स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4329)

चेन्नई । यहां रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले के लिए भारत और मेहमान वेस्टइंडीज की टीमें पहुंच गयी हैं। टी-20 सीरीज में जीत से उत्साहित मेजबान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव ओर रविंद्र जडेजा के साथ अपनी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट कर कहा कि हम चेन्नै पहुंच गए हैं। भारतीय टीम अब एकदिवसीय सीरीज को भी जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम वेस्टइंडीज भी अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को रोकने का पूरा प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज टीम ने टी-20 में भारत को टक्कर देने का प्रयास किया पर वे उसे जीत से नहीं रोक पाये।
भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज हराया दूसरे मैच में हालांकि तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज मैच में जीत हासिल की थी। तीसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते शानदार जीत दर्ज कर दिखाया है कि वह स्कोर का बचाव भी कर सकती है। इस दौरे के बाद जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर लंकाई टीम तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। श्रीलंकाई टीम के इस दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। वहीं दूसरा मैच 7 और तीसरा 10 जनवरी को खेला जाएगा।

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) की नजर  अब वनडे सीरीज पर है. 15 दिसंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया चेन्नई में तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इस वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है. इस वनडे सीरीज से चोटिल भुवनेश्वर कुमार बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. 28 साल के शार्दुल ने इंडिया की ओर से पांच वनडे मैच खेले हैं. वहीं चो‌टिल शिखर धवन की जगह मयं‌क अग्रवाल को मौका दिया गया, जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है.

स्पोर्ट्समैन हर्निया के लक्षण फिर दिखे
बीसीसीआई (BCCI) ने भुवनेश्वर कुमार की चोट के बारे में बताया कि वेटस्‍इंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे टी20 मैच के बाद उन्होंने अपने दाएं ग्रोइन में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने उनका अल्ट्रासाउंड करवाया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद पाया कि उनके स्पोर्ट्समैन हर्निया के लक्षण फिर से सामने आ गए हैं. बीसीसीआई ने कहा कि अब एक ‌विशेषज्ञ की राय ली जाएगी और उनके मैनेजमेंट की योजना के अनुसार फैसला लिया जाएगा. भुवनेश्वर के टीम से बाहर होने पर टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले शिखर धवन के रूप में टीम को पहले ही झटका लग चुका था.

शिवम और मयंक अग्रवाल को वनडे डेब्यू का इंतजार
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शिवम दुबे ने विराट कोहली (Virat Kohli)  की जगह पर आते हुए नंबर तीन पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. जिसका इनाम उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुनकर दिया गया. छह टी20 मैच खेलने के बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू का इंतजार है.  वही टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले मयं‌क अग्रवाल वनडे क्रिकेट में भी अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब हैं. उन्होंंने टीम इंडिया की ओर से नौ टेस्ट मैच खेले हैं.

साल भर बाद वनडे टीम में वापसी
टी20 क्रिकेट में दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. टीम इंडिया की टी20 टीम में एक अलग ही स्‍थान पर है, लेकिन वनडे टीम में उनकी वापसी सालभर के इंतजार के बाद हुई है. उन्होंने पिछले साल 25 ‌सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस एक मैच के बाद उन्हें वापस से वनडे टीम में मौका नहीं मिल पाया था.

पर्थ । न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार से यहां दिन-रात्रि टेस्ट के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इससे पहले ही मेहमान न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है। उसके तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट का आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गुरूवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। कप्तान केन विलियम्सन ने हालांकि कहा है कि वह बोल्ट को फिटनेस साबित करने का पूरा मौका देंगे जिससे उनके पास पर्थ में खेलने का विकल्प खुला है। दरअसल पर्थ मैदान पर होने वाले डे-नाइट टेस्ट में स्विंग अधिक होने की उम्मीद है जिसके बोल्ट माहिर माने जाते हैं। विलियम्सन ने कहा कि बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद बोल्ट के मैच में उपलब्ध रहने को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। इस प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन, बल्लेबाज रोस टेलर और टाम लैथम तथा गेंदबाज नील वैगनर के व्यक्तिगत फार्म के कारण विशेषज्ञ मौजूदा टीम को न्यूजीलैंड की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम कह रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के किसी भी खिलाड़ी ने पर्थ, मेलबर्न या सिडनी में कोई मैच नहीं खेला है जो कल से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के तीन आयोजन स्थल हैं और जब तक टीम यहां सफलता हासिल नहीं करती तब तक उसे वास्तव में न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम का दर्जा नहीं मिल पाएगा। हाल में अपनी धरती पर इंग्लैंड को हराकर लगातार सातवीं श्रृंखला जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मुम्बई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा है कि वह अगली बार आईसीसी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। मनोहर ने कहा कि उनका कार्यकाल मई-2020 में खत्म हो रहा है और वह इसे आगे नहीं बढ़ाऐंगे। वह इसका विस्तार नहीं चाहते। कई लोग चाहते हैं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईसीसी में अपने कार्यकाल को दूसरा मौका दें, लेकिन मनोहर यह नहीं चाहते। शशांक मनोहर ने कहा, ‘मैं दो साल के एक और कार्यकाल नहीं चाहता। कई निदेशकों ने मुझे पद पर बने रहने को कहा है, लेकिन मैंने उनसे कह दिया है कि मेरी यह इच्छा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पांच साल तक चेयरमैन रहा हूं। मेरी सोच साफ है, मैं जून-2020 के बाद से अपने पद पर बने रहना नहीं चाहता। मेरा उत्तराधिकारी कौन होगा, उसका पता मई में चल जाएगा।’ शशांक मनोहर मई 2016 में आईसीसी के पहले चेयरमैन बने थे। 2018 में वे दो साल के लिए दोबारा चुने गए। आईसीसी में रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने बीसीसीआई को निराश किया।

नई दिल्ली: क्रिकेट जितना दिलचस्प खेल है, उतने ही इसके आंकड़े रोचक होते हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक आंकड़ा सामने आया है, जो इस खेल के इतिहास में पहले कभी नहीं आया. 142 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी फॉर्मेट में टॉप-2 स्कोरर एकदम बराबरी पर खड़े हैं. यह रिकॉर्ड किसी और नहीं, भारत के दो सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने बनाया है. अब ये दोनों क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक बराबर रन बनाकर नंबर-1 की चोटी पर एक साथ मौजूद हैं.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच से पहले दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी थीं. इसलिए तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मैच भी है. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 240 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसी दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके बारे में शायद पहले किसी से सोचा भी ना हो.
ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में 34 गेंद में 71 रन बनाए. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में छह चौके और पांच छक्के जमाए. कप्तान विराट कोहली भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं रहे. उन्होंने 29 गेंद में 70 रन की लाजवाब पारी खेली. विराट ने सात छक्के और चार चौके लगाए. इस तरह विराट अपने नायब रोहित से एक रन पीछे रह गए और इसी के चलते अनोखा रिकॉर्ड बन गया.
अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के ही एक बराबर 2633-2633 रन हैं. ये दोनों ही अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों के बीच टाई हुआ हो.
भारत और वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट और रोहित के बीच 89 रन का फासला था. रोहित 89 रन से आगे थे. सीरीज के पहले मैच में रोहित 8 रन ही बना सके और विराट ने 94 रन की पारी खेली. इस तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ तीन रन का अंतर रह गया. सीरीज के दूसरे मैच में रोहित सिर्फ 15 रन बना सके. विराट कोहली ने इस मैच में 19 रन बनाए. इस तरह वे रोहित शर्मा से एक रन आगे निकल गए. बहरहाल, अब तीसरे टी20 मैच में दोनों खिलाड़ी एक बराबर रन के साथ बराबरी पर खड़े हैं.

मुंबई । पिछले काफी समय से यह सवाल लगातार उठता रहा है कि भारतीय टीम लक्ष्य का बचाव करते हुए उतनी सफल नहीं रही है जितना लक्ष्य का पीछा करते हूए। अब टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इसके कारणों को बताया है।
रोहित ने कहा, 'यदि आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, तो आपको अच्छे से पता रहता है कि आपको क्या करना है। चाहे वह 200 रनों को हो या 150 रनों का, आपको लक्ष्य पता है और आप जानते हैं कि किस गति से बल्लेबाजी करनी है। आपको एक ओवर के लिए कितने रन बनाने हैं पर जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हों तो सबसे पहले आपको एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना होता है।' उन्होंने कहा, 'एक ही समय में आपको यह भी याद रखना होगा कि आप सेट बल्लेबाज हैं और आपको अपना विकेट नहीं जल्दी में नहीं खोना चाहिए।' दूसरे टी20 में भारत के हारने का एक बड़ा कारण यह भी था कि टीम के बल्लेबाज अंतिम 10 ओवरों में केवल 77 रन ही बना सके।
सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रोहित ने कहा, 'जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बहुत सारी चीजें दिमाग में चल रही होती हैं। वहीं जब आप लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी को उतरते हैं तो यह एक अलग ही तरह का खेल हो जाता है। यदि आप गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं, तो आप इसे जारी रखना चाहते हैं और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं।' रोहित ने कहा, 'जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो आपके सामने एक लक्ष्य है। आपको पता है कि आपको कैसे बल्लेबाजी करने की जरूरत है। साझेदारी बनाना और लक्ष्य तक पहुंचना होता है। मैं इसे ऐसे ही देखता हूं।'

मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार 11 दिसम्बर को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, चोट की वजह से टी20 सीरीज नहीं खेल पाए शिखर धवन अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मयंक अग्रवाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है. मयंक ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले तो दक्षिण अफ्रीका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी कमाल की थी.

धवन के घुटने में है चोट

आपको बता दें कि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन के घुटने में चोट लग गई थी. कयास तो ये लगाए जा रहे थे कि धवन वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल के उपर भरोसा जताया है.

लंदन । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग करने और उसके बदले रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को ब्रिटेन की एक अदालत में मुकदमा चलेगा। 36 साल के यूसुफ अनवर और 34 साल के मोहमद इजाज ने स्वीकारा था कि उन्होंने पेशेवर क्रिकेटरों को रिश्वत के बदले फिक्सिंग करने के प्रस्ताव दिए थे। मैनचेस्टर में यह ट्रायल प्रक्रिया होगी। दोनों आरोपियों को नवंबर 2016 और फरवरी 2017 के बीच पीएसएल में फिक्सिंग के बदले खिलाड़ियों को रिश्वत का प्रस्ताव देने के मामले में दोषी पाया गया है। अनवर और इजाज ने नवंबर 2016 और दिसंबर 2016 के दौरान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों को फिक्सिंग के बदले रिश्वत का प्रस्ताव देने का आरोप स्वीकार किया है। 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ जमशेद ने हालांकि पीएसएल में फिक्सिंग और उसके बदले रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। ब्रिटेन के निवासी अनवर वेस्ट लंदन के स्लाह के निवासी हैं जबकि इजाज लंदन के उत्तरी क्षेत्र शैफील्ड के रहने वाले हैं। दोनों को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला है।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 की जंग रोचक हो गई है। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं और बुधवार को वानखेड़े स्टेटियम में जो जीता वही सिकंदर होगा। यह वही मैदान जहां है तीन साल पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में भारत का सफर थाम कर विश्व चैंपियन बना था। उसने टीम इंडिया को पहले सेमीफाइनल में सात विकेट से धोया उसके बाद फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता था। उसके बाद से दोनों टीमें पहली बार इस मैदान पर आमने-सामने होंगी।अब देखना रोचक होगा कि कोहली एंड कंपनी उस हार का बदला चुका पाती है यह कैरेबियाई टीम एक और जख्म उसे देती है। भारत के लिए बल्लेबाजी कभी समस्या नहीं थी। ओपनर रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में नाकाम रहे लेकिन अब घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। केएल राहुल और कोहली ने रन बनाए हैं। पहला टी-20 अर्द्धशतक बनाने वाले शिवम दुबे ने आक्रामक पारी खेली। टीम इंडिया को उनसे फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
वानखेड़े में अजेय है विंडीज
वेस्टइंडीज ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में शानदार जीत दर्ज की है। विंडीज ने 2016 विश्व कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से और फिर भारत को सात विकेट से धोया था।  
सुंदर या कुलदीप
भारतीय खेमे की नजरें युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगी होगी। देखना यह है कि टीम प्रबंधन सुंदर को उतारता है या चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलता है। सुंदर ने पिछले पांच टी20 मैचों में सिर्फ विकेट जड़े हैं। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में 23 ओवरों में 144 रन दे डाले। कुलदीप ने आखिरी टी20 मैच हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था। पहले दो मैचों में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी।
पंत के लिए मुश्किल हो रहे हालात
पंत के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। धोनी के वारिस समझे जा रहे पंत के लिए अपेक्षाओं का दबाव सह माना मुश्किल हो रहा है। चौथे नंबर पर उतरकर पिछली सात टी-20 पारियों में उन्होंने नाबाद 33, 18, 6, 27,19, 4 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी अर्द्धशतक अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। संजू सैमसन जैसे क्रिकेटरों से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे पंत को समय रहते प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
खराब फील्डिंग चिंता का विषय
कप्तान कोहली फील्डिंग को लेकर भी चिंतित होंगे। पिछले मैच में उसने लेंडल सिमंस का आसान कैच टपकाया जिसने 45 गेंद में 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी। भारतीय फील्डरों ने भी कई कैच टपकाए और फालतू रन दिए। कोहली ने कहा भी है कि अगर क्षेत्ररक्षण ऐसा रहा तो कोई भी स्कोर नाकाफी होगा। भारत की गेंदबाजी अभी भी चिंता का सबब है। दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने पहले दो मैचों में रन दिए। चाहर बांग्लादेश के खिलाफ वाला फॉर्म नहीं दोहरा सके।
पोलार्ड और सिमंस का रास आता है वानखेड़े
विंडीज के ओपनर लेंडल सिमंस को यह मैदान काफी रास आता है। तीन साल पहले टीम को विश्व कप जीताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सिमंस, पोलार्ड और लुईस आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलते हैं और उन्हें इस मैदान पर खेलने का अच्छा खास अनुभव है। निकोलस पूरन और हेतमायर ने भी पिछले दो मैचों में अच्छी पारियां खेली। गेंदबाजों में कॉर्टल को विकेट मिले हैं। केसरिक विलियम्स, लेग स्पिनर वाल्श और होल्डर को अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज:  किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटर्ल, इविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेतमायर, खारी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडेन वॉल्श, कीमो पॉल, केसरिक विलियम्स।

उत्तर प्रदेश के मेरठ से निकलकर अब भारतीय अंडर-19 विश्व कप की टीम कप्तानी हासिल करने वाले प्रियम का सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें ये सफलता काफी ज्यादा मेहनत के बाद प्राप्त हुई। 19 साल के सलामी बल्लेबाज प्रियम को ने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक और प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक भी लगाया है।  वह देवधर ट्रॉफी में उपविजेता रही भारत सी टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने गत माह भारत बी के खिलाफ फाइनल मैच में 74 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा भारत दौरे पर आई अंडर-23 बांग्लादेश टीम के खिलाफ भारतीय अंडर-23 टीम की कप्तानी भी प्रियम गर्ग ने ही की।
प्रियम बचपन से ही भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से खासा प्रभावित रहे हैं। 7 साल की उम्र में सचिन को बल्लेबाजी करता देखा उन्होंने क्रिकेटर बनने का मन बना लिया था। वहीं गरीबी के कारण प्रियम के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने से मना किया। प्रियम के पिता जानते थे कि क्रिकेटर बनने के लिए जितने पैसों की जरूरत होती है वो वह नहीं दे पाएंगे। हालांकि, इसके बाद भी गर्ग ने खेलना जारी रखा, फिर प्रियम को मामा का साथ मिला। मामा ने प्रियम को मेरठ के विक्टोरिया स्टेडियम में कोचिंग दिलाई और इसके बाद प्रियम ने अपने बल पर एक नई पहचान हासिल की
प्रियम के पिता नरेश गर्ग घर का खर्च उठाने के लिए टैक्सी चलाते थे। उन्होंने अपने बेटे को कभी सपने पूरे करने के लिए नहीं रोका और प्रियम ने भी अपने खेल की बदौलत इस टीम में जगह बनाई। प्रियम ने टीम का हिस्सा बनना अपनी मां को डेडिकेट किया। उनकी मां का 8 साल पहले निधन हो गया था। 
कोच ने की तारीफ 
वहीं उनके कोच रस्तोगी ने कहा, ‘आने वाली पीढी के लिए यह बच्चा एक प्रेरणा है। प्रियम ने जो हासिल किया है, उससे साबित होता है कि लगन होने पर परेशानियां आड़े नहीं आती। घर की जिम्मेदारियों को समझते हुए इसने कम उम्र में खेल में भी परिपक्वता का परिचय दिया है जो काबिले तारीफ है।' भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के कोच रहे रस्तोगी ने कहा, ‘इसका खेल ऐसा है कि यह भारतीय सीनियर टीम में जरूर शामिल होगा। घरेलू टूर्नामेंटों में इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और यह मेहनत से पीछे नहीं हटता।' 

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक