ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
धमतरी। विवेकानंद इंग्लिश स्कूल धमतरी में इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शाला में विविध आयोजन हुए। समाज में बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति एवं उसके दुष्प्रभावों को कम करने एवं अपनी भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने शाला में प्रतिवर्ष इस प्रकार के तीज त्योहारों का आयोजन किया जाता रहा है द्य वर्तमान परिवेश में हम पाश्चात्य संस्कृतियों की चकाचौंध में खोने लगे हैं द्य और अपने मूल संस्कृति से दूर हो रहे हैं।
अत: ऐसे परिस्थिति में विद्यालयों में इस प्रकार की आयोजन से हम अपनी संस्कृति को सहेज कर स्वयं एवं अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की ओर एक और अच्छा कदम बढ़ा रहे हैं द्य अत: बच्चों में इस कार्यक्रम में उत्साह और आनंद बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया द्य जो इस प्रकार है राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता समूह नृत्य मटकी फोड़ माखन लूट आदि । जिसमें शाला के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं सफलता दर्ज कराया जिनके नाम इस प्रकार हैं पेहल देवांगन समीक्षा सोनकर झरना युक्ति सोनकर तनु सौम्या पूर्वा सोनकर प्रेरणा सोनी कविता गरिमा मनीषा अवंतिका प्रतिज्ञा सिन्हा भूमिका रेशमा सोनकर शारदा साहू गर्व सोनकर विवान दृषिका शौर्य सोनकर वैशाली तारेद्र सिन्हा हिमाचल अखिलेश आयुष सोनकर आदि। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में संचालक मोहम्मद अनीस मिर्जा एवं सुश्री मुनीजा हुसैनी उपस्थित थे द्य कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के सभी छात्र-छात्राओ शिक्षक-शिक्षिका श्रीमती आशु रणसिंह सुश्री नमिता मत्स्य पाल श्रीमती पूनम कंवर सुश्री लक्ष्मी ध्रुव श्रीमती रुखसार मिर्जा शाहिना खान नंदनी यादव शारदा सिन्हा हिरौंदी ध्रुव आदि का विशेष योगदान रहा उक्त कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षिका सुश्री नमिता मत्स्यपाल के द्वारा किया गया।
०००००००००००००००००००
गलत सामान थमाने के बाद उपभोक्ता को फोरम से मिला न्याय
जांजगीर-चांपा। जांजगीर के एक जागरूक उपभोक्ता को राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के बाद न्याय मिला। पीडि़त ने उपभोक्ता फोरम के टॉल फ्री नंबर पर फोन लगाया, तब उपभोक्ता फोरम ने मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद पीडि़त उपभोक्ता को न्याय मिला।
न्यायालयीन प्रक्रिया से गुजरे बिना ही नापतौल की ओर से उपभोक्ता को उसकी रकम वापस मिल गई। दरअसल, जांजगीर निवासी निरंकारी फुटवेयर के संचालक राजेश बजाज ने ऑनलाइन शॉपिंग के आधार पर प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी नापतौल के माध्यम से नॉन स्टिक कुक वेयर आर्डर किया था। ऑर्डर के बाद नापतोल की ओर से राजेश के मोबाइल पर संपर्क करते हुए बताया गया कि उनका नाम लकी ड्रा में शामिल किया गया है, जिससे उनको 8 हजार रुपए का सामान मात्र 1799 रुपए में मिलेगा। राजेश ने इस पर भरोसा करते हुए कंपनी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया। कुछ दिनों बाद नापतौल कंपनी से एक पार्सल उनके घर पहुंचा। नॉन स्टिक कुकर वेयर समझकर उन्होंने पार्सल छुड़ाया और जब पार्सल खोलकर देखा तो वह सन्न रह गया। नापतौल की ओर से भेजे गए पार्सल में नॉन स्टिक कुक वेयर की जगह एक सामान्य बर्तन निकला। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर की। इसके बाद उन्होंने लगातार हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क बनाए रखा, लेकिन नापतोल के हेल्पलाइन नंबर पर लगातार अपनी शिकायत से अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस पर उन्होंने राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क साधा और अपनी आपबीती सुनाई। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के हेल्पलाइन से राजेश बजाज की शिकायत दर्ज करते हुए मामले में संज्ञान लिया गया। ऑर्डर से संबंधित जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद उपभोक्ता फोरम की ओर से नापतोल कंपनी को सेवा में कमी पाए जाने पर तत्काल उपभोक्ता को ऑर्डर की रकम वापस लौटाने का आदेश दिया गया। जिस पर नापतौल कंपनी ने राजेश के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया। इस तरह देखा जाए तो जागरूक उपभोक्ता राजेश बजाज ने जागरूकता का परिचय दिया और ठगी का शिकार होने से बच गया।
