ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं है और न ही इस बारे में जल्द कोई फैसला लेने वाला है।
भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। ऐसे में भारत 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने अगले वनडे मैच खेलेगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI सिडनी (25 अक्टूबर) में दोनों दिग्गजों को फेयरवेल मैच दे सकता है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने उनसे कहा,
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल में जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। आकाश दीप चार रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल सात रन और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे।
नई दिल्ली : भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चाहे खेलें या न खेलें, वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से रिलीज कर दिया गया, क्योंकि वह पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। अब उनको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वह एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में खेलते हैं तो आगे की सीरीज में उनके खेलने पर संशय बना रहेगा। ऐसे में बुमराह को एशिया कप से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेना है। एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को है।
नई दिल्ली : बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 50 से ज्यादा रन और 10 विकेट हॉल हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
यशस्वी-आकाश दीप के बीच 100+ रन की साझेदारी
दूसरे दिन साई सुदर्शन (11) के आउट होने के बाद आकाश दीप को बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन किया। शनिवार को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान आकाश दीप ने 70 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। हालांकि, इस मैच को देखने के लिए एक ऐसा शख्स पहुंचा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को देखने के लिए ओवल पहुंचे। वह स्टेडियम में एंट्री के दौरान गेट पर कैमरे में कैद हो गए। पिछले इंग्लैंड दौरे पर बतौर खिलाड़ी स्टेडियम में एंट्री लेने वाले हिटमैन को ओवल में लाइन में लगकर और टिकट दिखाने के साथ-साथ पहचान पत्र दिखाकर एंट्री लेनी पड़ी।
रोहित इन दिनों पत्नी रितिका और परिवार के साथ यूरोप टूर पर हैं। वह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट देखने का फैसला किया। दो महीने पहले तक वह इस भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि, मई में टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया।
रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास का एलान किया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय से रोहित पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। हिटमैन की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर है। रोहित एक आम आदमी की तरह स्टेडियम में एंट्री लेते देखे गए। यहां तक कि सिक्योरिटी स्टाफ भी उन्हें नहीं पहचान पाया।
रोहित ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा। रोहित शर्मा को 2022 में भारतीय टेस्ट टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था।
वहीं, बात करें ओवल टेस्ट की तो, भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई। भरतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। अगर भारत यह टेस्ट जीतने में कामयाब रहता है तो सीरीज को 2-2 से बराबर कर देगा। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। वहीं, भारत ने एजबेस्टन में जीत हासिल की थी। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
नई दिल्ली : जो रूट के 150 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गई है और उसके तीन विकेट शेष है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे, जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। इस मैच में इंग्लैंड ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। उसके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 77 साल बाद एकसाथ एक पारी में 70+ रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान स्टोक्स ने भी 89 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। आइए जानते हैं...
इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्राउली ने 84 रन, बेन डकेट ने 94 रन, ओली पोप ने 71 रन और जो रूट ने 150 रन की पारी खेली। 1948 के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उसके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले साल 1948 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले गए टेस्ट में शीर्ष चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने मैच की पहली पारी में 70+ रन बनाए थे। तब सर लियोनार्ड हटन ने 81 रन, साइरिल वॉशब्रूक ने 143 रन, बिल एडरिच ने 111 रन और सर एलेक बेडसर ने 79 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह मैच इंग्लैंड सात विकेट से हार गया था।
इसके अलावा स्टोक्स ने 89 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। वह किसी एक टेस्ट में अर्धशतक लगाने और पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 1905 में स्टैनली जैक्सन और साल 1936 में गबी एलेन ने ऐसा किया था। 1936 के बाद सीधे जाकर 2025 में इंग्लैंड के किसी कप्तान ने ऐसा किया है। स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और अंशुल कम्बोज के विकेट समेत कुल पांच विकेट झटके थे।
वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह भी एक खास उपलब्धि हासिल करने की रेस में हैं। उन्होंने शुक्रवार को जेमी स्मिथ का विकेट लिया। इसी के साथ इंग्लैंड में उनके 50 टेस्ट विकेट पूरे हो गए। वह ईशांत शर्मा के बाद इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारती हैं। बुमराह ईशांत की बराबरी से एक विकेट दूर हैं। वहीं, बुमराह पाकिस्तान के वसीम अकरम (53 विकेट) और ईशांत के बाद इंग्लैंड में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई गेंदबाज भी हैं।
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ्पनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बना लिए हैं और भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारतीय टीम की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी, जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गई है। भारत पर जब-जब विपक्षी टीमों ने पहली पारी में 150+ रन की बढ़त हासिल की है, उन मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में 127 टेस्ट में से भारतीय टीम सिर्फ दो मैच जीत पाई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया मैनचेस्टर में वापसी कर पाएगी? क्या मैनचेस्टर में भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट जीतकर इतिहास रच पाएगी?
भारत के खिलाफ अब तक 127 टेस्ट में ऐसा हुआ है जब विपक्षी टीम ने पहली पारी में 150 या उससे ज्यादा रन की बढ़त हासिल की है। इनमें से टीम इंडिया ने दो जीते हैं, जबकि 93 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। 32 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इस समीकरण में भारत का जीत प्रतिशत 1.57 का है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड को चौथे दिन जल्द से जल्द समेटा जाए और पारी से हार को टाला जाए। साथ ही अच्छी बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को ट्रैप किया जाए। टेस्ट में दो दिन बचे हैं और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में नहीं चल पा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक दो विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं। बुमराह के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर सिमटी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चौथे दिन 600 से ज्यादा रन बना लिए और उनकी बढ़त भी 250 से ज्यादा की हो गई है।
बुमराह ने स्मिथ और डॉसन को दिखाई पवेलियन की राह
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो विकेट मिले। उन्होंने तीसरे दिन जैमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथे दिन पहले सत्र में लियाम डॉसन को पवेलियन की राह दिखाई। वह 33 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और 112 रन लुटा चुके हैं
नई दिल्ली : भारतीय टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था। पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन ठोक दिए थे। यह टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का अपने घरेलू मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने इससे पहले सिर्फ एक बार से इससे बड़ा स्कोर बनाया था। शुभमन गिल की टीम ने मैच की पहली पारी में 358 रन ही बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में ही 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए विदेश में प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इसका खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा। इसी के तहत ही भारतीय खिलाड़ी सितंबर में होने वाले विश्व चैंपियनशिप से पहले यूरोप और अमेरिका में अभ्यास करेंगे। एथलेटिक्स के सबसे अधिक खिलाड़ियों को विदेश में प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। एक बैठक में एथलेटिक्स के लिए 86 लाख रुपये के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इस राशि का एक बड़ा हिस्सा उन खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किया गया है जिन्होंने 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम विश्व चैंपियनशिप के दो पदक है और 27 साल का यह खिलाड़ी एक बार फिर से भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी उम्मीद होगा। वह 57 दिनों के लिए प्राग और चेक गणराज्य के निम्बार्क में प्रशिक्षण लेंगे। चोपड़ा ने 2022 में रजत और 2023 में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले, पारुल चौधरी और लंबी दूरी के धावक गुलबीर सिंह 15 जुलाई से तीन सितंबर तक कोलोराडो स्प्रिंग्स, लॉस एंजिल्स में प्रशिक्षण लेंगे। सरकार ने तीनों के प्रशिक्षण खर्च के लिए 41.29 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
ये तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं और उन्होंने मई में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था। इसमें साबले ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि चौधरी ने महिलाओं की स्टीपलचेज और 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया था। गुलवीर ने पुरुषों की 10,000 मीटर के साथ-साथ 5,000 मीटर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।
वहीं मध्यम दूरी के धावक अजय कुमार सरोज को शीर्ष खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के लिए 10.32 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। पिछले साल का अधिकांश समय सरोज टखने की चोट से जूझते रहे थे। लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर 19 जुलाई से 14 अगस्त तक यूरोप और मध्य एशिया (पुर्तगाल, स्पेन और कजाकिस्तान) में प्रतियोगिताओं के लिए जाएंगे, जिसके लिए सरकार ने 5.58 लाख रुपये मंजूर किए हैं।महिला लंबी कूद की खिलाड़ी एंसी सोजन और शैली सिंह भी लंदन, बर्लिन और लॉजेन में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए यूरोप में रहेंगी, जिस पर 9.21 लाख रुपये का खर्च आएगा। पैरा बैडमिंटन में 11 खिलाड़ी 22 से 26 जुलाई तक कार्डिफ में ब्रिटिश और आयरिश पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
टेनिस स्टार साइना मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज खिलाड़ी हैं पर कई लोग इन दोनो के मिलते जुलते नामों के कारण संशय में आ जाते हैं। जहां साइना बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं, वहीं सानिया टेनिस खिलाड़ी है के तौर पर जानी जाती हैं। सानिया ने फरवरी 2023 में दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया था। सानिया मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था पर वे पली-बढ़ी हैदराबाद में थीं, जबकि साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं। ये दोनो ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रही है। हरियाणा के हिसार की साइना नेहवाल ने हैदराबाद के सेंट ऐनी कॉलेज, मेहदीपट्टनम से 10वीं पास की थी। बैडमिंटन में व्यस्तता के कारण वह कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं। साइना ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते और भारत को बैडमिंटन में ग्लोबल पहचान दिलाई। वहीं दसूरी ओर हैदराबाद से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सानिया ने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया। साल 2008 में उन्हें चेन्नई के एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान से डीलिट की मानद उपाधि भी मिली।
सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी और 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था। 2024 में सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था। वहीं, साइना नेहवाल ने साल 2018 में शादी की थी और करीब 7 सालों बाद यानी 2025 में अपने पति पारुपल्ली कश्यप से तलाक ले लिया।
साइना
साइना नेहवाल खेल के साथ ही कमाई के मामले में भी पीछे नहीं है। साइना अपनी स्टाइलिश जीवनशैली के लिए भी जानी जाती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में पदक विेजेता होने के साथ ही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही साइना की संपत्ति तकरीबन 36 से 40 करोड़ रुपये की है। वह देश की सबसे धनी बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं। में गिनी जाती हैं। उनकी कमाई टूर्नामेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और रॉयल्टी से आती है। इसके साथ ही उनके पास लग्जरी कार ओर आलिशान घर हैं। साइना ने 2015 में हैदराबाद में 4.6 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर खरीदा था। साथ ही उनके कलेक्शन में बेहतरीन कारें भी शामिल हैं। उनके गैराज में मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 जैसे कारों शामिल हैं। वहीं एक और रिपोर्ट के अनुसार, साइना नेहवाल की नेटवर्थ करीब 4 से 5 करोड़ रुपये के आसपास है। जिस कारण उनकी मासिक आय करीब 30 से 40 लाख रुपये है। वह कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स साथ जुड़ी हैं। इन ब्रांड्स में योनेक्स, बीपीसीएल, हर्बालाइफ, टॉप रैमन, वैसलीन, एडलवाइज, आईओबी, केलोग्स आदि शामिल हैं। साइना नेहवाल ने 2012 में रिति स्पोर्ट्स से 40 करोड़ रुपये बड़ा अनुबंध किया था। बाद में क्वान एंटरटेनमेंट से उनका करार हो गया था।
सानिया
वही सानिया मिर्जा की कमाई मुख्य रूप से टेनिस, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपनी टेनिस अकादमी से होती है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 216 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सानिया ने खेल से अच्छी कमाई की है। संन्यास के बाद भी वह ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं। वह वह कई प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ जुड़ी हुई हैं और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सानिया एक विज्ञापन के लिए 60-70 लाख रुपये लेती हैं। इसके अलावा सानिया की टेनि अकादम भी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि महिला प्रीमियर लीग (डब्यूपीएल) के अनुभवों के कारण ही इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘डब्यूपीएल से टीम को कई प्रतिभाएं मिली हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है पर भारत में और भी टूर्नामेंट हैं जिन पर हमारी नजरें है। बहुत सारे घरेलू खिलाड़ी भी इनमें खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘डब्यूपीएल बीसीसीआई की पहल का एक हिस्सा मात्र है। इसलिए मुझे लगता है कि डब्ल्यूपीएल हमारे लिए एक सुखद अनुभव रहा है। लेकिन साथ ही ऐसे अन्य टूर्नामेंट भी हैं जो महत्वपूर्ण हैं। भारत की पदार्पण करने वाली बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 10 विकेट लेकर श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह भी डब्ल्यूपीएल से ही निकलकर भारतीय टीम में पहुंची हैं। अमोल ने कहा, ‘मुझे लगता है, आप जानते हैं, डब्ल्यूपीएल से हमने उन्हें पहचाना और फिर मुझे लगता है कि उनकी प्रगति शानदार रही है। हम एक बाएं हाथ की स्पिनर की तलाश में थे और वह इस काम के लिए बिल्कुल सही रही हैं। मजूमदार ने कहा कि इस सीरीज में सबसे विशेष बात भारत की सटीक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण रहा जिसने पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी क्रम का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे अहम बात हमारी गेंदबाजी थी। इसमें कोई संदे नहीं है। भारत से रवाना होने से पहले हमारे पास एक रणनीति थी। हमारा शिविर अच्छा था और हमने अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर काफी ध्यान दिया जिसका प्रभाव इस सीरीज में दिखा। मुझे लगता है कि सबसे बड़ी उपलब्धि हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण रहे। राधा यादव की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने भी श्रृंखला के दौरान ध्यान आकर्षित किया और मजूमदार ने कहा कि यह सुधार इस बाएं हाथ की स्पिनर द्वारा घरेलू स्तर पर किए गए प्रयासों का परिणाम है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। लियोन के अनुसार वह संन्यास लेने से पहले भारत में एक टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम बार भारत में साल 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से ही कंगारु टीम मैच जीती है पर सीरीज अपने नाम नहीं कर पायी है। इस प्रकार टीम दो दशक से भारत में सीरीज जीतने में विफल रही है।
37 साल के हो रहे लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 32 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उनको 130 विकेट भी मिले हैं पर वह कभी भी भारत में टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाये हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004-05 में अंतिम बार भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जीती थी पर तब लियोन टीम में शामिल नहीं थे। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है। लियोन ने कहा, मैंने हमेशा ही कहा है कि मैं भारत के अलावसा इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज जीतना चाहता हूं। हमें कुछ सालों में यह अवसर मिल सकता है। हमें इसके लिए लगातार टेस्ट खेलना होगा और तय करना होगा कि हम पहले वेस्टइंडीज में जीत कर लय हासिल करें। फिर हमें अपनी धरती पर एशेज में बेहतर प्रदर्शन में आसानी होगी। एक और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर मेरी नजरें रहेंगी।
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 37 साल का यह ऑलराउंडर करियर के आखिरी दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, जो कि एक टी20 मैच होगा। रसेल का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हुआ है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो कि रसेल का घरेलू मैदान है। इन्हीं दो मैच के बाद रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। इसमें रसेल का भी बयान है। वैसे तो रसेल के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बड़े रिकॉर्ड्स नहीं हैं, लेकिन वनडे में उनके द्वारा भारत के खिलाफ साल 2011 में बनाया गया एक रिकॉर्ड आज भी कायम है।
रसेल का रिकॉर्ड जो टूटना मुश्किल
दरअसल, साल 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। तब नॉर्थ साउंड में हुए वनडे में आंद्रे रसेल ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। 64 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और पांच छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.75 का रहा था। नाबाद 92 रन वनडे क्रिकेट में नौवें या इससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। उनके बाद वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल का नंबर आता है, जिन्होंने 2011 में ही विशाखापत्तनम में वनडे में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए थे। रसेल द्वारा वनडे में बनाया गया यह रिकॉर्ड शायद ही कोई नौवें या इससे नीचे बैटिंग करने वाला खिलाड़ी तोड़ पाए।