छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17642)

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे। सिंह ने आज राजनांदगांव जिला मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह, उनके पुत्र तथा सांसद अभिषेक सिंह और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी अनिल जैन समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

 
मुख्यमंत्री सिंह ने नामांकन दाखिल करने के दौरान योगी आदित्यनाथ के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से पिछले दो बार से विधायक हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उम्मीदवार घोषित किया है। अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें राज्य में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की ताकत पर पूरा भरोसा है। भाजपा ने यह चुनाव अटल जी को समर्पित किया है तथा एक एक कार्यकर्ता ने संकल्प लिया है कि भारी बहुमत के साथ चौथी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने करूणा शुक्ला को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस को कोई स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। प्रथम चरण में 12 नवंबर को 18 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 12 नवंबर को बस्तर क्षेत्र के जिले बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में तथा राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए मतदान होगा।

 

 
छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है तथा इस बार के चुनाव में वह सत्ता वापसी की कोशिश में है। वहीं भाजपा इस चुनाव में 65 से अधिक सीटों में जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाना चाहती है। राज्य में वर्ष 2013 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 90 सीटों में से 49 सीटों पर तथा कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं एक एक सीटों पर बसपा और निर्दलीय विधायक जीते थे।

दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आज बी.आई.टी. काॅलेज में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित उनके कर्तव्यों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक उनके द्वारा किए जाने वाले दायित्वों से अवगत कराया गया। सेक्टर अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। सेक्टर अधिकारियों को विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई है। प्रत्येक 10-12 मतदान केन्द्रों के लिए एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्हें बताया गया है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों के नक्शे का पूर्ण रूप से अवलोकन एवं क्षेत्रों का भ्रमण सुनिश्चित कर लें।
सेक्टर अधिकारियों को उनके सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में पहुंच कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सेक्टर अधिकारी का दायित्व है कि वे अपने सेक्टर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सभी मतदान केन्द्रों के दायरे में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
अधिकारियों का दायित्व है कि वे मतदाताओं को ई.व्ही.एम. से मतदान करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन करायें। सेक्टर अधिकारियों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे मतदान केन्द्र के स्वरूप और उसकी संवेदनता का भी अनिवार्य रूप से विवरण रखें। मतदान की पूर्व संध्या मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के माध्यम से मतदान सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सुरक्षा बल संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचे है या नहीं। मतदान कर्मियों के बीच ई.व्ही.एम. का संचालन अथवा मतदान प्रक्रिया के विषय में अंतिम समय तक किसी भी प्रकार की संदेह को दूर करेगा। पूरी तरह से संतुष्ट हो जाने पर नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
मतदान दिवस पर मतदान शुरू होने से पहले माॅक पोल की स्थिति सुनिश्चित करेगा। यदि कोई समस्या हो तो सुधारात्मक कार्यवाही करेगा। मतदान केन्द्रों का बार-बार भ्रमण करेगा और बिना विलंब के मतदान शुरू होने की सूचना देगा। जहां कहीं भी ई.व्ही.एम. बदलने की स्थिति उत्पन्न हो, उसे बदलने की व्यवस्था करेगा। मतदान एजेंटों की उपस्थिति-अनुपस्थिति का पता लगाना और सूचना देना होगा। मतदान दल को आवश्यक सहायता करेगा। उनकी महती जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान केन्द्रों का दौरा करने के दौरान मतदान संबंधी सभी पहलूओं की जांच करेगा। माॅक पोल प्रमाणन सुनिश्चित करने के साथ ही इसकी सूचना आर.ओ. को देगा। मतदान प्रणाली की जांच करना, समय-समय पर मतदान प्रतिशत की सूचना देना, मतदान वाले दिन प्राप्त शिकायत का निदान करना, मतदान उपरान्त ई.व्ही.एम. को सिलिंग करने, मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पर पहुंचाने, मतदान कर्मियों को मानदेय के वितरण का कार्य सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी होगी। सेक्टर अधिकारी यह भी जांच करेगा कि पीठासीन अधिकारी उपयुक्त ढंग से डायरी की प्रतिपूर्ति किया है कि नहीं, ई.व्ही.एम. मशीन ठीक से सील की गई है या नहीं।

भिलाई. छत्तीसगड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई शाखा के महामंत्री शिरीष अग्रवाल के नेतृत्व में भिलाई चैम्बर का महत्वपूर्ण प्रयास ।सभी दुकानों में जा जा कर व्यपारियो को संदेश दिया कि "मतदान का अधिकार है बड़ी जिम्मेदारी इसे समझदारी से निभाये। शिरीष अग्रवाल ने बताया कि इसमे कोई दो राय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता हैं। भिलाई चैम्बर के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी भाइयों से एवम उनके परिवार वालों को संदेश दिया कि मतदाता अपने मतों का सही प्रयोग कर सही व्यक्ति को चुने। युवा साथियो को भी संदेश दिया कि इस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे।
कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? इस पर भी अपनी जिम्मेदारी तय करे।
शिरीष अग्रवाल के साथ इस अभियान में युवा चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भसीन भी इस अभियान में तत्पर है। उन्हीने भी व्यापारी भाइयो को संदेश दिया कि जब तक अच्छी व्यवस्था खड़ी नहीं कर पाएंगे जब तक हम वोट का महत्व और अपने मतदाता होने के फर्ज को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा नहीं देते हैं। युवा मतदाता वाले देश को इस पहल का अनुसरण करने के लिए आगे आना चाहिए।
व्यपारियो के साथ शपथ लेते हुए शिरीष अग्रवाल ने कहा "प्रलोभन में नहीं फंसते हुए अपने वोट का प्रयोग स्वविवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ करेंगे। इस अभियान की शुरुवात सर्कुलर मार्किट से की गई।यह अभियान प्रतिदिन सभी बाजारों में चलाया जाएगा और व्यापारी वर्ग को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान में भिलाई चैम्बर के अध्यक्ष भीमसेन सेंतपाल, अजय भसीन,विजय सिंह,जितेंद्र प्रसाद गुप्ता,महेश बंसल,करमजीत बेदी, पंकज सेठी,पवन अग्रवाल मुन्ना,गीता वर्मा,रश्मि वर्मा,लक्षमण आयलानी,राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी,हेमंत अरोरा,चिन्ना रॉव,अखराज ओस्तवाल,प्रकाश मखीजा,विनोद प्रसाद,राजेश शर्मा,सुनील मिश्रा एवं अनेक सदस्य शामिल थे। प्रेस विज्ञपति के माध्यम से सूचना जनसम्पर्क अधिकारी शंकर सचदेव ने दी।

  ( ईश्वर दुबे)  भिलाई। भिलाई विधायक एवं प्रदेश के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय एक बार पुनः चुनाव मैदान में हैं फिलहाल उनके प्रतिद्वंद्वी का चेहरा अभी सामने नहीं आया है परंतु श्री पांडेय ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता के बीच जाकर समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। कभी चाइना मार्केट सेक्टर 4 तो कहीं अन्य स्थलों पर अचानक पहुंचकर लोगों के बीच चाय पर चर्चा जारी है।                                                                                                                                                                                                मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की साफ नीयत की भिलाई की जनता कायल है। जो काम नहीं हो सकता साफ मना करने की उनकी आदत है और जो कार्य बोल दिए उसे पूर्ण होने से कोई नहीं रोक सकता है। भिलाई में वृहद पेयजल योजना और आईआईटी की स्थापना उनके दृढ़ संकल्प की ही परिकल्पना है जिसे साकार करने के लिए उन्होंने पूरा जोर लगा दिया था। जो आईआईटी पहले नया रायपुर, राजनांदगांव में स्थापित करने की तैयारी हो चुकी थी उसे उन्होंने भिलाई में लाकर अपना लोहा मनवा ही लिया। भिलाई के टाउनशिप में विकास की बात हो या पटरीपार के क्षेत्र के विकास की चहुंओर वे विकास हेतु सरकार से राशि स्वीकृत कराने में अग्रणी रहे। जनता के बीच उनका काम अब बोलने लगा है। विकास कार्यों की गंगा बहाने में उनका सद्प्रयास भिलाई के लिए वरदान साबित हो रहा है। निःसंदेह बड़े कार्यों के बलबूते ही प्रेमप्रकाश आज जनमानस पर छाए हुए हैं। चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए उनकी विकास पुरुष की छबि को पार लगाकर ही जीत हासिल की जा सकती है। बहरहाल कांग्रेस ने अभी कोई नाम फाइनल नहीं किया है और उनका प्रचार अभियान अपने पूरे शबाब पर निरंतर जारी है।

  • छत्तीसगढ़ में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की एनसीपी ने की है घोषणा
  • पहली सूची में बिलासपुर और सरगुजा संभाग की सीटों के लिए नाम तय

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने साेमवार काे अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बिलासपुर से थनेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग के लिए भी प्रत्याशी तय कर दिए हैं। एनसीपी ने प्रदेश में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 

 एनसीपी की पहली सूची में 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसमें मस्तूरी से विशाल गढ़ेवाल, बेलतरा से सुरेश किंगले, बिलासपुर से थानेश्वर साहू, बिल्हा से निखद राम निषाद, तखतपुर से रामेष्वर केंवट, प्रतापपुर से रामखेलावन मरावी, रामानुजगंज से राम राय, भटगांव से मनीष सिंह, लुंड्रा से चक्रधारी सिंह कंवर, सीतापुर से रजनी एक्का, सामरी से लक्ष्मण राम खलको, पत्थलगांव से सियाराम टोप्पो और बैकुंठपुर से सत्येंद्र कुमार मिश्रा शामिल हैं। 

  • तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवानों ने चेकिंग के दौरान कार से किया बरामद
  • एक अारोपी गिरफ्तार,  दिल्ली नंबर की कार में छिपाकर रखा गया था मादक पदार्थ 

सुकमा. जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार देर रात एक कार से 25 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गांजा दिल्ली नंबर की कार में एक गैस सिलेंडर में छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में नारकोटिक्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

कंटेनर को काटकर बना रखा था ग्रुप, चाबी से खुलता था लॉक

  1.  

    जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवान रविवार देर रात चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार आती हुई दिखाई दी। इस पर उन्होंने कार रुकवा ली और तलाशी ली। इस  पर कार के अंदर से एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ। 

     

  2.  

    पहले तो कार चालक उन्हें गाड़ी में कुछ नहीं होने की बात कहता रहा। इस पर जवानों ने उसे एक बार तो छोड़ दिया, लेकिन जब डिग्गी में रखे सिलेंडर को उठाया ताे उन्हें कंटेनर का वजन ज्यादा लगा। इस पर उन्होंने सिलेंडर नीचे उतरवा लिया। 

     

  3.  

    जवानों ने सिलेंडर की जांच की और घुमाकर देखा तो उसमें ग्रुप बनाकर चाबी से खोलने का सिस्टम लगा हुआ था। इस पर जवानों ने सिलेंडर खोलकर देखा तो उसमें पैकेट भरे हुए मिले।  जांच में पता चला कि सारे पैकेट में गांजा भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने अलीपुर दिल्ली निवासी नजाकत अहमद को गिरफ्तार कर लिया। 

  • मंत्री रमशीला समर्थकों का गुस्सा फूटा, पाटन समेत दर्जनभर सीटों पर विरोध-प्रदर्शन शुरू
  • मंत्री समर्थकों का रायपुर कार्यालय में हंगामा, सरोज पांडेय के खिलाफ नारेबाजी
  • समर्थकों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है

रायपुर. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को प्रदेश की 78 सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया। इसी के साथ करीब एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। रविवार को दुर्ग-ग्रामीण एवं पाटन से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे एवं एकात्म परिसर में जमकर नारेबाजी की। अंबिकापुर से लेकर केशकाल तक कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

 
पाटन और महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर पहुंच कर महामंत्री संगठन पवन साय का घेराव भी किया। इसे देखते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। दुर्ग ग्रामीण से मंत्री रमशीला साहू का टिकट काटने पर समर्थकों ने सांसद सरोज पाण्डेय को जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि टिकट बांटने में सरोज पाण्डेय की भूमिका अहम थी। अगर जागेश्वर साहू की टिकट नहीं काटी गई तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।

 

बस्तर से सरगुजा संभाग तक की सीटों के प्रत्याशियों का इसलिए विरोध

  • पाटन : भाजपा ने मोतीलाल साहू को टिकट दिया। विजय बघेल के सर्मथकों ने पैराशूट कैंिडडेट कहकर िवरोध किया। पूर्व संसदीय सचिव बघेल को टिकट देने की मांग हो रही है।
  • अंबिकापुर : अनुराग सिंहदेव अंबिकापुर सीट से दो बार हार चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट से एक अन्य दावेदार अखिलेश सोनी के समर्थकों ने बैठक की है।
  • भटगांव : घोषित प्रत्याशी रजनी रविशंकर त्रिपाठी के खिलाफ एक धड़े ने विरोध शुरू कर दिया। रजनी उपचुनाव में 34 हजार वोटों से जीतीं थी। 2013 में 7 हजार वोटों से हार गईं थीं।
  • खल्लारी : मोनिका साहू को टिकट मिला, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान के घर बैठक हुई है। बैठक में प्रीतम दीवान, नरेश चंद्राकर, भेखलाल साहू व थानसिंह दीवान के मौजूद रहने की सूचना है।
  • केशकाल : प्रत्याशी हरिशंकर नेताम का विरोध। केशकाल, बड़े राजपुर, फरसगांव व बड़े डोंगर के मंडल अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों ने प्रत्याशी बदलने की मांग की है।
  • दंतेवाड़ा : पार्टी ने भीमा मंडावी को यहां से उतारा है। एक अन्य दावेदार रहे जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामी ने विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
  • रायगढ़ : विधायक रोशनलाल को दोबारा मौका मिला है। नाराज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समर्थक नगर निगम के 6 पार्षदों ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को भेजा।
  • बिंद्रानवागढ़ : डमरू धर पुजारी को टिकट। नाराज गोवर्धन मांझी ने कहा ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार चुना गया है, जो पिछले पांच सालों से सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
  • दुर्ग ग्रामीण : मंत्री रमशीला साहू की जगह पुराने कांग्रेसी रहे जागेश्वर साहू को टिकट देने से समर्थकों में नाराजगी। सरोज पाण्डेय के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
  • रायपुर उत्तर : राजधानी की रायपुर उत्तर सीट का पेंच फंस गया है। यहां चार नामों के पैनल होने के कारण विधायक श्रीचंद सुंदरानी और समर्थक अब दबाव बना रहे हैं। वहीं सिंधी समाज के बड़े नेताओं ने रविवार रात बैठक की।
  • महासमुंद : यहां अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं। निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा को भाजपा से टिकट देने की तैयारियों के खिलाफ पूनम चंद्राकर के समर्थक विरोध में उतरे।

संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय स्तर पर सब कुछ विचार कर निर्णय लिया है जो सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। इनपर अब बहुत ज्यादा कोई विचार नहीं होगा। -धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

दुर्ग. सोमवार को जिला प्रशासन ने जेल में रेड कर दिया। रेड के दौरान जेल से मोबइल सिम और नशे का सामान मिला है। रेड की कार्रवाई अभी चल रही है। केंद्रीय जेल से गैंगस्टर तपन सरकार के गैंग ऑपरेट करने और जेल प्रशासन की कैदियों से मिली भगत की कई शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। 

 

सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक कलेक्टर उमेश अग्रवाल, एसपी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने दूसरे कई अधिकारियों के साथ लगभग ढाई सौ पुलिस जाब्ता और क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर जेल में रेड डाला गया। इससे जेल में हड़कंप मच गया। 

 

जेल के भीतर चेकिंग के दौरान मोबइल सिमकार्ड के अलावा गांजा, भांग समेत दूसरे नशे का सामान बरामद हुआ है। रेड की कार्रवाई जारी है। जून महीने में गैंगस्टर तपन सरकार के जेल के गैंग ऑपरेट करने का खुलासा होने के बाद करीब एक दर्जन अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए थे। 

 

ट्रांसफर के बाद भी जेल में अनियमितता समेत कैदियों से मिली भगत के साथ अनेक गलत कामों की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इसी के चलते सोमवार को जिला प्रशासन ने रेड की कार्रवाइ की। 

  • लोरमी-तखतपुर बैरियर पर देर शाम पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों ने किए जब्त
  • हिरासत में लिए गए कार चालक ने खुद को बतया एसबीअाई कियोस्क का संचालक

मुंगेली. अचार संहिता लगने के बाद प्रदेश भर में चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत रविवार देर शाम पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने लोरमी-तखतपुर बैरियर के पास एक कार से एसबीआई के 420 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी कार्ड जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

चालक बोला, कार्ड ग्राहकों के, बांटने के लिए ले जा रहा था

  1.  

    जानकारी के मुताबिक,  पुलिस की टीम मुंगेली जिले में लोरमी-तखतपुर बैरियर पर रविवार शाम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देर शाम करीब 7.30 बजे सफेद रंग की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उस गाड़ी को रुकवा कर डिग्गी चेक की तो उसमें भारी मात्रा में एटीएम कार्ड रखे हुए थे।

     

  2.  

    इस पर पुलिस ने सभी कार्ड जब्त कर लिए और जांच की तो पता चला कि 420 एटीएम कार्ड हैं और सभी एसबीआई के हैं। इस पर पुलिस ने कार मालिक मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजनांदगांव के मोहला गांव में एसबीआई के कियोस्क सेंटर का संचालक है। 

     

  3.  

    मुकेश बरामद सभी कार्ड को खाताधारकों को बांटने के लिए जाने की बात कह रहा है। हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान कार के डिग्गी से एसबीआई बैंक के इतने एटीएम कार्ड मिलने से जांच अधिकारी हैरान हैं। पुलिस का मानना है कि मुकेश उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

     

  4.  

    कार मालिक के पास मौजूदा समय में कोई पुख्ता कागजात नहीं होने के कारण जांच अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी एटीएम कार्ड को जब्त कर कार मालिक से पूछताछ की जा रही है। वहीं अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सघन पैतरासी के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से क्षेत्र के आस-पास के लगे हुए जंगली क्षेत्र में भी सक्रियता बढ़ा दी है। 

  • जगदलपुर में गाड़ियों से वसूली करते पकड़ा गया आरोपी अनिमेष
  • राष्ट्रपति के बस्तर दौरे के वक्त सुरक्षा टीम में रहा, किसी को शक न हो, इसके लिए वायरलेस लेकर घूमता था

जगदलपुर.   छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिसवालों के बीच सालभर से ड्यूटी कर रहे एक फर्जी दरोगा को शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति खुद को एसआईटी का सदस्य बताता था। साथ ही अपनी वर्दी पर दो स्टार लगाता था। वायरलेस भी लेकर घूमता था। पुलिस वालों के साथ ही उठता-बैठता था। एक सब इंस्पेक्टर से दोस्ती कर उसके साथ रहने लगा था। 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बस्तर दौरे के दौरान पूरे समय उनकी सुरक्षा में मौजूद रहा। उसने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मंच के पास ड्यूटी भी की थी। कोतवाली टीआई एंब्रोस कुजूर ने बताया कि उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शौक पूरा करने वर्दी सिलवाई

  1.  

    आरोपी युवक का नाम अमितेश झा (25) है। वह जगदलपुर के हिकमीपारा में रहता है। शुरुआती पूछताछ में अमितेश ने बताया, " उसने शौक पूरा करने वर्दी सिलवाई थी।" अब तक जितने पुलिसवालों से वह मिला उसने अपनी मूल पोस्टिंग कोंडागांव बताई थी।

     

  2.  

    पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ साल पहले तक फोटोग्राफी करता था। फिर वह लोगों को बताने लगा कि उसका चयन पुलिस विभाग में हो गया। इसके बाद वह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गया। वहां कुछ फोटो खिंचवाए। फिर दो वर्दी सिलवाईं।

     

  3.  

    अमितेश लोगों से कहता था कि उसने 2011 बैच में एसआई की परीक्षा पास की थी। उसने एक परिचय-पत्र भी बनवा रखा था। बस्तर जिले में होने वाले लगभग हर बड़े कार्यक्रम में वह शामिल रहता था।

     

  4. इस तरह पकड़ा गया

     

    दरअसल, शनिवार की रात दशहरे की ड्यूटी के दौरान पुलिस के कुछ  जवानों को अमितेश के हाव-भाव पर शक हुआ। वह किसी गाड़ी वाले को धमका कर वसूली की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर उन्होंने उससे पूछताछ की, बस इसी के बाद उसके फर्जी एसआई होने का खुलासा हुआ।

     

  5. वायरलेस भी किया बरामद

     

    पुलिस ने आरोपी के घर से वर्दी बरामद की। बताया जा रहा है कि अमितेश के पास एक वायरलेस भी था। वायरलेस पुलिस विभाग ने ही इश्यू किया था या उसने किसी पुलिसवाले से लिया था, इसकी जांच चल रही है।

     

  6. एसआईटी का मेंबर बताता था

     

    बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को बस्तर पुलिस ने पकड़ा था। इसकी जांच लिए एसआईटी बनाई गई थी। इस एसआईटी को लीड करने वालों के साथ भी अमितेश घूमता था। इसके बाद वह खुद को एसआईटी का मेंबर बताने लगा था।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक