×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मां मीनाक्षी देवी उर्फ मिनीमाता की पुण्यतिथि अकलतरा के सक्रिय समाजिक संगठन डॉ. अम्बेडकर विचार युवा संगठन के सदस्यों ने मनाई।
इस दौरान मिनीमाता को याद करते हुए उन्हें सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके किए उल्लेखनीय कार्यों को लोगो के बीच रखा गया। इस दौरान बीपी पाटले, व्यंकट रमन पाटले, भैरव प्रसाद रात्रे, संतोष बंजारे, सुरेश मिरचन्या, राजकिशोर धिरही, विकास भारद्वाज, सनीत बंजारे, निक्कु कुमार, छोटू सोनवानी, रामनाथ रात्रे, पुनीराम रात्रे, टोरेंश लहरे, खुशहाल धिरही, मोतीलाल कुर्रे, महेश्वर टंडन, केआर नोरगे, रामकुमार टंडन, वीरु पाटले, शिवकुमार टांडे, सत्यजीत कोसरिया, विक्की रात्रे, भीम सोनवानी, शनि सुर्यवंशी सहित संगठन के सदस्य एवं अन्य समाज व संगठन के लोग बडी़ संख्या मे उपस्थित रहे।

नदी में शव मिलने का हुआ खुलासा
जांजगीर-चांपा।  हफ्ते भर पहले हसदेव नदी में लाश मिलने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। गांव के ही दो लोगों ने मिलकर हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, नदी में मिले शव की पहचान बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सोठीं निवासी धनेश गोस्वामी पिता जवाहर उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई थी, जो बीते 2 अगस्त से लापता था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक धनेश गोस्वामी अक्सर गांव के रामेश्वर उर्फ भीम साहू की दुकान में आकर गाली गलौज करते हुए उसे धमकाता था। इससे त्रस्त होकर उसने मृतक को सबक सिखाने की योजना बनाई। रामेश्वर साहू ने गांव के ही धनंजय धनुहार के साथ मिलकर मृतक को नदी किनारे बुलाया और दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने उसकी लाश को मृतक की बाइक से जाकर नदी में फेंक दिया।

News Creation : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव स्थित जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

News Creation : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर कालीबाड़ी में विश्व कवि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया.

News Creation : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी,

News Creation : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केन्द्र सरकार के कदम पर छत्तीसगढ़ में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.

News Creation : दंतेवाड़ा के पास ही स्थित जावंगा एजुकेशन हब में स्थित आस्था स्कूल की ख्याति बहुत ज्यादा है. बता दें कि जावंगा में संचालित आस्था स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए अब सांसद-विधायक या मंत्री की सिफारिशों को भी महत्व नहीं मिला रहा है.

रायपुर :  राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित समारोह में इस वर्ष का प्रथम अलंकरण रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष श्री दामू अम्बुडारे को प्रदान किया जाएगा.

  • शिक्षको को वेतन के पड़े लाले

 

  • संविलियन आदेश जारी नही होने पर संघ ने जताई नाराजगी

 

  • 1 जुलाई 2019 की स्थित में 490 शिक्षको का हुआ है संविलियन

न्यूज़ क्रिएशन :  रायपुर के गायत्री नगर में एक कारोबारी के साथ दो ब्रोकर भाइयों नें बड़ी ठगी को अंजाम दिया है, बता दें कि गायत्री नगर के कारोबारी कन्हैया छुगानी से पांच लाख की ठगी हो गई है.

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक