ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बगैर अनुमति लिए सड़क में विद्युल पोल और डिवाइडर बनवाने का मामला
जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा लोक निर्माण विभाग से बिना अनुमति लिए सड़क के मध्य मंे डिवाइडर और बिजली पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में लोक निर्माण के एसडीओ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बिजली पोल लगवाने के कार्य को रोकने नोटिस जारी किया है।
नगर पंचायत द्वारा लोक निर्माण विभाग की अधीनस्थ शिवरीनारायण सड़क मार्ग नटराज चौक से बिलासपुर मार्ग की ओर सड़क के मध्य में रोड डिवाइडर और बिजली पोल लगवाने का कार्य प्रांरंभ किया गया है। इस कार्य के लिए अभी सड़क के मध्य मे जगह जगह गड्डा खोद कर छड़ सीमेंट से छोटा-छोटा कालम बनाया जा रहा है। नगर के कई नागरिक इस मार्ग में रोड डिवाइडर के कार्य को अनुचित मान रहें हैं। उन लोगों का कहना है कि रोड डिवाइडर के लिए सड़क पर्याप्त चौड़ी नहीं है। नटराज चौक से शबरी चौंक तक सड़क की एक ओर सड़क पर ही बड़ा- बड़ा वृक्ष है। इससे आवागमन बाधित होगी और दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। इसी तरह शबरी चौक से बिलासपुर मार्ग की ओर महंत लाल दास कालेज से गौरव पथ तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ है। ऐसे मे लोगों को सड़क की कच्ची पटरी पर चलना होगा जो आवागमन की दृष्टिकोण से सुरक्षित नहीं है। नगर के कुछ लोगों ने इन सभी समस्या से लोक निर्माण के अफसरों को अवगत कराया। तब मामले को गंभीरता से लेते हुए पामगढ़ एसडीओ ने शिवरीनारायण के सीएमओ को बिना अनुमति सड़क के बीच में बिजली पोल लगवाए जाने को अनुचित बताते हुए 21 अगस्त को नोटिस जारी किया है।
नियम से काम
रोड डिवाइडर एवं बिजली पोल लगवाने परिषद से प्रस्ताव पारित है और शासन से राशि भी प्राप्त हो गई है। हम नियम से कार्य कर रहे हैं।
-सत्यनारायण गुप्ता, सीएमओ नपं शिवरीनारायण
नोटिस भेजा है
नगर पंचायत शिवरीनारायण को लोक निर्माण विभाग के अधीनस्थ सड़क में रोड डिवाइडर एवं बिजली पोल लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हे विभाग से नोटिस दिया गया है।
-वायके गोपाल, ईई पीडब्ल्यूडी
बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम रोहदा का मामला
जांजगीर-चांपा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह झुलस गई। उसे 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम रोहदा निवासी राधेलाल बरेठ की पुत्री रानी बरेठ (17) शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे स्कूल से आने के बाद अपनी मा को बुलाने खेत जा रही थी। इसी बीच रास्ते में हल्की बूंदा बांदी के बीच बारिश तेज हो गई। जब तक वह पानी से बचने का प्रयास करतीं तब तक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी और रानी उसकी चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज पर जब तक परिवार या आस पास के लोग आते तब तक वह अचेत हो गई थी। गांव के ही एक युवक ने रानी को अचेत पड़े देखा तो उसके परिवार वालो को इसकी सूचना दी। परिवार के लोगों ने 112 की मदद से उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी प्राथमिक उपचार चल रहा है ।
जांजगीर-चांपा। लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल मे आज नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्कूल कैम्पस मे राधा-कृष्णा के ड्रेस मे ग्रुप डांस करके मटका-हांडी फोड़ा। उन्होंने बड़े ही हर्षोउल्लास से जन्माष्टमी पर्व सेलिब्रेट किया। इस आयोजन का ध्येय नन्हें-मुन्हें बच्चो को लॉर्ड राधा-कृष्णा के माध्यम से त्योहारों के मनोरंजन को बताना रहा। इस अवसर पर किड्स स्कूल के कोऑर्डिनेटर रिया झाझडि़या ने नन्हे-मुन्हे बच्चो को गीत के माध्यम से बताया कि जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्णा के जन्मदिवस के रूप मे हम सभी मटके में माखन भरकर और मटका फोड़कर सेलिब्रेट करते है। इसलिए उन्हें सभी माखनचोर भी कहते है। इस अवसर पर किड्स स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चे एवं शिक्षिकाओ में पप्पी मैम, सुमन मैम, आरती मैम एवं नन्हे-मुन्ने बच्चो में खुशबू अग्रवाल, वेदांश यादव, राशिका अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, आदया कश्यप, शौर्य सुल्तानिया, मायरा बंसल, सौमाक्षी राजपूत, शिवम् गोस्वामी, अवनी सिंह, विक्रांत सिंह, शामिल हुए। यह आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर सुनील सिंघानिया एवं संजय सिंघानिया की देखरेख मे सफलतापूर्लक हुआ।
हसौद। अखिल भारतीय ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 24 और 25 अगस्त 2019 को अग्रवाल भवन बसंत बिहार कालोनी रायपुर में आयोजित है। इसके लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय चिस्दा के खिलाडि़यों का चयन किया गया।
चयनित खिलाडि़यों में काता में कु. अंशु, कु. रेशमा निराला, कु. रिंकी महिलांगे, कु. रिंकी चंद्रा, कु. सिवानी उरांव, कु. नंदनी कुरे, कु. टिसा निराला, कु. रीनू निराला, कु. तंनु लहरें, कु. श्वेता कश्यप, कुमिते कु. भारती बंजारे, कु. आकांक्षा, कु. कंचन, कु.अंकिता, कु. चंद्रिका, कु अदिति, कु. रेशमा जाटवर, कु. अल्का बंजारे, कु. तान्या तेंदुलकर, कु. सोनी कमलेश बालिकाएं शामिल है। कोच के रुप में महिला कराते संघ के प्रमुख सेंसेई रानू मैडम 2 डॉन ब्लैक बेल्ट करातेएसोसिएशन ऑफ़ इंडिया होंगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी मार्शल आर्ट एकेडमी और छत्तीसगढ़ यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन वर्ल्ड कराते फेडरेशन एवं भारतीय ओलंपिक संघ के मानक मापदंडों के विभिन्न आयु तथा वजन समूहों में फूलबैक सिस्टम से आयोजित होगा। यह जानकारी विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती रंजना ने दी।
दुर्ग। प्रदेश के मुख्य मंत्री व गृहमंत्री के गृह जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था व निरंतर हो रही आपराधिक घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए। जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर तत्काल इस पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए शीघ्र ही इस पर नियंत्रण नही किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इससे पूर्व सभी भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में एकत्र होकर राज्य के भूपेश बघेल सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय की अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी लखन पाटले को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि विगत छह में तथा अभी एक सप्ताह में जिले व शहर में लगातार हो रही हत्या लुट, अपहरण, मारपीट, चोरी व नशाखोरी जैसे सघन अपराधों पर सवाल जवाब करते हुए इसे अपराधियों पर निरंकुशता व लचर कानून व्यवस्था का नतीजा बताते हुए कहा गया कि रोज- रोज की घटनाओं से आम जनता में भय व पुलिस के प्रति अविश्वास व्याप्त होता जा रहा है। इस पर तत्काल अंकुश लगाना जरूरी है, इसके लिए लगातार पुलिसिंग कर गश्त बढ़ाने, असमाजिक तत्वों के जमावड़ा वाले क्षेत्रो में कड़ी निगरानी कर उन्हें पकडऩे की मांग के साथ ही नशाखोरी व इनसे जुड़े कारोबारों पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए शीघ्र ही इस पर नियंत्रण नही होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आई है, तब से जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनाओ में लगातार वृद्धि हुई है, दुर्ग जिला मुख्यमंत्री बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला है और तो अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि गृहमंत्री के घर के कुछ कदमो में भी मासूम बच्चे का अपहरण करने से नहीं चुके। लूट खसोट का कारोबार बढ़ता जा रहा है मारपीट चोरी तो आम बात हो गई है और इन सब का मुख्य कारण नशे जैसे प्रवृत्ति का पनपना है प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा कर सत्ता में इस सरकार में शराबबंदी तो बल्कि और शराबियों की सुविधा के लिए और अधिक काउंटर व आहाता खोला गया है। जगह.जगज असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा और नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार का पुलिस पर और पुलिस का अपराधियो पर नियंत्रण नही होने के चलते लगातार अपराधिक घटनाओ में वृद्धि हो रही जिससे जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
000000000000000000000000000
जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा शिवनाथ ऑन मैराथन दौड़ का आयोजन
दुर्ग। व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत जेसीआई दुर्ग-भिलाई के जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि जेसी दुर्ग- भिलाई द्वारा एक दिवसीय मैराथन दौड़ का आयोजन 8 सितम्बर दिन रविवार को प्रात: 6 बजे किया जाएगा। जिसका नाम शिवनाथ ऑन रन फ ॉर शिवनाथ रिवर रखा गया है। इस दौड़ की सेक्टर. 7 हाई स्कुल ग्राउंड ,सेंट्रल एवेन्यू, भिलाई से होगी। इस प्रकार की दौड़ ट्विनसिटी में पहली बार की जा रही है, जो कि प्रोफेसनली ओर्गेनाइज्ड होगी। दौड़ में भाग लेने वालो में से विजेता प्रतिभागियों के लिए मेडल और ई.सर्टिफि केट दी जाएगी। उचित इनाम प्रदान किये जायेंगे। दौड़ में सभी प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप्स दी जाएगी, जिससे दौड़ को मापा जा सकेगा और इस क्लिप से दौड़ खत्म होते ही एक एसएमएस प्रतिभागी के मोबाइल पर प्राप्त होगा। साथ ही एक टी.10 इवेंट टी.शर्ट भी दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी को शॉपिंग कुपन्स भी प्रदान किया जायेगा। यह दौड़ 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी की होगी। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों तरीके से किया जा सकता हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर होगी तथा ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन आंध्र खादी भंडार, इंदिरा मार्किट में एवं फस्र्ट क्राई, अग्रसेन चौक, नेहरु नगर में और अशोक वाच कंपनी, सिविक सेंटर आदि जगहों से किया जाता सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आई.डी प्रुफ की आयश्यकता होगी। दुर्ग- भिलाई से कोई भी व्यक्ति जो दौडऩे में सक्षम और इस दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हो वो रजिस्ट्रेशन करवा कर दौड़ में हिस्सा ले सकते है।
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जेसीआई दुर्ग- भिलाई के सदस्य जेसी अनिल बल्लेवार, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी वीक डायरेक्टर रजनीश जायसवाल, प्रेसिडेंट जेसी नितिन अग्रवाल, सेक्रेटरी सुनील अग्रवाल, जेसी आनंद जैन, जेसी क्षितिज अग्रवाल, जेसी जयदीप सावंत, जेसी राजेश सांखला, पीपी जेसी प्रणय माहेश्वरी आदि ने मिलकर शिवनाथ नदी के किनारे पौधारोपण किया और पौधों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध भी किए।
