×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17643)

रायपुर । होटल के अंदर एक युवक की मौत नें पुलिस और होटल के लोगों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पहली रिपोर्ट में पुलिस नें आत्महत्या का संदेह बताया है. बता दें कि राजधानी के होटल राजदूत में ठहरे एक युवक की लाश मिली है. होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का बताया जा रहा है.
पुलिस नें युवक की शिनाख्त की और उसकी पहचान मुकेश सिदार निवासी सरायपाली के रुप में हुई है. जो एक कृषक है. कोतवाली सी.एस.पी. देवचरण पटेल नें बताया कि “मृतक युवक कल ही होटल पहुंचा था, और होटल के रुम नंबर 105 में ठहरा था. उसकी लाश छत की गैलरी में मिली है.” होटल संचालक के मुताबिक मृतक कल दोपहर में साढ़े बारह बजे होटल आया था. उसने खेती-किसानी के सिलसिले में रायपुर आना बताया था. रात को साढ़े आठ बजे उसने पानी की बोतल भी मांगी थी जो उसे दिया गया था, फिर वो सोने चला गया. रात साढ़े आठ के बाद उसनें अपने रूम को बंद कर दिया था. उसके बाद संचालक और कर्मचारियों की जानकारी के अनुसार उसके रूम में कोई भी नहीं गया. होटल संचालक नें भी आत्महत्या होने का अंदेशा किया है.
होटल संचालक नें आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब जाकर उसके कमरे में देखा गया तो वह वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद छत में जाकर देखा गया तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर गोलबाजार थाना की टीम पहुंची. लाश के पास से पुलिस को एक जहर की बोतल भी मिली है. पुलिस के अनुसार उसने जहर पीकर खुदकुशी की है. अब मामला की तफ्तीश में राजधानी पुलिस लग गयी है, ये हत्या है या आत्महत्या ये तो समय ही बताएगा,  हालांकि युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

रायपुर महिला से धोखाधड़ी के मामले में अग्रिम जमानत पर चल रहे भाजपा नेता प्रकाश बजाज की मुश्किलें बढती दिखा रहीं हैं. प्रकाश बजाज की जमानत याचिका को आज कार्ट नें ख़ारिज कर दिया है. सेशन कार्ट में लंबित ज़मीन के धोखाधड़ी मामले को लेकर प्रकाश बजाज नें अग्रिम जमानत की गुहार लगे थी, जिसे न्यायाधीश सुनील नंदे नें आज फैसला सुनते हुए ख़ारिज कर दिया. हालांकि अभी इस मामले में आरोपी प्रकाश बजाज फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश राजधानी पुलिस कर रही है।

रायपुर के तेलीबांधा थाने में महिला नें प्रकाश बजाज के खिलाफ रिपोर्ट कराया था, जिसमें ज़मीन के लिए पैसा लेकर उसे धोखा देनें का आरोप लगाया था.

ये है पूरा मामला

गायत्री नगर निवासी किरण पति राकेश राव (34) ने वर्ष 2016 में मकान खरीदने के लिए ब्रोकर मोहन होतवानी से संपर्क किया. उसने भावना नगर स्थित भाजपा नेता प्रकाश बजाज का एक नया मकान दिखाया. मकान पसंद आने पर किरण ने मकान का सौदा करने के लिए मोहन के साथ प्रकाश बजाज के लाल बाग इन द्वितीय तल स्थित ऑफिस गई. वहां पर प्रकाश बजाज ने 40 लाख रुपये में मकान का सौदा किया. जिसकी राशी उसनें नकद में मांगी. किरण नें नकद देनें में असमर्थता जताई तो प्रकाश ने बयाना रकम 10 लाख रुपये नकद, बाकी 30 लाख रुपये खुद फाइनेंस करा देने की बात की. किरण नें प्रकाश बजाज को फाइनेंस नहीं होने पर दिए हुए 10 लाख रूपए वापिस करनें के भरोसे पर पैसे दे दिए. महिला ने प्रकाश को साढ़े 7 लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए का चेक दिया था। जब भी वह घर के बारे में बजाज से पूछती तो वह आनाकानी करता. पैसों की मांग करती थी तो प्रकाश बजाज उसे अकेले में बुलाता. तंग आकर महिला ने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की थी. मामले में पुलिस ने प्रकाश बजाज को गिरफ्तार किया था, जिसमे वो जमानत पर है. वहीं धोखाधड़ी मामले जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस किसी भी समय प्रकाश की गिरफ्तार कर सकती है.

 

उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए दिए निर्देश
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडए राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा राजनांदगांव शहर के कैलाश नगर स्थित विद्युत कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति फील्ड अधिकारियों से शहर के सभी वार्डो में निर्बाध विद्युत व्यवस्था के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। श्री पटेल ने इस परिसर में संचालित सभी कार्यालय यथा ग्रामीण उपसंभागए पूर्वी जोनए पश्चिम जोन एवं संभागीय कार्यालय का मुवायना करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थितिए विभागीय रिकार्डो की जानकारी व सौपें गए कार्यो की प्रगति पर शाखावार आंकलन करते हुए यथासंभव दुरूस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संभाग के सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं से उन्होंने कहा कि मोबाइल हमेशा चालू रखेंए उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें। फोन पर उनकी समस्याओं को ध्यान व विनम्रता के साथ सुनें तथा संयमित व्यवहार बनाये रखते हुए उनके समस्याओं के निराकरण हेतु मेंटेंनस टीम को तत्काल रवाना करें। फोन रिसीव करने में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।

आयुक्त ने किया भुगतान की सुविधा व्यवस्था का सरलीकरण  
दुर्ग।  नगर पालिक निगम दुर्ग में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घटक मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् अपने आवास का निर्माण कराने वाले हितग्राहियों को अब निर्माण कार्य का भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही कही भटकना पड़ेगा। निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने जिन हितग्राहियों के यहॉ निर्माण कार्य प्रारंभ हो गये हैं एैसे हितग्राहियों का भुगतान करने के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर देयकों का आडिट करने की सुविधा व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में ही दे दी गई है। इससे अब कार्यालय के अधिकारियों और लिपिकों को आडिट कराने निगम मुख्य कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही भुगतान की भी व्यवस्था करने नोडल अधिकारी को कर दिया गया है।
    आयुक्त श्री सुनील अग्रहरि ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान योजना के प्रगति की समीक्षा कर सभी वार्ड इंजीनियरों, नमन भट्ट, कांसलीवाल एसोसियेट्स एवं डीडीएफ के सभी आर्किटेक्ट, तथा अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि कोई भी केस बिना कोई ठोस कारण के न रोकें। जिनके पास भी हितग्राहियों का प्रकरण लंबित होगा वे कल तक उन प्रकरणों को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करें ताकि हितग्राहियों के यहॉ मकान निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके। लापरवाही करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उन्होंंने कहा जिनके पास भी प्रकरण लंबित है उसे आज ही आडिट कराकर भुगतान के लिए प्रस्तुत करें।
    बैठक में उन्होंने वार्ड इंजनियरों को निर्देशित कर कहा आप सभी पटवारी, नगर निगम के राजस्व निरीक्षक, सीएलटीसी तथा बीएलसी के आर्किटेक्ट की मदद से सर्वे अनुसार आबादी भूमि की जानकारी लेवें एवं 07 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने मकान निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुये कहा 160 आवास का निर्माण छत लेबल पर है जिन्हें अधिकतम 20 जुलाई 2019 तक पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में आपके खिलाफ  ब्लेक लिस्टेट की कार्यवाही प्रस्तुत कर शासन को प्रेषित किया जावेगा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी टी0के0 देव, उपअभियंता राजकुमार जैन, बीएलसी के सभी उपअभियंता, सूडा इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, दीपक संचेती, रेशमा सिद्दीकी एवं बीएलसी के समस्त आर्किटेक्ट उपस्थित थे।

नागरिक सूचना शिकायत पर वार्ड पहुॅचें महापौर, आयुक्त
दुर्ग।  महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त सुनील अग्रहरि ने आज नागरिक शिकायत पर बोरसी वार्ड 49 में पहुॅचें। उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाईन विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। सुधीर सक्सेना सहित अन्य निवासियों ने पाइप लाईन बिछाने खोदी गई गड्ढे से काफी परेशानी से महापौर व आयुक्त को अवगत कराये। इस दौरान जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, प्र0 कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, पूर्व पार्षद गजेन्द्र यादव तथा अमृत मिशन डिप्टी टीम लीडर अजय परवेकर, विजयेन्द्र सिंह,तथा लक्षमी सिविल सर्विसेस के लोग उपस्थित थे। महापौर ने दो टूक में कहा मुझे अमृत मिशन पाइप लाईन के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। अन्यथा इस संबंध में शासन को अवगत कराया जाएगा। जहॉ भी पाइप लाईन बिछायी गई है वहॉ के गड्ढों को तत्काल भरें और समतलीकरण कर अवगत करायें।
    उल्लेखनीय है कि बोरसी वार्ड 49 में अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाईन बिछायी गई है। इस संबंध में निवासी सुधीर सक्सेना ने महापौर व आयुक्त को सीधे दूरभाष पर सूचना देकर वार्ड की समस्या से अवगत कराया और उन्हें स्थिति को देखने के लिए अनुरोध किया था। महापौर श्रीमती चंद्राकर व आयुक्त श्री अग्रहरि बोरसी वार्ड 49 में बिछाये गये पाइप लाईन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत मिशन टीम सेइस बारे में जानकारी ली। 15 दिनों से कार्य हो चुका है तो यहॉ गड्ढे को पाट कर समतलीकरण क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कार्य कर रहे कन्सलटेंट एवं अधिकारियों को निर्देशित कर कहा पूरे शहर में पाइप लाईन बिछाया गया है। हर वार्ड से हमें सूचना शिकायत मिल रही हैं। कि बारिश में गड्ढे से परेशान है। पहले ही आदेश दिया गया था कि बारिश के पूर्व समतलीकरण कार्य को जल्द पूरा किया जावे। उन्होंने कहा आज के आज ही अपने लेबर की संख्या बढ़ायें और इस वार्ड सहित सभी वार्डो में गड्ढों का समतलीकरण कार्य जल्द पूरा कर अवगत करायें।

किल्ला मंदिर व आमदी मंदिर से निकाली गई रथयात्रा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
दुर्ग। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को शहर के प्रसिद्ध आमदी मंदिर रेल्वे स्टेशन चौक और किल्ला मंदिर तमेरपारा से पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ धूमधाम से निकाली गई। रथ को खींचने श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। वहीं रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए पूरे रास्तेभर श्रद्धालुओं का रैला लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मूंग-चना के प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान जगन्नाथ की यह रथयात्रा
पूरे शहर का भ्रमण करने उपरांत अंत में वापस मंदिर जाकर समाप्त हुई। रथ को फूलों से सुसज्जित किया गया था। जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

दरभा बस्तर के थाना दरभा में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नें मुश्तैदी दिखाते हुए, एक वाहन से लगभग 19 लाख रूपए का गांजा जब्त किया.

अभी बस्तर संभाग में गांजा और इस तरह के मादक पदार्थो के अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके लिए बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा और ए. एस. पी. संजय महादेवा नें सघन जांच करनें के निर्देश दे रखें हैं. इसी कड़ी में कल 3 जुलाई को एक अज्ञात सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. बता दें की पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गेरुआ रंग की टाटा टर्बो ट्रक में गांजा की तस्करी की जा रही है. मामले को सँभालते हुए दरभा पुलिस नें राष्ट्रिय राजमार्ग 30 में फारेस्ट नाका के पास छोटी बड़ी गाड़ियों की तलाशी ली.

गाड़ियों की चेकिंग के दौरान सुकमा के तोंगपाल इलाके से आ रही एक ट्रक जिसका नंबर CG 04 J 3078 था, उसमें पुलिस नें सरसरी जाँच में ही गाड़ी के ट्राली से भारी मात्र में मौजूद मादक पदार्थ गांजा पकड़ा.

पूछताछ में गाड़ी में मौजूद चालक नें अपना नाम दिलीप कुमार साहू बताया, जो रायपुर के गुढ़ियारी में पारवती नगर का निवासी है, इसकी उम्र 23 वर्ष है. आरोपी नें जानकारी दी कि “वाहन में भरे चैम्बर में गांजा भरा हुआ था जिसे जगदलपुर के रास्ते रायपुर में बेचनें के लिए ले जाना था”

पुलिस नें 380 किलोग्राम गांजे के होने की पुष्टि की है, जिसका मूल्य लगभग 19 लाख रूपए बताया गया है. पुलिस नें गाडी के सारे कागज़ात और दस्तावेज़ जब्त कर लिए हैं. आरोपी दीपक कुमार साहू के खिलाफ दरभा थानें में अपराध क्र. 33/2019  धारा 20 (ख) (2) (ग) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, उप-निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, स.उप.नि. भुवनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम नेताम, आरक्षक ओमकार पात्र, श्रीधर पुजारी और थाना के कर्मियों नें सुझबुझ दिखाते हुए पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया.

 

बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बस्तर की जीवनदायनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH-30 रायपुर से जगदलपुर 300 किमी  तक जिसमे वर्तमान में रायपुर से धमतरी 85 किमी सड़क का फोरलेन  निर्माण हो चुका है शेष बचे 215 किमी सड़क  का फोरलेन करने की मांग की। जिसपर केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री ने अगले सप्ताह बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ बैठकर उक्त मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदु और शहर जिला सचिव राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

जगदलपुर: जगदलपुर से महज़ 30 किलोमीटर में स्थित विकास खण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम बेलर के खालेपारा में कल दिनांक 3-7-2019 को किसी किसान द्वारा सम्भवतः बाड़ी में लगाये गये बीज में ज़हर मिलाकर छिड़काव करने के कारण सैकड़ों मुर्गियों की मौत हो गई। जिसके कारण किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। बता दें कि बस्तर में ग्रामीणों के व्यव्सायों में से एक व्यवसाय मुर्गी पालन भी है, बहुत से किसान खेती के साथ इसे भी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए उपयोगी व्यवसाय मानते है। किसान हमेशा से किसी न किसी आपदा का शिकार होता रहा है।

बस्तर के किसान तो वैसे भी बहुत ही परेशानियों के बीच गरीबी को झेल रहा है, जो सर्वविदित है। मुर्गियों की कीटनाशक के सेवन से अचानक मौत के कारण ग्रामीणों पर संकट का बादल अचानक छा गया। सभी जानते है बस्तर के किसान आर्थिक रूप से लगभग कमजोर ही होते हैं, जिसकी पूर्ति के लिए मूर्गी, बत्तख, बकरी, भेड़, आदि पालकर रखते है, और आवश्कतानुसार उन्हें बेच कर अपने आवश्कता की पूर्ति करते हैं। लेकिन इस घटना से व्यथित ग्रामीण महिला सुदनी एवं अवन्ति आदि ने रो-रो कर बताया “हमारे इलाके में अचानक मुर्गियों के मौत से हमारे जीवन में बहुत बड़ा पहाड़ टूट पड़ा अब हम हमारे बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे एवं खेती का काम कैसे करेंगे” इन दोनों महिलाओं ने बताया “छोटे चूजों के अलावा लगभग प्रत्येक के मुर्गा ,मुर्गी 20,22,की संख्या में काल के गाल में समा गये जिसे बेचने पर हजारों रुपय प्राप्त होते जिससे हमारा जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है”

इतनी मुर्गियों की मौत लगभग 1 घण्टे के अंदर हुई, जिसे देखते हुये पशुचिकित्सक ने उन मुर्गियों को तत्काल कम से कम दो फीट ज़मीन के अंदर खोद कर गाड़ने की सलाह दी एवं बची हुई मुर्गियों को अपने घर के अंदर रखने की सलाह दी एवं मुर्गियों को नींबू रस युक्त पानी पिलाने की सलाह दी एवं कम से कम कीटनाशक के उपयोग हेतु भी अपील किया

क्या शासन प्रशासन के पास इस अचानक आये आपदा हेतु कोई योजना है यदि है तो इन ग्रामीण किसानों को तत्काल मदद करने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नें आज से मुख्यमंत्री जन चौपाल की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सिविल लाइन स्थित निवास से बुधवार को जनता के बीच जन चौपाल की शुरुआत की है। सीएम हर सप्ताह बुधवार के दिन सुबह 11 बजे चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। आज पहले दिन सुबह 7 बजे से ही काफी संख्या में लोग दूरदराज इलाकों से अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे है। सीएम बघेल ने वेबसाइट का शुभारंभ कर जन चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की।  इस बीच सीएम हाउस के बाहर तगड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। निगम मंडलों में नियुक्ति की मांग को लेकर भी कई लोग प्रदेश के दूर दराज से आए हैं। अनेक जरूरतमन्द मरीजों ने “जन चौपाल कार्यक्रम” में प्रदेश मुखिया से मिलकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनीं और मदद का आश्वासन दिया।

इस मामले नें भी राजनैतिक तूल पकड़ा

जन चौपाल में एक और मामले नें मीडिया जगत में काफी सुर्खिया बटोरी, जिसमें ये कहा गया कि ‘लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा’ दरअसल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के लोग गमछा पहनते है, सुरक्षा के लिहाज़ से सी.एम. आवास के बाहर लोगों के गमछे उतरवा दिये गये. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में उतरवाए गए गमछो नें राजनैतिक तूल पकड़ा और कुछ लोगों द्वारा इसे छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सम्मान पर ठेस पहुँचाने की बात कह डाली.

सुरक्षा के लिहाज़ से लोगों के गमछे 

जन चौपाल तक पहुँचाने का तरीका

जन-चौपाल में पहुंचने वालों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक नंबर दिया जाएगा. उस नंबर के आधार पर लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. सी.एम. बघेल के जन-चौपाल के दौरान मुख्य सचिव सुनील कुजूर, पुलिस विभाग से डी.जी.पी. डी.एम. अवस्थी सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि यथा संभव समस्याओं का निराकरण भी करेंगे.

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक