ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
विशाखापत्तनम । भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। अय्यर 53 और ऋषभ 39 ने धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद में ही 73 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 8 छक्के और 6 चौके लगाये। ऋषभ ने 16 गेंद में 39 और अय्यर ने 32 गेंद में 53 रन बनाए। इन दोनो ने दो ओवर में 55 रन बनाये। इस जोड़ी ने इसी के साथ ही सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर और जडेजा ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद एकदिवसीय में एक ओवर में ही 28 रन बनाये थे।
आईपीएल-13 के लिए बृहस्पतिवार को जब कोलकाता में पहली बार खिलाड़ियों की मंडी सजेगी तो वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के धांसू क्रिकेटरों के अलावा युवाओं पर भी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगाना चाहेंगी। इस लुभावनी लीग का यह सत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि 2020 में ही टी-20 विश्व कप होगा। हालांकि इसमें फ्रेंचाइजी टीमों को अपने खर्च पर लगाम कसनी होगी।
विशाखापट्टनम । चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक जमाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। कुलदीप ने 33वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर शाई होप (७८), जेसन होल्डर (११) और अलजरी जोसफ (००) के विकेट लिए। यह कुलदीप के कॅरियर की दूसरी हैट्रिक है। उन्होंने इससे पहले २०१७ में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार हैट्रिक ली थी। इससे पहले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने एक ओवर में 31 रन कूटते हुए 20 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारी के 47वें ओवर में गेंदबाज रोस्टन चेस के ओवर में पंत के एक रन लिया और फिर अय्यर ने चार छक्के और एक चौका जमाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1999 में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के नाम था। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में एक ओवर में 28 रन जड़े थे।
नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि गुरुवार को होने वाली नीलामी में उनकी टीम बेहतर खिलाड़ियों को खरीदने के इरादे से उतरेगी। हमेशा स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है और वह एक बार ही उपविजेता रही है। इसके बाद टीम अगले तीन सत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी। कोलकाता में होने वाली नीलामी से दो दिन पहले कोहली ने आरसीबी (आरसीबी) के प्रशंसकों को संदेश दिया। इसमें विराट ने कहा, ‘मजबूत कोर खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर टीम तैयार करने को लेकर हमारे बीच चर्चा हुई है और हम इसबार सभी अहम बातों पर ध्यान देते हुए 2020 सत्र के लिए अच्छी टीम बनाएंगे।’ ‘इसलिए मैंने हमेशा से कहा है कि टीम का समर्थन करो क्योंकि आपका समर्थन हमेशा हमारे लिए बेशकीमती होता है और जब तक हम इस खेल को खेलते रहेंगे तब तक यह अहम बना रहेगा।
विराट आईपीएल (आईपीएल) के अगले सत्र में अपनी अगुआई में टीम को पहला खिताब दिलाने के इरादे से उतरेंगे। आईपीएल में खराब कप्तानी के कारण वह हमेशा से ही निशाने पर रहे हैं। आरसीबी के पास अभी 27.90 करोड़ रुपये का पर्स है। टीम ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स , युजवेंद्र चहल के रूप में कोर हिस्से को रखा है। तेज गेंदबाजी में भी उसके पास उमेश यादव, नवदीप सैनी की जोड़ी मौजूद है।
बर्लिन। दुनिया के टॉप-30 खिलाडिय़ों में शामिल एक खिलाड़ी सहित कुल 135 खिलाड़ी 3 यूरोपियन देशों के अलावा अमेरिका में जारी मैच फिक्सिंग जांच में संदेह के घेरे में हैं। जर्मन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जांचकर्ताओं को यकीन है कि इसमें कुल 135 खिलाड़ी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार टॉप-30 में शामिल एक पुरुष खिलाड़ी पर संदेह है। इस खिलाड़ी ने तीन एटीपी टूर खिताब जीते हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क का हाथ इस मैच फिक्सिंग मामले में है। बेल्जियम के सरकारी अभियोजक एरिक बिसचोप ने कहा कि हम आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क के बारे में बात कर रहे हैं जो यूरोप में सात देशों में फैला है और बड़े स्तर पर हेराफेरी करता है। उन्होंने कहा कि फिक्स किए गए मैचों पर लगे सैकड़ों छोटे-छोटे सट्टे शामिल हैं जिसमें प्रत्येक मामले में लाखों यूरो की कमाई की गई।
नई दिल्ली । इंडियन वुमेंस लीग फुटबॉल अगले साल की शुरुआत में होगी और मई तक चलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुसार इंडियन वुमेंस लीग में भाग लेने के लिए 100 से अधिक क्लबों ने रुचि दिखाई है।आईलीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा है कि 14 राज्यों के 108 क्लब इंडियन वुमेंस लीग में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मैचों की संख्या को बढ़ाना है। साथ ही कहा कि दूसरे स्तर सेकेंड डिविजन) की लीग में भी 20 टीमें भाग लेंगी। यह जनवरी से शुरू होकर मई तब चलेगी जिसमें संतोष ट्राफी के दौरान ब्रेक मिलेगा। वहीं फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अभी हमें अभी काफी काम करना है। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2020 की तैयारी जोरों पर है और खिलाड़ी नए मुख्य कोच डेनियल डेन्नेरबाय की देख रेख में अभ्यास में लगीं हैं।
नई दिल्ली. बीसीसीआइ ने 332 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इनमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. आइपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपने खेल को निखारते हैं. 48 वर्षीय प्रवीण तांबे नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद युवा क्रिकेटर के तौर पर बोली में शामिल होंगे.
प्रवीण तांबे : प्रवीण तांबे लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वह 61 टी-20 में 67 विकेट ले चुके हैं. वे 33 आइपीएल मैंचों में 30.46 की औसत से 28 विकेट चटका चुके हैं. पिछली बार वे हैदराबाद की ओर से खेले थे.
नूर अहमद : अफगानिस्तान के 14 वर्षीय नूर अहमद इस आइपीएल के ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. इस चाइनामैन गेंदबाज ने सात टी-20 मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में आठ विकेट झटके थे.
यशस्वी जायसवाल- 2020 के आइपीएल ऑक्शन में जिस भारतीय युवा बल्लेबाज की चर्चा है, वो हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. 17 साल के यशस्वी जयसवाल ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई की ओर से खेलते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार दोहरा शतक जड़ा था. वह दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उन्होंने सीजन में तीन शतक और एक अर्धशतक से 112.80 की औसत से रन बनाये. उन्हें भारत की अंडर -19 वर्ल्ड की टीम में चुना गया है. इस युवा खिलाड़ी पर नजरें होंगी.
332 क्रिकेटरों की नीलामी होगी
186 भारतीय
146 विदेशी क्रिकेटर
971 क्रिकेटरों ने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन बीसीसीआइ ने छंटनी कर दी. अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पहली बार नीलामी में शामिल होंगे. अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण की नीलामी 72 घंटों के भीतर कोलकाता में होनी हैं. ऐसे में इस लीग की सभी फ्रेंचाइजियां शहर पर नजरें रखी हुई हैं. हालांकि बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, वहां क्या हो रहा है इस पर नजर रखी जा रही है. नीलामी गुरुवार को होनी है.
एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि नीलामी में आने वाले अधिकतर सदस्य मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं और 20 दिसंबर को वहां से वापसी करेंगे. इसलिए इस स्थिति में हालात पर नजर रखने की जरूरत है. बीसीसीआइ की तरफ से सुरक्षा पुख्ता करने को कोई अपील नहीं की गयी है.
किस टीम के पास बचे कितने रुपये
टीमें उपलब्ध रकम (रु में) जगह खाली
किंग्स इलेवन पंजाब----- 42.70 करोड़ 09
कोलकाता नाइटराइडर्स----- 35.65 करोड़----- 11
राजस्थान रॉयल्स----- 28.90 करोड़----- 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु----- 27.90 करोड़----- 12
दिल्ली कैपिटल्स----- 27.85 करोड़----- 11
सनराइजर्स हैदराबाद-----17.00 करोड़----- 07
चेन्नई सुपर किंग्स-----14.60 करोड़----- 05
मुंबई इंडियंस-----13.05 करोड़----- 07
दुबई । टीम इंडिया के कप्तान कप्तान विराट कोहली जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। विराट 928 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से जीता था।टीम इंडिया के ही बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 791 और अजिंक्य रहाणे (759 अंक लेकर चौथे और छठे स्थान पर बने हुए हैं। युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी रैंकिंग में ऊपर आये हैं। लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 143 और 50 रन की शानदार पारियां खेलीं थीं। इससे लाबुशेन तीन स्थान के सुधार के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के साथ पहले घरेलू टेस्ट में नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं। बाबर टेस्ट रैंकिंग में 13वें से नौवें स्थान पर पहुंच गया। इसके साथ ही पदार्पण टेस्ट और एकदिवसीय प्रारुपों में शतक लगाने वाले आबिद अली को भी लाभ हुआ है।
दूसरी ओर गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठें स्थान पर फिसल गये हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर एक पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सात विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनर करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 834 अंक के साथ एक बार फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। इस मैच में 9 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क करियर के सर्वश्रेष्ठ 806 रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए। जोश हेजलवुड भी 8वें से 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ लेकर पहले स्थान पर कायम है। 216 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे जबकि 80 अंक लेकर श्रींलंका तीसरे नंबर पर है।
इन-फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी, इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लाबूशेन का औसत 56.21 है। पिछले लगातार तीन टेस्ट मैचों में लाबूशेन ने सेंचुरी ठोकी है। 25 वर्षीय लाबूशेन इसके अलावा क्वींसलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होन्स के भरोसा जताया है कि लाबूशेन भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मार्नस लाबूशेन सफेद बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्वींसलैंड की ओर से वो इस फॉरमैट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।' विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खिताब नहीं बचा सकी थी और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसके बाद से टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पांच साल बाद सीन एबट को वनडे टीम में वापसी का मौका मिला है, वहीं 18 महीने बाद एश्टन एगर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। जोश हेजलवुड को भी टीम में वापसी का मौका मिला है।
होन्स ने कहा कि कुछ नए चेहरों को टी20 फॉरमैट में अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है। एश्टन टर्नर इंडियन कंडीशन में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। होन्स ने कहा, 'सफेद गेंद क्रिकेट के लिए हमारी टीम मजबूत है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे अगले साल के अंत में हमारी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हमें मजबूती मिलेगी, इसके साथ 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए भी हम तैयारी कर रहे हैं।' टीम में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और नाथन लायन को जगह नहीं मिली है।
होन्स ने कहा कि सिलेक्टर्स स्पिनर लायन और मैक्सवेल पर नजर बनाए हुए हैं, जिन्होंने हाल में ही क्रिकेट में ब्रेक के बाद वापसी की है। हेड कोच जस्टिल लेंगर इस दौरे पर नहीं जाएंगे और असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड जिम्मेदारी लेंगे। सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में खेली जानी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीमः एरन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
नई दिल्ली: दुनिया में इस हफ्ते दो अलग-अलग देशों में टेस्ट मैच खेले गए. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पर्थ में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 296 रन से हराया. वहीं, रावलपिंडी में मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका का टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इन दोनों मैचों के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में बड़ा बदलाव आ गया है. चोटी पर काबिज भारत (India) की बढ़त घट हो गई है. वहीं, प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान के नाम के सामने पहली बार सिफर नहीं, कुछ अंक दिख रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने यहां वाका स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार (15 दिसंबर) को न्यूजीलैंड को करारी मात दी. इस जीत से उसे 40 अंक मिले. अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में उसके आठ मैचों में 216 अंक हो गए हैं. भारतीय टीम (Team India) सात मैचों में सात जीत के साथ 360 अंक लेकर टॉप पर है. पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 184 अंकों का फासला था, जो अब घटकर 144 रह गया है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ खत्म हुआ. इस मैच के पहले चार दिन बारिश से प्रभावित रहे. पांचवें और आखिरी दिन रविवार को पूरा खेल हुआ. इसमें पाकिस्तान के आबिद अली तथा बाबर आजम ने शतक ठोके. इस मैच के ड्रॉ होने से पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को 20-20 अंक मिले. इस तरह टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पाकिस्तान का खाता खुल गया है. उसके तीन मैचों में 20 अंक हो गए हैं.
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में 360 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने चैंपियनशिप में अब तक कुल सात मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत दुनिया में अकेली टीम है, जो चैंपियनिशप में एक भी मैच नहीं हारी है. चैंपियनशिप में अब ऑस्ट्रेलिया (216) दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड (60) चौथे, इंग्लैंड (पांचवें) और पाकिस्तान (20) छठे नंबर पर है. वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का खाता खुलना बाकी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने के दौरान कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। विराट ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्के लगाए और इसी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का 12 साल पुराना सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। अपनी इस पारी के साथ ही विराट ने भारतीय धरती पर टी20 में एक हजार रन पूरा करने के साथ ही एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने और टी20 में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने घरेलू जमीन पर 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली को 1000 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन पूरा करने के लिए केवल 6 रन चाहिये थे जो उन्होंने मैदान में उतरने ही बना लिए। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कोलिन मनरो ने इससे पहले टी20 में यह कारनाम किया है।गप्टिल ने 1430 और मनरो ने 1000 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में विराट ने भारत की ओर से किसी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली ने इस सीरीज में कुल 13 छक्के लगाए। इससे पहले युवराज ने 2007 टी20 विश्व के दौरान 12 छक्के लगाये थे। कोहली ने 3 पारियों में 13 छक्के लगाए तो युवराज ने 5 पारियों में 12 छक्के लगाए थे। मुंबई टी20 में विराट ने 7 छक्के लगाए थे जबकि हैदराबाद में उन्होंने 6 छक्के लगाए थे। मुंबई टी20 में 70 रन की पारी के साथ ही विराट फिर से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
सालगिरह पर साझा की अनुष्का संग तस्वीर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। विराट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अनुष्का के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की। इस तस्वीर को प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए विराट ने अनुष्का के लिए अपने दिल की बातें कहीं। विराट ने कैप्शन में लिखा, "असल में, यहां केवल प्यार है, बाकी कुछ नहीं, और भगवान जब आपको किसी ऐसे शख्स का साथ देता है, जो आपको हर रोज प्यार का अहसास कराए। तो केवल आपके दिल में एक एहसास होता है, धन्यवाद का।" वहीं, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी की खास फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की हैं। अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना, भगवान का चेहरा देखने जैसा है। प्यार के बारे में यह बात है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है बल्कि उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, सच्चाई का रास्ता है। और मैं धन्य हूं, सही मायने में, धन्य हूं, जिसे मैंने पाया है।" प्रशंसकों ने इनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए बधाइयां दी हैं।
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अवदान को किसी भी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सही समय पर अपने करियर का फैसला लेंगे। उन्होंने कहा धोनी ने अब तक संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा है। सही समय आने पर वह निर्णय लेंगे।
प्रसाद ने कहा अपने सुदीर्घ करियर में उन्होंने वह सब कुछ हासिल किया है, जिसका खिलाड़ी सपना देखते हैं-दो वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट में नंबर 1 टीम का स्टेटस। उनके हिस्से में बड़ी उपलब्धियां हैं। माही ने अब तक संन्यास की योजना नहीं बनाई है। सभी विकल्प पूरी तरह खुले हैं और अंतत: माही को ही फैसला करना है। उनके अवदान और टीम में उनकी उपयोगिता पर फिलहाल कोई उंगली नहीं उठा सकता।
उल्लेखनीय है कि एमएस धोनी ने जनवरी तक क्रिकेट के बारे में कोई सवाल नहीं करने को कहा है। एमएसके प्रसाद ने कहा खिलाड़ियों की नई पौध के बारे में फैसला लेना और उनकी पहचान करना चयनकर्ताओं का काम है। उन्होंने रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में बड़े बदलाव किए हैं। प्रसाद बोले, हम सब जानते हैं कि सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके पास अविश्वसनीय प्रतिभा है।
पिछले 4 या 5 महीनों के दौरान टेस्ट में ओपनर के रूप में उन्होंने अपनी प्रतिभा भी साबित की है। मैं दुआ करता हूं कि उनकी विदेशी सीरीज अच्छी हो इससे उनका माइंडसेट पूरी तरह बदल जाएगा। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के बारे में प्रसाद ने कहा कि ये लोग 70 और 80 के दशक की विंडीज गेंदबाजी से बेहतर हैं। उन्होंने इनकी कामयाबी का श्रेय चयनकर्ताओं के वर्कलोड मैनेजमेंट को दिया। उन्होंने करुण नायर के बारे में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक लगाने के बाद नायर ने मौके गंवा दिए। इस सीजन में भी वह नाकाम रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वह मजबूती से वापस आएगा।
नई दिल्ली । एक दिवसीय श्रंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर है। 15 दिसंबर को विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया चेन्नई में तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। इस वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। इस वनडे सीरीज से चोटिल भुवनेश्वर कुमार बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। 28 साल के शार्दुल ने इंडिया की ओर से पांच वनडे मैच खेले हैं। वहीं चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया, जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है।
बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार की चोट के बारे में बताया कि वेटस्इंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे टी20 मैच के बाद उन्होंने अपने दाएं ग्रोइन में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने उनका अल्ट्रासाउंड करवाया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद पाया कि उनके स्पोर्ट्समैन हर्निया के लक्षण फिर से सामने आ गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि अब एक विशेषज्ञ की राय ली जाएगी और उनके मैनेजमेंट की योजना के अनुसार फैसला लिया जाएगा। भुवनेश्वर के टीम से बाहर होने पर टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले शिखर धवन के रूप में टीम को पहले ही झटका लग चुका था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शिवम दुबे ने विराट कोहली की जगह पर आते हुए नंबर तीन पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। जिसका इनाम उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुनकर दिया गया। छह टी20 मैच खेलने के बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू का इंतजार है। वही टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले मयंक अग्रवाल वनडे क्रिकेट में भी अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब हैं। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से नौ टेस्ट मैच खेले हैं। टी20 क्रिकेट में दीपक चाहर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। टीम इंडिया की टी20 टीम में एक अलग ही स्थान पर है, लेकिन वनडे टीम में उनकी वापसी सालभर के इंतजार के बाद हुई है। उन्होंने पिछले साल 25 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस एक मैच के बाद उन्हें वापस से वनडे टीम में मौका नहीं मिल पाया था।
टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
नई दिल्ली. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चोट की वजह से वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी शनिवार को सुबह विज्ञप्ति जारी करते हुए दी.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, भुवनेश्वर कुमार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, के दौरान कमर में दाईं ओर दर्द की शिकायत थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि खिलाड़ी के हर्निया के लक्षण फिर से उभर आए हैं. चोटिल भुवी की जगह शार्दुल वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं.
शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है.
भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए.
3 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर