ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी-मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि ये तिकड़ी एकजुट होकर विकेट निकालती है।तेज गेंदबाजों उमेश यादव (53/5) और ईशांत शर्मा (56/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया।
अरुण ने कहा, “वे एकजुट होकर शिकार करते हैं। उनका काम निर्धारित होता हैं और वे एक-दूसरे के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं, न कि केवल अपने प्रदर्शन पर। इसलिए उनकी सफलता के पीछे यह एक रहस्य है। वे अपने बेसिक पर ज्यादा काम करते हैं।”इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था। घर में भारत की यह लगातार 12वीं सीरीज जीत है।
विराट बने दुनिया के 5वें सबसे सफल कप्तान, एलन बॉर्डर को पछाड़ा
गेंदबाजी कोच ने कहा, “हमारे पास एक अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये गेंदबाज जल्द ही परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छे तरीके से यहां की परिस्थितियों के साथ अपना तालमेल बिठाया है। न्यूजीलैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा और हम इसे लेकर उत्साहित हैं।”
नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ (Afghanistan vs West Indies) होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदसयीय टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट बुधवार को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. टीम में राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी कायम रखी गई है.
रोमांचक हो सकता है मैच
दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि जहां टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा वहीं उससे पहले हुई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम हावी रही थी और उसने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी. दोनों ही सीरीज इसी मैदान पर हुई थीं.
होल्डर के हाथों में वेस्टइंडीज की कमान
वहीं वेस्टइंडीज टीम की घोषणा टीम के इस दौरे पर आने से पहले कर दी गई थी. जेसन होल्डर (Jason Holder) कप्तानी वाली टीम में सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया था. उंगली की चोट से जूझने वाले शाई होप की भी वापसी हुई थी.
अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, इशानुवल्लाह जन्नत, जावेद अहमदी, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, करीम जनत, कैस अहमद, इकराम अखिलइल, अफसार जजाई, जहीर खान, नासिर जमाल, यामिन अहमदजई, निजात मसूद, हमजा होतक
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंबाती रायुडु ने खुद को 'हताश' क्रिकेटर कहने वाले हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन से यहां के क्रिकेट में व्याप्त 'भ्रष्टाचार को खत्म करने और 'युवा क्रिकेटरों के भविष्य को बचाने की मांग की। भारत के लिए 55 एकदिवसीय खेलने वाले 34 साल के रायुडु ने पूर्व भारतीय कप्तान से कहा कि 'इसे निजी लड़ाई मत बनाइये और हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करिये।
रायुडु ने ट्विटर पर अजहर को टैग करते हुए लिखा, '' कृपया इसे हमारे बीच का निजी मामला नहीं बनाइये। यह मामला हमसे बड़ा है। हम दोनों को पता है हैदराबाद क्रिकेट में क्या चल रहा है। भगवान ने आपको हैदराबाद क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार दूर करने का अच्छा मौका दिया है। मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि गलत लोगों से दूरी बनाये। इससे आप क्रिकेट की भविष्य की पीड़ियों को बचा सकते हैं। रायुडु ने इससे पहले शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तेलंगाना के निगम प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से हस्तक्षेप करने के लिये कहा। इस बीच एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रायुडु को हताश क्रिकेटर करार दिया।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने बताया भारतीय तेज गेंदबाजों की सफलता का राज
रायुडु ने ट्विटर का सहारा लेते हुए एचसीए के कई सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामले लंबित होने का आरोप लगाया। रायुडु ने ट्वीट किया, ''हैलो सर केटी रामाराव, मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया एचसीए में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान देकर उसका निदान करें। हैदराबाद कैसे शानदार प्रदर्शन कर सकता है जबकि उसकी क्रिकेट टीम पैसे और भ्रष्ट लोगों से प्रभावित है जिनके खिलाफ एसीबी के कई मामले हैं जो कि दबाये जा रहे हैं।
अजहरूद्दीन से जब रायुडु के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिये कहा गया तो हाल में एचसीए अध्यक्ष चुने गये इस पूर्व कप्तान ने कहा, ''वह हताश क्रिकेटर हैं। रायुडु ने इससे पहले आईसीसी विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर त्रिआयामी चश्मे संबंधी विवादास्पद पोस्ट की थी। रायुडु ने जुलाई में विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन अगस्त में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। रायुडु ने विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंटों में हैदराबाद की अगुवाई की। रिपोर्टों के अनुसार रायुडु ने शुक्रवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी-मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि ये तिकड़ी एकजुट होकर विकेट निकालती है।तेज गेंदबाजों उमेश यादव (53/5) और ईशांत शर्मा (56/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया।
अरुण ने कहा, “वे एकजुट होकर शिकार करते हैं। उनका काम निर्धारित होता हैं और वे एक-दूसरे के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं, न कि केवल अपने प्रदर्शन पर। इसलिए उनकी सफलता के पीछे यह एक रहस्य है। वे अपने बेसिक पर ज्यादा काम करते हैं।”इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था। घर में भारत की यह लगातार 12वीं सीरीज जीत है।
विराट बने दुनिया के 5वें सबसे सफल कप्तान, एलन बॉर्डर को पछाड़ा
गेंदबाजी कोच ने कहा, “हमारे पास एक अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये गेंदबाज जल्द ही परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छे तरीके से यहां की परिस्थितियों के साथ अपना तालमेल बिठाया है। न्यूजीलैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा और हम इसे लेकर उत्साहित हैं।”
ब्रिसबेन । पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की उम्र को लेकर बवाल मचा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने 16 साल 281 दिन की उम्र में डेब्यू किया है और डेब्यू के साथ ही वह अपनी उम्र को लेकर विवादों में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक वह तीन साल के खुद को 16 साल का बता रहे हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग नसीम को का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। ये पूरा मामला पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के एक ट्वीट के बाद शुरु हुआ।
शाह की उम्र को लेकर कैफ ने एक पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक का दिसंबर 2018 का एक ट्वीट शेयर किया जिसमें साज ने नसीम की उम्र 2018 में 17 साल बताई थी। कैफ ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां तो जबरदस्त संभावना दिखती है, लेकिन अब वह 16 के हो गए हैं लगता है कि उम्र पीछे की तरफ बढ़ रही है।’ कैफ के ट्वीट के बाद नसीम शाह की उम्र को लेकर बवाल मच गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर नसीम के साथ ही बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी घसीट लिया। लोगों ने लिखा, पाकिस्तानी उम्र छिपाने में माहिर हैं। नसीम के इस विवाद में एक बार फिर शाहिद अफरीदी की उम्र को लेकर चर्चा होने लगी। ज्ञात हो कि वनडे में सबसे कम उम्र में शतक (16 साल 217) वाले अफरीदी अपनी ऑटोबायोग्राफी में उम्र का खुलासा करने के बाद चर्चा में आए थे। अफरीदी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बताई गई जन्म तारीख 1 मार्च, 1980 थी। वहीं अगर उनकी ऑटोबायोग्राफी के हिसाब से हिसाब लगाया जाए तो जब उन्होंने वनडे में शतक लगाया तो वे 21 साल के थे।
कोलकाता. भारत ने 24 नवम्बर रविवार को कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 नरनों से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में इस ऐतिहासिक पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली पारी में 241 रनों से पिछडऩे के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी मैच के तीसरे दिन 41.1 ओवरों में 195 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर दिया. टीम इंडिया ने लगातार चौथा टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीता और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वह यह कमाल करने वाला पहला देश बन गया. भारत ने इसी के साथ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम का सफाया किया. भारत 360 अंकों के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले क्रम पर बना हुआ है.
बांग्लादेश ने तीसरे दिन रविवार की सुबह दूसरी पारी में 152/6 से आगे खेलना शुरू किया. अभी स्कोर आगे भी नहीं बढ़ पाया था कि उमेश यादव ने इबादत हुसैन को गली में कप्तान विराट कोहली के हाथों झिलवा दिया. बांग्लादेश को पारी की हार से बचाने की जिम्मेदारी मुश्फिकुर रहीम पर टिक गई थी, लेकिन वे ज्यादा देर तक संयम नहीं बरत पाए. वे 74 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 13 चौके लगाए. यादव ने अल अमीन (21) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों झिलवाया और बांग्लादेश को नौवां झटका. इसी के साथ उसकी पारी खत्म हो गई क्योंकि महमदुल्लाह हैमस्ट्रिंग की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. उमेश यादव ने 53 रनों पर 5 विकेट लिए जबकि ईशांत ने 56 रनों पर 4 विकेट लिए.
बांग्लादेश को रहीम और महमदुल्लाह से उम्मीदें
भारत की राह में एकमात्र बाधा मुश्फिकुर रहीम ने खड़ी की है. मेहमान टीम का यह सबसे अनुभवी बल्लेबाज 70 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर क्रीज पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि रहीम बांग्लादेश की पारी को कितनी दूर तक ले जा पाते हैं और क्या वे टीम को पारी की हार से बचा पाते हैं या नहीं. रहीम को दूसरे दिन महमदुल्लाह का अच्छा साथ मिला था और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को करारा जवाब दिया था. वे 41 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर रिटायर हुए थे. वे हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से रिटायर हुए थे, बांग्लादेश चाहेगा कि वे बल्लेबाजी के लिए उतरकर रहीम के साथ पारी को संभाले. इनके अलावा तो कोई पुछल्ला बल्लेबाज प्रतिकार कर पाए ऐसा नजर नहीं आता है.
बेहद खराब रही थी बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत :
बांग्लादेश के पहली पारी के 106 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी थी. पहली पारी में 241 रनों से पिछडऩे के बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में ठोस शुरुआत चाहिए थी लेकिन हुआ इसके विपरित. ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने ऐसे झटके दिए कि मेहमान टीम 13 रनों पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में नजर आई. ईशांत ने शादमान इस्लाम (0) और कप्तान मोमिनुल हक (0) को खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटाया. यादव ने मोहम्मद मिथुन को 6 रनों पर आउट किया तो ईशांत ने इमरुल कायस (5) को कप्तान विराट कोहली के हाथों झिलवाया. इसके बाद रहीम और महमदुल्लाह (39 रिटायर) ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े. मेहदी हसन 15 रन बनाकर ईशांत के शिकार बने तो उमेश ने ताइजुल इस्लाम (11) को पैवेलियन लौटाया. दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए.
भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच में दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि गुलाबी गेंद इस तरह की परिस्थितियों में बाद में स्विंग करती है। रहाणे ने भारत की पहली पारी में 51 रन बनाये। भारत ने अपनी पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर समाप्त घोषित की। रहाणे ने कहा कि बल्लेबाज को अंतिम सत्र में अलग तरह की रणनीति अपनानी होगी।
उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और मैं इसका हिस्सा बनकर वास्तव में खुश हूं। बल्लेबाज होने के नाते मुझे लगता है कि पहला और दूसरा सत्र बल्लेबाजी के लिये आसान है लेकिन दूधिया रोशनी में 'लेट स्विंग के कारण बल्लेबाजो के लिये परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं। इसके अलावा सांझ का पहर भी चुनौतीपूर्ण होता है। रहाणे ने कहा, पहले सत्र में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। इसके बाद ओस पड़ने लग जाती है तो रणनीति भिन्न होनी चाहिए। आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहिए और उसका फायदा उठाना चाहिए।
मुंबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 10 की जगह 9 टीमें का टूर्नामेंट कर सकता हैं। इसके अलावा गुजरात की किसी टीम को फ्रैंचाइजी मिल सकती है। इसका कारण अहमदाबाद के मोटेरा में सबसे बड़े सरदार पटेल स्टेडियम का तैयार होना है। इसका एक अन्य कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास इस समय 90 से अधिक मैचों की मेजबानी करने के लिए विंडो की कमी है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के कारण, बीसीसीसीआई की ओर से 9 टीमों के आईपीएल टूर्नामेंट को मंजूरी मिलेगी जिसमें कुल 76 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए मौजूदा विंडो को बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, 'जब तक कोई नया एफटीपी 2023 में नहीं आ जाता, तब तक नौ टीमें ही अच्छी तरह टूर्नामेंट में खेल सकती हैं।' इस साल 8 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें चैंपियन मुंबई इंडियंस के अलावा, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब शामिल हैं।
बीसीसीआई नई फ्रैंचाइजी के लिए 300 मिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) के आसपास के बेस प्राइस पर विचार कर रहा है और फिलहाल यह साफ नहीं है कि एक से अधिक स्थल उस तरह के निवेश को आकर्षित करेंगे या नहीं। सूत्रों ने कहा, 'निवेशक हैं और मुद्दा यह नहीं है लेकिन क्या टेबल पर पर्याप्त खरीदार आते हैं जहां बोली एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया हो सकती है? एक फ्रैंचाइजी के लिए? दो के लिए? इस पर देखा जाएगा।' तीसरा कारण अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम तैयार हो रहा है और मैचों के आयोजन के लिए अगले साल मार्च तक उपलब्ध हो सकता है। 1.1 लाख की क्षमता वाले इस स्टेडियम के लिए, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा, ऐसे में उसकी खुद की फ्रैंचाइजी नहीं होने का मतलब नजर नहीं आता है।
अहमदाबाद में क्रिकेट के लिए और वहां उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए ऐसा हो सकता है। इसलिए, अगर फ्रैंचाइजी के लिए टेंडर आता है तो जाहिर तौर पर काफी लोग इसके पक्ष में रहेंगे और भविष्य के लिए यह एक मानक निर्धारित करेगा।' बीसीसीआई के पास 10वीं टीम को शामिल करने से पहले कई अन्य अहम मुद्दे हैं। कोच्चि टस्कर्स को लेकर बोर्ड के सामने अलग स्थिति है, जिन्हें 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान (मध्यस्थता द्वारा) किया जाना है। बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी के साथ मध्यस्थता, आईसीआईसीआई बैंक की अगुआई में, अंतिम दौर में है। एक अन्य मध्यस्थता टर्मिनेट हो चुकी फ्रैंचाइजी सहारा वॉरियर्स, जो पुणे से बाहर आधारित थी, के साथ है।सूत्रों ने कहा, 'क्या कोच्चि टस्कर्स को पैसे या मताधिकार की पेशकश की जाएगी? यह एक बड़ा सवाल है। इस पर फैसला 1 दिसंबर को होने वाली एजीएम के दौरान आने की उम्मीद है। आईपीएल के अब तक 12 एडिशन खेले जा चुके हैं।
मुंबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शुक्रवार से होने वाले दिन-रात्रि के पहले टेस्ट के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं। गांगुली इसको लेकर काफी खुश हैं। यह पूछने पर कि कितने दिन के खेल के सभी टिकट बिक गए हैं। गांगुली ने कहा कि पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं। गांगुली ने इससे पहले प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' का भी अनावरण किया था। भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक ईडन गार्डेंस की क्षमता 67000 दर्शकों की है। गांगुली ने बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहला कदम दिन-रात्रि के टेस्ट की शुरुआत कर की है। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए दिन-रात का प्रारुप जरुरी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर अपने साथी खिलाड़ी से मारपीट करने के मामले में पांच साल का प्रतिबंधित लगा दिया है। बोर्ड की तकनीकी समिति के प्रमुख मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, 'उसके अतीत बर्ताव को ध्यान में रखते हुए हमने उसे पांच साल के लिए सजा देने का फैसला किया। इस प्रतिबंध के अंतिम दो साल निलंबित रहेंगे।' इसके अलावा शहादत पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता था। इससे पहले अंपायरों ने शहादत की शिकायत की थी। बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ ने दो साल के प्रतिबंध को निलंबित रखा है लेकिन 'शारीरिक हमले' का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर तीन लाख टका (3540 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार ढाका और खुलना के बीच मैच के दौरान गेंद को कैसे चमकाया जाए इस पर बहस के बाद 33 साल के शहादत ने युवा गेंदबाज अराफात सनी जूनियर पर हमला कर दिया था।
बांग्लादेश की ओर से 38 टेस्ट और 51 एकदिवसीय मैच खेलने वाले शहादत ने 2015 में लगभग दो महीने हिरासत के बिताए थे। तब शहादत पर अपनी पत्नी और 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था।
कोलकाता । भारत और बांग्लादेश की टीमों ने शुक्रवार से यहां होने वाले पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए यहां गुलाबी गेंद से जमकर अभ्यास किया। दोनों क्रिकेट टीमें अपने पहले दिन-रात्रि के टेस्ट को खेलने मंगलवार को ही कोलकाता पहुंच गई थीं। मेहमान बांग्लादेश टीम को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ईडन गाडर्न मैदान पर गुलाबी गेंद से अभ्यास करने का समय दिया गया जबकि मेज़बान भारतीय टीम इसके बाद यहां पर अभ्यास के लिए उतरी।
इससे पहले वर्ष 2016 में इस मैदान पर मोहन बगान और भवानीपुर के बीच चार दिवसीय घरेलू मैच का आयोजन किया गया था जो इस मैदान पर गुलाबी गेंद से खेला गया पहला मैच था। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) द्वारा आयोजित इस मैच में मोहम्मद शमी ने बगान की ओर से 7 विकेट लिए थे। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार यह मैदान गुलाबी गेंद से मैच आयोजित करने के लिये पूरी तरह उपयुक्त मैदान है जहां दोनों ही टीमें पहली बार इस प्रारूप में खेलने उतरेंगी। वहीं कैब क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से इस पिच पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि दोनों ही टीमों को पिच पर फायदा पहुंचेगा।
मुखर्जी ने कहा कि आमतौर पर यहां क्रिकेट लाल गेंद से और सीमित ओवर में सफेद गेंद से खेला जाता है। लेकिन गुलाबी गेंद के लिये भी ईडन गाडर्न की पिच तैयार है। बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक भी पहले गुलाबी गेंद के मुकाबले के लिये शहर में मौजूद हैं और उन्होंने तैयारियों तथा पिच का भी जायजा लिया। गुलाबी गेंद पर अधिक रोगन होने के कारण इसके स्विंग अधिक करने की उम्मीद है, ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को इससे फायदा मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच पहले मैच में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा काफी सफल रहे थे। ऐसे में दूसरे मैच में भी इनके प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी।
भारत ने इंदौर में हुये पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब उसका इरादा इस मैच केा जीतकर सीरीज अपने नाम करना रहेगा। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और अधिकतर टिकट बिक गये हैं।
नई दिल्ली ,भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिंक बॉल से गेंदबाजी को लेकर कुछ बातें कही हैं। भज्जी का मानना है कि फ्लड लाइट्स के बीच पिंक बॉल से गेंदबाजी कर रहे रिस्ट स्पिनर्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। भज्जी का मानना है पिंक बॉल से गेंदबाजी कर रहे रिस्ट स्पिनर्स को समझ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
ये पहला मौका होगा, जब भारत और बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। भारत में भी पहली बार ही डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। हर कोई ये देखना चाहता है कि डे-नाइट टेस्ट में पिंक बॉल किस तरह का बर्ताव करती है। भज्जी ने कहा, 'अगर आप देखोगे तो कलाई के स्पिनर फायदे की स्थिति में हैं क्योंकि गुलाबी गेंद में सीम को देखना (काले धागे के कारण) काफी मुश्किल होता है।' भारत के पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है लेकिन हरभजन चयन मामलों पर बात नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'ये टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा और मैं टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन इससे पहले बांग्लादेश को तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना होगा।' उन्होंने कहा, 'और साथ ही सभी को पता है कि कोलकाता में सूरज ढलने के समय साढ़े तीन से साढ़े चार के समय तेज गेंदबाज सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन अगर हमें भविष्य में अधिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने हैं तो स्पिनरों को लेकर अधिक जानकारी जुटाने की जरूरत है।'
हरभजन ने याद दिलाया कि 2016 दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से कुलदीप कितने खतरनाक गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने कहा, 'अगर आपको दिलीप ट्रॉफी याद है तो कोई भी कलाई से कुलदीप की गेंद को प्रभावी तरीके से नहीं समझ पा रहा था। उस टूर्नामेंट में लेग स्पिनरों को काफी विकेट मिले थे।' भज्जी ने इस दौरान ये भी बताया कि क्यों रिस्ट स्पिनर्स ज्यादा मददगार होंगे। उन्होंने कहा, 'जब उंगली का स्पिनर गेंदबाजी करता है तो गेंद सीम के साथ रिलीज की जाती है जिससे कि टर्न और उछाल मिले। जब आप गुगली करते हो तो सीम को समझना मुश्किल हो जाता है।' उन्होंने हालांकि कहा कि मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर पिंक बॉल से काफी प्रभावी हो सकते हैं। भारत के महानतम स्पिनरों में से एक हरभजन ने कहा, 'लेकिन मुथैया मुरलीधरन जैसे अपवाद हो सकते हैं जो उंगली का स्पिनर होने के बावजूद खतरनाक हो सकता है।' पिंक एसजी बॉल हालांकि स्पिनरों के लिए चुनौती हो सकती है क्योंकि दूधिया रोशनी में इसका रंग बरकरार रखने के लिए रंग की अतिरिक्त परत लगाई गई है।
ब्रिसबेन । पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट खेलने के लिए ब्रिसबेन पहुंच गयी है। यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से पहला टेस्ट खेलना है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को इस सीरीज में छींटाकशी (स्लेजिंग) का सामना करना पड़ेगा पर वे कंगारुओं को जवाब नहीं दे पायेंगे। इस कारण पाक खिलाड़ियों को अंग्रेजी नहीं आना है। पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे उमर गुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम को छींटाकसी से गुजरना होगा पर उनके गेंदबाज ये काम नहीं कर पाएंगे। गुल के मुताबिक पाकिस्तान के गेंदबाजों को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है जिस वजह से वे छींटाकशी का जवाब नहीं दे पायेंगे। गुल ने कहा, 'मुझे लगता है हमारे टीम इस मामले में पीछे रहेगी क्योंकि पाकिस्तानी गेंदबाजों को अंग्रेजी नहीं आती है। टीम में ज्यादातर गेंदबाज युवा हैं। इमरान खान भी वापसी कर रहे हैं और वो भी आक्रामक गेंदबाज नहीं हैं। हमारे बल्लेबाज भी युवा हैं। असद शफीक और अजहर अली हैं लेकिन वो स्लेजिंग नहीं करते।' वैसे तो स्लेजिंग को क्रिकेट के खेल में ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती लेकिन जब सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही हो तो ये खेल में विरोधी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में अहम रहती है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर दबाव बनाने के लिए अकसर स्लेजिंग का सहारा लेते हैं।
सके क्वालीफाइंग मुकाबले 20 और 21 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 24 नवंबर को होगा। भारत के अलावा इस साल टूर्नामेंट में मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया के स्टार खिलाड़ियों और रूस, अमेरिका, भूटान जैसे देशों के युवा खिलाड़ियों की भागीदारी होगी।
मुंबई। भारत और 12 अन्य देशों के 250 खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए जोर लगायेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 25,000 अमेरिकी डालर है। इसके क्वालीफाइंग मुकाबले 20 और 21 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 24 नवंबर को होगा। भारत के अलावा इस साल टूर्नामेंट में मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया के स्टार खिलाड़ियों और रूस, अमेरिका, भूटान जैसे देशों के युवा खिलाड़ियों की भागीदारी होगी।
पुरुषों में रूस के वलादिमिर मालकोव को शीर्ष जबकि भारत के अजय जयराम को दूसरी वरीयता मिली है। महिला एकल में विश्व रैंकिंग में 38वें पायदान पर काबिज थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रसर्टसुक और भारत की मुग्धा अग्रे के अन्य खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है।
पुरुष युगल में सुमित रेड्डी और मनु अत्री की भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली है। मेघना और पूर्विशा की जोड़ी महिला युगल में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगी।