ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा है कि जनजाति समाज के लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज हित में कार्य करना चाहिए, जिससे जनजाति समाज का वांछित विकास हो सके। सुश्री उइके ने यह विचार कल आदिवासी सेवा मण्डल द्वारा भोपाल के शहीद भवन में उनके सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त की। इस अवसर पर आदिवासी सेवा मण्डल भोपाल द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का सम्मान किया गया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए मैंने देश के जनजाति समाज की समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया और शोषितों को न्याय भी दिलाया। मुझे छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया, यह मेरा ही नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज का सम्मान है। उन्होंने कहा कि मुझे जिस विश्वास से छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, उस विश्वास को कायम रखने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगी। सुश्री उइके ने कहा कि जनजाति समाज के सदस्य होने के नाते जनजाति समाज के विकास के लिए मुझसे जो भी संभव होगा, उन्हें मैं पूरा करने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि जब तक मेरा जीवन है, तब तक मैं जनजाति समाज की सेवा करती रहुंगी।
सुश्री उइके ने कहा कि जनजाति समाज मान और सम्मान से जीता है। उन्होंने कहा कि मैंने जनजाति समाज की उपेक्षा देखी है और उसे दूर करने के लिए आवश्यक प्रयास करूंगी। सुश्री उइके ने कहा कि राज्यपाल के पद तक पहुंचने और सफलता का श्रेय जनजाति समाज को जाता है। उन्होंने आदिवासी सेवा मण्डल भोपाल द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित करने के प्रतिउत्तर में कहा कि सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ की समस्याओं को दूर करने में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री योगेन्द्र सिंह (बाबा) और आदिवासी सेवा मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमती चन्द्रा सर्वटे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन भोपाल के अध्यक्ष श्री विपिन टोप्पो और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। अंत में आदिवासी सेवा मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 28 अगस्त को मुंगेली और महासमुन्द जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में 28 अगस्त बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम स्थगित रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉफ्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे मुंगेली पहुंचेंगे और वहां विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल अपरान्ह 3.15 बजे महासमुन्द पहुंचकर वहां विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण और शिलान्यास तथा अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
भिलाई। महापौर परिषद् की बैठक में उपस्थित एम.आई.सी सदस्य के साथ महापौर कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। वार्ड 7 विश्वबैंक कॉलोनी में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के पुनरीक्षित व्यय 13.4 लाख, वार्ड 32 में निर्माणाधीन सी.सी.रोड एवं नाली पर पुरनीक्षित व्यय 6.67 लाख, वार्ड 02 में आर.सी.सी.नाली के निर्माण पर अतिरिक्त व्यय 1.87 लाख, वार्ड 37 आर.सी.सी.नाली पर अतिरिक्त व्यय 1.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड 7 में राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत डॉ बी.आर.अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन लागत 3.00 करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की स्वीकृति, वार्ड 38 सोमनी में एन.टी.पी.सी सेल निधि से सामुदायिक भवन हेतु प्राप्त निविदा से न्यूनतम दर 19.23 प्रतिशत कम पर राशि 27.34 लाख व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड 38 सोमनी स्थित डोंगिया एवं सद्भावना तालाब को मछली पालन हेतु एम.आई.सी की बैठक 28.04.2018 में लिये गये निर्णय को यथावत रखते हुए कार्यवाही करने की स्वीकृति। इसके साथ ही निगम क्षेत्र अंतर्गत भवनों में स्थाई डिजीटल कम्प्यूटराईज्ड नंबर प्लेट लगाने के लिये आमंत्रित रूचि की अभिव्यक्ति से प्राप्त दर पर कार्य करने के लिये सक्षम स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया है। इस बैठक में श्रीमती चंद्रकांता माण्डले महापौर, एम.आई.सी सदस्य चंद्राप्रकाश पाण्डेय, राजु देवांगन, किशोर साहू, रोहित साहू, श्रीमती तुलसी मरकाम, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती अर्पणादास गुप्ता साथ ही किर्तीमान सिंह राठौर आयुक्त, अश्वनी चंद्राकर निगम सचिव, आर.के.चंद्राकर ई.ई, प्रकाशचंद थवानी ए.ई, सी.बी.परगनिहा ए.ई, श्रीमती अरूणिमा दुबे आर.आई, अहमद अली, ंलिगेश्वर राव उपस्थित रहें।
भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव समाज सेवी अरुण सिंह सिसोदिया के द्वारा दुर्ग जिले भिलाई और वैशाली नगर के सभी वार्डो की महिला कमांडो स्वयंसेविकाओं को टोर्च, लाठी और सिटी बांटा गया। इस वितरण में वार्ड 4,वार्ड 5, वार्ड 27, वार्ड 3,वार्ड 35, वार्ड 36, वार्ड 37, वार्ड 38, शामिल हुए। इसी कड़ी में अगले रविवार अन्य 10 वार्डो में वितरण किया जाएगा। विदित को महिला कमांडो बिना किसी मानदेय या वेतन के समाज मे व्याप्त बुराइयों शराबखोरी,नाश, जुआ,सट्टा रात में चोरी रोकने हेतु घण्टो अंधेरे में पेट्रोलिंग गश्त करती है और परिवार के साथ साथ समाज मे भी अहम योगदान देती है बरसात में सांप ,बिछु का भी डर रहता है और अंधेरे में डर बना रहता है इस कार्यक्रम में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीतीश कश्यप, इंटुक के ब्लॉक अध्यक्ष राजू पाल, जन अधिकार परिषद के जावेद खान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महिला कमांडो अध्यक्ष ममता तिवारी, किरण देवी, ललिता देवी, अर्चना भारती, श्रीमती संगीता, श्रीमती सरोज, माही, भवानी,व इनकी टीम सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
भिलाई। सूर्य विहार रेसीडेन्स एसोसिएशन एवं ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की मनमोहक हृदयस्पर्शी झाँकी का आयोजन सूर्य विहार स्थित सेन्ट्रल पार्क में किया गया। जिसका उद्घाटन ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी, साधना सोनी, ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ओमकार महाजन, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी एवं सूरी मैडम ने दीप प्रज्ज्वलन्न कर किया।
इस झाँकी में नारद मुनि जी दर्शकों को श्री कृष्ण की जन्म से उनकी बाल लीलाओं के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहते है कि एक बुढी माता फल बेचती थी , एक दिन श्री कृष्ण ने उनसे फल लेना चाहा तो उसने मोल-धन या धान देने की बात कही तो कान्हा ने कहा कि मेरी मैया तो मख्खन और बाकि चीजों का कोई मोल नही लेती है। ठीक आप कहती है तो मैं घर से धान लाता हँू कहकर कान्हा धान देकर बदले में मीठे फल लेता है और बुढी माता के गोद में बैठ जाता है, बुढी माता को आपार प्रेम,आनन्द की अनुभुति होती है। कान्हा के जाने के बाद बुढी माता फल की टोकरी देखती है तो उसमें हीरे जवाहरात एवं स्वर्ण आभुषण भरे होते है। इस मार्मिक दृश्य को देखते हुए दर्शक भावुक हो जाते है। तत्पशचात् नारद मुनि जी श्री कृष्ण की रास लीला का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहते है कि जीवन में हमें सर्व के साथ आनन्द और प्रेम शांति से ही कर्म व्यवहार में आना ही रास है। जिसे सुंदर नृत्य के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर तनावमुक्त जीवन के लिए प्रात: या संध्या समय पर 7 दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने दुर्ग से छपरा तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 उप तथा छपरा से दुर्ग 15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस के समय सारिणी में बदलाव की मांग की है। सारनाथ एक्सप्रेस जो दुर्ग से चलकर छपरा तक जाती है उसको दुर्ग से सुबह चलाया जाए ताकि अगले दिन ट्रेन सुबह छपरा पहुंच सके जिसके कारण यात्रियों को बिना असुविधा के अपने गंतव्य स्थान तक जाने में कोई दिक्कत न हो साथ ही छपरा से चलकर दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को छपरा से शाम को चलाया जाए ताकि अगली रात को ट्रेन दुर्ग पहुंच सके। उत्तर भारत के लोगो के लिए सारनाथ एक्सप्रेस लाइफ लाइन मानी जाती है तथा उत्तर भारतीय द्वारा यह बहुत ही पुरानी मांग है कि इस ट्रेन का समय सारिणी बदला जाए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग से रात 8:35 बजे छूटती है तथा अगली रात को 9:40 बजे छपरा पहुंची है जिसके कारण यात्रियों को 25 घंटे के सफर करके जाने के बाद उन क्षेत्रो में बसो का रात को न चलने के कारण व रात को सुरक्षित यात्रा न हो पाने के कारण 5-6 घंटे छपरा स्टेशन पर रात बिताना को विवश होना पड़ता है जिसके कारण उनकी यात्रा 31 घंटे की हो जाती है। अगर सारनाथ एक्सप्रेस को छपरा से रात 8:40 बजे चलाया जाएगा तो यात्रियों को बहुत ही सुविधा होगी। दूर दराज गावो से आने वाले यात्री आसानी से ट्रेन के समय मे छपरा पहुंच सकते है और जब अगली रात को ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी तो आसानी से बस,टैक्सी मिल जाने के कारण रात को ही अपने घर पहुंच जाएंगे। छपरा से सुबह 7:20 बजे सारनाथ छूटने से दूर दराज के लोगो को रातभर छपरा स्टेशन पर आकर रुकना पड़ता है फिर सुबह को ट्रेन पकड़ते है जिसके कारण छपरा स्टेशन पर भी रात को बहुत भीड़ होता है। दोनों तरफ का समय सारिणी बदले से कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा। ज्ञात जो कि उत्तर भारत के लिए चलने वाली ज्यादातर ट्रेन दुर्ग से रात को ही छूटती है। इस लिए भी सारनाथ एक्सप्रेस को दुर्ग से सुबह में प्रस्थान किया जाए।
श्री बैठा ने कहा कि जल्द ही वर्षो पुरानी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी व दुर्ग संसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
भिलाई। भिलाई रिसाली नगर निगम बनने का रास्ता आज एमआईसी की बैठक में साफ हो गया है। आज प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसके बाद अगली सामान्य सभा में चर्चा कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया जावेगा। एमआईस सदस्य नीरज पाल ने बताया कि डूमरडीह को इसलिए लिया गया है कि कुछ जनसंख्या नगर निगम बनने में आड़े आ रही थी। नगर निगम बनाने के लिए नियमत: 1 लाख की जनसंख्या होनी चाहिए जो अब पूरी हो गई।
विधानसभा दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत नगर निगम भिलाई के रिसाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 12 वार्ड को नगर निगम भिलाई से पृथक कर स्वतंत्र नगर निगम गठन किए जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद के माध्यम से सामान्य सभा में लाया गया। इस पर महापौर परिषद ने संकल्प पारित किया है। महापौर परिषद ने नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभावित होने वाले हिस्से की जानकारी रिसाली जोन से प्राप्त करेगी। भिलाई की आय में होने वाली कमी संपत्तिकर रिसाली कालोनी की जानकारी आय के संसाधन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ प्रस्तावित नगर निगम रिसाली की सीमा को 12 वार्डों सहित स्पष्ट रुप से नक्शे में दर्शाते हुए प्रकरण को महापौर परिषद ने आगामी बैठक में रखे जाने के लिए सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया है। इस संकल्प के संबंध में 11.7.2019 के नक्शे को चिन्हांकित कर प्रस्तुत किया गया है जिस पर चर्चा करते हुए आय एवं व्यय की जानकारी प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत जानकारी पर चर्चा उपरांत पुन: बीएसपी के स्वामित्व वाले वार्डों को नक्शे में चिन्हांकित कर प्रस्तुत किया गया है। रिसाली जोन अंतर्गत 12 वार्डों में 40-41-42-43-44-60-61-63 एवं डूमरडीह को शामिल करते हुए जनसंख्या जनगणना 2010 के अनुसार 77 हजार 641 जिसमें पुरुष 39 हजार 872, महिला 37 हजार 769, अनुसूचित जनजाति 14 हजार 86, अनुसूचित जनजाति 4105 आवास की संख्या 19597, व्यवसाय 14 हजार 64, आवास सह व्यवसास 10 हजार 87, ध्वस्त रिक्त दुर्गम सहित अन्य मकान 4 हजार 974 हैं। राजस्व आय 650.98 लाख रुपए 2019 में हुई है।
महापौर परिषद की बैठक में महापौर देवेन्द्र यादव, लक्ष्मीपति राजू, नीरज पाल, केशव बंछोर, दुर्गा प्रसाद, सूर्यकांत सिन्हा, दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, श्रीमती सुभद्रा सिंह, शदरीन बानो, सोसन लोगन सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
भिलाई। यूथ खेल एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 9 हास्पिटल ग्राउंड में आयोजित हुआ। विधायक एवं महापौर देवेद्र यादव ने खिलाडिय़ों को चेंजिग रूम की सौगात दी तथा विजेता खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह के सम्मान से नवाजते हुए कहा कि प्रतियोगिता में टीम भावना से खेलना चाहिए, जीत हार जीवन का अंग है उन्होंने कहा कि वे खुद फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी रहे है, खिलाडिय़ों से परिचय के दौरान उन्होने फुटबाल में अपना दमखम दिखाया और एक गोल भी किया।
यूथ खेल एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा राज्य स्तरीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजन सेक्टर-9 फुटबाल ग्राउण्उ में किया गया। टूर्नामेंट के फायनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव खेल मैदान पहुंचे थे जिन्होंने टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर चेंजिंग रूम का लोकार्पण कर खिलाडिय़ों को सौगात दी। फुटबाल ग्राउंड में रोजाना विभिन्न खेल के प्रेक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों के लिए चेंजिंग रूम का उद्घाटन होने से खिलाडिय़ों ने महापौर का आभार जताया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्राफी महापौर के हाथों प्रदान किया गया। आयोजक समिति के रमेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में 6 जिले और दुर्ग जिले से 6 टीमों ने हिस्सा लिया। श्री यादव द्वारा चेंजिंग रूम दिए जाने से खिलाडिय़ों का सहुलियत होने के साथ ही खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। इसी स्थल पर यादव द्वारा विगत् माह विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया था जो कि खिलाडिय़ों के मांग पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग बलराम हिरवानी के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह के नेतृृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो पर शराब पीकर एवं बिना नंबर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस दुर्ग-भिलाई शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक यह कार्यवाही की गई। जिसमें निरीक्षक लता चौरे द्वारा ग्रीन चौक में, निरीक्षक श्रुति सिंह द्वारा गुरूद्वारा तिराहा में, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी बेरोजगार तिराहा में, उप निरीक्षक आर.एस. राजपूत छावनी चौक एवं निरीक्षक बसंत खलखो द्वारा चरोदा बस स्टैण्ड में चेकिंग पाइंट बनाकर आनी-अपनी टीम के साथ चेक किया गया। जिसमें कुल-116 वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन, बिना नंबर, मोडिफाईड सायलेंसर एवं तीन सवारी वाहन चलाते पाये जाने से वाहन जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया एवं वाहन चालक के लायसेंस को निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही जारी रहेगा। शहर के नागरिको से अपील है कि वे यातायात नियमो का पालन करे दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी न चले, शराब पीकर वाहन न चलाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, चार पहिया वाहन मे काली फिल्म न लगाये जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और होने वाले सड़क दुर्घनाओ मे कमी लाया जा सकें। यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव व शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी वाट्सएप नंबर (9479192029) पर सूचना व जानकारी दे सकते है।
भिलाई। सूर्य विहार रेसीडेन्स एसोसिएशन एवं ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की मनमोहक हृदयस्पर्शी झाँकी का आयोजन सूर्य विहार स्थित सेन्ट्रल पार्क में किया गया। जिसका उद्घाटन ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी साधना सोनी, ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ओमकार महाजन, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी एवं सूरी मैडम ने दीप प्रज्ज्वलन्न कर किया। इस झाँकी में नारद मुनि जी दर्शकों को श्री कृष्ण की जन्म से उनकी बाल लीलाओं के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहते है कि एक बुढी माता फल बेचती थी। एक दिन श्री कृष्ण ने उनसे फल लेना चाहा तो उसने मोल, धन या धान देने की बात कही तो कान्हा ने कहा कि मेरी मैया तो मख्खन और बाकि चीजों का कोई मोल नही लेती है। ठीक आप कहती है तो मैं घर से धान लाता हँू कहकर कान्हा धान देकर बदले में मीठे फल लेता है और बुढी माता के गोद में बैठ जाता है। बुढी माता को आपार प्रेम-आनन्द की अनुभुति होती है। कान्हा के जाने के बाद बुढी माता फल की टोकरी देखती है तो उसमें हीरे जवाहरात एवं स्वर्ण आभुषण भरे होते है। इस मार्मिक दृश्य को देखते हुए दर्शक भावुक हो जाते है। तत्पशचात् नारद मुनि जी श्री कृष्ण की रास लीला का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहते है कि जीवन में हमें सर्व के साथ आनन्द और प्रेम शांति से ही कर्म व्यवहार में आना ही रास है। जिसे सुंदर नृत्य के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर तनावमुक्त जीवन के लिए प्रातरू या संध्या समय पर 7 दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है।
दुर्ग। अमृत मिशन योजना के तहत् पुराना गंजमण्डी के पीछे नया पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा । योजना अनुसार समय के साथ क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या जल्द खत्म होगी। इसके लिए आज पुराना गंजमण्डी के पीछे नजूल भूमि में करीब 40 अतिक्रमणों को नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा तोड़ा गया। उक्त भूमि में अतिक्रमणकारी बरसों से काबिज थे। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर पिछले सप्ताह सभी कब्जाधारियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था। अतिक्रमणकारियों में एक विधवा महिला भी थी जिसका अतिक्रमण हटाकर तत्काल उसे आईएचएसडीपी आवास में मकान दिया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन मौके पर पहुॅचें। उन्होंने कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कहा इस पुनित कार्य के लिए निगम को सहयोग करने वाले व्यवसायीय धन्यवाद के पात्र हैं जो कब्जा हटाने में निगम को सहयोग कर रहे हैं। यह कार्य जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये जनभावनाओं के के अनुरुप कार्य किया जा रहा है इस क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण होने से 20-25 हजार आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। पानी की किल्लत दूर होगी। कार्यवाही के दौरान जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पार्षद आशीष दुबे, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी टी0के0 देव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता गिरीश दीवान, ए0आर0 रहंगडाले, राजकिशोर पालिया, अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, तथा दुर्ग कोतवाली पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर निवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन योजना के तहत् शहर में नये पांच टंकियॉ निर्माण करने शासन द्वारा स्वीकृति दिया गया है। पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकियों का निर्माण के साथ पाइप लाईन विस्तार तथा मीटर के साथ घर-घर नल कनेक्शन देने का कार्य निरंतर जारी है। योजना के तहत् पांच नया पानी टंकी का निर्माण किया जाना है, जिसमें पुलगांव, गिरधारी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और पुराना नलघर स्थान में पानी टंकी निर्माणाधीन है। पुराना गंजमण्डी के पीछे मीलपारा वार्ड में पानी टंकी निर्माण प्रस्तावित है। क्षेत्र निवासियों और पार्षदों की मांग अनुसार विगत माह महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा विधायक अरुण वोरा जी की उपस्थिति में वार्ड निवासियों के साथ पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था।
पुराना गंजमण्डी के पीछे करीब 40 कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। कब्जाधारियों द्वारा इस जगह पर बारदाना सहित अन्य प्रकार के कई व्यवसाय किया जा रहा था। बरसों से इस जगह पर कब्जाधारी काबिज थे। शहर में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुये पुराना गंजमण्डी के पीछे 34 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा अमृत मिशन के तहत् दी गई है। विभाग अधिकारी ने जानकारी में बताया कि आज हटाये गये अतिक्रमण के बाद कुछ और अतिक्रमण बच गये हैं जिन्हें कल हटाया जाएगा। जिसके बाद मलमा उठाकर वहॉ समतलीकरण की जाएगी। समतलीकरण के बाद ले-आउट लेकर वहॉ खुदाई आदि कर टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इस मौके पर पार्षद अल्का बाघमार, भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, प्रवीण बागमार, विनोद अरोरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
दुर्ग। अमृत मिशन योजना के तहत् पुराना गंजमण्डी के पीछे नया पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा । योजना अनुसार समय के साथ क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या जल्द खत्म होगी। इसके लिए आज पुराना गंजमण्डी के पीछे नजूल भूमि में करीब 40 अतिक्रमणों को नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा तोड़ा गया। उक्त भूमि में अतिक्रमणकारी बरसों से काबिज थे। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर पिछले सप्ताह सभी कब्जाधारियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था। अतिक्रमणकारियों में एक विधवा महिला भी थी जिसका अतिक्रमण हटाकर तत्काल उसे आईएचएसडीपी आवास में मकान दिया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन मौके पर पहुॅचें। उन्होंने कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कहा इस पुनित कार्य के लिए निगम को सहयोग करने वाले व्यवसायीय धन्यवाद के पात्र हैं जो कब्जा हटाने में निगम को सहयोग कर रहे हैं। यह कार्य जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये जनभावनाओं के के अनुरुप कार्य किया जा रहा है इस क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण होने से 20-25 हजार आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। पानी की किल्लत दूर होगी। कार्यवाही के दौरान जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पार्षद आशीष दुबे, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी टी0के0 देव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता गिरीश दीवान, ए0आर0 रहंगडाले, राजकिशोर पालिया, अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, तथा दुर्ग कोतवाली पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर निवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन योजना के तहत् शहर में नये पांच टंकियॉ निर्माण करने शासन द्वारा स्वीकृति दिया गया है। पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकियों का निर्माण के साथ पाइप लाईन विस्तार तथा मीटर के साथ घर-घर नल कनेक्शन देने का कार्य निरंतर जारी है। योजना के तहत् पांच नया पानी टंकी का निर्माण किया जाना है, जिसमें पुलगांव, गिरधारी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और पुराना नलघर स्थान में पानी टंकी निर्माणाधीन है। पुराना गंजमण्डी के पीछे मीलपारा वार्ड में पानी टंकी निर्माण प्रस्तावित है। क्षेत्र निवासियों और पार्षदों की मांग अनुसार विगत माह महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा विधायक अरुण वोरा जी की उपस्थिति में वार्ड निवासियों के साथ पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था।
पुराना गंजमण्डी के पीछे करीब 40 कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। कब्जाधारियों द्वारा इस जगह पर बारदाना सहित अन्य प्रकार के कई व्यवसाय किया जा रहा था। बरसों से इस जगह पर कब्जाधारी काबिज थे। शहर में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुये पुराना गंजमण्डी के पीछे 34 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा अमृत मिशन के तहत् दी गई है। विभाग अधिकारी ने जानकारी में बताया कि आज हटाये गये अतिक्रमण के बाद कुछ और अतिक्रमण बच गये हैं जिन्हें कल हटाया जाएगा। जिसके बाद मलमा उठाकर वहॉ समतलीकरण की जाएगी। समतलीकरण के बाद ले-आउट लेकर वहॉ खुदाई आदि कर टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इस मौके पर पार्षद अल्का बाघमार, भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, प्रवीण बागमार, विनोद अरोरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड 18 औद्योगिक नगर वार्ड में मोर जमीन मोर मकान योजना के हितग्राहियों को निर्देशित कर कहा योजना के तहत् नियमानुसार जिन हितग्राहियों का मकान बनाने के लिए स्वीकृत हो गया है वे तत्काल मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करें। मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बाद भुगतान की चिन्ता न करें उनके कार्य का भुगतान नहीं रोका जाएगा। उन्होंंने कहा किसी के भी बहकावे में न आयें, जिन लोगों ने भी योजना के अंतर्गत आवेदन किया था और उनका आवेदन स्वीकृत हो गया है उनका मकान अवश्य बनेगा।उल्लेखनीय है कि नगर निगम के औद्योगिक नगर वार्ड 18 के मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् 117 हितग्राहियों का आवेदन शासन के डीपीआर में स्वीकृत हो चुका है। परन्तु वार्ड के निवासियों के मन में अज्ञात लोगों द्वारा भ्रम फैलाया गया है जिसके कारण वे मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् वे मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये हंैं। इस संबंध में सभी 117 लोगों की सूची जारी भी हो गई है। जिसे लेकर आज वार्ड के करीब 30-40 निवासी आयुक्त बर्मन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराये। आयुक्त ने तत्काल सूडी इंजीनियर मिश्रा को बुलाकर यथा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित कर कहा सूची अनुसार सभी हितग्राहियों के जमीन और स्थल का परीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर मुझे अवगत करायें। आयुक्त ने हितग्राहियों को समझाया कि आपके वार्ड के जितने भी लोगों का आवेदन स्वीकृत हुआ है वे किसी के भी बहकावे में न आयें नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम आपसे आकर मुलाकात करेगी। आप उन्हें अपने मकान बनवाने में सहयोग देवें। इस दौरान पोटियाकला वार्ड 54 के करीब 20-25 निवासियों ने आयुक्त से मुलाकात किये उन्होंने आयुक्त को बताये कि वे पोटियाकला वार्ड के कुंदरापारा में मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् मकान बनाने के इच्छुक हैं। परन्तु पट्टों का नवीनीकरण नहीं हो पाने से हम वंचित हो रहे हैं। आयुक्त बर्मन ने निवासियों से कहा आप सभी भी किसी के बहकावे में न आयें शासन के दिशा निर्देशों और नियमानुसार जो भी हितग्राही पात्रता की श्रेणी में आयेगा उन्हें योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा सृजनशीलता व रचनाधर्मिता को एक बेहतर मंच प्रदान करने हेतु संयंत्र स्तरीय क्यूसी एवं 5 एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मानव संसाधन विकास केन्द्र में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) पी के दाश, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) केके सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक क्यूसीएफआई, हैदराबाद श्री व्ही के व्ही दास विशेष रूप से मंचस्थ थे।
गुणवत्ता-2019 के अन्तर्गत संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्कल एवं 5 एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के विजेताओं को एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया गया। संयंत्र के महाप्रबंधकों, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा क्वालिटी सर्कल व 5 एस टीमों के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता कर्मचारियों की सृजनशीलता व रचनाधर्मिता को एक बेहतर मंच प्रदान करता है। जिसके तहत विभिन्न विभागों की क्यूसी टीम व 5-एस टीम द्वारा अपने विभाग में किये गये इनोवेटिव कार्यों को इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत करते हैं। क्यूसी प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाती है। जिसमें प्रथम वर्ग में मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम, द्वितीय वर्ग में मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम और तृतीय वर्ग में प्योर सर्विसेस स्ट्रीम शामिल है। इसके अतिरिक्त 5-एस हेतु एक अलग वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से संयंत्र की क्यूसी एवं 5-एस की टीमें क्यूसीएफआई के चैप्टर कन्वेंशन, नेशनल कन्वेंशन व इन्टरनेशनल कन्वेंशन में जाने की पात्रता हासिल करती है। उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में संयंत्र ने अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड दर्ज करते हुए संयंत्र स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम बार 55 क्यूसी एवं 5-एस की टीमों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। जिसमें 42 नई टीमों को प्रथम बार प्रतिभागिता करने एवं अपने परियोजना कौशल को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम भिलाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि संयंत्र की 55 टीमों ने भाग लेकर अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया। सबसे बड़ी बात है कि आज इसमें से सर्वाधिक नई टीमों ने अपनी भागीदारी दी। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ। आज क्वालिटी सर्कल की यह मुहिम जिस तरह से भिलाई में आगे बढ़ी है उससे यह साबित होता है कि हममें प्लांट को ऊपर ले जाने का जज्बा है। क्यूसी सिर्फ समस्या समाधान नहीं करता बल्कि वह आपके व्यक्तित्व को भी निखार देता है। क्यूसी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ आपमें एक सकारात्मक सोच पैदा करता है। मैं सभी विभागों से आग्रह करता हूँ कि आगामी दो वर्षों में यह आँकड़ा 100 को छूना चाहिये। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) पी के दाश ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस इन-प्लांट क्यूसी कॉम्पीटिशिन की भागीदारी व गुणवत्ता को देखकर मैं यह कह सकता हूँ कि भिलाई में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आप सभी ने अपने क्रिएटिविटि का बेहतर प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर भिलाई को नई ऊँचाई पर ले जायेंगे।
इस समारोह में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह ने कहा कि भिलाई का कॉम्पीटिशन भिलाई से है। भिलाई के क्यूसी टीमों के प्रेजेन्टेशन का स्तर बहुत ही ऊँचा है। यह नॉलेज शेयरिंग का प्लेटफॉर्म है जहाँ हम एक-दूसरे के अनुभव से सीखते हैं। इसने टीम वर्क को बढ़ाकर मुश्किल समस्याओं का भी आसान समाधान खोजा है।
क्यूसीएफआई के श्री व्ही के व्ही दास ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में क्वालिटी सर्कल के साथ ही लीन क्वालिटी सर्कल को बढ़ावा देना चाहिये। जिससे सृजनशीलता की यह यात्रा को और गति मिले।
प्रतियोगिता के परिणाम
मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम (न्यू) में यूआरएम की लौहपथ क्यूसी टीम ने प्रथम एवं आरएसएम की टीम 2600़पीआर व यूआरएम की सृष्टि टीम ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैन्यूफेक्चरिंग (ओल्ड) स्ट्रीम में यूआरएम की हॉक इनसाइट क्यूसी टीम ने प्रथम और कोक ओवन की नव सृजन टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट (न्यू) स्ट्रीम में पीबीएस-2 की अभ्युदय टीम और फाउंड्री एवं पैटर्न शॉप की अतुल्य टीम ने प्रथम और एसएमएस-1 की चार्विक टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट (ओल्ड) स्ट्रीम में कोक ओवन की शौर्य टीम ने प्रथम तथा प्लांट गैरेज की अनवरत टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
प्योर सर्विसेस (न्यू) स्ट्रीम में कार्मिक विभाग की संगवारी टीम और प्योर सर्विसेस (ओल्ड) स्ट्रीम में शिक्षा विभाग की आकार टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 5-एस स्ट्रीम में संयंत्र के शिक्षा विभाग की टीम क्षितिज ने प्रथम स्थान और मर्चेन्ट मिल की सिनर्जी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में उप महाप्रबध्ंाक (बीई) श्री योगेश शास्त्री ने स्वागत उद्बोधन तथा उप महाप्रबध्ंाक (बीई) श्री मनोज कुमार दुबे ने आभार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (बीई) श्री मनीष मिश्रा तथा कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका श्री सुनील देशमुख ने निभाई।