स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4256)

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से जो पहला टेस्ट शुरू होगा, वो कई मायनों में ​बहुत खास होने वाला है। इस बीच टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को पहले ही टेस्ट में पटकनी देती है तो वो साउथ अफ्रीका की बराबरी पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही कुछ और कीर्तिमान बनते हुए नजर आ सकते हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया है सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम 

दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की बात की जाए तो वो ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल मिलाकर 414 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। उसके अलावा कोई दूसरी टीम नहीं है, ​जिसने 400 से ज्यादा टेस्ट ना जीते हों। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आती है। उसने अब तक 397 टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।

 

भारत को चेन्नई में मिल सकती है 179वीं जीत 

भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका के 179 जीत की बराबरी कर सकती है और इसके बाद इसी सीरीज का दूसरा मैच जो कानपुर में होना है, उसे भी जीतकर साउ​थ अफ्रीका को पीछे कर जीते हुए मैचों की संख्या 180 तक पहुंचा सकती है। खास बात ये भी है कि भारत ने अब तक 178 मैच जीते हैं और इतने ही मुकाबले हारे भी हैं। यानी जीत और हार बराबर हैं।

 

टीम इंडिया के हो सकते हैं हारे हुए मैचों से ज्यादा जीते हुए मैच 

भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत के जीते हुए मैच हारे हुए मैचों से ज्यादा हो जाएंगे, ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। इतना ही नहीं भारत अगर दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करता है तो फिर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी जबरदस्त उछाल मिलेगा। जो उसे फाइनल तक ले जाने में सहायक साबित होगा। 

 

वेस्टइंडीज ने भी जीते हैं भारत से ज्यादा टेस्ट मुकाबले 

वेस्टइंडीज की टीम भी इस मामले में काफी आगे है। टीम ने अब तक कुल 183 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं। चौथे नंबर पर आती है साउथ अफ्रीका की टीम। साउथ अफ्रीका ने अब तक 179 मैच जीते हैं। इस मामले में इसके बाद नंबर आता है भारतीय टीम का। भारत ने अब तक 178 मैच अपने नाम किए हैं। यानी उसे साउथ अफ्रीका की बराबरी के लिए एक मैच जीतना है, जो काम चेन्नई में हो सकता है।

श्रीलंका क्रिकेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 18 सितंबर से हो रहा है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में यह सीरीज खेली जाएगी।

 

धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में ओशदा फर्नांडो की काफी समय बाद वापसी हुई है। वहीं, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमेल जैसे अनुभवी प्लेयर्स को बरकरार रखा गया है।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान

 

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में निशान मधुशंका को जगह नहीं मिली, जबकि सदीरा समरविक्रमा और ओशदा फर्नांडो की वापसी हुई है।

 

फर्नान्डो ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2023 से अब तक उन्होंने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 122 और 80 रन की पारी खेली है। इस मैच में उनकी पारी की मदद से श्रीलंका ए टीम को जीत मिली।

 

समरविक्रमा हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया। उनसे उम्मीद है कि अगर उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वह टीम के मिड ऑर्डर को मजबूती देने का काम कर सकते हैं।

 

रमेश मेंडिस को भी टीम में जगह मिली है, जिन्होंने 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 63 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/70 का रहा।

 

टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

 

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे और मिलन रथनायके।

 

भारतीय क्रिकेट को सबसे लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले सक्रिय क्रिकेटर्स में पीयूष चावला शीर्ष स्‍थान पर बने हुए हैं। लेग स्पिनर ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच 2012 में खेला था, लेकिन इसके बाद वह आईपीएल में सक्रिय रहे और 2023 व 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए प्रमुख भूमिका निभाई।

 

पीयूष चावला 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 वर्ल्‍ड कप दोनों विजेता टीमों का हिस्‍सा रहे। भारत ने ये दोनों ट्रॉफी एमएस धोनी की कप्‍तानी में जीती थी। चावला ने भारत के लिए अपना टेस्‍ट डेब्‍यू 2006 में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड के खिलाफ किया था। पीयूष चावला भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्‍ट खेला था। पीयूष चावला ने 17 साल और 75 दिन की उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।

 

संन्‍यास पर क्‍या बोले पीयूष चावला

 

35 साल के पीयूष चावला ने अपने संन्‍यास की योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एमएस धोनी से ज्‍यादा समय खेलेंगे। बता दें कि 2020 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले एमएस धोनी इस समय 43 साल के हैं और आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।

 

सचिन-अर्जुन का क्‍या किस्‍सा है?

 

पीयूष चावला ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एक मजेदार किस्‍सा बताया। उन्‍होंने बताया कि एक बार पृथ्‍वी शॉ ने उन्‍हें संन्‍यास लेने के लिए कहा था। तब लेग स्पिनर ने सचिन तेंदुलकर-अर्जुन का मजेदार उदाहरण देकर चुप करा दिया था। चावला मुंबई इंडियंस में अर्जुन के साथी थे जबकि भारतीय टीम में वो उनके पिता सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते थे। चावला ने कहा, ''मेरे से पहले माही भाई संन्‍यास लेंगे। कुछ समय पहले पृथ्‍वी शॉ ने कहा था- बस करो यार अब पीसी भाई। मैंने कहा, मैं सचिन पाजी और उनके बेटे अर्जुन दोनों के साथ खेल चुका हूं। मैं तुम्‍हारे साथ खेल रहा हूं और तुम्‍हारे बेटे के साथ खेलने के बाद संन्‍यास लूंगा।''

 

 विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत-डी के लिए खेलते हुए वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए। घरेलू क्रिकेट में भी उनका लक उनके साथ नहीं दिखा।

 

इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इंडिया-डी की पारी लड़खड़ा गई। दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यश दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन से काफी उम्मीदे थीं। उन्होंने तेज गेंदबाज आकिब खान की शॉर्ट गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला कर अपने इरादे जाहिर किए।

 

पुल शॉट पर हुए आउट

हालांकि, 6 गेंद का सामना करने के बाद ही वह आकिब खान का ही शिकार बने। आकिब की गेंद पर संजू सैमसन ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्लेबाज पर सही से आई नहीं और मिड-ऑन पर प्रसिद्ध कृष्णा ने आसान सा कैच लपका।

 

भरत की जगह प्लेइंग इलेवन में हुए शामिल

सैमसन को पहले दलीप ट्रॉफी की चार टीमों में से किसी में भी नहीं चुना गया था, लेकिन कमर की चोट के कारण ईशान किशन के पहले दौर से बाहर होने के बाद केरल के इस क्रिकेटर को इंडिया डी टीम में शामिल किया गया। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और केएस भरत को प्राथमिकता दी गई थी।

संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के जाने माने सितारे हैं. उन्होंने अब फुटबॉल में एंट्री मार ली है. अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने क्रिकेट छोड़कर फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, उन्होंने केरल की एक फुटबॉल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी खरीदी है. सैमसन केरल के रहने वाले हैं. उनके राज्य में सुपर लीग केरल नाम से एक नई फुटबॉल लीग शुरू हुई है. उन्होंने इस लीग की मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही अब वो इस के को-ओनर बन गए हैं. मलप्पुरम एफसी ने सोमवार 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक जानकारी दी.

 

सभी अफवाहों पर लगा विराम

सुपर लीग केरल की शुरुआत इसी साल हुई है. यह लीग का शुरुआती सीजन है और मुकाबले शुरू होने से पहले ही खबरें आने लगी थीं कि सूंज सैमसन किसी टीम की हिस्सेदारी खरीदकर मालिक बन सकते हैं. अब मलप्पुरम एफसी की ओर से खुद सैमसन ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सभी अफवाहों से पर्दा उठ चुका है. अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलट और बेबी नीलांबरा के साथ अब सैमसन भी मलप्पुरम एफसी के मालिक होंगे.

 

गांगुली, धोनी और कोहली भी हैं मालिक

संजू सैमसन से पहले कई भारतीय क्रिकेटर्स फुटबॉल टीम के मालिक बन चुके हैं. उनकी फुटबॉल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बगान के को-ओनर हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्नईयिन एफसी में हिस्सेदारी है. इसके अलावा विराट कोहली गोवा एफसी में मालिकाना हक रखते हैं.

 

दलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन की उम्मीदें

दलीप ट्रॉफी से भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहले राउंड में इंडिया बी ने इंडिया ए को और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया था. हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले तीन खिलाड़ी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर पहले दौर से बाहर हो गए थे. इसके बाद इंडिया डी की टीम में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया था. सैमसन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. उनकी जगह श्रीकर भरत ने खेला था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में अगले राउंड में सैमसन को चांस मिलने की उम्मीद है.

Women’s T-20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के 15 खिलाड़ियों को देखकर साफ पता चलता है कि न्यूजीलैंड ने जोश से ज्यादा अनुभव को तरजीह दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसी है, जिसके पास T-20 वर्ल्ड कप खेलने का पुराना अनुभव नहीं है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को छोड़कर बाकी सभी के पास पहले T-20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव रहा है. 6 महीने बाद रोजमैरी मायर की वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. वहीं 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 9वीं बार Women’s T-20 World Cup में खेलते दिखेंगे.

 

सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स का 9वां T-20 World Cup

अक्टूबर में शुरू होने वाले Women’s T-20 World Cup 2024 में न्यूजीलैंड की टीम सोफी डिवाइन की कप्तानी में अपना दावा पेश करेगी. सोफी डिवाइन उन 2 खिलाड़ियों में एक हैं, जो अपने 9वें  Women’s T-20 World Cup 2024 में खेलती दिखेंगी. इनके अलावा दूसरी खिलाड़ी सूजी बेट्स हैं, जिनके लिए ये 9वां Women’s T-20 World Cup 2024 होगा. बतौर कप्तान सोफी डिवाइन के लिए ये आखिरी Women’s T-20 World Cup 2024 होगा. ऐसे में वो जरूर चाहेंगी कि कप्तानी करियर का अंत खिताबी जीत के साथ किया जाए.

 

6 महीने बाद लौट रही ये गेंदबाज

न्यूजीलैंड की टीम में जिस खिलाड़ी ने 6 महीने बाद वापसी की है, वो रोजमैरी मायर हैं. रोजमैरी को इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T-20 सीरीज में बैक इंजरी हो गई थी. उसके बाद से वो टीम के साथ नहीं थीं. लेकिन, अब उनकी वापसी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के पेस अटैक के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि इससे उसकी तेज गेंदबाजी की ताकत बढ़ी है. रोजमैरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 24 T-2Oखेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं. रोजमैरी ने भारत के खिलाफ अपना T-20 डेब्यू किया था.

 

टीम की ताकत देखकर हेड कोच खुश

न्यूजीलैंड ने इजी गेज को Women’s T-20 World Cup 2024 के लिए अपना विकेटकीपर चुना है. इजी गेज अपनी टीम की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है, जिनके पास  Women’s T-20 World Cup में खेलने का अनुभव नहीं है. अपनी टीम की कॉम्बिनेशन और ताकत देखकर हेड कोच बेन सॉयर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है ये बताते हुए कि हमने अपनी बेस्ट 15 चुनी है, जो किसी भी कंडीशन में मैच खेलने और जीतने का दमखम रखती है.

 

4 अक्टूबर को भारत से न्यूजीलैंड का पहला मैच

Women’s T-20 World Cup 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होना है. उससे पहले न्यूजीलैंड 29 सितंबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच साउथ अफ्रीका से जबकि 1 अक्टूबर को दूसरा वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से खेलेगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलेगी.

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली मेंस सिलेक्‍शन कमेटी के नए सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया। रात्रा समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रात्रा के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है। अब अजय रात्रा भारतीय टीम के चयन में अहम योगदान देंगे।

 

रात्रा ने खेले 18 इंटरनेशनल मैच

 

रात्रा के पास असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में काम करने का अनुभव है।

वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे।

अजय रात्रा ने अपने करियर में 6 टेस्‍ट मैच और 12 वनडे मैच खेले हैं।

उन्‍होंने टेस्‍ट की 10 पारियों में 18.11 की औसत और 30.58 की स्‍ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं।

वनडे की 8 पारियों में उन्‍होंने 12.85 की औसत और 70.86 की स्‍ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।

 

NEWS - Ajay Ratra appointed member of Men's Selection Committee.

 

Mr Ratra will replace Mr Salil Ankola in the Committee.

 

घरेलू क्रिकेट में रात्रा का प्रदर्शन 

 

घरेलू क्रिकेट में रात्रा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 157 पारियों में उन्‍होंने 4029 रन बनाए हैं। फर्स्‍ट क्‍लास में उनकी औसत 30.29 की है। 89 लिस्‍ट ए मैच की 74 पारियों में अजय रात्रा ने 22.63 की औसत से 1381 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। 17 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 191 रन हैं। इस प्रारूप में उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।

Hardik Pandya Meets Son Agastya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक ले लिया है। तलाक के बाद नताशा भारत छोड़कर बेटे संग सर्बिया चले गई थी।

 

वहीं, करीब डेढ़ महीने बाद नताशा भारत लौटी हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है। हार्दिक पांड्या से मिलने उनका बेटा अगस्त्य उनके घर पहुंचा है, जिसकी तस्वीरें पांड्या की भाभी पांखुड़ी ने शेयर की है।

 

Natasa-Hardik के तलाक के बाद पहली बार उनसे मिलने पहुंचा उनका बेटा

 

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा (Natasa) अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) को तलाक के बाद पहली बार उनके घर लेकर आई है। इंस्टाग्राम पर हार्दिक की भाभी और उनके बड़े भाई कुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने क्यूट वीडियो शेयर की, जिमें अगस्त्य अपने कजिन्स के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। पंखुड़ी ने वीडियो जो शेयर किया है, उसमें वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है। 4 साल के अगस्त्य के लिए पंखुड़ी किताब पढ़ रही है और उन्हें कहानी सुना रही है। 

 

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने एक संयुक्त बयान के जरिए अलग होने का फैसला किया। दोनों ने कहा कि वे चार साल तक साथ रहे और अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर ऑप्शन है। दोनों ने यह भी साफ किया कि वे अपने बेटे अगस्त्य के को-पेरेंट्स होंगे और उसकी खुशी के लिए हर चीज करेंगे।

 

लॉर्ड्स । इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक लगाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही रुट के नाम अब  34 शतक हो गये हैं और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड एलिस्टर कुक के नाम था। कुक के नाम 33 शतक हैं। अब रुट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रन वना दिये। वहीं पहली पारी में रूट ने 143 रन बनाये थे।

रूट की 103 रन की पारी से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए। इससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 483 रन का लक्ष्य दिया। रूट अब लॉडर्स के मैदान में सबसे ज्यादा  शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने सातवां शतक लगाया है। इस प्रकार उन्होंने इस मैदान पर छह शतक लगाने वाले अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटरों माइकल वॉन और ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने 145वें मैच में करियर का 34वां शतक लगाया जबकि कुक ने अपने 33 शतक के लिए 161 टेस्ट खेले थे। रूट ने इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से 50 अर्धशतक भी लगाये हैं। इस साल वह अभी तक सबसे ज्याद चार शतक बनाने में सफल रहे हैं।

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 200 कैच पकड़े हैं। इस प्रकार वह 200 कैच के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले भारत के राहुल द्रविड़ के नाम 210 कैच जबकि श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम 205 कैच हैं।

 

रावलपिंडी । पाकिस्तान क्रिकेट टीम मेहमान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पायी और पहली पारी में केवल 274 रन ही बना पायी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए थे। वहीं पहले दिन बारिश कारण खेल नहीं हो पाया था। बांग्लादेश की ओर से स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 61 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। टेस्ट मैचों में मेहदी ने 10वीं बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी 57 रन पर तीन विकेट लिए।

बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में अगर वह ये मैच जीतती है तो उसे पहली बार पाक में इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। उसके हालांकि मुशफिकुर रहीम के चोटिल होने से नुकसान होगा। मुशफिकुर को क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लग गयी थी।  

पाक की शुरुआत पहली पारी में अच्छी रही। कप्तान शान मसूद 57 और सईम आयुब 58 ने 107 रन बनाकर अपनी टीम को आगे बढ़ाया पर इन दोनो के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज विफल रहे। बल्लेबाज बाबर आजम 35 रन ही बना पाये। मोहम्मद रिजवान भी 26 रन ही बना पाये। इससे पाक पारी सिमट गयी।

Page 2 of 304
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक