स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4477)

 

नई दिल्ली: ओमान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह एक विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए। शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी। हालांकि, उनके लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने 93 रनों की साझेदारी की और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला स

 

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर एशिया कप में आमने-सामने होंगे। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में एकतरफा अंदाज में इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को पटखनी दी थी और वे अब सुपर चार चरण में भी इस लय को बरकरार रखने उतरेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच और भी दिलचस्प होगा क्योंकि पिछले मैच में हुए हैंडशेक विवाद के बाद दोनों टीमों के बीच तल्खी बढ़ना तय है।

 

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट लेकर UAE के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. कुलदीप यादव अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा दे देते हैं. इसके पीछे एक महान खिलाड़ी का हाथ था. इसका खुलासा खुद कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. कुलदीप यादव इस महान खिलाड़ी की मौत पर काफी दुखी रहते हैं और जब भी उनकी बात होती है तो इस स्पिनर की आंखों में आंसू आ जाते हैं. हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप यादव महान खिलाड़ी शेन वॉर्न की बात करते-करते भावुक हो ग

 

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना साउथ जोन की टीम से हो रहा है. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर 11 सितंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उनके पक्ष में साबित हुआ. साउथ जोन की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई, वहीं सेंट्रल जोन ने मजबूत जवाब देते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए, जिससे वह एक बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहे. इस मैच में सेंट्रल जोन के युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह लंबे समय तक चर्चा का विषय बने रहेंगे. हालांकि, वह इस दौरान एक खास मुकाम को हासिल करने से चूक गए.

यश राठौड़ के साथ हुआ कुछ ऐसा

 

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I मैच में फिल सॉल्ट का तूफान देखने को मिला. मैनचेस्टर के मैदान में फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को खूब पिटाई की. इस दौरान उन्होंने केवल बाउंड्री से ही 108 रन ठोक दिए. इसके साथ ही उन्होंने भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल सॉल्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 47 गेंदों में रिकॉर्ड 127 रनों की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका के जोश को पूरी तरह से ठंडा कर दिया. इस दौरान फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

फिल सॉल्ट ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक ठोक दिया. इसके साथ ही वो इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड लियम लिविंगस्टन के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 42 गेंदों में शतक बनाया था. फिल सॉल्ट ने इस मैच में 60 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए. इस दौरान वो केवल बाउंड्री से ही 108 रन ठोककर अपने ही एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इससे पहले फिल सॉल्ट ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल बाउंड्री से 88 रन बनाए

 

नई दिल्ली: एशिया कप में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर बड़ी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को टीम इंडिया से डर लगने लगा है. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस समय बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रही है, जिससे वो विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है. इसका नजारा UAE के खिलाफ देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की.

वसीम अकरम ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के माइंडसेट बिल्कुल अलग हैं. वो बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रहे हैं. ये एकदम से नहीं हुआ, बल्कि एक प्रोसेस के तहत हो रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत की डॉमेस्टिक क्रिकेट में जो टी20 के मैच होते हैं, वे काफी शानदार तरीके से होते हैं. खिलाड़ियों को यहां पर तैयार किया जाता है और जब यही क्रिकेटर टीम इंडिया में आते हैं तो शा


नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दुबई पहुंचने के साथ ही एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी ओवल में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि टीम एशिया कप में बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। ड्रीम-11 से हाल ही में मुख्य प्रायोजक का करार टूटने के कारण खिलाड़ी बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर उतरे।

ड्रीम-11 ने बीसीसीआई के साथ तोड़ा था करार
ड्रीम-11 हाल ही में स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया था और उसने बीसीसीआई के साथ अपने करार को तोड़ लिया था। इंग्लैंड दौरे तक टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन हाल ही में पारित 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण कंपनी को अपने संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसने अनुबंध से बाहर निकलने का फैसला किया।

 

नई दिल्ली: एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार एक साथ अभ्यास के लिए उतरी। इस दौरान टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 टीम में एक साल बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल पर निगाहें रहीं। दुबई के आईसीसी अकादमी में उन्होंने लंबे नेट सत्र में आतिशी तेवर अपनाए। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने 2023 में वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

एशिया कप में भारत का कार्यक्रम
भारत को एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलना है। 14 सितंबर को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी, जबकि 19 सितंबर को मुकाबला ओमान के साथ होगा। 20 सितंबर से प्लेऑफ खेले जाने हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की अगुआई में गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने नेट पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की।

बिना प्रायोजक की जर्सी के साथ उतरी टीम

 

नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। भारत को अपनी कप्तानी में दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान मुंबई में गणपित बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित प्रशंसकों को 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा लगाने से रोक रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित हाथ जोड़कर प्रशंसकों से अपील कर रहे हैं कि वह 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा नहीं लगाएं। रोहित के प्रशंसक आमतौर पर उन्हें देखकर ये नारा लगाते हैं और ऐसा ही

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगा। महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होनी है जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है। गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले महिला विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले उद्घाटन समारोह होगा जिसमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल प्रस्तुति देंगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना या अन्य कोई प्रतिनिधि भारत की यात्रा नहीं करेगा। मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह नीति अपनाई गई थी कि दोनों टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी। यही कारण है कि महिला विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है। भारतीय पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेले थे, जबकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी।

श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलेगा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें बस आईसीसी या बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ शिरकत करती हैं। महिला विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेलेगी। अगर पाकिस्तान की टीम 29 अक्तूबर को होने वाले सेमीफाइनल और दो नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही तो कोलंबो ही इन दोनों मुकाबलों की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

Page 2 of 320

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक