ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Geoff Allardyce: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया है. बहरहाल ज्योफ एलार्डिस ने बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर ICC सदस्यों के लिए व्यावसायिक आधार तैयार करने तक हमने जो परिणाम हासिल किए हैं. उन पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है.
क्यों ज्योफ एलार्डिस ने छोड़ा अपना पद?
ज्योफ एलार्डिस तकरीबन 13 साल पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 2012 में ICC में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे. उन्हें 8 महीने तक कार्यवाहक CEO के रूप में कार्य करने के बाद नवंबर 2021 में CEO नियुक्त किया गया था. बहरहाल अब ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया है. ज्योफ एलार्डिस क्यों अपना पद छोड़ रहे हैं. इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयासों का दौर लगातार जारी है.
Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई में टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया था. ये तो आप जानते ही होंगे. अब रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली आने के बाद वो एक खास बल्ले से प्रैक्टिस करते दिखे. उन्होंने उस बल्ले से रणजी में रन बरसाने की तैयारी की. उन्होंने उस बल्ले से 55 मिनट तक प्रैक्टिस की. अब सवाल ये है कि जिस बल्ले के साथ विराट ने नेट्स पर इतना वक्त गुजारा उसमें वाकई खास क्या है. बड़ी बात ये कि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ने उस बल्ले के साथ बिताए 55 मिनटों में क्या-क्या किया?
विराट कोहली के खास बल्ले में क्या है अलग?
सबसे पहले तो विराट कोहली के बल्ले की खासियत के बारे में जान लीजिए. विराट ने दिल्ली की नेट्स पर जिस बल्ले से प्रैक्टिस की वो आमतौर पर जो बल्ला होता है, उससे थोड़ा पतला दिखा. उसमें ब्लेड का हिस्सा ना के बराबर था. अब सवाल है कि इस तरह के बल्ले के साथ विराट ने 55 मिनट की ट्रेनिंग में क्या किया? विराट कोहली ने पहले 15 मिनट तक थ्रो डाउन लिया. इसमें 5 मिनट तक वो फ्रंटफुट के आगे की गेंदों को खेलते दिखे वहीं बाकी के 10 मिनट में बैकफुट पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंदों को खेलने का रियाज किया. थ्रो डाउन के दौरान विराट ऑफ़ स्टंप की बाहर थोड़े बीट होते भी दिखे.
20 मिनट स्पिनर्स और 20 मिनट पेसर्स
थ्रो डाउन लेने के बाद विराट ने उस नेट्स का रुख किया जहां स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने स्पिनर्स वाली नेट्स पर 20 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के दो स्पिनरों- सुमित माथुर और हर्ष त्यागी की गेंदों को खेला. इस दौरान कोहली उनकी शॉर्ट गेंदों को ऑफ साइड में कट करते भी दिखे. हर्ष त्यागी ने अपनी गेंदों पर विराट को बीट भी किया. हालांकि, कुल मिलाकर स्पिनर के खिलाफ विराट कंट्रोल में दिखे, जो कि एक बेहतर संकेत है. स्पिन की नेट्स से विराट वहां पहुंचे जहां तेज गेंदबाज गेंदें डाल रहे थे. विराट ने यहां भी 20 मिनट बिताए. उन 20 मिनटों में उन्होंने नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत, विवेक गुसैन और बाएं हाथ के एकमात्र पेसर सिद्धांत शर्मा की गेंदों का सामना किया. सिद्धांत शर्मा ने दो बार कोहली को बीट किया. कोहली को पेसर के खिलाफ अभ्यास के दौरान दिल्ली के कोच शरनदीप सिंह से मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर गॉर्ड लेने की सलाह भी मिली. जिसे उन्होंने माना और उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में फर्क भी नजर आया. वो फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद को मिडिल और ड्राइव करते दिखे.
Suresh Raina: महाकुंभ का हिस्सा बनाने के लिए गुरुवार को क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका व दोस्तों के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम स्नान कर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दिल्ली से विमान से सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे रैना कार से आगे बढ़े। एयरपोर्ट रोड की साज-सज्जा देखकर वह अभिभूत हो गए। स्तंभों में भगवान शिव के 108 नामों को देखकर उन्होंने कार रुकवाई और प्रणाम किया। वह बोले कि इतना दिव्य और भव्य दृश्य महाकुंभ के बाहर है, अंदर की दिव्यता तो शब्दों में वर्णित ही नहीं हो सकती।
पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरेश रैना ने की तारीफ
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने बेहतर प्रबंधन व व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। महाकुंभ के आयोजन को लेकर सुरेश रैना ने सबको शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यहां जो दर्शन करने आ रहे हैं, सबको बहुत-बहुत बधाई।
पत्नी और दोस्तों संग संगम स्नान करने पहुंचे थे सुरेश रैना
उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में यह अद्वितीय आयोजन भारत सरकार और योगी सरकार ने किया है। मैं भी उसका दर्शन करने के लिए आया हूं। मैं अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ यहां आया हूं। मैंने संगम में पत्नी के साथ नौका विहार का आनंद लिया। यह कर के मुझे बहुत अच्छा लगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। भारत ने 166 रनों का लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में चर्चा का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलना रहा। वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले साल टी20 कप्तान बनाए जाने के बाद से सूर्यकुमार की फॉर्म में गिरावट आई है। यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। सूर्यकुमार तीनों फॉर्मेट में से सिर्फ टी20 में ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। यही वजह है कि उन्हें शनिवार को साल 2024 की बेस्ट टी20 टीम में भी जगह नहीं दी गई। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का शानदार फॉर्म जारी है। चेन्नई में 45 रनों की पारी खेलने के बाद वह रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल की खास लिस्ट में शामिल हो गए। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से 12 मैचों में सिर्फ 242 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 165.75 का रहा है। इस दौरान वे सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर के कोच बनने पर सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदारी के चलते वे कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 48.87 की औसत और 155.96 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए। इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.44 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 2024 में उन्होंने 17 पारियों में 26.81 की औसत और 151.59 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस साल सूर्यकुमार दो पारियों में 12 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120 और औसत छह रहा है। वे दो में से एक पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।
भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर भारत की अंडर-19 महिला टीम ने क्रिकेट फैंस को जीत का तोहफा दिया है। दरअसल, ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सुपर-6 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर जीत का चौका लगाया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है और उसे हर मैच में आसानी से जीत मिल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया की एकतरफा जीत
भारत और बांग्लादेश के बीच ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का यह मैच कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को सस्ते में आउट कर दिया। भारत महिला अंडर 19 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शबनम शकील, जोशीता वीजे और गोंगाडी त्रिशा को भी 1-1 सफलता मिली।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
टीम इंडिया ने 65 रन का लक्ष्य काफी आसानी से हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा ने 31 गेंदों पर 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं, सानिका चालके 11 रन और निक्की प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका की टीमों को भी हराया था। ऐसे में वह एक बार फिर खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 28 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हर साल के अंत में वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा करती है और नए साल की शुरुआत में विजेताओं के नाम घोषित किए जाते हैं। इस बार भी ICC 24 से 28 जनवरी के बीच ICC अवार्ड्स के विजेता खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर रही है। ICC द्वारा ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर की पहली घोषणा 26 जनवरी को की गई थी। नामीबिया का एक स्टार खिलाड़ी यह पुरस्कार जीतने में कामयाब रहा। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है।
IND vs ENG 4th T20: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के सभी टिकट काफी पहले ही सोल्ड आउट हो गए थे. अगर आप इस सीरीज के मैच का लुत्फ सीधा स्टेडियम से उठाना चाहते हैं तो फिर पुणे में खेले जाने वाले मैच का टिकट खरीद सकते हैं.
सीरीज का चौथा मैच पुणे में
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट बिक चुके हैं. तीसरा T20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. इस मैच के टिकट भी बिक चुके हैं. सीरीज का चौथा T20 मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट अभी आप खरीद सकते हैं.
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी को ईडन गार्डेंस में होने वाले शुरुआती T20 मैच से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट काली मंदिर का दौरा किया। गंभीर ने उस वक्त मंदिर का दौरा किया जब उन पर और उनके कोचिंग स्टाफ पर तलवार लटक रही है। पिछली कुछ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद फैंस गंभीर की लगातार आलोचना कर रहे हैं। भारत आज से पांच मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज की शुरुआत कर रहा है, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
गंभीर का कोलकाता से खास नाता
गंभीर के कोलकाता से संबंध बहुत गहरे हैं। अपने खेल करियर के दौरान उन्होंने 2011 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने दो खिताब जीते। 2024 में वह KKR के मेंटर के तौर पर जुड़े और फिर टीम को तीसरा खिताब दिलाया। इस शहर के साथ उनका संबंध क्रिकेट से परे है, क्योंकि वह अक्सर कोलकाता पहुंचने पर अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की झलकी पेश करते हैं।
Aakash Chopa: 34 साल के भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया। एक बार सफेद गेंद के प्रमुख गेंदबाज रहने वाले चहल को लेकर अब टीम मैनेजमेंट की सोच बदल गई है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चहल ने अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है।
युजवेंद्र चहल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड सिलेक्शन पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि युजवेंद्र चहल का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका हैं। उनकी फाइल बंद कर दी गई है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। चहल को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की टीम ने भी नजरअंदाज किया था, जबकि पंजाब किंग्स ने उन्हें IPL 2025 ऑक्शन में खरीदा और वह ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। साल 2023 से चहल ने भारत के लिए मुकाबले नहीं खेले है।
चहल का करियर हुआ खत्म
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है और अब उन्हें आने वाले मैचों में मौका नहीं मिलेगा। चोपड़ा ने कहा है कि BCCI और टीम मैनेजमेंट ने चहल का इंडिया का करियर खत्म कर दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने इंडिया की वनडे टीम को लेकर बात की और कहा कि खराब प्रदर्शन ना करने के बावजूद युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया।
Pakistan Women: महिला U19 T20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन मलेशिया की धरती पर हो रहा है, जहां फैंस को रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेंगी और हर ग्रुप से एक टीम बाहर हो जाएगी। अब पाकिस्तानी महिला टीम को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ पाकिस्तानी महिला टीम U19 T20 वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है।
बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
आयरलैंड महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 ओवर में 69 रन बनाए। टीम के लिए एलिस वॉल्स ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पाकिस्तानी महिला टीम को 73 रनों का टारगेट मिला। लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और पूरी टीम 9 ओवर्स में सिर्फ 59 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 12 रनों की पारी कोमल खान ने खेली। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उसे मुकाबला हारना पड़ा।
मुंबई । अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने करण सिंह को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है। बोपन्ना ने कहा है कि करण जैसी खेल की प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय महासंघ प्रयास करे। बोपन्ना ने कहा कि इसके लिए महासंघ प्रयोजकों की भी तलाश करे। बोपन्ना के अनसार महासंघ को करण सिंह और उसकी तरह के और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सभी प्रकार से सहयोग करना चाहिये। बोपन्ना ने कहा कि मैं करण को खेलते हुए देख रहा हूं और मुझे लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए न सिर्फ निजी प्रायोजकों बल्कि राष्ट्रीय महासंघ से भी सहयोग की जरूरत है। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिल रहा है।’’ बोपन्ना अभी पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में राजस्थान रेंजर्स की तरफ से खेल रहे हैं जो 154 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव आजकल अभ्यास में लगे हुए हैं। कुलदीप ग्रोइन इंजरी के लिए हुई सर्जरी के बाद पहली बार खेलते दिखेंगे। वह आजकल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना नहीं गया है पर उन्हें अगले माह होने वाले एकदिवसीय सीरीज और चैम्पियंस ट्राफी के लिए टीम में जगह मिली है। भारत को फऱवरी के पहले हफ्ते में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने हैं और कुलदीप की नजरे इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन पर होगी। हालांकि, अभी ये साफ है कि वो 100 फीसदी फिट नहीं है। कुलदीप यादव पिछले साल अक्टूबर से ही मैदान से दूर हैं। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर थे। वहीं अब पता चला है कि कुलदीप पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं । उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी फिट हो गये हैं। वह भी आभी अभ्यास में लगे हैं।
मुंबई । दिग्गज एथलीट मो फराह ने कहा है कि भारत में अन्य खेलों के साथ ही एथलेटिक्स भी अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक बात है। युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से एथलेटिक्स के क्षेत्र को बदल सकते हैं। फराह ने कहा है कि आजकल भारत में एथलेटिक्स तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और युवाओं में इतनी क्षमता है कि वे इस क्षेत्र में बेतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उनमें काफी प्रतिभा है। फराह ने कहा कि जिस प्रकार भारत खेल में तेजी से आगे बढ़ रहा है वह सभी को प्रभावित कर रहा है। टाटा मुंबई मैराथन के 20वें सत्र के ब्रांड दूत बनने पर भारत आये फराह ने कहा, ‘‘देश के विकास, युवा एथलीटों की प्रतिभा को देखना एक शानदार अनुभव है। आप अगर कड़ी मेहनत करें तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है और यही भारत में भी हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि भारत में एथलेटिक्स लगातार आगे बढ़ रहा है। यह हालांकि अभी नंबर एक पर नहीं पहुंचा है पर इसमे तेजी आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य चैंपियनशिप के लिए भारत आना याद है। युवा एथलीटों को यहां प्रदर्शन कतरे देखना अच्छा सुखद अनुभव है।
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल एथरटन भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रशंसक बन गये हैं। एथरटन ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि बुमराह उस समय नहीं थे। बूमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। एथरटन ने पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात से कितनी राहत मिली है कि उनके खेल करियर के दौरान बुमराह क्रिकेट जगत का हिस्सा नहीं थे। एथरटन को अपने करियर में सबसे अधिक 23 बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपना शिकार बनाया था।
एथरटन ने जवाब दिया, मुझे खुशी है कि बुमराह मेरे समय में नहीं था। उसका सामना करना एक बुरे सपने जैसा लगता है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अपरंपरागत एक्शन वाले गेंदबाजों का सामना हमेशा कठिन रहा है। जब मैंने एलन डोनाल्ड और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का सामना किया, तो उनके पास सुंदर गेंदबाजी एक्शन थे। मैं गेंद को स्पष्ट रूप से देख सकता था और उसके अनुसार अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकता था पर बुमराह की गेंदबाजी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जब आप बुमराह को देखते हैं, तो गेंद समझना एक वास्तविक चुनौती बन जाती है। अधिकांश आधुनिक बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ट्रिगर मूवमेंट का उपयोग करते हैं पर बुमराह ऐसा नहीं करते हैं। गेंद को बल्लेबाज के करीब छोड़ने की उनकी क्षमता, कलाई के विशिष्ट स्नैप और कोहनी के हाइपरएक्सटेंशन की विशेषता, उन्हें सामना करने के लिए एक मुश्किल गेंदबाज बनाती है।