ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में सदस्यों को लाभांश व ब्याज का वितरण किया जा रहा है। अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि लाभांश का वितरण 18 अगस्त से शुरू हुआ है। जिसमें प्रत्येक कार्यालयीन दिवस में सदस्यता क्रमांक के अनुसार लाभांश वितरित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि लाभांश एवं ब्याज का वितरण प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक किया जा रहा है। तय तिथि पर लाभांश लेने से छूट गए सदस्यों के लिए हफ्ते में एक दिन सोमवार को वितरण की सुविधा दी गई है। लाभांश के लिए सदस्यों को संस्था का पासबुक, बीएसपी का गेटपास और पासपोर्ट साइज का दो फोटो लाना अनिवार्य है। शासकीय अवकाश के दिन लाभांश एवं ब्याज का वितरण नही होगा। जो सदस्य निर्धारित तिथि में ब्याज एवं लाभांश नहीं ले पाएंगे, वे सदस्य नियमित भुगतान प्रक्रिया समाप्त होने के अगले दिन 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किसी भी तारीख में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर पाएंगे।
लाभांश वितरण की शुरूआत के अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू,संचालक मंडल से विक्रमचंद वर्मा,पूरनलाल देवांगन,जानकी राव, विपिन बंछोर,आसमा परवीन, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अशोक कुमार राठौर,पीयूष कर,पी भट्टाचार्य,सुदीप बनर्जी व प्रतिनिधि गुरिंदर सिंह और ज्ञानेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।
भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई एवं लायंस क्लब पिनॉकल के संयुक्त तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने कृष्ण और राधा बनकर नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रदर्शन भी क्लब के सदस्यों ने किया। कृष्ण भक्ति में डूबे सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति दी। लायनेस क्लब की अध्यक्ष सुषमा उपाध्याय ने कहा कि कृष्ण ने हमें कर्म करने की प्रेरणा दी है एवं जीवन में नि:स्वार्थ कर्म के महत्व को समझाया है। लायनेस क्लब भिलाई इन्हीं मार्गों पर चलते हुए मानव सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है। जिसमें क्लब विगत 40 साल से निरंतर सेवा को अंजाम दे रहा है। लायंस क्लब पिनाकल की अध्यक्ष अन्नपूर्णा अग्रवाल ने कहा कि कृष्ण के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन का लक्ष्य पा सकते हैं। लायनेस विभा भूटानी ने श्रीकृष्ण के जीवन की प्रेरक बातें बताईं। आयोजन में अंजना विनायक की भजनों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। उनके भजनों पर कृष्ण-राधा बने सदस्यों ने जमकर नृत्य किया। जिससे सारा वातावरण कृष्णमय हो गया। क्लब की सचिव सविता श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजन क्लब की ओर से हर साल होते हैं। इस मौके पर क्लब की कोषाध्यक्ष नीता गुप्ता, दोनों क्लब के पदाधिकारी, सचिव सिव्या एवं ट्रेजरार प्रिया रस्तोगी भी उपस्थित थी।
दुर्ग। पोटिया स्थित माता तालाब में रविवार को दो मासूम छात्रों की डूबने से काल कलवित हुए सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे और केलाबाड़ी के अभिषेक यादव के परिजनों को विधायक अरुण वोरा के आग्रह करने के बाद कलेक्टर द्वारा 4-4 लाख रु का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दोनों बालक छुट्टी का दिन देख कर घूमने निकले थे जहां नहाने के लिए तालाब में उतरे किंतु गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा सके एवं डूबने से उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर विधायक अरुण वोरा घटना स्थल पहुंचे साथ ही मृतकों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। वोरा ने कलेक्टर से भी चर्चा कर कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार होना दुर्भग्यजनक है ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए शिवनाथ नदी के खतरनाक क्षेत्रों एवं शहर के सभी तालाबों में सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए साथ ही पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए । जिसके बाद कलेक्टर अंकित आनंद ने पीडि़त परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि शासन की ओर से देने की घोषणा की।
जांजगीर-चांपा। बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ पावर लिफिं्टग बेंच प्रेस पुरुष व महिला वर्ग प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले के अवन पटेल ने अपने वजन वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। इस पर उन्हें प्रशिक्षण देने वाले हल्क फिटनेस क्लब के संस्थापक एवं कोच किशन वर्मा, कैलाश वर्मा, समस्त सदस्यगण एवं जिले के लोगों ने हर्ष जताया है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जांजगीर-चांपा। राजा गुरु बालक दास की 214वीं जंयती जैजैपुर मे कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। इस दौरान समाज सेवक स्व.हिंच्छाराम खरे, स्व.गणेशराम खरे तथा देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे की स्मृति मे संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करने वृहद करियर मार्गदर्शन अभियान चलाया गया।
यह अभियान निदेशक धर्मेन्द्र कुमार खरे के मार्गदर्शन में कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे एवं समाजसेवी श्रीमती सुमन खरे ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, छात्र-छात्राओ, युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओं, केंद्रीय विद्यालय, प्रयास विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैन्य विद्यालय, सैन्य अकादामी, एकलव्य विद्यालय में सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने फसल अवशेष न जलाने, जैविक खाद बनाने, पर्यावरण बचाने, कृषक समृद्धि की जानकारी दी। अभियान के तहत रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, शिक्षदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा सपरिवार, डॉ. सीएम देव, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, सतीश सोनवानी, शिवप्रसाद भारद्वाज, टीआर बर्मन, सुखराम मनहर, जितेन्द्र जांगड़े, श्यामलाल सितारे सहित लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जांजगीर चांपा। शांति का संदेश लेकर निकला प्रेम रावत भ्रमण करते हुए बम्हनीडीह क्षेत्र के बिर्रा पहुंचा। प्रेम रावत ने बिर्रा के बाजार में न केवल अपना संदेश दिया, बल्कि संदेश कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान करीब 42 लोगों ने संदेश की प्रति लेकर पढ़ा। लोगों ने प्रेम रावत के इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर मनबोध पटेल(बिर्रा), अनुज, शंकर, जोधीराम, नीलू, चंदराम डडसेना सहित किकिरदा, बरकूट, मौहाडीह, मोहतरा, गोविंदा के सदस्य उपस्थित रहे।
जांजगीर-चांपा। आगामी एक सितंबर को हरितालिका व्रत उचित एवं प्रशस्त है क्योंकि उस दिन प्रातः 8.26 को तृतीया तिथि प्रवेश कर रहा जो क्षयपूर्वक रात्रि 4.56 तक रहेगा।
1 सितम्बर को ही मध्यान्ह में हस्त नक्षत्र प्रातः 11.10 बजे प्रवेश कर रहा। व्रतोद्यापन चंद्रिका के अनुसार हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि ही व्रत के लिए ग्राह्य है। व्रत की मान्यताओं के संबंध में राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय ज्योतिष एवं वास्तु परिषद डॉ.अनिल तिवारी ने बताया की सुहागिनें जहां अपने पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित लड़कियां अच्छा वर प्राप्त करने के लिए यह व्रत करती हैं। यूं तो हरतालिका तीज देश के कई राज्यों में मनाई जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस त्योहार का उत्साह दोगुना हो जाता है। मानसून के मौसम का स्वागत करने के लिए छत्तीसगढ़ और उत्तरी भारत में तीज त्योहार (छत्तीसगढ़ी में तीजा) मनाया जाता है। पति की लंबी उम्र की कामना और परिवार की खुशहाली के लिए सभी विवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखती है और शाम को तीज माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा के बाद वे पानी और भोजन लेती है।
चांपा में यादव समाज ने झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा
गांधी भवन में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जांजगीर-चांपा। कोसा, कांसा व कंचन की नगरी चांपा में यादव महासभा के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्ठमी धूमधाम से मनाई गइ। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की वेशभूषा में बच्चों को रथ पर सवार कर रैली निकाली गई। इसके बाद गांधी भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट श्रीमती ममता यादव थी अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री छोटेलाल यादव, जिलाध्यक्ष महिला सुश्री मंजू यादव, सकुंतला यादव, तहसील अध्यक्ष श्रीमती शैलाना यादव, केंद्राध्य्क्ष मदन यादव, ब्यास यादव, मनमोहन यादव मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान यादव के छात्रों को श्यामा फाउंडेशन पूछेली ने प्रोत्साहन राशि दी। इसमें अंकित यादव 12वीं को 10 हजार 51 रुपए, कामिनी यादव 10वीं को 5 हजार 51 रुपए तथा अंकित यादव 8वीं को 3 हजार 51 रुपए तथा सांत्वना पुरुस्कार यश यादव 8वी को 1 हजार 51, अनिकेत यादव 10वीं को 1 हजार 51 और टॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन चांपा नगर अध्यक्ष भागीरथी यादव ने किया।
शबरी स्कूल के मनी जन्माष्टमी
शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी स्थित शबरी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इसमें करण और संजना ग्रुप ने मटका फोड़ा। इस दौरान आंख में पट्टी लगाकर मटका फोड़ा जिसमें प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था। शबरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र तिवारी, प्राचार्य कविता तिवारी, आरके साहू, अजय पटेल, किशोर सर, भोलाराम सर, डोली शारदा मैम, अफसाना मेम, रोहिताश, रुकमणी मैम, कुमारी साहू, संतोषी यादव, प्रीति साहू, मुकेश चौहान, राकेश साहू, प्रमिल कौशिक, वीरेंद्र कश्यप पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कारागार में हुआ था कृष्ण जन्म
जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ग्राम ओडे़केरा एवं नंदेली में कृष्णा जनष्टमी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होती है। क्योंकि यह दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस माना जाता है। इसी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी रमेश साहू ने दी।
सरगना पत्नि एवं साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुर्ग। लोगों का शौक भी बेहद अजीब-अजीब होते हैं, अनेकों तरह के शौक में किसी को एंटीक चीजों को इक_ा करने का शौक रहता है तो किसी को घूमने, फि रने, गाने, पढऩे इत्यादि का शौक रहता है। लेकिन इन सबसे अलग अजीबो गरीब शौक में एक नामी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले एक व्यक्ति का शौक चोरी करना था। इसी शौक ने एक छात्र को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना बना दिया। दुर्ग पुलिस के हत्थे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य लगे हैं। ् इनमें उत्तरप्रदेश के चंदौरी जिले का रहने वाले गिरिजेश सिंह उर्फ मंटू नाम का भी युवक है,ा् जो कि पकड़े गए चोर गिरोह का सरगना है। उसके चोरी के इस अजीबो-गरीब शौक में उसकी पत्नी श्यामली भी हाथ बंटाती है। गिरोह का तीसरा सदस्य बनारस का रहने वाला है,ा् बताया जा रहा है कि तीनों ने साथ मिलकर यूपी में और छत्तीसगढ़ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दुर्ग के सुभाष नगर में किराये पर मकान लिया था, जिसके बाद श्यामली आसपास के बंद घरों की रेकी किया करती थी।् जिस घर मे ताला लगा हुआ या खाली मकान मिलता इसकी सूचना अपने पति व उसके दोस्त को देती थी। जिसके बाद ये गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था।
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में ये रहते थे उसके आसपास ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे, इस तरह दुर्ग के पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में इन्होंने 5 चोरी के वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की वारदातों को अंजाम देकर भागते समय आरोपियों के हुलिये पर क्षेत्रवासियों की नजऱ पड़ी। संदिग्धों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। तब जाकर इस गिरोह के कारनामों का पुलिस के सामने खुलासा हुआ, बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी रायपुर में चोरियों के मामले में जेल जा चुका है। क्षेत्र में हुई चोरियों के अन्य मामले में भी पुलिस को इन पर शक है, मामले की विवेचना जारी है।
बनारस में जाकर खपाते थे चोरी का माल
पकड़े गए आरोपी इतने शातिर हैं, कि वे चोरी करने के बाद सोने, चांदी के माल को ठिकाने लगाने बनारस जाते थे और यहां स्थित ज्वेलरी दुकानों में बेच दिया करते थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस पूछताछ और जांच के बाद चोरी के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
दुर्ग। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामारा के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्यालय द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शाला द्वारा निर्धारित चारों सदनों के बीच हुआ शाला के चारों सदनों के छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के चार सदन क्रमश: रूबी एमरेड टोपाज और सफ ायर है, इस अवसर पर शाला के शिक्षक निर्देशिका श्रीमती अंजू आहूजा, कार्यकारिणी निर्देशिका श्रीमती तनाज निशान अजीज ने जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं शाला परिवार को दी।
शिवसेना के जिला प्रमुख के नेतृत्व में कराया ध्यान आकृष्ट
जांजगीर-चांपा। शिवसेना जिला प्रमुख ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शहर से मवेशियों को हटाने के लिए जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ठा. ओंकार सिंह गहलौत ने ज्ञापन में लिखा है कि नगर पालिका की सभी सडकों व कालोनियों की सडकों पर मवेशी बीच रोड पर बैठ जाते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। जबकि नगर पालिका के द्वारा पशुओं को उठाने का काम किया जा रहा था वो भी बंद है। ऐसे में रोड पर बैठे हुए मवेशी भारी वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पडता है। गहलौत ने आगे लिखा है कि आए-दिन शहर में इसी प्रकार की घटनाएं होती रहती है। मवेशी को बचाने के चक्कर में आम इंसान भी दुर्घटना का शिकार होता है। शिवसेना की मांग है कि इस विषय में तुरंत संज्ञान लेते हुए सडकों पर बैठे मवेशियों को अपनी गाडी में भरकर कांजी हाऊस या गौशाला पहुंचाएं और उसके मालिकों पर अपने मापदंड के अनुसार जुर्माना लगाया जाए तथा दंडित किया जाए। इसी तरह शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है, जिसके शिकार आए दिन सभी हो रहे हैं। उन्होंने अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), चंदन धीवर (जिला सचिव), शुभम राजपूत (जिला कार्यकारिणी), राजेन्द्र चन्द्रा (जिला उपाध्यक्ष), कार्तिक साहू (चन्द्रपुर विधान सभा प्रभारी), बलभद्र पटेल ( ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती), पवन मनहर (ब्लॉक प्रभारी अकलतरा), सूरज दास (कार्यालय प्रभारी), डॉ. वेद प्रकाश पटेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष मालखरौदा) सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पांचवे स्थापना दिवस पर साहित्यकार-पत्रकार सम्मान, काव्य गोष्ठी व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन गांधी भवन चांपा में हुआ। इसमे जिलेभर सहित पांच राज्यों के साहित्यकारों व पत्रकारों का सम्मान किया गया।
इसमें बम्हनीडीह ब्लाक के बिर्रा पत्रकार जितेन्द्र तिवारी का भी शाल, श्रीफल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मोमेंटो तथा सुयश अभियान में सर्वाधिक सहयोग के लिए सिलिंग फैन प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मी दुनिया के जाने माने हस्ती मोहन सुंदरानी, क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल, साहित्यकार हरियरप्रसाद तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विजय पांडेय, संपादक राजेशसिंह क्षत्री, श्रीमती यशवंत रानी सिंह क्षत्री, प्रयास युवा मंच से जेपी यादव, कवि सुरेश पैगवार ने मंच से सम्मानित किया।
आपदा के 67 प्रकरण में 2 करोड़ 68 लाख मंजूर
जांजगीर-चांपा। प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत दी रही आर्थिक सहायता उन्हें सम्बल प्रदान कर रहा है। कलेक्टर जेपी पाठक ने 10 जून से जिले में कलेक्टर का कमान संभाला है, तब से उन्होंने 67 मृतकों के आश्रितों एवं निकटतम वारिसों के लिए 2 करोड़ 68 लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है।
जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकृतिक आपदा में तहसील नवागढ़ के ग्राम कटौद के मृतक श्रीमती सकुनी बाई के निकटतम वारिस भरतलाल, तहसील पामगढ़ के ग्राम जरहापारा के मृतक श्रीमती नीरा बाई के निकटतम वारिस राजू, तहसील मालखरौदा के ग्राम मिरौनी के मृतक संजय उर्फ तनक के निकटतम वारिस रामलाल, तहसील जांजगीर के ग्राम पाली के मृतक श्रीमती कौशिल्या बाई के निकटतम वारिस श्रीमती नोनी बाई, ग्राम पेण्ड्री के मृतक दाउराम के निकटतम वारिस राजेश कुर्रे, ग्राम कोसिर के मृतक अजय कुमार के निकटतम वारिस श्रीमती रजनी बाई, तहसील पामगढ़ के ग्राम झिलमिली के मृतक लखराम के निकटतम वारिस श्रीमती रजनी बंजारे, तहसील जांजगीर के ग्राम पिसौद के मृतक सुखराम के निकटतम वारिस श्रीमती श्याम बाई, ग्राम सरखों के मृतक श्रीमती कौशिल्या बाई के निकटतम वारिस विरेन्द्र कुमार, ग्राम पिसौद कीे मृतक कुमारी अंजू साहू के निकटतम वारिस श्रीमती साहू, तहसील चांपा के ग्राम बसंतपुर के मृतक मनबोधी के निकटतम वारिस श्रीमती राधाबाई, ग्राम चोरियों के मृतक कुमारी प्रियंका के निकटतम वारिस छोटेलाल, ग्राम कोटाडबरी के मृतक कुमारी मीना बाई के निकटतम वारिस रामलाल कुर्रे, तहसील पामगढ़ के ग्राम सेमरिया के मृतक कुमारी दिलेश्वरी के निकटतम वारिस बुधराम, तहसील अकलतरा के ग्राम तनौद के मृतक श्रीमती सुनीता गडोरी के निकटतम वारिस कलाराम, तहसील जैजैपुर के ग्राम खजुरानी के मृतक रितुराज के निकटतम वारिस ज्योतिलाल, तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसला के मृतक श्रीमती गरूआरी बाई के निकटतम वारिस ललित कुमार, तहसील अकलतरा के ग्राम परसाहीबाना के मृतक बालाराम के निकटतम वारिस पीलाराम, ग्राम अकलतरी के मृतक गनपती के निकटतम वारिस उदयराम और ग्राम नरियरा के मृतक श्रीमती सहोद्रा बाई के निकटतम वारिस दुजीराम भारते को क्रमशः चार-चार लाख स्वीकृति प्रदान की गई है।
-----------