यह रही कि दो महापर्वों के अवसर पर अनोखा पहल करते हुए प्रकृति मित्र वृक्ष की विधिवत पूजन कर तिरंगा व रासेयो प्रतीक चिन्ह की राखी बांधकर देश के लिए आशीर्वाद मांगा गया। साथ ही देशवासियों को यह संदेश दिया गया कि वृक्षो को, जमीनों को और पर्यावरण को संतुलित रखना आज समय की मंाग और जरूरत है। इसलिए वृक्षांे को सहेजना और पौधों की परवरिश करना हमारा धर्म है। इसी उद्देश्य को लेकर हमने वृक्षांे को राखी बांधकर उसके प्रति प्रेम तथा प्रकृति सेवा का संकल्प लिया, ताकि उसकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार हो। इसी बीच महाविद्यालय के सभागार में प्राध्यापकगणों ने देश भक्ति विचार के साथ संदेश दिया। साथ ही छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे। इसके अलावा छात्रों ने मनमोहक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रासेयो के स्वयं सेवकों व छात्रों ने देश व प्रकृति भक्ति का परिचय देते हुए सभी वृक्षो को रक्षासूत्र बांध सेवा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, छात्र छात्राएं मौजूद थे।
चांपा। शहर की स्नेहा राठौर को स्वामी विवेकानंद सम्मान 2018-19 के अंतर्गत समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान देने के लिए सोशल स्टार सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद सम्मान 2018-19 समारोह का आयोजन पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार वसुन्धरा एन्कलेव में हुआ, जिसमें भारत के सभी राज्यों के 51 महानुभावो को अलग अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया। इसमे छत्तीसगढ़ के चांपा की बेटी स्नेहा राठौर को स्वामी विवेकानंद सम्मान 2018-19 के स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत समाज सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान देने के लिए सोशल स्टार सम्मान से सम्मानित किया गया। स्नेहा राठौर छोटी सी उम्र से ही कई वर्षो से गरीब व स्लम के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता के साथ नृत्य भी सीखा रही हैं। साथ ही अपने राज्य का प्रतिनिधित्व भी भारत सरकार के कार्यक्रम में कर चुकी है। उनकी इसी जज्बे को प्रतिष्ठा युवा संगठन सलाम करता है।
जांजगीर-चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के जूनियर परेड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर ने प्रथम स्थान, ज्ञानदीप स्काउट ने द्वितीय एवं गाइड पूर्व माध्यमिक कन्या शाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर परेड में एनसीसी स्काऊट एवं गाइड से कुल 7 स्कूलों ने भाग लिया था, जिसमें ट्रुप नंबर 325 के कैडेट्स को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के हाथों प्रदान किया गया। इस परेड का नेतृत्व कमांडर सीएसएम अजय पटेल ने किया। समस्त कैडेट्स एनसीसी आफिसर दिनेश कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कई दिनों से हाईस्कूल मैदान में अपना पसीना बहा रहे थे। दिनेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पिछले 5 साल से जिला स्तरीय स्वंतत्रता एवं गणतंत्र दिवस समारोह में हाईस्कूल नंबर 1 को रिकार्ड आठवीं बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस सफलता से विद्यालय के प्राचार्य एस व्ही शर्मा एवं शिक्षको में हर्ष व्याप्त है।
सांसद ने व्यापारियों को दिलाई भाजपा की प्राथमिक सदस्यता
दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के के तहत समूचे दुर्ग जिले में वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल की प्रमुख उपस्थिति में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर चौक, हटरी बाजार, फ ुल लाइन, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में व्यापारियों एवं आम जनमानस के बीच जाकर सदस्यता अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विजय बघेल के साथ महापौर चंद्रिका चंद्राकर, दुर्ग जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी शिव चंद्राकर, रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, रजा खोखर, सक्रिय सदस्य जिला संयोजक राजेश ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष पंडित काशीनाथ शर्मा, सूरज दीक्षित, चैनसुख भट्टड, मनोज अग्रवाल, दिनेश देवांगन, गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
विदित है कि अनुच्छेद 370 और 35ंए, ट्रिपल तलाक सहित विभिन्न जनहित विधेेयक लोकसभा में पारित होने के पश्चात एवं पूर्व निर्धारित सदस्यता अभियान कार्यक्रम के संपादन के लिए प्रथम जिला भाजपा कार्यालय आगमन पर सांसद विजय बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका मुंह मीठा करा कर और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जिला भाजपा कार्यालय से निकालकर जवाहर चौक, हटरी बाजार, फ ुल लाइन, इंदिरा मार्केट के व्यापारियों, फ ुटकर सब्जी व्यापारियों, पान दुकान एवं विभिन्न वर्ग के व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि आप सभी का मैं हृदय से धन्यवाद और साधुवाद करता हूं, कि आप सभी ने अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए सहित विभिन्न जनहित विधेयक पारित होने का साक्षी बनने का अवसर प्रदान किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निश्चित तौर पर देशहित के लिए कडे एवं कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, जोकि हमारे लिए और हमारे देश के लिए उचित होगा मैं आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि समूचे देश भर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में हमारा जिला पीछा ना रहे, इसका आप सभी चिंतन कर ले आगे उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हमारे लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जनहित कल्याणकारी मुद्राओं को सदन में रखने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर जी का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं जो समय.समय पर हमारे संसदीय क्षेत्र की बातों का रखने का अवसर प्रदान कर रहे हैं उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के समस्त मुस्लिम भाइयों को भी ईदुल.अजहा की दिली मुबारकबाद दी।
दुर्ग जिला सदस्यता अभियान प्रभारी शिव चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं सदस्यता अभियान का कार्य हमारे जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर स्तर और बेहतर रणनीति के साथ क्रियावंतित है और मुझे यकीन है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए अतिरिक्त समय का भी हम लोग फायदा उठाने से नहीं झुकेंगे और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हमें दिए गए लक्ष्य से अधिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए तैयार करेंगे उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया आज उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते हैं बिना गोली चले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ं को सदा के लिए हटा दिया।
सेनीटरी नेपकिन, व बच्चों का ड्रायपर कचरा गाड़ी को देवें-आयुक्त
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज रायपुर नाका वार्ड बस्ती का भ्रमण कर वहॉ की सफ ाई कार्य और व्यवस्था का जायजा लिया। बस्ती के अंदर की सफ ाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कीे। रायपुर नाका स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर वहॉ गीला कचरा हटा कर व्यवस्था ठीक करने निर्देश दिये। कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं ने सेनीटरी नेपकिन व ड्रायपर की समस्या से आयुक्त को अवगत कराये। आयुक्त श्री बर्मन ने सभी कचरा रिक्शा गाड़ी चालकों को निर्देशित कर कहा कि घरों से कचरा लेते समय घर वालों से कहें कि वे सेनीटरी नेपकिन और बच्चों का ड्रायपर कचरा में मिला कर न देवें, उसे अलग से पेपर में लपेट कर कचरा रिक्शा गाडिय़ों को देवें, ताकि उसका निष्पादन उचित ढंग से किया जा सके। बस्ती के भ्रमण के दौरान पूर्व सभापति देवनारायण तांडी व निगम सफ ाई कामगार व सफ ाई सुपरवाईजर परमेश्वर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रात: 11 बजे आयुक्त श्री बर्मन रायपुर नाका वार्ड पहुॅचे, जहां पूर्व सभापति देवनारायण तांडी के साथ रायपुर नाका बस्ती के अंदर घूमकर वहॉ की सफ ाई व्यवस्था का जायजा लिया। निवासियों ने कुछ बीमार लोगों की भी जानकारी आयुक्त को दिये। बस्ती के अन्दर की साफ. सफ ाई ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने स्वास्थ्य अमला के ऊपर नाराजगी व्यक्त किये। उन्होंने कहा स्लम बस्ती है, सघन तो होगा ही। यहॉ साफ. सफ ाई की उचित व्यवस्था करें, अन्यथा डेंगू महामारी का फैलाव होने की संभावना बन जाएगी। वार्ड के नालियों में नुवान दवाई का छिड़काव सीकर से किया जा रहा था, जिसे उन्होंने कर्मचारी को निर्देशित कर कहा कि मच्छर उन्मूलन की दवाई घरों के अंदर तक जाकर डालें। इसके लिए घर मालिक से पूछ लें और उनके बताये जगहों पर दवाई का छिड़काव करें।
आयुक्त ने रायपुर नाका एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर वहॉ की व्यवस्था का जायजा लिया। सेंटर के एक ओर दलदल और गीला कचरा एकत्र था। उसे तत्काल हटाकर डम्पींग यार्ड ले जाने निर्देश दिये। साथ ही सेंटर के गीले स्थान में मुरुम डालकर सूखा और समतल करने कहा। इस दौरान कचरा रिक्शा गाड़ी चालक महिला ने आयुक्त को कई घरों से सेनीटरी नेपकीन और ड्रायपर दिये जाने की समस्या से अवगत कराये जो कि बेहद गंदा वेस्ट होता है। आयुक्त ने कहा इस प्रकार गंदगी को लेना और उसे छांटना ठीक नहीं हैं। इसकी अलग से निपटान करने की सुविधा बनाया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि सभी रिक्शा कचरा गाड़ी में अलग से बोरी रखा जाए और जिस घर से भी सेनीटरी नेपकिन या ड्रायपर जैसी वेस्ट पेपर में लपेटा हुआ मिले उस वेस्ट को कचरा रिक्शा चालक एक बोरी में अलग से एकत्र करें और एकत्र सेनीटरी नेपकिन व ड्रायपर का निपटान उचित ढंग से किया जावे। उसे कचरें में शामिल न किया जाए।
आयुक्त श्री बर्मन ने शहर की आम जनता से अपील व अनुरोध कर कहा कि सेनीटरी नेपकिन और ड्रायपर के बारे में सभी जानते हैं, इस प्रकार के वेस्ट को घर से दिये जाने वाले गीला और सूखा कचरा में न मिलायें। उसे अलग से एक पेपर पर लपेट कर कचरा रिक्शा गाडिय़ों को देवें ताकि उसे सुरक्षित ढंग से उसका निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कचरा कलेक्शन कर उसे छांटने का काम करने वाले इंसान हैं, हमारे घरों से निकलने वाले कचरा वेस्ट को वे एकत्र करते हैं एैसे लोगों के स्वास्थ्य की चिन्ता हम सब को करना चाहिए। अत: आपके घरों से निकलने वाले सेनीटरी नेपकिन या ड्रायपर को पेपर में लपेट कर अवश्य देवें।
अविवादित नामांतरण के प्रकरणों में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर
अपर कलेक्टर व जिपं सीईओ की मौजूदगी में कलेक्टर ने ली बैठक
जांजगीर चांपा। कलेक्टर जेपी पाठक ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, अतिक्रमण और लोक सेवा केन्द्रों के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम व जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल मौजूद थे।
बैठक में उन्हांेने कहा कि जमीन जायदातों की खरीदी बिक्री में रजिस्ट्री के बाद नामांतरण का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाता है। पंजीबद्ध होने के बाद नामांतरण के प्रकरणांे का निराकरण किया जाता है, लेकिन अब तक अविवादित नामांतरण के प्रकरण निराकरण नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सक्ती और चांपा में लोगों को नजूल भूमि के पट्टे दिए गए है। पट्टों का नवीनीकरण नहीं होने पर अपना असंतोष व्यक्त किया और पट्टों के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने 2 वर्ष से अधिक समय तक लंबित राजस्व प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की और 2 वर्ष से अधिक समय तक लंबित राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्हांेने उद्योगों को जारी आरसीसी के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की और प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधितों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भू-अर्जन और मुआवजा वितरण, ऑनलाइन पंजीयन, गिरदावली, पर्यावरण उपकर, व्यपवर्तन के प्रकरणों आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक मंे उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताआंे वाली योजना है। इन योजनाओं मंे किसी भी प्रकार लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पशुधन के संरक्षण और रखरखाव के लिए स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन गौठानों एवं लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त और निराकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
जांजगीर-चांपा। समाज सेवक स्व.हिंन्छाराम खरे, स्व.गणेशराम खरे एवं देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे की स्मृति में निदेशक धर्मेंन्द्र कुमार खरे के मार्गदर्शन में कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे और उनकी पत्नी सुमन खरे द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को देखते हुए रायपुर में मिनिमाता सम्मान 2019 प्रदान किया गया।
आपकों बता दें कि मिनिमाता की 47वीं स्मृति दिवस पर रायपुर में चंन्द्रशेखर खरे व सुमन खरे को मिनीमाता सम्मान 2019 से मंत्री डॉ. शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक चंन्द्रदेव राय और विधायक विनय भगत नेे नवाजा। उल्लेखनीय है कि कृषि वैज्ञानिक अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को जागरूकता अभियान के जरिए कृषकों को बीजों का बीज परीक्षण करने की वैज्ञानिक विधि, बीज का स्वस्थ्य परीक्षण करना सिखाया जा रहा है। स्वस्थ्य बीजों एवं बीजोपचार से होने वाले फायदों से किसानों को रूबरू कराते आ रहे हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, भ्रष्टाचार का विरोध करने व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने, नशामुक्ति एवं पर्यावरण समृद्धि के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने रक्तदान,नेत्रदान-अंगदान, शिक्षादान को बढ़ावा देने आदि की जानकारी दी जा रही है।
चांपा। शासकीय कन्या टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के छात्र छात्राओं को नवाचार के रूप में निशुल्क परिचय पत्र एवं स्कूल टाई का वितरण हिरेंद्र बेहार ब्लॉक समन्वयक बीआरसी बम्हनीडीह, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षकृष्ण कुमार देवांगन, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन व परमेश्वर स्वर्णकार के हाथों हुआ।
यह परिचय पत्र एवं स्कूल टाई शासकीय कन्या टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के प्रधान पाठक एवं संकुल प्रभारी श्रीमती अपरा दीवान के सौजन्य से प्राप्त हुआ। परिचय पत्र बनवाने के लिए राजेंद्र जायसवाल शिक्षक टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चांपा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक की फोटो एवं डाटा संकलन कर बनवाया। प्राइवेट विद्यालय की तरह शासकीय विद्यालय टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चांपा को छह माह पहले सभी शिक्षक मिलकर शासकीय विद्यालयों की तस्वीर बदल दिए थे। अब फिर से एक नया आयाम सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक को भी परिचय पत्र व शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्रेस कोड में आने पर एक नया नवाचार के रूप में शासकीय विद्यालय टाउन कन्या चांपा होंगे। संबोधन में वरिष्ठ शिक्षक शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि हमारा शासकीय विद्यालय आदर्श विद्यालय से कोई कम नहीं है। आने वाले सत्र में जरूर दर्ज संख्यों में वृद्धि होगी और पढ़ाई का स्तर में निरंतर सुधार किया जा रहा है। श्रीमती अपरा दीवान ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक शाला में भी आईडी कार्ड एवं टाई, जूता, मोजा लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीमती अपरा दीवान, धीरज तम्बोली, शिवकुमार जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, राजीवनयन शुक्ला, श्रीमती गीतांजलि परिहार, श्रीमती सत्यभामा जायसवाल, श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय, श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, श्रीमती मेनका सोनी, श्रीमती सावित्री देवांगन, भूषण देवांगन, श्रीमती राधा देवांगन, नागेश देवांगन उपस्थित थे। आईडी कार्ड वितरण होने पर अन्य विद्यालय के दिनेश शर्मा, गोपेश्वर कहारा, श्रीमती शीला उईके, अर्चना तिवारी, अमिता सावरकर, रामकिशोर शुक्ला, विजय थवाईत, अभिषेक काल्विन, परमेश्वर स्वर्णकार, प्रदीप श्रीवास आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार जायसवाल ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अपरा दीवान संकुल प्रभारी टाउन चांपा ने किया।
पहले चरण में 9 करोड़ की मिली स्वीकृति
दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में 98.07 लाख की लागत से चाइल्ड एवं गायनिक वार्ड विंग का जीर्णोद्धार, 85.28 लाख की लागत से महिला एवं बर्न वार्ड विंग व 118.7 लाख की राशि से केजुअल्टी एवं आई वार्ड का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जिले के 500 बिस्तरों वाले सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने एवं मेडिकल कालेज का दर्जा दिलवाने के लिए विधायक अरुण वोरा बेहद गंभीर हैं। उनके लगातार प्रयासों से ही 16 करोड़ की लागत वाले 100 बिस्तर जच्चा- बच्चा अस्पताल में गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है एवं सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेंटर जनस्वास्थ्य के लिए उपलब्ध है। अब पुराने भवन के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग से 4 करोड़ एवं डीएमएफ फंड से 5 करोड़ की राशि जारी की गई है। अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने भी 94 लाख की स्वीकृति दी गई है। खनिज संस्थान न्यास निधि की राशि से तीन मंजिला सर्जिकल विंग बनाने के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें वोरा के आग्रह पर कलेक्टर अंकित आनंद ने पहले चरण में 5 करोड़ की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर दी है। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जिला अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम लोगों की सरकार है, जिनके लिए स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सीजीएमएससी एवं पीडब्लूडी विभाग के द्वारा अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने को कहा है।
नवोदय टैलेंट सर्च कॉनटेस्ट परीक्षा का आयोजन
जांजगीर-चांपा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के समन्वयक प्रांत पाठक व राहुल त्रिपाठी (मुम्बई) के मार्गदर्शन में हुई।
परीक्षा में गणित के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित तथा इस परीक्षा में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें कुल 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। इस परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। छात्रों के परीक्षा प्रभारी के रूप में शांतनु जाना प्रमुख रहें एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में रही। इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए। नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 10 सितंबर 2019 को घोषित होगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह परीक्षा विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल के निर्देशन में हुआ।
ग्राम रामभांठा के ग्रामीणांे और मजदूरों ने बरगद पेड़ के नीचे बैठकर सुना लोकवाणी
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिएजांजगीर-चांपा जिले के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी सुनने के लिए लोगों ने निर्धारित अवधि के पूर्व ही रेडियो लेकर निर्धारित स्थानों मंे पहुंचे गए थे।
जिले के लोगों ने कहीं कार्यालयों में तो कहीं पेड़ों के नीचे बैठकर मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुना। इसी कड़ी मंे जिले के विकासखण्ड डभरा के ग्राम रामभांठा के ग्रामीणांे और मजदूरों ने एक साथ पेड़ के नीचे बैठकर मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को उत्साहपूर्वक सुना। इसी तरह जनपद पंचायत बलौदा के सभाकक्ष मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला में डिप्टी कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बजरंग दुबे, नगर पालिका परिषद अकलतरा और जनपद पंचायत अकलतरा क्षेत्र के लोगो ने रेडियो, टेलीविजन, कम्प्यूटर एवं मोबाइल के जरिए मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुना और शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। इसी कड़ी में जनपद पंचायत जैजैपुर एवं नगर पालिका परिषद चांपा के लोगों ने भी बड़ी उत्साह के साथ मुख्यमंत्री की मासिक लोकवाणी को सुना और मुख्यमंत्री द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को बधाई दी एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनता के लिए सार्थक और उपयोगी बताया।