हेल्पलाइन नंबर से मिला न्याय
इस संबंध में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्रीमती तजेश्वरी देवी देवांगन व सदस्य मनरमण सिंह ने बताया कि उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए ही उपभोक्ता फोरम काम कर रहा है। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। टोल फ्री नंबर 1800114000 या हेल्पलाइन नंबर 8130009809 पर संपर्क कर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपभोक्ता फोरम की ओर से पीडि़त उपभोक्ताओं को न्याय दिलाया जाता है। ऐसा ही मामला जांजगीर के राजेश बजाज का भी था, जिन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जिसके बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम ने उनको न्याय दिलाते हुए पैसे की वापसी कराई। इस मामले में न्यायालयीन प्रक्रिया से गुजरे बिना ही उपभोक्ता को तत्काल न्याय मिला।
बाल्यकाल से बच्चों को मंच प्रदान करने की कवायद
-चांपा। विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के योजनानुसार अपने विद्यालय सशिमं चांपा प्राथमिक विभाग में शिशु भारती के पदधिकारियों का गठन किया गया। जीवन में आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है।
व्यक्तित्व विकास नेतृत्व विकास के शिशु भारती के पदाधिकारियों के गठन का उद्धेश्य बाल्यकाल से मंच प्रदान करना है जिससे भैया बहनों मे आत्मविश्वास हो। प्रारंभ से ही अपने दायित्व का निर्वहन भली प्रकार से कर सके। अध्यक्ष- रूचि तिवारी, अनुशासन प्रमुख वरूण राठौर, प्रार्थना प्रमुख तृप्ति यादव, सांस्कृतिक प्रमुख रागिनी देवांगन, भोजन प्रमुख सिध्देश्वर साहू, बागवानी प्रमुख गायत्री साहू, खोया पाया प्रमुख श्रुति सिंह व इसके अतिरिक्त अन्य विभाग शारीरिक, स्वच्छता, पुस्तकालय, बालिका शिक्षा, योग, नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर आदि मे भी भैया बहिनों का चुनाव किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय ने शपथ ग्रहण कराया। सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्व का निर्वहन के लिए भलीभांति सुचारू रूप से चलाने के लिए शपथ ली। कार्यक्रम मे विद्यालय परिवार, लालाराम पटेल, रीना द्विवेदी, कल्पना यादव, मोहनलाल यादव, भुनेश्वर प्रसाद यादव, गीता शर्मा, पुष्पा राठौर, निशु राठौर, सदानंद प्रसाद कंेवट, रामकुमार पटेल, अमीना सोनी, दीपक साहू, केश्वरी नामदेव, परमानंद पटेल, रजनी पाण्डेय, उषा देवांगन, सावित्री साहू, सुमन सोनी, सुनीत कुमार स्वर्णकार, अकाश दास, हरिराम यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार- प्रसार प्रमुख रीना द्विवेदी ने दी।
मुख्यमंत्री प्रवास पर तैनात रहंेगे दंडाधिकारी
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 अगस्त को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के शासकीय टीसीएल कालेज खोखराभांठा में प्रस्तावित प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर जेपी पाठक ने आज यहां बताया कि मंच एवं कार्यस्थल पर जांजगीर एसडीएम केएस पैकरा, चांपा तहसीलदार आरव्ही शर्मा और नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला तैनात रहेंगीं।
इसी तरह इसी तरह हेलीपेड स्थल पर पामगढ़ अनुभाग के एसडीएम आरपी आंचला, नायब तहसीलदार संजय मिंज, नायब तहसीलदार संदीप कुमार साय, सर्किट हाउस पर नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार एवं पामगढ़ के नायब तहसीलदार श्रीमती नेत्रप्रभा सिदार, कार्यक्रम स्थल पर चांपा अनुभाग के एसडीएम बजरंग दुबे, कार्यक्रम स्थल पुरूष दीर्घा पर डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल, कार्यक्रम स्थल महिला दीर्घा पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कमल किशोर पाटनवार तैनात रहेंगे।
सीएम प्रवास पर तैयारी जोरों पर
जांजगीर चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 अगस्त को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के शासकीय टीसीएल कालेज खोखराभांठा में प्रस्तावित प्रवास को देखते हुए तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। यह तैयारी कलेक्टर जेपी पाठक के कुशल मार्गदर्शन मंे किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, वाटरपु्रफ पंडाल, बैरिकेटिंग, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, यातायात आदि की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास और निर्माण कार्य को प्रदर्शित करने वाले स्टाल भी लगाए जाएंगे।
कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन व कलेक्टर के द्वारा लगातार जारी निर्देश के अनुसार राज्य के किसी भी कार्यालय में शिक्षकों को संलग्न न किए जाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए है। ये आदेश स्थाई रूप से प्रदेश भर में लागू है लेकिन फिर भी आदेश की अवहेलना कर बहुत से कार्यालयों में शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में प्रकाश में आया है। लिपिक संघ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 27 अगस्त को कलेक्टर जेपी पाठक को ज्ञापन सौंपा और मामले की जानकारी दी। छग प्र लिपिक वर्गीय शाक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी और सक्ती तहसील अध्यक्ष रवि बघेली ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संलग्नीकरण समाप्त करने के राज्य शासन के आदेश के बाद भी कार्यालय में शिक्षकों को अटैच कर कार्य लिया जा रहा है जबकि वहां योग्य लिपिक उपलब्ध है जो सभी कार्य मे पूर्णतया दक्ष है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी द्वारा स्वेच्छाचारिता करते हुए शिक्षकों को संलग्न किया गया है जो की गलत है। मामले की जानकारी मिलने पर संघ के प्रांतीय सचिव प्रवीण दुबे भी आज कलेक्टोरेट में उपस्थित हुए। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि योग्य एवं दक्ष लिपिकों के होते हुए शिक्षकों से कार्य लेना लिपिकों का अपमान है। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर स्पष्ट आदेश जारी किया जाता है कि किसी भी कार्यालय में शिक्षकों को संलग्न न किया जाए और संलग्न शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त किया जाए ताकि विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो। लेकिन शिक्षकों और अधिकारी की मिलीभगत से स्कूल न जाना पड़े इसलिए शिक्षक महीनों कार्यालयों में संलग्न रहते है। जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि लिपिक के स्थान पर किसी अन्य से कार्य लिए जाने पर भी जवाबदेही लिपिक की ही बनती है। जब कुछ अनियमितता होती है तो गाज उस खण्ड से सम्बंधित लिपिक पर गिरती है और संलग्न शिक्षक बच के निकल जाते है। यदि संबंधित खंड का कार्य प्रभारी लिपिक ही करे तो अनियमितता की संभावना कम होगी। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव प्रवीण दुबे, जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष केआर आदित्य, जिला संरक्षक केके पांडेय, जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी, अध्यक्ष विभागीय समिति शिवानंद राठौर, सक्ती तहसील अध्यक्ष रवि बघेली, संरक्षक आरके रजक, उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर, एसके यादव, अशोक खैरवार, पुष्पेंद्र सिदार, मनोज यादव, रामकुमार राठौर, योगेश राज एवं जिले के अन्य लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे।
-------------
विशेषज्ञों की टीम बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना
कोरबा। कोरबा जिला सहित पड़ोसी जिलों को मिलाकर बनने वाले लेमरू एलीफेंट रिजर्व को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केबिनेट में मिली मंंजूरी पर छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल के निर्णय को साहसिक कदम बताया है। प्रभावित क्षेत्रों के बसाहट यथावत रहेंगे। साथ ही वनवासियों को रोजगार से जोडऩे का प्रभावी कार्ययोजना के अलावा पर्यावरण, वन्य जीव संरक्षण, वनवासियों सहित प्रभावित क्षेत्रों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए लेमरू हाथी रिजर्व का निर्माण कराया जाएगा। जो देश में एक मॉडल बनेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट ने मंगलवार को हाथियों की सुरक्षा व संवर्धन हेतु वन्य जीवों का प्राकृतिक निवास संरक्षित करने के लिए लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हाथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों की आबादी को बचाने के लिए लेमरू हाथी रिजर्व बनाने का जो निर्णय लिया है वह वन्य जीव को संरक्षित करने व प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हाथियों के आतंक से राहत देने साहसिक कदम है। डॉ. महंत ने कहा कि 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी जिसे मंगलवार को कैबिनेट में पास कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ में लेमरू हाथी रिजर्व का गठन होगा।
जो देश में अपने तरह का पहला परियोजना होगा। लेमरू हाथी रिजर्व के निर्माण से जंगली हाथियों द्वारा की जा रही जान-माल व हाथी-मानव द्वंद को रोकने कारगर साबित होगी। साथ ही साथ वन्य जीवों के संरक्षण और जैव विविधता के संवर्धन का दायरा बढ़ेगा। डॉ. महंत ने बताया कि लेमरू हाथी रिजर्व का निर्माण स्पेशल हाइपावर टेक्निकल कमेटी द्वारा प्रदत्त सूचनाओं और सुझाव के आधार पर किया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अक्टूबर 2007 को भारत सरकार ने 1995.48 वर्ग किलोमीटर वन्य क्षेत्र में लेमरू हाथी निर्माण की अनुमति दी थी। जो जिले के कोरबा, कटघोरा और धरमजगढ़ वनमंडल लेमरू हाथी रिजर्व के अंतर्गत शामिल होगा। डॉ. महंत ने कहा कि जिले में लेमरू एलीफेंट रिजर्व के निर्माण से मानव और हाथी के बीच सौहाद्रपूर्ण सहनिवास इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. महंत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत 142 गांवों के लोगों को न तो कहीं पुनर्वास किया जाएगा और न ही किसी प्रकार का नई बसाहट तैयार होगी।
वनवासियों को उनके वनों के अधिकार से जोड़े रखकर योजना तैयार की गई है। डॉ. महंत ने बताया कि 2012 मेें तात्कालीन केन्द्रीच वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने हाथी अभ्यारण बनाने की स्वीकृति दी थी। लेकिन इस क्षेत्र में उत्खनन करने की योजना बड़े उद्योगपतियों ने बना रखी थी जिसका डटकर वे विरोध करते रहे। अब जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मो. अकबर सहित मंत्रीमंडल के सदस्यों ने साहसिक निर्णय लेकर लेमरू हाथी अभ्यारण बनाने केबिनेट से मंजूरी दी है। जिसका क्षेत्रवासी स्वागत करते हैं।
राहुल गांधी के दौरे के बाद बनी थी प्रभावी कार्ययोजना
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 400 किलोमीटर से अधिक सडक़ मार्ग तय करते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदमुरा पहुंचकर हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तात्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल व डॉ. चरणदास महंत के साथ चौपाल लगाकर हाथियों के हमले को रोकने और प्रभावितों को राहत देने को लेकर घंटो ग्रामीणों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया था।
राहुल गांधी के दौरे के बाद भी लेमरू हाथी अभ्यारण बनाने की दिशा में कांग्रेस नेताओं ने प्रयासों में तेजी बनाई रखी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधानभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस पर अपना दबाव निरंतर बनाए रखा। जिसके परिनीति यह रही कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हाथी अभ्यारण बनाने को मंजूरी दी है।
पिथौरा। पिथौरा तहसील कार्यालय में संचालित लोकसेवा केन्द्र में वहां पदस्थ कर्मचारियो के द्वारा जाति निवास और आय प्रमाण पत्र के नाम से लोगो से कि जा रही है अवैध राशि वसूली शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से कई गूना ज्यादा राशि लोगो से वसूली की जा रही है , पिछङावर्ग जाति प्रमाण पत्र के 55 रू , आय प्रमाण पत्र के लिए 30 रू तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए 30 स्कैनिंग शुल्क सहीत निर्धारित है लेकिन पिथौरा तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र में सारे नियमो को ताक में रखकर 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक अवैध राशि वसूली की जा रही है । तहसीलदार के साथ लोकसेवा केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियो का तालमेल इतना अच्छा बना हूआ है की इस अवैध राशि वसूली के सबंध में अगर कोई तहसीलदार से मौखिक शिकायत भी करे तो उल्टा शिकायत कर्ता को ही खरी खोटी सूनाया जाता है। अवैध राशि वसूलीकर्ताओ को खूली छूट दिया गया है और उक्त लोकसेवा केन्द्र में ली गई आवेदन शुल्क की रसीद भी किसी को नही दी जाती है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस समस्या का निराकरण नही हो रहा है जिससे सभी अतिरिक्त शुल्क देने में मजबूर है।
जांजगीर-चांपा। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर दर्री रोड कोरबा में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया गया, जिसका समापन कृष्ण जन्मोत्सव के साथ हुआ। कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय वैदिक उपमन्यु रामचंद्र पाठक थे। भागवत का शुभारंभ गणेश पूजन, शोभायात्रा के साथ हुआ। इसके बाद परीक्षित जन्म, पांडव मोक्ष, पृथ्वी वर्णन एवं सती चरित्र, प्रहलाद, ध्रुव चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन उत्सव, कंस वध एवं रूक्मणि विवाह, नवयोगेश्वर संवाद, सुदामा चरित्र, सुखदेव पूजन, परीक्षित मोक्ष, गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहूति एवं ब्राह्मण भोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
---------
चांपा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बापट जी को किया याद
सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके साथ बिताए पलों को किया याद
चापा। कुष्ठ रोगियों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले कर्मयोगी सेवाभावी पद्मश्री स्व दामोदर गणेश बापट की श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रविवार को गनेशी मंगल भवन में चापा पत्रकार संघ व नागरिको के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके कार्यो व उनके साथ बिताए पलो का याद किया गया।
श्रंद्धाजलि सभा में उपस्थित विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि स्व बापट जी श्रद्धा के केंद्र बिन्दू थे। मानव सेवा ही उनके लिए सर्वोपरि था। उन्होंने कभी अपनी चिंता न करते हुए अपना पूरा जीवन समाज सेवा में न्यौछावर कर दिया ऐसे बिरले व्यक्ति होते है। कुष्ठ रोगियों की सेवा कर समाज मे फैले भ्रांतियों को उन्होंने दूर कर उन्हें सम्मान से जीने का अवसर दिया। वर्तमान युवा पीढ़ी सहित हम सबकों उनसे सीख लेते हुए समाज व देश के लिए कुछ करने की जरूरत है। तभी सबकी भलाई है। डाक्टर केआर सिंह ने कहा कि स्व बापट जी का स्नेह अंचल के सभी लोगो को मिला, जो भी उनके पास जाता था उनकी ओ पूरी मदद करते थे। आश्रम में रहकर कुष्ठ रोगियों की सेवा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम किया। उनके कार्यों को आत्मसात कर समाज के लिए कुछ करना होगा, तभी उन्हे सच्ची श्रंधजलि होगी। परमेश्वर स्वर्णकार ने कहा कि स्व बापट जी मानव नहीं महामानव थे उनका स्नेह सबको मिला। हरिहर तिवारी ने कहा कि 9 साल की उम्र में ही उनमें मानव सेवा का जज्बा था। जशपुर आश्रम में पढ़ाना छोड़कर वे सोंठी स्थित कुष्ठ आश्रम आ गए और उनकी सेवा में लीन हो गए। समाजसेवी कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्व बापट जी में परोपकार की भावना कूट कूट कर भरी थी। उन्होंने अपने लिए नहीं हमेशा दूसरो के लिए जीवन जीया है। वे हमेशा सबके दिलों में रहेंगे उनका काम हमेशा प्रसंशनीय रहा है। मीरा पत्की ने कहा कि स्व बापट जी देवतुल्य थे। मानव सेवा ही उनका प्रमुख ध्येय था। सबके प्रति उनका अपार स्नेह था। उनके जाने से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हमेशा याद किए जाएंगे। नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि कुष्ठ रोगी न होते हुए भी उन्होंने कुष्ठ रोगियों के सेवा में अपना जीवन व्यतीत कर दिया जो अपने आप मे अनुकरणीय कार्य है । समाज उनके योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का पत्रकार संघ केे अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने वाचन किया। इस अवसर रामकिशोर शुक्ला, रविन्द्र द्विवेदी, रमेश देवांगन, सलीम मेमन, विवेका गोपाल, सूर्यकांत साहू, शैलेन्द्र अग्रवाल, अज्जू वीरानी, नारायण मित्तल, योगेश अग्रवाल, राजेश बंसल, अभय मित्तल, शुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई
पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि स्व बापट जी केवल दुसरो की चिंता करते थे। हमेशा दिन दुखियों के सेवा की बात करते थे अपने बारे में कभी चर्चा नही करते थे। ऐसे महान व्यक्ति हमेशा याद किए जाएंगे । भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें। शास्स्वत दीवान ने कहा कि स्व बापट जी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे बल्कि अपने कामो के बदौलत उन्होंने चांपा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
बापट जी ने छोड़ी छाप
श्रंद्धाजलि सभा का संचालन करते हुए पत्रकार अनंत थवाईत ने कहा कि बापट जी के सेवाकार्यो के अनेक उदाहरण है जो हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में रहने के कारण रचनात्मक कार्यों के तहत उनका सानिध्य मिला जिसके कारण उनसे काफी आत्मीयता थी। मैंने कुछ लेख भी उनके बारे में लिखा है। एक बार एक कार्यक्रम में परिचय पत्र के आभाव में मुझे जाने नहीं दिया, तब बाहर बापट जी मुझे मिले और कागज में लिखकर मुझे जाने को कहा तब मैंने कहा कि आप मुझे तो नही जानते तो उन्होंने कहा तुम तो मुझे जानते हो उस दिन उन्होंने जो छाप छोड़ी वह आज भी याद है।
शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराजगी
जांजगीर-चांपा। जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत पिहरीद, आडिल, नौरंगपुर, औरदा, गोरखापाली, मोहंदीखुर्द, मोहंदीकला, डिक्सी, मन्द्रागोढी, सकर्रा, आमनडुला, सोनाडुला, कटारी, सुलौनी, बंदोरा, सकर्री, डिमानी, बुंदेली, पोता, मुक्ता में शौचालय निर्माण के बाद हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिससे उनकी माली हालत बेहद चिंताजनक है। आंदोलन में शिवसेना जिला पदाधिकारी ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), चंदन धीवर (जिला सचिव), दिलेश्वर विश्वकर्मा (जिला सचिव), धनाराम साहू (किसान सेना जिलाध्यक्ष), राजेन्द्र चन्द्रा (जिला उपाध्यक्ष), कार्तिक साहू (चन्द्रपुर विधानसभा प्रभारी), बलभद्र पटेल ( ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती), डॉ. वेदप्रकाश पटेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष मालखरौदा), मोहन सारथी (आटो सेना अध्यक्ष), पवन मनहर (ब्लॉक प्रभारी अकलतरा), बसंत यादव (ब्लॉक प्रभारी मालखरौदा) आदि मौजूद थे।
लायनेस अध्यक्ष का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
चांपा। हमारा देश पर्व एवं त्योहारो के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। इन पर्वों में तीज के पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में सभी महिलाएं निर्जला व्रत कर मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए भगवान शिव एवं पार्वती की पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करती है।
भारतीय संस्कृति के महान पर्व तीज के परिपेक्ष्य में लायनेस क्लब चांपा के द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम लायनेस अध्यक्ष श्रीमती आरती देवांगन के निज निवास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लायनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती आरती देवांगन ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए तीज मिलन कार्यक्रम में शिव पूजन आयोजित कर उपस्थित समस्त लायनेस बहनों को श्रृंगार सामग्री प्रदान की। तत्पश्चात लायनेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा श्रीमती आरती देवांगन के जन्मदिन अवसर पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में क्लब के आयोजित समस्त सेवा गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। तीज मिलन कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर शरद बिरथरे, डॉ भारती शर्मा, श्रीमती आरती देवांगन, श्रीमती सतवंत कौर धनजल, श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, श्रीमती विमला मोदी, श्रीमती पंच कुमारी सराफ, श्रीमती गोदावरी सोनी, श्रीमती कल्याणी केशरवानी, श्रीमती कविता सराफ, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती मीरा अग्रवाल, श्रीमती वीणा, श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती शांता सोमानी, श्रीमती शांता गुप्ता, श्रीमती गीता मोदी, श्रीमती निर्मला अग्रवाल, क्लब के सभी महिला सदस्य एवं लायनेस श्रीमती आरती देवांगन के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
भिलाई तीन। भिलाई चरोदा नगर निगम के ग्राम उमदा वार्ड क्रमांक 6 में महापौर चंद्रकांता मांडले ने सोमवार को लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 जिसकी लागत 6.45 लाख रुपये, महापौर निधि से शमशान घाट में प्रतीक्षालय जिसकी लागत 5 लाख रुपये, पार्षद निधि से दो स्थानों पर बस स्टॉप जिसकी लागत 4 लाख रुपये, पार्षद निधि से आंगनवाड़ी अहाता निर्माण व शमशान घाट में सैड जीर्णोद्धार निर्माण जिसकी लागत 4 लाख रुपये से बने भवन,शेड आदि का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि रही महापौर ने आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन भी किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम सभापति विजय जैन ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य तुलसी मरकाम, वार्ड पार्षद आशीष वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओमेश्वरी देवांगन, निर्मला साहू, सहायिका उषा देवांगन, रुक्मणी शिवारे, पुलिस महिला मित्र जामिनि देवांगन, ग्रामवासी त्रिवेदी देवांगन, चैतराम साहू, पुरुराम साहू, उदय देवांगन, डॉ केआर देवांगन, बहादुर बघेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज राजनांदगांव जिले के नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के नए भवन का लोकार्पण किया। यह भवन एक करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से बना है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका के लिए नए भवन मिलने पर डोंगरगढ़ के निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. डहरिया ने स्थानीय जनता की मांग पर डोंगरगढ़ शहर की दो सड़कों के लिए एक करोड़ 82 लाख रूपए मंजूर करने की भी घोषणा की।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने अभी तक के छोटे से कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। शहरों में रहने वाले गरीबों और आवासहीन परिवारों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री ने नए भवन का लोकार्पण करने के बाद अन्य सभी अतिथियों के साथ भवन का अवलोकन भी किया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरी निकायों में सड़क, पेयजल, बिजली, नाली, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवासीय पट्टों के नवीनीकरण के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले भूमिहीन परिवारों के पट्टे अंतरण को मान्य करने के साथ नियमितीकरण तथा भू-स्वामी अधिकार की सुविधा देने कार्रवाई चल रही है। डॉ. डहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संदेश में मोर जमीन-मोर मकान के अंतर्गत नगरीय निकायों में रहने वाले ऐसे परिवारों जिनके पास जमीन है, लेकिन मकान नहीं है उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 29 हजार रूपए मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवारों को आवास निर्माण के लिए और पैसे की जरूरत पडने पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराने के लिए भी राज्य शासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी 168 नगरीय निकायों में जन सामान्य एवं बेरोजगार स्थानीय नवयुवक एवं नवयुवतियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए श्पौनी पसारीश् योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्जा से उबारकर नया जीवन दिया है। कर्जा माफी, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी, घरेलू बिजली बिल हाफ और कृषि पंप बिजली बिल माफ जैसे निर्णय किसान परिवारों किसान परिवारों के लिए वरदान साबित हुए हैं। राशन कार्डों के नवीनीकरण का अभियान प्रदेश में चल रहा है। प्रदेश के सभी परिवारों का राशन कार्ड बनेगा। गरीब परिवारों को प्रत्येक सदस्य प्रतिमाह 7 किलो के मान से सस्ते दर पर चावल दिया जाएगा। अन्य परिवारों को 10 रूपए किलो में चावल देने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। ग्राम सुराजी योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखने से विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी नगरीय निकायों में विकास कराने पूरा सहयोग मिलेगा।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राजनांदगांव लोकसभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय तथा विधायक डोंगरगढ़ श्री भुनेश्वर बघेल ने की। इन्होंने नए नगर पालिका भवन के लिए डोंगरगढ़ के निवासियों और पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि नए भवन में बैठकर जनप्रतिनिधि डोंगरगढ़ के विकास के लिए फैसला लेंगे। श्री पाण्डेय और श्री बघेल ने कहा कि सब मिलजुलकर एकजुटता के साथ डोंगरगढ़ और क्षेत्र का विकास करेंगे। डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री तरूण हथेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में पालिका के कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कुछ मांगों की ओर भी नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री नवाज खान, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।