जेसी अनिल बल्लेवार ने कहा कि इस दौड़ का नाम शिवनाथ नदी के नाम पर रखा गया है जो की दुर्ग शहर की प्रसिद्ध नदी है। इस दौड़ का उद्देश्य शिवनाथ नदी द्वारा किये गए उपकारो को चुकाना होगा। शिवनाथ नदी के जल से शहरवासियो के लिए जल की आपूर्ति होती है तथा नदी के पानी से ही खेतो में सिंचाई होती है, जिससे खाद्य पदार्थो की आपूर्ति होती है। इस मैराथन के दौरान शिवनाथ नदी की उपयोगिता का भी उल्लेख किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी जेसीआई दुर्ग-भिलाई के पीआरओ जेसी रामदेव टावरी ने दी।
दुर्ग। आनंद पुष्कर दरबार की धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी रतन ज्योति ने कहां कहना, सहना और रहना की शुभ भावना ही मोक्ष का द्वार खोलती है, मानव जीवन में घर से ही धर्म प्रारंभ होता है, जब तक घर में सुख समृद्धि और शांति नहीं होगी, तब तक सच्चा धर्म नहीं हो सकता। गृहस्थ आश्रम भी एक बहुत बड़ा कब्र है, गृहस्थ में रहते हुए भी संतुलित जीवन जीते हुए भी संयमी जीवन का पालन किया जा सकता है साध्वी श्री ने मां के संबंध में धर्म सभा में कहा कि मां दुनिया की सबसे बड़ी धरोहर है मां का सानिध्य पाना ही अपने आप में सबसे बड़ा जीवन का सुख है, भेदभाव की नीति से परिवार में कलह प्रारंभ होता है और ऐसे समय में धर्म की आराधना का प्रारंभ स्थल घर ही है ,आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को साध्वी डॉ अर्पिता श्री ने संबोधित करते हुए कहा अध्यात्म जगत में पहले दोष का निदान करना चाहिए जीवन में साधना करनी है तो दोषमुक्त बनना जरूरी है, आत्म निरीक्षण के बिना शोधक नहीं बन सकते समर्पण भाव के बिना सेवक नहीं बन सकते, सत्व के बिना साधक नहीं बन सकते, जानवरों के पास शरीर बल अधिक होता है और मनुष्यों के पास बुद्धि बल अधिक होता है, बुद्धि बल से मनुष्य हित और अहित का चिंतन कर सकता है, बुरा भला सोच सकता है, बुराइयों को त्याग कर भलाई के कार्य कर सकता है, अधर्म को त्याग कर धर्म के मार्ग पर आगे बढऩे की ताकत मनुष्य में होती है, मनुष्य का स्वभाव मुलायम एवं विनम्र होना चाहिए, आज धर्म सभा में 41 उपवास का पंचक खान संकल्प श्रीमती किरण संचेती ने लिया, इसी तरह सुराना परिवार के अमन सुराना, वेदिका सुराना ने भी अठाई तप का संकल्प पूर्ण किया।
संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जांजगीर चांपा। जिले के सभी शासकीय विभाग जिनका वेतन आहरण ट्रेजरी के माध्यम से होता है उन सबका सर्विस कार्मिक संपदा फॉर्म ऑनलाइन कर अपडेट किया जा रहा है। जिसमें अनेक दिक्कत आ रही है। इसमें मुख्य रूप से कई लोगों के पदनाम का उल्लेख नहीं होना।
प्रथम नियुक्ति विवरण का स्पष्ट नहीं होना। नगरीय निकाय में नियुक्त शिक्षकों के लिए प्रथम नियुक्ति दर्शाने के लिए कालम नहीं होना। शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन को दर्शाने के लिए विकल्प स्पष्ट नहीं होना। ऑनलाईन करने की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से हो पाना। इन अनेक समस्याओं को लेकर शालेय शिक्षा कर्मी संघ और संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी जेएन सिंह से मिलकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिस पर होने वाली समस्याओं को बिन्दुवार गिनाया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया कि बार बार साफ्टवेयर अपडेशन के कारण समस्या आ रही है। कुछ लोगो का पदनाम स्प्ष्ट नहीं होने के कारण और कुछ बिंदु छूट जाने के कारण ऐसी समस्या आ रही है। उन्होंने इन सब बिन्दुओं का उल्लेख कर साफ्टवेयर में सुधार के लिए राज्य के कोष एवं लेखा विभाग को भेजकर सुधार करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, सयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर, जयंत सिह, रामस्वरूप साहू, सम्मी सागर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में इको क्लब के सदस्यों ने 21 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जांजगीर डीईओ के निर्देश पर हुआ। इसका मुख्य विषय संचय जल बेहतर कल था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के नेतृत्व में हुआ। इसमें प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा जल ही जीवन है तथा जल संरक्षण पर जानकारी दी। साथ ही जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण और जीवनशैली में बदलाव से जल की मांग तेजी से बढ़ने के कारण जल सुरक्षा के क्षेत्र में गंभीर चुनौतियों से जल संचय के उपाय बताए। इको क्लब के सदस्यो द्वारा विद्यार्थियों को चित्रकला के विषयों से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। जल संचय बेहतर कल का संदेश देते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने चित्रकला का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम दो स्तर पर किया गया जिसमें कनिष्ट वर्ग कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। वहीं वरिष्ट वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राआंे को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 160 छात्र-छात्राआंे ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्रकला के माध्यम से जीवन में जल के महत्व एवं संरक्षण को अपने चित्रों में दर्शाया। यह कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के इको क्लब सदस्यों विनित देवांगन, सुश्री वर्षा सिंह, श्रीमती संगीता साहू के मार्गदर्शन में हुआ।
जांजगीर-चांपा। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी बेखौफ तरीके से चल रही है। प्रशासनिक शिकंजा नहीं होने के कारण गांवों से लेकर शहर तक झोलाछाप डॉक्टर बड़े आराम से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में छापामार कार्रवाई करते हुए डभरा बीएमओ ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील कर दी है।
चंद्रपुर नगर में ग्रामीण बैंक के पास हरिए सिटी हॉस्पिटल के नाम से जनरल एंड डेंटल केयर संचालित है। क्लीनिक संचालन के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं होने के बावजूद क्लीनिक चलाने की शिकायत लगातार डभरा बीएमओ की मिल रही थी। ऐसे में बीएमओ डॉ. माधुरी चंद्रा ने तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ क्लीनिक में छापामार कार्रवाई की, तब यहां कई तरह की गड़बड़ी मिली। जांच पड़ताल के बाद बीएमओ ने क्लीनिक में अवैध तरीके से रखी दवा, एक्स-रे मशीन, दांतों की मशीन तथा मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बीजेआर कंपनी पर ठेकेदारों का करीब 15 करोड़ बकाया
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 30 तारीख तक 5 करोड़ भुगतान करने दिया आश्वासन
जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत बीजेआर कंपनी की नीति से ठेकेदार बेहद आक्रोशित है। यही वजह है कि ठेकेदारों ने बीते तीन दिनों से काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है। ठेकेदारों के मुताबिक उनका करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है, जिसे देने कंपनी आनाकानी कर रही है। आज कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ठेकेदारों से वार्ता हुई, जिसमें आगामी 30 अगस्त तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने पर सहमति बनी।
आपकों बता दें कि जब से बीजेआर कंपनी मड़वा पावर प्लांट में काम कर रही है, तब से उसका विवादों से नाता रहा है। अब ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं करने को लेकर यह कंपनी एकबार फिर सुर्खियों में है। आज इस कंपनी के ठेकेदारों ने बीजेआर कंपनी के प्लांट स्थित दफ्तर का घेराव करते हुए बकाया भुगतान करने की मांग की। इसके पूर्व ठेकेदार बीते तीन दिनों से काम बंद कर आंदोलन पर है। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार बीजेआर कंपनी को लगातार भुगतान कर रही है। इसके बावजूद यह कंपनी ठेकेदारों को भुगतान करने हीलाहवाला कर रही है। ठेकेदारों का कहना है कि करीब दो दर्जन ठेकेदारों का करीब 15 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ है। उनका कहना है कि समय पर भुगतान नहीं होने से उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही है। ठेकेदारों का कहना है कि उनके श्रमिकों को कर्ज लेकर भुगतान किया गया है और अब कर्जदार रकम के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन इस समस्या से कंपनी के जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं है। इधर, कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार की आज ठेकेदारों के समक्ष वार्ता हुई। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने उन्हें इस माह के 30 तारीख तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ठेकेदार वापस लौट गए। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 30 अगस्त तक उनका भुगतान नहीं किया गया तो वो 30 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।
यह है पेंच
बताया जाता है बीजेआर काफी बड़ी कंपनी है और उसका देश के कई जगहों में काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि बीजेआर कंपनी ने बैंकों से करोड़ों रुपए लोन लिया है। इसके चलते बीजेआर कंपनी बैंकों में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए सरकार से प्राप्त करीब 80 फीसदी राशि को बैंक के सुपुर्द कर दे रही है जबकि 20 फीसदी राशि ही ठेकेदारों के हिस्से में आ रही है। इसके चलते इस तरह की समस्या हो रही है।
हो जाएगा भुगतान
बीच में भुगतान को लेकर थोड़ी दिक्कत थी। इसके बावजूद ठेकेदारों का भुगतान किसी तरह किया जा रहा है। अभी उन्हें 30 अगस्त तक करीब 5 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।
-राजेन्द्र कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीजेआर
जिला खेल विभाग के इस फरमान से एक खिलाड़ी की मेहनत और पूरा साल हो रहा बर्बाद
खुद के व्यय पर भी अंतर शालेय स्पर्धा में शामिल होने खेल अफसर नहीं दे रहे अनुमति
जांजगीर-चांपा। जिला खेल विभाग की एक भूल का खामियाजा यहां के एक बाक्सिंग खिलाड़ी को भुगतना पड़ रहा है। जिले के खेल कैलेंडर से बॉक्सिंग को हटा दिया गया है। इसके चलते यहां बाक्सिंग खेल के खिलाड़ी काफी मायूस है। वहीं चांपा के एक खिलाड़ी ने बिलासपुर जाकर न केवल बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया, बल्कि अब वो दुर्ग में आयोजित अंतर शालेय स्पर्धा में शामिल होना चाहता है। लेकिन यहां का खेल अफसर हाथ खड़ा कर रहे है।
आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग खेल को भी शामिल किया गया है, जबकि इस जिले के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग शामिल नहीं है। यही वजह है कि यदि कोई खिलाड़ी जिले की ओर से बाक्सिंग स्पर्धा में भाग लेना चाहे तो उसे निराशा ही हाथ लगेगा। चांपा निवासी सिद्धार्थ श्रीवास ने इस गंभीर समस्या से कलेक्टर को अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। उसने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जिले में बाक्सिंग खेल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।ं इसके बावजूद बाक्सिंग में रुचि होने के कारण वह बीते एक साल से रेलवे बाक्सिंग क्लब बिलासपुर जाकर प्रशिक्षण ले रहा है। उसने यह भी कहा है कि अपने जिले से यह खेल खेलना चाहता है लेकिन यहां खेल कैलेंडर से बॉक्सिंग को हटा दिया गया है। इसके चलते उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। उसने अपने पत्र में कहा है कि इस संबंध में जब जिला खेल अधिकारी से बात की तो उन्होंने इस खेल के लिए फंड नहीं होने का हवाला दिया। माली हालत खस्ता होने के बावजूद जब सिद्धार्थ ने स्वयं के व्यय से खेलने की इच्छा जताई, तब भी जिला खेल अधिकारी राजी नहीं हो रहे हैं।
बाक्सिंग जरूरी है
छत्तीसगढ के बाक्सिंग खिलाड़ी अर्जुन प्रसाद का कहना है कि जिस खेल को ओलंपिक में शामिल किया गया है तो वहीं बाक्सिंग को खेलो इंडिया में शामिल किया गया है उस खेल को किसी भी सूरत में बाहर नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा किया जा रहा है तो जिले के जिम्मेदार अफसरों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
मार्गदर्शन लिया जाएगा
खेल कैलेंडर में बाक्सिंग शामिल नहीं है। इस वजह से किसी भी खिलाड़ी को बाहर स्पर्धा में नहीं भेजा जा रहा है। सिद्धार्थ खुद के खर्च पर बाहर खेलने जाना चाहता है तो इस संबंध में मार्गदर्शन लिया जाएगा।
-हरिलाल पटेल, जिला खेल अधिकारी
शहर को रौशन करने मिली बड़ी सौगात -वोरा
दुर्ग। शहर के दो व्यस्ततम पुराना एवं नया बसस्टैेंड में सैकड़ों लोगों का आवागमन प्रतिदिन लगा रहता है। जनता व व्यवसायियों की लगातार मांग पर अब मिलेगी अंधेरे से मुक्ति। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की गुहार शहर की भाजपा सरकार द्वारा लंबे समय से अनसुनी की जा रही थी, जबकि पुराना बसस्टैंड में हमेशा से धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। पुराना थाना, बाबा का मज़ार व प्रमुख व्यावसायिक स्थल होने के साथ शहर का हृदय स्थल होने के बावजूद निगम द्वारा बसस्टैंड को रोशन करना भी उचित नहीं समझा गया। लगातार मांग उठने पर अंधेरे से मुक्ति दिलाने का बीड़ा विधायक अरुण वोरा द्वारा उठाते हुए विधायक निधि से शहर को जगमगाने की सौगात में पहले धमधा नाका रोड, ठगड़ा बांध, तकिया पारा और पद्मनाभपुर के बाद अब नया व पुराना बस स्टैंड में विद्युत व्यवस्था के लिए ७ लाख रु की राशि के कार्यों का भूमिपूजन किया। नए बस स्टैंड में जहां आवागमन करने वालों को अंधेरे के भय से मुक्ति मिलेगी वहीं पुराने बस स्टैंड एवं महिला थाना में प्रकाश व्यवस्था होने से वहां होने वाले आयोजनों में भी सुविधा होगी।
भूमिपूजन के अवसर पर समाजसेवी ईश्वर सिंह राजपूत, नंदू महोबिया, वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी,अंशुल पांडेय, रामकुमार साहू, विजय सिंह सूर्यवंशी, रघुवीर शर्मा, विमलेश जैन, चंचल किन्नर, भीमा चौहान, इस्माइल चौहान, अनीस अली सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।
०००००००००००००००००
दुर्ग। कातुलबोर्ड वार्ड के यादव समाज के लोगों को अपने सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यादव समाज मंच मिला। जिसका लोकार्पण महापौर श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर द्वारा किया गया। लंबे समय से वार्ड के यादव समाज के लोग एक यादव मंच की आवश्यकता महसूस कर रहे थे और वार्ड में यादव समाज मंच बनाने की मांग की जा रही थी, जिसे महापौर ने अपनी निधि से यादव समाज मंच निर्माण कराया और समाज के समक्ष लोकार्पित की। महापौर ने कहा कातुलबोर्ड वार्ड में यादव समाज के लोग अपने सामाजिक धार्मिक पर्वो को घर आंगन व बस्ती के रिक्त स्थान पर करते आ रहे थे समाज के लोगों ने पार्षद शिवेन्द्र परिहार के माध्यम से यादव समाज मंच निर्माण की मांग रखी थी वह मांग आज पूरा हुआ है मंच निर्माण से उत्साहित सामाजिक बंधुओं ने महापौर का फुल हार से स्वागत कर उनकी प्रशंसा की । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में यादव समाज की महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।