ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
सिडनी । भारतीय क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह उर्फ यूवी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है वे चैरिटी क्रिकेट मैच में खेलेंगे। इस तरह ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बाहर से इस मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों में शुमार हो गए। ऑस्ट्रेलिया के महान टेस्ट सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन भी इस मैच में खेलेंगे। मैच को ‘बुशफायर क्रिकेट बैश' का नाम दिया गया है जो आठ फरवरी को खेला जाएगा। दान के लिए इसी दिन राष्ट्रमंडल बैंक महिला त्रिकोणीय श्रृंखला का टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा जबकि बिग बैश लीग का फाइनल की राशि भी आग पीड़ितों को दी जाएगी। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श स्टार सुसज्जित रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के कोच होंगे। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के महान खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैंड हैडिन और माइक हस्सी भी इस मुहिम में जुड़ गये हैं जिसमें पूर्व सितारे पोंटिंग, वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, लैंगर, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन और एलेक्स ब्लैकवेल शामिल हैं। स्टीव वॉ और मेल जोंस भी इस मुहिम में शामिल होंगे, हालांकि वे खेलेंगे नहीं।
हेमिल्टन ।भारतीय क्रिकेट टीम 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीत कर विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज कर नई इबारत लिख देगी। बता दें कि सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। अगर भारत बुधवार को तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत लेता है,तब वह न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच देगा। इस जीत के साथ भारत पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगा। भारत अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत सका है। भारत के पास न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं। इन दोनों ही टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी।इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था।
मेलबर्न । दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने ऋषभ पंत की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर भरोसा जताया है। उन्हें उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में जल्द ही भारतीय एकादश में वापसी करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले एकदिवसीय मैच में पंत के सिर में चोट लग गई थी, लेकिन अब वह फिट हैं।
भारतीय टीम में उनकी जगह विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभा रहे हैं। उन्होंने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में विकेट के पीछे और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने ट्विटर पर अपने ‘फालोअर्स’ के साथ सवाल जवाब सत्र में कहा, ऋषभ पंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। मैं आईपीएल में फिर से उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम की अंतिम एकादश में वापसी करेंगे। पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं, जिसकी तरफ से पंत ने 2019 में अहम भूमिका निभाकर टीम को सात साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।
ढाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बताया कि बांग्लादेश इस साल फरवरी और मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच ढाका में 22 फरवरी से एकमात्र टेस्ट के साथ होगी। जिंबाब्वे की टीम दौरे में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टी20 मैच भी खेलेगी। तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन चटगांव में एक, तीन और छह मार्च को किया जाएगा। दौरे का अंत ढाका में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ किया जाएगा, जो नौ और 11 मार्च को खेले जाएंगे। पिछले पांच साल में जिंबाब्वे की टीम तीसरी बार बांग्लादेश के दौरे पर आ रही है।
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:
15 फरवरी को जिंबाब्वे की टीम का बाग्लादेश में आगमन होगा। इसके बाद 22 से 26 फरवरी को पहला टेस्ट, ढाका में खेला जाएगा। एक मार्च को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव में होगा। तीन मार्च को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला चटगांव में होगा। छह मार्च को तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव में खेला जाएगा, नौ मार्च को पहला और 11 मार्च को दूसरा टी20 मुकाबला ढाका में खेला जाएगा।
इन्दौर । चिल्ड्रंस एकेडमी के कक्षा 1 से 10 वीं तक के छात्रों द्वारा खेल महोत्सव मनाया गया। इसमें मोरेश्वर अभ्यंकर पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मीनल अभ्यंकर एवं विक्रम अवार्ड से सम्मानित जगदीश चंद्र वर्मा मुख्य अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना गानात्रा, भूषण गानात्रा ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंट से स्वागत किया। आभार श्रीकांत अठवाल ने किया।
100 मीटर की दौड़ में बालकों में प्रथम सबदर अंसारी, द्वितीया निलेश वर्मा, तीसरे स्थान पर अनीश पटेल रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अभीदा रुति, द्वितीय स्थान पर योशिका झाला, तृतिय स्थान पर फाल्गुनी सोनी रही। 200 मीटर बालको में प्रथम स्थान पर वंशा चावरे, द्वितीय स्थान पर नमन बोयत, तीसरे स्थान पर ध्रुव मालवीय रहे। बालिकाओं में प्रथम स्थान पर दीक्षा काले, द्वितीय स्थान पर माही कश्यप, तृतीय स्थान पर सूची बमरेली रही।
इन्दौर । म.प्र. टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले शनिवार 25 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
म.प्र. टेनिस एसो. के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित इस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 25 व 26 जनवरी को खेले जायेंगे। मुख्य दौर के मुकाबले 27 जनवरी से प्रांरभ होंगे। क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों में अमेरिका, नेपाल, ब्रिटेन व भारत के बालक-बालिकाऍं अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। दोनों वर्गों में चार-चार खिलाड़ियों को मुख्य दौर में पहुंचने का मौका मिलेगा।
:: वंशिता व प्रशांत को शीर्ष वरीयता ::
क्वालीफाइंग दौर में भारत की वंशिता मल्होत्रा को बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है। वहीं बालक वर्ग में भारत के प्रशांत गरियार को प्रथम वरीयता मिली है। दूसरे क्रम पर नेपाल के आर्यन गिरी व तीसरे क्रम पर म.प्र. के प्रांजल तिवारी है। क्वालीफाइंग दौर में मध्य प्रदेश की सुहानी यादव को बालिका वर्ग में तथा परम डोंगरे व सौरिश सिंह को बालक वर्ग में वाइल्ड कार्ड एन्ट्री मिली है। क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।
सिडनी । विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियमस ने ऑस्ट्रेलिया में जंगलों की आग में मारे गए जानवरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेल आर्ट का इस्तेमाल किया है। सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कोएला बियर का टैटू अपने नेल पर बनवाया है। इससे उन्होंने आग में मारे गए करीब 50 करोड़ जानवरों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर सेरेना की उनके इस कार्य के कारण सराहना भी हो रही है। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ग्लैमरस खिलाडिय़ों में से एक मानी जाती हैं। हर खिताबी मुकाबले में उनका अलग अंदाज होता है। सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान पिछले साल खेले गए मैच में फिटनैट लेगिंग ड्रैस पहनी थी। सेरेना ने तर्क दिया था कि उन्हें प्रयोग करना अच्छा लगता है इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं पिछले साल अमेरिकी ओपन के दौरान ब्लैक ड्रैस पहनकर सेरेना ने चर्चा बटोरी थी। सेरेना की इस ड्रैस को हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर से जोड़कर देखा गया था। जिसका मकसद अश्वेत लोगों की बढ़ती ताकत का अहसास दिलाना था।
मेलबर्न । भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के मिश्रित युगल वर्ग में नहीं खेलेंगी। सानिया ने इस वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया है। सानिया पहले यहां रोहन बोपान्ना के साथ मिश्रित युगल वर्ग में उतरने वाली थी। सानिया ने पिंडलियों में लगी चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है पर वह महिला युगल में तय कार्यक्रम के अनुसार नादिया किचनोक के साथ उतरेंगी। सानिया को पिछले सप्ताह होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में एक ड्रॉप शॉट उठाते हुए पैर में चोट लग गई थी। इस चोट के बावजूद वह नादिया के साथ महिला युगल वर्ग के पहले दौर का मुकाबला खेलने उतरेंगी जहां उनका मुकाबला चीनी जोड़ी से होगा।
सानिया मिश्रित युगल में पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी राजीव राम के साथ उतरने वाली थी पर राजीव राम वायरल फ्लू के कारण टूर्नामेंट से हट गए जिसके बाद उन्होंने बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई। सानिया के नाम वापस लेने के बाद अब बोपन्ना यहां नादिया के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल में उतरेंगे। सानिया ने मिश्रित युगल से नाम वापस लेने पर गहरी निराशा जतायी है और कहा कि उन्हें यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है।
चेन्नई । महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने कहा कि ओलंपिक पदक की उम्मीदों से उनपर किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है। वहीं उन्हें अधिक प्रयास करने की प्रेरणा ही मिलती है। सिंधू ने कहा, ‘रियो में ओलंपिक पदक जीतने के बाद से मेरी जिंदगी काफी बदल गई है। मैंने कई मैच जीते और कुछ में मुझे हार मिली। जब मैं रियो गयी तो तब मुझसे इतनी अधिक उम्मीदें नहीं थी पर अब लोग मुझसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘जब हर कोई मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है तो मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखती हूं। मैं इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में नहीं देखती और इससे मुझे अधिक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह आसान नहीं होगा लेकिन मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।' सिंधु ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में पीबीएल में खेलना अच्छा है क्योंकि यहां शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमें पीबीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों से खेलने का अवसर मिलता है जो कि ओलंपिक वर्ष में सहायक रहेगा। हमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है।
चेन्नै । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा है कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा। हेसन मानते हैं कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज ओर गेंदबाज हैं पर न्यूजीलैंड को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। हेसन के अनुसार मेजबानों को घर में हराना बेहद कठिन है। यह बात आंकड़ों से भी जाहिर होती है। कीवी टीम अपने घरेलू मैदानों पर हमेशा से ही हावी रही है। इस दौरे में मेजबान टीम के प्रमुख गेंदबाज टेंट बोल्ट और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। उन्होंने कहा, 'अगर थोड़ा भी स्विंग मिलता है तो एकदिवसीय में 'बोल्ट बनाम रोहित मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्हें उम्मीद है कि चोट से वापसी करने वाले बोल्ट नई गेंद से सफल होंगे। इसके अलावा मेजबान टीम के बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिनर कुलदीव यादव और यजुवेन्द्र चहल की गेंदों में पर किस तरह बल्लेबाजी करते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।' विराट और मेजबान कप्तान केन विलियमसन की तुलना पर उन्होंने कहा, 'विराट शानदार खिलाड़ी हैं, पर न्यूजीलैंड में तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं होता है। विराट पहली 10-20 गेदों को किस तरह से खेलते हैं उस पर ही आधारित रहेगा कि वह क्या कर पाते हैं। वहीं दूसरी ओर, विलियमसन अपने घरेलू मैदान पर हमेशा से ही बेहतर प्रदर्शन करते आये हैं।
जोहानिसबर्ग । विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह चार फरवरी से होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड की टीम अगले माह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कैसिगो रबाडा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि डु प्लेसिस को शामिल नहीं किये जाने से यह नहीं माना जाना चाहिये कि उनका एकदिवसीय करियर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने डु प्लेसिस और रबाडा को इस सीरीज में आराम दिया है क्योंकि उन दोनों ने पिछले दिनों काफी क्रिकेट खेला है। एकदिवसीय मैचों के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए अलग से टीम का चयन होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 और एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।’
दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, ब्योर्न फोर्टुइन, बी. हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मागला, जॉनमैन मलान, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी गिडी, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन जान स्मट्स, वैन डर डुसेन, काइल वेरिन।
नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बल्लेबाज लोकेश राहुल की जमकर सराहना की है। गंभीर ने कहा कि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया में बड़ी भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा,' राहुल शानदार एटिट्यूड वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शानदार फिटनेस लेवल, अच्छे स्ट्रोक्स होने के साथ ही उनमें नेतृत्व क्षमता भी हैं। साथ ही कहा कि राहुल के विकेटकीपर बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभाने से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी आसान नहीं होगी। हाल के दिनों में राहुल ने बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी अच्छी तरह ने निभाई है। इसके बाद से ही अब यह चर्चा भी शुरू हो गयी है कि भविष्य में भी सीमित ओवरों के खेल में केएल राहुल दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं। गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बात को अच्छी तरह से समझेंगे। गंभीर के अनुसार मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को कुछ चीजों के बारे में सोचना चाहिए। कि क्या वह बल्लेबाज और विकटकीपर की दोहरी भूमिका के लिए मन से तैयार हैं या नहीं। वहीं ऋषभ को लेकर गंभीर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से आत्मविश्वास की कमी से परेशान हैं। इस दौरान खराब बल्लेबाजी से उनकी तकनीक पर भी सवाल उठे हैं। मेरा मानना है कि ऋषभ से इस मामले में खुलकर बात की जाये जिससे वह सुधार कर सकें।
मेलबर्न । सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विटजरलैंड के रोजर अमेरिका की सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने शुरुआती सेट हारने के बाद वापसी करते हुए मुकाबला जीता, वहीं फेडरर और महिला स्टार सेरेना ने आसानी से अपने-अपने मुकाबले जीते। जोकोविच ने 2006 के बाद शुरूआती दौर में पहला सेट खोया है। जोकोविच ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6 6-2 2-6 6-1 से हराकर अपने कैरियर का 900वीं मुकाबला जीता। उन्होंने लगातार 14वें वर्ष दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में विश्व में नंबर तीन फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। यहां 20 साल पहले पदार्पण करने के बाद फेडरर कभी पहले दौर से बाहर नहीं हुए। महिला एकल में सेरेना ने अच्छी शुरुआत करते हुए रूस की एनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ पहला सेट 19 मिनट में जीता और फिर केवल 58 मिनट में 6-0, 6-3 से मैच जीत लिया। सेरेना की बड़ी बहन वीनस ने कोको गॉफ को 7-6 (7/5) 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। वहीं पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी है। ओसाका ने भी चेक गणराज्य की मैरी बोजकोवा को 80 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया। अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही डेनमार्क की कारोलिन वोजनियाकी भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंच गयी। वोजनियाकी ने अमेरिका की क्रिस्टी एन को 6-1, 6-3 से हराया।
नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बल्लेबाज लोकेश राहुल की जमकर सराहना की है। गंभीर ने कहा कि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया में बड़ी भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा,' राहुल शानदार एटिट्यूड वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शानदार फिटनेस लेवल, अच्छे स्ट्रोक्स होने के साथ ही उनमें नेतृत्व क्षमता भी हैं। साथ ही कहा कि राहुल के विकेटकीपर बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभाने से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी आसान नहीं होगी। हाल के दिनों में राहुल ने बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी अच्छी तरह ने निभाई है। इसके बाद से ही अब यह चर्चा भी शुरू हो गयी है कि भविष्य में भी सीमित ओवरों के खेल में केएल राहुल दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं। गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बात को अच्छी तरह से समझेंगे। गंभीर के अनुसार मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को कुछ चीजों के बारे में सोचना चाहिए। कि क्या वह बल्लेबाज और विकटकीपर की दोहरी भूमिका के लिए मन से तैयार हैं या नहीं। वहीं ऋषभ को लेकर गंभीर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से आत्मविश्वास की कमी से परेशान हैं। इस दौरान खराब बल्लेबाजी से उनकी तकनीक पर भी सवाल उठे हैं। मेरा मानना है कि ऋषभ से इस मामले में खुलकर बात की जाये जिससे वह सुधार कर सकें।