स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4416)


Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. अब T20 सीरीज में कमाल करने वाले वरुण चक्रवर्ती को बड़ा इनाम दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाना कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि वह भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पर फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में वरुण का प्रदर्शन देखकर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 18 T20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/17 का रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में था कहर
वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी. इस T20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. वरुण ने 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे.


Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के दिग्गज विराट कोहली इतिहास रचने के करीब हैं. वनडे सीरीज में कोहली, महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. बता दें कि कोहली ने वनडे में अबतक 295 मैच में 13906 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 283 पारियों में 13906 रन दर्ज हैं. अब कोहली के पास 14000 वनडे रन पूरा करने का मौका है. इसके लिए कोहली को 94 रन और बनाने हैं. 94 रन बनाते ही कोहली वनडे में 14000 रन पूरा कर लेंगे.

14000 रन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बता दें कि वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 350 पारी खेलकर 14000 वनडे रन पूरा किया था. यानी कोहली यदि आने वाले वनडे सीरीज में 94 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज


IND vs ENG 3r T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया था। लेकिन राजकोट में खेल गए तीसरे T20I मैच में भारतीय खिलाड़ी फेल हो गए। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का शानदार मौका गंवा दिया। भारत को अब सीरीज में जीत के लिए इंतजार करना होगा। राजकोट में भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही। हार्दिक पांड्या को छोड़कर किसी ने भी क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं उठाई। गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाने का कमाल किया। लेकिन बाकी गेंदबाजों ने निराश किया। रवि बिश्नोई एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए। वहीं, मोहम्मद शमी भी 14 महीने बाद वापसी करते हुए कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 8 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। वह एक भी विकट नहीं ले सके। पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की कमी नजर नहीं आई, लेकिन तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते ही हार का मुंह देखना पड़ा। अब सवाल उठता है कि क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे या फिर इसी टीम के साथ सीरीज जीतने के लिए जाएंगे।


Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इन दिनों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका दौरे पर मौजूद है. पहला टेस्ट गॉल के गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में स्मिथ ने 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया. स्मिथ ने विराट कोहली से कम पारियां खेलते हुए टेस्ट में कीर्तिमान छू लिया, जबकि विराट कोहली अभी कीर्तिमान से काफी दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग पर उतरने से पहले स्मिथ ने 9,999 टेस्ट रन बना लिए थे. उन्हें 10 हजार का आंकड़ा पूरा करने के लिए सिर्फ 01 रन की दरकार थी. स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में बैटिंग करते हुए अपनी पारी की पहली गेंद पर सिंगल लेकर आंकड़ा छू लिया.

विराट कोहली से कम पारियों में बनाए ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ ने 115 टेस्ट की 205 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत के विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन बनाए हैं. इस तरह कोहली ने ज्यादा पारियां खेलने के बाद भी टेस्ट में स्मिथ से कम रन बनाए हैं.

10 हजार रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज
बता दें कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. जिन्होंने अपने करियर में 15,921 टेस्ट रन बनाए. वहीं स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने. स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने फॉर्मेट में 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ.


Geoff Allardyce: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया है. बहरहाल ज्योफ एलार्डिस ने बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर ICC सदस्यों के लिए व्यावसायिक आधार तैयार करने तक हमने जो परिणाम हासिल किए हैं. उन पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है.

क्यों ज्योफ एलार्डिस ने छोड़ा अपना पद?
ज्योफ एलार्डिस तकरीबन 13 साल पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 2012 में ICC में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे. उन्हें 8 महीने तक कार्यवाहक CEO के रूप में कार्य करने के बाद नवंबर 2021 में CEO नियुक्त किया गया था. बहरहाल अब ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया है. ज्योफ एलार्डिस क्यों अपना पद छोड़ रहे हैं. इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयासों का दौर लगातार जारी है.


Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई में टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया था. ये तो आप जानते ही होंगे. अब रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली आने के बाद वो एक खास बल्ले से प्रैक्टिस करते दिखे. उन्होंने उस बल्ले से रणजी में रन बरसाने की तैयारी की. उन्होंने उस बल्ले से 55 मिनट तक प्रैक्टिस की. अब सवाल ये है कि जिस बल्ले के साथ विराट ने नेट्स पर इतना वक्त गुजारा उसमें वाकई खास क्या है. बड़ी बात ये कि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ने उस बल्ले के साथ बिताए 55 मिनटों में क्या-क्या किया?

विराट कोहली के खास बल्ले में क्या है अलग?
सबसे पहले तो विराट कोहली के बल्ले की खासियत के बारे में जान लीजिए. विराट ने दिल्ली की नेट्स पर जिस बल्ले से प्रैक्टिस की वो आमतौर पर जो बल्ला होता है, उससे थोड़ा पतला दिखा. उसमें ब्लेड का हिस्सा ना के बराबर था. अब सवाल है कि इस तरह के बल्ले के साथ विराट ने 55 मिनट की ट्रेनिंग में क्या किया? विराट कोहली ने पहले 15 मिनट तक थ्रो डाउन लिया. इसमें 5 मिनट तक वो फ्रंटफुट के आगे की गेंदों को खेलते दिखे वहीं बाकी के 10 मिनट में बैकफुट पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंदों को खेलने का रियाज किया. थ्रो डाउन के दौरान विराट ऑफ़ स्टंप की बाहर थोड़े बीट होते भी दिखे.

20 मिनट स्पिनर्स और 20 मिनट पेसर्स
थ्रो डाउन लेने के बाद विराट ने उस नेट्स का रुख किया जहां स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने स्पिनर्स वाली नेट्स पर 20 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के दो स्पिनरों- सुमित माथुर और हर्ष त्यागी की गेंदों को खेला. इस दौरान कोहली उनकी शॉर्ट गेंदों को ऑफ साइड में कट करते भी दिखे. हर्ष त्यागी ने अपनी गेंदों पर विराट को बीट भी किया. हालांकि, कुल मिलाकर स्पिनर के खिलाफ विराट कंट्रोल में दिखे, जो कि एक बेहतर संकेत है. स्पिन की नेट्स से विराट वहां पहुंचे जहां तेज गेंदबाज गेंदें डाल रहे थे. विराट ने यहां भी 20 मिनट बिताए. उन 20 मिनटों में उन्होंने नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत, विवेक गुसैन और बाएं हाथ के एकमात्र पेसर सिद्धांत शर्मा की गेंदों का सामना किया. सिद्धांत शर्मा ने दो बार कोहली को बीट किया. कोहली को पेसर के खिलाफ अभ्यास के दौरान दिल्ली के कोच शरनदीप सिंह से मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर गॉर्ड लेने की सलाह भी मिली. जिसे उन्होंने माना और उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में फर्क भी नजर आया. वो फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद को मिडिल और ड्राइव करते दिखे.


Suresh Raina: महाकुंभ का हिस्सा बनाने के लिए गुरुवार को क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका व दोस्तों के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम स्नान कर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दिल्ली से विमान से सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे रैना कार से आगे बढ़े। एयरपोर्ट रोड की साज-सज्जा देखकर वह अभिभूत हो गए। स्तंभों में भगवान शिव के 108 नामों को देखकर उन्होंने कार रुकवाई और प्रणाम किया। वह बोले कि इतना दिव्य और भव्य दृश्य महाकुंभ के बाहर है, अंदर की दिव्यता तो शब्दों में वर्णित ही नहीं हो सकती।

पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरेश रैना ने की तारीफ
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने बेहतर प्रबंधन व व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। महाकुंभ के आयोजन को लेकर सुरेश रैना ने सबको शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि यहां जो दर्शन करने आ रहे हैं, सबको बहुत-बहुत बधाई।

पत्‍नी और दोस्‍तों संग संगम स्‍नान करने पहुंचे थे सुरेश रैना
उन्‍होंने कहा क‍ि हमारे उत्तर प्रदेश में यह अद्वितीय आयोजन भारत सरकार और योगी सरकार ने किया है। मैं भी उसका दर्शन करने के लिए आया हूं। मैं अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ यहां आया हूं। मैंने संगम में पत्नी के साथ नौका विहार का आनंद ल‍िया। यह कर के मुझे बहुत अच्छा लगा।


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। भारत ने 166 रनों का लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में चर्चा का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलना रहा। वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले साल टी20 कप्तान बनाए जाने के बाद से सूर्यकुमार की फॉर्म में गिरावट आई है। यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। सूर्यकुमार तीनों फॉर्मेट में से सिर्फ टी20 में ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। यही वजह है कि उन्हें शनिवार को साल 2024 की बेस्ट टी20 टीम में भी जगह नहीं दी गई। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का शानदार फॉर्म जारी है। चेन्नई में 45 रनों की पारी खेलने के बाद वह रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल की खास लिस्ट में शामिल हो गए। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से 12 मैचों में सिर्फ 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 165.75 का रहा है। इस दौरान वे सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर के कोच बनने पर सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदारी के चलते वे कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 48.87 की औसत और 155.96 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए। इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.44 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 2024 में उन्होंने 17 पारियों में 26.81 की औसत और 151.59 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस साल सूर्यकुमार दो पारियों में 12 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120 और औसत छह रहा है। वे दो में से एक पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर भारत की अंडर-19 महिला टीम ने क्रिकेट फैंस को जीत का तोहफा दिया है। दरअसल, ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सुपर-6 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर जीत का चौका लगाया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है और उसे हर मैच में आसानी से जीत मिल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया की एकतरफा जीत

भारत और बांग्लादेश के बीच ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का यह मैच कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को सस्ते में आउट कर दिया। भारत महिला अंडर 19 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शबनम शकील, जोशीता वीजे और गोंगाडी त्रिशा को भी 1-1 सफलता मिली।

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

टीम इंडिया ने 65 रन का लक्ष्य काफी आसानी से हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा ने 31 गेंदों पर 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं, सानिका चालके 11 रन और निक्की प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका की टीमों को भी हराया था। ऐसे में वह एक बार फिर खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 28 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है

 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हर साल के अंत में वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा करती है और नए साल की शुरुआत में विजेताओं के नाम घोषित किए जाते हैं। इस बार भी ICC 24 से 28 जनवरी के बीच ICC अवार्ड्स के विजेता खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर रही है। ICC द्वारा ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर की पहली घोषणा 26 जनवरी को की गई थी। नामीबिया का एक स्टार खिलाड़ी यह पुरस्कार जीतने में कामयाब रहा। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है।

Page 4 of 316
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक