स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4416)

Ravindra Jadeja: आज भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बहरहाल, इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. अब सवाल है कि अगर रवींद्र जडेजा बाहर बैठते हैं, तो प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा? ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.

रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रवींद्र जडेजा का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में गौतम गंभीर और रवींद्र जडेजा लंबी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, गौतम गंभीर संभवतः यही बात ऑलराउंडर को समझा रहे हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में काफी सारे लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं. लिहाजा भारतीय टीम को ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी. ऐसे में रवींद्र जडेजा के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तरजीह मिल सकती है.

आंकड़े बताते हैं भारत का पलड़ा भारी
बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 32 बार हराया है. जबकि टीम इंडिया को 8 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. इसके अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि बांग्लादेश को 2 बार जीत नसीब हुई है.

 

Satwiksairaj Rankireddy: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जिनकी गिनती इस समय देश के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर्स में की जाती है उनके लिए 20 फरवरी का दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जो अभी दिल्ली में चल रहे 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें गुरुवार यानी 20 फरवरी के दिन खेल रत्न पुरस्कार भी मिलना था। जिसमें उनका परिवार भी दिल्ली पहुंचने वाला था, लेकिन उससे पहले सात्विकसाईराज के पिता काशी विश्वनाथम का 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 24 साल के सात्विकसाईराज अपने पिता के निधन की खबर मिलने के बाद टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए हैं।

रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे पिता
भारतीय बैंडिमिंटन स्टार खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को लेकर बात की जाए तो उनके पिता काशी विश्वनाथम एक रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे। खबर के अनुसार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता के निधन की खबर उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने दी। जिसमें उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का घर आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में है। सात्विकसाईराज को इस साल के लिए घोषित हुए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल किए गए नामों में उनका नाम भी शामिल था।

चिराग शेट्टी के साथ मिलकर बनाई थी मजबूत जोड़ी
भारतीय पुरुष डबल्स बैडमिंटन जोड़ी में यदि मौजूदा समय में देखा जाए तो उसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले नंबर पर काबिज है। दोनों की जोड़ी ने साल 2002 में हुए एशियाई गेम्स में जहां गोल्ड मेडल जीता था। तो वहीं इसके बाद साल 2023 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। सात्विक और चिराग की जोड़ी इस अभी बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर है।

 

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत है। दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हाई वोल्टेज मुकाबलों में यह मुकाबला इसलिए भी खास है, क्योंकि भारतीय टीम आज से अपने मिशन का आगाज कर रही है। मैदान पर जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बांग्ला टाइगर्स से लोहा लेंगे तो दूसरी ओर, कमेंट्री में भी एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेट का लाइव रोमांच दर्शकों तक पहुंचाएंगे। टूर्नामेंट की कमेंट्री 8 अलग-अलग भाषाओं में हो रही है। कमेंट्री बॉक्स में चहेते मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना से लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर तक दिखाई दहे हैं।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, मैथ्यू हेडन, इयान बिशप, वसीम अकरम, रमीज राजा, साइमन डूल, डेल स्टेन, शॉन पोलक और आरोन फिंच जियोस्टार के अंग्रेजी पैनल में हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हिंदी कवरेज में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वहाब रियाज, वकार यूनिस, संजय मांजरेकर, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, संजय बांगर, आकाश चोपड़ा और दीप दासगुप्ता जैसे क्रिकेट के कई दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं की प्रस्तुति में भारतीय क्रिकेट जगत के कई जाने-माने नाम शामिल होंगे, जैसे हनुमा विहारी, अभिनव मुकुंद, एमएसके प्रसाद, आर. श्रीधर, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, केदार जाधव और कई अन्य, जो प्रसारण में बेजोड़ गहराई और विशेषज्ञता लाएंगे। कवरेज को बढ़ाते हुए भारतीय सांकेतिक भाषा फीड और ऑडियो कमेंट्री जियोहॉटस्टार पर वापस आ गई है।

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई, जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उनके ग्रुप चरण के मुकाबलों में 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी शामिल है। टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को फाइनल के साथ होगा।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और मुकाबलों के लिए 13 मैदानों का चयन किया गया है. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

फैंस को ऑनलाइन बुकिंग की मिलेगी सुविधा
IPL 2025 की शुरुआत में अभी कई सप्ताह बाकी हैं. लेकिन फैंस के आदर अभी से टिकटों की खरीद के प्रति उत्साह बढ़ने लगा है. अभी तक BCCI ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के संबंध में कोई डिटेल जारी नहीं की है. लेकिन पिछले सीजनों की तरह अधिकांश टिकटों की बिक्री इंटरनेट के माध्यम से यानी ऑनलाइन की जाएगी. फैंस टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पेटीएम, बुकमाय शो जैसे प्लैटफॉर्म से टिकट खरीद पाएंगे.

कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री
IPL 2025 के लिए टिकटों की बिक्री फरवरी महीने के अंत या फिर मार्च के आरंभ में शुरू हो सकती है, क्योंकि पहले भी BCCI इसी समय पर टिकटों को उपलब्ध करता आया है. कई सारी टीमों ने अभी से अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उदाहरण के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के समर्थन 7 फरवरी-20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिससे उन्हें बिक्री के समय टिकट मिलने में आसानी हो सके.

IPL 2025 के लिए टिकट प्राइस
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टिकटों की कीमत स्टेडियम और उनमें मौजूद स्टैंड्स के हिसाब से तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि जनरल स्टैंड में सीटों की कीमत 800-1500 रुपये के बीच हो सकती है. प्रीमियम सीटों की कीमत 2000-5000 रुपये के बीच होगी. VIP और एग्जीक्यूटिव बॉक्स में एक सीट की कीमत 6000-20,000 रुपये के बीच होगी. वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स में बैठने के लिए एक व्यक्ति को एक सीट के लिए 25-50 हजार रुपये के बीच कीमत चुकानी पड़ सकती है.

Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा, जो 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

युवराज से दो विकेट पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल वनडे में भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं। ऐसे में अगर रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में दो विकेट लेते हैं। तो वो विकेट लेने के मामले में युवराज सिंह की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर वो तीन विकेट लेते हैं, तो वो युवी से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में रवींद्र जडेजा के लिए आने वाला ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले के
इस लिस्ट में अन्य प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम रहा है। कुंबले ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (54 विकेट) का नाम है। वहीं एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में जडेजा से भुवनेश्वर कुमार का नाम है, भुवी ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 14 विकेट लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

Virat Kohli: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उनका बल्ला शांत रहा था। आखिरकार अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया और फॉर्म में वापसी की और इसी के चलते अब क्रिस गेल का रिकॉर्ड खतरे में दिख रहा है। सभी जानते हैं कि जब कोहली वापसी करते हैं तो फिर उनको रोकना मुश्किल होता है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 में उनके बल्ले ने आग उगली थी। यही उम्मीद चैंपियंस ट्रॉफी में भी लगाई जा रही है और अगर ऐसा हो गया तो फिर वेस्टइंडीज के गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त होने में देर नहीं लगेगी।

गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में कुल 791 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.73 का रहा है। कोहली के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला है। कोहली को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 263 रनों की जरूरत है। कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं। उनका औसत 88.16 का रहा है और स्ट्राइक रेट 92.32 का रहा है। कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं बनाया है। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है जो उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाए थे। कोहली अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और अगर उनका बल्ला चल जाता है। तो वह किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट में अपना पहला शतक बना सकते हैं।

ये चैंपियंस ट्रॉफी कोहली के लिए काफी अहम है। कोहली की फॉर्म के कारण हाल के दौर में उनके संन्यास की खबरें तेज हुई हैं। T20 इंटरनेशनल से तो वह संन्यास ले चुके हैं। वनडे और टेस्ट मैच में उनके रिटायरमेंट की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो फिर उनके करियर पर गहरा संकट होगा।


आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह आईपीएल का 18वां सीजन है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. बात करें लखनऊ के इकाना स्टेडियम की तो इस मैदान पर पहला मुकाबला 1 अप्रैल को होगा. जहां पर होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. वैसे लखनऊ अपने कैम्पेन की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस होगी. इसके बाद 12 अप्रैल को लखनऊ का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. 14 अप्रैल को इस मैदान पर लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला देखने को मिलेगा. लखनऊ इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला 22 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं 9 मई को लखनऊ का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. इकाना स्टेडियम में आखिरी मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. जहां पर होम टीम लखनऊ के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगी. गुजरात टाइटंस और लखनऊ का मुकाबला छोड़कर, सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस साल मिला है नया कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स इस साल नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. आईपीएल 2025 में लखनऊ की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे. इससे पहले टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी. लखनऊ ने राहुल को मेगा ऑक्शन में रिलीज कर दिया था. पंत को लखनऊ ने ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. लखनऊ टीम को आईपीएल में 2022 में शामिल किया गया था. इस दौरान टीम ने अपने पहले ही साल में टॉप-4 में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने 2023 में भी नॉकआउट स्टेज तक का सफर तय किया था. लेकिन आईपीएल 2024 में लखनऊ लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब लखनऊ के फैंस को अपने नए कप्तान से उम्मीद होगी की वह टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी का सपना पूरा करें.

Allah Ghazanfar: पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. 18 साल के जादूगर अल्लाह ग़ज़नफ़र चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. अल्लाह ग़ज़नफ़र लगभग चार महीने के लिए एक्शन से दूर हैं. ऐसे में यह मुंबई इंडियंस के लिए भी झटका है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ऐलान किया कि टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में गजनफर की जगह नांग्याल खरोती को शामिल किया गया है. अल्लाह ग़ज़नफ़र को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिस्ट्री स्पिनर को एल4 वर्टिब्रा में इंजरी हुई है. उन्हें यह चोट अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी थी.

चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
अफगानिस्तान बोर्ड के मुताबिक, "अफगानिस्तान के युवा स्पिन-गेंदबाजी सनसनी, अल्लाह ग़ज़नफ़र, एल4 वर्टिब्रा, विशेष रूप से बाएं पार्स इंटरआर्टिकुलरिस में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्हें अफगानिस्तान के हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी, और वह कम से कम चार महीने के लिए बाहर रहेंगे और इस अवधि के दौरान उनका ट्रीटमेंट होगा." अफगानिस्तान बोर्ड ने आगे लिखा, "नांग्याल खरोती, जो रिजर्व पूल का हिस्सा थे, को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त, मुजीब उर रहमान पूरी तरह से ठीक होने तक वनडे मैच से बाहर रहेंगे."

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र को 4.8 करोड़ में खरीदा था. पांच बार की IPL चैंपियंस मुंबई इंडियंस को उम्मीद थी कि यह गेंदबाज आगामी सीजन में सनसनी मचाएगा. पिछले साल इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट में श्रीलंका ए के खिलाफ फाइनल में अल्लाह ग़ज़नफ़र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने दो विकेट लेकर अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. 18 वर्षीय ग़ज़नफ़र 2024 में IPL खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थी. उन्हें घायल मुजीब उर रहमान के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच नहीं खेला था.

 

Haris Rauf: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें एक नाम मेजबान पाकिस्तान का भी जुड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जनवरी महीने के आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। जो इस समय चल रही ट्राई सीरीज में भी खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग के दौरान छाती के निचले हिस्से की मांसपेशियों में मोच की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद वह मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस पर PCB और टीम मैनेजमेंट की नजरें पूरी तरह से टिकी हुई हैं। जिसमें उनको लेकर बोर्ड की तरफ से बयान भी जारी किया गया है।

PCB ने ट्राई सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का किया ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हारिस रऊफ की फिटनेस को लेकर जो बयान जारी किया गया है। उसमें उन्होंने साफ कर दिया वह अब इस ट्राई सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। PCB साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ट्राई सीरीज के मुकाबले के लिए हारिस रऊफ की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद को शामिल किया है। यदि पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत लेती तो वह फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी क्योंकि उन्हें और अफ्रीका दोनों को अपने पहले मुकाबले में इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हारिस के फिट होने की उम्मीद
PCB ने अपने इस बयान में ये भी बताया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हारिस रऊफ के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ ट्राई सीरीज के लिए रऊफ के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया है। पाकिस्तान की टीम को आगामी मेगा टूर्नामेंट में पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 23 फरवरी को भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर मैच खेलने उतरेगी। ग्रुप-ए में पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी।

 

IND vs ENG चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को परख रही हैं। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की नजर जहां सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहती है। सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दोनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, तो आइए जानते हैं कि मैच में किसने टॉस जीता।

किसने जीता टॉस?

इंग्लैंड के कप्तान ने तीसरे वनडे मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कहाँ खेला जाएगा (IND vs ENG 3rd ODI स्थल)
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग-11:

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टॉम बैंडन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बॉयडेन कार्स, साकिब महमूद/जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Page 3 of 316
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक