ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पुलिस पर लग रहा निष्क्र्रियता का आरोप
शाम ढलते ही महिला व स्कूली बच्चों का घर से निकलना हुआ बाहर
जांजगीर-चांपा। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके बावजूद बिर्रा पुलिस मौन है। बताया जाता है इन दिनों बिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी, सेमरिया, बसुंला, करनौद, बसंतपुर, किकिरदा, करही में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसकी लगातार शिकायत पुलिस तक पहुंच रही है। फिर भी पुलिस का मौन रहना किसी के गले से नहीं उतर रहा है।
अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है। नशे में चूर होकर युवा पीढ़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व विद्यार्थियों को हो रही है। शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे महिलाओं का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में चूर होकर शराबी गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाते हैं। नशे में धूत होने के कारण शराबियों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। शराब पीकर शराबी बोतल को विद्यालय में ही फोड़ देते हैं जिससे विधार्थियों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस, आबकारी विभाग से की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग को नहीं हैं इसकी सूचना दी जाती है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस व आबकारी विभाग की अनदेखी से अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद है। बिर्रा क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से सुबह, शाम, रात को बोरी, कार्टून व थैला से भारी मात्रा में शराब की खेप पंहुचती है। शराब बकायदा पन्नी में भर कर पहुंचाया जाता हैं। घर तो घर अब दुकानों में भी शराब बिक रही है। इस बात की जानकारी आबकारी अधिकारियों के साथ पुलिस को भी है फिर भी शराब धड़ल्ले बिक रही है। वही एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बिर्रा थाना में टीआई, एसआई द्वारा एक बाहरी व्यक्ति को रखा गया है जो दिन-रात थाना में ही रहता है, साथ ही एसआई के साथ ही घुमता है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि अवैध शराब विक्रेताओं से यही व्यक्ति सांठगांठ कर वसूली करता है। साथ ही पुलिस की गोपनीय जानकारी भी भंग करता है। अब देखना होगा कि मीडिया में खबर आने के बाद अधिकारियों द्वारा इसे कितना गंभीरता से लिया जाता है और कार्यवाही की जाती है या हमेशा कि तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
कार्रवाई की जाएगी
बिर्रा क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री होने संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
-मधुलिका सिंह, एएसपी जांजगीर
जैजैपुर विधायक ने सीएम व विस अध्यक्ष से की शिकायत
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन 31 अगस्त को टीसीएल कालेज मैदान जांजगीर में होगा। वे जिला मुख्यालय मे पुलिस आवास का लोकार्पण, शिलान्यास व अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने जो आमंत्रण पत्र छपवाया है, उसमें से तीन विधायकों का नाम गायब है। जिसे लेकर जैजैपुर विधायक ने आपत्ति जताते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से की है। जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा छपवाए निमत्रंण कार्ड में जिले के अकलतरा, पामगढ़ व जैजैपुर विधानसभा के विधायको का नाम नहीं है। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जैजैपुर विधायक ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है।ं जिस प्रकार जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा की है उसका सभी ने आपत्ति जताई है।
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को पीटीआई को दूरभाष पर बताया कि जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरना गांव के नजदीक प्रेशर बम की चपेट में आने से डीआरजी का जवान नीला उद्दे घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान गोरना गांव के पास पहुंचे। तभी नीला उद्दे का पैर प्रेशर बम के ऊपर रखा गया और उसमें विस्फोट होने से जवान घायल हो गया और जवान के पैर में चोट आई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
भिलाई। प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी नव युवा मित्र मंडल, न्यूखुर्सीपार द्वारा सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव का आयेजन सोमवार दो सितंबर से मंगल भवन के पास, जीई रोड,भिलाई में किया जा रहा है। आयोजक समिति के संस्थापक सदस्य भूषण अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश जी का विशाल मंदिर व शिव महिमा चलित झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। सोमवार दो सितंबर को संध्या चार बजे श्री गणपति की स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन प्रातः साढ़े आठ बजे तथा संध्या साढ़े छः बजे आरती किया जाएगा। शुक्रवार तेरह सितम्बर को झांकी का विसर्जन संध्या छः बजे शिवनाथ नदी में किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सहित राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा संसद विजय बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व मंत्री बीड़ी कुरैशी, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, समाजसेवी व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, समाजसेवी राकेश पाण्डेय, संजसेवी विजय अग्रवाल, शाकुन्तल ग्रुप के डायरेक्टर संजय ओझा, समाजसेवी अनित अग्रवाल, समाजसेवी मनोरमा सिंह तथा आईजी दीपांशु काबरा उपस्थित होंगे। समिति द्वारा पंडाल व साज सज्जा का कार्य करवाया जा रहा है साथ ही आने वाले भक्तों के लिए हर प्रकार की सुविधा के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
30 को महोत्सव का आयोजन, पूर्व सीएम रमन व भाजपा नेताओं का लगेगा जमावड़ा, बैल दौड़ व छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम होगें आकर्षण का केन्द्र
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार पोला को राष्ट्रीय पहचान देने वाली ग्राम मडिय़ापार में 30 अगस्त को पोला महोत्सव की खुशियां बिखरेगी। शास्त्री नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव का यह 56वां वर्ष है। महोत्सव में इस वर्ष कुपोषण से बचाव व जल शुद्धिकरण पर संदेश दिया जाएगा।
वहीं सौ से अधिक बैलों की दौड़ व अन्य प्रतियोगिताओं के अलावा अर्जुन्दा लोकरंग के कलाकार पुरानिक साहू द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लहर गंगा की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। पोला महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, विक्रमादित्य सिंह जुदेव, जया सिंह जुदेव जशपुर राजपरिवार, समाजसेवी पद्मश्री शमशाद बेगम,हिंदवी सेना संघ प्रमुख राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव राजेन्द्र साहूए मीडिया प्रभारी जितेन्द्र साहूए पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, आरएसएस विभाग कार्यवाहक पुनेन्द्र सिन्हा, रामनाथ कश्यप, लता राठौर, समाजसेवी केएस चौहान बतौर अतिथि महोत्सव में शिरकत करेंगे। यह पोला महोत्सव दोपहर 12 बजे से शुरु होकर देर रात्रि तक चलेगा। महोत्सव में प्रदेश व देश से हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। जिसके चलते आयोजन समिति द्वारा जोरदार तैयारियां की गई है। यह बातें शास्त्री नवयुवक मंडल मडिय़ापार के संयोजक डॉ सुनील साहू ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में कही। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनीष साहूए सचिव सुदामा निषाद, सरपंच देवेन्द्र सिवारे एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक डॉ सुनील साहू ने चर्चा में बताया कि यह पोला महोत्सव प्रदेश के अलावा देश में अपनी विशेष पहचान बनाई हुई है। जिसकी वजह से महोत्सव में हर वर्ष देश के अलग.अलग राज्यों से प्रतिनिधि मंडल शामिल होकर संस्कृति का आदान.प्रदान करता है। महोत्सव के माध्यम से हर वर्ष विशेष संदेश दिया जाता है। इस वर्ष कुपोषण से बचाव व जल शुद्धिकरण का संदेश होगा। जिसे लेकर लोगों को जागरुक करने कुपोषण के कारणों, बचाव के उपाय और जल शुद्धिकरण के तरीके बताए जाएंगे। श्री साहू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पोला महोत्सव गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। कांग्रेस-भाजपा के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन महोत्सव के दिन कांग्रेस नेता अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त है। इसलिए भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की ज्यादा स्वीकृति मिली है। महोत्सव के लिए संस्कृति व पर्यटन विभाग से सहयोग मांगा गया थाए लेकिन अब तक सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। इसका पोला महोत्सव के आयोजन की भव्यता पर कही असर नहीं पड़ेगा।
चाम्पा। शिवसेना जांजगीर चाम्पा द्वारा शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के मार्गदर्शन में शहर के सडकों से मवेशी को हटाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका चाम्पा को ज्ञापन सौंपा गया। ठा.ओंकार सिंह गहलौत ने ज्ञापन में लिखा है कि नगर पालिका के सभी सडकों व कालोनियों के सडकों पर मवेशी बीच रोड पर बैठ जाते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। जबकि नगर पालिका के द्वारा पशुओं को उठाने का काम किया जा रहा था वो भी बंद है। जिसके कारण रोड पर बैठे हुए मवेशी भारी वाहनों के चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पडता है। गहलौत ने आगे लिखा है कि आए-दिन शहर में इसी प्रकार की घटनाएं होती रहती है। मवेशी को बचाने के चक्कर में आम इंसान भी दुर्घटना का शिकार होता है। शिवसेना की मांग है कि इस विषय में तुरंत संज्ञान लेते हुए सडकों पर बैठे मवेशियों को अपनी गाडी में भरकर कांजी हाऊस या गौशाला पहुंचाए, और उसके मालिकों पर अपने मापदण्ड के अनुसार जुर्माना लगाया जाए तथा दण्डित किया जावे। ज्ञापन में आगे लिखा है शहर के हर गली में कुत्तों का आतंक है। स्कूली बच्चे, महिलाएं, माता, बहनें, बुजुर्ग इसके शिकार हो चुके हैं। इसकी जनसंख्या दिनों-दिन बढती जा रही है, जिसके कारण आवारा कुत्तों का आतंक शहर में बढ गया है। पालिका द्वारा अभियान चलाकर इन कुत्तों को शहर से बाहर किये जाने व नसबंदी अभियान पुन: चालू किये जाने की मांग की गई है। तथा कार्यवाही नहीं होने पर शिवसेना द्वारा सडक पर बैठे मवेशियों को उठाकर नगर पालिका में गौठान बनाकर मवेशियों को वहीं पर रखने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शुभम राजपूत (जिला कार्यकारिणी) निकेश बरेठ नामिस कश्यप, वीरेंद्र यादव, आकाश यादव, मनोज कैवर्त, शिवेंद्र कर्ष, राजेश कश्यप,त्रिलोचन कशयप अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।
पखवाड़े के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना नेत्रदान का महत्त्व
बिलासपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जि़ले में नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन स्कूलों में जन जागरूकता बढाने के लियें किया जा रहा हैं । इस नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता पैदा करना है और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करने के लिए प्रेरित करना है।
नेत्रदान पखवाड़े में चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए जि़ला नोडल अधिकारी डॉ ए के सिन्हा ने बताया जिले के समस्त विकासखंडों में कार्यक्रम के तहत स्कूलों में नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों के साथ-साथ लोगों में भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही नेत्रदान के विषय में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है । विद्यार्थियों को जनजागरुकता कार्यक्रम में बताया जाता है किस प्रकार नेत्रदान करके दुसरे के जीवन में उजाला ला सकते है। नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के अंदर किया जाता है । नेत्रदान की सुविधा घर पर भी निशुल्क दी जाती है । यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन में नेत्रदान की घोषणा न की गई है, फिर भी रिश्तेदार मृत व्यक्ति का नेत्रदान कर सकते है। डॉ एके सिन्हा ने बताया नेत्रदाता को मृत्यु पूर्व एड्स, पीलिया, कर्करोग ( कैंसर) रेबीज सेप्टीसीमिया टिटनेस, हेपेटाइटिस तथा सर्पदंश जैसी बीमारी हो तो उस ेनेत्रदान के लिए योग्य नहीं माना जाता है। नेत्र ऑपरेशन पश्चात तथा चश्मा पहनने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं ।
नेत्रदान हेतु नजदीक के नेत्र बैंक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय मे संपर्क कर सकते हैं । बिलासपुर जि़ले में नेत्रदान के इच्छुक लोग सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर फोन नं.07752-222301 पर भी सम्पर्क कर नेत्रदान कर सकते हैं ।
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक रचना हेतु जिले से नियुक्त मंडल प्रभारीयो एक दिवसीय कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा नियुक्त किए गए, जिला चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार राय,सह चुनाव अधिकारी कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,जशपुर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा,पूर्व विधायक जागेश्वर साहू,सांवलाराम डहरे डोमन लाल कोर्सेवाड़ा,पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ताम्रकार, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी शिव चंद्राकर, जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई आयोजित कार्यशाला में उपस्थित चुनाव अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक संगठनात्मक रचना हेतु अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी पदाधिकारियों से उनके सुझाव मांगे। सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यशाला की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यशाला में जिला चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार राय ने भाजपा कार्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी एवं मंडलों के प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक रचना हेतु समूचे देश में यह प्रक्रिया चालू हो चुकी है और यह प्रक्रिया निर्विवादित हो उस दृष्टि से प्रत्येक जिलों मे जिला चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी की नियुक्ति की गई है भारतीय जनता पार्टी अपने तय किए गए नियम अनुरूप प्रत्येक मंडल स्तर पर जिले से नियुक्त किए गए प्रभारियों की देखरेख में मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न होगा और मेरा आप सभी से निवेदन यह सारी प्रक्रियाएं निश्चित मापदंडों को प्राप्त करते हुए संपन्न हो ऐसी आप सभी चिंता करें।
भिलाईनगर। नगर निगम की उडऩदस्ता टीम ने जोन 01 नेहरु नगर के अंतर्गत आने वाले व्यवसासियों से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैगए एक्सपायरी पेय एवं खाद्य पदार्थए खुले में टायर रखने पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल किया और एक्सपायरी सामान जब्त कर विनिष्टीकरण किया साथ ही दोबारा इस प्रकार से न करने की समझाईस दी गई। प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं जो पर्यावरण को दुषित करती हैंए आसानी से जल में घुलनशील नहीं हैं इसके हानिकारक परिणाम को देखते हुए आज उडऩदस्ता की टीम ने विभिन्न मूर्तिकारों से प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा जो कि विक्रय करने के लिए रखे गये थे को पर्यावरण विभाग के अधिकारी विजय सिंहजीपी पटेल अगुवाई में मूल स्वरुप में परिवर्तित किया गया तथा बालाजी जनरल स्टोर्स जो कि एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जैसे मिक्चर, बिस्किट, सूजी, चॉकलेट को विक्रय के लिए रखा गया था को जब्त कर 20 हजार अर्थदण्ड वसूलते हुए सामग्री के विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
नगर पालिक निगम, भिलाई की उडऩदस्ता टीम ने नेहरु नगर के अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर कार्यवाही की। जिसमें बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि का जायजा लिया लिया गया तथा 06 व्यवसायियों से 23 हजार रुपये का दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही समझाईस दी गई की बिना लायसेंस संचालन करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नगर पालिक अधिनियम के तहत् सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
भिलाई। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डा अम्बेडकर भवन, देवेन्द्र नगर, रायपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा, प्रदेश महासचिव महेश राम पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंहए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यपए रोशनलाल पटेल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनएल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुशवाहा, महिला प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा पटेल, कार्यकारी अध्यक्षा निशा कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्षा कांति मौर्य, नीता मौर्य, प्रदेश सचिव ओशीन कम्बोज, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमरनाथ सिंह आदि सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे। गरिमामय शपथ ग्रहण के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। प्रहलाद कश्यप, रोशनलाल पटेल, अजय मौर्य, विनोद मौर्य, परमेश्वर वर्मा, हजारी प्रसाद, विद्यानंद कुशवाहा, लालचंद मौर्य, अमरनााि सिंह, हावंश वर्मा आदि को समाज गौरव रत्न। एनएल मौर्य को समाज शिरोमणी। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनने पर प्रतिभा पटेल, निशा कश्यप, शोभा कश्यप, प्रणिता मंजरी सिंह, नीता मौर्य वकील को समाज गौरव रत्न। नीता कम्बोज, सावित्री बाई फुले एवं सुश्री ओशीन कम्बोज को स्वर कोकिला गौरव समाज से नवाजा गया। मुख्य अतिथि ने समाज को एकसूत्र में बांधने का आव्हान किया। सभा का संचालन रोशन पटेल एवं आभार प्रदर्शन चंद्रभूषण कुशवाहा ने किया।
दुर्ग। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण वोरा थे। वोरा ने छात्राओं से लक्ष्य बनाकर भारत के सूचना व वैज्ञानिक क्षेत्र बेहतर प्रयोग का शुभ संदेश व एटीएल व शाला की इदस पहल की सराहना की गई। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि रमीज रजा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दुर्ग, अब्दुल गनी पार्षद, राजेश शर्मा पार्षद, हमीद खोखर पार्षद, अंशुल पांडे, सैय्यद अनीस रजा, पाशी अली, शेख नियाज सहित गणमान्य शिक्षकगण व विभिन्न शालाओं के प्रतिभावान बाल वैज्ञानिक विघार्थी व स्टॉफ मौजूद थे।
अध्यक्षीय भाषण में शाला की प्राचार्य व्दारा युवाओं में इन्वेशन को बढावा देने के जॉच हुई एटीएल के अंतर्गत नेशनल रोवोटिक्स चैम्पियनशिप कार्यशाला के सकारात्मक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया। अन्वेषकों की पहॅूच अत्याधुनिक प्रौद्वोगिकी जैसे 3डी फिटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ पिंग्स, और माइकोफोसेजर तक सुनिश्चित व बाल वैज्ञानिक तैयार करने का मार्ग प्रशस्त करने व शाला का गौरव बढाने की अपील अतिथ्य उद्बोधन में अध्यक्ष जनभागीदारी समिति रमीज रजा ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा के निर्देशन व तत्वावधान पर उपस्थित विशेष अतिथि श्रीमती रजनी नेलसन व्दारा भावी वैज्ञानिकों को प्ररेणात्मक व सकारात्मक जानकारी दी। साथ ही आईटीआई मुंबई के संयोजन के रूप यह कार्यालय के प्रशिक्षणकर्ता इलेक्ट्रानिक व टेलीकाम के एनआरसी के देवांग परब ने रोवोटिक्स के सूक्ष्म व महत्वपूर्ण रोचक तत्वों को सभी को परिचय दिया। कार्यशाला में एटीएल प्रभारी श्रीमती स्वाति महापात्र, श्रीमती सेानिया गुप्ता, श्रीमती नीता चन्द्राकर व पंजीकृत जिले के 80 छात्र छात्रा शामिल हुई। कार्यक्रम का आभार उपप्राचार्य श्रीमती सुजाता दत्ता व संचालन श्रीमती ममता ध्रुव द्वारा किया गया।
धमतरी। कुरूद विधानसभा मे सक्रिय सदस्यता 21 से 28 अगस्त तक अभियान संपन्नता की ओर है, कुरुद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने भाजपा कार्यालय से इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया और नगर सहित विधानसभा के चारों मंडल मे पार्टी द्वारा लक्ष्य से अधिक सक्रिय सदस्यता बुक एवं फ़ार्म को हमारे प्रभारीगण अंतिम तारीख़ 28 अगस्त को पूर्ण कर 29 को सुबह 11 बजे बैठक पश्चात जि़ला भाजपा कार्यालय मे जमा करायेंगे। जिले के सभी सक्रिय सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन, सदस्यता प्रभारियों का हार्दिक आभार वन्देमातरम।
दुर्ग। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज अतिक्रमण दस्ता द्वारा जेल चैाक के आगे भिलाई की ओर जाने वाले फ ूथपाथ ने पसरा लगाकर दुकान लगाने वाले लोगों को सख्ती पूर्वक हटाया गया। जेल प्रबंधन एवं क्षेत्र वासियों की शिकायत पर कार्यवाही की गई । आयुक्त श्री बर्मन ने शहर वासियों से अपील कर कहा सड़क किनारे, नाली के ऊपर किसी भी प्रकार से पसराए ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा न दें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा और उनकी टीम उपस्थित थे।