स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह गेंद उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल को फेंकी जो वाइड थी. बाद में यह पता चला कि गेंद की स्पीड दर्ज करने वाली मशीन (Speed-gun) में कुछ गड़बड़ी थी, जिसके कारण मशीन ने शुरुआत में गेंद की तेजी 175 किलोमीटर प्रति घंटे बताई.
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी. अगर पाथिराना वाकई 175 KPH की रफ्तार से गेंद फेंकते तो यह रिकॉर्ड बन जाता.
भारत ने हालांकि इस मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा अंडर-19 विश्व कप की विजयी शुरुआत की.

बेंगलुरु । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाये हैं। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह रिकार्ड बनाया था। विराट ने 245 वें मैच की 236वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। विराट ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय और विश्व के पांचवें खिलाड़ी हैं। इस सूची में सचिन शीर्ष पर हैं जिन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 145 बार ऐसा किया है। सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट ने अभी तक अपना 57वां अर्धशतक लगाया और वहीं इसके साथ उन्होंने 43 शतक भी लगाए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा 118 बार (25 शतक और 93 अर्धशतक), ऑस्ट्रेलिय के रिकी पॉन्टिंग 112 बार (30 शतक और 82 अर्धशतक), दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस (17 शतक और 86 अर्धशतक) भी पहले ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने इसके साथ ही एकदिवसीय में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।

मुंबई,इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय आलराउंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार (17 जनवरी) को निधन हो गया। वह 86 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके निधन पर क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर सहित विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने शोक जताया है।  नाडकर्णी के दामाद विजय खरे ने पीटीआई से कहा, ''उनका उम्र संबंधी परेशानियों के कारण निधन हुआ।''
नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाए और 88 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट रहा। वह मुंबई के शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल थे। उन्होंने 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिए और 8880 रन बनाये।
नासिक में जन्में नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1968 में एमएके पटौदी की अगुवाई में ऑकलैंड में खेला था। उन्हें हालांकि लगातार 21 ओवर मेडन करने के लिए याद किया जाता है। मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 था। उन्हें किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-24-23-0 और दिल्ली में 34-24-24-1 था।
उनके निधन पर तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ''श्री बापू नाडकणी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं उनके लगातार 21 ओवर मैडन कराने के रिकॉर्ड को सुनकर बड़ा हुआ। मेरी संवदेनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति है।''
सुनील गावस्कर ने कहा, ''कई दौरों में सहायक प्रबंधक के रूप में साथ आए। वह बहुत ही प्रोत्साहित करने वाले थे। उनका प्रिय वाक्य था 'छोड़ो मत। वह दृढ़ क्रिकेटर थे, जिन्होंने तब खेला जब ग्लव्ज और थाई पैड अच्छे नहीं होते थे, गेंद लगने से बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं थे लेकिन इसके बावजूद वह 'छोड़ो मत पर विश्वास करते थे।”
बीसीसीआई और अन्य क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर नाडकणी के निधन पर शोक जताया है।
बापू नाडकणी के निधन पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने भी शोक व्यक्त किया।

यह दुनिया की दो दिग्गज टीमों के बीच टक्कर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है जिसमें दोनों टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर एक-दूसरे पर बादशाहत कायम करने की कोशिश करेंगी।मुंबई में हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी के साथ दस विकेट से जीत हासिल की थी तो लगा था कि भारत से घरेलू मैदान में लगातार चार मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टक्कर को एकतरफा कर देगी लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 36 रन की जीत के साथ पलटवार कर सीरीज में वापसी कर ली। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि भारत दूसरे वनडे में अपने बल्लेबाजी संयोजन को ढर्रे पर ले आया तथा लोकेश राहुल ने भी पांचवें नंबर पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया।

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आए। रविवार को भी यही बल्लेबाजी क्रम बरकरार रहने की संभावना है। रोहित शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे लेकिन कोहली को विश्वास है कि यह स्टार सलामी बल्लेबाज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेगा। शिखर धवन के भी बल्लेबाजी के समय गेंद पसलियों में लगी थी लेकिन उन्हें फिट बताया जा रहा है।
नई भूमिका में खरे राहुल
दूसरे वनडे में चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को खेलने का मौका मिला। हालांकि राजकोट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने नंबर पांच पर खेली। इससे नई संभावनाएं पैदा हो गई जिससे टीम संतुलन को सुधारने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज राहुल ने 150 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह पिछले मैच में नंबर तीन पर खेले थे। कोहली ने तो इसे राहुल की सर्वश्रेष्ठ पारी तक करार दे दिया था। पंत की अनुपस्थिति में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली और आरोन फिंच को बड़ी चपलता से स्टंप आउट करने के अलावा दो कैच भी लिए।
कुलदीप-चहल की हो सकती है जुगलबंदी
गेंदबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम ही है और टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है। हालांकि कुलदीप के साथ चिन्नास्वामी में चहल को भी मौका मिल सकता है। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट लेकर मैच का पासा पलटने वाले कुलदीप की जगह जहां पक्की है वहीं कलाई के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है क्योंकि चिन्नास्वामी आईपीएल में उनका घरेलू मैदान है।

चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिए एक और सकारात्मक पहलू रहा। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया और दूसरे छोर से विकेट मिलते रहे। मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने भी अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।
वॉर्नर-स्मिथ पर अंकुश जरूरी  
ऑस्ट्रेलिया भी हार के बाद बहुत ज्यादा बदलाव करेगा ऐसी संभावना नहीं है। कुलदीप के ओवर में दो विकेट गंवाने से पहले वह लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में बना हुआ था। पहले मैच में शतक लगाने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के अलावा स्टीव स्मिथ पर अंकुश लगाना होगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशाने ने अपनी पहली वनडे पारी में प्रभाव छोड़ा है।

मिशेल स्टार्क ने पिछले मैच में दस ओवर में 78 रन लुटाए लेकिन वह वापसी के लिए प्रतिबद्ध होंगे। उनके साथ नई गेंद संभालने वाले पैट कमिंस की गेंदों पर रन बनाना फिर से आसान नहीं रहा जबकि एडम जांपा फिर से कोहली को आउट किया। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर हालांकि प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्हें निर्णायक मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा।
टीमें इस प्रकार है
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।

होबार्ट । भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक जीत के साथ ही होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया ने दो साल बाद खेल में वापसी की है ओर वह खिताब से अब केवल एक कदम दूर है। सानिया-नादिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और चेक गणराज्य की मैरी बुजकोवा को 7-6 (3), 6-2 से हराया। अब शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सानिया-नादिया का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झांग शुइ-पेंग शुइ से होगा। इससे पहले सानिया-नादिया की जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल की जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी ऑलराऊंडर शोएब मलिक को एक बार फिर टीम में शामिल किया है। शोएब बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान ने बांगलादेश में टी-20 सीरीज खेलनी है। शोएब के आलवा अशान अली, अमाद बट और हैरिस रॉफ को भी टीम में शामिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद पाक क्रिकेट टीम से फखर जमान, मोहम्मद आमिर, आसिफ अली, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान और वाहब रियाज को बाहर कर दिया गया था। टीम के कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि हम पिछले 9 टी-20 मैचों में 8 में हार का सामना कर चुके हैं। इसलिए हमें ऐसी अंतिम 11 बनानी है जिसमें जीतने का जुनून हो। मिसबाह ने कहा कि मलिक को उनके अनुभव के कारण टीम में शामिल किया गया है। अभी नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना है। वहीं, 26 साल के अहसान पर मिसबाह ने कहा कि इस क्रिकेटर ने फैसलाबाद में हुए नैशनल टी-20 कप में 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। वहीं, हैरिस को बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।

होबार्ट । भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शानदार वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनैशनल टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ क्वॉर्टर फाइनल में मैकहाले और वानिया किंग की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से पराजित किया। बच्चे के जन्म के दो साल बाद वापसी कर अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं सानिया ने अपनी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया के साथ पहला सेट 6-2 से आसानी से जीता पर इसके बाद अमेरिकी जोड़ी मैकहाले और वानिया ने अगला सेट 6-4 से जीत लिया। सानिया-नादिया ने अगले सेट को जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। सानिया ने इससे पहले अक्टूबर 2017 में आखिरी बार खेला था।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया. 38 साल के धोनी को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. धोनी अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच रांची में अपनी घरेलू टीम के नेट अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित थे. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए हैं.
झारखंड टीम प्रबंधन भी रहा हैरान
झारखंड टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘यहां तक कि हमें भी पता नहीं था कि वह हमारे साथ अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं. यह सुखद आश्चर्य था. उन्होंने कुछ देर तक बल्लेबाजी की’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह नियमित तौर पर टीम के साथ अभ्यास करेंगे. उनकी उपस्थिति से ही खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है.’
अभ्यास के लिए नई गेंदबाजी मशीन
धोनी अपने अभ्यास के लिए नई गेंदबाजी मशीन भी लेकर आए. झारखंड की टीम ने जहां लाल गेंद से अभ्यास किया वहीं धोनी सफेद गेंद से ही अभ्यास करेंगे. गौरतलब है कि झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा. धोनी ने 9 जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
हरभजन सिंह ने किया ये खुलासा-
उधर, महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के अटकलों के बीच ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब भी उनके फिर से भारतीय टीम में खेलने की संभावना नहीं है. जब हरभजन से पूछा गया कि क्या धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है. इस पर हरभजन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह फिर भारत के लिए खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह 2019 विश्व कप तक ही खेलेंगे. वह आईपीएल की तैयारी कर रहे होंगे,'
...तो आप ऋषभ पंत को हटा देंगे?
हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो भी वह भारत के लिए खेल पाएंगे, ' उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो क्या आप पंत को अंतिम एकादश से हटा देंगे?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंची और 'सुपरफैन दादी' के नाम से मशहूर हुईं 87 वर्षीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल का निधन हो गया है.
बीसीसीआई ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी. खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
चारुलता पटेल उस समय टीम इंडिया की खास फैन बन गईं जब उन्होंने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में पहुंच कर टीम इंडिया को सपोर्ट किया था. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टैंड में जाकर उनसे मुलाकात की थी.
इतना ही नहीं विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे आशीर्वाद भी लिया था. वे जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया था.
बाद में विराट कोहली ने उन्हें कुछ मैचों के टिकट भी गिफ्ट किया था. वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था.
विराट और रोहित भी क्रिकेट को लेकर उनका उत्साह देखकर हैरान रह गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट और रोहित ने उनसे मुलाकात की थी.

BCCI ने गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध सूची जारी की। अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए सामने आई लिस्ट से महेंद्र सिंह धोनी की छुट्टी कर दी गई। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस लिस्ट से बाहर करने के बाद एक बार फिर उनके संन्यास की खबरों का बाजार गर्म हो गया है। माही को पिछले साल ए ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले माही ने अपना आखिरी एकदिवसीय न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था। भारत को अपनी कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने करियर में 90 टेस्ट, 350 वन-डे और 98 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।

A+ में सिर्फ तीन नाम
इस नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें A+ श्रेणी में रखा गया है।ग्रेड ए+ (सात करोड़): कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह। (अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020)


A श्रेणी में 11 खिलाड़ी
पिछले अनुबंध में A+ से बाहर कर A श्रेणी में शामिल किए गए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार इस बार भी इस सूची में बरकरार है। दोनों के अलावा नौ खिलाड़ी और इस अनुबंध में हैं। धोनी भी इसी कैटेगरी में आते थे।

ग्रेड A (पांच करोड़)

शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में हैं। (अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020)

ग्रेड B में 5 नाम
अगर बात करें B कैटेगरी की तो इस बार इस वर्ग में पांच खिलाड़ियों की जगह मिली है।

ग्रेड बी (तीन करोड़)

ऋधिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल। (अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020)

ग्रेड C में आठ खिलाड़ी
सालाना एक करोड़ वाली इस सूची में केदार जाधव नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर (अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020)

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक