ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में गुजरात सरकार के दूसरे प्रदेश भवन ‘‘गर्वी गुजरात’’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसमें आधुनिक तकनीक के साथ पारिस्थितकी अनुकूल तत्वों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि ‘गरवी गुजरात’ सदन गुजरात के करोड़ों जनों की भावनाओं, परंपराओं और संस्कृति के अनुकूल सभी की सेवा के लिए तैयार है। मैं आप सभी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की आदत सरकारी संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों में विकसित हो रही है। जब मैं गुजरात में था तो डंके की चोट पर कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करता हूं उसका उद्घाटन भी मैं ही करता हूं।
हिन्दुस्तान के हौसलो को और भी अधिक ताकतवर और मजबूत बनाने के लिए अमेरिका निर्मित आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर आज वायुसेना में शामिल किए गए। अपाचे हेलिकॉप्टर्स को पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया गया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी पठानकोट में मौजूद रहे। ये वही पठानकोट एयरबेस है जहां पर साल 2016 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था। लेकिन अब भारत की बढी हुई ताकत देखकर पाकिस्तान यह गलती फिर से नहीं दोहराएगा। एयरबेस पर वायुसेना में शामिल होने से पहले अपाचे हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा हुई और पारम्परिक तौर पर इसे जंगी बेड़े में शामिल किया गया। भारतीय वायुसेना को लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे की फ्लीट मिल चुकी है। इसी के साथ भारतीय सीमाएं और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर का निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हुआ है। इस तरह के कुल 22 हेलीकॉप्टर अमेरिका भारत को मुहैया कराने वाला है। दुनिया का सबसे आधुनिक माना जाने वाला बोइंग निर्मित AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर को चीन और पाकिस्तान की सीमा में तैनात किया जाएगा। इस हेलीकॉप्टर को अमेरिकी सेना के सबसे एडवांस हेलीकॉप्टर प्रोग्राम के लिए बनाया गया था, जिसकी मदद से अमेरिका ने इराक में खाड़ी के युद्ध के साथ-साथ अफगानिस्तान में आतंकियों के कैंप पर हमला किया था। हालांकि अमेरिका के साथ-साथ अपाचे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल इजरायल, इजिप्ट और नीदरलैंड की सेनाएं करती हैं।
वायुसेना ने पठानकोट स्थित अपाचे की स्कॉवड्रन को ग्लैडिएटर नाम दिया है। इस स्कॉवड्रन का मोटो है 'बलिदान वीरस्य भूषणम' यानि बलिदान ही वीरों का आभूषण है।
जंगी जहाज अपाटे में क्या है खास
दुनिया का सबसे आधुनिक और खतरनाक माना जाने वाले AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर में सेंसर लगे हैं, जिनकी मदद से अब वायुसेना रात के अंधेरे में भी अपने दुश्मन की तलाश कर उनका खात्मा आसानी से कर सकेगी। इसमें हाईक्वालिटी नाईट विजन सिस्टम है। जिससे दुश्मन को अंधेरे में भी देखा जा सकेगा। यह हेलीकॉप्टर मिसाइल से लैस है जो एक मिनट में 128 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकती है। इसमें खास तौर से लगी कैनन-गन से दुश्मनों को खाख किया जा सकता है क्योंकि यह गन एक साथ 1200 राउंड फायर करती है।
इस हेलीकॉप्टर की मदद से वायुसेना भारी मात्रा में हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जा सकेगी। अपाचे 293 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है तथा एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल से लैस है। इस हेलीकॉप्टर का डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है। इस हेलीकॉप्टर में लगे थर्मल इमेजिंग सेंसर की मदद से आतंकवादियों का पता आसानी से लगाया जा सकता है और इसीलिए 11 लड़ाकू हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान तो 11 को चीन की सीमा पर तैनात किए जाने का बंदोबस्त किया जा रहा है।
अब अपाचे हेलीकॉप्टर की मदद से पाकिस्तान के सबसे करीब स्थित पठानकोट एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा, जहां पर घुसे आतंकवादियों को ढूंढने में 2 दिन लग गए थे। अब हेलीकॉप्टर आसानी से तस्वीरें ले लेगा और सुरक्षाकर्मियों द्वारा मदद पहुंचाने के उपकरण भी इसमें होंगे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक जोगी को उनके बिलासपुर स्तित निवास से गिरफ्तार किया गया है। मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में इसी साल फरवरी में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने की शिकायत के मुताबिक अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था। जिस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
जिसपर हाई कोर्ट ने 4 दिन पहले ही फैसला दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है। इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जा रहा है। इसके बाद समीरा पैकरा गौरेला थाने गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है,जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टैक्सास, अमेरिका में हुआ है।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का होगा सम्मान
जांजगीर चांपा। जिले के विकासखंड अकलतरा के अग्रणी समाज सेवा संस्थान वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी शिक्षा संवाद एवं छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा।
यह कार्यक्र्रम सूरज साहू, श्रीमती अर्चना शर्मा, आदित्य नारायण पाण्डेय एवं वेल विशर फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजन में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। प्रमुख वक्ता पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय होंगे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष खुलन सोनवानी करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी योगेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, जिपं सदस्य प्रेमचंद जायसी, संदीप यादव, सुशांत सिंह, विनोद शर्मा अतिथि होंगे। कार्यक्रम में ओपी चौधरी मोटिवेशनल स्पीच देंगे। वहीं व्याख्याता महेश राम साहू का नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान होगा। वहीं प्राचार्य प्यारेलाल आदिले सहित राज्य भर से आए शिक्षकों के द्वारा नवाचार एवं छत्तीसगढ़ राज्य की शिक्षा पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया जाएगा।
सीएम सचिवालय की उप सचिव ने खेल व युवा कल्याण विभाग रायपुर को भेजा पत्र
मुक्केबाज खिलाड़ी के स्पर्धा में शामिल नहीं होने का मामला
जांजगीर-चांपा। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मेहरबानी से एक मुक्केबाज खिलाड़ी का पूरा साल बर्बाद हो रहा है। जिले के खेल कैलेंडर से बॉक्सिंग को हटा दिया गया है। इसके चलते यहां बाक्सिंग खेल के खिलाड़ी काफी मायूस है। इस आशय की खबर प्रकाशन के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया नेे खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
आपकों बता दें कि मीडिया ने अपने 23 अगस्त के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबरों के माध्यम से हमनें बताया था कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग खेल शामिल है, जबकि इस जिले के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग शामिल नहीं है। इस वजह से बाक्सिंग खिलाड़ी चांपा निवासी सिद्धार्थ श्रीवास मायूस है। खास बात यह है कि माली हालत खराब होने के बावजूद सिद्धार्थ खुद के खर्च से जिले की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है, लेकिन इसकी अनुमति कोई उसे नहीं दे रहा है। यह खबर प्र्रकाशन होने के बाद बीते 28 अगस्त को मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव ने पत्र लिखा है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नहीं आया निर्देश
चांपा के बाक्सिंग खिलाड़ी सिद्धार्थ श्रीवास के संबंध में किसी तरह का निर्देश मुख्य कार्यालय रायपुर से नहीं आया है। किसी भी खेल को कैलेंडर में शामिल करने या हटाने का कार्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होता है।
-हरिलाल पटेल, जिला खेल अधिकारी
दिन भर निर्जला व्रत के बाद भगवान शिव व पार्वती की पूजा की
जांजगीर-चांपा। हमारा देश पर्वो एवं त्योहारों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। इन पर्वो में तीज के पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में सभी महिलाएं निर्जला व्रत कर पति की दीर्घायु एवं मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए भगवान शिव एवं पार्वती की पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करती है। अंचल में आज महिलाओं ने तीज का व्रत रखा।
शिक्षिका श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने बताया कि भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज मनाई जाती है। कहा जाता है कि सबसे पहले गिरिराज हिमालय की पुत्री पार्वती ने इस व्रत को किया था। जिसके फलस्वरूप भगवान शंकर उन्हें पति के रूप में प्राप्त हुए। कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती है। हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर ने देवी पार्वती को पति के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। पार्वती के कहने पर शिव जी ने आशीर्वाद दिया था, जो भी कुंवारी कन्या इस व्रत को रखेंगे उसके विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। इस दिन निर्जला व्रत कर शिव और माता पार्वती जी की विधिपूर्वक पूजन करने का विधान है। तीज पर्व के 1 दिन पहले से ही विवाहित महिलाएं एवं कन्याएं अपने हाथों में मेहंदी लगाकर इसे मनाती है। भारतीय संस्कृति के महान पर्व हरियाली तीज व्रत के बारे में श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी आगे बताती है कि मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे, भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए। अंततः मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वंे जन्म में भगवान ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती है। इसमें पत्नियां निर्जला व्रत रखती है। हाथों में नई चूडि़यां, मेहंदी और पैरों में आलता लगाती है, जो सुहाग का चिन्ह माना जाता है और नए वस्त्र पहनकर मां पार्वती की पूजा अर्चना करती है। सभी सौभाग्यवती स्त्रियां व कुंवारी कन्याएं निराहार रहकर,रात्रि जागरण कर, बालू के शिवलिंग की पूजा कर, सखी सहेलियों सहित शंकर पार्वती की पूजा रात्रि में कर, मनोवांछित फल व सौभाग्य प्राप्त कर सकती हैं। इस पर्व को प्रकृति से जोड़कर भी देखा जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं सावन के बाद आई नई 16 तरह की पत्तियों को शिव जी को चढ़ा कर समृद्धि व सौभाग्य का वर मांगती है।
कुरदा गांव के कुछ युवकों ने पेश की मानवता की मिशाल
सड़क पर बैठी गाय व बछड़े को कुचलकर भाग रहा था भारी वाहन चालक
जांजगीर-चांपा। अक्सर कई लोग दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर मदद की गुहार लगाते रहते हैं लेकिन उसकी मदद करने के बजाय लोग मुंह फेरकर चले जाते हैं। ऐसे में कुरदा गांव के कुछ युवकों ने मानवता की मिशाल पेश की है।ं उन्होंने दुर्घटना में घायल गाय व मवेशियों का न केवल इलाज कराया, बल्कि इसके लिए उन्होंने आपस में चंदा भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़कों पर चलने वाले बेजुबान मवेशियों की चिंता करते हुए महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा व बारी शुरू की है। योजना के तहत गोठान बनाया जा रहा है। लेकिन सरकार के प्रयास के साथ ही आम लोगों को भी बेजुबान मवेशियों के लिए चिंता करनी चाहिए। शनिवार की शाम जिस तरह की पहल कुरदा गांव के कुछ युवकों ने की वह काबिले तारीफ है। चांपा से लगे ग्राम कुरदा में शनिवार की शाम करीब 6 बजे छुइया तालाब के पास गाय व बछड़ा सड़क पर बैठी थी, तभी एक भारी वाहन उन्हें कुचलते हुए भागने लगा। यह देख गांव के सुखसागर माथुर सहित अन्य लोगों का खून खौल गया और उन्होंने दुर्घटनाकारित वाहन का पीछा कर किसी तरह रोका। इसके बाद वाहन के चालक को घटना स्थल लाया गया। सुखसागर माथुर ने बताया कि उस समय वाहन के चालक ने शराब पी रखी थी। वह नशे में बुरी तरह चूर था। वह बात करने की भी स्थिति में नहीं था। ऐसे में वाहन मालिक का नंबर लेकर सुखसागर माथुर ने उससे मोबाइल पर बात की, तब वाहन मालिक ने इलाज का सारा खर्च वहन करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उसने चालक को छोड़ने का आग्रह किया। इधर, दुर्घटना के बाद घायल गाय व बछड़ा दर्द से कराहने लगी। उनका दर्द इन युवकों को देखा नहीं गया और उन्होंने आपस में पहले चंदा किया फिर डॉक्टर बुलवाकर घायल गाय व बछड़े का इलाज कराया। कुरदा गांव के इन युवकों के इस प्रयास की सभी ओर सराहना हो रही है।
संयुक्त प्रयास जरूरी
गाय के नाम पर हमेशा से देश में राजनीति होती रही है लेकिन कभी भी गायों की दशा नहीं बदली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मवेशियों के संरक्षण के लिए जो कदम उठाया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। सरकार के इस प्रयास के बाद प्रदेश के लोगों में भी मवेशियों को लेकर जागरूकता जरूरी है। क्योंकि अकेले सरकार के प्र्रयास से ही कोई काम सफल नहीं होगा। जनहित के किसी भी काम को पूरा करने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी है।
नहीं थम रही दुर्घटना
सुखसागर माथुर ने बताया कि चांपा में सड़कों की हालत काफी चिंताजनक है। गौरवपथ और चांपा कुरदा होते हुए कोरबा रोड तक की सड़क चलने लायक नहीं है। इसके लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया गया था। यहां तक बारिश से पहले एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सड़क की बदहाली दूर करने निवेदन किया गया था। लेकिन कभी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि आए दिन इस मार्ग में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बलात्कार की पीड़िता 16 वर्षीय एक लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को लड़की ने होटल के कमरे के शौचालय में फांसी लगा ली। वह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्यों के सामने पेश होने के बाद वहां ठहरी हुई थी।
अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को लड़की इस घटना के सिलसिले में जिला मुख्यालय में एनसीपीसीआर के सदस्यों के सामने पेश होने के लिए अपने पिता के साथ कोरबा आई। आयोग के सदस्यों के सामने पेश होने के बाद वह और उसके पिता कोरबा के एक होटल में ठहरने गए क्योंकि पुलिस उसे आरोपी के ठिकाने का पता लगाने और बलात्कार के कथित स्थल का मुआयना करने के लिए बिलासपुर ले जाना चाहती थी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार लेकिन शनिवार सुबह लड़की होटल के कमरे के शौचालय में जाने के बाद बाहर नहीं निकली। अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और उन्होंने पाया कि उसने खिड़की के सहारे दुपट्टा से फांसी लगा ली थी। उन्होंने बताया कि लड़की को तुरंत एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि उसने यह अतिवादी कदम क्यों उठाया।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बेलसोंढा के स्कूल में पढ़ने वाली प्रतिभाशाली छात्रा श्रीजल चंद्राकर को चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने का मोका मिलेगा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बंगलूरू स्थित इसरो सेंटर में इस लैंडिंग को सात सितंबर को देखेंगी। इस दौरान इसरो के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वैज्ञानिकों की टीम और देशभर से चुने गए 50 बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहेंगे।
श्रीजल ने पूरे छत्तीसगढ़ में इस क्विज में टॉप किया है। इसी कारण उन्हें प्रधानमंत्री के साथ लाइव लैंडिंग देखने के लिए चुना गया है। बुधवार को इसरो के दिल्ली कार्यालय से श्रीजल को यह खुशखबरी दी गई। उनके पिता योगेश चंद्राकर महासमुंद में एलआईसी में काम करते हैं जबकि मां ममता चंद्राकर गृहिणी हैं। वह शुरू से ही पढ़ाई में आगे रही हैं। इसके अलावा वह स्केटिंग में नेशनल गेम्स खेल चुकी हैं।
केवीए के प्रधानाचार्य एके चंद्राकर और फिजिक्स के अध्यापक हिमांशु त्रिपाठी ने बताया की केवीए से 217 बच्चों और 25 शिक्षकों ने इस क्विज में भाग लिया था। जिसमें श्रीजल ने पूरे राद्य में टॉप करके महासमुंद का नाम रोशन किया है। क्विज में इसरो की स्थापना कब हुई, चंद्रयान-2 कब लांच हुआ, पीएसएलवी और जीएसएलवी क्या है? जैसे सवाल पूछे गए थे। श्रीजल का कहना है कि वह पीएम से मिलकर पूछेंगी कि वह देश के लिए और क्या-क्या सोचते हैं।
शिवसेना ने परिजनों के साथ मिलकर मचाया काफी हंगामा
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य प्राइवेट लिमिटेड मड़वा में कार्यरत मजदूर सतीश कुमार खंडेलकर उम्र 32 वर्ष निवासी अमरताल। उसकी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ऐसे में शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने काफी मशक्कत की।
आपकों बता दें कि सतीश कुमार खंडेलकर 30 अगस्त को अचानक बेहोश हो गया। तब उसे कंपनी के एंबुलेंस से जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले शाम 6 बजे मजदूर की मौत हो गई। प्रबंधन से आए लोग मजदूर की मृत शरीर को हॉस्पिटल में ही छोड़कर चले गए। वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। इधर, मृत मजदूर के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी शिवसेना प्रमुख ठा ओंकार सिंह गहलौत को दी। शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत अन्य पदाधिकारियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से मामले की जानकारी ली। श्री गहलौत ने प्रबंधन के जिम्मेदार सेफ्टी अधिकारी से बात कर परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की। काफी गहम गहमी के बाद प्लांट प्रबंधन व परिजनों के बीच 5 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारी ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), दिलेश्वर विश्वकर्मा (जिला सचिव), शुभम सिंह राजपूत (जि़ला कार्यकारणी), दिलीप रात्रे, हुसैन नर्मदा भोसले, मनोज, अन्य शिवसैनिक व मजदूर के परिजन तथा पूर्व विधायक मदन डहरिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर का आयोजन
जांजगीर-चांपा। सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा आज जांजगीर में ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, पंकज नायक, डॉ. कोमल शुक्ला, राजेश सिंह क्षत्रीय, सीताराम नायक, पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोडे़, दूरदर्शन समाचार के सहायक निदेशक सुनील तिवारी मंचस्थ थे।
इस दौरान जिले सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, बम्हनीडीह ब्लॉक के पत्रकार, रिपोर्टर और संवाददाता उपस्थित थे। कार्यशाला की शुरूआत पूजा-अर्चना कर की गई और इसके बाद पत्रकार राजकुमार साहू, प्रकाश शर्मा, कुंजबिहारी साहू समेत अन्य पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के आए पत्रकारों, रिपोर्टरों और संवाददाताओं ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी ने ग्रामीण पत्रकारों से आव्हान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में सकारात्मक समाचारों की जानकारी दें, ताकि हितग्राहियों, आम लोगों तक योजनाओं की सही जानकारी पहुंच सके और वे इसका लाभ उठा सकें। वरिष्ठ पत्रकार पंकज नायक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की आज आवश्यकता है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इससे संबंधित सकारात्मक समाचार एवं सफलता की कहानियों को समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान देने पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कोमल शुक्ला ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम को लोगों तक सकारात्मक रूप से पहुंचाने काम हम सब को करना चाहिए और पत्रकार का दायित्व है कि जागरूकता संबंधी योजनाओं से अवगत कराकर लोगों को जागरूक करे। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्रीय, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक ने भी अपने विचार रखे। पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोड़े ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करें। साथ ही, इन योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानियों को अधिक स्थान दें, ताकि इससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी प्रगति करने हेतु प्रेरित हो सकें। पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक सुनील कुमार तिवारी ने वार्तालाप के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के अंतिम सत्र में खुले मंच का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोकसंपर्क अधिकारी के.वी. गिरी ने किया। कार्यशाला में जिला मुख्यालय जांजगीर और सभी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार पहुंचे, जिसमें डायमंड शुक्ला, संजय राठौर, रोहित शुक्ला, निलोत्पल गौरहा, मदन तिवारी, गोपाल दुबे, प्रकाश शर्मा, हरि अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुकदेव पटेल, हेमंत पटेल, दुर्गेश यादव, बिट्टू शर्मा, लखेश्वर यादव, आशीष तिवारी, तपेश शर्मा, मोहन देवांगन, रिषी वैष्णव, राजू साहू, परदेशी खूंटे, धनेश्वर साहू, मुश्ताक कुरैशी, अमृत सेवक, दिलहरण चंद्रा, शहजाद खान, देवेन्द्र निराला, नेतराम बघेल आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को दी 64 करोड़ की सौगात
144 पुलिस आवास का लोकार्पण कर पुलिस कर्मियों को दी चाबी
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाज्वल्यदेव की नगरी जांजगीर के शासकीय टीसीएल कालेज के समीप खोखराभांठा में आयोजित अभिनंदन समारोह में जिले को 80 करोड़ 66 लाख से अधिक रुपए के विकास और निर्माण कार्यो की सौगात दी। इनमें 64 करोड़ 66 लाख रुपए की सड़क, भवन, पुल-पुलिया और 16 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त 144 पुलिस आवास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में 16 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त पुलिस आवास का लोकार्पण किया। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 144 आवास बनाए गए हैं। इसी तरह उन्होंने 62 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक की लागत से 14 विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें लोक निर्माण सेतु विभाग द्वारा 44 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि से कंजीनाला पर तेंदुआ के पास ब्रिज, धौराभांठा-ठूठी-सरवानी मार्ग पर सोननदी पर पुल, बावनगुढ़ी-कपिस्दा मार्ग पर सोननदी में पुल, मोहंदीखुर्द-हरदी मार्ग पर बोराई नदी पर उच्च स्तरीय पुल, कोटमीसोनार के समीप लीलागर नदी पर पुल और शिवरीनारायण-केरा मार्ग में कंजीनाला पर पुल निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से निर्मित बलौदा-हरदीबाजार के मध्य सरईताल-कर्रानाला मार्ग तीन किलोमीटर, कण्ड्रा-बेलटुकरी मार्ग, साढे़ तीन किलोमीटर और जर्वे च में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस और आदिवासी विकास विभाग द्वारा एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से गुचकुलिया-जैजैपुर में अनुसूचित जनजाति आश्रम और 4 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि से निर्मित अड़भार, पोरथा-सक्ती, रायपुरा-जैजैपुर और सिंघरा-जैजैपुर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत 2 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले फायर स्टेशन व गैरेज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री टीएस सिंहदेव, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, चैनिंसंह सामले, गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, श्रीमती, रश्मि गबेल, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शशिकांता राठौर, दिनेश शर्मा, रविशेखर भारद्वाज, विवेक सिसोदिया, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर बीएल बंजारे, पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल उपस्थित थे।
कवर्धा - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमो अजित जोगी के ऊपर दुर्भावना पूर्वक जो एफआईआर की गई है उसमें सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है , साथ ही साथ जोगी जी के ऊपर हुई एफआईआर के विरोध में जनता कॉग्रेस छ.ग.जे ने जिला मुख्यालय कवर्धा के सिग्नल चौक मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुतला दहन किया गया ।