स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

नई दिल्ली । मनप्रीत सिंह एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गयी है। इसमें एकमात्र नया चेहरा राजकुमार पाल है। हरमनप्रीत आठ और नौ फरवरी को भुवनेश्वर में होने वाले मैचों में भारत के उपकप्तान होंगे। राजकुमार पाल ने पिछले सत्र में भारतीय जूनियर टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। तब जूनियर टीम सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी। इसके अलावा अनुभवी पी आर श्रीजेश , कृष्ण पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह भी टीम में शामिल किये गये हैं। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘इन मैचों का मकसद ओलंपिक चयन के लिये टीम का सही संयोजन तलाशना है और हर खिलाड़ी को अपना दावा पुख्ता करने का मौका देना है।’’ टीम : पी आर श्रीजेश, के बी पाठक, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, चिंग्लेनसना सिंह, राज कुमार पाल, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलाकांता शर्मा, गुरजंत सिंह, एस वी सुनील । प्रो लीग में भारत का सामना विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम से होगा। 
 

टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को धूल चटा देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. इस सीरीज़ से भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है.

बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे. इसी के बाद रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं, ऐसे में वह ही ओपनिंग करेंगे. शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों को मौका मिला है...

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, आर. जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मो. शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा.

ये है वनडे टीम...

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव

न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल

1. पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी

2. दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी

3. तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च
 

नई दिल्ली । पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का सदस्य बनाये जाने पर  बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया है। आर पी के नाम से लोकप्रिय इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि सीएसी सदस्य के तौर पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को तैयार हैं। वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने आरपी सिंह के अलावा मदन लाल और सुलक्षणा नाइक को सीएसी का सदस्य नियुक्त किया था।
आरपी ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई और पू्र्व कप्तान सौरभ गांगुली का शुक्रिया। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है और सीएसी सदस्य के रूप में एक बार फिर मेरा यही कर्तव्य होगा। इसके साथ ही मैं अपने सभी प्रशंसकों को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करता हूं।’ नई सीएसी में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जगह आरपी सिंह को सीएसी में शामिल किया गया। उत्तर प्रदेश के आरपी सिंह सीएसी के सबसे युवा सदस्य हैं। उनकी उम्र 34 साल है जबकि मदन लाल 68 और सुलक्षणा नाइक 41 साल की हैं। सीएसी को फिलहाल सीनियर चयन समिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को नियुक्त करना होगा। 

रावलपिंडी । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर कटाक्ष किया है। शोएब ने कहा कि  ऐसा लगता है कि कीवियों ने हारने में महारत हासिल कर ली है। जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम को लगातार दो टी20 मैच में सुपर ओवर में हराया है। इस दौरान दोनो ही मुकाबलों में कीवी बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाये थे जिससे मुकाबला पहले टाई हो गया था इसके बाद सुपर ओवर में कीवियों को शिकस्त मिली। अच्छी टीम होने के बाद भी वह 166 रन नहीं बना सकीं।’
शोएब अख्तर ने कहा कि दोनो टी20 मैचों में लक्ष्य हासिल किये जा सकते थे पर कीवी टीम ने अपने लिए ही मुश्किल पैदा कर दी। इससे लगता है कि उनमें दबाव झेलने का जज्बा नहीं है। इससे वह दक्षिण अफ्रीका जैसी बनती जा रही है। दक्षिण अफ्रीका टीम भी कठिन हालातों में बिखर जाती है। स्थिति में जीत नहीं सकती। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड को इस तरह से संघर्ष करते हुए देख कर खराब लगता है।’ साथ ही कहा कि भारतीय टीम ने दबाव का बेहतर तरीके से सामना किया। इससे लगता है कि भारतीय टीम को दबाव का सामना करना बेहतर तरीके से आता है। 

नई दिल्ली । पिछली बार रियो ओलिंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खेल प्रेमियों की प्रशंसा बटोरने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर अब अपनी चोट से तो उबर गई हैं, लेकिन उनका इस साल टोक्यों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। दीपा के कोच बिश्वेसर नंदी ने स्वीकार किया कि दीपा के लिए अब चीजें आसान नहीं होंगी, लेकिन उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। नंदी ने स्वीकार किया कि दीपा को ओलंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बकौल कोच, प्रैक्टिस शुरू करने के तीन-चार हफ्ते बाद हम फैसला कर लेंगे कि आगे क्या करना है। हमें इस दौरान पता चल जाएगा कि हम जरूरी प्रैक्टिस कर पाएंगे कि नहीं। मैच फिट होने के लिए उन्हें एक-डेढ़ महीने लग सकते हैं।' कोच ने कहा वर्ल्ड कप इसी महीने की आखिर से शुरू हो रहे हैं। ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए दीपा को सभी तीनों वर्ल्ड कप में मेडल जीतने होंगे। सच बताऊं तो यह आसान नहीं है, लेकिन हमने उम्मीद भी नहीं छोड़ी है। दीपा को 2018 में एशियन गेम्स के दौरान चोट लग गई थी। पिछले साल मार्च में बाकू में आयोजित आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक के दौरान उनकी यह चोट गंभीर हो गई और तभी से वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रही हैं। कोच नंदी ने कहा कि दीपा अब फिट हो चुकी हैं। बुधवार से प्रैक्टिस शुरू करेंगी।

माउंट माउंगानुई,भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में विराट कोहली आराम कर रहे हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि न्यू जीलैंड की कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने अब तक चारों टी20 मैच जीते हैं और उसकी नजरें सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी है।

प्लेइंग इलेवन
भारत
लोकेश राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी
न्यू जीलैंड
मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगिलेन, टिम साउदी, (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट

भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

न्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी।

भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की योजना नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) को बदलकर नया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना है, इसकी लागत लगभग 500 करोड़ रुपये हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट में प्रॉजेक्ट में तकरीबन दो साल लग सकते हैं। वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परियोजना के लिए कोई विशेष राशि नहीं दी जा सकती है। हर काम के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे पर शुरुआती आधार पर, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परियोजना की लागत लगभग 500 करोड़ रुपये होगी।'उन्होंने बताया कि इस परियोजना में छह महीने की देरी है, पर बीसीसीआई की नई टीम के साथ काम जोरों पर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि यह सेंटर 1-2 साल में शुरू हो जाएगा। एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ इसमें सक्रिय रूप से शामिल हैं।स्पोर्ट्स मेडिसिन में संशोधन के अलावा, इस सेंटर में पिचों के साथ चार पूरे ग्राउंड बनाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, 'पिचों को लेकर बहुत सारा काम होना है। इन पिचों के लिए अलग-अलग प्रकार की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा जिससे ये ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों की तरह लगे।'रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू प्रतियोगिताओं के अलावा भी मैदान का उपयोग अन्य मैचों के लिए किया जा सकता है।

नई दिल्ली ।  पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रोनाल्डो सोशल मीडिया में भी सबसे लोकप्रिय पाये गये हैं। इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपबल्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। इटली के युवेंतस क्लब की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो ने विडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। रोनाल्डो ने लिखा, ‘वाह 20 करोड़ फॉलोअर्स। मैं हर किसी का धन्यवाद देना चाहता हूं।’ हाल ही में इंस्टाग्राम की मार्केटिंग कम्पनी ने कहा था कि रोनाल्डो अगर अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्पांसर्ड पोस्ट डालते हैं तो प्रति पोस्ट उन्हें नौ लाख यूरो मिलते हैं। इससे रोनाल्डो को 4.8 करोड़ यूरो की सालाना आय होती है, जो युवेंतस द्वारा दिए जा रहे वेतन से भी अधिक है। वहीं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इंस्टाग्राम से 2.33 करोड़ यूरो सालाना आय होती है। इंस्टाग्राम के अलावा रोनाल्डो फेसबुक पर भी काफी पसंद किए जाते हैं। फेसबुक पर भी रोनाल्डो के करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
शीर्ष दस सूची की बात करें तो इसमें रोनाल्डो के अलावा, तीन और फुटबॉलर शामिल हैं। बार्सिलोना के लियोनल मेसी 8वें और ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 10वें नंबर पर हैं, नेमार भी बार्सिलोना से ही खेलते हैं। मेसी के 14.1 करोड़ और नेमार के 13.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा हॉलिवुड स्टार और रेसलर ड्वेन जॉनसन ('द रॉक) के 17 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। रोनाल्डो से ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के ही सबसे ज्यादा 33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका की सिंगर एरियाना हैं। उन्हें 17.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। 

लंदन । विश्व कप में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि आर्चर कोहनी में लगी चोट के कारण अब टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस चोट से उनके मार्च में श्रीलंका दौरे पर जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'आर्चर ब्रिटेन वापस आ गए हैं और अब वह कुछ समय अपने फिटनेस पर बिताएंगे। उनकी कोहनी की चोट के कारण उन्होंने टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मैच नहीं खेले वहीं अब वह टी20 सीरीज से भी  बाहर हो गए हैं। आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर केवल एक टेस्ट खेला था जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए थे। टी20 टीम में शाकिब महमूद को आर्चर की जगह शामिल किया गया है। इसके साथ ही वह एकदिवसीय सीरीज का भी हिस्सा हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 4 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 फरवरी को डरबन और तीसरा मैच 9 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 12 फरवरी को ईस्ट लंदन में पहले मैच के साथ होगी। सीरीज का दूसरा मैच 14 फरवरी को डरबन में जबकि अंतिम मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
 

नई दिल्ली ।  पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रोनाल्डो सोशल मीडिया में भी सबसे लोकप्रिय पाये गये हैं। इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपबल्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। इटली के युवेंतस क्लब की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो ने विडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। रोनाल्डो ने लिखा, ‘वाह 20 करोड़ फॉलोअर्स। मैं हर किसी का धन्यवाद देना चाहता हूं।’ हाल ही में इंस्टाग्राम की मार्केटिंग कम्पनी ने कहा था कि रोनाल्डो अगर अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्पांसर्ड पोस्ट डालते हैं तो प्रति पोस्ट उन्हें नौ लाख यूरो मिलते हैं। इससे रोनाल्डो को 4.8 करोड़ यूरो की सालाना आय होती है, जो युवेंतस द्वारा दिए जा रहे वेतन से भी अधिक है। वहीं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इंस्टाग्राम से 2.33 करोड़ यूरो सालाना आय होती है। इंस्टाग्राम के अलावा रोनाल्डो फेसबुक पर भी काफी पसंद किए जाते हैं। फेसबुक पर भी रोनाल्डो के करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
शीर्ष दस सूची की बात करें तो इसमें रोनाल्डो के अलावा, तीन और फुटबॉलर शामिल हैं। बार्सिलोना के लियोनल मेसी 8वें और ब्राजील के फुटबॉलर नेमार 10वें नंबर पर हैं, नेमार भी बार्सिलोना से ही खेलते हैं। मेसी के 14.1 करोड़ और नेमार के 13.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा हॉलिवुड स्टार और रेसलर ड्वेन जॉनसन ('द रॉक) के 17 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। रोनाल्डो से ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के ही सबसे ज्यादा 33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका की सिंगर एरियाना हैं। उन्हें 17.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक