ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कटक। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा मैनऑफ द सीरीज बने। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में 159 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वह एके साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कहा कि उनका साल अच्छा रहा लेकिन वल्र्ड कप गंवाने का उन्हें मलाल है।रोहित ने कहा, यह निर्णायक मैच था। हम मैच जीतना चाहते थे और कट में बैटिंग ट्रैक अच्छा है। मुझे दुख है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वल्र्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।
कटक । वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज शैइ होप ने भारत के खिलाफ हुए अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में अपनी 42 रनों की पारी के साथ ही 3000 रन पूरे किये। होप सबसे कम मैचों में यहां तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों में विश्व में दूसरे नंबर पर आ गये हैं। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। होप ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। होप ने मैच में 5 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। होप अपनी 67वीं एकदिवसीय पारी पारी में यहां तक पहुंचे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में यहां पहुंचने का रेकॉर्ड है। अमला ने 57 एकदिवसीय पारियों में 3000 रन बनाये थे।
क्रिकेट जगत में साल 2019 में कई बड़े मैच हुए, जिनमें खास रेकॉर्ड भी बने। साथ ही कुछ मैच ऐसे भी देखे गए जिनमें हैरान कर देने वाले रेकॉर्ड बने। कहीं टीम 754 रनों से हार गई, कहीं टीम 4 गेंदों में ही मैच जीत गई। एक मामला तो ऐसा भी था जिसमें टीम ने लगातार 7 दिनों तक क्रिकेट खेलकर रेकॉर्ड बना दिया।
शून्य पर आउट हुए सभी बल्लेबाज
अंडर 16 हैरीस शील्ड टूर्नमेंट में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उसे 754 रन से हार झेलनी पड़ी। स्वामी विवेकानंद स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच यह मैच खेला गया था। मुंबई में हुए इस मैच में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका हालांकि टीम ने अतिरिक्त सात रन बनाए। इसमें एक बाय और छह वाइड थे। बोरिवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल ने 45 ओवर में चार विकेट पर 761 रन बनाये थे। बल्लेबाज मीत मायेकर 134 गेंद में सात छक्कों और 56 चौकों की मदद से 338 रन बनाकर नाबाद रहे थे। विवेकानंद स्कूल के लिए आलोक पाल ने तीन रन देकर छह और वराद वाजे ने तीन रन देकर दो विकेट लिए।
लगातार 168 घंटे खेला
साल 2019 में इंग्लैंड के ब्लनहाम क्रिकेट क्लब ने अनोखा रेकॉर्ड बनाया। इसमें क्लब के खिलाड़ी लगातार 7 दिन तक क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने कभी बारिश, कभी तेज गर्मी का सामना किया, लेकिन डंटे रहे। क्लब ने लगातार 168 घंटे क्रिकेट खेला जो कि एक वर्ल्ड रेकॉर्ड बन गया। इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। क्लब के कप्तान जॉर्ज हटसन ने कहा था कि वे लोग काफी वक्त से इस रेकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया था कि खिलाड़ी हर रोज 21 घंटे तक मैदान पर रहे और केवल 2 घंटे ही सोए।
6 रन पर आउट हुई टीम
जून 2019 में माली की टीम क्विबुका महिला टी20 मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया। इन छह रन में से बल्ले से सिर्फ एक रन बना बाकी पांच रन अतिरिक्त थे। रवांडा की टीम को अपना लक्ष्य हासिल करने में सिर्फ चार गेंद लगीं। कमाल की बात यह है कि इन छह में से सिर्फ एक रन बल्ले से बना। यह रन सलामी बैटर मरियम समाके ने बनाया। इसके बाद बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। सभी जीरो पर आउट हुईं। पांच रन अतिरिक्त से बने। महिला टी20 में यह सबसे कम स्कोर है।
भारतीय पहलवान दीपक पूनिया को यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने साल का सर्वश्रेष्ठ जूनियर फ्रीस्टाइल पहलवान घोषित किया है। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पूनिया ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर सर्किट में जगह बनायी थी। दीपक सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 साल में जूनियर विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान भी बने। इसके बाद उन्होंने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में में भी रजत हासिल किया।
दीपक ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है। साथ ही कहा कि अपने प्रदर्शन में सुधार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के साथ ही अवार्ड से उन्हें प्रेरणा मिली है। दीपक ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनायी थी। पूनिया चोट के कारण फाइनल में ईरान के हसन याजदानी के खिलाफ मैट पर नहीं उतर पाए थे पर उन्होंने अपने पदार्पण को यादगार बनाते हुए 86 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाई। इस प्रदर्शन के कारण ही वह 86 किग्रा वर्ग की यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं।
दीपक आजकल बीजिंग ओलंपिक के रजत पदक विजेता और 2003 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता कोच मुराद गाइदारोव के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं। दीपक ने कहा कि कोच मेरी कमजोरियों को ठीक करा रहे हैं। मैंने अपनी गति पर काम किया है और मैं पहले से बेहतर हो रहा हूं। मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। मैं अब अगले साल टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करुंगा।
टोक्यो ओलंपिक में पंघल की नजरें स्वर्ण पर
वहीं मुक्केबाज अमित पंघल को उम्मीद है कि वह अगले साल टोक्यो ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहेंगे। भारतीय मुक्केबाजों ने ओलंपिक खेलों के सभी संस्करणों में अब तक केवल दो कांस्य पदक ही जीते हैं। इनमें विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में और मैरी कॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीते थे।
पंघल ने कहा कि पिछले कुछ समय के अंदर भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है। भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल, एशियाई और विश्व चैंपियनशिप जैसे मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते हैं।
पंघल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि इस समय उनका मुख्य लक्ष्य एशियन ओलंपिक क्वालीफायर पर लगा हुआ है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में चीन के वुहान शहर में होना है।" यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट है और पंघल का लक्ष्य इसमें ओलंपिक कोटा हासिल करना है।
पंघल ने कहा "टोक्यो ओलंपिक के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। सबसे पहले, फरवरी में हमारे सामने ओलंपिक क्वालीफायर्स है और मेरा लक्ष्य उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है। उन्होंने कहा अन्य खिलाडिय़ों की तरह मेरा भी लक्ष्य है कि मैं ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करूं और पदक जीतूं।"
पंघल इस समय बिग बाउट इंडियन बाक्सिंग लीग में गुजरात जाएंट्स का हिस्सा हैं।
कोलकाता । बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का आकलन एनसीए में किया जाएगा। पहले इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि न तो भारत का यह मुख्य तेज गेंदबाज और न ही राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली संस्था बेंगलुरु में परीक्षण कराने के इच्छुक हैं। वह उस रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा जा रहा था कि बुमराह एनसीए में फिटनेस परीक्षण कराने के इच्छुक नहीं थे और न ही द्रविड़ ऐसा चाहते थे। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान इस बात से नाराज हैं कि बुमराह ने एनसीए में ट्रेनिंग के बजाय निजी ट्रेनर के अंतर्गत रिहैबिलिटेशन कराने का फैसला किया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी।
वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं। लेकिन वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदाकर वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
मेजबान टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। रोहित ने सीरीज के दो मैचों में अब तक 36 और 159 रनों की पारी खेली है जबकि राहुल ने छह और 102 रनों की पारी खेली है। मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में असफल रहे हैं। पहले मैच में चार रन बनाने के अलावा दूसरे मैच में वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे। हालांकि श्रेय अय्यर और ऋषभ पंत अच्छा खेल रहे हैं।
गेंदबाजी में चोटिल दीपक चहर की जगह टीम में शामिल किए गए नवदीप सैनी इस मैच से अपने वनडे करियर में पदार्पण कर सकते हैं। वहीं, दूसरे मैच में शानदार हैट्रिक लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस मैच में भी अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं।
कुलदीप ने अब तक वनड में 99 विकेट हासिल किए हैं और वह विकेटों का शतक लगाने से मात्र एक विकेट दूर हैं। मेजबान टीम के लिए इस समय खराब फील्डिंग सबसे बड़ा चिंता का कारण बना हुआ है। टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए हैं, जिससे खुद कप्तान कोहली भी निराश हैं। उन्होंने दूसरे वनडे के बाद कहा था कि टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा।
दूसरी तरफ, विंडीज की टीम भी टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी। वनडे की तरह ही टी-20 में भी मेहमान टीम 1-1 से बराबरी पर थी, लेकिन आखिरी मैच गंवाने के कारण उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। कैरेबियाई टीम अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी क्योंकि दूसरे मैच में भारत ने उसकी कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर बोर्ड पर 387 रन टांग दिए थे।
गेंदबाजी के अलावा टीम को बल्लेबाजी में शिमरोन हेटमायेर और शे होप से बड़ी उम्मीदें होंगी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले वनडे में शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा टीम को अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना होगा।
बाराबाती मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहने वाला है और इसलिए यहां पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान पर भारत को रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है और टीम ने विंडीज के खिलाफ अब तक यहां तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसने कैरेबियाई टीम को धूल चटाई है। भारत ने बाराबती स्टेडियम में 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उसने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शादुर्ल ठाकुर
वेस्टइंडीज: केरन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर
कोलकाता । इंडियन प्रीमियर लीग 2020 नीलामी में कई खिलाड़ियों को करोड़ों की रकम मिली है जबकि कई ऐसे हैं जिन्हें बेहतर प्रदर्शन के बाद भी किसी ने नहीं खरीदा। इनमें टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी हैं। हनुमा पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। इसका कारण इन दोनों की टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज की पहचान मानी जा रही है। विहारी को पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। आईपीएल 2019 में उन्होंने केवल 2 मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। इन दोनो के अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसमें मनोज तिवारी और युसूफ पठान भी हैं। मनोज को पिछले साल किसी टीम ने नहीं लिया था। ऐसे में अपने घरेलू प्रदर्शन के बल पर उन्हें उम्मीद थी कि कोई टीम खरीदेगी पर ऐसा नहीं हो पाया। वहीं राजस्थान और केकेआर के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले युसूफ पठान को भी इस बार खरीदार नहीं मिल पाया जबकि अपने आक्रामक खेल के कारण पठान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनके नाम आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। वह इस साल नहीं खेंलेगे। स्टुअर्ट बिन्नी को भी कोई खरीदार नहीं मिला। स्टुअर्ट इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी किसी टीम का ध्यान नहीं खींच पाये हैं। इनमें वेस्टइंडीज के लुईस भी हैं। लुईस को कोई खरीददार नहीं मिला। इससे सभी हैरान थे। लुईस का ट्वंटी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है हालांकि वह चोटों से भी परेशान रहते हैं। पिछले आईपीएल में वह चोटों से परेशान रहे थे। ऐसे में इस बार किसी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव नहीं लगाया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के ही युवा गेंदबाज हेडन वॉल्श और केसरिक विलियमस को भी किसी ने नहीं खरीदा। यहां तककि टी-20 विश्व कप में चार छक्के मारकर अपनी टीम को खिताब दिलाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट को भी कोई खरीदार नहीं मिला।
बेंगलुरू. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कर्नाटक राज्य अंडर 14 अंतर क्षेत्र क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया. उपाध्यक्ष एकादश के कप्तान ने धारवाड़ जोन के खिलाफ 250 गेंद में 22 चौकों की मदद से 201 रन बनाये. महान बल्लेबाज द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाये और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये.
मैच हालांकि ड्रॉ रहा. समित ने 2015 में अंडर 12 टूर्नामेंट में अपने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिये तीन अर्धशतक लगाये थे और तीनों में उनकी टीम विजयी रही. भारत के लिये 164 टेस्ट खेल चुके द्रविड़ ने 286 पारियों में 13288 रन बनाये हैं. वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं.
मुंबई. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 विश्व कप के लिए शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई. भारतीय टीम इस विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी. साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने पिछला अंडर-19 विश्व कप जीता था.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, हमारे अंडर-19 के लड़कों को बधाई जो आज दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की तैयारियों के लिए रवाना हो रहे हैं. विश्व कप 17 जनवरी से शुरू होगा.
अंडर-19 विश्व कप का यह 13वां संस्करण 16 टीमों के बीच खेला जाएगा. मौजूदा विजेता भारत को ग्रुप-ए में पहली बार क्वालीफाई करके आई जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया. भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है.
नई दिल्ली ,आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पर्ची काटने वाले वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज में अपने इशारों से मशहूर हुए गेंदबाज केसरिक विलियम्स आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं दिखाई देंगे.
अपने 24 मैचों में 41 विकेट चटकाने वाले केसरिक पर नीलामी के दौरान किसी ने दांव नहीं लगाया. केसरिक ने अपने लिए 50 लाख रुपये का बेस प्राइस रखा था लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इसी के साथ क्रिकेट के दीवानों को भी आईपीएल में उनके एक्शन की कमी खलेगी.
दरअसल, वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रहे सीरीज में केसरिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की. साथ ही साथ कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी नोकझोक को भी लोगों ने खूब एंजॉय किया. वनडे के दौरान कोहली ने केसरिक विलियम्स की जमकर धुनाई की. इसके बाद नाटकीय अंदाज में कोहली ने उनके नाम की पर्ची फाड़ने का इशारा किया.
कोहली के इशारा करते ही पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा. ऐसा करके कोहली ने दो साल पुराना बदला लिया. साल 2017 में केसरिक ने कोहली को आउट कर इसी अंदाज में जश्न मनाया था. यह घटना जमैका में खेले गए टी-20 के दौरान देखी गई थी, तब विलियम्स ने कोहली को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था और पर्ची फाड़ने के अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी.
मैच के बाद कोहली ने कहा, 'नहीं, ऐसा सीपीएल में नहीं, जमैका में हुआ था, जब उन्होंने (केसरिक) मुझे आउट करने के बाद नोटबुक दी थी. मुझे वह बात याद थी, इसलिए मैंने ऐसा किया. हालांकि मैच के बाद हमने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. मेरा यही मानना है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलो और विपक्ष का सम्मान करो.' बता दें कि केसरिक ने अभी तक खेले 24 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी रेट के साथ 41 विकेट चटकाए हैं.
कोलकाता ,IPL-2020 के लिए कोलकाता में गुरुवार को ऑक्शन हुआ. इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें दो बार की IPL विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा. IPL इतिहास में अब तक के वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं, टीम साउदी, शाई होप, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं, ऑक्शन में 62 खिलाड़ी खरीदे गए.
इस बार नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया था, जिसमें 20 लाख, 30 लाख और 40 लाख की तीन नई कैटेगरी थी. पहले यह 10 लाख, 20 लाख और 30 लाख थी. वहीं, कैप्ड खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया था. इसमें 50 लाख, 75 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली 17.00 करोड़, एबी डिविलियर्स 11.00 करोड़, गुरकीरत सिंह 50 लाख, देवदत्त पडिक्कल 20 लाख, शिवम दुबे 5.00 करोड़, पवन नेगी 1.00 करोड़, मोईन अली 1.70 करोड़, वॉशिंगटन सुंदर 3.20 करोड़, पार्थिव पटेल 1.70 करोड़, युजवेंद्र चहल 6.00 करोड़, मोहम्मद सिराज 2.60 करोड़, उमेश यादव 4.20 करोड़, नवदीप सैनी 3.00 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस 10 करोड़, एरोन फिंच 4.4 करोड़, डेल स्टेन 2 करोड़, डेल स्टेन 2 करोड़, केन रिचर्डसन 1.5 करोड़, इसुरु उदाना 50 रुपये, जोशुआ फिलिप 20 लाख, पवन देशपांडे 20 लाख.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
नीतीश राणा 3.40 करोड़, रिंकू सिंह 80 लाख, शुभमन गिल 1.80 करोड़, आंद्रे रसेल 8.50 करोड़, सुनील नरेन 12.50 करोड़, सिद्धेश लाड 20 लाख, दिनेश कार्तिक 7.40 करोड़, हैरी गर्ने 75 लाख, कुलदीप यादव 5.80 करोड़, शिवम मावी 3.00 करोड़, प्रसिद्ध कृष्ण 20 लाख, संदीप वॉरियर 20 लाख, लॉकी फर्ग्यूसन 1.60 करोड़, कमलेश नागरकोटी 3.20 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: पैट कमिंस 15.5 करोड़, इयोन मोर्गन 5.25 करोड़, वरुण चक्रवर्ती 4 करोड़, टॉम बैंटन 1 करोड़, राहुल त्रिपाठी 60 लाख, प्रवीण तांबे 20 लाख, एम सिद्धार्थ 20 लाख, क्रिस ग्रीन 20 लाख, निखिल नाइक 20 लाख.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल 11.00 करोड़, मयंक अग्रवाल 1.00 करोड़, मंदीप सिंह 1.40 करोड़, करुण नायर 5.60 करोड़, सरफराज खान 25 लाख, क्रिस गेल 2.00 करोड़, दर्शन नलकंडे, 30 लाख, हरप्रीत बरार 20 लाख, कृष्णप्पा गौतम 6.20 करोड़, जगदीश सुचित 20 लाख, निकोलस पूरन 4.20 करोड़, अर्शदीप सिंह 20 लाख, हार्डस विल्जोन 75 लाख, मोहम्मद शमी 4.80 करोड़, मुरुगन अश्विन 20 लाख, मुजीब उर रहमान 4.00 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़, शेल्डन कॉटरेल 8.5 करोड़, रवि विश्नोई 2 करोड़, प्रभसिमरन सिंह 55 लाख, दीपक हुड्डा 50 लाख, जेम्स नीशम 50 लाख, ईशान पोरेल 20 लाख, क्रिस जॉर्डन 75 लाख, तजिंदर ढिल्लो 20 लाख.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
मुरली विजय 2.00 करोड़, अंबति रायडू 2.20 करोड़, सुरेश रैना 11.00 करोड़, एमएस धोनी 15.00 करोड़, केदार जाधव 7.80 करोड़, हरभजन सिंह 2.00 करोड़, फाफ डु प्लेसिस 1.60 करोड़, ऋतुराज गायकवाड़ 20 लाख, रवींद्र जडेजा 7.00 करोड़, शेन वॉटसन 4.00 करोड़, कर्ण शर्मा 5.00 करोड़, मिशेल सैंटनर 50 लाख, ड्वेन ब्रावो 6.40 करोड़, नारायण जगदीशन 20 लाख रुपये, केएम ऑसिफ 40 लाख, मोनू कुमार 20 लाख, लुंगी नगिदी 50 लाख, इमरान ताहिर 1.00 करोड़, दीपक चाहर 80 लाख, शार्दुल ठाकुर 2.60 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: पीयूष चावला 6.75 करोड़, सैम करन 5.5 करोड़, जॉश हेजलवुड 2 करोड़, आर साईं किशोर 20 लाख.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
शिखर धवन 5.20 करोड़, श्रेयस अय्यर 7.00 करोड़, पृथ्वी शॉ 1.20 करोड़ रुपये, अजिंक्य रहाणे 4 करोड़, अक्षर पटेल 5.00 करोड़, हर्षल पटेल 20 लाख, कीमो पॉल 50 लाख, ऋषभ पंत 15.00 करोड़, संदीप लामिछाने 20 लाख, अवेश खान 70 लाख, कैगिसो रबाडा 4.20 करोड़, ईशांत शर्मा 1.10 करोड़, अमित मिश्रा 4.00 करोड़, रविचंद्रन अश्विन 7.6 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शिमरॉन हेटमेयर 7.75 करोड़, मार्कस स्टोइनिस 1 करोड़, एलेक्स केरी 2.4 करोड़, जेसन रॉय 1.5 करोड़, क्रिस वोक्स 1.5 करोड़, मोहित शर्मा 50 लाख, तुषार देशपांडे 20 लाख, ललित यादव 20 लाख.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीवन स्मिथ 12.50 करोड़, मनन वोहरा 20 लाख, शशांक सिंह 30 लाख, महिपाल लोमरॉर 20 लाख, रियान पराग 20 लाख रुपये, श्रेयस गोपाल 20 लाख, बेन स्टोक्स 12.50 करोड़, राहुल तेवतिया 3 करोड़, संजू सैमसन 8.00 करोड़, जोस बटलर 4.40 लाख, वरुण आरोन 2.40 करोड़, जोफ्रा आर्चर 7.20 करोड़, अंकित राजपूत 3 करोड़, मयंक मार्कंडेय 20 लाख.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ीः रॉबिन उथप्पा 3 करोड़, जयदेव उनादकट 3 करोड़, यशस्वी जायसवाल 2.4 करोड़, कार्तिक त्यागी 1.3 करोड़, एंड्रयू टाय 1 करोड़, टॉम कुरेन 1 रुपये, अनुज रावत 80 लाख, डेविड मिलर 75 लाख, ओशेन थॉमस 50 लाख, आकाश सिंह 20 लाख, अनिरुद्ध जोशी 20 लाख.
मुंबई इंडियंस (MI)
अनमोलप्रीत सिंह 80 लाख, रोहित शर्मा 15.00 करोड़, सूर्यकुमार यादव 3.20 करोड़, अनुकूल रॉय 20 लाख, जयंत यादव 50 लाख, क्रुणाल पंड्या 8.80 करोड़, हार्दिक पंड्या 11.00 करोड़, कीरोन पोलार्ड 5.40 करोड़, शेरफाने रदरफोर्ड 2 करोड़, क्विंटन डि कॉक 2.80 करोड़, आदित्य तारे 20 लाख, ईशान किशन 6.20 करोड़, राहुल चाहर 1.90 करोड़ रुपये, मिशेल मैक्लेनघन 1.00 करोड़, जसप्रीत बुमराह 7.00 करोड़, लसिथ मलिंगा 2.00 करोड़, धवल कुलक
विशाखापट्टनम । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि आईपीएल के जरिये कम समय में भारतीय टीम में जगह बनायी जा सकती है। चाहर ने कहा कि मुझे अपने क्रिकेट करियर के शुरू में ही समझ में आ गया था कि सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना होगा और आईपीएल भारतीय टीम में जगह बनाने का एक आसान रास्ता है। चाहर ने रणजी ट्रॉफी पदार्पण पर ही हैदराबाद के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे लेकिन उन्हें जल्द ही यह अहसास हो गया कि यह रास्ता बेहद लंबा है। चाहर ने कहा, जब मैंने अपनी गेंदबाजी में तेजी हासिल करने के लिए अपने एक्शन को बदला तो मुझे अपनी राज्य की टीम में जगह बनान भी कठिन हो गया। मुझे अचानक ही लगने लगा कि भारतीय टीम में जगह बनाने मेरे लिए बहुत ही मुश्किल होगा। अगर मैं रणजी के भरोसे रहता तो फिर मुझे बहुत सारे मैच खेलने होंगे। वहीं लगा कि अगर आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो फिर आपको जल्द ही राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है। अपने करियर के उस दौर में मैंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर अधिक ध्यान देना शुरु कर दिया। मध्यम गति के गेंदबाज दीपक ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स से दो सत्र खेलने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है। इसके बाद भी यह गेंदबाज अपनी कमजोरियों को दूर करने में लगा है। उन्होंने कहा, जब मैंने रणजी ट्रॉफी में प्रवेश किया तो मैं 125 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करता था। अपनी तेजी बढ़ाने के प्रयास में मैं चोटिल भी रहा। मैं जानता था कि इस तेजी से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बने रह सकता हूं। मुझे इसे 140 तक बढ़ाना होगा और इसमें स्विंग को जोड़ना होगा। चाहर ने कहा, स्विंग लेती गेंद जो 135 से 137 किमी की रफ्तार से की गयी हो वह किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल गेंद होती है। अगर विकेट सपाट है तो 150 किमी की गेंद भी आसानी से खेली जा सकती है। चाहर ने अब तक केवल दो एकदिवसीय खेले हैं लेकिन उन्होंने पहले ही इसमें अपना कमजोर पक्ष पता कर लिया था। उन्होंने कहा, एकदिवसीय सबसे कठिन प्रारूप है। टी20 में आपका ध्यान रन रोकने पर होता है। उसमें अगर आप विकेट नहीं लेते हो लेकिन चार ओवर में 24 रन ही देते हो तो यह अच्छा विश्लेषण होता है। वहीं टेस्ट इसके विपरीत होता है ओर सपफल गेंदबाज बनने विकेट लेना जरुरी होता है।
विशाखापत्तनम । भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। अय्यर 53 और ऋषभ 39 ने धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद में ही 73 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 8 छक्के और 6 चौके लगाये। ऋषभ ने 16 गेंद में 39 और अय्यर ने 32 गेंद में 53 रन बनाए। इन दोनो ने दो ओवर में 55 रन बनाये। इस जोड़ी ने इसी के साथ ही सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर और जडेजा ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद एकदिवसीय में एक ओवर में ही 28 रन बनाये थे।
मेलबर्न । आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक त्रिआयामी क्रिकेटर हैं और उनकी टीम में शीघ्र वापसी होग। फिंच ने कहा है कि मैक्सवेल को ज्यादा समय तक टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता। इससे पहले मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अक्तूबर में खेल से ब्रेक ले लिया था पर हाल ही में उन्होंने अपने को फिट बताते हुए कहा कि वह भारत दौरे के लिये उपलब्ध हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीए ने उन्हें हालांकि टीम में शामिल नहीं किया और उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को अवसर दिया गया है। फिंच ने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह निराशा का अनुभव कर रहा होगा और टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है। उसने हालांकि पिछले कुछ अर्से में एकदिवसीय क्रिकेट में रन नहीं बनाए हैं।' उन्होंने कहा, ‘वह वापसी करेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। वह त्रिआयामी खिलाड़ी है जिसका काफी असर पड़ता है। वह जल्दी ही बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम में जगह बनाएगा।'गौरतलब है कि मैक्सवेल पिछले कुछ समय से अपने नाम के अनुरुप पदर्शन नहीं कर पाये हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ मैच खेला पर वहां भी रन नहीं बना पाये।