स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4416)


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस के निशाने पर हैं। जहां हर कोई रोहित-विराट की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रोहित-विराट का समर्थन किया। न्यूज चैनल पीटीआई से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि मुश्किल समय में अपने खिलाड़ियों को कोसना आसान होता है, लेकिन उनके साथ खड़े रहना काफी मुश्किल होता है। आइए जानते हैं युवराज सिंह ने क्या कहा?

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में दुबई में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के लॉन्च सेरेमनी में पीटीआई से कहा किमैं पिछले 5-6 सालों को देखूं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो लगातार टेस्ट सीरीज जीती है। मुझे याद नहीं कि ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती। लोग महान खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि उन्होंने बीते दिनों में क्या हासिल किया है। वो दोनों मौजूदा दौर के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। हां इस बार हार गए लेकिन हमसे ज्यादा परेशानी विराट और रोहित को हो रही है।

युवराज ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडिया पलटवार करेगा। गौतम गंभीर बतौर कोच, अजित अगरकर सेलेक्टर, विराट रोहित बुमराह इस वक्त चुनिंदा उन लोगों में हैं जिनका दिमाग काफी तेज चलता है। उन्हें फैसला करना है कि टीम इंडिया का भविष्य कैसे बेहतर होगा।

बता दें कि पिछली 8 पारियों में कोहली ने 23 की औसत से 190 रन बनाए है और उन्हें चार बार स्कॉट बौलेंड ने चलता किया है। वहीं, रोहित ने पिछले तीन टेस्टमैचों में 31 रन बनाए। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर किया गया।

युवराज सिंह से पूछा गया कि अब टीम इंडिया को आगे क्या करना चाहिए तो इस पर उन्होंने कहा कि टीम को क्या सही करना है मैं वो बताने की पोजिशन में ही नहीं हूं. जितना मैं क्रिकेट खेला हूं. ये लोग मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेले हैं. जब प्लेयर परफॉर्म नहीं कर रहे होते तो उनकी आलोचना करना आसान है, सपोर्ट करना मुश्किल.मेरा काम है, दोस्तों भाइयो को सपोर्ट करना. मेरे लिए वो मेरा परिवार हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर BCCI की रडार पर हैं. ऐसी खबर है कि BCCI अगली SGM मीटिंग में उनसे सवाल कर सकती है. BCCI की SGM 12 जनवरी को होनी है, जिसमें गंभीर से हार की वजहों के बारे में पूछा जा सकता है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट जीता था. उसके बाद अगले चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला था.

BCCI SGM का एजेंडा
BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग 12 जनवरी को मुंबई में होनी है. SGM की मीटिंग का मुख्य एजेंडा सेक्रेटरी और ट्रेजरार के लिए इलेक्शन कराने से जुड़ा है. जय शाह की जगह फिलहाल सितंबर 2025 तक के लिए देवजीत साइकिया को सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं दो कार्यकाल के बाद अरूण धूमल भी ट्रेजरार के पोस्ट से अब हटना चाहते हैं.

BCCI SGM में गौतम गंभीर से हो सकते हैं सवाल
12 जनवरी को होने वाली BCCI SGM में अभी तक तो मुख्य एजेंडा अधिकारियों का चुनाव ही था. लेकिन टेलीग्राफ इंडिया के मुताबिक ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलिया में हार की वजहों पर सवाल किए जा सकते हैं. टीम इंडिया ने 10 साल के दबदबे के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये भी डिस्कशन का एक मुद्दा रह सकता है.

सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच से बाहर बैठने से साल 2004 याद आ गया। उस समय भी कप्तान रहे सौरव गांगुली ने पिच देखने के बाद खेलने से मना कर दिया था। गांगुली ने जहां फिटनेस के आधार पर वहीं रोहित ने खराब फार्म के नाम पर टीम से बाहर बैठने का फैसला किया था। इससे साफ है कि दोनो को पिच देखकर समझ आ गया था कि यहां सफल होना उनके लिए कठिन है। रोहित ने इस प्रकार दिखाया कि टीम के केवल उनके कारण ही नहीं हार रही थी बल्कि इसके पीछे सभी की विफलता थी। इसके अलावा वह एक और असफल टेस्ट


सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार पर निराशा जतायी है। मेजबान टीम ने सीरीज 3-1 से जीतकर एक दशक के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसे को लेकर जब कोच गौतम गंभीर से कहा गया कि आपकी टीम हार गयी तो वे बोले कि ये मेरी या आपकी नहीं बल्कि भारतीय टीम है।
गंभीर ने मीडिया से कहा, देखिए ये ना मेरी टीम है और ना आपकी टीम है. ये हमारे देश की टीम है। इस टीम को आगे लेकर जाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी ईमानदार हैं और मैं अपने को खुशकिस्मत मानता हूं जो ऐसी टीम के साथ काम कर रहा हूं। खिलाड़ियों को पता है कि उनके अंदर जीत की कितनी भूख है और इससे टीम को कितना लाभ पहुंचने वाला है। वे भी टीम की भलाई के लिए कम करने हमेशा तैयार रहते हैं। कोच के तौर पर मेरा काम सबके साथ एक जैसा बर्ताव करना है। अगर मैं किसी एक दो खिलाड़ी के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं और अन्य के साथ अलग तरह से व्यवहार करता हूं तो यह मेरे काम के साथ न्याय नहीं होगा। कोच के तौर पर मेरा काम हर एक खिलाड़ी चाहे वो नया हो या सीनियर या फिर वो जिसने अब तक भारत के लिए नहीं खेला के साथ समाना व्यवहार करना रहेगा। भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच को छोड़कर अन्य सभी मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। उसके प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी सीरीज में रन नहीं बना पाये जिससे टीम के अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव रहा।


सिडनी । ऑस्ट्रेलिया ने यहां पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की बॉडर गावस्कर सीरीज 3-1 से जीत ली है। एक दशक बाद मेजबान टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुई है। इसी के साथ ही जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) 2025 के खिताबी मुकाबले में पहुंच गयी है। वहीं भारतीय टीम बाहर हो गयी है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बाहर रहने पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम एक बार फिर बल्लेबाजी में विफल रहने के कारण मैच हार गयी। मैच के तीसरे ही दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए मिले 162 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक दशक के बाद 3-1 से जीतते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिनप के लिए क्वालीफाई किया है। अब वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्लयूटीसी फाइनल में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह के कमर दर्द के कारण बाहर होने पर 3 विकेट लिए पर वह मेजबान टीम को रोक नहीं पाये। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 38 गेंदों में 4 चौके के बल पर नाबाद 34 रन बनाये जबकि ब्यू वेबस्टर ने 34 गेंदों में 6 चौके लगाकर नाबाद 39 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया।


कराची । पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज साइम अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इस चोट के कारण उन्हें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा हो सकता है। साइम ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय अपने दाहिने टखने में चोट लगा ली थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस चोट की पुष्टि की और बताया कि साइम का एमआरआई और अन्य परीक्षण किए गए हैं। चिकित्सकों ने उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है, जिसके कारण वह फरवरी में होने वाली क्रिकेट श्रृंखलाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह चोट साइम के लिए काफी दुखदायी साबित हो सकती है, क्योंकि उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें आगामी टूर्नामेंट्स में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी।

 

NZ vs SL 3rd T20I: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20 का आखिरी मैच 2 जनवरी को खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड क 7 रन से हराया, जबकि 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं, 2006 के बाद ये पहला मौका रहा, जब न्यूजीलैंड में श्रीलंकाई टीम ने कोई T20I मैच जीता। तीसरे T20I मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल परेरा रहे, जिन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ शतक जड़ा। कुसल ने नए साल पर सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 2025 में पहला इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड कुसल ने अपने नाम किया। आइए जानते हैं कुसल के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में।

कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में श्रीलंकाई टीम के कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया। वह श्रीलंका की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ा। 48 साल के दिलशान ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों पर शतक ठोका था। वहीं, न्यूजीसैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में महज 44 गेंदों में शतक पूरा करते हुए परेरा ने खास उपलब्धि हासिल की। कुसल की पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.57 का रहा। खास बात ये रही कि ये कुसल परेरा के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक रहा। वहीं, कुसल परेरा T20 इंटरनेशनल में 2000 प्लस रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई बैटर बने।

 Dhyan Chand Khel Ratna Award: ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी। खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर और शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित 4 एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा। मनु भाकर और  वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के अलावा हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देश का खेलों में सर्वोच्च सम्मान है। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं हैं।

Nazmul Hossain Shanto: नए साल के आगाज के साथ ही क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आई है। ये खबर बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि नजमुल हुसैन शांतो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। इस पर अब मोहर लग गई है। नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की T20 टीम के कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी ने 2 जनवरी को पुष्टि की।

BCB अध्यक्ष ने पलटा फैसला

नजमुल ने पहले 2024 वर्ल्ड कप के बाद T20 कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और तीनों प्रारूपों से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की। किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करने के उनके फैसले को BCB अध्यक्ष फारुक अहमद के मामले में शामिल होने के बाद पलट दिया गया और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया। वहां, उन्हें चोट लग गई।


शुभमन गिल चर्चा में है. उधर ऑस्ट्रेलिया में वो सुर्खियों में सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर हैं. तो इधर एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके 450 करोड़ के घोटाले में फंसने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के कई और खिलाड़ी, जिनमें साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम है, वो भी स्कैम में शामिल हैं. 450 करोड़ रुपये का ये स्कैम गुजरात बेस्ड कंपनी BZ Group से जुड़ा है. इस मामले में गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी CID की तरफ से सभी क्रिकेटरों को समन भेजा गया है.

Page 6 of 316
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक