छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

नगरीय प्रशासन से मिले और 5.7 करोड़
दुर्ग। अब जल्द ही इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार, प्रमुख चौक चौराहों सहित 60 वार्डों के बहुप्रतीक्षित विकास कार्य धरातल पर नजर आने लगेंगे। विधायक अरुण वोरा की पहल पर पहले 5 करोड़ की राशि जारी करने के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पुन: 5.7 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी है। जिसमे शामिल बड़े कार्यों में 66.6 लाख की लागत से बनने वाला इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार का यूनी शेड, 33.47 लाख से वार्ड 52 में प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच मार्ग, वार्ड 51 विराट नगर में 20.52 लाख की सड़क व चौक चौराहों में राजेन्द्र पार्क का 11.92 लाख, मिनी माता चौक का 33.20 लाख. पोटिया चौक का 25.03 लाख एवं ग्रीन चौक का 24.13 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण समेत कुल 52 कार्य शामिल हैं।
    विधायक वोरा ने कहा कि समग्र रूप से शहर का विकास करने की दिशा में यह दूसरा कदम है, सब्जी बाजार में भव्य यूनिशेड बन जाने से धूप, ठंड व बरसात से राहत मिलने के साथ- साथ साफ -सफाई की व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी। चौक चौराहों से जिला मुख्यालय चमकता नजर आएगा। लगभग 11 करोड़ की राशि से शहर में काम नजऱ आने लगेंगे किंतु यह शुरुवात है आने वाले दिनों में शहर की आवश्यकता के अनुसार लगातार विकास कार्यों के लिए शासन से राशि लाई जाएगी। गौरतलब है कि विधायक वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से लगातार प्रयास कर पूर्व में 5.75 करोड़ के 76 कार्य एवं उसके बाद पुन: 5.7 करोड़ की राशि के 52 विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई है जिसका लाभ अब शहर वासियों को शीघ्र मिलेगा।

जांजगीर-चाम्पा। शिवसेना जिला इकाई जांजगीर चाम्पा के पदाधिकारीयों ने श्रीमान जिलाधीश महोदय व श्रीमान अधीक्षण यंत्री जांजगीर चाम्पा को ठेकाकर्मी के करंट से मौत पर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने व घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी ब्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिवसेना पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा।
          ज्ञापन में लिखा है जिला मुख्यालय जांजगीर के अंतर्गत ग्राम कन्हाईबंद में दिनांक 4 सितंबर को ठेकाकर्मी सनमन सिंह बैगा पिता फूल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लुफा ब्लॉक बेलगहना, जिला-बिलासपुर जो कि कन्हाईबंद में मेंटेनेस का कार्य करते हुए फीडर में करंट से झुलस कर गिर जाने से जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराने के पूर्व ही ठेका कर्मी की मौत हो चुकी थी।जिसे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित किया। 
शिवसेना जिलाध्यक्ष ने आगे लिखा है कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा करंट प्रवाहित खंभे में मेंटनेस कार्य कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी ठेका कर्मी को नहीं दी गई थी। इस घटना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण उक्त ब्यक्ति को अपनी जांन गंवानी पडी।
इसके पूर्व भी ठेकेदार के द्वारा इस प्रकार की गंभीर लापरवाही की जा चुकी है। जिसकी खबर नेशन वन न्यूज ने 15 फरवरी 19 को प्रकाशित किया था, परंतु ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के कारण पुनः घटना की पुनरावृत्ति हुई।
         शिवसेना के जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने पदाधिकारीयों के साथ जांजगीर में एकजुट होकर मांग की है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच किया जावे व जिम्मेदार ठेकेदार पर उचित कार्यवाही किया जावे तथा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया जावे। तथा चेतावनी दी गई है कि 7 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होती है तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी।
        ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के पदाधिकारी  ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी (जिलाध्यक्ष), चंदन धीवर (जिला सचिव), दिलेश्वर विश्वकर्मा (जिला सचिव), शुभम सिंह राजपूत, अश्वनी साहू (ज़िला कार्यकारणी), पवन मनहर (ब्लॉक प्रभारी अकलतरा), ईश्वर साहू (ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा), दिलीप रात्रे, पींटु डहरिया सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर बीजेपी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. बीजेपी निष्पक्ष उपचुनाव कराने, केंद्रीय सेना के सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराने औरदंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है. कलेक्टर को सीएम भूपेश बघेल का रिश्तेदार बताया है. बीजेपी का आरोप है कि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है. इसके साथ ही बीजेपी के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा नहीं मिलने और संवेदनशील एरिया बताकर प्रचार दल को रोकने की शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है.

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि दंतेवाड़ा कलेक्टर ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. कलेक्टर की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता, क्योंकि उनके कई फ़ैसले ऐसे हैं, जो पक्षपातपूर्ण है. पता चला है कि दंतेवाड़ा कलेक्टर सीएम भूपेश बघेल का रिश्तेदार है. उन्होंने कहा कि मंदिर में सभा कराना, आचार संहिता लागू होने के बाद भी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी करना, शहीद भीमा मण्डावी के मामले में प्रेस ब्रीफिंग करना, अचार संहिता का उल्लंघन करना इन सबकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. यदि इन समस्या का समाधान नहीं होता है, तो इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में किया जाएगा.

 

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारियों ने बंद कमरे में और भी चर्चा की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, नरेश गुप्ता समेत कई नेता मौजूद रहे.

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज जगदलपुर के डिमरापाल स्थित स्वर्गीय बलिराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने पंजीयन और दवा वितरण व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने रेडियोलाॅजी विभाग में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. 

सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई  की प्रशंसा की. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने आयुष्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों को उपलब्ध कराने कहा. 

बस्तर के कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने मेडिकल काॅलेज में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जा चुकी है. एमआरआई मशीन के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन संचालन हेतु तकनीशियन की व्यवस्था की जा चुकी है तथा तीन और तकनीशियनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यहां चौबीसों घंटे सीटी स्कैन हो सके. 

 स्वास्थ्य मंत्री को कलेक्टर ने बताया कि आईसीयू और ओटी का निर्माण करने के साथ ही यहां विभिन्न उपकरणों एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतीन जायसवाल, मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. यू.एस. पैकरा तथा अधीक्षक डाॅ. के.एल. आजाद भी मौजूद थे.

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज जगदलपुर के डिमरापाल स्थित स्वर्गीय बलिराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने पंजीयन और दवा वितरण व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने रेडियोलाॅजी विभाग में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. 

सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई  की प्रशंसा की. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने आयुष्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों को उपलब्ध कराने कहा. 

बस्तर के कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने मेडिकल काॅलेज में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जा चुकी है. एमआरआई मशीन के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन संचालन हेतु तकनीशियन की व्यवस्था की जा चुकी है तथा तीन और तकनीशियनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यहां चौबीसों घंटे सीटी स्कैन हो सके. 

 स्वास्थ्य मंत्री को कलेक्टर ने बताया कि आईसीयू और ओटी का निर्माण करने के साथ ही यहां विभिन्न उपकरणों एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतीन जायसवाल, मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. यू.एस. पैकरा तथा अधीक्षक डाॅ. के.एल. आजाद भी मौजूद थे.

भिलाई। सीएचपीएल ड्रीम होम्स निवासी डीपीएस रिसाली की पूर्व छात्रा अनामिका तिवारी को लंदन के वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स में शामिल किया गया है। अनामिका ने अपने स्कूली जीवन के 12 वर्षों में एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया। इसका प्रमाण स्कूल के रिकाड्र्स से लिया गया। वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स की महासचिव सुरभी कौल ने इसकी पुष्टि अभिलेखों से की। अनामिका ने यह रिकार्ड 2016-17 में पूरा किया था। सम्प्रति वे जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कानून की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। यहां भी उनका यह रिकार्ड कायम है। अनामिका के पिता राजेश तिवारी एवं माता श्रीमती कल्पना तिवारी अधिवक्ता हैं। अनामिका को यह प्रमाण पत्र इंदौर के होटल मैरियट में हाल ही में आयोजित समारोह में दिया गया। यह प्रमाण पत्र ब्रिटेन की संसद के सदस्य वीरेन्द्र शर्मा एवं वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स के चेयरमैन डॉ दिवाकर सुकुल ने दिया। इस अवसर पर नेपाल राजघराने की भवानी राणा एवं गायिका जसपिन्दर नरूला भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। अनामिका की इस गौरवशाली उपलब्धि पर अनामिका के परिवारजनो एवं शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाऐ दिये है।

भिलाई। जुआं खेलते 8 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास ताश की पत्ती और  21500 रुपए नगदी बरामद किए हैं। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि गुलाल चंद्राकर के ईट भट्टा टीन शेड के नीचे ग्राम सिकोसा में कुछ लोग ताश पत्ती से दांव लगा रहे थे। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बनाकर रेड कार्रवाई किया गया। जहां 8 लोगों  को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया।  आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ती  एवं नगदी  21,500 रुपए जब्त किया गया है। सुखीतराम  सतनामी पिता बालूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिकोसा, रोशनलाल सतनामी पिता परदेशीराम उम्र 36 वर्ष निवासी ईरागुडा,  तरुण कुमार चंद्राकर पिता कृष्ण कुमार चंद्राकर उम्र 48 वर्ष निवासी ईरागुडा, ओमप्रकाश चंद्राकर पिता  चैतन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ईरागुडा थाना गुण्डरदेही, गुलाब चंद्राकर पिता देवेन्द्र चंद्राकर उम्र 36 वर्ष निवासी सिकोसा, नीलकंठ बाले पिता अंजोर बाले उम्र 30 वर्ष सा निवासी महेश कुमार पिता देवलाल उम्र 30 वर्ष निवासी सिकोसा, चैन कुमार पटेल पिता मोहनलाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिकोसा थाना गुण्डरदेही को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय,  आरक्षक योगेश सिन्हा, प्रवीण सोनी, आकाश सोनी, विपिन गुप्ता, नीलेश नेताम का विशेष योगदान रहा।

भिलाई-तीन। जे.पी. नगर वार्ड 23 हायर सेकेण्डरी स्कूल में 450 ,बच्चों में 398 बच्चों का दाग धब्बों का जाँच कर कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डा  शुक्ला, एन एम ए.साथी सी.एल मैत्री.ए.के. पाण्डेय.अजय देवाँगन.एम के साहू एवं पी.आर.साहू प्रत्येक बच्चों की जांच की और बचने के  उपाय बताए गए।

नशा बंदी और शिक्षा के उत्थान के लिए नई पीढ़ी को आगे आना पड़ेगा
भिलाई। अभा उडिय़ा समाज द्वारा उडि़सा प्रांत का पवित्र त्यौहार नवाखाई पर्व आज ऋषि पंचमी के दिन पांरपरिक हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीतियों से मनाया गया। नगर के प्रत्येक उडिय़ा बस्तियों में नवा अन्न की पूजा-अर्चना कर उसे आराध्य देवी देवताओं को चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण किया गया।
अभा उडिय़ा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने समस्त उडिय़ा समाज के लोगों को नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उडि़सा से आये नया अन्न को भगवान श्रीजगन्नाथ जी को भोग लगाकर लोगो को वितरित किया।महानंद ने कहा कि नवाखाई का त्यौहार प्रत्येक प्रांत के रहवासियों को मिलन एवं भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि नवाखाई त्यौहार का पौराणिक गाथा है। महानंद ने कहा कि आने वाले वर्षो में यह त्यौहार और व्यापक रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभा उडिय़ा समाज के प्रयासों से नवाखई पर्व पर मण्प्रण् सरकार ने ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया थाएचंूकि नया राज्य बन गया है। इसलिए समाज का प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ में भी नवाखाई के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो जिसके तहत समाज ने शासन से सार्वजनिक अवकाश की मांग विगत कई वर्षो से कर रही है जिसे आज तक ध्यान दिया गया। बल्कि और उलटा उडिय़ा समाज की उपेक्षा कर रही है। इस कारण उडिय़ा समाज ने रोष प्रकट किया है। अभा उडिय़ा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नाग ने समाज को आज के नुआखाई पर्व में आव्हान किया कि इस पर्व में देवी-देवताओं के पूजापाठ के साथ नशा बंदी और शिक्षा के उत्थान के लिए नई पीढ़ी को आगे आना है। इस दौरान जनकल्याण युवा उत्कल सेवा समिति के अध्यक्ष लखपति सोना एवं अभा उडिय़ा समाज के प्रदेश संगठन मंत्री रतन ताण्डी ने  विभिन्न उडिय़ा बस्तियों में एवं स्थानीय विधायकध् महापौर से भेंटकर नवााखाई पर्व के महत्व को बताया तथा बधाई दी।

दुर्ग। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पारिवारिक कवरिया संघ द्वारा कावर यात्रा निकाला गया। जिसमे कॉवर यात्रा में महिला पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कॉवर उठाया । कांवर यात्रियों द्वारा आज के दिन षिवनाथ नदी के तट से जल लेकर छातागढ़ स्थित भोलेनाथ बाबा में जल चढ़ाया जाता है यह यात्रा षिवनाथ नदी से होते हुए गंजपारा, शनिचरी बाजार, शिवपारा, बजरंग चौक, चंडी चैाक, नयापारा होते हुए छातागढ़ पहुंचेगा। जहॉ पर आयोजकों द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया जाता हैं।  पारिवारिक कांवरिया संघ द्वारा आज सुबह 7.00 बजे शिवनाथ नदी के तट से जल लेकर सत्ती चैरा, गंजपारा से होते हुए शिवपारा बजरंग चैाक पहुॅची जहॉ पर दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा  की उपस्थिति में चण्डी मंदिर वार्ड-33 के पार्षद राजकुमार वर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव के द्वारा गुलाल लगाकर तथा फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया साथ ही कावडिय़ों को फल वितरण किया गया।  स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से गिरधर शर्मा, राजेश वाडयकर, संदीप श्रीवास्तव, विनोद ढीमर, दिलीप मिश्रा, गणेश सोनी, बरसाती मटियारा, विनोद ढीमर, किशन राजपूत, गोकूल ढीमर, जिवराखन यादव, राजू सोनी, डाली राजपूत, मीना राजपूत, हेमा पटेल, षिवपाल पटेल सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक