ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी। धोनी वनडे वल्र्ड कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। गांगुली ने कहा, 'उन्होंने (धोनी) कप्तान से बात की है और मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह कोई मंच है। उन्होंने 2011 वल्र्ड कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'यह धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं। मैंने उनसे बात नहीं की है लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के चैंपियन हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अभी नहीं पता कि वह कब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे क्योंकि अब तक यह तय नहीं किया जा सकता है कि उनकी स्पोर्ट्स हर्निया के उपचार के लिए सर्जरी की जरूरत है या नहीं। यह अनुभवी तेज गेंदबाज कथित तौर पर अपने रिहैबिलिटेशन में खामी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। वह हालांकि हैरान है कि उनके हर्निया का पता पहले क्यों नहीं चला।
भुवनेश्वर ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ''विश्व टी20 में अब भी नौ महीने का समय है। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा। सबसे पहले मुझे फिट होना है और मुझे नहीं पता कि मैं कब फिट हो पाऊंगा। एनसीए की भूमिका पर 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ''यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेते हैं। उन्हें एनसीए से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ''एनसीए ने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया होगा लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ और वे इसका पता क्यों नहीं लगा पाए। फिर भी इस बारे में टिप्पणी करने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं क्योंकि शायद मैं कुछ और कहूं और बीसीसीआई किसी और निष्कर्ष पर पहुंचे।
भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 खेल चुके मेरठ के भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी एनसीए में जाने से डरते हैं तो उन्होंने कहा, ''यह किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत इच्छा है कि वह एनसीए जाना चाहता है या नहीं। अपने उबरने की प्रक्रिया पर भुवनेश्वर ने कहा कि उन्हें डाक्टर से मुलाकात का इंतजार है जिसके बाद सर्जरी की जरूरत का स्पष्ट तौर पर पता चल पाएगा।
भुवनेश्वर ने कहा, ''सर्जरी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया के मामले में आम तौर पर सर्जरी ही की जाती है। लेकिन इसके बावजूद डाक्टर से मिलना होगा। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होगा लेकिन हम जितना जल्दी संभव को इसका उपचार कराने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,''जब तक मैं डाक्टर से सलाह नहीं ले लेता तब तक नहीं बता सकता कि कब वापसी करूंगा क्योंकि यह उपचार पर निर्भर करेगा। वेस्टइंडीज दौरे के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हुए भुवनेश्वर ने इसी टीम के खिलाफ इस महीने टी20 श्रृंखला में वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए।
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आउट होने के बाद डीआरएस प्रणाली की जमकर आलोचना की है। पेन ने कहा कि डीआरएस से आ रहे परिणाम निराशाजनक हैं। पेन अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के करीब पहुंच गये थे पर उन्हें नील वैगनर ने 79 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। न्यूजीलैंड ने अंपायर के नाट आउट फैसले की समीक्षा ली जिसके बाद पेन आउट करार दिये गये। पेन ने कहा कि यह निराशाजनक है और इससे मैं नाराज हूं। उन्होंने तकनीक की सटीकता के बारे में कहा, ‘‘मेरे कुछ संशय हैं, इसमें कोई संदेश नहीं है।'
वहीं कुछ कमेंटेटर भी इस बात से सहमत थे कि वैगनर की गेंद किस तरह से लाइन में पहुचंकर पेन के मिडिल स्टंप तक जा सकती है। पेन इसलिए भी अधिक निराश हुए क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर शुरू में पगबाधा दिए जाने के बाद डीआरएस तकनीक का लाभ उठाकर समीक्षा में बच गए। उन्हें नाट आउट करार दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने डीआरएस तकनीक पर सवाल उठाये थे।
कराची । हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का मानना है कि अगर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानिश कनेरिया देश के लिए नहीं खेल पाते। मियादाद ने यह टिप्पणी शोएब अख्तर के उस खुलासे के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ इसलिए भोजन नहीं करते थे क्योंकि वह हिंदू हैं। मियादाद ने कहा, पाकिस्तान ने उसे इतना कुछ दिया और वह 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव हो पाता? पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया। पाकिस्तान के प्रतिबंधित टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को कहा कि जब वह खेला करते थे तब कुछ खिलाड़ी थे, जो हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे। लेकिन उन्होंने कभी धर्म बदलने की जरूरत या दबाव महसूस नहीं किया।
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आउट होने के बाद डीआरएस प्रणाली की जमकर आलोचना की है। पेन ने कहा कि डीआरएस से आ रहे परिणाम निराशाजनक हैं। पेन अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के करीब पहुंच गये थे पर उन्हें नील वैगनर ने 79 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। न्यूजीलैंड ने अंपायर के नाट आउट फैसले की समीक्षा ली जिसके बाद पेन आउट करार दिये गये। पेन ने कहा कि यह निराशाजनक है और इससे मैं नाराज हूं। उन्होंने तकनीक की सटीकता के बारे में कहा, ‘‘मेरे कुछ संशय हैं, इसमें कोई संदेश नहीं है।'
वहीं कुछ कमेंटेटर भी इस बात से सहमत थे कि वैगनर की गेंद किस तरह से लाइन में पहुचंकर पेन के मिडिल स्टंप तक जा सकती है। पेन इसलिए भी अधिक निराश हुए क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर शुरू में पगबाधा दिए जाने के बाद डीआरएस तकनीक का लाभ उठाकर समीक्षा में बच गए। उन्हें नाट आउट करार दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने डीआरएस तकनीक पर सवाल उठाये थे।
कराची । हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का मानना है कि अगर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानिश कनेरिया देश के लिए नहीं खेल पाते। मियादाद ने यह टिप्पणी शोएब अख्तर के उस खुलासे के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ इसलिए भोजन नहीं करते थे क्योंकि वह हिंदू हैं। मियादाद ने कहा, पाकिस्तान ने उसे इतना कुछ दिया और वह 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव हो पाता? पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया। पाकिस्तान के प्रतिबंधित टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को कहा कि जब वह खेला करते थे तब कुछ खिलाड़ी थे, जो हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे। लेकिन उन्होंने कभी धर्म बदलने की जरूरत या दबाव महसूस नहीं किया।
सेंचुरियन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले इस दशक के दूसरे क्रिकेट बन गये हैं। ब्रॉड से पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन ने हासिल की थी। ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां खेले जा रहे पहले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अपने 400 विकेट पूरे किये।
ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ दू प्लेसिस को को आउट कर अपना 400 वां विकेट लिया।
ब्रॉड और एंडरसन के अलावा पिछले दस साल के अंदर आस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लॉयन ने अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने 363 वह भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 362 विकेट लिए हैं।
पेरिस । स्पेन के बार्सिलोना क्लब के स्टार स्ट्राइकर और छह बार के बैलन डी'ओर विजेता अर्जेंटीना के कप्तान लियोनन मेसी ने नये साल में खेल से संन्यास के संकेत दिये हैं। अपने लंबे करियर में 32 साल के मेसी ने बार्सिलोना के लिए सभी बड़े खिताब जीते हैं। मेसी ने कहा कि अपनी फिटनेस को देखने के बाद ही वह खेल को अलविदा कहने पर कोई अंतिम फैसला लेंगे। मेसी ने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं जानता हूं मेरी उम्र क्या है. मैं अब हर क्षण को दिल खोलकर जी रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं मेरा करियर का अंत नजदीक है। मैं इस सीजन के अंत तक 33 का हो जाऊंगा. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि मैं शारीरिक तौर पर कैसा महसूस करता हू।' वह फिलहाल निजी और शारीरिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनके ऐसा कहने से फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं.
मेसी के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है। उन्होंने इस साल फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड भी जीता था
मेसी के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है. उन्होंने इस साल फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड भी जीता था और अब उन्होंने बैलोन डी' ओर अपने नाम किया है।
मेसी के संन्यास की खबरें इसलिए भी तेज हैं क्योंकि इस साल उन्होंने बार्सिलोना के साथ आजीवन अनुबंध करने से इंकार कर दिया था हालांकि उन्होंने कहा था कि वह किसी तरह के बंधन में नहीं बंधना चाहते। मेसी करियर की शुरुआत से ही बार्सिलोना से जुड़े हुए हैं।
इन्दौर । रमीज़ खान (87), वैंकटेश अय्यर (88) व मिहिर हिरवानी (54*) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप-बी के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 132 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली है। तमिलनाडु की 149 रनों की पहली के जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 281 रन बना लिए थे। मिहिर हिरवानी 54 व आवेश खान 7 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुआ, क्रिकेट के इतिहास में संभवत: पहला मौका है, जब ग्रहण के कारण मैच देरी से शुरू होगा। दूसरे दिन 59 ओवरों का खेल हुआ और शाम को ख़राब रोशनी के कारण निर्धारित समय से पूर्व समाप्त हो गया, हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश 132 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली। करीब 11.30 बजे शुरू हुए दूसरे दिन के खेल में म.प्र. ने अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 56 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन यश दुबे (12) व हिमांशु मंत्री (2) के विकेट जल्द गिर गये। 28.1 ओवर में 84 पर 5 विकेट खोने के बाद कल के नाबाद सलामी बल्लेबाज रमीज़ खान का साथ देने आए वैंकटेश अय्यर ने छठवें विकेट के लिए 112 रनों की शतकीय साझेदारी कर मध्य प्रदेश को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शतक की ओर बढ़ रहे रमीज़ खान को मोहम्मद ने कौशिक के हाथों झिलवाकर मात्र 13 रनों से शतक से वंचित कर दिया। रमीज़ ने 162 गेंदों में 13 चौंकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद मिहिर हिरवानी ने वैंकटेश अय्यर के साथ 48 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 244 तक बढ़ाया, लेकिन 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर विग्नेश ने वैंकटेश को पगबाधा कर मध्य प्रदेश को 7वॉं झटका दिया। वैंकटेश अय्यर मात्र 12 रनों से अपना शतक चूक गये, उन्होंने 125 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मिहिर ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और आवेश खान के साथ दूसरे दिन खेल समाप्ति तक 79 ओवर में स्कोर को 281 रनों तक पहुंचाकर अपने विकेट बचाए रखे। 76 गेंदों का सामना कर मिहिर 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आवेश खान (7) के साथ विकेट पर मौजूद थे। तमिलनाडु की ओर से टी. नटराजन ने 27 ओवर में 96 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विग्नेश ने 19 ओवर में 81 रन देकर 2 विकेट हांसिल किया। मोहम्मद ने 16 ओवर में 39 रन देकर 1 सफलता अर्जित की।
भोपाल/इन्दौर । मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस चैपियनशिप में खुशविन जैफरी, रेहान मलिक, मनवर्धन राखेचा व विवान गौतम ने अपने-अपने आयु वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सलैय्या स्थित एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा के बालक अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में भोपाल के खुशविन जैफरी ने ग्वालियर के रूद्र बाथम को 4-3, 04, 10-8 से मात दी। वहीं इंदौर के रेहना मलिक ने इंदौर के ही आदित्य पंवार को 4-2, 4-1 से शिकस्त दी। इंदौर के देवांश छाबरा ने अपने ही शहर के कनिष्क कथुरिया को 4-2, 4-0 से तथा इंदौर के वंश पटेल ने भोपाल के मो. असिम को 4-0, 3-4, 10-6 से मात देकर अंतिम चार में स्थान बनाया। बालक अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रेहान मलिक ने इंदौर के ही प्रत्युश शिवहरे को 6-2, 6-4 से, मनवर्धन राखेचा ने शिखर वाधवानी को आसानी से 6-1, 6-1 से, विवान गौतम ने भोपाल के सोहम राऊत को 6-2, 5-7, 10-8 से तथा इंदौर के अविरल शर्मा ने अपने ही शहर के कुश भसीन को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूबिता मीना, नव्या दीक्षित, सारा यादव, शिवांगी रावत, शिव्यांशी गुप्ता, आशी पाहवा, दृष्टि यादव व संजना सिंह ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भावेश गौर, दीप मुनीम, आलोक हजारे, रौनक वाधवानी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच चल रहा रणजी ट्रॉफी एलीट समूह-बी का मुकाबला गरुवार को सूर्यग्रहण की वजह से प्रभावित होगा। बुधवार से शुरू हुए इस मैच में दिन का खेल सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होना है लेकिन गुरुवार को सूर्यग्रहण की वजह से इसे सुबह 11.30 बजे प्रारंभ किया जाएगा।
गुरुवार को सुबह आठ बजकर 9 मिनट पर 2019 के अंतिम सूर्य ग्रहण की शुरुआत होगी। जबकि ग्रहण 10 बजकर 58 मिनट पर खत्म होगा। ग्रहण की वजह से खेल की शुरुआत सुबह 11.30 बजे से होगा ग्रहण की वजह से मुंबई में खेला जा रहा मुंबई व रेलवे तथा राजकोट में सौराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबले में भी सूर्य ग्रहण का असर पड़ेगा। दोनों मैच भी निर्धारित 9.30 बजे के बजाय दो घंटे देरी से शुरू होंगे।
मध्यप्रदेश-तमिलनाडु मुकाबले के मैच रैफरी संजीब देबबर्मा द्वारा खेल शुरू होने के समय में किए गए बदलाव की जानकारी एमपीसीए के सचिव संजीव राव ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है, जब ग्रहण के कारण मैच देर से शुरू होगा। हालांकि देश में ऐसा 1990 में हुआ था, जब एक घरेलू मैच की तारीख को सूर्यग्रहण के कारण बदलना पड़ा था।
मैच के दौरान खिलाड़ियों पर ग्रहण के संभावित असर के बारे में नारायण नेत्रालय के चैयरमैन और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भुजंग शेट्टी ने कहा कि अगर लोग नंगी आंखों के साथ सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है। जब ग्रहण अपने चरम पर हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसी तरह के खतरे से बचने के लिए इन मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।
नई दिल्ली। भारतीय ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन के लिए तरीके पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए क्यों अनदेखा किया गया। 29 वर्षीय सूर्यकुमार को न्यू जीलैंड के खिलाफ 2 टूर मैचों और 3 वनडे मैचों के लिए भारत ए टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सका। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और हाल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। हरभजन ने ट्विटर पर सूर्यकुमार को टैग करते हुए लिखा, मैं हैरान हूं कि सूर्यकुमार यादव ने क्या गलत किया है। दूसरे क्रिकेटरों की तरह रन बनाने के अलावा टीम इंडिया, इंडिया ए, इंडिया बी के लिए सिलेक्शन, अलग-अलग क्रिकेटरों के लिए अलग नियम?
मुंबई । बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को भारत ए, बी और सी टीमों का कप्तान बनाया है। महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी कटक में चार से 11 जनवरी तक खेली जाएगी।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के दौरान तीनों टीम का चयन किया गया। चयन समिति ने हर टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए यह टू्र्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में तीनों ही टीमों की खिलाड़ियों को अपनी कमजोरियों को दूर करने के साथ ही अभ्यास का भी अच्छा अवसर मिलेगा।
तीनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया, शिवाली शिंदे, जसिया अख्तर, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मेघना सिंह, कोमल झांझड, मीनू मणि, राधा यादव और भारती फुलमाली।
भारत बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा, आर कल्पना, वनिता वीआर, जेमिमाह रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, सुश्री दिव्यदर्शिनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष।
भारत सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, डी. हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणिनी, जिनसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, वृषाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता।
सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दी है। इस टीम में विराट एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। मध्य क्रम में विराट के अलावा टीम में इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को जगह मिली है। इसके साथ ही न्यूजींलैड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी मध्यक्रम में ही रहेंगे। इसमें छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उतरेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मिली है। टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को रखा गया है। इससे पहले सीए ने अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम में भी विराट को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया था हालांकि एकदिवसीय टीम की कप्तानी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को सौंपी गयी है।
सीए टेस्ट टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।