स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

लिस्बेन । पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और जुवेंटस क्लब के सबसे महंगे प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीते दिनों एक म्यूजिक शो में प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ पहुंचे। इस दौरान जॉर्जिना ने मंच पर जोरदार प्रस्तुति देकर सभी को दिल जीत लिया। जॉर्जिना इस खास इवैंट के दौरान तीन ड्रेस पहनकर आई थी। उन्होंने स्टेज पर एक डांस परफार्मेंस दी। साथ ही साथ शो होस्ट कर आए लोगों के साथ मस्ती भी की। बता दें कि बीते दिनों ही 35 साल के रोनाल्डो ने जॉर्जिना को उनके 26 वें बर्थडे पर मर्सिडीज बैंज जी क्लास कार गिफ्ट की थी। उक्त कार की कीमत 6 लाख पाऊंड (साढ़े पांच करोड़) के करीब है।  जॉर्जिना रोनाल्डो से मिलने से पहले गुची के स्टोर पर काम करती थी। यहां रोनाल्डो पहुंचे थे। उन्होंने जॉर्जिना को देखा और दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया। जॉर्जिना से पहली मुलाकात बाबत रोनाल्डो ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके कद, बॉडी और सुंदरता ने मुझे अपनी ओर खींच लिया था। हम रिलेशन में आए और वह मेरा खूब ख्याल रखती है।

कोलकाता । पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी की हालत में सुधार हो रहा है। पिछले दिनों सीने में संक्रमण के कारण इस पूर्व फुटबॉलर को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 83 वर्षीय बनर्जी पिछले कुछ समय के अंदर ही दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि अब बनर्जी की तबियत ठीक है और उन पर इलाज का प्रभाव नजर आ रहा है। डॉक्टरों का एक पैनल भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान की देखरेख में लगा हुआ है। विशेषज्ञों के इस पैनल में न्यूरोसर्जनों की टीम भी शामिल है।

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 112 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 68 और मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली.
एक बार फिर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही. दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल आउट हो गए. मयंक अग्रवाल को काइल जैमीसन ने बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दिया. अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला. विराट कोहली को हामिश बेनेट ने काइल जैमीसन के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरा झटका दिया. विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए.
पृथ्वी शॉ (40 रन, 42 गेंदों में, 2 छक्के, 3 चौके) रन आउट  हुए. 62 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर को जेम्स नीशाम ने कोलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करा भारत को चौथा झटका दिया. अय्यर 62 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल ने ठोका शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया है. नंबर 5 पर राहुल का यह पहला वनडे शतक है. राहुल ने अपना शतक 104 गेंदों पर पूरा किया. केएल राहुल 112 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
नंबर पांच और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे शतक लगाने वाले राहुल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सुरेश रैना ने भी यह कारनामा किया था. सुरेश रैना ने न्यूजीलैंड की धरती पर साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोका था. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए थे.

मनीष पांडे 42 रन बनाकर हामिश बेनेट की गेंद पर आउट हुए. पांडे का कैच मिशेल सेंटनर ने लिया. पांडे ने 48 गेंदों पर 2 चौके लगाए. राहुल और पांडे ने 5वें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की.

न्यूजीलैंड ने भारत को दी पहले बैटिंग

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. खराब फॉर्म में चल रहे केदार जाधव टीम से बाहर हुए हैं. जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया है. न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए.

कप्तान केन विलियमसन ने चोट के बाद इस मैच में वापसी की. विलियमसन टॉम ब्लंडेल की जगह शामिल हुए. इसके अलावा मार्क चैपमैन की जगह मिशेल सेंटनर को मौका मिला है. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.


टीमें:

भारत:  पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमीसन.

पृथ्वी और मयंक पदार्पण मैच में ही सलामी बल्लेबाजी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाली चौथी भारतीय जोड़ी है। 
युवा मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने यहां न्यूजीलैंड के साथ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कर यह उपलब्धि अपने नाम की। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में यह चौथा अवसर है जब किसी भारतीय जोड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए पदार्पण भी किया था। भारत ने अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत के की ओर से सुनील गावसकर और सुधीर नाइक ने पारी की शुरुआत की थी।
वहीं भारत के लिए पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पारी की शुरुआत की थी और साथ ही अपने एकदिवसीय मैच भी खेले थे। साल 2016 में करुण नायर और केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सलामी जोड़ी की भूमिका अपने पहले ही मैच में निभायी थी।
पृथ्वी ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 237 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर मयंक ने 9 टेस्ट मैचों में 872 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भी 56.62 का रहा है। उन्होंने अभी तक टेस्ट में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। 

ऑकलैंड । न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भारत के खिलाफ यहां दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। गप्टिल ने इस मैच में 79 रन की पारी खेलने के साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने घरेलू मैदान पर 4000 रन पूरे किये। इस कीवी बल्लेबाज ने 92वीं एकदिवसीय पारी में अपने 4000 रन पूरे किए। इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी 92 पारियों में ही 4000 रन पूरे किए थे। गप्टिल ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड में दूसरे एकदिवसीय में 79 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 79 रन बनाए। इस सूची में शीर्ष पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने केवल 78 पारियों में ही घरेलू मैदान पर 4000 रन पूरे कर लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड के ही अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 97 और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 99 पारियों में 4000 रन पूरे किये थे।

पोटचेफ्सट्रूम । आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में रविवार को बांग्लादेश का मुकाबला भारतीय टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम जहां पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है, वहीं भारतीय टीम ने चार बार यह खिताब जीता है, ऐसे में भारतीय टीम इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जिस प्रकार आसानी से पाकिस्तान को हराया है उससे भी टीम के हौंसले बुलंद हैं। वहीं बांग्लादेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में   न्यूजीलैंड को छ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है। इसलिए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भारत की तरह बांग्लादेश की टीम भी अबतक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कम स्कोर वाले एशिया कप फाइनल में केवल पांच रनों से जीत मिली थी। भारत की अंडर-19 टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में बांग्लादेश को 101 रनों रनों पर ही आउट कर दिया छोटे से लक्ष्य का बचाव किया था। भारतीय टीम के पास प्रियम गर्ग के साथ ही यशस्वी जायसवाल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं जिससे उसका पलड़ा इस बार भी भारी है।

बेंगलुरु । अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह 10 फरवरी से यहां शुरू हो रहे बैंगलोर ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे। पेस केएसएलटीए के होने वाले 1.62 लाख डॉलर के इनामी टूर्नामेंट के दौरान भारत में अंतिम बार खेलेंगे। पेस मौजूदा वर्ष में हालांकि कुछ टूर्नामेंटों में ही हिस्सा लेंगे। पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र एटीपी टूर प्रतियोगता में खेल रहे पेस ने कहा, ‘अपने ही देश में साथी खिलाड़ियों और दर्शकों के सामने खेलना हमेशा से मेरे लिए बेहद खुशी और प्रेरणा का पल रहा है। बेंगलुरु में हमेशा ऐसे दर्शक होते हैं जो टेनिस को समझते हैं।’ साथ ही कहा कि प्रशंसकों और टेनिस प्रेमियों मैं आखिरी बार आपका मनोरंजन करने को लेकर उत्सुक हूं। जल्द ही आप लोगों से मिलूंगा। अपने दो दशक के सफर के दौरान पेस ने एटीपी टूर पर 54 युगल खिताब के अलावा आठ पुरुष युगल और 10 मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। पेस ने 1996 अटलांटा ओलिंपिक में कांस्य पदक भी जीता था। ग्रैंडस्लैम में 100 मैच खेलने से वह सिर्फ तीन मैच दूर हैं और यह रिकार्ड  भी शीघ्र पूरा होने की उम्मीदें हैं।

कोलकाता,अविषेक डालमिया को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, जबकि स्नेहाशीष गांगुली भी निर्विरोध सचिव पद पर आसीन हुए हैं. इसी के साथ 38 साल के अविषेक सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं.
अविषेक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे हैं, जबकि स्नेहाशीष बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बड़े भाई हैं. सीएबी का अध्यक्ष पद सौरभ के बीसीसीआई के सुप्रीम बनने के बाद से खाली पड़ा था, जिस पर अब अभिषेक विराजमान होंगे. वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष हैं.
कार्यभार संभालने के बाद अभिषेक ने कहा, "सीएबी का अध्यक्ष बनना बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैं हर सदस्य का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं." उन्होंने कहा, "मैदान के बाहर भी क्रिकेट एक टीम गेम है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि एक टीम की तरह काम कर सकें. हमें बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है."
अभिषेक अपनी तुलना सौरभ और अपने पिता जैसे सीएबी के कई पूर्व अध्यक्षों से नहीं करना चाहते.  उन्होंने कहा, "मैं अपनी तुलना सीएबी के पूर्व अध्यक्षों से नहीं कर सकता, क्योंकि उनका कद अलग था. मेरे लिए यह भावुक पल है क्योंकि मैं अपने पिता के कमरे में बैठा हूं."
सीएबी के लिए अपनी रणनीति को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडोर सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान देंगे और उन्हें अगले महीने तक चालू कराने की कोशिश करेंगे.

केप टाउन । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेंबा बावुमा ने माना है कि मेरा रंग नहीं बल्कि खेल देखा जाना चाहिये।  साथ ही कहा कि कई बार उनकी त्चचा के रंग पर ध्यान दिया जाता है, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में मिली जीत में  बावुमा की अहम भूमिका रही है। पिछले कुछ समय के अपने खराब प्रदर्शन पर बावुमा ने कहा, ‘यह काफी कठिन है। यह बाहर जाने को लेकर नहीं है। सभी खिलाड़ी बाहर होते हैं। हर खिलाड़ी उस दौर से गुजरता है जहां वे रन नहीं बनाते हैं पर मेरे लिए परेशानी तब होती है जब वे ट्रांसफॉर्मेशन (परिवर्तन) की बात करते हैं। हां, मैं अश्वेत हूं और यह मेरी त्वचा का रंग है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता हूं क्योंकि यह मुझे पसंद है। मैं टीम में हूं क्योंकि मैंने अपने प्रदर्शन के बल पर अपनी टीम को आगे बढ़ाया है।’ दक्षिण अफ्रीका के नियमों के अनुसार टीम में दो अश्वेत खिलाड़ियों को जगह दी जाती है। बावुमा ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात कर रहे हैं कि वे इसी नीति के कारण टीम में हैं जबकि यह सही नहीं है उन्हें अपने प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिली है।
 

मुंबई । राष्ट्रीय चयनसमिति के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए अजीत अगरकर सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं।  क्रिकेट सलाहकार समित (सीएसी) को चयन समिति के दो सदस्यों के नाम तय करने हैं जिसमें मुख्य चयनकर्ता भी शामिल हैं। बीसीसीआई को मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए जो आवेदन मिले हैं उसकमें अगरकर के अलावा पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन के अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया शामिल हैं। वहीं मुख्य चयनकर्ता पद के लिए पश्चिम या दक्षिण क्षेत्र का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।
वहीं इन सब नामों में अगरकर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है हालांकि इस पद के लिए सीएसी सदस्यों और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को काफी विचार करना होगा। अगरकर अगर चयन समिति में आते हैं तो एक ही शहर (मुंबई) से आने वाले वह दूसरे चयनकर्ता होंगे पर साथ ही इसके लिए सेंट्रल जोन के छह दावेदारों को नजरअंदाज करना होगा जिनका समिति में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक