×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

  • नारायणी साहित्य अकादेमी एवं चरामेति फाउंडेशनके संयुक्त आयोजन में कापियां पाकर खिले चेहरेRead

रायपुर : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने एक बड़ी कार्रवाई की है. फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.Read

रायपुर : भाजपा सदस्यता अभियान के राज्य प्रभारी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नें रायपुर में भाजपा सदस्यता अभियान के विषय में समीक्षा की.Read

रायपुर : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा प्रश्न करते हुए, ‘आदिवासी मंत्री’ शब्द का प्रयोग करना, चन्द्राकर जी के लिए भारी पड़ गया. दरअसल मामला कुछ ऐसा हुआ की अपने भाषण में अजय चंद्राकर नें आदिवासी मंत्री शब्द का प्रयोग किया, जिसके तुरंत बाद कांग्रेसी विधायकों नें सदन में हंगामा कर दिया. सत्ता पक्ष के विधायकों नें ‘आदिवासियों का अपमान बंद करो’ के नारे भी लगानें शुरू कर दिए.

अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर

बात को सँभालते हुए विधानसभाध्यक्ष नें पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक अजित जोगी से कहा कि आप इस विषय में अपनी राय दें. अजीत जोगी नें भी अजय चंद्राकर को इस तरह के जाती सूचक शब्दों के प्रयोग के लिए विरोध किया अजीत जोगी नें कहा कि ‘अजय चंद्राकर जाती वाचक शब्द का प्रयोग न करें.’ जोगी नें आगे कहा कि ‘अजय जी कह दें की प्रवाह में बोलते हुए उन्होनें ये शब्द बोल दिया. ऐसा कहनें पर सदन में उनका कद बढ़ेगा. यहाँ सदन में जातिसूचक बातें नहीं होनी चाहिए.’ अजीत जोगी नें आगे कहा कि ‘अजय बहुत ही वरिष्ट सदस्य हैं, उन्हें अपनें शब्द वापिस लेनें चाहिए. इससे उनका कद बढेगा, न की घटेगा.’

अजीत जोगी

अजीत जोगी

 

अजीत जोगी नें इसके बाद सदन में कहा कि ‘मुझे अगता है कि अब कभी भी यहाँ इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए’ उन्होनें आगे कहा ‘यह भी देखा जाना चाहिए कि और भी कब इस तरह के शब्दों का प्रयोग कौन से सन्दर्भों में किया गया है. अगर मेरे माफ़ी मांगनें से संसदीय परम्पराओं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की रक्षा होती है तो मई एक बार नहीं बल्कि सौ बार माफ़ी मांगनें के लिए तैयार हूँ.

विधानसभा छत्तीसगढ़ 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

विधायक प्रणव कुमार को भाजपा नें 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया

रायपुर : बीती रात पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करनें पर चाकू से वार

रायपुर : पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत संस्था निरी और भेल के साथ मिलकर, छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर शहर के 44 तालाबों को तेलीबांधा तालाब की तर्ज़ पर सफाई करवाएगी.Read

रायपुर : कल रात छोटू साहू नामक एक व्यक्ति खाना खानें के बाद अपनी पत्नीं के साथ बहार टहल रहा था. तभी एक अन्य युवक संतोष यादव वहां से गुज़र रहा था,Read

महासमुंद  छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 के अनुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,Read

रायपुर : पूर्व आई.पी.एस. और निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता कभी भी गिरफ्तार हो सकतें हैं. खबर मिली है कि दिल्ली स्थित उनके निवास पर पुलिस नें कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार करनें के लिए, एक बार दबिश दे चुकी है, लेकिन मुकेश गुप्ता वहां नहीं मिले. Read

भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई-3 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.Read

भिलाई : जिले के कलेक्टर नें छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर भिलाई नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों के एक समूह का गठन किया है, जिसमें राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. ये कर्मचारी और अधिकारी निगम के अंतर्गत आनें वाले सभी राशन कार्ड धरकों के कार्डों का नवीनीकरण 15 जुलाई से 30 अगस्त तक करेंगें.

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक