ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
डाइट में कविता लेखन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय कवि संगम के संयोजन में डाइट में कविता लेखन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी यादव, राष्ट्रीय कवि संगम के संभागीय संयोजक विजय राठौर एवं प्रांतीय मंत्री दिनेश रोहित चतुर्वेदी उपस्थित थे।
कविता केवल कविता होती है और सभी कवि मानवता के पक्ष में ही कविता लिखते हैं। मानवीय भाव के इतर कविता नहीं हो सकती। यह बात वरिष्ठ कवि ईश्वरी यादव ने कही। संभागीय संयोजक विजय राठौर ने कहा भक्त कबीर की तरह सरल भाषा और जयशंकर प्रसाद की आंसू कविता सी सहजता वाली कविता, मन पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं। शब्दों को संवेदनाओं में पिरो लेना ही कविता है, जिसमें सहृदयता नहीं है। संवेदना की अनुभूति नहीं है वह कभी कविता नहीं लिख सकता। प्रांतीय मंत्री दिनेश रोहित चतुर्वेदी ने कहा कि अधिक पढ़ें एवं कम लिखें। कविता लिखने के लिए अध्ययन, अभ्यास, कल्पना और अंतरदृष्टि आवश्यक है। अपने आस पास के परिदृश्य को देखने में जिज्ञासा, प्रतिभा और अभ्यास से अच्छी कविताएं उपजती हैं। कविता का शिल्प, कला और कौशल सीखने की भी जरूरत है। इस कार्यशाला में छात्राध्यापकों ने स्वरचित कविता का भी वाचन किया, जिन्हें वक्ताओं के द्वारा प्रोत्साहित का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यशाला का संचालन डाइट के उपप्राचार्य लक्ष्मी पांडेय ने एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता गोपेश साहू ने किया। इस अवसर पर डीएलएड के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त छात्राध्यापक उपस्थित थे।
चांपा एसडीएम की कुर्सी महीने भर से थी खाली, पक्षकारों को मिल रही थी सिर्फ तारीख
शहर के कुछ लोगों ने नए एसडीएम से मुलाकात कर किया स्वागत
जांजगीर-चांपा। चांपा के तत्कालीन एसडीएम राहुल देव का कोरबा तबादला के बाद एसडीएम की कुर्सी महीने भर से खाली थी। इस आशय की खबर हमनें जब 21 अगस्त के अंक में प्रकाशित की, तब कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चांपा एसडीएम के रूप में डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे को पदस्थ किया।
आपकों बता दें कि महीने भर से एसडीएम की कुर्सी खाली रहने से पेंडेंसी बढ़ रही थी तो वहीं विभिन्न कामों के लिए आए पक्षकारों को तारीख पर तारीख मिल रही थी। तत्कालीन एसडीएम राहुल देव पर निष्क्रियता का गंभीर आरोप लगा। वहीं उनके कार्यकाल में चांपा में अनेक समस्याएं रही जिस पर उन्होंने कभी नजरें इनायत नहीं की। हालांकि लोग उन्हें कई समस्या से अवगत कराते थे और वो सबको कार्रवाई का भरोसा भी देते थे लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई करने रुचि नहीं लेते थे। यही वजह है कि उनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर लोग उनके स्थानंातरण का इंतजार कर रहे थे। जब उनका कोरबा तबादला हुआ तो शहर के ज्यादा लोगों में खुशी देखी गई। इधर, नए एसडीएम के रूप में बजरंग दुबे ने कमान संभाल लिया है। उनसे शहर के लोगों में काफी उम्मीदें है। इसी विश्वास के साथ कुरदा निवासी सुखसागर माथुर ने साथियों के साथ नए एसडीएम से मुलाकात कर उनका बुके भेंटकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें शहर की विभिन्न समस्या से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। इस पर एसडीएम ने उन्हें भरोसा जताया। इस मौके पर कीर्तन पटेल, ओमप्रकाश बरेठ, लोरीक रात्रे, कुशल खूंटे, राजेन्द्र सिन्हा, लखन यादव, संतोष कर्ष, रिंकू महंत, बबलू महंत, मोतीलाल, दीनू महंत, कोमल बंजारे, इंद्रजीत, बबलू मिरी, किशून दास, अनिल पाटले सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जांजगीर-चांपा। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा पामगढ़ की विधानसभा स्तरीय बैठक विश्राम गृह पामगढ़ में हुई, जिसमें यूथ विंग के जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी कमल भार्गव उपस्थित थे।
उन्होंने पार्टी सदस्यता अभियान, युवा जनता कांग्रेस संगठन को विस्तार करने की बात कही। वहीं निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश भी दिया। साथ में उपस्थित यूथ विंग जांजगीर चांपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सूर्यकांत केशी ने क्षेत्रीय मुद्दों पर पुरजोर आंदोलन करनें के विषय में चर्चा की। साथ ही पार्टी विचारधारा से अवगत भी कराया व संगठन को मजबूत करते हुए सबकों साथ लेकर चलने की बात कही। सभी युवाओं को पार्टी में अनुशासित रहने की भी बात कही। इस अवसर पर युवा जनता कांग्रेस विधानसभा पामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र जांगडे ने भी बैठक को संबोधित किया और कहा आने वाले समय मे पामगढ़ विधानसभा के युवाओं को और ज्यादा सक्रियता से संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में ओम प्रकाश कश्यप, ओमप्रकाश कैवर्त्य, धीरज सोनवानी, ओंकार बंजारे, सतवंत सिंह, शैलेन्द्र बंजारे, प्रीतम साहू, विजय आदित्य, भूपेंद्र वर्मा, राजू गोड़, दीपक श्रीवास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री कृष्ण और राधा रानी के वेशभूषा में नजर आए नन्हें बच्चे
जांजगीर-चांपा। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल व श्रीमती सोनू अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के शिक्षकांे ने श्री कृष्ण (लडडू गोपाल) की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। प्री-प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अंजू चर्तुर्वेदी ने श्री कृष्ण जन्म एवं उनके किए गए कर्म का उपदेश देते हुए उन्होने बच्चों को कहा कि जिंदगी में कभी अपने हुनर पर घमंड मत करना। क्योकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है। विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्कार शिक्षा के अतंगर्त नन्हें-मुन्हें बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए विभिन्न वेशभूषा में राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर उनकी महत्ता से अवगतत कराया। साथ ही उन नन्हें मून्हें बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा रानी का स्वरूप लेकर अपने छोटे-छोटे कदमों से कृष्ण भजन पर नृत्य किया। उस नृत्य से ऐसा लगा की स्वंय श्री कृष्ण व राधा रानी अपने स्वरूप की छटा बिखेरने धरती पर आ गए हो। इसके बाद प्री-प्राइमरी बच्चो ने मटकी फोडने का कार्यक्रम रखा। इसमें राधा कृष्ण वेश धारण किए हुए बाल गोपाल ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हाउस के अनुसार छात्र- छात्राओं ने नृत्य गान की प्रस्तुति प्रदान की। आदित्य हाउस की छात्रा अनुष्का शुक्ला, अभय हाउस की छात्रा दर्शना पाण्डेय, अजय हाउस की छात्रा साक्षी अग्रवाल, अन्नत हाउस की छात्रा ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के संगीत शिक्षिका सुश्री संध्या साहू और नृत्य शिक्षिका नम्रता बरेठ ने भजन की प्रस्तुति दी। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हाउस के अनुसार छात्रो के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कर्यक्रम रखा गया जिसमें अजय हाउस (ग्रीन) ने 7.25 मिनट में मटकी फोडकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अनंत हाउस (ब्लू) ने 7.35 मिनट में मटकी फोड़कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य हाउस (रेड) ने 9.33 मिनट में मटकी फोडकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभय हाउस को एक मिनट से अधिक समय लगा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू चर्तुर्वेदी व सुश्री प्रियंका शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन व समापन एकेडमिक कोआडिनेटर व परीक्षा नियंत्रक शांतनु जाना ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ का सहयोग सकारात्मक रहा।
दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसर आज निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा शहर के विभिन्न चैाक चैाराहों और प्रमुख सड़कों पर बैठने वाले, घूमने वाले 64आवारा मवेशियों को पकड़कर पुलगांव स्थित गौठान में बंद किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के अंदर डेयरी संचालित करने वाले सभी मवेशी मालिकों से अपील व अनुरोध कर कहा है, कि वे अपने मवेशियों को घरों में बांध कर रखें, खुला न छोड़ें, मवेशियों के कारण जान-माल का नुकसान होने के साथ गंभीर दुर्घटनाएॅ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग में आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं और परेशानियों की सूचना शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। जिसके आधार पर सड़कों पर अवैध रूप से घूमने, बैठने वाले मवेशियों को पकडऩे अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आज अतिक्रमण दल के कर्मचारियों ने प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर गवली पारा, ब्राम्हण पारा, भारतीय स्टेट बैंक, गंजपारा, गंजपारा चैाक सहित पुलगांव चैाक आदि जगहों से कुल 64 मवेशियों को पकड़कर गौठान में बंद किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने सभी पकड़े गये मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पकड़े गये मवेशियों को छुड़ाने आने वाले की पूरी जानकारी व आधार कार्ड आदि रजिस्टर में पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया, ताकि दोबारा मवेशी पकड़ाये जाने पर उनसे जुर्माना राशि दो गुना वसूल किया जा सके तथा बार-बार मवेशियों को खुला छोडऩे की आदत की जानकारी जिला प्रशासन को दिया जा सके।
दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस सक्रिय होकर आरोपियों को पकङने में सफ ल हुई है। हाल ही में हुए मासुम के अपहरण मामले में पुलिस विभाग की तत्परता काबिले तारिफ है, पुलिस विभाग के इस सफ लता को मोदी आर्मी के युवाओं तथा छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने सराहना करते हुए अधीक्षक तथा उनके टीम का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष वरूण जोशी ने कहा कि पुलिस विभाग हमारी रक्षा के लिए है,यदपि कोई घटना पर हम उनका विरोध करते हैं, निंदा करते हैं तो राजनीति से परे होकर पुलिस विभाग की सफलता पर उन्हे सम्मान करना भी हम युवाओं का फर्ज है, जिस हिसाब से हाल की घटनाओं में पुलिस विभाग ने आरोपियों को पकडऩे में सफल हुई है। इस मामले में जिला पुलिस ने आरोपियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोङी है, स्वागत के दौरान मोदी आर्मी के प्रिंस कसेर, विवेक दुबे, दुर्गेश रामटेके, एवं कपिल सहित अनेक लोग शामिल थे।
छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच ने भी किया सम्मान
धनोरा निवासी चंद्रशेखर साहू के 5 वर्षीय पुत्र मौलिक साहू के स्कूल वेन से अपहरण के मात्र 17 घंटे के अंदर बरामद करने में सफ लता के लिये छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक रऊफ खान, प्रदेश अध्यक्ष पूरन लाल साहू, दुर्ग जिला अध्यक्ष तामेश दास सोनवानी और अश्वनी ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी हिमांशु गुप्ता और एसपी प्रखर पांडेय को गुलदस्ता भेंट कर सराहनीय कार्य के लिये पुलिस का सम्मान और अभिनंदन किया ।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार 22 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर महंगाई भत्ता एवं अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष विजय लहरे, सचिव केपी पटेल सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
दुर्ग। छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग से हाल ही में प्रेषित पत्रक जिसमें लोकतंत्र सेनानियों का भौतिक सत्यापन सरकार स्तर पर विचाराधीन होने का जिक्र किया गया है। उक्त उल्लेखित पत्रक के हवाले पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संभागीय संगठन सहायक एवं प्रवक्ता लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया जारी करते हुए इस मसले को गंभीर मुद्दा होने का जिक्र किया है। उल्लेखनीय है कि छग शासन द्वारा भौतिक सत्यापन के नाम पर माह फरवरी से मानदेय राशि रोक दिया गया है जो लंबे समय के बाद भी भौतिक सत्यापन का पुनरू जिक्र होना एक उन लोगों के लिए मजाक उड़ाने का विषय हो सकता है जो इस मसले को शब्दजाल के माध्यम से उलझाकर लंबित रखना ही श्रेयस्कर समझते है। लेकिन यह एक सचमुच ही गंभीर एवं संगीन मुद्दा है कि किसी आधार पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोक दिया गया थाए जो वर्तमान में पूर्ववत जारी कर दिया गया है छत्तीसगढ़ में भी उनके ही नक्शे कदम पर जारी हो जाना था जो अभी तक नहीं हुआ है। फलस्वरूप ही प्रदेश के भीतर अनेक लोग प्रभावित है इसमें मैं स्वयं प्रभावित हूं। श्री जायसवाल ने कहा कि मेरा जीवन एवं जीवन पद्धति एवं खुली किताब है जिसे प्रायरू सभी लोग भली.भांति जानते हैंए वर्तमान स्थिति असामान्य एवं नाजुक दौर के साथ गुजर रहा है। जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि शीघ्र निराकरण के पहल करने की दिशा में विलंब हुआ तो उस स्थिति में आत्महत्या की अनुमति हेतु महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष पेशकश एवं अपील के लिए विवश होंगे।
जन्माष्टमी पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़के लोगों ने घेरा पामगढ़ थाना
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध
जांजगीर-चांपा। पूरा देश जन्माष्टमी पर कृष्ण की भक्ति में डूबा है। लोग विभिन्न तरीके से कृष्ण की जयंती मना रहे हैं। ऐसे में पामगढ़ क्षेत्र के किसी गिरिजा शंकर लहरे ने फेसबुक पर भगवान श्री कृष्ण के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर बवाल मच गया है। यादव समाज के लोगों ने पामगढ़ थाने का घेराव करते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की तो वहीं एक अन्य समूह ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
आपकों बता दें कि फेसबुक पर गिरिजा शंकर लहरे के नाम से बने एकाउंट से भगवान श्री कृष्ण के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यह कृत्य देखकर जनमानस भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। शुक्रवार की शाम यादव समाज के लोगों ने पामगढ़ थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 295 क के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में यादव समाज के द्वारा एक युवक सहित उसके साथी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। समाज के लोगों का कहना है कि देवी देवताओं पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर सद्भाव को खराब करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए टिप्पणी करने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने भगवान कृष्ण के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
चंद्रपुर नगर पंचायत का मामला, 26 को तय हुई जांच
जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत चंद्रपुर के सीएमओ ने यहां के निलंबित कैशियर हरीश साहू को पत्र लिखकर आरोपों की जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया है। जांच के लिए 26 अगस्त को शाम 4 बजे कार्यालय नगर पंचायत के सभा हाल को तय किया गया है।
नगरपंचायत सीएमओ मुन्नालाल देवांगन ने हरीश साहू को लिखे पत्र में कहा है कि उस पर लगे आरोपों की जांच कार्रवाई के संबंध में विभागीय जांच 14 अगस्त को शाम 4 बजे नियत की गई थी। लेकिन हरीश साहू उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद बगैर सूचना हरीश साहू गायबब रहा। हरीश साहू के निवास में डाक तामिल के लिए वाहक पहुंचा, तब वहां मुख्यालय में नहीं होने की सूचना दी गई। ऐसे में उसके निवास पर सूचना चस्पा किया गया। सीएमओ का कहना है कि हरीश साहू जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और वह लगातार गायब रहकर निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि हरीश साहू को नैसर्गिक न्याय सिद्धांत में अंतिम सूचना अवसर प्रदान करते हुए सर्व साधारण के माध्यम से सूचित किया जाता है कि उक्त तिथि को समय पर स्वयं व बचाव सहायक के साथ उपस्थित होकर अपने बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि हरीश साहू पर लगे आरोप उसे मौन स्वीकार है और उसकी प्रतिरक्षा नहीं करना चाहते।
जांजगीर-चांपा। छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्र्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त को दोपहर भोजनावकाश में जिले के कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट में जंगी प्रदर्शन किया। उन्होंने डीए व लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एडीएम को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत व 1 जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत डीए का अविलंब भुगतान किया जाए। सातवें वेतनमान के ऐरियर्स का बकाया किश्त भुगतान किया जाए। सभी संवर्गों के कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतन दिया जाए। लिपिक एवं अन्य संवर्गों की वेतन विसंगति तत्काल दूर किया जाए। अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए एवं पुनरीक्षित वेतनमान के अनुरूप सभी प्रकार के प्रासंगिक भत्तों को पुनरीक्षित किया जाए। इस दौरान रामकिशोर शुक्ला, केके थवाईत, मनहरण थवाईत, महेश प्रसाद राठौर सहित अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
बम्हनीडीह क्षेत्र के गौठानों का किया निरीक्षण
जंाजगीर-चांपा। कलेक्टर जेपी पाठक एवं जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने आज बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखाली, सोठी और खपरीडीह के गौठानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर व सीईओ ने सोंठी व लखाली के गौठान परिसर में पीपल के पौधे लगाए। रोपे गए पौधों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित गौठान समिति के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा कर गौठान संचालन के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा मद से गौठान व चारागाह में वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जायेगी। क्रेडा द्वारा सोलर पम्प लगाया जायेगा। गौठान परिसर में गोबर गैस प्लांट की स्थापना भी की जायेगी। इस प्लांट के माध्यम से जैविक खाद व इंधन के रूप में गोबर गैस भी प्राप्त होगा। पशुधन विकास विभाग द्वारा मवेशियों का टीकाकरण व नस्ल सुधार की कार्यवाही भी गौठान परिसर में ही होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक गौठान समिति को दस हजार रूपये प्रति माह चरवाहा व्यवस्था के लिए दी जायेगी। चरवाहा की नियुक्ति गौठान समिति के द्वारा होगी। किसानों को फल, सब्जी, मसाला उत्पादन के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा योजनाओं के तहत सहयोग किया जायेगा।
विभाग स्रतीय स्पर्धा में सरस्वती शिशु मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
चांपा। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में खेल प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में विभाग स्तरीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर कोनी किया गया। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर चांपा की कैरम औऱ शतरंज के सभी वर्गों में बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और भैया वर्ग ने भी दो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। ये सभी भैया- बहिन प्रांत स्तरीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता पत्थलगांव में 25 अगस्त को शामिल होंगे। भैया- बहिनों के इस प्रदर्शन से प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रामचन्द्र थावाणी व्यवस्थापक, नंदकुमार देवांगन, कमल देवांगन, अश्विनी कश्यप लेखापाल सहित विद्यालय के आचार्य संजय यादव खेल सहायक, रोशन देवांगन, ललित सिंह सेंगर, बजरंग कंसारी, पुरुषोत्तम देवांगन, ओमप्रकाश राठौर, इन्द्रसेन बनाफर, कु- कविता सोनी, श्रीमती पूनम राठौर, आराधना सोनी सहित सभी आचार्य एवं दीदी सहित शिशु मंदिर परिवार ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
जांजगीर-चांपा। ब्र्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में आज प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए जांजगीर शहर के राधा-कृष्ण मंदिर तथा गौशाला का दर्शन कराया गया। साथ ही बच्चों को जन्माष्टमी त्योहार के बारे में जानकारी दी गई तथा कृष्ण भगवान की बाललीला का वर्णन किया गया।
बच्चों ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारियों ने बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवालएवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह की प्रेरणा एवं आयोजन से यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर ं को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अंजू चर्तुवेदी, श्रीमती मैरी कुलदीप, सुश्री नम्रता बरेठ, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती सरिता प्रधान, श्रीमती प्राची पाठक, सुश्री संध्या साहू, विकास साहू, सनत सूर्यवंशी, पुरूषोत्तम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।