स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4256)

एक तरफ जहां भारतीय राजनीति में JDU नेता नीतीश कुमार के नाम की चर्चा है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक मैच से भी नीतीश कुमार का नाम सुर्खियों में आ गया। दरअसल, इस मेगा इवेंट का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात दी। अमेरिका की इस जीत में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

दरअसल, अमेरिका को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। उस समय नीतीश कुमार के साथ अरोन जोन्स बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर हारिस रऊफ करने आए। इस ओवर क पहली तीन गेंद पर मात्र 3 रन बने। जोन्स ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। पांचवीं गेंद पर मात्र एक रन बना। अब टीम की जीत की जिम्मेदारी नीतीश के कंधों पर आ गई।

नीतीश कुमार ने आखिरी गेंद पर जड़ा चौका

आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे। नीतीश कुमार ने हारिस रऊफ की लो-फुलटॉस गेंद पर जगह बनाते हुए मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला जो बाउंड्री के लिए चली गई। इस चौके की मदद से यूएसए ने मैच टाइ करा लिया। मैच सुपर ओवर में चला गया और आखिर में यूएसए ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 रन से हराया दिया। यूएसए की जीत से नीतीश कुमार का नाम चर्चा में आ गया। नीतीश ने 14 गेंद पर नाबाद 14 रन की पारी खेली।

कनाडा के लिए खेल चुके हैं नीतीश

नीतीश कुमार का जन्म 21 मई 1994 को ओनटेरियो में हुआ था। नीतीश ने कनाडा की अंडर-15, अंडर-19 और अमेरिका के लिए अंडर-15 टीम का हिस्सा रहे हैं। कनाडा की तरफ से खेलते हुए साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। केन्या के खिलाफ वनडे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला। इसके बाद नीतीश कुमार अमेरिका की टीम में शामिल हो गए। नीतीश ने 16 वनडे और 24 टी20I मुकाबले खेले हैं।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला। फीफा क्वालिफायर के लिए खेले गए इस मुकाबले में वह अपनी टीम को कुवैत के खिलाफ जीत नहीं दिला सके। यह मुकाबला 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद फैंस ने छेत्री को खड़े होकर सम्मानित किया और उन्होंने लैप ऑफ ऑनर लिया। छेत्री ने अपने संन्यास की घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर दी थी।

तेंदुलकर ने दी बधाई

छेत्री के आखिरी मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कोई भी लक्ष्य (गोल) हासिल करना आसान नहीं है, 94 अंतरराष्ट्रीय की तो बात ही छोड़ दीजिए, सुनील छेत्री आपने भारत का झंडा ऊंचा रखा। शानदार करियर के लिए बधाई।"

समर्थकों को दिया धन्यवाद

छेत्री ने संन्यास के बाद अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "जिन्होंने मुझे वीडियो में देखा है, जिन्होंने मेरे ऑटोग्राफ लिए हैं और मेरे पुराने समर्थकों, मैं सभी का दिल से धन्यवाद देता हूं। ये 19 साल आप सभी के बिना संभव नहीं थे।" सुनील ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेसी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

छेत्री ने अपने शानदार करियर में छह बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छेत्री 2008 में एएफसी चैलेंज कप, 2011 और 2015 में एसएएफएफ चैंपियनशिप, 2007, 2009 और 2012 में नेहरू कप के साथ-साथ 2017 में इंटरकांटिनेंटल कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं।

सुनील ने शौकिया तौर पर फुटबॉल खेलने की शुरुआत साल 2002 में की थी। 17 की उम्र में वह मोहन बागान क्लब से जुड़े। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल 20 की उम्र में भेजा। एफसी चैलेंज कप फाइनल 2008 में ताजिकिस्तान के खिलाफ सुनील ने तीन गोल किए थे। उनके इन्हीं गोल के दम पर भारतीय टीम ने 27 सालों बाद एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया था। 2010-11 में सुनील को कंसास सिटी विजार्ड फुटबॉल लीग ने अपनी टीम के लिए साइन किया था। भारत की आजादी के बाद विदेश में प्रोफेशनल लीग ज्वाइन करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने।

2013 में पुर्तगाली क्लब से हटने के बाद छेत्री बेंगलुरु फुटबॉल क्लब से जुड़े। इस दौरान उन्होंने 23 मुकाबलों में 14 गोल और सात एसिस्ट किए। 2015 में सुनील ने 50 अंतरराष्ट्रीय गोल पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने थे।

2017 में किर्गिस्तान के खिलाफ सुनील ने 69वें मिनट में गोल दागकर इतिहास रचा था। उनके इस गोल की बदौलत 2019 एशिया कप के लिए भारत ने क्वालिफाई किया था। इस गोल के साथ वह फीफा की शीर्ष 100 रैंकिंग में शुमार हो गए थे।

साल 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दौरान सुनील, डेविड विला के साथ दुनिया के तीसरे सबसे एक्टिव अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोरर बने थे। हाल ही में चार जून को सुनील ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। केनिया के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने दो गोल दागे। वह 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

छेत्री फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने ताजकिस्तान के खिलाफ एएफसी चैलेंज कप के फाइनल में हैट्रिक लगाई थी। उन्हें छह बार फुटबाल महासंघ की ओर वर्ष का फुटबालर चुना गया। मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में 2010 में कैंसास सिटी विजाड्र्स ने छेत्री को अनुबंधित किया था। वह पुर्तगाली क्लब स्पोर्टिंग सीबी बी के लिए भी खेले।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच 5 जून को खेला जाना है. यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच होगा. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) खेले जाने वाले इस मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. अब आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शिवम दुबे की तारीफ की है.

फ्लेमिंग ने कपिल देव से की शिवम दुबे की तुलना

स्टीफन फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा- "अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो मानो कपिल देव को देख रहे हों. उन्होंने काफी मेहनत की है. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस जारी रखी. वहां कई खिलाड़ी थे जो ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से ऐसे खिलाड़ियों का कमाल देखने को नहीं मिला. यह थोड़ा निराशाजनक है."

फ्लेमिंग ने की शिवम दुबे की तारीफ

फ्लेमिंग ने आगे कहा, "वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और उनका लोड भी बढ़ाया गया है. सही परिस्थिति में उनका सामना करना मुश्किल हो सकता है, खासकर धीमी पिचों पर. ऐसी पिचों पर उनकी कटर और धीमी गेंदें कारगर साबित हो सकती हैं. वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है."

फ्लेमिंग ने अंत में कहा, "उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है, यह काफी अहम है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल में तो यह साफ था. उन्हें स्पिनरों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था."

शिवम दुबे का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल: शिवम दुबे ने 21 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 145.26 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 21 मैचों में 36.3 ओवर गेंदबाजी भी की. शिवम ने 9.86 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए.

आईपीएल: शिवम दुबे ने 65 आईपीएल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 146.68 की स्ट्राइक रेट से 1502 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर नाबाद 95 रन है. उन्होंने 65 मैचों में 18.4 ओवर भी गेंदबाजी की है. दुबे ने 9.64 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे को आईपीएल 2024 में एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. इसलिए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की.

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ 06 जून, गुरुवार से करेगी. पाकिस्तान और अमेरिका के बीच यह मैच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को चोट लग गई है.

पाकिस्तान पहले ही खराब फॉर्म से गुज़र रही थी, ऐसे में इमाद वसीम का बाहर हो जाना उनके लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का समना करना पड़ा था. इमाद वसीम के चोटिल हो जाने की जानकारी कप्तान बाबर आज़म ने दी.

बाबर आज़म ने कहा, "इमाद को साइड स्ट्रेन की दिक्कत है. दुर्भाग्य से इसका मतलब यह है कि वह हमारे शुरुआती मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इमाद पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे."

इमाद वसीम ने वापस लिया था अंतर्राष्ट्रीय संन्यास

गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास वापस लिया था. इमाद वसीम के साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी अंतर्राष्ट्रीय संन्यास से बाहर आए थे. संन्यास वापस लेने के बाद इमाद को न्यूज़ीलैंड,आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गईं टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया था. इमाद ने मुख्यत: टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी की थी. लेकिन अब वह टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब उनकी वापसी होती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

 

दुनिया में बढ़ते क्रिकेट लीग के तहत पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इंडिया चैंपियंस (India Champions Jersey) ने शुक्रवार को टीम जर्सी लॉन्च की। इस लीग में कुल 6 देश हिस्सा लेंगे। मैच 3 जुलाई से एजबेस्टन में खेले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के जरिए दिग्गज क्रिकेटरों को एक नया मंच प्रदान करेगा। भारतीय क्रिकेट के सितारों से सजी 15 सदस्यीय इंडिया चैंपियंस टीम ने लीग के लिए अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया। शुक्रवार को नई दिल्ली में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा की उपस्थिति में टीम की जर्सी लॉन्च की गई।

युवराज सिंह और हरभजन दिखेंगे एक्शन में

इंडिया चैंपियंस टीम में सुरेश रैना, आरपी सिंह के अलावा युवराज सिंह, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इंडिया चैंपियंस जर्सी लॉन्च के मौके पर टीम मालिक सलमान अहमद, सुमंत बहल और जसपाल बहरा भी मौजूद रहे। इस लीग के मैच यूनाइटेड किंगडम में खेले जाएंगे। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच शेड्यूल

3 जुलाई- इंग्लैंड बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

4 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

5 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, इंडिया बनाम वेस्टइंडीज

6 जुलाई- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम पाकिस्तान

7 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

8 जुलाई- भारत बना ऑस्ट्रेलिया

9 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

10 जुलाई वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

12 जुलाई- टीम 2 बनाम टीम 3, टीम 1 बनाम टीम 4

13 जुलाई- फाइनल

 

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले न्यूयॉर्क में अपने पहले ट्रेनिंग सीजन में जमकर पसीना बहाया। भारत को पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलना है और उससे पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेलेगी। अभ्यास सीजन के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने करीब घंटे भर गेंदबाजी की और बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया।

भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में बने नए नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया। टीम के ट्रेनिंग सीजन के दौरान न्यूयॉर्क में मौसम सुहाना रहा। हालांकि, इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे क्योंकि वह अभी टीम से नहीं जुड़े हैं। कोहली गुरुवार रात न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए थे और वह जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं। हालांकि, कोहली के बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में खेलने पर संशय बरकरार है।

हार्दिक ने जमकर बहाया पसीना

पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया और वह ट्रेनिंग सीजन का मुख्य आकर्षण बने रहे। हार्दिक ने इस दौरान बल्ले और गेंद दोनों से कड़ा अभ्यास किया। हार्दिक इस सप्ताह के शुरुआत में टीम से जुड़े थे और उन्होंने नेट्स पर करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की। हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने नेट्स पर अधिक समय गेंदबाजी की जिससे फिटनेस साबित की जा सके। गेंदबाजी के बाद हार्दिक ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की। हार्दिक अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोर से चर्चा भी की।

आईपीएल में संघर्ष करते दिखे थे हार्दिक

हार्दिक आईपीएल 2024 सीजन के दौरान बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते दिखे थे। उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए थे और करीब 11 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट झटके थे। हार्दिक की कप्तानी में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर अपने अभियान का अंत किया था। हालांकि, हार्दिक से टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ तीन पूर्णकालिक तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

अर्शदीप और सिराज ने की बल्लेबाजी

कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए सबसे पहले आए। इन दोनों बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने गेंद कराई। दिलचस्प बात यह रही कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को भी नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और इसके बाद इन दोनों ने गेंदबाजी अभ्यास भी किया। वहीं, हार्दिक, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने ट्रेनिंग सीजन के दौरान अपने कौशल पर ध्यान दिया। हालांकि, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और रिंकू सिंह ने हल्का ही अभ्यास किया।

 

आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान रॉयल्स का सफर तीसरे स्थान पर ही समाप्त हो गया। हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई।

संजू सैमसन ने कहा, हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन तारीफ के योग्य था। दूसरी पारी के दौरान बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और वहीं मैच हमारे हाथ से निकल गया। दूसरी पारी में पिच बदल गई थी। ओस के नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था।

ध्रुव जुरेल और रियान की तारीफ की

संजू ने आगे कहा, पिच में काफी स्पिन था। साथ ही उनके गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की। पिछले दो तीन साल से हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आए हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।

139 रन ही बना सकी राजस्थान

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान को 176 रन बनाने थे। इसके जवाब में राजस्थान 139 रन ही बना सकी। जायसवाल ने 42 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रन की पारी खेली।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टॉस हारने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला था। इस दौरान ट्रेविस हेड ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। ट्रेविस हेड ने 15 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिलने पर हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर बड़ा झटका दिया। हालांकि, एक छोर पर खड़े ट्रेविस हेड ने कुछ आकर्षक शॉट खेले। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के बल्ले से 34 रनों की पारी देखने को मिली। इस पारी के दौरान हेड ने 3 चौके और 1 सिक्स लगाया।

पावरप्ले में लगाई सबसे ज्यादा बाउंड्री

इन चार बाउंड्री के जरिए ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना दिया। हेड आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ट्रेविस हेड ने इस सीजन के बल्ले से कुल 96 बाउंड्री देखने को मिली हैं, जिसमें से उन्होंने 74 बाउंड्री पावरप्ले के दौरान लगाई है।

आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी

ट्रेविस हेड - 74 बाउंड्री (साल 2024)
एडम गिलक्रिस्ट - 72 बाउंड्री (साल 2009)
डेविड वॉर्नर - 72 बाउंड्री (साल 2016)
यशस्वी जायसवाल - 70 बाउंड्री (साल 2023)
गिलक्रिस्ट का तोड़ा रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा दिया। गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में खेले गए आईपीएल सीजन में पावरप्ले के दौरान कुल 72 बाउंड्री लगाई थी। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर तीसरे स्थान पर हैं।

 

 

क्रिस गेल, वो नाम है जो गेंदबाजों के जहन में दहशत पैदा करता है. उन्होंने आरसीबी के लिए कई सालों तक बड़ा योगदान दिया है. विराट और गेल की यारी भी जगजाहिर है. भले ही क्रिस गेल आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आरसीबी को सपोर्ट करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बात का गवाह आरसीबी बनाम चेन्नई के बीच 18 मई को हाई वोल्टेज मुकाबला बना. आरसीबी की सीएसके पर ऐतिहासिक जीत के जश्न में क्रिस गेल भी शामिल थे. उन्होंने पूरी टीम से मुलाकात की और कोहली के साथ मस्ती की.इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली ने गेल से वापसी की गुहार लगा दी.

आपको फील्डिंग करने की जरूरत नहीं- विराट कोहली

चेन्नई के खिलाफ मैच में आरसीबी की जीत के बाद क्रिस गेल टीम के प्लेयर्स से मुलाकात करते नजर आए. इस बीच विराट कोहली के साथ उनका मजेदार अंदाज वायरल है. विराट ने गेल से कहा को पहले बताया कि इस सीजन वे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. गेल ने पूछा कितने? तो विराट ने जवाब दिया 37. जिसके बाद दोनों हंसते नजर आए. विराट ने गेल से कहा, 'काका, अगले साल कमबैक करो, इम्पैक्ट प्लेयर रूल है. अब आपको फील्डिंग करने की जरूरत नहीं.' यह सुनने के बाद गेल हंसते नजर आए. विराट और गेल ने फोटो खिंचाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

18 मई को आरसीबी के खिलाफ लीग राउंड के आखिरी मैच के दौरान लास्ट ओवर में जब धोनी ने अपना विकेट गंवाया, तो चारो तरफ सन्नाटा छा गया. सीएसके की हार के बाद क्रिकेट पंडितों से लेकर सोशल मीडिया तक सभी धोनी की विदाई के चर्चे करते नजर आए. लेकिन ट्विस्ट अभी बाकी है, खबर है कि धोनी अभी संन्यास के फैसले के लिए कुछ महीने इंतजार करेंगे. आईपीएल 2024 शुरू होते ही धोनी ने सीएसके की कमान युवा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीजन के बाद धोनी अलविदा कह देंगे.

चेन्नई के प्लेऑफ से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर धोनी के आखिरी सीजन को लेकर माहौल गमगीन हो गया. चारो तरफ रील्स वायरल होने लगी कि धोनी ने आईपीएल से विदाई ले ली है. इतना ही नहीं, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस बात पर मुहर लगा दी कि धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल लिया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अभी सीएसके को धोनी के आखिरी फैसले का इंतजार है.

कुछ महीने माही करेंगे इंतजार

एक सूत्र ने बताया, 'धोनी ने सीएसके में किसी को नहीं बताया है कि वह पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि वह अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ महीनों तक इंतजार करेंगे. विकेटों के बीच दौड़ने में उन्हें कोई असुविधा महसूस नहीं हुई और यह एक प्लस प्वाइंट है हम धोनी के संचार का इंतजार करेंगे. वह हमेशा टीम के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हैं, देखते हैं क्या होता है.'

इम्पैक्ट प्लेयर नियम से होगा फायदा

आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चाएं देखने को मिलीं हैं. कई प्लेयर्स और दिग्गज इस रूल के खिलाफ नजर आए. हो सकता है कि बीसीसीआई इस नियम को आगामी सीजन में खत्म करे. लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो धोनी को इससे बड़ा फायदा होगा. आखिरी दो ओवर्स के लिए धोनी टीम के लिए मौजूद होंगे. हालांकि, इस सीजन बतौर विकेटकीपर धोनी शानदार नजर आए. इतना ही नहीं, उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 11 पारियों में 220.54 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 161 रन बनाए.

Page 6 of 304
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक