ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई। ‘मिस यूनिवर्स श्रीलंका 2005’ रही बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस ने कहा कि उनका देश अब सैलानियों के जाने के लिए सुरक्षित है। श्रीलंका में ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने के बाद फर्नांडिस ने हिन्दी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका लंबे वक्त तक नम्बर एक पर्यटन स्थल रहा और भारतीय सैलानी बड़ी संख्या में वहां घूमने के लिए जाया करते थे, लेकिन बम विस्फोटों के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। बता दें कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को तीन गिरजाघरों तथा तीन लग्जरी होटलों समेत अन्य स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे जिसमें 44 विदेशी नागरिकों समेत 258 लोगों की मौत हो गई थी।
मुंबई। अपनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘‘अर्जुन रेड्डी’’ की हिंदी में रीमेक ‘‘कबीर सिंह’’ बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा एक ‘‘असामान्य प्रेम कहानी’’ बनाना चाहते थे जिसमें मुख्य किरदार के पास लड़की को देखने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक ‘‘विशिष्ट तरीका’’ हो। ‘‘कबीर सिंह’’ इस कहानी पर आधारित तीसरी फिल्म है। इसपर तमिल में ‘‘आदित्य वर्मा’’ नाम से भी फिल्म बनी है। फिल्म में कबीर सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ने निभायी है। इसके सभी तीन संस्करणों में गुस्सैल युवा प्रेमी को केंद्रीय चरित्र के रूप में चित्रित किया है, जो एक मेडिकल कॉलेज का छात्र होता है, जो दिल टूटने के बाद नेशेड़ी बन जाता है और आत्म-विनाश के रास्ते पर चल देता है। वंगा ने साक्षात्कार में बताया, ‘‘यदि आप इसे लड़का-लड़की के मिलन जैसी कहानी के तौर पर बनाते, तो यह साधारण बनकर रह जाती। कहानी को असाधारण बनाना चाहता था। यह एक ऐसे चरित्र के बारे में है, जिसके पास लड़की को देखने का एक विशिष्ट तरीका है, लड़की के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का एक विशिष्ट तरीका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म इस बारे में है कि प्यार के कारण अचानक उसका जीवन कैसे बदल जाता है। प्यार चीजों को बदल देता है। मैंने कहानी, चरित्र को यथासंभव वास्तविक और सरल बनाने की कोशिश की है।’’
मुम्बई। करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सुपरस्टार आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स की सिनेमा टॉम हंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गंप’ से प्रेरित है। करीना और आमिर इससे पहले फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में एकसाथ काम कर चुके हैं।
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी पंजाबी फिल्म ‘शाडा’ का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कलाकारों ने अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा कीं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता ऋतिक रोशन के बीच तीन साल पहले शुरू हुई जुबानी जंग बुधवार को उस समय एक बार और बढ़ गई जब कंगना की बहन ने एक विवादास्पद ट्वीट कर दिया। कंगना की बहन रंगोली चंदेल का दावा है कि ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के साथ उनका परिवार ठीक तरह से व्यवहार नहीं कर रहा है। इस ट्वीट पर टिपप्णी के लिए रोशन परिवार से लगातार संपर्क की कोशिश करने के बाद भी अब तक बात नहीं हो पाई।
तमन्ना भाटिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एस्ट्रेस हैं ये एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रूपए लेती हैं। लेकिन फिल्म बाहुबली ने तमन्ना भाटिया को इंडस्ट्री ने नया मुकाम दिया। एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली के किरदार को इस फिल्म ने नई पहचान दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। आज तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जो बाहुबली को टक्कर दे सके। फिल्म बाहुबली के तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी पर जब तमन्ना भाटिया से सवाल किया गया कि क्या बाहुबली का तीसरा पार्ट बन रहा है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि, "सभी मुझसे बार-बार पूछ रहे हैं कि फिल्म बाहुबली का तीसरा पार्ट कब आ रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि ये फिल्म कभी भी नहीं बनने जा रही है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि यदि कभी तीसरा पार्ट बनाया गया, तो इसे केवल एस.एस. राजामौली ही बना सकते हैं।"
मुम्बई। सलमान खान के उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है जिसमें अभिनेता एक सुरक्षा गार्ड को एक प्रशंसक बच्चे से कथित रूप से ठीक व्यवहार नहीं करने को लेकर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘भारत’ के प्रीमियर के दौरान हुई जो कि बुधवार को रिलीज हुई। वीडियो में सलमान अपने वाहन की ओर चलते दिख रहे हैं जबकि एक सुरक्षा गार्ड उनके लिए रास्ता बना रहा है। अभिनेता कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड द्वारा भीड़ में शामिल एक बच्चे से किये गए व्यवहार को लेकर नाराज हो गए। सलमान ने उस सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया।
अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने निवास जलसा के गेट पर फैन्स से मिलते हैं
रविवार सुबह ट्वीट कर फैन्स को बताया था- 'आज मुलाकात नहीं हो पाएगी, तबीयत ठीक नहीं है
बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन पिछले 37 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने निवास जलसा के गेट पर फैन्स से मुलाकात करते हैं। लेकिन इस रविवार खराब तबीयत चलते अमिताभ फैंस से मिलने नहीं पहुंच पाए। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी। अमिताभ 1982 से हर रविवार फैंस से अपने बंगले के बाहर मिलने आते हैं।
फैन्स ने दी आराम करने की सलाह
ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- 'रविवार को मुलाकात नहीं हो पाएगी। तबीयत खराब हैं।' उनका ट्वीट पढ़ते ही फैंस को उनके स्वास्थ्य की चिंता होने लगी और सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। वहीं, कुछ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए भी खराब तबीयत जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'रविवार की मुलाकात मुमकिन नहीं। मैं बिस्तर पर हूं और दर्द में भी।'
सोमवार को फैंस का कहा धन्यवाद
फैंस की चिंता देख अमिताभ ने सोमावार को ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया।
T 3155 - मैं न जानता था की , एक दिन इतवार को अपने चाहने वालों से, जलसा के द्वार पे, न मिल पाने पर, इतनी बड़ी ख़बर बन जाएगी ! आप सब को स्नेह , मेरा आदर और सम्मान ?❤️
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए लगभग दो साल होने वाला हैं। दोनों ने 18 साल तक साथ रहने के बाद अचानक तलाक लेकर सभी को चौका दिया था। इस तलाक की वजह सभी अपनी तरफ से अलग- अलग बता रहे थे। उनमें से कुछ सच्ची थी और कुछ झूठी। सच्ची ये थी कि मलायका और अर्जुन कपूर अफेयर में थे इस वजह से भी अरबाज़ और मलायका का तलाक हुआ। मलायका लंबे समय से अर्जुन के साथ अफेयर में है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। अरबाज़ और मलायका ने कभी मीडिया से अकर तलाक की खबरों पर बात नहीं की। सही वजह नहीं बताई कि 18 साल पुराना रिश्ता आखिर क्यों अचानक खत्म हो गया।
मुंबई। ‘इंडियन साइकीऐट्रिक सोसाइटी’ (आईपीएस) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को पत्र लिखकर कहा है कि कंगना रणौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के पोस्टर मनोरोग को गलत तरीके से पेश करते हैं। आईपीएस ने सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी को लिखे पत्र में कहा कि उसे ‘‘कई मामलों पर’’ आपत्ति है और एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 की कई धाराओं का उल्लंघन करती प्रतीत होती है।
पत्र में कहा गया, ‘‘हमें फिल्म के शीर्षक पर गंभीर आपत्ति है जिसके जरिए मनोरोग और मनोरोगियों को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और अमानवीय तरीके से दिखाया गया है।’’ उसने कहा, ‘‘हम फिल्म का शीर्षक तत्काल प्रभाव से बदलने की मांग करते हैं ताकि मानसिक स्वास्थ्य सेवा लेने वालों की गैरत को और नुकसान न पहुंचे।’
आईपीएस ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 का पालन करना आवश्यक है और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुक होना एवं इससे जुड़ी दकियानूसी सोच को बदलना कानूनी दायित्व है। उसने फिल्म से कानून का उल्लंघन करने वाली सामग्री हटाए जाने की भी मांग की।
मुंबई। अभिनेता अभिमन्यु दसानी अपनी डेब्यू फ़िल्म से ही दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार से मुकाबला करने जा रहे हैं। दोनों में जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है। दरअसल, मामला फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता और केसरी के टकराव से जुड़ा है। पहली फ़िल्म के हीरो अभिमन्यु दसानी हैं और केसरी को अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक टकराव होने जा रहा है क्योंकि दोनों फ़िल्में 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही हैं। हालांकि दोनों फिल्मों की शैली पूरी तरह से अलग है, ऐसे में दोनों फिल्मों की ऑडिएंस भी अलग होगी।
Have a look at these DOPE posters of#MardKoDardNahiHota@Abhimannyu_D@radhikamadan01 @Vasan_Bala @JimitTrivedi06@gulshandevaiah @manjrekarmahesh@RonnieScrewvala @RSVPMovies @ZeeMusicCompany#MKDN #AbhimanyuDassani #RadhikaMadan#GulshanDevaiah pic.twitter.com/IHV0o7sW7b
— Kinky Little Boots (@kinkylilboots) March 18, 2019
बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मो की भिड़त देखना मज़ेदार होगा जहाँ एक तरफ़ नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दासानी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है तो वही अक्षय के प्रशंसक "केसरी" पर अपनी नज़रे टिकाये हुए हैं। अभिमन्यु हाल ही में अक्षय कुमार की "केसरी" के ट्रेलर की सराहना करते हुए नज़र आये थे।
अभिमन्यु अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के बारे में बहुत आश्वस्त हैं जो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक लड़के की असामान्य कहानी को दर्शाते हुए फ़िल्म "मर्द को दर्द नहीं होता" टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीत चुकी है। अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है।
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को कौन नहीं जानता... इनके ठुमको का पूरा यूपी-बिहार दीवाना है। वैसे तो अक्षरा सिंह लगातार फिल्मों और भोजपुरी के एलबम गानों में नजर आती रहती हैं लेकि इस समय वो नेशनल मीडिया की हेडलाइन भी बन गई हैं क्योंकि होली का माहौल है ऐसे में अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'होली में FIR...' रिलीज हुआ है।
रिलीज होते ही इस गाने ने गरदा उड़ा दिया। सोशल मीडिया पर ये धमाल मचा रहा है। इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है। गाने में कई जगह अक्षरा सिंह रैप भी करती नजर आ रही हैं।
यहां देखें अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'होली में FIR-